तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ साझा करने वाले हैं रिलेशनशिप स्टेटस इन हिंदी (Relationship Status In Hindi) का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को जरूर से पसंद आएगा।
दोस्तों अगर आप किसी भी तरह के रिलेशनशिप में हो और आप रिलेशनशिप स्टेटस इन हिंदी ढूंढ रहे हो तो मेरे दोस्त आप सही जगह पर आए हो क्योंकि यहां पर हमने ऐसे ही बहुत सारे रिलेशनशिप स्टेटस का कलेक्शन करके रखा है वह भी सिर्फ आप लोगों के लिए।
अगर आप किसी भी तरह के रिलेशनशिप में हो सकते हो यह स्टेटस सभी के लिए है जैसे कि फ्रेंडशिप वाले रिलेशनशिप में गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड वाले रिलेशनशिप में या फिर अपने पारिवारिक रिलेशनशिप में या फिर अन्य तरह के रिलेशनशिप हो सकते हैं उन सभी के लिए यह रिलेशनशिप स्टेटस आप उपयोग में ले सकते हो।
तो मेरे दोस्तों आप जल्दी से स्क्रोल करके जाइए और यह रिलेशनशिप स्टेटस इन हिंदी का पूरा कलेक्शन एक बार जरूर पढ़े ताकि आप लोगों को समझ में आ सके कि आपके लिए परफेक्ट स्टेटस कौन सा है आप उनको पूरा पढ़िए और एक सिलेक्ट करके उनको कॉपी कर लीजिएगा और आप कहीं पर भी उपयोग कर सकते हैं उनका।
Relationship Status In Hindi Images
अगर दो लोगो में कभी,
लड़ाई ना हो तो समझ लेना।
रिश्ता दिल से नहीं,
दिमाग से निभाया जा रहा है।
लड़िये, रुठीये पर बातें बंध न कीजिये,
बातों से अक्सर उलझने सुलझ जाती है।
गुम होते है शब्द, बंध होती है जुबाँ,
संबंध की डोर एसे में और उलझ जाती है।
दोस्त वो जो आपके जज्बात को समझे,
हमसफ़र वो जो आपके अहेसास को समझे।
मिल तो जाते है सब अपना कहने वाले,
पर अपना वो जो बिन कहे आपकी हर बात को समझे।
अगर रिश्तें में पूरी तरह से विश्वास,
इमानदारी और समजदारी है।
तो इन्हें निभाने के लिए वचन, कसम,
नियम और शर्तो की कोई जरुरत नहीं है।
छोटी सी है जिन्दगी हंसकर जियो,
भुला के गम सारे दिल से जियो।
उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो,
अपने लिए ना सही अपनों के लिए जियो।
सुंदरता तो देखने वाले की आंखों में होती है।
वक्त का पता ही नहीं चलता अपनों के साथ,
मगर अपनों का पता चल जाता है वक्त के साथ।
मैंने इसीलिए तुम्हे अपनी id का पासवर्ड बनाया हैं,
क्युकी मुझे बार बार तुम्हारा नाम Type करना अच्छा लगता हैं।
रिश्तों में प्यार की मिठास रहे,
एक न मिटने वाल एहसास रहे।
कहने को छोटी से हैं ये ज़िन्दगी,
लम्बी हो जाए अगर अपनों का साथ रहे।
प्यार वो है जब दूसरे व्यक्ति की खुशी,
आपको खुद से ज्यादा महत्वपूर्ण लगती है।
रिलेशनशिप स्टेटस इन हिंदी फोटो
जो आपकी ख़ुशी के लिए अपना,
सब कुछ Sacrifice कर दे,,
उससे ज्यादा Perfect आपके लिए कोई नहीं हो सकता।
न तेरी शान कम होती और न तेरा रुतबा घटा होता,
जो गुस्से में कहा, वही हँस के कहा होता।
रिश्ता कुछ ऐसा होना चाहिए कि,
लड़ाई जब दो में हो,,
तो तीसरे को पता नहीं चलना चाहिए।
कभी कभी किन्ही से ऐसा रिश्ता हो जाता है की,
हर काम से पहले बस उसका ही ख्याल आता है।
बहुत बार हम किसी के वास्ते,
उतना भी जरुरी नहीं होते है,,
जितना की हम सोच लेते है।
यदि एक रिश्ते में बंधे दो लोगों में कभी टकराव नहीं होता तो,
यकीं करिये वह रिश्ता दिल से नहीं दिमाग से निभाया जा रहा है।
दर्पण हमारा सच्चा यार ही होता है,
क्यूंकि जब हम रोते है तो वह कभी नहीं हसेगा।
ठहरे तो चांद सी, चले तो हवा सी,
वो माँ ही है जो तेज गर्मी में छाव सी।
रिश्तों के बीच की सबसे,
खराब दूरी गलतफहमी है।
आजकल के रिश्ते जरूरत से जुड़े होते हैं।
Sad Relationship Status In Hindi
सच्चे रिश्ते हमेशा भावनाओं से जुड़ी होती है,
स्वार्थ से नहीं।
आज कल के रिश्तो के पास वक्त ही नहीं है,
अब सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही याद करते है।
जब आप सबसे अच्छे दोस्त होते हैं,
और एक दूजे के होते हैं,,
तो रिश्ता हमेशा मजबूत होता है।
जिन रिश्तों पर कभी शक ना हो न,
तो वह रिश्ता बहुत खूबसूरत होता है।
किसी रिश्ते को टूटने के लिए,
हमेशा किसी एक का गलत होना जरुरी नहीं होता।
कभी कभी हम दोनों अपनी जगह सही हो कर भी,
कुछ रिश्तों को नहीं बचा पाते।
रिश्तों की क़द्र जरुरी है साहब,
बिछड़ने के बाद तस्वीरें सारी कमियां पूरी नहीं करती।
इसे भी पढ़े >>>
दुनिया में हजार रिश्ते बनाओ,
लेकिन एक रिश्ता ऐसा बनाओ।
कि जब वो हजारों तुम्हारे खिलाफ,
हो वो एक तुम्हारे साथ हो।
रिश्ते अगर निभाने हो तो पचास ग्राम की जीभ को,
साठ किलो के शरीर पर हावी ना होने दे।
आपको कभी भी प्यार के लिए सबूत नहीं मांगने चाहिए,
क्योंकि सच्चा प्यार शीशे की तरह साफ़ होता है।
अगर मुझे पता है कि प्यार क्या है,
तो यह आपकी वजह से है।
जब कोई आपके लिए सबकुछ हो,
तो दूरियां कोई मायने नहीं रखती।
Matlabi Relationship Status In Hindi
बस एक ही बात सीखी है जिन्दगी में,
अगर अपनों के करीब रहना है तो मौन रहो।
और अगर अपनों को दिल के करीब रखना है,
तो कोई बात दिल पे मत लो।
इतना करीब रहो की रिश्तों में एतबार रहे,
इतने भी दूर मत जाओ की इन्तजार रहे।
उम्मीद रखो रिश्तों के बिच इतनी की,
उम्मीद टूटे पर रिश्ता बरकरार रहे।
रिश्ता अक्सर वो ही कामयाब होता है,
जो दुनिया की मजबूरियों से ज्यादा,,
अपने दिल के जज्बात की परवाह करता है।
तीन चीजें किस्मत वालों को ही मिलती है,
सच्चा प्यार, सच्चा यार और,,
अपने काम से काम रखने वाले रिश्तेदार।
बड़े अजीब से इस दुनिया के मेले हैं,
यूँ तो दिखती भीड़ है,,
पर फिर भी सब अकेले हैं।
जो लड़की हमेशा बक-बक करती हैं,
उसका बॉयफ्रेंड बहुत खुशनसीब होता हैं।
मशहूर होना पर मगरूर न होना,
कामयाबी के नशे में चूर न होना।
मिल जाए सारी कायनात आपको,
मगर इसके लिए कभी अपनों से दूर न होना।
मुझे अब जन्नत नहीं चाहिए,
क्योंकि अब मुझे तुम मिल गए हो।
कभी कभी मीलों दूर बैठा,
इंसान आपको जीने का सहारा दे सकता है,,
और वो नहीं जो आपके करीब है।
Girl : तुम मेरा पीछा कर रहे हो?
Boy : नही तुम मेरे आगे चल रही हो।
Girl : तुम चाहते क्या हो?
Boy : तुम्हारे साथ साथ चलना।
Best Relationship Status In Hindi
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो।
यही तो अंदाज़ हैं ज़िन्दगी जीने का,
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।
जिन्दगी में कभी देख लो अपनी माँ की आँखो मे,
ये वो शीशा है जिसमें बेटे कबही बूढ़े नही होते।
कोई अपना सा लगे उनकी प्यारी बातों में,
वो लोग कम ही है लाखों में।
प्यार हो या राजनीति,
जीत फरेबी को ही मिलती है।
ए दोस्त प्रत्येक रिलेशन का नाम जरुरी नही होता,
बस बिननाम के कुछ रिश्ते जीवन की गाड़ी को चला देते है।
रिलेशन निभाना हर किसी के वश की बात नही,
किन्ही की खुशी के लिए खुद का दिल दूखाना पड़ता है।
रिश्ते वोह न होते है जो लोगों को दिखाए जाते हैं,
रिश्ते तो वहीँ हैं जो जान देकर भी निभाएं जाते हैं।
आजकल के रिलेशन की बनावट कुछ इस भांति हो रही है,
बाहर तो ढंग की सजावट मगर अंदर मिलावट ही मिलावट हो रहीं हैं।
रिश्ते तो एहसास से जुड़े होते है,
और जहाँ एहसास नहीं होते वहाँ रिश्ते नहीं होते।
रिश्तों में झगड़े होते रहते हैं,
बस कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,,
और झगड़े को सुलझाना सीखे।
प्यार तब बढ़ जाता है,
रिश्तों में जब झगड़े होते हैं।
तभी तो पता चलता है कि,
किसके दिल में क्या फीलिंग है।
रिश्तों में कभी विश्वास मत तोड़ना,
अगर पसंद नहीं है,,
तो उस रिश्ते को खत्म कर दो।
रिश्ते ऐसे होने चाहिए,
जिसमें कितनी भी आंधी आए,,
झगड़े हो फिर भी कभी ना टूटे।
कोई रिश्ता बड़ा नहीं होता,
बस जो उस रिश्ते को संभाल ले,,
वह सबसे बड़ा होता है।
उन्ही रिश्तों को अपना अच्छा वक्त दो,
जो रिश्ते बुरे वक्त में साथ दें।
Love Relationship Status In Hindi
अपने रिश्तों में इतना अपनापन, प्यार, इज़्ज़त रखो,
कि जो इस रिश्ते को खोएगा यकीनन रोएगा।
कुछ बातें अधूरी रहे तो ही अच्छा है,
बातें पूरी होने पर अक्सर रिश्ते ख़तम हो जाते हैं।
रिश्तों में पैसा जरूर देखते हैं लोग,
लेकिन सभी रिश्ते पैसों से नहीं बनते।
कुछ रिश्ते को विश्वास,
और भरोसे से बनाया जाता है।
संभालना ही है तो रिश्ते संभालो,
तस्वीर तो हर कोई संभाल के रखता है।
दोबारा गर्म की हुई चाय और समझौता किया हुआ,
रिश्ता दोनों में पहले जैसी मिठास कभी नहीं आती।
जिस रिश्ते में अपनी अहमियत खत्म हो चुकी हो,
उसे चुपचाप छोड़ देना ही बेहतर होता है।
बदलते लोग, बदलते रिश्ते,
और बदलता मौसम चाहे दिखाई ना दें,
पर महसूस जरूर होते हैं।
जैसे कोई फूल बिना धूप के नहीं खिल सकता,
वैसे ही मैं आपके प्यार के बिना नहीं रह सकता।
आपके चेहरे पर मुस्कान सबसे प्यारी चीज है,
जिसे मैंने अभी तक देखा है।
वह पल जब आप भारी भीड़ के बीच में उसे ढूंढ रहे हैं,
और फिर आपको पता चलता है,,
कि वो पहले से ही आपको देख रहा है।
मुझे आपके दिल में केवल एक छोटी सी जगह चाहिए,
अगर आपके पास नहीं है तो कृपया किसी को बाहर जाने दें।
यदि आप एक दूसरे से प्यार करते हैं,
तो आप एक साथ दर्द से भी गुज़र जाएंगे,,
और बुरा वक़्त भी गुज़र जायेगा।
अपना दर्द किसी ऐसे व्यक्ति के,
साथ बांटो जो आपको समझता है।
दो लोगों के बीच का रिश्ता हमेशा,
किसी तीसरे की वजह से ख़राब होता है।
जन्नत तो मुझे उसी वक़्त मिल गयी थी,
जिस वक़्त तूने मुझे अपनी बाहों में जगह दी।
Fake Relationship Status In Hindi
बेगाना हमने तो नहीं किया किसी को,
लेकिन जिसका दिल भरता गया वो दूर जाता गया।
प्यार हवा की तरह है,
और मैं आपके साथ इसमें तैर रहा हूँ।
असफ़लता अनाथ होती है,
मगर सफलता के माँ, बाप,,
रिश्तेदार दोस्त सभी होते है ।
मैंने खुद को तुमसे जोड़ दिया,
और बाकी सब किस्मत के हाथ छोड़ दिया।
ज़िन्दगी भर नए दोस्त बनाते रहो।
दुनिया की सबसे अच्छी
फीलिंग वो होती है।
जब, मैं उससे रूठ जाऊ,
और वो मुझे मनाने आये।
सच्चा प्यार जीवन नाम के खेल,
में एक पुरस्कार जैसा ही है।
क्या अपना है और क्या प्राय है,
मैं तो बस इतना ही जानता हूँ।
जो फिलिंग को समझे वों अपना,
जो फिलिंग से खेले वो प्राय।
जो पास न होके भी पास हो वह अपना,
जो पास होके भी दूर हो वोह पराया।
रिश्ते नाते कुछ ऐसे बनाओं कि जिसमें,
बात कम समझ अधिक हो,,
लड़ाई कम और नजरिया जयादा हो।
भाग्य का खेल गजब निराला है,
रिश्ता अनजान से है फिर भी करीब हैं।
फासले का गम नाही यदि दूरिया दिल में ना हो,
निकटता फिजूल है अगर जगह दिल में न हो।
थाम लेना वो हाथ किसी शुरुआत से पहिले,
कहते है माँ हाथ में दुआएं रखती है।
जिस तरह लाल बत्ती जलती है ट्रेन गुजरने के बाद,
ओ यार तू वैसे ही मान जाना रूठ्नें के बाद।
मेरी प्रार्थना को ऐसे स्वीकार करो भगवान,
पूजा में मेरा सर झुके तो मुझसे जुड़े रिश्ते संवर जाए।
गौर फरमाएँ जहाँ तुम्हें अपनी हर बात की,
सफाई पेश करनी पड़े वहां रिलेशन कभी गहरे नहीं होगे।
Formality Relationship Status In Hindi
हमने अपना जीवन खफा दिया रिश्तों का मतलब जान्ने में,
लोग मशगूल है मतलब के रिश्ते बनाने में।
हर रिश्ते में मुस्कुराहट और,
दुआ हमेंशा बांटते रहें,,
रिश्ते हमेशा खुश रहेंगे।
रिश्ते वही लोग खो देते हैं,
जो लोग रिश्तों से ज्यादा अपने,,
ईगो को महत्व देते हैं।
कभी भी दूसरों की बातें सुनकर
अपने रिश्ते को खत्म मत करिए,,
रिश्ते अपने होते हैं,दूसरों के नहीं।
रिश्तों की कदर करें,
क्योंकि उसे खोना आसान है,,
पर उसे वापस पाना बहुत मुश्किल।
रिश्तों को सफल बनाने के लिए केवल,
यकीन करना सीखो शक तो सारि दुनिया करती है।
रिश्तों में भरोसा खत्म हो जाने पर बाकी कुछ नहीं रहता,
यह वो कागज है जिसकी कार्बन कॉपी नहीं होती।
आपका अपना सिर्फ वही है,
जो आपके दर्द में आपके साथ हो।
कड़वाहटें भी जरुरी है रिश्तों में कौन साथ रहने की,
कोशिश करता है कौन नहीं पता चल जाता है।
इस दुनिया में सबसे वजनदार चीज मतलब है,
ये निकलते ही बड़े से बड़ा रिश्ता भी हल्का पड़ जाता है।
आजकल रिश्ते तो सूर्यमुखी के फूलों की तरह हो गए है,
जिधर ज्यादा फायदा मिले उधर ही घूम जाते हैं।
एक रिश्ते में आप दुसरे का दर्द लेते हो,
और दुसरे को ख़ुशी देते हो।
आपका रिश्ता तब मज़बूत बनता है,
जब आप अच्छे दोस्तों की तरह।
एक दुसरे पर विश्वास करते हो,
और एक दुसरे से अपने सीक्रेट शेयर करते हो।
किसी ऐसे व्यक्ति से रिश्ता बनाओ जो आपके लिए लड़ता है,
आपका समर्थन करता है और आपको बिना शर्त प्यार करता है।
रिश्ते तब बढ़ते हैं जब,
आप एक दूसरे को बेहतर समझते हैं।
Relationship Status In Hindi Sharechat
मैं एक आदर्श रिश्ता नहीं चाहता,
मैं एक वास्तविक और प्यारा रिश्ता चाहता हूं।
वो विश्वास ही है जिस से हमारे,
रिश्ते लम्बे समय तक चलते हैं।
दुःख दर्द लो प्यार बांटो और इस,
खूबसूरत रिश्ते का आनंद लो जो आपके पास है।
चलो पूरी कायनात का बँटवारा करते है,
तुम सिर्फ मेरे बाकी सब तुम्हारा।
कभी कभी बिना गलती के
भी हम सॉरी मांग लेते हे,
ताकि तुम मुझसे नाराज न हो।
प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड़ जायें तो यादें लंबी।
प्यार मेरे लिए एक नशा है,
और तुम उसकी डीलर हो।
मुलाकात जरुरी है अगर रिश्ते निभाने हो,
वरना लगाकर भूल जाने से पौधे भी सुख जाते हैं।
माँ बस बड़ी लड़कियां हैं,
जो अपने बच्चों के लिए जीती हैं।
ओर कितना करीब लाऊ तुम्हे मैं,
की तुम्हे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।
बहन सभी के जीवन में,
एक फ़रिश्ते कि तरह होती है।
उस इंसान की क़दर,
करना जो आज के ज़माने में भी,,
हर वक़्त तुम्हारा साथ देता हैं।
एक मिनट लगता हैं,
रिश्तों का मजाक उड़ाने में।
और सारी उम्र बीत जाती हैं,
एक रिश्ते को बनाने में।
रिश्तों की सिलाई अगर भावनाओं,
से हुई है तो टूटना मुश्किल है।
और अगर स्वार्थ से हुई है,
तो टिकना मुश्किल है।
कितने सालों के इंतज़ार का सफर खाक हुआ,
उसने जब पूछा कहो कैसे आना हुआ।
Relationship Status In Hindi English
अगर तुम यही चाहते हो की में सैड न रहू,
तो प्लीज कभी गुस्सा होकर भी मुझसे दूर मत जाना।
अपने गमों की तू नुमाईस न कर,
अपने नसीब की यूँ आजमाईस न कर।
जो तेरा हैं वो ख़ुद तेरे दर पर चल के आयेग,
रोज उसे पाने की ख्वाइश न कर।
मात्र रिश्ते के होने से रिश्ता नहीं बन जाता है,
रिश्तों को निभानें से ही वह रिश्ता बनता हैं।
जब कभी कोई रिलेशन चुपके से टूटता है तोह,
संग में किसी एक शख्स को भीतर तक तोड़ जाता है।
हमारी किसी नादानी से टूट मत जाना,
किसी ह्मारि शरारत से रूठ मत जाना।
आपकी चाह ही तो जीवन है हमारा,
इस सुंदर रिश्ते को यूँ ही भूल न जाना।
साथ बिछुड़ने से रिलेशन टूटा नही करते,
समय की धुध से लम्हे टूटा नही करते।
दुनियां कहती है हमारा सपना टूट गया,
नीदे टूटतीं है सपनें तो कभी टूटा नही करतें।
तुममें कुछ तो ख़ास बात हैं जो हमें जोड़े रखती है,
वर्ना इतनी दफा तो मैंने स्वयं को भी माफ़ नहीं किया।
हम जन्म के साथ ही कुछ रिश्ते संग ले आते है,
संसार में आने के बाद कुछ बना लेते हैं।
मगर प्रेम ही वो पवित्र रिश्ता है,
जो मृत्यु तक साथ देता है।
हर क्षण परीक्षा की घड़ी साथ होती हैं,
समय मिले तो रिश्तों की पोथी खोलकर देखना,,
यारी हर नायाब रिश्ते से ख़ास होती हैं।
यत्न करों कि कोई आपसे यूँ ही रूठें न,
जीवन में अपनो का संग छुठे न।
रिश्ता कुछ भी हों उन्हें अच्छे से निभाओं,
ऐसें कि आजीवन रिश्तें की डोर टूटे न।
बहुत ख़ुश हैं वह हमें न याद करकें,
मुस्करा रहें हैं वह हमसे बात न करकें।
यह मुस्कान उनके होठो से न जाए,
भगवान करें वो मेरी मृत्यु पे भी मुस्काएं।
जिन्हें अपना कहते थे उन्होंने जहर का जाम दे दिया,
दुनियां ने उन्हें बेवफाई का नाम दे दिया।
वे कहा करते थे कभी हमे भूल न जाना,
उन्होंने भरी सभा में हमें अनजान कह दिया।
कोई मुझ से पूछ बैठा,
बदलना किसे कहते हैं?
सोच में पड़ गया हूँ,
मिसाल किस की दूँ?
मौसम की या अपनों की।
दान देने से पहले
अपने कमजोर भाई को सहारा दो।
क्योंकि तुम्हारे दान की भगवान से ज्यादा,
तुम्हारे भाई को जरूरत है।
जिंदगी में कभी देख लो,
अपनी माँ की आँखो मे।
ये वो शीशा है,
जिसमें बेटे कभी भी बूढ़े नही होते।
हर किसी को उतनी जगह दो,
दिल में जितनी वो आपको देता है।
वरना या तो खुद रोओगे,
या वो आपको रुलायेगा।
रिश्ते निभाना हर किसी के बस की बात नहीं,
अपना दिल दुखाना पड़ता है,,
किसी और की ख़ुशी के लिए।
सबसे अच्छा रिश्ता दोस्ती से शुरू होता है,
और प्रेमी के रूप में लंबे समय तक चलता है।
खुश रहो क्योंकि आपके पास कोई है जो,
आपकी परवाह करता है,,
और बुरे समय में आपका समर्थन करता है।
मजबूत रिश्ता इस बात से तय होता है कि,
आप बुरे समय में एक-दूसरे का कितना समर्थन करते हैं।
अपने साथी के साथ अपने अतीत को साझा करें क्योंकि,
जब आप एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं,,
तो एक रिश्ता मजबूत होता है।
एक अच्छा रिश्ता इस बात पर निर्भर करता है,
कि आप एक दूसरे का कितना ध्यान रखते हैं।
हर रिश्ते में एक समस्या होती है,
लेकिन समस्याओं को हल किए,,
बिना रिश्ता मजबूत नहीं होता।
सच्चा रिश्ता तब बनता है,
जब तूफ़ान गुज़र जाने के,,
बाद भी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ते।
प्रेम एक आत्मा से मिलके बनता है,
जो दो शरीरों में निवास करती है।
एक बात बोलू।। कभी कभी अनजानराहों,
पर बहुत प्यारे लोग मिल जाते हैं।
खुद के इस हुनर को जरूर आजमाना,
जब जंग हो अपनों से तो हार जाना।
जब आप किसी से प्यार करते हैं,
तो आप उसे दिल से प्यार करते हैं,,
उस मामले में आँखें मायने नहीं रखती।
जाते वक़्त उसने बड़े गुरुर से कहा तुझ जैसे लाखों मिलेंगे,
मैंने मुस्कुरा के पूछा मुझ जैसे की ही तलाश क्यों।
पता नहीं कैसा रिश्ता हैं,
तुमसे बस तुम्हे हँसते देख,,
दिल को सुकून मिलता हैं।
शब्द उतने ही बाहर निकालने चाहिए,
जिन्हें वापिस भी लेना पड़े तो खुद को तकलीफ ना हो।
शादी क्या है ?
शादी तलाक का पास्ट टेन्स है।
तेरी लवली आँखों ने,
मुझपे ऐसा इफ़ेक्ट किया।
की दिल ने सबको छोड़ के,
तुझको ही सेलेक्ट किया।
वो कभी मेरी थकान का कारण भी पूछा करता था,
आज रोने से भी उसे फर्क नहीं पड़ता।
थोड़ा नशा तो आपके अंदाज का है,
थोड़ा नशा रिमझिम बरसात का हैं।
दुनियां हमें यूँ ही शराबी न कहें,
ये असर तो आपकी पहली मुलाकात का है।
जीवन में कभी ये हूनर भी काम लेना चाहिए,
यदि जंग अपनो से हों तो हार भी जाना चाहियें।
क्या पीड़ा देते हो बस हम ही के दिल को,
कैसे समझोगे इन लाल आँखों की नमी को।
होंगे करोड़ों दीवाने इस चाँद के,
वो क्या मेहसूस करेगा इक तारे की कमी कों।
ऐ यार तेरी यारी उस घडी सताएगी,
जब ज़िन्दगी कहेगीं अलवीदा और मोत भी न आएगी।
तेरे पयार को कबही खेळ न सम्झा,
लाइफ में इतनें खेळ खेलें हे कि कबहीं हारते नहि।
जीवन नहीं हैं यारों से प्यारा,
यारों के लिए तो हाजिर है जान हमारी।
नयनों में अश्रु है तों किया,
प्राणों से प्रिय है हंसी तुमारी।
रिश्ते कभी सब ही से जीत के नहीं निभाए जा सकतें,
रिश्तों की डोर खातिर खुकना होता है सहना होता हैं।
औरों को जीताना होता हैं,
खुद भी हारना होता है।
जिस इन्सान को आपके सम्बन्ध की फ़िक्र नहीं हैं,
उनके संग खड़ा होने से अकेले खड़ा होना बेहतर है,,
ये अभीमान नहिं स्वाभिमान है।
हर रिश्तें की ब़ुनियाद एक़ दूसरे पर भरोसा होता हैं,
ग़र भरोंसा नही तो रिश्ता शीशें की तरह चक़नाचूर हो जाएगा।
ना कुछ पाना है,
ना कुछ खोना है।
मेरी माँ की गोद मिल जाये,
मुझे बस सोना है।
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,
जो तू कबूल है, तो तेरा सब कुछ कबूल है।
रिश्ते तोड़ने तो नहीं चाहिए,
लेकिन जहाँ कदर ना हो,,
वहाँ निभाने भी नहीं चाहिए।
साथ छोड़ने वालों को तो एक बहाना चाहिए,
वरना निभाने वाले तो,,
मौत के दरवाज़े तक साथ नही छोड़ते।
जरूरी नहीं कि इंसान प्यार की मूरत हो,
सुंदर और बेहद खूबसूरत हो।
अच्छा तो वही इंसान होता है,
जो तब आपके साथ हो,,
जब आपको उसकी जरुरत हो।
जो भी दिल में हो साफ-साफ कह देना चाहिए,
क्योंकि कहने से फैसले होते हैं,,
और चुप रहने से फासले होते हैं।
रिश्ता पैसे खर्च करके नहीं बल्कि प्यार समय,
और ईमानदारी खर्च करके मज़बूत बनता है।
यदि संभव हो तो अपने रिश्ते को,
जटिल नहीं आसान बनाएं।
यदि आप अपने जीवन में परेशानी में हैं,
तो अपने साथी के साथ साझा करें।
आपको जवाब मिलेगा और,
आपका रिश्ता स्वस्थ हो जाएगा।
जब आप विश्वास करते हैं,
और अपने साथी के अतीत को स्वीकार करते हैं।
और भविष्य के लिए उसे प्रोत्साहित करते हैं,
तो एक रिश्ता सहज होता है।
यदि आप एक अच्छा रिश्ता चाहते हैं,
तो अपने अहंकार को साइड में रखें,,
और अपने साथी की भावना को समझें।
प्यार और ईमानदारी के साथ,
अपने रिश्तों को मज़बूत बनाओ।
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे।
कुंवारों के पास विवेक है,
और शादीशुदाओं के पास बीवियां।
यु तो हम अपने आप में ही घूम थे,
पर सच तो ये है की वह भी तुम थे।
आप जिस व्यक्ति से ज्यादा लड़ते हैं,
उसी व्यक्ति से आप ज्यादा प्यार भी करते हैं।
शुक्र है तुम मेरी ज़िन्दगी में हो,
तुमसे यह दुनिया मुझे खूबसूरत नजर आती है।
जो आपके लिए रोता है,
ना उससे कभी मत छोड़ना।
क्यूंकि नसीब वालो को ही,
ऐसे चाहने वाले मिलते हैं।
नाखून बढ़ने पर नाखून ही काटे जाते हैं,
उँगलियाँ नहीं।
इसी तरह रिश्ते में दरार आये,
तो दरार को मिटाइए रिश्ते को नही।
कुछ Couples बिलकुल,
{ Tom & Jerry } जैसे होते है।
रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं,
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए मन में नहीं।
रिश्ता एक सुहाने सफर की तरह होता है,
इसमें आप लड़ते भी हैं, प्यार भी करते हैं,,
और सफर का आनंद भी लेते हैं।
किसी को नजरों में ना बसाओ,
क्योकि नजरों में सिर्फ सपने बसते हैं।
बसाना ही हैं तो दिल में बसाओ,
क्योकि दिल में सिर्फ अपने बसते हैं।
अपने रिश्ते को बारिश की तरह ना बनाए,
जो आई और गयी बल्कि रिश्ते ऐसे बनाए,,
जो हवा की तरह हमेशा आपके संग रहे।
जब आप अपने दिल को एक दूसरे से,
जोड़ते हैं तो एक सच्चा रिश्ता बनता है।
भाई-बहन उतने ही करीब होते हैं,
जितनी हमारी दोनों आँखें।
कमाल के होते है वो लोग जो आपकी आवाज से ही,
आपकी ख़ुशी और उदासी का अंदाजा लगा लेते हैं।
सबसे सुंदर रिश्ता दो आँखों का होता हैं,
ज़िन्दगी भर एक एक दूसरें को देखें बिना एक साथ खुलते हैं।
और एक साथ ही बंद होते है,
एक साथ रोते हैं और एक साथ सोते है हमेशा।
किसी भी रिश्तें मे मिंठास लानी हैं तो,
एक़ दूसरे के अच्छें बूरे वक़्त मे साथ दे।
क़ुछ रिश्तें पैंदा होते ही विरासत मे मिलतें है,
और क़ुछ को हम ब़नाते है ज़ैसे दोस्ती।
रिश्तें वो होतें है ज़िन्हे पाला ज़ाता हैं,
प्यार से एक़ दूसरे को झ़ेल के और,,
अच्छें बूरे समय मे एक दूसरे का हाथ थ़़ाम के।
रिश्ता दिलो से निभ़ाया ज़ाता हैं,
वर्ना दिमाग़ का इस्तेंमाल तो दुश्मन भी क़रता हैं।