दोस्तों आज मैं आप लोगों के साथ साझा करने वाला हूं बुरा वक्त कोट्स इन हिंदी (Bura Waqt Quotes In Hindi) का बहुत बड़ा कलेक्शन जो कि आप लोगों को जरूर पसंद आएगा।
दोस्तों हर किसी की जिंदगी में बुरा वक्त जरूर आता है और उस पूरे वक्त से गुजर पाना कितना मुश्किल होता है हर वक्त यही लगता है कि वक्त थम गया है मुश्किल भरे मुश्किल भरे वक्त से निकलने के लिए हमें कुछ अलग फील देने की जरूरत पड़ती है।
उस वक्त हमको मोटिवेशनल बुरा वक्त कोट्स पढ़ने की आवश्यकता होती है और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट पर इन्हें पोस्ट भी कर सकते हैं ताकि आप का साहस बना रहे उस बुरे वक्त में।
आप लोग बुरा वक्त कोट्स इन हिंदी पढ़ने के लिए आए हो या फिर ढूंढ रहे हो तो आप लोग सही जगह पर आए हो मेरे दोस्त क्योंकि आप राम ने बहुत सारे ऐसे ही बुरा वक्त कोट्स इन हिंदी का कलेक्शन करके रखा है तो आप जल्दी से नीचे स्क्रॉल करके जाइए और सभी को एक-एक करके पढ़ लीजिएगा।
Bura Waqt Quotes In Hindi Images
वक्त की धुंध में छुप जाते हैं ताल्लुक,
बहुत दिनों तक किसी की आँख से ओझल ना रहिये।
जब हम रिश्तों के लिए वक़्त नहीं निकाल पाते,
तब वक़्त हमारे बीच से रिश्ते को निकाल देता है।
उम्र भर मिलने नहीं देती हैं अब तो रंजिशें,
वक़्त हम से रूठ जाने की अदा तक ले गया।
जनाब मालूम नहीं था की ऐसा भी एक वक़्त आएगा,
इन बेवक़्त मौसमों की तरह तू भी क्षणभर में यु बदल जायेगा।
वक़्त और हालात दोनों इंसान,
की जिंदगी में कभी एक जैसे नहीं होते।
वक्त इंसान की जिंदगी बदल देता है,
और हालात बदलने में वक्त नहीं लगता।
पैसा कमाने के लिए इतना वक़्त खर्च ना करो की,
पैसा खर्च करने के लिए ज़िन्दगी में वक़्त ही न मिले।
बख्शे हम भी न गए बख्शे तुम भी न जाओगे,
वक्त जानता है हर चेहरे को बेनकाब करना।
जब दिल पे छा रही हों घटाएँ मलाल की,
उस वक़्त अपने दिल की तरफ़ मुस्कुरा के देख।
अच्छा है बुरे वक़्त का आना भी,
अपने बेगाने का पता चलता है।
रिश्ता खून का हो या दिल का,
सच्चा है या नहीं, बुरे वक़्त में पता चलता है।
बुरा वक्त कोट्स इन हिंदी फोटो
अपना अच्छा वक़्त उसी के लिए रखना,
जो बुरे वक़्त में आपके साथ खड़ा रहा हो।
बुरा वक़्त एक तूफ़ान की तरह आता है,
और बहुतों के चेहरे से नकाब हटा जाता है।
वो जो कहते थे बहुत अज़ीज़ हो तुम,
जबसे वक़्त बदला है नज़र नही आते।
क्या हुआ जो तकलीफ देता है बुरा वक़्त,
तराशता भी तो है तुम्हे हीरे की तरह।
अच्छा हो वक़्त तो पैर ज़मीं पर रखिये,
और बुरा हो तो हौंसले आसमान पर।
तजुर्बा देकर मासूमियत चीन ले जायेगा,
ये बुरा वक़्त ही तो है जो आपको जीना सिखायेगा।
बिखरने मत देना खुद को तिनका -तिनका उठा लेते हैं लोग,
मरहम के बहाने घाव पर नमक लगा देते हैं लोग।
पैरों की धूल भी आँखों में आ जाती है,
वक़्त बदलता है तो तकदीरें बदल जाती हैं।
रेत की तरह फिसलने वाले वक़्त को भी मुठी में यूँ क़ैद कर लो,
कि वो भी बदलने के लिए तुम से इज़ाज़त मांगे।
जो लोग मेरे बुरे वक्त में मेरे साथ है,
उनके लिए मेरे पास एक ही शब्द है,,
मेरा अच्छा वक्त सिर्फ तुम्हारे लिए होगा।
Bura Waqt Motivational Quotes In Hindi
जब आप गुजरे समय परअफ़सोस कर रहे होते हैं,
उस वक्त भी समय गुजर रहा होता हैं।
लोग समय नष्ट करने की बात करते हैं,
जबकि समय धीरे-धीरे उन्हें नष्ट करता रहता है।
बुरा वक़्त उसी का आता है,
जो किसी के बुरे वक़्त पर उसका,,
और बुरा चाहने की दुआ करता है।
जब समय का तमाचा पड़ता है,
तो कोई फकीर तो कोई बादशाह बन जाता है।
वक़्त अच्छा हो या बुरा अल्लाह कभी साथ नहीं छोड़ता।
- Sad Shayari In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Sad Quotes In Hindi
- घटिया लोगों पर शायरी
- झूठे लोग शायरी
- Bhul Gaye Shayari
- Bhul Jana Shayari
- Udas Man Shayari
- Udas Zindagi Shayari
- Mafi Status In Hindi
लोग कहते हैं पैसे जमा करके रखो बुरे वक़्त में काम आएंगे,
मैं कहता हूं खुदा पर भरोसा रखो बुरा वक़्त आएगा ही नहीं।
वक़्त बदल देता है जिंदगी के सभी रंग,
कोई चाह कर अपने लिए उदासी नहीं चुनता।
वक़्त मिट्टी डाल देता है यादों पर माज़ी पर,
आरजू पर गलती पर चाहतों पर यहां तक कि रिश्तो पर भी।
वक़्त ने एक ही बात सिखाई है,
हर रिश्ता हर नाता तब तक जिंदा है।
जब तक आप दूसरों के मयार,
और तवक्कोआत पर पूरा उतरते हैं।
समय दिखाई नहीं देता,
पर बहुतों को बहुत कुछ दिखा जाता है।
Bura Waqt Quotes In Hindi English
ऊपर वाला लम्बा समय सबको दे,
पर मुश्किल समय किसी को न दे।
मै शुक्रगुजार हु उन तमाम लोगो का,
जिन होने मुश्किल समय में मुझे अकेला छोड़ा।
उन्हें यकीं रहा होगा की मै,
उन मुसीबतों से अकेला ही निपट लूंगा।
जब हम मुश्किल दौर से गुजर रहे होते हैं,
और ईश्वर को मौन पाते हैं।
तो हमें याद होना चाहिए,
परीक्षा के समय में गुरु हमेशा मौन ही रहते है।
लगता था ज़िन्दगी बदलने में वक़्त लगेगा,
पर कहाँ पता था बदलता हुआ वक़्त ज़िन्दगी बदल देगा।
एक दिन मेरे साथ बैठ कर वक़्त भी खूब रोया,
बोला बन्दा तू ठीक है बस मैं ही ख़राब चल रहा हूँ।
दर्द ही हमदर्द बन गया है इस वक़्त,
जब खुद अपना हाल बयाँ करने से कतराता हु मै।
मेरी ख़ुशी के लम्हें थोड़े कम हैं दोस्तों,
गुज़र जाते हैं मेरे मुस्कुराने से पहलें।
जो लोग बुरे वक़्त में भी आपके साथ खड़े रहते हैं,
उनसे ज़्यादा सगा आपका और कोई नहीं होता।
आज जो लोग आप पर हस रहे हैं हसने दीजिये,
क्योंकि बुरा वक़्त उनका भी आएगा,,
और आंखों से आसूं उनके भी जरूर बहेगा।
बुरा वक़्त भी आना भी ज़रूरी हैं,
क्योंकि अपनों में जो गैर बनकर छिपे हैं,,
उनका पता तभी चल पाता हैं।
Bura Time Quotes In Hindi
बुरे समय में लोग साथ कम,
और ज्ञान ज्यादा देते है।
जब बुरा वक़्त आता हैं तो,
व्यक्ति की सारी खुशियों को बहा कर ले जाता हैं।
वक़्त की माया कभी भी पलट सकती हैं मेरे दोस्त,
अच्छे-अच्छों को बुरे वक़्त से गुजरते हुए देखा हैं मैने।
वक्त लौटकर कभी नहीं आता पर जातें-जातें,
अपनी अहमियत की छाप जरूर छोड़ जाता हैं।
बुरे वक़्त में भी एक अच्छाई,
होती है, जैसे ही ये आता है,,
फ़ालतू के दोस्त विदा हो जाते है।
बुरा वक्त आपको जिन्दगी के,
उन सभी सच से सामना करवाता हैं।
जिनका आपको अच्छे समय में,
कभी भी ख्याल नहीं आता हैं।
बुरा वक़्त तो सबका आता है,
किसी का जल्द किसी का देर से।
जाता है, पर जल्द उसी का जाता है,
जो मेहनत करके दिखाता है।
बुरा वक्त तजुर्बा तो देता है,
पर मासूमियत छीन लेता हैं।
जिस तरह इंसान के जीवन में,
ख़ुशी स्थिर नहीं रहती उसी तरह,,
दुःख भी एक दिन चले जाते है।
जिसके पास अपने है वो अपनों से झगड़ते है,
नहीं जिसका कोई अपना वो अपनों को तरसते है।
वक़्त अजीब चीज़ है वक़्त के साथ ढल गए,
तुम भी बहुत करीब थे अब बहुत बदल गए।
काश इस गुमराह दिल को ये मालूम होता कि,
मोहब्बत उस वक्त तक ही दिलचस्प होती है,
जब तक नहीं होती है।
हमें हर वक़्त ये एहसास दामन-गीर रहता है,
पड़े हैं ढेर सारे काम और मोहलत ज़रा सी है।
अभी तो थोडा वक्त हैं,
उनको आजमाने दो।
रो-रोकर पुकारेंगे हमें,
हमारा वक्त तो आने दो।
यूँ तो पल भर में सुलझ जाती है उलझी ज़ुल्फ़ें,
उम्र कट जाती है पर वक़्त के सुलझाने में।
ना तूफ़ान ने दस्तक दी और ना पत्थर ने चोट दी,
वक्त तकदीर से मिला और मुझे सजा-ए-मोहब्बत दी।
वक्त सबको मिलता हैं जिन्दगी बदलने के लिए,
पर जिन्दगी दुबारा नही मिलती वक्त बदलने के लिए।
मैं तो वक्त से हार कर सर झुकाएँ खड़ा था,
सामने खड़े कुछ लोग ख़ुद को बादशाह समझने लगे।
वक़्त मेरी तबाही पे हँसता रहा,
रंग तकदीर क्या क्या बदलती रही।
कल मिला वक़्त तो ज़ुल्फ़ें तेरी सुलझा लूंगा,
आज उलझा हूँ ज़रा वक़्त के सुलझाने में।
ज़िन्दगी ने मेरे दर्द का क्या खूब इलाज सुझाया,
वक्त को दवा बताया ख्वाहिशों से परहेज़ बताया।
ना तो तुम बुरे सनम ना ही हम बुरे हैं,
कुछ किस्मत बुरी है और कुछ वक्त बुरा है।
लोग कहते हैं कि वक्त किसी का गुलाम नहीं होता,
फिर क्यों थम सा जाता है गमो के दौर में।
कुछ इस तरह से सौदा किया मुझसे मेरे वक्त ने,
तजुरबे देकर वो मुझ से मेरी नादानियां ले गया।
वक्त को भी हुआ है जरूर किसी से इश्क,
जो वो बेचान है इतना के ठेहरता ही नहीं।
रात नहीं ख्वाब बदला है,
मंजिल नहीं करवा बदला है।
जज्बा राखो हर दम जीतने का क्योंकि,
किस्मत चाहे बदले न बदले वक्त जरूर बदला है।
यादें करवट बदल रही हैं,
और मैं तन्हा तन्हा हूं।
वक्त भी जिस से रूठ गया है,
मैं वो बेबस लम्हा हूं।
घड़ी की फितरत भी अजीब है,
हमेशा टिक-टिक कहती है।
मगर ना खुद टिकती है,
और ना दूसरों को टिकने देती है।
मां की लोरी का एहसास तो है,
पर मां को मां कहने का वक्त नहीं।
सारे रिश्तों को तो हम मार चुके,
अब उन्हें दफ़नाने का भी वक़्त नहीं।
वक्त की आंच में पत्थर भी पिघल जाते हैं,
खुशी के लम्हे गम में बदल जाते हैं।
कौन करता है याद किसी को यारा,
वक़्त के साथ ख्यालात भी बादल जाते हैं।
वक़्त से लड़ कर जो अपना नसीब बादल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बादल दे।
कल क्या होगा कभी ना सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे।
वक़्त का तकाज़ा है के फिर महफ़िल सजे,
फिर उनकी निग़ाह हम पे पड़े, फिर उनकी बात चले।
वक़्त और हालात दोनी ही बदल जाते हैं,
मँज़िलें रह जाती हैं, लोग बिछड़ जाते हैं।
वक़्त के थपेड़े ही कामयाबी की शाबाशी देंगे,
शर्त बस इतनी है कि हार नही मानेगा तू।
वक़्त बुरा जरुर है पर गुजर ही जायेगा,
जब अच्छा ही नहीं रहा तो बुरा भी कहाँ टिक पायेगा।
रोज़ टूटता हैं मेरा वक़्त मुझे तोड़ने कि कोशिश में
उसने कसर नही छोड़ी मुझे गिराने में,,
और मैंने जाँ लगा दी गिर के उठ जाने में।
घबराया नही हूँ मैं वक़्त के अंधेरों से,
थोडा ठहरा हूँ रुका नही।
धीरे ही सही पर चल रहा हूँ,
मुसीबतों के आगे मैं झुका नहीं।
इतनी भी जल्दी क्यूँ हैं पहुँचने की,
मज़ा तो सफ़र का होता हैं मंजिल का नहीं।
जैसे ठहरे हुए पानी में अक्स दिखता है,
वैसे ही शांत मन में समस्याओं का हल नज़र आता है।
किसी के बारे में तब तक कोई धारणा न बनाएं,
जब तक आप उसे ठीक से जानते न हों।
कोई अगर आपको नज़र अंदाज़ कर रहा है,
तो अच्छा है कि आप उनकी नज़रों से दूर चले जायें।
अपनी काबिलियत पे भरोसा रखो परिस्थितियों पर नहीं,
पक्षियों को भी यकीं अपने पंखों पे होता है,हवाओं के रुख पर नहीं।
दिल में बुराई रखने से बेहतर है,
नाराजगी ज़ाहिर कर दी जाये।
जब दूसरों को समझाना संभव न हो,
तो खुद को समझाना ही अच्छा है।
खुश रहने का एक ही तरीका है,
किसी से कोई उम्मीद मत करो।
तभी बोलें जब आपको महसूस हो,
कि आपके शब्द आपके मौन से ज्यादा असरकारक हैं।
सही वक़्त पर पिए गए कडवे घूंट,
अक्सर ज़िन्दगी को मीठा बना देते हैं।
सब्र रखोगे तो कभी नही गिरोगे,
न किसी की नज़रों में न क़दमों में।
सलाह के सौ शब्दों से कहीं ज्यादा,
ताकतवर होती है अनुभव की एक ठोकर।
ज़िन्दगी बहुत कठिन होती है,
अक्सर सरल लोगों के साथ।
वक़्त ने वसीहत लिख दी है अपनी,
किसके हिस्से में क्या आएगा,,
अब ये तो वक़्त ही बताएगा।
जिसने कभी बुरा वक्त देखा हो,
वो किसी के साथ बुरा नहीं कर सकता।
मत सोच इतना जिन्दगी के बारे में,
जिसने जिन्दगी दी है,,
उसने भी तो कुछ सोचा होगा।
बुरा समय आपके जीवन के उन सत्यों से सामना करवाता है,
जिनकी आपने अच्छे समय में कभी कल्पना भी नही की होती है।
समय की एक बात अच्छी होती है,
जैसा भी होता है बीत जाता है।
माँ तुम्हारे आँचल में वक़्त भी ठहर जाता है।
दो सबसे महान योद्धा धैर्य और समय हैं।
समय का आईना,
कभी झूठ नहीं बोलता।
मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए।
वक़्त की एक खूबी है यह दिखाई किसी को नहीं देता,
मगर बहुत कुछ दिखा जाता है।
अपनों को परखने का सबसे अच्छा समय,
आप का सबसे बुरा समय होता है।
वक़्त और समझ एक साथ खुश-किस्मत लोगों को ही मिलते हैं,
क्योंकि अक्सर वक़्त पर समझ नहीं होती,,
और समझ आने तक वक़्त नहीं रहता।
जब सांप जिंदा होता है,
तो वह चीटियां खाता है।
और जब सांप मर जाता है,
तो चीटियां सांप को खाती है,,
वक़्त कभी भी बदल सकता है।
एक दरख्त से कई लाख माचिस की तिलिया बनती है,
और एक माचिस की तीली कई लाख दरख़्त जला सकती हैं।
वक़्त कभी भी बदल सकता है,
इसलिए जिंदगी में किसी को मत सताना शायद आप ताकतवर हो,,
मगर मत भूलो की वक़्त आपसे ज्यादा ताकतवर है।
वक़्त वह शफ्फाक़ आईना है,
जो बहुत से चेहरे रोशन कर देता है।
बेशक मुश्किल वक़्त बताकर नहीं आता,
मगर सिखा कर और समझा कर बहुत कुछ जाता है।
चिकनी-चुपड़ी और मीठी बातें करने वाले,
ज़रुरत के वक़्त अहले कूफा हो जाते हैं।
वक़्त गुजरता दिखाई नहीं देता है,
पर हर चेहरे पर एक दास्तान लिख जाता है।
अगर आप सही हैं तो कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं,
बस सही बने रहें वक़्त खुद गवाही दे देगा।
हर नया मिनट शुरू होकर यह ऐलान करता है,
जो शख्स भलाई करने की कुदरत रखता है,,
तो कर ले इसलिए कि मैं दोबारा लौट कर आने वाला नहीं हूं।
हमेशा के लिए कुछ भी नहीं होता,
अपने आपको तनाव का शिकार ना होने दें।
कुछ भी हो कितने भी बुरे हालात क्यों न,
हो वह बदलेंगे और जरूर बदलेंगे।
वक़्त के साथ-साथ बहुत कुछ बदल जाता है,
लोग भी रिश्ते भी एहसास भी और कभी-कभी हम खुद भी।
हमारे साथी ये बड़ी बाद किस्मत की बात है,
कि हमें बाजारों में जाने का वक़्त मिल जाता है।
तफरी के लिए वक़्त मिल जाता है,
दोस्तों से बात करने का वक़्त मिल जाता है।
लेकिन अपने साथ बैठने का,
अपने अंदर झांकने का कोई वक़्त मयस्सर नहीं आता।
अच्छे वक्त की कदर अक्सर बुरे वक्त के बाद होती है।
शायद हर इंसान मन से अच्छा होता है,
वक्त उससे बुरा बना देता है।
जो मेरे बूरे वक्त मे मेरे साथ हैं,
मेरा अच्छा वक्त सिर्फ उनके लिये होगा।
चाहो तो मान लो या भूल जाओ अब ये वक्त वक्त की बात है,
आज बन सवाल कभी हर सवाल का जबाब था मेरे पास।
वक्त वही है इंसान अलग अलग हो जाते हैं,
किसी लिए वो अच्छा है, किसी का बुरा हो जाता है।
दो सुइयों के बिच जिंदगी कई खेल दिखाए,
नया पुराना नाटक करता ये वक्त गुजरता जाए।
हमारा अच्छा वक्त दुनिया को बताता है की हम क्या है,
बुरा वक्त समझाता है की दुनिया क्या है।
तू ही बता ऐ जिंदगी इस जिंदगी का क्या होगा,
कि हर पल मरने वालों को के लिए क्या वक्त बच्चा होगा।
पैसे की दौड़ में ऐसे दौड़ रहे हैं,
कि थकने का बी वक्त नहीं।
तुम्हारे एहसास की क्या कद्र करे,
जब अपने सपनों के लिए ही वक्त नहीं।
अपनी कलायी में अच्छी घड़ी बंधने का ये मतलब नहीं होता,
कि तुम्हारा अच्छा वक्त आ गया है।
कलाई में अच्छी घडी देख कर ये,
मत जान लेना की उसका वक़्त सही है।
व्यक्ति समय के साथ-साथ अपने बुरे वक्त को भूल तो जाता हैं,
पर बुरे वक़्त में अपने प्रति लोगो का व्यवहार कभी नहीं भूल पाता हैं।
बुरे वक़्त वक़्त की एक खास आदत यह हैं,
की वह इंसान को खुद चलना सीखा देता हैं।
कितना भी बचने की कोशिश कर लो,
बुरे वक़्त की मार सबको पड़ती हैं।
बुरा वक़्त शुरू ही क्या होता हैं की,
लोगो का बात करने का ढंग ही बदल जाता हैं।
वक़्त-वक़्त की बात हैं आज अच्छा हैं कल खराब होगा,
बस खुद को हमेशा मजबूत बनाये रखना,,
वरना हर व्यक्ति द्वारा आपका इस्तेमाल होगा।
किसी को दुःख पहुँचाओगे तो खुद भी सुखी नहीं रह पाओगे,
और किसी के बुरे वक़्त में उसका मजाक उड़ाओगे,,
तो खुद को भी एक दिन उसी बुरे हालात में पाओगे।
आज उन लोगो का तह दिल से में शुक्रिया करता हूँ,
जिन्होंने बुरे वक़्त में मेरा साथ छोड़ दिया था,,
क्योंकि उन्ही की बदौलत मैंने खुद पर विश्वाश करना सीखा हैं।
तू रह निरंतर प्रयासरत बुरा वक़्त भी बीतेगा,
हौसले को मजबूत रख इक दिन तू ही जीतेगा।
बुरे वक्त की मार से कोई नहीं बच पाया हैं,
इसलिए दिल के दर्द को होठों के मुस्कान से छिपाया हैं।
समय सभी घावों को भर देता है,
समय से बलवान कुछ नहीं है।
आँखों के परदे भी नम हो गये हैं,
बातों के सिलसिले भी कम हो गये हैं।
पता नहीं गलती किसकी हैं,
वक्त बुरा है या बुरे हम हो गये हैं।
मांगना ही छोड़ दिया हमने वक़्त किसी का,
क्या पता उसके पास इंकार करने का भी वक़्त न हो।
बुरा हो वक्त तो सब आजमाने लगते हैं,
बड़ो को छोटे भी आँखे दिखाने लगते हैं।
नये अमीरों के घर भूल कर भी मत जाना,
हर के चीज की कीमत बताने लगते हैं।
लोगो का असली चेहरा तो बुरे वक़्त में ही देखने को मिलता हैं,
उससे पहले तो वह झूठ का नकाब पहने घूम रहे होते हैं।
दिल को उदास करने जब तन्हाई आती है,
समय गुजर जाता है बस यादें साथ निभाती हैं।
जिन्दगी में अगर बुरे वक्त नही आते तो अपनों में छुपे गैर,
और गैरों में छुपे हुए अपने कभी नजर नही आते।
ये फैसला तो शायद वक़्त भी न कर सके,
सच कौन बोलता है अदाकार कौन है।
चलकर देखा हैं अकसर, मैंने अपनी चाल से तेज,
पर वक्त और तकदीर से आगे कभी निकल न सका।
धीरज का दामन पकड़े पढ़ लेंगे खामोशियों को,
अभी उलझनों में उलझे हैं वक्त लगेगा गिर कर संभलने में।
समय सब के पास हैं लेकिन हमेशा के लिए नहीं,
जो चाहे कर लो आज में ही कल का भरोसा नहीं।
बुरा वक्त कभी भी बताकर नही आता,
पर सिखाकर और समझाकर बहुत कुछ जाता हैं।
जो लिबासों को बदलने का शौक़ रखते थे,
आखरी वक़्त ना कह पाए क़फ़न ठीक नहीं।
ज़मीन पर मेरा नाम वो लिखते और मिटाते हैं,
वक्त उनका तो गुजर जाता है,,
मिट्टी में हम मिल जाते हैं।
सोच रहा हूँ वक्त से मिलूँ और सौदा कर लूँ,
ताकि जब तुमसे मिलूँ तो ये वक्त थम जाएं।
हमें ये वक़्त डराता कुछ इस तरह भी है,
ठहर न जाए कहीं हादसा गुज़रते हुए।
शायद यह वक़्त हम से कोई चाल चल गया,
रिश्ता वफ़ा का और ही रंगों में ढ़ल गया।
अश्क़ों की चाँदनी से थी बेहतर वो धूप ही,
चलो उसी मोड़ से शुरू करें फिर से जिंदगी।
वक़्त की तिज़ोरी में बंद कर दिए सब लम्हे खुशनुमा,
अपने हालातों को तेरी चाहत से वाकिफ़ नहीं कराते हम।
दुनिया पे ऐसा वक़्त पड़ेगा कि एक दिन,
इंसान की तलाश में इंसान जाएगा।
तुमने वो वक्त कहां देखा जो गुजरता ही नहीं,
दर्द की रात किसे कहते हैं तुम क्या जानो।
सब एक नज़र फेंक के बढ़ जाते हैं आगे,
मैं वक़्त के शो-केस में चुप-चाप खड़ा हूँ।
सियाह रात नहीं लेती नाम ढलने का,
यही तो वक़्त है सूरज तेरे निकलने का।
वक़्त की हवाओं में उड़ जाने दो गुलाब जेसे शब्द,
क्या पता किसी दिल के वीराने इनसे महक उठाएं।
वक्त बहुत कम है साथ बिताने में,
इसे न गवांना कभी रूठने मनाने में।
रिस्ता तो हमने बांध ही लिया है आप से,
बस थोड़ा सा साथ दे देना इसे निभाने में।
आप देर कर सकते हैं,
पर समय नहीं।
समय बीत जाने के बाद कदर की जाए तो,
वो कदर नहीं अफसोस कहलाता है।
झूठ के परदे लगे थे कई लोगों के चेहरों पर,
वक़्त की एक आंधी ने सभी को बेपर्दा कर दिया।
हवाओं से कह दो कि अपनी औकात में रहे,
हम पैरों से नहीं होंसलो से उड़ा करते है।
वक़्त की इस अदालत में दोषी,
हमेशा हालातों को ठहराया जाता है।
हर वक़्त तैयार रहना मुसीबत से लड़ने के लिए,
बुरा मौसम और बुरा वक़्त किसी को बता कर नहीं आते।
भविष्य की चिंता में खुद को मत डुबोइए,
अभी जो पल है, उसमे जीइए।
वक़्त का पता नहीं चलता है अपनों के साथ,
पर अपनों का पता चल जाता है वक़्त के साथ।
वक़्त अच्छा हो तो सब प्यार करते हैं,
और बुरा हो तो तो अपने ही अपनों पर वार करते हैं।