तो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं वक्त कोट्स इन हिंदी (Waqt Quotes In Hindi) का बहुत बड़ा कलेक्शन जो कि आप लोगों को जरूर अच्छा लगेगा।
वक्त जिंदगी में बहुत बड़ा रोल प्ले करता है, वक्त के अनुसार बहुत सारी चीजें बदल जाती है बहुत सारे लोग भी बदल जाते हैं वक्त के अनुसार और वक्त के साथ-साथ हमारी यह प्रकृति बदलती जा रही है।
अगर आप लोग किसी से प्यार करते हैं और वह वक्त आपको नहीं देता है या फिर वह वक्त के अनुसार बदल जाता है तो उसमें आपको कितना बुरा लगता है और आप वक्त कोट्स घूमते हैं जो कि आप लोगों को अंदर से शांति प्रदान करता है ऐसे कोट्स पढ़कर।
तो दोस्तों आप लोग वक्त कोट्स इन हिंदी ढूंढते हुए यहां तक आए हो तो हम आपकी यह तलाश जरूर पूरी कर देंगे क्योंकि यहां पर हमने बहुत सारे ऐसे ही वक्त कोट्स इन हिंदी का कलेक्शन करके रखा है जो कि सिर्फ आप लोगों के लिए है तो आप जल्दी से नीचे स्क्रॉल करके जाए और सभी वक्त कोट्स को पढ़ लीजिएगा।
Waqt Quotes In Hindi
वक़्त दिखाई नहीं देता,
पर बहुतों को बहुत कुछ दिखा जाता है।
ऊपर वाला लम्बा वक़्त सबको दे,
पर मुश्किल वक़्त किसी को न दे।
मै शुक्रगुजार हूँ उन तमाम लोगो को जिन,
होने मुश्किल वक़्त में मुझे अकेला छोड़ा।
उन्हें यकीं रहा होगा की मै,
उन मुसीबतों से अकेला ही निपट लूंगा।
जब हम मुश्किल दौर से गुजर रहे होते हैं,
और ईश्वर को मौन पाते हैं।
तो हमें याद होना चाहिए,,
परीक्षा के वक़्त में गुरु हमेशा मौन ही रहते है।
लगता था ज़िन्दगी बदलने में वक़्त लगेगा,
पर कहाँ पता था बदलता हुआ वक़्त ज़िन्दगी बदल देगा।
एक दिन मेरे साथ बैठ कर वक़्त भी खूब रोया,
बोला बन्दा तू ठीक है बस मैं ही ख़राब चल रहा हूँ।
दर्द ही हमदर्द बन गया है इस वक़्त,
जब खुद अपना हाल बयाँ करने से कतराता हु मै ।
मेरी ख़ुशी के लम्हें थोड़े कम हैं दोस्तों,
गुज़र जाते हैं मेरे मुस्कुराने से पहलें।
वक्त आता है तो बदल जाती है,
हर मंजर चाँद भी कहाँ हमेशा अधूरा रहता है।
अच्छे वक्त की कदर अक्सर,
बुरे वक्त के बाद होती है।
वक्त कोट्स इन हिंदी फोटो
बुरा वक़्त सबका आता हैं,
कोई निखर जाता हैं,,
कोई बिखर जाता हैं।
जो मेरे बूरे वक्त मे मेरे साथ हैं,
मेरा अच्छा वक्त सिर्फ उनके लिये होगा।
आने में थोड़ा वक्त जरूर लगता है,
पर वक्त सबका आता है।
वक्त दिखाई नहीं देता है,
पर बहुत कुछ दिखा जाता है।
वक्त और इंसान कब बदल जाए,
पता ही नहीं चलता।
तुझे चाहने वाले कम न होंगे,
वक्त के साथ शायद हम न होंगे।
चाहे किसी को कितना भी प्यार देना,
लेकिन तेरी यादों के हकदार सिर्फ हम ही होंगे।
वक्त की यारी तो हर कोई कर लेता है,
मजा तो तब है जब वक्त बदले और यार न बदले।
तुझे वक्त के साथ चलना पड़ेगा,
जो बदलेगा रूट तो बदलना पड़ेगा।
वो वक़्त भी बहुत खास होता है,
जब सर पर माता पिता का हाथ होता है।
बीते हुए कल से सीखे एवं आज में जिए,
और आने वाले कल की उम्मीद करे।
Waqt Quotes In Hindi 2 Line
हमें किसी भी ख़ास वक़्त का इंतज़ार नहीं करना चाहिए,
बल्कि अपने हर वक़्त को ख़ास बनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।
जब तक आप अपने अतीत को याद करते रहेंगे,
भविष्य की योजनाये नहीं बना पायेंगे।
बिता हुआ कल अगर वर्तमान पर नकारात्मक प्रभाव डालने लगे,
तो बीते हुए कल को झहर समझकर त्याग देना चाहिए।
जो व्यक्ति जीवन में वक़्त का ध्यान नहीं रखता,
उसके हाथ असफलता और पछतावा ही लगता है।
खुशनसीब है वो जिसने अपने,
आज का समजदारी से इस्तेमाल किया।
क्यूंकि कल कभी आता नहीं,
और आज कभी जाता नहीं।
- Sad Shayari In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Sad Quotes In Hindi
- घटिया लोगों पर शायरी
- झूठे लोग शायरी
- Bhul Gaye Shayari
- Bhul Jana Shayari
- Udas Man Shayari
- Udas Zindagi Shayari
- Mafi Status In Hindi
किसी अच्छे काम की शुरुआत करने के लिए,
कोई भी वक़्त बुरा नहीं होता है।
वक़्त ही हर स्थिति को निर्धारित करता है।
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है,
ये वक़्त है साहब बदलता जरूर है।
हर चीज़ की कीमत वक़्त,
आने पर ही पता चलती है।
लोग बहुत अच्छे होते है,
अगर हमारा वक़्त अच्छा हो तो।
Bura Waqt Quotes In Hindi
अपनी अच्छाई को साबित मत करो,
वक़्त खुद उसे साबित करेगा।
किसी को कमजोर मत समझो,
तकदीर को बदलने में वक़्त नहीं लगता।
वक़्त अगर ये सही तो सभी अपने,
वरना कोई नहीं।
जब वक़्त बदलता है,
तो पूरी जिंदगी पलट देता है।
जरूरत से ज्यादा वक़्त और इज़्जत देने से,
लोग आपको फालतू समझने लगते है।
वक्त कहता है, मैं फिर न आऊंगा,
क्या पता मैं तुझे हंसाऊँगा या रूलाऊँगा।
जीना है तो इस पल को ही जी ले,
क्योंकि इस पल को मैं अगले पल तक न रोक पाऊँगा।
जिसने कभी बुरा वक्त देखा हो,
वो किसी के साथ बुरा नहीं कर सकता।
जो व्यक्ति मेरे बुरे वक्त में मेरे साथ है,
उनके लिए मेरे पास एक ही शब्द है,,
मेरा अच्छा वक्त सिर्फ तुम्हारे लिए होगा।
उनका विश्वास मत करो जिनकी,
भावनाऐं वक्त के साथ बदल जाऐं।
विश्वास उनका करों जिनकी भावनाऐं,
वैसी ही रहे जब आपका वक्त बदल जाऐं।
ये उम्मीद नही मेरा विश्वास है,
की तुम्हारा साथ आज है और आगे भी रहेगा।
हो चाहे वक़्त कितना भी बुरा,
हो चाहे परस्थितियां कितनी भी विपरीत।
मगर हम हर हालात में साथ है,
मिलकर ज़िन्दगी की सीढ़ियों को।
पार कर मंजिल तक पहुंच जाएंगे,
हमारे रिश्ते की बुनियाद विश्वास ही है,,
जो तुम पर आज है और आगे भी रहेगा।
Waqt Quotes In Hindi English
वो मज़हब नहीं सिखाता,
यूँ जिस्म ज़ार ज़ार करना।
क्यूँ उन बुज़दिलो ने चाहा,
मज़हब से इंसानियत का इमान मिटाना।
झूठ की इस दुनियां में सच पर अब विश्वास नहीं,
जिस्मो के भूखे है सब रूह की किसी को प्यास नहीं।
वक्त जैसा भी हो अच्छा या बुरा बदलता जरूर है,
इसलिए अच्छे वक्त में कुछ ऐसा।
गलत मत करो कि बुरे वक्त में,
लोग आपका साथ छोड़ दें।
कभी घमंड मत करना खुद के ऊपर,
वक़्त सबका आता हैं वक़्त सबका आता।
आज पशू पक्षि खुले में घूम रहे है,
और हम कैद है ये ता वक़्त वक़्त का बात है जनाब।
वो वक़्त ही सही था,
जब तक उन्हें पता नहीं था।
जब पता चल गया तो,
उनके पास ही वक़्त नहीं था।
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का एहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं।
छोड़ दिया मैंने किसी के पीछे चलना,
वक़्त ने कहा आजा चल तुझे लोगों की पहचान कराता हूँ।
ख़ता तो यहीं थी हमारी की,
हम उनसे उनका किमती वक्त मांग बैठ़े।
ऐ-वक़्त तू लाख कोशिश करले मुझे हराने की,
लगा दे पूरी ताकत मुझे सता सकता है।
तो सताने की क्योंकि अब मैं रूकने वाली नहीं हूँ,
टूट कर तेरे आगे झुकने वाली नहीं हूँ।
अब मेने भी एक जिद्द ठानी है,
तेरी एक-एक seconds में करोड़ों ही कमाने हैं।
दो सबसे शक्तिशाली योद्धा धैर्य और वक़्त हैं।
Waqt Quotes In Hindi For Instagram
वक़्त हमारे ऊपर उड़ता है,
लेकिन अपनी छाया को पीछे छोड़ देता है।
वक्त तुम्हारा है मेरे दोस्त चाहो,
तो इसे सोना बना लो,,
या सोने में गुजार लो।
अच्छे वक़्त की कीमत को केवल वही व्यक्ति समझ सकता है,
जिसने जीवन में बहुत बुरा वक़्त देखा हो।
बुरा हो वक़्त तो सब आजमाने लगते हैं,
बड़ो को छोटे भी आँखे दिखाने लगते हैं।
नये अमीरों के घर भूल कर भी मत जाना,
हर एक चीज की कीमत बताने लगते हैं।
वक़्त भी सिखाता है,
और सिखाता गुरु भी है।
बस फर्क सिर्फ इतना है,
कि गुरु सिखा कर परीक्षा लेता है,,
और वक़्त परीक्षा लेकर सिखाता है।
जब हम रिश्तों के लिए वक़्त नहीं निकाल पाते,
तब वक़्त हमारे बीच से रिश्ते को निकाल देता है।
वक़्त का ख़ास होना ज़रूरी नहीं,
खास लोगो के लिए वक़्त होना ज़रूरी है।
पैसा कमाने के लिए
इतना वक़्त खर्च ना करो की।
पैसा खर्च करने के लिए,
ज़िन्दगी मे वक़्त ही ना मिले।
वक़्त सबको मिलता है,
ज़िंदगी बदलने के लिए।
पर ज़िन्दगी दुबारा नहीं मिलती,
वक़्त बदलने के लिए।
चाहो तो मान लो या भूल जाओ अब ये वक्त वक्त की बात है,
आज बन सवाल कभी हर सवाल का जबाब था मेरे पास।
Waqt Quotes In Hindi Attitude
वक्त वही है इंसान अलग अलग हो जाते हैं,
किसी लिए वो अच्छा है किसी का बुरा हो जाता है।
दो सुइयों के बिच जिंदगी कई खेल दिखाए,
नया पुराना नाटक करता ये वक्त गुजरता जाए।
हमारा अच्छा वक्त दुनिया को बताता है,
की हम क्या हैबुरा वक्त समझाता है की दुनिया क्या है।
कलाई में अच्छी घडी देख कर,
ये मत जान लेना की उसका वक़्त सही है।
अच्छा वक्त की एक खराबी है,
की वो ख़त्म हो जाता है।
बुरे वक्त की एक अच्छाई है,
वो भी ख़तम हो जाता है।
बुरा वक्त ही तो है अपने में छुपे हुए गैर नजर आते हैं,
कुछ लोग जो गैर होते है अपने जैसे भा जाते हैं।
आदतन अच्छे वक्त में तो सभी खुश हो लेते हैं,
बुरे वक्त में जरा मुस्कुरा के दुसरो को तो हँसा लीजिये।
आँखोँ नम हो गयी बातें कम हो गयीं,
पता नही गलती हमने की या खता उनसे हो गए गयी।
वक्त मौसम और लोगों की एक ही फितरत होती है,
कब कौन और कहाँ बदल जाए कुछ कह नहीं सकते।
कभी वक्त मिला तो जुल्फें तेरी सुलझा दूंगा,
आज उलझा हूं जरा वक्त को सुलझाने मे।
Waqt Quotes By Gulzar
वो जो कपडे बदलने का शौक रखते थे,
आखिरी वक्त न कह पाये कफ़न ठीक नही।
आज तेरा वक्त है,
कल मेरा होगा।
वो वक्त सी थी जो गुजर गई,
और मैं यादों सा था जो ठहर गया।
बुरे वक्त में जो साथ दे वही होते हैं अपने,
यू बीच राहों में जो साथ छोड़ दे वो नहीं होते हैं अपने।
ए वक्त जरा संभल के चल कुछ बुरे,
लोगो का कहना है कि तू सबसे बुरा है।
जिन्दगी में जो भी हांसिल करना हो उसे वक्त पर हांसिल करो,
क्यूंकि जिन्दगी मौके कम और धोखे ज्यादा देती है।
आप यह नहीं कह सकते की आपके पास वक़्त नहीं है,
क्यूंकि आपको भी दिन में उतना ही वक़्त मिलता है,,
जितना वक़्त महान एवं सफल लोगो को मिलता है।
अजीब सौदागर है ये वक्त भी दोस्तों,
जवानी का लालच देकर बचपन ले गया,,
और अमीरी का लालच देकर जवानी।
आदमी की सोच और नियत
वक़्त वक़्त पर बदलती रहती है।
चाय में मख्खी गिर जाए तो चाय फेंक देता है,
और अगर देशी घी में मख्खी गिर जाए तो मख्खी को फेंक देता है।
वृध्ध अतीत में जीता है इसलिए निराश रहता है,
युवा भविष्य में जीता है इसलिए निराश रहता है।
बच्चा वर्तमान में जीता है इसलिए सदैव प्रसन्न रहता है,
वर्तमान में जिए और सदैव प्रसन्न रहे।
Waqt Quotes For Love
वक़्त की कीमत का पता तब चलता है,
जब हम इसे खो देते है।
वक़्त दिखाई नहीं देता,
पर दिखा बहुत कुछ देता है।
जो इंसान वक़्त की कदर नहीं करता,
वक़्त उसकी कदर नहीं करता।
बात करने के लिए वक़्त,
और शब्द नहीं बल्कि मन होना चाहिए।
जो वक़्त का मोल समझता है,
वक़्त उन्हें अनमोल बना देता है।
जिसको जो कहना है कहने दो,
अपना क्या जाता है।
ये वक़्त-वक़्त की बात है,
साहब और वक़्त सबका आता है।
जो लोग वक़्त के साथ बदल जाते है,
उनसे हमें दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
वक़्त की सबसे अच्छी बात यह है कि,
जैसा भी हो, गुज़र जाता है।
जो इंसान अपनी गलती नहीं मानते,
वक़्त उनसे मनवा लेता है।
वक़्त कभी हमारा साथ नहीं छोड़ता,
हम वक़्त के साथ चलना छोड़ देते है।
Relationship Waqt Quotes In Hindi
वक़्त एक ऐसी अनमोल संपत्ति है,
जिसकी अहमियत न होने पर समझ आती है।
खुद बदल गए तो ठीक,
लेकिन वक़्त ने बदला तो बड़ी तकलीफ होगी।
कद्र करना वक़्त की नहीं तो,
वक़्त आपको कहीं का नहीं छोड़ेगा।
अगर आप वक़्त बर्बाद कर रहे हो,
तो एक दिन वक़्त आपको बर्बाद कर देगा।
बुरे वक़्त में भी हमें अवसर मिलते है,
बस देखने और समझने का नजरिया चाहिए।
जीवन में बुरा वक़्त सबका आता है,
लेकिन जीवन में सफल वही बन पाता है,,
जो इसका डट कर सामना करता है।
वक्त का पता नहीं चलता अपनों के साथ पर,
अपनों का पता चलता है वक्त के साथ।
वो वक़्त ही क्या जिस वक़्त से तुम,
वक़्त ना निकाल पाओ।।
वक़्त जिन पर ख़र्च रहे हो,
वो वक़्त पर साथ रहेंगे न?
साथ रहता नहीं उम्र भर कोई भी,
न करो किसी के लिए इंतजार कभी।
लौटकर तो न आता वक्त भी कभी,
बीत गयीं जो बातें उनके लिए क्यों।
आगे की खुशियों को कुर्बान करना,
है नहीं जरूरी जिसकी जिंदगी में तू,,
उसके लिए क्यों हरपल खुदको सजा देना।
Bure Waqt Quotes In Hindi
मत हो मायूस तू सब्र कर,
वक़्त तुझे भी तेरा तख्त दिलाएगा।
और आज जो हस रहा है तुझे झुकते देख,
कल पेट के लिए वो भी सर झुकायेगा।
भागा नहीं हूं किसी नाकामी से,
बिखरा हूं ज़रा वक्त लगेगा सिमटने में।
वक्त ठहरता नहीं है,
बदलता जरूर है।
तेरे जाने के बाद वक्त जैसे थम सा गया,
वो तो बाद में पता चला कि,,
मेरी घड़ी का सेल खत्म हो गया है।
आपको कभी भी किसी चीज के लिए वक़्त नहीं मिलेगा।
यदि आप वक़्त चाहते हैं तो,,
आपको उस काम को अवश्य ही सफल बनाना चाहिए।
हम अपना जीवन कैसे बिताते हैं?
यह हम अपने दिन कैसे बिताते हैं?
इस पर निर्भर करता है।
एक आदमी जिसने एक घंटे का वक़्त बर्बाद करने की हिम्मत की,
उसने अपने जीवन के मूल्य की कभी नहीं समझा।
इंतजार मत करो,
वक़्त कभी सही नहीं होगा।
वक़्त मुख्य बात नहीं है,
यह सिर्फ एक ही बात है।
बदल जाओ वक़्त के साथ,
या फिर वक़्त को बदलना सीखो।
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो।
Mushkil Waqt Quotes In Hindi
कभी भी सही वक़्त का इंतज़ार मत करो,
बस चलते रहो।
क्योंकि आप रुक सकते हो,
लेकिन वक़्त कभी नहीं रुकता किसी के लिए।
अभी तक कोई इतना अमीर नहीं हुआ है,
कि बीता हुआ वक़्त खरीद सके।
और कोई इतना गरीब भी नहीं है,
कि आने वाला वक़्त न बदल सके।
किसी को कुछ देने की सबसे अच्छी चीज़ है,
अच्छा वक़्त क्योंकि हर चीज़ वापस ली जा सकती है।
लेकिन दिया हुआ अच्छा वक़्त,
कभी वापस नहीं लिया जा सकता।
हमारी ज़िन्दगी की जो किताब है,
वक्त के पास मेरे हर कर्मो का हिसाब है।
कुछ लोग प्यार करके वक़्त बर्बाद करते है,
कुछ लोग के पास वक़्त ही नही है कि प्यार करें।
साहब आजकल ज़िंदा लोगों की चुगलियाँ,
और मरे लोगों की तारीफ होती है।
जो सामने कहा नहीं करते,
वो दिल ही दिल में बहुत फ़िक्र करते है।
यदि वो तुमको याद नहीं करते है,
तो आप याद कर लीजिये,,
रिश्ते निभाते वक्त मुकाबला नहीं किया जाता।
अच्छे लोग में एक बुरी बात होती है,
वो सबको अच्छा समझ लेता है।
वक़्त रहता नहीं कभी एक जैसा,
आदत इस की भी पूरी इंसानों वाली है।
Bura Waqt Quotes In Hindi
उम्मीद वक्त का सबसे बड़ा सहारा है,
गर उम्मीद है तो हर मौज हमारा है।
रात तो वक़्त की पाबंद है ढल जाएगी,
ये है चराग़ों का सफ़र भी प्यारा है।
सुना है वक्त किसी का गुलाम नहीं होता है,
फिर रुक क्यों जात्ता है ग़मों के फरमानो से।
वक्त से लड़ कर जो अपना नसीब बदल दे,
इंसान वही है जो अपना तक़दीर बदल दे।
कल क्या होगा कभी ना सोचना ,
क्या पता वक्त तस्वीर अपनी बदल दे।
चीजों की कीमत मिलने से पहले होती है,
और इंसानों की कीमत खोने के बाद होती है।
सफलता और असफलता की संभावनाओं के आकलन में वक़्त नष्ट न करें,
लक्ष्य निर्धारित करें और कार्य आरम्भ करें।
जिन्दा रहो जब तक लोग कमियां ही निकालते है,
मरने के बाद जाने कहाँ से इतनी अच्छाइयां ढूंढ लाते है।
वक्त की रफ़्तार रुक गयी होती,
शर्म से आँखें झुक गयी होती।
अगर दर्द जानती शम्मा परवाने का,
तो जलने से पहले ही वो बुझ गयी होती।
वक्त रहते अगर बात हो जाती है,
तो बात ज्यादा नहीं बिगड़ती।
वक्त जैसा भी हो बीतता जरुर है,
आदमी अगर ठान ले तो,,
वक्त से भी जीत सकता है।
वक्त नहीं लगता दिल को दिल तक आने में,
पर सादिया लग जाती है एक रिश्ता भूलने में।
वक्त Quotes In Hindi
औरों की मर्जी से कभी जिया नहीं करते,
हम वक्त पर अफसोस किया नहीं करते।
ये वक्त गुजरता रहता है,
इंसान भी बदलता रहता है।
संभाल लो खुद को तुम जनाब,
वक्त खुद चीख कर कहता है।
वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है।
मेरे महबूब की प्यारी बातें,
मेरे हर पल को हसीन बनाती है।
इंतजार भी करता हूं उसका,
उस वक्त को भी सुंदर बनाती है।
सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है।
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
वक़्त कैसा भी हो गुज़र ही जाता है।
अगर आप अतीत को ही याद करते रहेंगे,
तो वर्तमान में जीना मुश्किल हो जाएगा।
और भविष्य तो असंभव प्रतीत होने लगेगा,
अतः वर्तमान में जीए।
न इतराओ इतना बुलंदियों को छूकर,
वक्त के सिकंदर पहले भी कई हुए है।
जहाँ होते थे कभी शहंशाहों के महल,
देखे है वहीं अब उनके मकबरे बने हुए है।
अगर किसीको कुछ देना चाहो है,
तो उसे अच्छा वक्त दो।
क्यूंकि आप हर चीज वापिस ले सकते हो,
लेकिन किसी को दिया हुआ अच्छा वक्त कभी नहीं।
वक्त वक्त को बदल देता है,
बस वक्त को थोडा वक्त दो।
वक्त भी बड़ा अजीब होता है,
इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है।
और ना चलो तो,
किस्मत को ही बदल देता है।
Waqt Quotes One Line
यदि परिस्थितियों पर आपकी मजबूत पक्कड़ है तो,
जहर उगलने वाले भी आपका कुछ बिगाड़ नहीं सकते।
अगर वक़्त बुरा हो तो मेहनत करना और,
अगर वक़्त अच्छा हो तो दुसरो की मदद करना।
चाहे अच्छा वक़्त हो या बुरा वक़्त,
हमें बस चलते रहना चाहिए घड़ी की तरह।
कौन अपना है और कौन पराया,
यह बुरा वक़्त बता देता है।
किसी अच्छे काम को करने के लिए,
कोई भी वक़्त बुरा नहीं होता।
वक्त नहीं बदलता किसी के साथ,
पर अपने बदल जाते है वक्त के साथ।
जिंदगी और वक्त,
सबको सबकुछ सीखा ही देता है।
कोई चोट एहसास देगी मुझे तेरे ना होने का,
लापरवाह में सुनता कहां हूं वक्त की।
जब अरसे बाद आया ना जवाब उनका ,
बे-मन ही सही रास्ता हमनें भी मोड़ लिया ।
सीखा हैं वक्त से अपनी मंज़िल की चाहत
में, न जानें कितनों को पीछे छोड़ दिया।
उस वक़्त समझोगे शायद तुम मेरी क़द्र,
जब मैं नहीं रहूँगी रह जाएगी बस मेरी क़ब्र।
Waqt Quotes Shayari
पाने को जिंदगी पूरी है,
क्यूँ सोच सोच कर वक्त जाया करना,,
अपनी तो साँसें भी उधारी है।
हर लम्हा हर पहर अपने बीतने का एहसास दिलाता है,
ए वक्त तू एक अरसे की कहानी, दो पल में कैसे सुनाता है।
वक्त कहाँ ठहरता है किसी की खातिर,
जो वक्त के साथ चला, वही कीमत समझ पाया।
लोग अक्सर वक़्त की कमी के बारे में शिकायत करते हैं,
जब दिशा की कमी असली समस्या होती है।
ऐसा नहीं है कि हमारे पास जीने के,
लिए बहुत कम वक़्त है,,
लेकिन हम इसे बर्बाद करते हैं।
हमें हमेशा कुछ वक़्त बीतने देना चाहिए,
वक़्त के साथ सच्चाई का खुलासा करना चाहिए।