दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं वक्त स्टेटस इन हिंदी (Waqt Status In Hindi) का कलेक्शन जो कि आप लोगों को बहुत अच्छा लग रहा है इन सभी स्टेटस को पढ़कर।
दोस्तों आजकल सोशल मीडिया अकाउंट पर वक्त से रिलेटेड बहुत सारे पोस्ट आपने देखे हैं जिनमें वक्त के बारे में बातें होती रहती हैं यानी कि यहां बताया जाता है कि वक्त हमारे लिए कितना इंपोर्टेंट है।
या फिर हमें किसी के लिए वक्त निकाल पाना कितना मुश्किल होता है या फिर निकाल नहीं पाते ऐसे से रिलेटेड आपने देखे हैं आपके वक्त कितना बदल जाता है वक्त के अनुसार उसी तरह के स्टेटस आपने पढ़े होंगे।
तो आज हम इस पोस्ट में फिर आप लोगों के लिए लेकर आए हैं वक्त स्टेटस का बहुत बड़ा कलेक्शन जो कि आप को पढ़कर बहुत अच्छा लगेगा तो आप लोग जल्दी से नीचे स्क्रोल करके जाइए और इन सभी वक्त स्टेटस को पढ़ लीजिएगा।
Waqt Status In Hindi Images
कपडे और चेहरे अक्सर झूट बोला करते हैं,
इंसान की असलियत तो वक़्त बताता है।
कभी कभी किसी चीज़ की क़दर और एहसास के लिए,
ज़रूरी है के कुछ वक़्त उससे दूर रहा जाये।
जब वक़्त करवट लेता है ना,
तो बाज़ियां नहीं ज़िंदगियाँ पलट जाती हैं।
फिर एक वक़्त आता है जब दिल से,
सारी खुवाइशें खतम हो जाती हैं
और दिल चाहता है,
बस वो ही हो जो अल्लाह चाहता है।
उम्मीद मत छोड़ना,
कमज़ोर तेरा वक़्त है तू नहीं।
किसी ने पुछा इस दुनिया मे आपका कौन है,
मैंने हस कर कहा वक़्त अगर अच्छा हो तो,,
सब अपने वर्ना कोई नहीं।
ज़मीन पर मेरा नाम वो लिखते और मिटाते हैं,
वक्त उनका तो गुजर जाता है, मिट्टी में हम मिल जाते हैं।
अभी तो थोडा वक्त हैं,
उनको आजमाने दो।
रो-रोकर पुकारेंगे हमें,
हमारा वक्त तो आने दो।
सोचा वक़्त से कुछ सौदे कर लूं,
मुझे क्या पता था की उसकी कीमत,,
बचपन की नादानियां होगी।
लगा कर हमे आदत अपनी इस मोहब्बत की अब,
कहते हो दूर रहो हमसे मेरे पास वक़्त नही अब।
वक्त स्टेटस इन हिंदी फोटो
रोने से किसी को पाया नहीं जाता,
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता।
वक़्त सबको मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिए,
पर ज़िन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए।
आँखों की नमी बढ़ गई,
बातों के सिलसिले कम हो गए।
जनाब ये वक़्त बुरा नहीं है,
बुरे तो हम हो गए।
वक्त सबको मिलता हैं जिन्दगी बदलने के लिए,
पर जिन्दगी दुबारा नही मिलती वक्त बदलने के लिए।
जिन्दगी में अगर बुरे वक्त नही आते तो अपनों में छुपे गैर,
और गैरों में छुपे हुए अपने कभी नजर नही आते।
जिन्हें दर्द देना है दर्द दे दो,
जिन्हें आजमाना है आजमाने दो।
हर एक चीज तुम्हे वापस लौटा दंगे,
बस अपना सही वक्त आने दो।
बुरा हो वक्त तो सब आजमाने लगते हैं,
बड़ो को छोटे भी आँखे दिखाने लगते हैं,
नये अमीरों के घर भूल कर भी मत जाना,
हर एक चीज की कीमत बताने लगते हैं।
वो वक़्त ही क्या जिस वक़्त से,
तुम वक़्त ना निकाल पाओ।
वक़्त जिन पर ख़र्च रहे हो,
वो वक़्त पर साथ रहेंगे न?
साथ रहता नहीं उम्र भर कोई भी,
न करो किसी के लिए इंतजार कभी।
लौटकर तो न आता वक्त भी कभी,
बीत गयीं जो बातें उनके लिए क्यों।
आगे की खुशियों को कुर्बान करना,
है नहीं जरूरी जिसकी जिंदगी में तू,,
उसके लिए क्यों हरपल खुदको सजा देना।
मत हो मायूस तू सब्र कर,
वक़्त तुझे भी तेरा तख्त दिलाएगा।
और आज जो हस रहा है तुझे झुकते देख,
कल पेट के लिए वो भी सर झुकायेगा।
Waqt Status In Hindi Attitude
भागा नहीं हूं किसी नाकामी से,
बिखरा हूं ज़रा वक्त लगेगा सिमटने में।
वक्त ठहरता नहीं है,
बदलता जरूर है।
तेरे जाने के बाद वक्त जैसे थम सा गया,
वो तो बाद में पता चला कि,,
मेरी घड़ी का सेल खत्म हो गया है।
वक्त की धुंध में छुप जाते हैं ताल्लुक,
बहुत दिनों तक किसी की आँख से ओझल ना रहिये।
वक्त इशारा देता रहा और हम इत्तेफाक समझते रहे,
बस यूँही धोके खाते रहे और इस्तेमाल होते रहे।
- Sad Shayari In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Sad Quotes In Hindi
- घटिया लोगों पर शायरी
- झूठे लोग शायरी
- Bhul Gaye Shayari
- Bhul Jana Shayari
- Udas Man Shayari
- Udas Zindagi Shayari
वक़्त के भी अजीब किस्से हैं,
किसी का कटता नहीं और किसी के पास होता नहीं।
वक़्त मिले तो कभी रखना कदम मेरे दिल के आँगन में,
हैरान रह जाओगे मेरे दिल मै अपना मुकाम देख कर।
ऐ मेरे अच्छे वक़्त तू भी ज़रा धीरे धीरे चल,
हमने बुरे वक़्त को भी बहुत धीरे से गुजरते देखा है।
मुझे परखने में पूरी ज़िन्दगी लगा दी उसने,
काश कुछ वक़्त समझने में लगाया होता।
धैर्य और वक़्त: इन दो से बढ़कर कुछ भी नहीं।
वक़्त निकालना पड़ता है, मेरे पास वक़्त नहीं है,
कहने का मतलब है मैं ये नहीं करूँगा।
एक मिनट देरी से पहुँचने से बेहतर है,
एक घंटा पहले पहुंचना।
वक़्त सबसे बड़ा सलाहकार और शिक्षक है।
वक़्त एक दुर्लभ संसाधन है।
खोया हुआ वक़्त कभी लौटकर नहीं आता।
Waqt Status In Hindi 2 Line
वक़्त किसी का इंतज़ार नहीं करता।
वक़्त एक ऐसी मूल्यवान चीज़ है,
जिसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है।
बात वक़्त गुजारने की नहीं होती,
बल्कि वक़्त में निवेश करने की होती है।
अपने लक्ष्यों को बुद्धिमानी से चुनें ताकि आप उन पर जो,
वक़्त बिताएं वह एक निवेश बन जाए, न कि एक खर्च।
वक्त जब भी शिकार करता है,
हर दिशा से वार करता है।
इश्क़ का लम्हा महज़ एक वक़्त का फ़साना है,
और वक़्त की तो फ़ितरत ही बदल जाना है।
उसकी कदर करने में जरा भी देर मत करना,
जो इस दौर में भी आपको वक्त देता हो।
हर बार वक्त को दोष देना ठीक नहीं हैं,
कभी कभी ये लोग ही बुरे होते हैं।
कभी देख भी लिया करो जानेमन हमें,
कही वक़्त से मोहब्बत हो गयी,,
न तो देखनेको तरस जाओगी।
रात तो ढल जायेगी वक़्त के पाबंद के साथ,
देखना तो ये है सफ़र कितना होगा दीयों के पास।
मेरे नज़रिए से तेरा नज़रिया कुछ अलग सा था,
मुझे ज़िन्दगी और तुझे सिर्फ वक़्त गुज़ारना था।
दिन गुज़र गया शाम गुज़र गयी, रात हुई काली,
आँख क्या लगी हमारी तो भाग गयी हमारी घरवाली।
आइस क्रीम खाते वक़्त गुज़रा,
या तेरे रूठ जाने पर गुज़रा।
जो भी वक़्त तेरे साथ गुज़रा,
कसम से खूबसूरत गुज़रा।
कौन क्या कहता है कहने दो उन्हें,
वक़्त सबका आता है,,
थोड़ा वक़्त के साथ भी बहने दो उन्हें।
बड़ा अच्छा होता है वो गुज़रा हुआ वक़्त,
पीछे देखने पर बड़ा खूबसूरत नजर आता है।
Bura Waqt Status In Hindi
वक़्त के साथ भीड़ में खो गए थे हम,
तुम्हे ढूँढ़ते ढूँढ़ते भीड़ में सो गए थे हम।
वक़्त तो चला गया हमे छोड़के,
पर तुम्हें ढूंढते रह गए थे हम।
वक़्त के पीछे चलना भी बुरा नहीं है जनाब,
क्यों की किस्मत बदलते देर नहीं लगती।
हमारा वक़्त तो तभी आता है,
जब हम बुरे वक़्त से गुजरते है।
जो लोग मौज-मस्ती के लिए वक़्त नहीं निकाल पाते,
वो देर-सबेर बीमारी के लिए वक़्त निकाल लेते हैं।
वक़्त वो स्कूल है जिसमे हम सीखते हैं,
वक़्त वो आग है जिसमे हम जलते हैं।
वक़्त वो है जिसे हम सबसे ज्यादा चाहते हैं,
पर जिसे हम सबसे गलत तरीके से उपयोग करते हैं।
वक़्त एक दिशा में बढ़ता है,
यादें दूसरी।
वक़्त, जिसके दांत सब कुछ चबा जाते हैं,
वो सत्य के सामने शक्तिहीन है।
पैसा बर्वाद करने से बस,
आपके पास पैसा नहीं होगा।
लेकिन वक़्त बर्वाद करके,
आप ज़िन्दगी का एक हिस्सा खो देते हैं।
आप विलम्ब कर सकते हैं,
पर वक़्त नहीं नहीं करेगा।
पैसा कमाने के लिए इतना भी वक़्त खर्च मत करो,
की ज़िंदगी में वक़्त ही ना मिले पैसे खर्च करने के लिए।
वक़्त तो बहुत कुछ छीन लेता है,
मेरी तो बस मुस्कराहट ही थी।
वक़्त की एक खूबी है यह दिखाई किसी को नहीं देता,
मगर बहुत कुछ दिखा जाता है।
वक़्त अजीब चीज़ है वक़्त के साथ ढल गए,
तुम भी बहुत करीब थे अब बहुत बदल गए।
हमें हर वक़्त ये एहसास दामन-गीर रहता है,
पड़े हैं ढेर सारे काम और मोहलत ज़रा सी है।
ख़ुर्शीद तलब
Bure Waqt Status In Hindi
तुम ने वो वक्त कहां देखा जो गुजरता ही नहीं,
दर्द की रात किसे कहते हैं तुम क्या जानो।
यूँ तो पल भर में सुलझ जाती है उलझी ज़ुल्फ़ें,
उम्र कट जाती है पर वक़्त के सुलझाने में।
वक़्त पड़ जाए तो जाँ से भी गुज़र जाएँगे,
हम दिवाने हैं मोहब्बत के अदाकार नहीं।
बड़े से बड़ा सूरमा भी हार जाता है,
वक्त जिसके खिलाफ हो जाता है।
हमारी ज़िन्दगी की जो किताब है,
वक्त के पास मेरे हर कर्मो का हिसाब है।
केवल इंसान ही गलत नहीं होते,
कभी कभी वक़्त भी गलत हो सकता है।
ऐ बुरे वक्त, जरा अदब से पेश आ,
वक्त नही लगता वक्त बदलने में।
गया जो हाथ से वो वक़्त फिर नहीं आता,
कहाँ उमीद कि फिर दिन फिरें हमारे अब।
हफ़ीज़ जौनपुरी
आज बुरा है तो क्या हुआ,
कल अच्छा आएगा वक़्त ही तो है।
बदल जाएगा
कुछ तो बदला ज़रूर है,
मैं तुम या फिर वक़्त।
वक़्त की यारी तो हर कोई कर लेता है,
मज़ा तो तब है जब वक़्त बदले और यार ना बदले।
बुरा वक्त तजुर्बा तो देता है,
पर मासूमियत छीन लेता हैं।
वक्त की एक आदत बहुत अच्छी हैं,
जैसा भी हो गुजर जाता हैं।
जनाब वक़्त वक़्त की बात होती है,
कोई कह जाता है तो कोई सह जाता है।
वक़्त तो लगेगा साहिब टूटे दिल को सँभालने में,
इश्क़ तो नहीं हर चीज़ जो एक पल में हो।
Waqt Kharab Status In Hindi
जब हम रिश्तों के लिए वक़्त नहीं निकाल पाते,
तब वक़्त हमारे बीच से रिश्ते को निकाल देता है।
अभी तो थोड़ा वक्त है उनको आजमाने दो,
रो रोकर पुकारेंगे हमे हमारा वक्त आने दो।
ज़िन्दगी की भी अजीब सी कहानी है,
किसी के साथ हम वक़्त को भूल जाते है,,
तो कोई वक्त के साथ हमे भूल जाते है।
वक्त दर्द को भी बेदर्द कर देता है,
जख्म छोटे हो चाहे घाव बड़े कर देता है।
कौन चाहे की अपनो से दूर होना,
मगर ये वक़्त सबको ऐसे ही मजबूर कर देता है।
इस वक़्त का मारा हु जनाब,
वक़्त पलटने की राह देख रहा हूं।
कभी मैं भी शेर था अपने उस जंगल का,
पर आज वक्त का शिकार हो गया हूं।
ज़िन्दगी हसीन है इससे प्यार करो,
हो रात तो सुबह का इंतजार करो।
वो पल भी आयेगा जिसका इंतजार है,
रब पर भरोसा ओर वक्त पे ऐतबार करो।
जब वक्त बुरा आता है,
तो कुछ अपने भी साथ कम,,
और ज्ञान ज्यादा देते है।
यह वक़्त गुजरता रहता है,
इंसान भी बदलता रहता है।
संभाल लो खुद को तुम जनाब,
वक्त खुद चीख कर कहता है।
उनका भरोसा मत करों,
जिनका ख्याल वक्त के साथ बदल जाएँ।
भरोसा उनका करो जिनका ख्याल वैसे ही रहे,
जब आपका वक्त बदल जाए।
वक्त नूर को बे -नूर कर देता है,
छोटे से जख़्म को नासूर कर देता है।
कौन चाहता है अपने से दूर होना,
लेकिन वक़्त सबको मज़बूर कर देता है।
हम पर उन गलतियों के इल्जाम लगे,
जिन गलतियों मेरा कोई हाथ ना था।
अपनी बेगुनाही साबित भी कैसे करते,
जब वक्त ही मेरे साथ ना था।
वक़्त की आंच में पत्थर भी पिघल जाते है,
ख़ुशी के लम्हे गम में बदल जाते है।
कौन करता है याद किसी को यारा,
वक़्त के साथ खयालात भी बदल जाते है।
वक्त जैसा भी हो अच्छा या बुरा बदलता जरूर है,
इसलिए अच्छे वक्त में कुछ ऐसा।
गलत मत करो कि बुरे वक्त में,
लोग आपका साथ छोड़ दें।
कभी घमंड मत करना खुद के ऊपर,
वक़्त सबका आता हैं वक़्त सबका आता।
आज पशू पक्षि खुले में घूम रहे है,
और हम कैद है ये ता वक़्त वक़्त का बात है जनाब।
वो वक़्त ही सही था,
जब तक उन्हें पता नहीं था।
जब पता चल गया तो,
उनके पास ही वक़्त नहीं था।
Waqt Halat Status In Hindi
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का एहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं।
छोड़ दिया मैंने किसी के पीछे चलना,
वक़्त ने कहा आजा चल तुझे,,
लोगों की पहचान कराता हूँ।
ख़ता तो यहीं थी हमारी की,
हम उनसे उनका किमती वक्त मांग बैठ़े।
ऐ-वक़्त तू लाख कोशिश करले मुझे हराने की लगा दे,
पूरी ताकत मुझे सता सकता है।
तो सताने की क्योंकि अब मैं रूकने वाली नहीं हूँ,
टूट कर तेरे आगे झुकने वाली नहीं हूँ।
अब मेने भी एक जिद्द ठानी है,
तेरी एक-एक seconds में करोड़ों ही कमाने हैं।
अपने खिलाफ बातें मै अक्सर ख़ामोशी से सुनता हूँ,
जवाब देने का हक़ मैंने वक़्त को दे रखा है।
होती है शाम आँख से आँसू रवाँ हुए,
ये वक़्त क़ैदियों की रिहाई का वक़्त है।
बस एक वक़्त का ख़ंजर मेरी तलाश में है,
जो रोज़ भेस बदल कर मेरी तलाश में है।
कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता हैं,
कोई निखर जाता हैं कोई बिखर जाता हैं।
ज़िन्दगी ने मेरे दर्द का क्या खूब इलाज सुझाया,
वक्त को दवा बताया ख्वाहिशों से परहेज़ बताया।
वक्त तो होता ही है बदलने के लिए,
ठहरते तो बस लम्हे है।
वक़्त को हमेशा,
अथक और क्रूर समझो।
वक़्त एक मूल्यवान संसाधन है,
जो हम में से प्रत्येक के पास है।
और हम इसे अपने विवेक से और,
अपने लाभ के लिए उपयोग कर सकते हैं।
लोग कभी किसी के साथ बुरा नहीं कर सकते,
जिन्होंने बुरा वक्त खुद ज़ेहला हो।
वक़्त मुफ्त है लेकिन अमूल्य है।
परेशानी ये है कि तुम्हे लगता है,
तुम्हारे पास वक़्त है।
Waqt Ka Status In Hindi
हर क्षण पर संदेह करें क्यिंकि,
वक़्त एक चोर की तरह है।
बीतता वक़्त हर चीज़ को अतीत में ले जाता है।
लोग बात करते हैं “We’re Killing Waqt” पर,
असल में वक़्त उन्हें मार रहा होता है।
वक़्त एक एक ऐसा लूटेरा है,
जिस पर कोई क़ानून लागू नहीं होता है।
और जो वो चोरी करता है,
वो सबसे कीमती है।
वक़्त यह सब छीन लेता है,
चाहे आप इसे चाहते हैं या नहीं।
वक़्त एक तूफान है,
जिसमें हम सभी खो गए हैं।
वक़्त बीत जाता है,
पर अपनी परछाई छोड़ जाता है।
यदि आप हर वक़्त कल के बारे में सोच रहे हैं,
तो आपके पास बेहतर कल नहीं हो सकता है।
वक़्त की बर्बादी का पछतावा करना,
और वक़्त गंवाना है।
कुछ पल का बुरा वक़्त जिंदगी भर याद रह जाता हैं,
चाहे कितनी भी खुशिया आ जाये बुरा पल हमेशा याद रहता हैं।
वक़्त तो वार करता है,
अपने भी वार करते हैं।
पर दर्द तब ज्यादा होता है,
जब दोनों इकट्ठे वार करते हैं।
रात तो वक्त की पाबंद है, ढल जायेगी,
देखना तो ये है दीयों का सफर कितना होगा।
अच्छा वक़्त देख सहारा लेते है लोग,
कुछ वक़्त बिता के छोड़ जाने के लिए।
मोहब्बत की तालाब में उतरने का डर नहीं साहब,
वक़्त गुज़रते तालाब के सूख जाने का डर है।
सुना है तुम्हे फ़ुरसत नहीं मुझे मिलने की,
तुम कहो तो थोड़ा वक़्त भेज दू।
Waqt Badlega Status In Hindi
वक़्त ही तो ख़राब था दिल थोड़ी ना,
थोड़ा कष्ट कर लेते इंतज़ार करने का।
खुद सह सको वह सितम तुम करना,
क्यों की वक़्त का पासा कभीभी है पलट के रहना।
ज़िन्दगी की किताब को यु न छोड़ तू खुला,
न जाने कौनसा पन्ना पलट दे ये बे वक़्त की हवा।
बिछड़े वक़्त को तुम क्या जानोगे जनाब,
बड़ा दर्द देता है ये दिल को।
लोग कहते हैं पैसे जमा करके रखो बुरे वक़्त में काम आएंगे,
मैं कहता हूं खुदा पर भरोसा रखो बुरा वक़्त आएगा ही नहीं।
जब सांप जिंदा होता है,
तो वह चीटियां खाता है,,
और जब सांप मर जाता है।
तो चीटियां सांप को खाती है,
वक़्त कभी भी बदल सकता है।
एक दरख्त से कई लाख माचिस की तिलिया बनती है,
और एक माचिस की तीली कई लाख दरख़्त जला सकती हैं।
वक़्त कभी भी बदल सकता है,
इसलिए जिंदगी में किसी को मत सताना।
शायद आप ताकतवर हो मगर मत भूलो,
की वक़्त आपसे ज्यादा ताकतवर है।
हमारे साथी ये बड़ी बाद किस्मत की बात है,
कि हमें बाजारों में जाने का वक़्त मिल जाता है।
तफरी के लिए वक़्त मिल जाता है,
दोस्तों से बात करने का वक़्त मिल जाता है।
लेकिन अपने साथ बैठने का अपने अंदर,
झांकने का कोई वक़्त मयस्सर नहीं आता।
अगर आप सही हैं तो कुछ भी,
साबित करने की जरूरत नहीं,,
बस सही बने रहें वक़्त खुद गवाही दे देगा।
वक़्त कभी लौटकर नहीं आता,
वक़्त समुंदर में गिरा हुआ वह कीमती मोती है,,
जिसका मिलना नामुमकिन हौता है।
हर नया मिनट शुरू होकर यह ऐलान करता है,
जो शख्स भलाई करने की कुदरत रखता है।
तो कर ले इसलिए कि,
मैं दोबारा लौट कर आने वाला नहीं हूं।
अपने खिलाफ बातें मैं इत्मीनान से सुनता हूँ,
जवाब देने का हक़ मैंने वक़्त को दे रखा है।
बख्शे हम भी न गए बख्शे तुम भी न जाओगे,
वक्त जानता है हर चेहरे को बेनकाब करना।
कल मिला वक़्त तो ज़ुल्फ़ें तेरी सुलझा लूंगा,
आज उलझा हूँ ज़रा वक़्त के सुलझाने में।
कुछ इस कदर खोये हैं तेरे ख्यालो में,
कोई वक़्त भी पुछता है तो तेरा नाम बता देते हैं।
Time Waqt Status In Hindi
उन का ज़िक्र उन की तमन्ना उन की याद,
वक़्त कितना क़ीमती है आज कल।
शकील बदायुनी
वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं,
खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं।
जख्म कुरेदता है फिर मरहम लगाता है,
वक्त बेरहम है पर हकीम सबसे अच्छा है।
कितना भी समेट लो हाथों से फिसलता ज़रूर है,
ये वक्त है दोस्तों बदलता ज़रूर है।
सब एक नज़र फेंक के बढ़ जाते हैं आगे,
मैं वक़्त के शो-केस में चुप-चाप खड़ा हूँ।
नज़ीर बनारसी
ये फैसला तो शायद वक़्त भी न कर सके,
सच कौन बोलता है अदाकार कौन है।
वक़्त लगता है खुद को बनाने मे,
इसलिए वक़्त बर्बाद मत करो किसी को मानाने में।
आँखो में यु समन्दर लिए किनारे कि तलाश में हूँ,
इस वक्त को वक्त देकर वक्त पाने कि आस में हूँ।
वक़्त मिले गर तो थोड़ा हिसाब भी कर देना ऐ जिंदगी,
ये बिना पगार की नौकरी अब मुझसे नहीं होगी।
कभी हाथों में उसका हाथ था,
जिंदगी में उसका प्यारा सा साथ था।
आज बदल गए हैं दिन और बिखरे जज़्बात हैं,
वो भी वक्त की बात थी ये भी वक्त की बात है।
वक़्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से ज़ख्म को नासूर कर देता है।
कौन चाहता है अपनों से दूर होना,
लेकिन वक़्त सबको मजबूर कर देता है।
काश इस गुमराह दिल को ये मालूम होता कि,
मोहब्बत उस वक्त तक ही दिलचस्प होती है,,
जब तक नहीं होती है।
वक्त जैसे ही बुरा आया पता,
लग गया कौन अच्छा था और कौन बुरा था।
कभी गम कभी खुशी ये जिंदगी का खेल है,
जीवन की पटरी पर दौड़ती ये वक्त नामक रेल है।
किसी की मजबूरियों पर मत हँसिये,
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नही लाता।
डरिए वक्त की मार से क्योकि,
बुरा वक्त किसी को बताकर नही आता।
एक दिन मेरे साथ बैठ के वक्त भी बहुत रोया,
बोला बन्दा तू ठीक है बस मैं ही खराब चल रहा हूं।
कितना निराला होता है ना,
ये बुरा वक़्त भी जनाब।
कोई अकेला रहना चाहता है,
तो कमबख्त कोई किसी के साथ।
किसी को भी कमजोर मत समझना,
क्युकी तक़दीर को बदलने में वक्त नहीं लगता।
घमंड करते रहे थे,
कई रईस अपनी दौलत का।
वक़्त ने अपनी एक दस्तक से,
उन्हें उनकी औकाद दिखा दी।