तो दोस्तों आज मैं आप लोगों के साथ साझा करने वाला हूं बहुत ही ज्यादा सैड कोट्स इन हिंदी (Sad Quotes In Hindi) का संपूर्ण कनेक्शन जो कि मुझे लगता है आप लोगों को पसंद आएगा।
सेठ कोट्स इन हिंदी का कलेक्शन आप केवल ढूंढ रहे हैं मुझे ऐसा लगता है कि आपको आपकी गर्लफ्रेंड ने धोखा दिया है उसने आपका विश्वास तोड़ा है आपको दुख पहुंचाया है आप अपने आप को दुखी नहीं कर रहे हैं इसलिए आप सैड कोट्स इन हिंदी को पढ़ना चाहते हो और इनको पढ़कर अपने आपको इन कोट्स के जरिए खुद को रिलेट करोगे।
या फिर एक यह कारण भी हो सकता है कि आपको आपके जितने भी करीबी रिश्तेदार हैं उन लोगों ने आपके साथ अच्छा नहीं किया है या फिर उन लोगों ने आपका जो विश्वास उन पर था वह थोड़ा है जिसके कारण आप इस तरह के सैड कोट्स पढ़ना चाहते हैं।
सैड कोट्स इन हिंदी यह आप कहीं से भी सर्च करके आए हो चाहे आप गूगल से आए हो या फिर उसका ग्राम चाय हो या फिर फेसबुक से आए हो पर आप सही जगह पर आए हैं मेरे दोस्त क्योंकि हमने यहां पर ऐसे ही बहुत सारे सैड कोट्स का कलेक्शन करके रखा है जो भी आप नीचे स्क्रॉल करते जाइए और इन सभी को पढ़ लीजिए मुझे पूरी उम्मीद है कि आप लोगों को इनमें से कोई न कोई ऐसा कोट्स होगा जो आपके दिल को छू जाएगा और आपको पसंद आ जाएगा।
Sad Quotes In Hindi Images
अब तो आदत बन चुकी है,
तुम दर्द दो और हम मुस्कुराएंगे।
हमने ज़िन्दगी तुम्हारे नाम की,
और तुमने बर्बाद कर दी।
इतना भी दर्द ना दे ए-ज़िन्दगी,
इश्क़ ही किया था कोई कत्ल नहीं।
वो मुजसे दूर रहकर खुश है,
और मैं उसे खुश देखने के लिए दूर हूँ।
दिन भर भटकते रहते है अरमान तुझसे मिलने के,
ना दिल ठहरता है ना इंतज़ार रुकता है।
तुझे भुलाने की जिद्द थी,
अब भुलाने का ख्वाब है।
ना जिद्द पूरी हुई,
और ना ही ख्वाब।
जब इंसान तन्हा चलना सीख जाता है,
तब वो दुनिया को समझ चुका होता है।
अकेले रहने में और,
अकेले हो जाने में बहुत फर्क होता है।
उदास लोगो की मुस्कुराहट,
सबसे खूबसूरत होती है।
दुश्मन से ज्यादा खतरनाक वो है,
जो दोस्त बनकर धोका देते है।
सैड कोट्स इन हिंदी इमेजेज
अक्सर उन लोगो के दिल टूटे होते है,
जो सबका दिल रखने की कोशिश करते है।
जिंदगी में जो चाहो हासिल कर लो,
बस इतना ख्याल रखो कि।
आपकी मंजिल का रास्ता कभी लोगो के,
दिलो को तोड़ता हुआ ना गुजरे।
झुकने से रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ,
पर हर बार आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ।
कोई किसी का नहीं होता दुनिया में,
जब दिल भर जाता है तो,,
लोग याद करना भी छोड़ देते है।
जब इंसान अन्दर से टूटता है तो,
बहार से खामोश हो जाता है।
इंसान अपनी कमाई के हिसाब से नहीं,
अपनी ज़रूरत के हिसाब से गरीब होता है।
कितना मुश्किल होता है उस शख्स को मनाना,
जो रूठा भी ना हो और बात भी ना करे।
आज तो हम ख़ूब रुलायेंगे उन्हें,
सुना है उसे रोते हुए लिपट जाने की आदत है।
कभी-कभी हम किसी के लिए उतना भी ज़रूरी नहीं होते,
जितना की हम सोचते है।
किसी को इतना भी ना चाहो कि,
फिर भुला ही ना सको।
वो ढूँढ रहे थे मुझे भूल जाने के तरीके,
मैंने उनसे खफा होकर उनकी मुश्किल आसान कर दी।
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।
अगर सजा दे ही चुके हो तो हाल न पूछना,
हम अगर बेगुनाह निकले तो तुम्हे अफ़सोस होगा।
हकीकत कुछ और ही होती है,
हर गुमसुम इन्सान पागल नहीं होता।
Read More >>>
- Sad Shayari In Hindi
- Sad Status In Hindi
- dhokebaaz shayari
- matlabi log status
- लोग भूल जाते है शायरी
- घटिया लोगों पर शायरी
- गलती का एहसास शायरी
बहुत मजबूत हो जाते है वो लोग,
जिनके पास खोने को कुछ नहीं बचता।
Heart Touching Sad Quotes In Hindi
पसंद है मुझे उन लोगो से हारना,
जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते है।
हम उनसे तो लड़ लेंगे जो खुलेआम दुश्मनी करते है,
लेकिन उनका क्या करे जो लोग मुस्कुरा के दर्द देते है।
चले जायेंगे तुझे तेरे हाल पर छोड़कर,
कदर क्या होती है ये तुझे वक्त सिखा देगा।
फ़रियाद कर रही है तरसी हुई निगाह,
किसी को देखे हुए अरसा हो गया है।
बनके अजनबी मिले है जिंदगी के सफर में,
इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं।
आसान नही होता यूँ मुड़कर लौट आना,
काश समझ पाते तुम ये बात मेरे जाने से पहले।
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी,
पहले पागल किया, फिर पागल कहा,,
फिर पागल समज कर छोड़ दिया।
आंसू अपने हाथ से ही पोछ लेना दोस्तों,
अगर दूसरे पूछेंगे तो उसकी कीमत मांगेंगे।
बहुत ही खुश किसमत है वो लोग,
जिसे प्यार के बदले प्यार मिल गया।
बदनसीब तो मै हु मैने प्यार तो किया,
लेकिन मुजे न प्यार मिला ना यार मिला।
जिसने कल जिंदगी भर साथ जीने की कसम खाई थी,
आज उसकी ही जुदाई मे मर मर के जी रहा हू।
मुझसे नहीं कटतीं अब ये तन्हा उदास रातें,
कल सूरज से कहूँगा मुझे अपने साथ ले कर डूबे।
मैंने दरवाज़े पे ताला भी लगा कर देखा लिया,
पर ग़म फिर भी समझ जाते है की मैं घर में हूँ।
इश्क क्या जिंदगी देगा किसी को,
ये तो शुरू ही किसी पर मरने से होता है।
रहने दे ये किताब तेरे काम की नहीं,
इस में लिखे, हैं वफाओं के तजकरे।
भूलना तो ज़माने की रीत है,
मग़र तुमने शुरुआत हमसे क्यों की।
काश तेरी यादों से भी तलाक तलाक तलाक,
बोलकर छुटकारा पा सकता।
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से,
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया।
मुझे पत्थर बनाने में उसका बड़ा हाथ है,
जिसे मैं कभी फ़ूल दिया करता था।
उनको तो फुरसत नहीं,
दीवारो तुम ही बात कर लो मुझसे।
मुफ़्त में नहीं सीखा उदासी में मुस्कराने का हुनर,
बदले में ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तबाह की है।
Sad Quotes In Hindi On Life
कुछ तो बात है चाहत में,
वरना लाश के लिए कोई ताजमहल नहीं बनवाता।
रोज तुझे ये सोच कर याद कर लेते है,
की आज के बाद तुझे याद नही करेंगे।
ग़म-ए-दुनिया में ग़म-ए-यार भी शामिल कर लो,
नशा बढ़ता है शराबें जो शराबों में मिलें।
अब न वो मैं हूँ, न तू है, न वो माज़ी है,
फ़राज़, जैसे दो साए तमन्ना के सराबों में मिलें।
किसी दिन वो मेरी हँसी के दीवाने थे,
आज वो हमसे पूछते भी नहीं हैं,,
के हम ज़िंदा हैं या मर गये।
यह दिल भी कितना भोला है,
Hurt होकर भी Expectations रखता है।
नजरे करम मुझ पर इतना न कर कि,
तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं।
मुझे इतना ना पिला इश्क-ए-जाम,
कि मैं इश्क में जहर का आदि हो जाऊं।
ज़िंदगी में प्यार क्या होता, उस शख़्स से पूछो,
जिसने दिल टूटने के बाद भी इन्तज़ार किया हैं।
अच्छा हुआ जो तूने मुझे छोड़ दिया,
वो प्यार ही किस काम का जिसमें,,
हर बात का यक़ीन दिलाने के लिए क़समें खानी पड़े।
जिससे हम सबसे ज़्यादा मोहब्बत करते हैं ना
उसमे सबसे ज्यादा ताकत होती है, दिल तोड़कर रुलाने की ।
दुनिया दस्तूर है ये जिसे,
चाहोगे वही तोड़कर जायेगा।
आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता,
लेकिन निकल जाने पर मन,,
हल्का हो जाता है।
हम दोनों को ही प्यार हुआ,
तुम्हे पैसे से और हमे तुमसे।
जरूरी नहीं इंसान काम के कारण थके,
कुछ यादें भी लोगो को थका देती है।
अकेले ही गुजरती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं,,
पर साथ कोई नहीं देता।
जिंदगी कैसी अजीब हो गई है,
खुश दिखना खुश होने से ज्यादा जरूरी हो गया है।
रोते हैं तन्हा देखकर मुझको वो रास्ते,
जिनपर तेरे बगैर मै गुजरा कभी न था।
कुछ तारीखें बीतती नहीं,
तमाम साल गुज़रने के बाद भी।
कुछ सपने तुमने तोड़ दिए,
बाकी हमने देखना छोड दिए।
मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है।
मुझे अब किसी की बात का बुरा नहीं लगता,
क्योंकि अब मुझे कोई अपना नहीं लगता।
Sad Quotes In Hindi Love
हालातों ने खो दी इस चेहरे की मुस्कान,
वरना जहाँ बैठते थे रौनक ला दिया करते थे।
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं।
लोगों से रिश्ते बनाकर एक बात सीख ली है,
किसी की अगर आप हद से ज्यादा फिक्र करोगे,,
तो वह इंसान आपकी कभी कदर नहीं करेगा।
आजकल किसी को अच्छे लोगों की कीमत,
किसी बुरे मिलने के बाद ही पता चलती है।
हमेशा डरते रहने से तो अच्छा है,
एक बार डर का सामना कर ही लिया जाए।
इंसान सिर्फ उसी के लिए रोता है,
जिसे वह अपनी जिंदगी में सबसे खास जगह देता है।
अगर कोई इंसान आपको रोता छोड़ जाये तो ये सच है,
वो कभी आपका नहीं हो सकता।
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं,
अगर लहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है।
इंसान तब हार जाता है जब उसे ये पता चले,
जिसे वो सबकुछ मानता था,,
उसके लिए हम कुछ भी नहीं है।
वो किताबों में लिखा नहीं था,
जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे।
एक बात बोलू जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,
जिसका दिल का हाल बताने के लिए लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े।
सबर जब जमीन तुम्हे तंग लगे,
आसमान की तरफ देखना।
नम आँखों से मुस्कुराना और कहना,
अच्छा तू ऐसे राज़ी है, मैं भी ऐसे राज़ी हूँ।
जब रिश्ता नया होता है,
तो लोग बात करने के बहाने ढ़ुढ़ते है।
और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,
तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है।
शब्द और सोच दूरियाँ बढ़ा देते है,
क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते,,
और कभी समझा नहीं पाते।
जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है,
एक दिल का घाव और,,
दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव।
टाइम पास करने के लिए बहुत से खिलौने बनाये है,
इंसान ने फिर भी न जाने क्यो लोग,,
दिल को खिलौना समझकर खेलते रहते है।
हर वक्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,
मैं कैसे पूँछू तक़दीर से मेरा कसूर क्या है।
कभी कभी किसी के लफ्ज़ हमें इतने चुभ जाते हैं,
की हम चुप से हो जाते हैं,,
और सोचते है क्या वाकई में हम इतने बुरे हैं।
कभी-कभी इंसान न टूटता है,
ना बिखरता है बस हार जाता है,,
कभी खुद से कभी किस्मत से तो कभी अपनों से।
तेरे बाद हम जिसके होंगे,
उस रिश्ते का नाम मजबूरी होगा।
Sad Quotes In Hindi English
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली,
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने।
कभी किसी की गोद में सिर रख कर मत सोना,
क्योंकि जब छोड़ कर जाता है,,
तो रेशम के तखिये पर भी नींद नही आती।
शीशे, यादें, सपने, रिश्ते,
कब कहाँ टूट जाए कुछ नहीं पता।
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में,
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं।
जो हमेशा सच बोलता है,
सबसे अधिक नफऱत लोग उसी से करते है।
उम्मीद ना कर इस दुनिया में हमदर्दी की,
बड़े प्यार से जख्म देते हैं शिद्दत से चाहने वाले को।
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे।
पागल हो जो अब तक याद कर रहे हो,
उसे उसने तो तुम्हारे बाद भी हज़ारो को भुला दिया।
तू मुझे कहीं लिख कर रख ले,
तेरी बातों से मैं निकलता जा रहा हूँ।
नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी,
माफ़ करके उसको शर्मिंदा कर देना भी बुरा नहीं।
एक बात हमेशा याद रखना,
दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे।
जिनके दिल बहुत अच्छे होते हैं,
अक्सर उन्हीं की किस्मत खराब होती है।
दिल भी एक जिद पर अड़ा है किसी बच्चे की तरह,
या तो सब कुछ ही चाहिए या कुछ भी नही।
जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे,
अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम।
मेरे ग़म को कोई नहीं समझ सका,
क्यों के मुझे आदत थी मुस्कराने की।
जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे,
जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये।
रिश्ता कोई भी हो,
मजबूत होना चाहिए मज़बूर नही।
मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेब देखना,
हो सकता है रूमाल गिला मिले।
कुछ लोग हमारी जिंदगी में सिर्फ,
भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं।
न रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में,
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के।
Alone Sad Quotes In Hindi
अपनी जवानी में रखा ही क्या है,
कुछ तस्वीरें यार की बाकी बोतलें शराब की।
ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है,
हमेशा डर लगा रहता है,,
की कोई उन्हें हम से चुरा न ले।
उन्हें लगता है मुझे दर्द नही होता,
खैर बात को क्या बढ़ाना,,
नही होता तो नही होता।
मत बनाओ मुझे फुर्सत के लम्हो का खिलौना,
मैं भी इंसान हूँ मुझे भी दर्द होता है।
डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,
साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए।
टूट कर चाहा था तुम्हे,
और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे।
वो मेरे साथ चलते तो थे,
मगर किसी और की तलाश मे।
तेरे होने तक मैं कुछ ना था,
तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया।
तेरे बिना जीना मुश्किल है,
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है।
भूल गया होता तो अलग बात थी,
लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है।
कमाए हुए दोस्त बिछड़ गए,
कमाने के चक्कर में।
रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा,
तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को।
अजीब फितरत बन गई है जमाने के लोगों की,
अच्छी यादें Pendrive में रखते हैं और बुरी यादें दिल में।
तुमसे मोहब्बत करने का गुनाह किया था,
तुमने तो पल पल मरने की सज़ा दे दी।
Timepass ही करना है तो Game खेल लिया करो,
Please किसी की feelings के साथ मत खेला करो।
कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक ही शुरू हुई,
और बिना बताये ही ख़त्म हो गई।
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं।
आज वो इंसान मुझे Online देख कर offline हो जाता है,
जो कभी मेरे offline हो जाने से phone पे phone किया करता था।
आज उंगलियां उठाते हैं वो,
जिन्हें कभी हाथ उठा उठाकर मांगा था।
मैंने कुछ दिन खामोश रह कर देखा,
मेरा नाम तक भूल गए हैं मेरे साथ चलने वाले।
Sad Quotes In Hindi For Girl
शायद कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी,
तब ही तो मेरी याद तुम्हे अब नहीं आती।
हालात चाहे कितने भी बदल जाए,
पर तुम मत बदलना कभी।
लोग सच में चेंज हो जाते है,
किसी से भूल के भी दिल्लगी मत करना।
एक तरफ़ा ही सही प्यार तो प्यार है,
तुम्हे नहीं है तो क्या हुआ मुझे तो बेशुमार है।
भूलने वाली बातें याद हैं,
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है।
तू कितनी भी खुबसूरत क्यू ना हो सनम,
मेरे यार के बिगैर तो अच्छी नहीं।
चल तुझे दिखाओ अपने सहेर की वीरान गलियां,
सायद के तुझे एहसास हो मेरी तन्हाइयों का।
लोग शोर से जाग उठते है,
मुझे सोने नहीं देती तेरी ये ख़ामोशी।
उसे पाना उसे खोना उसी के इज्र में रोना,
यही अगर इश्क है वासी तो हम तनहा ही अच्छे है।
ऐसी भी बेरुखी देखी है हमने के लोग आप से तुम,
तुम से जान और से अनजान बन जाते है।
हमारे बाद नहीं आये गा उसे चाहत का ऐसा मज़ा,
वो आरों से खुद कहेता फिरेगा मुझे चाहो उसकी तरह।
तेरा हाल भी पूछे तो किस तरह से पोछे,
सुना है मोहब्बत करने वाले बोलै काम रोया ज़्यादा करते है।
जरुरी नहीं है इश्क में बाहों के ही सहारे ही मिले,
किसी को जी भर के महेसूस करना भी मोहब्बत है।
हमारी आँखों पर भरोसा कीजिये जनाब,
गवाही तो अदालतें माँगा करती है।
ना कोई वादा रहा ना कोई हिस्सा रहा,
में टूट कर बिखरता रहा यही मेरी किस्सा रहा।
नफरत की दुनिया में मोहब्बत ढूंढ रहे थे,
काँटों की नगरी में फूल ढूंढ रहे थे।
पैसों कि इस दुनिया में प्यार ढूंढ रहे थे,
धोखे की इस दुनिया में वफ़ा ढूंढ रहे थे।
ये दुनिया क्या है मुझे क्या पता,
मौत की भीड़ में ज़िन्दगी ढूंढ रहे थे।
तुम्हे क्या पता किस दौर से गुजर रहा हूँ मैं,
कहने को तो ज़िंदा हूँ,,
मगर मौत से गुज़र रहा हूँ मैं।
जिनकी आँखे आँसू से नम नहीं क्या समझते हो ?
उसे कोई गम नहीं तुम तो तड़प कर रो दिये,,
तो क्या हुआ गम छुपा के हँसने वाले कम नहीं।
निकाल दिया उसने अपनी ज़िन्दगी से भीगे कागज की तरह,
ना लिखने के काबिल छोड़ा ना जलने के।
ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये।
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।
Sad Quotes In Hindi For Love
एक शमशान के बाहर लिखा था,
मंजिल तो तेरी ये ही थी,
बस जिंदगी बित गई आते आते,
क्या मिला तुझे इस दुनिया से,,
अपनो ने ही जला दिया तुझे जाते जाते।
तेरा हाथ पकड़ कर तुझे रोक लेते,
अगर तुझ पर थोड़ा सा ज़ोर होता मेरा।
ना रोते हम यूँ तेरे लिए,
अगर हमारी ज़िन्दगी में कोई और होता।
मै हँसकर भी देख लिया,
और रो कर भी देख लिया।
किसी को पाकर और खो कर भी देख लिया,
जिंदगी वही जी सकता,,
जिसने अकेले जीना सिख लिया।
दौलत की भूख ऐसी लगी कि कमाने निकल गए,
जब दौलत मिली तो हाथ से रिश्ते निकल गए।
बच्चों के साथ रहने की फुरसत ना मिल सकी,
फुरसत मिली तो बच्चे कमाने निकल गए।
हर शब्द में अर्थ होता है,
हर अर्थ में तर्क होता है।
सब कहते हैं हम हँसते बहुत है,
लेकिन हँसने वाले के दिल में भी दर्द बहुत होता है।
गलती उसकी नहीं,
कसूर मेरी गरीबी की थी दोस्तों।
हम अपनी औकात भूलकर,
बड़े लोगों से दिल लगा बैठे।
बहुत दिनों से महसूस कर रहे है,
तुम्हारी बेरुखी और लापरवाही।
अगर हम बदल गए तो याद रखना,
हमें मनाना तुम्हारे बस की बात भी नहीं।
जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल डाले।
हम तो आज भी वही है जहाँ कल थे,
बस उन्होंने अपने जज्बात बदल डाले।
दिल को बहुत शिकायत है,
कभी जिंदगी से तो कभी खुद से।
किसी से नाराज है तो किसी से रूठा,
पर आज तक यह नहीं बोला की हार गया हूँ,
बल्कि थक गया हूँ रो कर भी और हंसकर भी।
अजीब है मोहब्बत का खेल जा मुझे नहीं खेलना,
रूठ कोई और जाता है, टूट कोई और जाता है।
किसी का ये सोचकर साथ मत छोड़ना,
कि उसके पास कुछ नहीं तुम्हे देने के लिए।
बस ये सोच कर साथ निभाना कि,
उसके पास कुछ नहीं है तुम्हारे सिवा खोने के लिए।
हम दोनों ही धोखा खा गए,
हमने तुम्हें औरो से अलग समझा,,
और तुमने हमे औरो जैसा ही समझा।
जाने दुनिया में ऐसा क्यों होता है,
जो सबको खुशी दे वही क्यों रोता है।
उम्र भर जो साथ न दे सके,
वही ज़िन्दगी का पहला प्यार क्यों होता है।
जिंदगी में खुद को कभी किसी इंसान के आदि मत बनाना,
क्योंकि इंसान बहुत खुदगर्ज है।
जब आपको पसंद करता है तो आपकी बुराई भूल जाता है,
और जब नफरत करता है तो आपकी अच्छाई भूल जाता है।
मजबूरी में जब कोई जुदा होता है,
जरुरी नहीं की वो बेवफा होता है।
दे कर आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता है।
Inspirational Sad Quotes In Hindi
अजीब तमाशा है मिट्टी के बने लोगों का यारो,
बेवफ़ाई करो तो रोते है और वफ़ा करो तो रुलाते है।
हमे सिर्फ वक्त गुजारने को ही न चाहा करो,
हम भी इंसान हैं हमे भी तकलीफ होती है।
भरम है तो भरम ही रहने दो,
जानता हूं मोहब्बत नहीं है,,
पर जो भी है कुछ देर तो रहने दो।
जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं।
एक बात हमेशा याद रखो,
किसी के सामने गिड़गिड़ाने से न तो इज़्ज़त मिलती है,,
और न ही मोहब्बत।
अगर इतनी ही नफ़रत है हमसे,
तो आज ही ऐसी दुआ करो।
की तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये,
और मेरी ज़िन्दगी भी।
ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम,
शहर में भीड़ इतनी भी न थी।
पर रोक दी तलाश हमने,
क्योंकि वो खोये नहीं थे, बदल गये हैं।
हमे देखकर अनदेखा कर दिया उसने,
बंद आंखों से पहचानने का कभी दावा किया था जिसने।
सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो।
कोई ठुकरा दे तो सह लेना,
क्योंकि मोहब्बत की फितरत में जबरदस्ती नही होती है।
अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है,
जिन्हें पाना नामुमकिन होता है।
हमने हर पल दुआ मांगी थी,
उसके साथ रहने की।
और वो मेरे हर पल साथ है,
लेकिन एक याद बन कर।
हम रोज़ सोचते हैं भूल जायेगे तुझे,
और हम रोज़ भूल जाते हैं ये बात।
आज के बाद,
ये रात और तेरी बात नहीं होगी।
रोज़ ख्वाबों में जीता हूँ वो ज़िन्दगी,
जो तेरे साथ मैंने हक़ीक़त में सोची थी।
हम भी किसी की दिल की हवालात में कैद थे,
फिर उसने गैरों के जमानत पर हमें रिहा कर दिया।
लोग कहते है प्यार एक धोखा होता है,
पर सच्चाई ये है एक सच्ची लड़की को गलत लड़का,,
और एक सच्चे लड़के को एक गलत लड़की मिल जाती है।
इतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसे,
अब ये सोच सोच कर मुझे खुद से नफरत होने लगी है।
जो उड गये परिंदे उनका क्या अफसोस करें,
यहां तो पाले हुए भी गैरों की छतों पर उतरते हैं।
दिल तोड़ने बाले का कुछ नही जाता है,
लेकिन जिसका दिल टूटता है,,
उसका सब कुछ चला जाता है।
सैड कोट्स अबाउट लाइफ इन हिंदी
खुद ही रोये और रो कर चुप हो गए,
ये सोचकर कि आज कोई अपना होता तो रोने ना देता।
हम तो तुमसे दूर हुए थे
अपनी कमी का एहसास दिलाने को,,
लेकिन तुमने तो मेरे बिना जीना ही सीख लिया।
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता,
जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ।
किसी को चाह कर न पाना दर्द देता है,
लेकिन पा कर खो देना जिंदगी तबाह कर देता है।
कुछ बातें समझने के लिये दिल चाहिये,
वो भी टूटा हुआ।
जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं,
अक्सर उन्ही लोगो की,,
कोई फ़िक्र करने बाला नही होता है।
अफ़सोस होता है उस पल जब अपनी पसंद कोई ओर चुरा लेता है,
ख्वाब हम देखते है और हक़ीक़त कोई और बना लेता है।
वाकिफ थे बाकायदा उन गलियों से हम,
फिर भी ना जाने कैसे ठोकर लग ही गयी।
खुशियाँ दिखावे की हो सकती हैं,
जनाब ग़म तो छुपाने से भी नहीं छुपता है।
मसला पाने का होता तो ख़ुदा से छीन लेता,
ख़्वाहिश तुझे चाहने की है, उम्र भर चलेगी।
वो लोग क्यों मिलते ही दिल में उतर जाते है,
जिन लोगो से किस्मत के सितारे नहीं मिलते।
टूटी चीज़े हमेशा परेशान करती है, जैसे दिल,
नींद भरोसा और सबसे ज्यादा किसी से उम्मीद।
जो मैंने तेरा दिल चुराया इसमें मेरी कोई खता न थी,
अपने ग़मों को मैं कहां छुपाता मेरे दिल में कोई जगह न थी |
तेरी एक कॉल की उम्मीद पे,
मैने अभी तक अपना फोन नंबर नही।
नब्ज तो चल रही है आज भी मेरी पर,
वो हकीम कहता है, मैं मर चुका हूं मोहब्बत में।
बहुत अंदर तक तोड़ डालता है,
वह अश्क जो आंखों से बह नहीं पाता।
मैं मर जाऊँ तो मेरी कब्र पे लिख देना,
मौत बेहतर हैं दिल लगाने से।
अब इतने भी भोले नहीं कि तुम,
वक़्त गुज़ारो और हम उसे प्यार समझे।
तुम याद आओगे यकीन था मुझे,
इतना आओगे अंदाजा नहीं था।
उनके प्यारे से चेहरे पर रंग लगा देते,
वो पास होते तो हम भी होली मना लेते।
रेल की खिड़कीयां तो खोल दी थी,
हमने मगर रात थी जब तुम्हारा शहर आया था।।
Sad Quotes In Hindi Status
मिले तो हजारो लोग थे जिंदगी में,
मगर वो सबसे अलग था जो किस्मत में नही था।
2 शब्दो मे सिमटी है मेरी मोहब्बत की दास्तान,
टूट कर चाहा उसे और चाह कर टूट गए।
दिल ही तो था,
बस भर गया होगा हमसे।
मोहब्बत ऐसी ही होती है साहब,
कभी दिल जुड़ते तो कभी टूट जाते है।
रोका तो बोले जाने दो,
जाने दिया तो कहने लगे तुम यही चाहते थे।
कुछ लोग जिंदगी से तो चले जाते है,
मगर दिल से कभी नहीं जा पाते है।
आदते बहुत है उनकी,
एक आदत हम भी हुआ करते थे।
अपनाने के लिए हजार खूबियाँ भी कम है,
छोड़ने के लिए एक कमी ही काफी है।
दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल है,
टूट के फिर मुस्कुराना उतना ही मुश्किल है।
किसी के साथ दूर तक जाओ और फिर देखो,
अकेले लौट के आना कितना मुश्किल है।
इस दिल में प्यार था कितना, वो जान लेते तो क्या बात होती,
हमने माँगा था उन्हें खुदा से, वो भी मांग लेते तो क्या बात होती।
sad quotes hindi
बड़ी हिम्मत दी है उसकी जुदाई ने,
न ही किसी को खोने का डर है,,
और ना ही किसी को पाने की चाह।
मेरी ख़ामोशी से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता,
और शिकायत में दो लफ्ज कह दू तो वो चुभ जाते है।
रखा करो नजदीकियाँ, जिन्दगी का कुछ भरोसा नहीं,
फिर मत कहना चले भी गए और बताया भी नहीं।
जिस व्यक्ति का दिल साफ़ होता है,
वो उतना ही इमोशनल भी होता है।
तूफ़ान आना भी ज़रूरी है इस जिन्दगी में तब पता चलता है,
कोन हाथ छुड़ा कर भाग रहा है और कोन हाथ पकड़ कर।
अब मुझे तकलीफ नहीं होती चाहे मुझे कितनी ही ऊंचाईयों से गिराया जाये,
क्योंकि मुझे उन हाथो ने धक्का दिया है जिनपर मुझे खुद से ज्यादा यकीन था।
सुनने की आदत डालो क्योंकि ताने मारने वालो की कमी नहीं है,
मुस्कुराने की आदत डालो क्योंकि रुलाने वालो की कमी नहीं है,,
ऊपर उठने की आदत डालो क्योंकि टांग खीचने वालो की कमी नहीं है।
हम जी भी सकते थे,
अगर तुम पे ना मरते।
कभी-कभी ये समझना मुश्किल हो जाता है,
कि जिन्दगी मजबूती चेक कर रही है,,
या और भी ज्यादा मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है।
बहुत मुश्किल से करती हूँ तेरी यादो का कारोबार,
मुनाफा कम है फिर भी गुजारा तो हो ही जाता है।
sad hindi quotes
ज़रूरत से ज्यादा अच्छे बनोगे तो,
लोग निम्बू समझ कर निचोड़ देंगे।
चर्चे हमेशा कमियाबी के हो ये ज़रूरी तो नहीं,
बरबादियाँ भी किसी शख्स को मशहूर कर दिया करती है।
रिश्तो की फ़िक्र होती है,
इसलिए हम बिना गलती भी माफ़ी मांग लेते है।
अगर फितरत हमारी सहने की नहीं होती,
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की नहीं होती।
कुछ सवालो के जवाब वक्त देता है,
और जो जवाब वक्त देता है वो लाजवाब होते है।
कमियाबी के सफ़र में धुप बहुत काम आई,
छाव अगर होती तो अब तक सो गए होते।
जिन्दगी में एक बात तो तय होती है,
कि इस जिन्दगी में कुछ भी तय नहीं होता।
नफरतो के शहर में चालाकियो के डेरे है,
यहाँ वो लोग रहते है जो तेरे मुहं पर तेरे है और मेरे मुहं पर मेरे है।
खुश रहना है तो तारीफ सुनिए,
और बेहतर होना है तो निंदा।
यूँ ना छोड़ जिन्दगी की किताब को खुला,
बेवक्त की हवा ना जाने कोन सा पन्ना पलट दे।
hindi sad quotes
लोग बहुत अच्छे होते है,
अगर हमारा वक्त अच्छा हो तो।
दो पहाडियों को सिर्फ पुल नहीं,
जोड़ते खाई भी जोडती है।
एक फौजी कितना भी बुढा क्यों ना हो,
जाये कहलाता तो जवान ही है।
इंसान बहुत खुदगर्ज है,
पसंद करे तो बुराई नहीं देखता,,
नफरत करे तो अच्छाई नहीं देखता।
नेक बनने के लिए ऐसी कोशिश करो,
जैसी कोशिश खूबसूरत दिखने के लिए करते है।
खामोशियाँ ही बेहतर होती है,
शब्दों से तो लोग रूठ जाते है।
धुंध में खो मत जाना,
यहाँ ढूँढ पाना कभी-कभी नामुमकिन होता है।
जो लोग दर्द को समझते हैं,
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते।
मैं भी क्या कमाल करता हूँ,
एक शाम लिखता हूँ कि भुला दिया तुझे,,
फिर सारी रात तुझे ही याद करता हूँ।
हवस होती तो पूरी भी कर लेते,
महोब्बत थी इसलिए अधूरी रह गयी।
sad life quotes hindi
मुस्कुराना तो मेरी मजबूरी बन गई है,
उदास रहूंगी तो लोग समझेंगे कि मोहब्बत में हार गई।
नाराज़गी भी बहुत ज़रूरी है,
कोई हमें मनाने वाला भी है,
पता चल जाता है।
बदल जाते है वो लोग वक़्त की तरह,
जिन्हें हद से ज़्यादा वक़्त दे दिया जाये।
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं,
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते।
क्यों हम भरोसा करें गैरों पर,
जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर।
कितना नादान है ये दिल समझ कर भी समझता ही नही,
मरता भी तो उसी पर है जो इसे कुछ समझता नही।
एक तरफा नहीं था इश्क मेरा,
फिर भी न जाने क्यों अधूरा रह गया।
मत कर हिसाब मेरे प्यार का,
कहीं बाद में तू खुद ही कर्ज़दार न निकले।
कितना मनाते है आपको फिर भी आप मानती नहीं,
दर्द हमें भी होता है, पर आप है के जानती नहीं।
नाराजगी बता रही है,
रिश्तो में आज भी अपनापन है।
very sad quotes in hindi
सभी बोलते है, लड़की क्या एक गयी तो दूसरी आएगी,
लेकिन दोस्तों जो पहले जाती है ना, वो तो दिल ही ले जाती है।
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा।
जो लम्हे हैं चलो हँस कर बिता ले,
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।
जाते-जाते उसके आखिरी अल्फाज यही थे,
जी सको तो जी लेना मर जाओ तो बेहतर है।
सिर्फ मैं हाथ थाम सकूँ उसका,
मुझ पे इतनी इबादत सी कर दे।
वो रह ना पाऐ एक पल भी मेरे बिन,
ऐ खुदा तू उसको मेरी आदत सी कर दे।
ये दुनिया वाले भी बड़े अजीब होते है,
कभी दूर तो कभी क़रीब होते है।
दर्द ना बताओ तो हमे कायर कहते है,
और दर्द बताओ तो हमे शायर कहते है ।
झूठ हैं वो लोग जो कहते हैं,
आदमी रो नहीं सकता पूछने वाले चाहिए रे।
किसी ने सच कहा है,
अपनी तक़दीर की आजमाइस ना कर।
अपने ग़मों की नुमाईस ना करजो तेरा है तेरे पास खुद आयेगा,
रोज रोज उसे पाने की खवाहिस ना कर।
नम हैं आँखे मेरी मगर एक भी आंसू बह ना पायेगा,
ये दिल भी कितना दगाबाज़ है यारो,,
खुद को भूल जायेगा, मगर तुझे ना भूल पायेगा।
चाहा ना उसने मुझे बस देखता रहा,
मेरी जिंदगी से वो इस तरह खेलता रहा
ना उतरा कभी मेरी जिंदगी की झील में,
बस किनारे पर बैठा पथर फेंकता रहा।
जीवन की भाग दौड में क्यों वक़्त के साथ रंगत खो जाती है,
हंसती खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है।
एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम,
और आज कई बार बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है।
quotes in hindi sad
कोई हालात नहीं समझता, कोई जज़्बात नहीं समझता,
ये तो बस अपनी अपनी समझ है।
कोई कोरा कागज़ भी पढ़ लेता है,
तो कोई पूरी किताब नहीं समझता।
अगर याद करना फितरत है आपकी,
तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं।
कभी कभी हमारा स्टेटस हजारो लाइक पाने के लिए नही होता,
किसी शख्स को पढ़वाने के लिए भी होता हूँ।
तेरी यादो के बिना जिन्दगी अधुरी है,
तू मिल जाये तो जिँदगी पूरी है।
तेरे साथ जुडी हैँ मेरी खुशीयां,
बाकी सब के साथ हसना तो मेरी मजबूरी है।
बुरा वही बनता है,
जो अच्छा बनकर टूट जाता है।
हाथ की नब्ज़ काट बैठा हूँ,
शायद तुम निकल जाओ दिल से खून के जरिये।
वक़्त वक़्त की बात है दोस्तो,
जो आज हमे देख कर उदास होते है,,
वो कभी हम ना दिखने पे उदास होते थे।
तुझे मुफ्त में जो मिल गए हम,
तु कदर ना करे ये तेरा हक़ बनता है।
बहुत सी बातें सोच रखी थी तुम्हें बताने को,
पर मुद्दतों बाद जब बात हुई तुमने तो हाल भी न पूछा।
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो।
कैसे कह दे कि लग जाए हमारी उमर आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।
sad quotes about life in hindi
खिलौना हूँ मैं उसके हाथों का रूठती वो है टूटता मैं हूँ।
वो नहीं मिलते तो क्या हुआ,
इस दिल को रोज़ दर्द तो हमेशा मिलने आता है।
लोग कहते हैं कि इन्सान अपनी किस्मत खुद लिखता है,
अगर ये सच है तो.अपनी किस्मत में दर्द कौन लिखता है।
रो रो के कह दिया मेरे पैर के छालो ने,
कितनी दूर बसा ली बस्ती दिल में बसने वालो ने।
मूड के हिसाब से बोलने वाले लोग,
सभी के बीच अपनी छवि खुद ख़राब कर लेते है।
इसलिए जब मूड ख़राब हो,
तो चुप रहना ही बेहतर है।
बारिश के पानी में कोई रंग नहीं होता,
फिर भी फ़िजा को रंगीन बना देते है।
जो इंसान जितना खामोश रहता है,
वो अपनी इज्जत को उतना ही महफूज़ रखता है।
चमक सबको नजर आती है,
लेकिन अँधेरा कोई नहीं देख पाता।
लोग कभी आइना नहीं देखते,
अगर आईने में चित्र की जगह चरित्र दिखाई देता।
तंग नहीं करते है हम उन्हें आजकल,
अब ये बात भी उन्हें तंग करती है।
उसके दामन से आती है खुशबू सुकून की,
मेरी तमाम तकलीफों को वो इकलोता जवाब है।
मुझे कहना नहीं आता,
अब तुम समझना सीख जाओ।
क्यों न तुम ठण्ड बन जाओ,
कितना भी खुद को बचाऊ,,
तुम मुझे लग ही जाओ।
हम समझदार भी इतने है कि उनका झूठ पकड़ लेते है,
और उनके दीवाने भी इतने की फिर भी यकीन कर लेते है।
चुपचाप से तो चल रही थी जिन्दगी,
खामखा लाजवाब करते-करते चुपचाप नजर लग गई।
जो लोग खुद अपनी गलती नहीं,
मानते उनसे वक्त मनवा लेता है।
Sad Life Quotes In Hindi
काश मिल जाये कोई हमसफ़र हमें भी ऐसा,
जो गले लगाकर कहे रोया मत करो तकलीफ हमें भी होती है।
कोन समझ पाया है आज तक हमें?
हम अपने हादसों के इकलौते गवाह है।
ठुकराया हमने भी बहुतो को है तेरी खातिर,
तुझसे फासला भी शायद उनकी बद्दुआओं का असर है।
ये जो खामोश से अल्फाज लिखे है ना,
पढना कभी ध्यान से चीखते कमाल के है।
कभी तो खर्च कर दिया करो मुझ पर,
यह तसल्ली तो रहे कि मामूली नहीं है हम।
रात तो पाबंद है वक्त पर लौट आती है,
रोज नींद ही आवारा हो गई है आजकल।
फूटपाथ पर सोने वाले हैरान है आती जाती गाडियों पर,
कमबख्त जिनके पास घर है वो घर क्यों नहीं जाते।
तुमसे मिलने और तुझमे मिलने का जो फर्क है न वही इश्क है।
लिखना है मुझे भी गहरा सा,
जिसे कोई भी पढ़े लेकिन समझ बस तुम सको।
वक्त के एक दौर में इस कदर भूखा था,
मैं कि कुछ नहीं मिला तो धोखा ही खा लिया।
घमंड शराब जैसा होता है साहब,
खुद को छोड़कर सबको पता चलता है कि इसको चढ़ गई है।
जिन्दगी ने मुझे एक चीज़ सिखा दी,
अपने आप में ही खुश रहना और किसी से कोई उम्मीद ना करना।
इज्जत ने बनाये हुए रिश्ते महोब्बत से बनाए हुए,
रिश्ते से ज्यादा बेहतर और गहरे होते है।
मीठे का शोक इसलिए भी रखते है,
क्योंकि जिन्दगी की हकीकत बहुत कडवी होती है।
हवा की तरह होती है मुसीबते भी,
कितनी भी खिड़कियाँ बंद कर लो अन्दर आ ही जाती है।
मर तो एक दिन वैसे भी जाना है,
बस तुम मिल जाते तो जी लेते जरा।
एक चीज़ जो कभी भी,
हमारी नहीं होती वो है गलती।
कुछ बातों के मतलब है और कुछ मतलब की बातें,
जब से फर्क समझा जिन्दगी जीना आसान हो गया।
सिर्फ गुलाब देने से अगर महोब्बत हो जाती,
तो माली सारे शहर का महबूब होता।
उस देश में औरत का रुतबा कैसे बुलंद हो सकता है,
जहाँ मर्दों की लड़ाई में गालियाँ माँ-बहन की दी जाती हो।
खुश रहने का एक उपाय यह होता है,
केवल उन्ही से वास्ता रखो जिनसे हमारा मन मिलता हो।
शत्रु द्वारा की गई प्रशंसा सर्वोत्तम कीर्ति है।
जिन्दगी में अपनेपन का पौधा लगाने से पहले जमीन परख लेना
हर एक मिट्टी की फितरत में वफ़ा नहीं होती।
किसने चलाया ये तोहफे लेने-देने का रिवाज,
गरीब आदमी मिलने जुलने से भी डरता है।
यदि आप किसी चीज़ के बारे में सोचने में बहुत अधिक समय लगाते है,
तो आप उसे कभी नहीं कर पाएंगे।
शोहरत तो जनाजे के दिन पता चलेगी,
दौलत तो कोई भी कमा लेता है।
भला बुरा सब खुद किये जाओ,
और दोष कलयुग पे दिए जाओ।
घडी ठीक करने वाले तो बहुत है,
समय तो ईश्वर ही ठीक करते है।
कुछ तो ज़रूर बहुत अच्छा है सभी में यारो,
फिर जरा सी बुराइयों का हिसाब क्या रखे।
Life Sad Quotes In Hindi
बुरा वक्त तो सबका आता है,
लेकिन कोई बिखर जाता है तो कोई सवंर जाता है।
रिश्ते बनाने से पहले देख लो,
वो निभाने की औकात रखते है की नहीं।
यू तो अल्फाज नही हैं आज मेरे पास मेहफिल में सुनाने को,
खैर कोई बात नही जख्मों को ही कुरेद के देता हूँ।
मज़बूरी में सुनने पड़ते हैं साहब लोगो के ताने अक़्सर,
कोई भी शख़्स इस जहां में शौक से रुसवा नहीं होता।
ना जाने ये कौन सा तरीका है उसका प्यार करने का,
कि उसका दिल ही नहीं करता मुझसे बात करने का।
कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुक़र जाना,
बहुत थक चुका हूँ निभाते-निभाते।
मुझसे पूछा किसी ने की उसके बिना जिन्दगी कैसे गुजरेगी तेरी,
तो मैंने भी पिंजरे में छटपटा ते इक पंछी की तरफ इशारा कर दिया।
चेहरा देखकर इंसान को प चानने की कला थी मुझमें,
तकलीफ तो तब हुई हर इंसान के पास कई चेहरे देखे।
जख्म इतना गहरा हैं इजहार क्या करें,
हम खुद निशां बन गये ओरो का क्या करें।
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी,
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेजार हैं।
उनको लगी खरोंच का पता पूरे शहर को है,
हमारे गहरे जख्म की कहीं चर्चा तक नहीं।
मुद्दत से जिन की आस थी वो मिले भी तो कुछ यूँ मिले,
हम नजर उठा कर तड़प उठे वो नजर झुका कर गुजर गए।
एक वो हैं कि जिन्हें उनकी ख़ुशी ले डूबी,
एक हम हैं कि जिन्हें ग़म ने उबरने न दिया।
वो आज खूने-दिल से मेंहदी लगाये बैठे हैं,
सारे किस्से मेरे दिल से लगाये बैठे हैं।
ख़ामोशी में भी एक शोर है उनकी,
सुर्ख जोड़े में खुद को बेवा बनाये बैठे हैं।
अल्लाह की दुआ से वो सब मिला जिसकी तम्मन्ना रखते थे,
शिवाय उसके जिसके लिए रोज़े रखे थे।
दर्द को दर्द अब होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है।
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है।
मोहब्बत एक तरफा होती। तो जुदाई सह भी लेते,
दर्द तो इस बात का है। कि मोहब्बत उसे भी थी।
सबके लिए वक़्त था उसके पास सिवाए मेरे और यह जानते हुए भी,
मैं तमाम काम छोड़ उसी का इंतज़ार करती रही।
Sad Quote In Hindi
दिल मे आरजू के दिये जलते रहेगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे।
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।
अब तो वो भी रुलाने लगे है,
जिन्हे कभी इन आंसुओं को देख,,
मुझसे भी ज्यादा तकलीफ हुआ करती थी।
यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में,
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं।
नुकसान तो हुआ है मेरी जिंदगी का,
क्योंकि तेरे बाद मैंने कुछ खोया ही नहीं।
दृश्य बदल जाता है,चीज़ें बदल जाती हैं।
आपके प्रिय सभी एक दिन साथ छोड़ देते हैं।
परन्तु जीवन निरंतर चलता रहता है,
जीवन किसी के लिए भी नहीं रुकता।
कुछ बातें समझाने से नहीं,
खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं।
गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख,
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है।
दिखावा मत कर मेरे शहर में शरीफ होने का,
हम खामोश ज़रूर है लेकिन नासमझ नहीं।
कुछ रिश्ते किराए के मकान के जैसे होते है,
कितना भी सजा लो कभी अपने नहीं होते।
तेरी मजबूरियां भी होगी चलो मान लेते हैं,
मगर तेरा वादा भी था मुझे याद रखने का।
ये जो मेरे हालात है, एक दिन सुधर जाएंगे,
लेकिन तब तक कई लोग मेरे दिल से उतर जाएंगे।
जो नसीब में नहीं होता,
वो रोने से भी नहीं मिलता।
जो लोग जरूरत से ज्यादा सोचते हैं,
वह लोग जिंदगी में कभी खुश नहीं रह सकते।
अपनापन तो हर कोई दिखता है,
पर अपना कौन है ये तो वक्त ही बताता है।
एक वक़्त था जब बाते ख़तम नहीं होती थी,
आज सब कुछ ख़तम हो जाता है,,
मगर बाते ही नहीं होती।
Sad Quotes On Life In Hindi
तू छोड़ दें कोशिशें इंसानो को पहचानने की,
यहाँ ज़रूरतों के हिसाब से सब बदलते नक़ाब हैं।
अपने गुनाहों पर सौ पर्दे डालकर हर शख़्स कहता है,
ज़माना बड़ा ख़राब है।
न अब किसी से नाराज़गी है,
न ही किसी से मोहब्बत है।
बार बार अगर अपने होने का,
एहसास दिलाना पड़े तो हम अकेले ही अच्छे है।
जीवन में आधा दुःख गलत लोगों से उम्मीद रखने से आता है,
और बाकी का आधा दुःख सच्चे लोगों पर शक करने से आता है।
कभी-कभी हम गलत नहीं होते,
बस वो शब्द नहीं होते,,
जो हमें सही साबित कर सकें।
समय किसी का भी एक जैसा नहीं रहता,
उन्हें भी रोना पड़ता है,,
जो औरों को रुलाते हैं।
किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती,
लेकिन किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता।
कौन कहता है कुछ तोङने के लिए पत्थर जरूरी है,
लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है।
खामोशियां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते है।
अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो,
बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा।
दिल में आने का रास्ता तो होता है,
लेकिन जाने का नहीं।
इसलिए जब कोई दिल से जाता है,
तो दिल तोड़कर ही जाता है।
खामोश रहना ही बेहतर है,
लफ्ज़ो के अक्सर लोग गलत मतलब निकाल लेते है।
अगर क़िस्मत लिखने का हक़ मेरी माँ का होता,
तो मेरी ज़िन्दगी में एक भी ग़म न होता।
किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है,
किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है।
लेकिन हमने जब आजमाया तो,
ये दुनिया मतलब से चलती है।
ये दुनिया भी अजीब है,
यहाँ झूठ बोलने से नहीं,,
सच बोलने से रिश्ते टूट जाते हैं।
किसी से नाराजगी इतने वक़्त तक ना रखो,
कि वह तुम्हारे बगैर ही जीना सीख जाए।
सारी दुनिया रूठ जाए मुझे कोई दुख नहीं,
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे अंदर तक तकलीफ देती है।
Sad Quotes Of Life In Hindi
बदलना कौन चाहता है जनाब,
लोग यहाँ मजबूर कर देते है, बदलने के लिए।
कितना बुरा लगता है,
जब बादल हो और बारीश ना हो।
जब जिंदगी हो और प्यार ना हो,
जब आंखे हो और ख़्वाब ना हो,,
जब कोई अपना हो और कोई पास ना हो।
ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है।
प्यार वो गुनाह है जो करते तो सभी है,
मगर सजा सिर्फ वफ़ा करने वाले को मिलती है।
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी,
चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी।
कितने क्यूट होते है न वो रिलेशनशिप जो रोज़ लड़ते भी है,
और एक दूसरे के बिना रह भी नहीं सकते है।
धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा,
तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती।
नहीं परवाह मुझे खुद की,
मैंने खुद को ही भुला दिया।
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत (मौसम) ही बदल गई,
एक सख्स सारे शहर को वीरान कर गया।
जब लोग बदल सकते हैं,
तो किस्मत क्या चीज है।
स्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे मां,
ये जिंदगी का सफ़र मुझे बहुत मुश्किल लगता हैं।
किसी का गम देने में आपको ख़ुशी तो मिल सकती है,
लेकिन किसी को ख़ुशी देने में आपको कभी गम नहीं होंगा।
अपनी नज़दीकियों से दूर ना कर मुझे,
मेरे पास जीने की वजह बहुत कम है।
टूट के बिखरे है पर फिर भी मुस्कुरा रहे है,
तेरे इश्क़ का कर्ज हम कुछ ऐसे चूका रहे है।
जब जब तुम मुझे Ignore करती हो मुझे ऐसा लगता है,
तुम्हे कोई और मिल गया है जो मुझसे ज्यादा Important हो गया है।
बदलते हुए लोगो के बारे में आखिर क्या कहूँ मैं?
मैंने तो अपना ही प्यार किसी और का होते देखा हैं।
याद हैं मुझे मेरी गलती, एक तो मोहब्बत कर ली,
दूसरी तुमसे कर ली, तीसरी बेपनाह कर ली।
हालात सिखाते है बाते सूनना और सहना,
वरना हर शक्स फितरत से बादशाह ही होता है।
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं,
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो।
तकलीफ तो जिंदगी देती हैं,
मौत को तो लोग युही बदनाम करते हैं।
सैड कोट्स इन हिंदी
मोहब्बत और नौकरी में कोई फर्क नहीं,
इंसान करता रहेगा रोता रहेगा पर छोड़ेगा नहीं।
कोई रोग होता तो इलाज भी करवा लेते,
वो तो इश्क की लत थी जो छूटी ही नही।
हम तो तेरी आवाज़ से प्यार करते हैं,
तस्सवुर में तेरे तन्हाइयों से प्यार करते हैं।
जो मेरे नाम से तेरे नाम को जोड़े ज़माने वाले,
उन चर्चों से अब हम प्यार करते हैं।
खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी।
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।
हमारे अंदर सबसे बड़ी कमी यह है कि हम चीजों के,
बारे में बातें ज्यादा करते हैं और काम कम करते हैं।
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं,
जो आपकी जिंदगी बदल सकता है,,
तो आईने में देख लीजिए आपको वही इंसान दिखाई देगा।
इन्कार जैसी लज्जत इक़रार में कहाँ,
बढ़ता रहा इश्क ग़ालिब उसकी नहीं नहीं से।
किताब मेरी, पन्ने मेरे और सोच भी मेरी,
फिर मैंने जो लिखे वो ख्याल क्यों तेरे।
यदि किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है,
तो काम करने के तरीकों को बदलिए, इरादों को नहीं।
सिर्फ इच्छाएं करने से कोई बदलाव नहीं आता,
निश्चय करने से सब कुछ बदल सकता है।
ईश्वर ने हर इंसान को कुछ ना कुछ गुण अवश्य दिए हैं,
उन गुणों को पहचाने और अपने लिए तरक्की का रास्ता खोजें।
किसी से सिर्फ उतना ही दूर होना,
जिससे कि उसे आपकी अहमियत का एहसास हो जाये।
पर इतना भी दूर मत होना कि,
वो आपके बिना जीना ही सीख लें।
तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम,
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम।
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन,
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम।
काश कोई ऐसा हो जो गले लगाकर कहे,
तेरे दर्द से मुझे भी तकलीफ होती है।
नज़र और नसीब का कुछ ऐसा इत्तफाक है कि,
नज़र को अक्सर वही चीज़ पसन्द आती है,,
जो नसीब में नहीं होती।
जब कोई ख्वाब अधुरा रह जाते हैं,
तब दिल के दर्द आँसू बनकर बाहर आते हैं।
जो कहते है हम आप ही के हैं,
पता नही जिन्दगी मे कैसे अलविदा कह जाते हैं।
Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले।
ये सोच लेना भूलने से पहले,
बहुत रोई हैं ये आँखें मुस्कुराने से पहले।
दुनिया की भीड़ में इंसान चाहे सब कुछ भूल जाए,
कितनी भी मौज मस्ती में खो जाए।
पर अकेले मे वो उसे ही याद करता है,
जिसे वो दिल से प्यार करता है।
मोम और बत्ती का प्यार भी कितना हसीन होता है,
जलती तो बत्ती है पर गम में मोम रोता है।
न उसका कोई कसूर था,
ना मेरे दिल में कोई बुराई थी।
ये सब किस्मत का खेल है,
जब नसीब में ही जुदाई थी।
हम किसी शख्स से तब तक लड़ते हैं,
जब तक उससे प्यार की उम्मीद होती है।
जिस दिन वो उम्मीद ख़तम हो जाती है,
उस दिन लड़ना भी खत्म हो जाता है।
रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ,
लेकिन हर बार तुम्हे ही झुकना पड़े तो रुक जाओ।
दर्द दो तरह के होते है,
एक वो जो आपको तकलीफ देता है,,
दूसरा वो जो आपको बदल देता है।
जिंदगी एक अभिलाषा है,
क्या गजब इसकी परिभाषा है।
जिंदगी क्या है मत पूछो,
संवर गई तो तकदीर और,,
बिखर गई तो तमाशा है।
मेरे चुप रहने से नाराज ना हुआ करो,
गहरा समंदर हमेशा खामोश होता है।
अक्सर सूखे हुए होठों से ही होती है मीठी बातें,
प्यास बुझ जाए तो अल्फाज और इन्सान दोनों बदल जाते है।
सोचा ही नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फ़साने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी छुपाने होंगे।
अगर ख़ुशी मिलती है तुम्हे हमसे जुदा होकर,
तो दुआ है रब से की उसे हम कभी न मिले।
तन्हा रहना तो सीख लिया,
पर खुश ना कभी रह पाएंगे।
तेरी दूरी तो सह लेता दिल मेरा,
पर तेरे प्यार के बिन ना जी पाएंगे।
वो छोड़ के गए हमें,
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी।
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी।
बहुत सोचा बहुत समझा,
बहुत देर तक परखा तब जाना,,
तन्हा जी लेना मोहब्बत से कही बेहतर है।
विश्वास और वादा इसे जिंदगी में कभी टूटने मत देना,
क्योंकि इनके टूटने पर तो,,
आवाज़ तो नहीं होती मगर दर्द बहुत होता है।
जिससे मिलना ख्वाहिश थी मेरी,
उससे कभी न मिलने की अब हम दुआ करते हैं।
कोई कहता है दुनिया प्यार से चलती है,
कोई कहता दुनिया दोस्ती से चलती है।
लेकिन जब आजमाया तो पाया,
कि दुनिया तो सिर्फ मतलब से चलती है।
हमने सोचा था की बताएँगे सब दुःख दर्द तुमको,
पर तुमने तो इतना भी न पूछा की खामोश क्यों हो।
बहुत अजीब सी हो गया है ये दुनिया आजकल,
यहाँ रिश्ते झूठ बोलने से नहीं,,
बल्कि सच बोलने से टूट जाते।
अकेले रहने का भी एक अलग सकुन है,
ना किसी की वापस आने की उम्मीद,,
ना किसी के छोड़ कर जाने का डर।
कौन कहता है कि दर्द के लिए,
सिर्फ मोहब्बत जिम्मेदार होती है।
कम्बख्त दोस्ती भी बहुत दर्द देती है,
अगर दिल से हो जाये तो।
रब से मेरी ये दुआ है,
मैं रहूँ या ना रहूँ।
बस तू हमेशा खुश रहे,
मेरे साथ भी, मेरे बाद भी।
कौन कहता है की खामोशियाँ खामोश होती हैं,
खामोशियों को खामोशी से सुनो क्या पता,,
खामोशियाँ वो कह दे जिसकी लफ़्ज़ों में तलाश होती है।
बदलते लोग बदलते रिश्ते और बदलता मौसम,
चाहे दिखाई ना दे मगर महसूस जरूर होते है।
कुछ कह गए , कुछ सह गए,
कुछ कहते कहते रह गए।
मैं सही तू गलत के खेल में,
ना जाने कितने रिश्ते ख़त्म हो गए।
जरूरी नहीं हर टुटा हुआ इंसान आपको रोता हुआ मिले,
कुछ अपनी मुस्कान के पीछे लाखों दर्द छुपाये रखते हैं।
बहुत से रिश्ते इसलिए ख़त्म हो जाते है,
क्योंकि एक सही बोल नहीं पाता,,
दूसरा सही समझ नहीं पाता।
नज़र भी न आउ इतना भी दूर न करो मुझसे,
पूरी तरह बदल जाऊ इतना भी मजबूर मत करो मुझे।
कल रात को खोल कर देखी यादो की किताब,
रो पड़े की क्या क्या खोया है हमने ऐ ज़िंदगी।
अलविदा कहने में उसने जिंदगी का एक पल खोया,
हमने एक पल में पूरी जिंदगी खो दी।
कौन पूरी तरह काबिल है कौन पूरी तरह पूरा है,
हर एक शख्स कहीं ना कहीं किसी जगह से अधूरा है।
जिसको आज मुझमे हजारो गलतियां नजर आती हैं,
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो।
किसी ने क्या खूब कहा है, अकड़ तो सब में होती है,
झुकता वही है जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती है।
वो तो अपनी एक आदत को भी न बदल सके,
न जाने क्यों हमने उनके लीये पूरी जिंदगी बदल दी।
वो जा रही थी और मैं खामोश खड़ा देखता रहा,
क्योंकि सुना था कि पीछे से आवाज़ नहीं देते।
बहुत मजबूत होते हैं,
वो लोग जो अकेले में सबसे छुप कर रोते हैं।
किसी को प्यार करो तो इतना करों की,
उसे जब भी प्यार मिलें तो तुम याद आओ।
वक्त हमे तजुर्वे तो बहुत बड़े बड़े देता है,
लेकिन मासूमियत छीन लेता है।
घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए,
मैं खुद से रूठ गया हूँ, तुम्हे मनाते हुए।
प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं,
जिगर चाहिए बर्बाद होने के लिये।
बात वफाओ की होती तो न हारते,
बात तो किस्मत की थी इसलिये हार गये।
जब आपको किसी के साथ उम्रभर रिश्ता निभाना हो,
तो अपने दिल में १ कब्रिस्तान बना लो,,
जहा आप उसकी गलतियों को दफना सको।
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है।
हम तन्हाई में बैठे रोते हैं,
लोगों ने हमें महफिल में हंसते देखा है।
शिकायत हैं उन्हें कि,
हमें मोहब्बत करना नहीं आता।
शिकवा तो इस दिल को भी है,
पर इसे शिकायत करना नहीं आता।
प्यार और भरोसा कभी मत खोना क्यूंकि,
प्यार हर किसी से नहीं होता और,,
भरोसा हर किसी पर नहीं होता।
अखबार तो रोज़ आता है घर में,
बस अपनों की ख़बर नहीं आती।
मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है,
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में।
होठों की हँसी को ना समझ हक़ीक़त-ए-जिंदगी,
दिल में उतर के देख हम कितने उदास है।
जो दिल में आये वो करो,
बस किसी से अधूरा प्यार मत करो।
काश की उसको हम बचपन मे ही मांग लेते,
क्योंकि बचपन में हर चीज मिल जाती थी तब दो आँसू बहाने से।
टूट कर बिखर जाते हैं वो लोग मिटटी की दीवारों की तरह,
जो खुद से भी ज्यादा किसी और से प्यार करते हैं।
यूँ तो सिखाने को जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है, मगर,
झूठी हंसी हसने का हुनर तो मोहब्बत ही सिखाती है।
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही।
कांच की तरह होते हैं गरीबो के दिल,
कभी टूट जाते हैं और कभी तोड़ दिए जाते हैं।
उसके लिए क्यों रोता है यार,
जो जाने ही न क्या होता है प्यार।
जो इंसान आप को रोता छोड़ जाये,
तो वो इंसान कभी आपका नही हो सकता।
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाना,
लेकिन किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना।
जहां कभी तुम हुआ करते थे,
वहां अब दर्द होता है।
आज तन्हा हुए तो अहसास हुआ,
कई घण्टे होते है एक दिन में।
मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है,
पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें।
अहसास बदल जाते है,
बस और कुछ नहीं।
वरना मोहब्बत और नफरत,
एक ही दिल से होती है।
आज उस की आँखों मे आँसू आ गये,
वो बच्चो को सिखा रही थी की मोहब्बत ऐसे लिखते है।
मोहब्बत तो दिल से की थी,
दिमाग उसने लगा लिया।
दिल तोड दिया मेरा उसने,
और इल्जाम मुझपर लगा दिया।
लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है,
जब भी आता है रुलाकर जाता है।
लेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है,
जब भी आता है कुछ सीखा कर जाता है।
उसकी जीत के लिए उससे हार जाना,
कमाल है ये एक तरफ़ा इश्क़ निभाना।
ज़िंदगी ने रुलाया भी उनको,
जो हँसते हुए बहुत अच्छे लगते है।
उसे भुला दूंगा और चैन से सोऊंगा,
ये सोचते सोचते पूरी रात निकल जाती है।
वक़्त पर आया करते थे जवाब उनके,
ये भी एक वक़्त की बात है।
मुझे मरने का शौक तो नहीं है पर,
तेरे इश्क़ से बेहतर मौत ही है।
तुने अच्छा ही किया मुझे गलत समझ कर,
में भी थक गया हूँ खुद को साबित कर-कर के।
जब तक खुद पर ना गुजरे,
एहसास और जज़्बात मजाक लगते है।.
मुझे छोड़ दो मेरे हाल पे,
जिन्दा हूँ यार, काफी है।
फर्क नहीं पड़ता अब जो कोई दिल दुखये,
बता दो उन्हें घाव पर घाव दर्द नहीं करते।
एक तरफ़ा तो नहीं था प्यार हमारा,
फिर भी ना जाने क्यूं अधूरा रह गया।
हमें अहमियत नहीं दी गयी,
और हम जान तक दे रहे थे।
वो भी ज़िन्दा है मे भी जिन्दा हूँ,
क़त्ल सिर्फ इश्क़ का हुआ है।
आंसू जानते है कौन अपना है,
इसलिए बस अपनों के सामने निकल आते हैं।
प्यार किया नहीं जाता हो जाता है,
लेकिन दिल टूटता नहीं उसे तोड़ दिया जाता है।
होने तो दो जरा उनको भी तन्हा,
फिर देखना याद हम भी बेहिसाब आएंगे।
मौत से पहले भी एक मौत होती है,
देखो जरा अपनी मोहब्बत से जुदा होकर।
किसी ने सच ही कहा है,
वो कभी आपकी वैल्यू नहीं करते,,
जिनके लिए आप हमेशा हाजिर रहते हो।
कुछ रिश्तों से आजाद होना ही बेहतर है,
क्योंकि जीने का हक आपको भी है।
रिश्तें मौके के नहीं,
भरोसे के मोहताज होते है।
झुकता हमेशा वही है,
जिससे रिश्ते की कदर हो,,
और उसे निभाने की फ़िक्र।
भरोशा काँच की तरह होता है,
एक बार टूट जाये तो कितना भी जोड़ लो,,
चेहरा अलग-अलग ही दिखाई देता है।
नाज़ुक लगते थे जो लोग,
वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले।
ज़िन्दगी में कुछ ज़ख्म ऐसे होते है जो कभी नहीं भरते,
बस इंसान उन्हें छुपाने का हुनर सीख जाता है।
लगता था जिंदगी को बदलने में टाइम लगेगा,
पर क्या पत्ता था,,
बदलता हुआ वक़्त जिंदगी बदल देगा।
जिन्हें शिकायत होती थी,
कभी मेरे ना मुस्कुराने पर भी।
आज रो भी देता हूँ,
तो उसे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता।
कुछ किस्से अधूरे हैं,
कुछ यादें अधूरी है।
जीने की चाहत अधूरी है,
हाँ तुम बिन ये ज़िदगी भी अधूरी है।
टूटा हुआ सपना और रूठा हुआ अपना,
जीवन में बहुत तकलीफ देती हैं।
कभी नहीं रुला ते अपने हमें,
रुलाते तो वो है,,
जिन्हे हम अपने समझने की गलती कर लेते है।
कहीं एक आखरी हद है, जहां दिल को बिखरना है,
वहीं से मुझे फिर अपना सफ़र आगाज़ करना है।
मैं सूरज हूँ, मुझे अंधेरो से मुझे क्या फर्क पड़ता है,
जहां मैं आज डूबा हूँ, वहीं से कल निकलना है।
जिनकी हँसी खूबसूरत होती है,
उनके ज़ख्म काफी गहरे होते है।
तेरा नजरिया मेरे नजरिए से अलग था,
शायद तुम्हें वक्त गुजारना था और हमे सारी ज़िंदगी।
जरूरी नहीं हर शिकायत शब्दों में ही की जाए,
कुछ नाराज़गी चुप रहकर भी जताई जाती है।
तेरे रोने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ऐ दिल,
जिनके चाहने वाले ज्यादा हो,,
वो अक्सर बे दर्द हुआ करते हैं।
जिंदगी में खुद को कभी किसी इंसान का आदि मत बनाना,
क्योकि इंसान केवल अपने मतलब से प्यार करता है।
माफ़ी से कुछ नहीं होता,
कुछ बाते दिल को लग जाती है,,
जो कभी भुलाई नहीं जाती।
ग़लतफहमी में जीने का मजा कुछ और ही है,
वरना हक़ीकते तो अक्सर रुला देती है।