तो दोस्तों आज मैं आप लोगों के साथ साझा करने वाला हूं बहुत ही ज्यादा सैड कोट्स इन हिंदी (Sad Quotes In Hindi) का संपूर्ण कनेक्शन जो कि मुझे लगता है आप लोगों को पसंद आएगा।
सेठ कोट्स इन हिंदी का कलेक्शन आप केवल ढूंढ रहे हैं मुझे ऐसा लगता है कि आपको आपकी गर्लफ्रेंड ने धोखा दिया है उसने आपका विश्वास तोड़ा है आपको दुख पहुंचाया है आप अपने आप को दुखी नहीं कर रहे हैं इसलिए आप सैड कोट्स इन हिंदी को पढ़ना चाहते हो और इनको पढ़कर अपने आपको इन कोट्स के जरिए खुद को रिलेट करोगे।
या फिर एक यह कारण भी हो सकता है कि आपको आपके जितने भी करीबी रिश्तेदार हैं उन लोगों ने आपके साथ अच्छा नहीं किया है या फिर उन लोगों ने आपका जो विश्वास उन पर था वह थोड़ा है जिसके कारण आप इस तरह के सैड कोट्स पढ़ना चाहते हैं।
सैड कोट्स इन हिंदी यह आप कहीं से भी सर्च करके आए हो चाहे आप गूगल से आए हो या फिर उसका ग्राम चाय हो या फिर फेसबुक से आए हो पर आप सही जगह पर आए हैं मेरे दोस्त क्योंकि हमने यहां पर ऐसे ही बहुत सारे सैड कोट्स का कलेक्शन करके रखा है जो भी आप नीचे स्क्रॉल करते जाइए और इन सभी को पढ़ लीजिए मुझे पूरी उम्मीद है कि आप लोगों को इनमें से कोई न कोई ऐसा कोट्स होगा जो आपके दिल को छू जाएगा और आपको पसंद आ जाएगा।
Table of Contents
Sad Quotes In Hindi Images
अब तो आदत बन चुकी है,
तुम दर्द दो और हम मुस्कुराएंगे।
हमने ज़िन्दगी तुम्हारे नाम की,
और तुमने बर्बाद कर दी।
इतना भी दर्द ना दे ए-ज़िन्दगी,
इश्क़ ही किया था कोई कत्ल नहीं।
वो मुजसे दूर रहकर खुश है,
और मैं उसे खुश देखने के लिए दूर हूँ।
दिन भर भटकते रहते है अरमान तुझसे मिलने के,
ना दिल ठहरता है ना इंतज़ार रुकता है।
तुझे भुलाने की जिद्द थी,
अब भुलाने का ख्वाब है।
ना जिद्द पूरी हुई,
और ना ही ख्वाब।
जब इंसान तन्हा चलना सीख जाता है,
तब वो दुनिया को समझ चुका होता है।
अकेले रहने में और,
अकेले हो जाने में बहुत फर्क होता है।
उदास लोगो की मुस्कुराहट,
सबसे खूबसूरत होती है।
दुश्मन से ज्यादा खतरनाक वो है,
जो दोस्त बनकर धोका देते है।
सैड कोट्स इन हिंदी इमेजेज
अक्सर उन लोगो के दिल टूटे होते है,
जो सबका दिल रखने की कोशिश करते है।
जिंदगी में जो चाहो हासिल कर लो,
बस इतना ख्याल रखो कि।
आपकी मंजिल का रास्ता कभी लोगो के,
दिलो को तोड़ता हुआ ना गुजरे।
झुकने से रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ,
पर हर बार आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ।
कोई किसी का नहीं होता दुनिया में,
जब दिल भर जाता है तो,,
लोग याद करना भी छोड़ देते है।
जब इंसान अन्दर से टूटता है तो,
बहार से खामोश हो जाता है।
इंसान अपनी कमाई के हिसाब से नहीं,
अपनी ज़रूरत के हिसाब से गरीब होता है।
कितना मुश्किल होता है उस शख्स को मनाना,
जो रूठा भी ना हो और बात भी ना करे।
आज तो हम ख़ूब रुलायेंगे उन्हें,
सुना है उसे रोते हुए लिपट जाने की आदत है।
कभी-कभी हम किसी के लिए उतना भी ज़रूरी नहीं होते,
जितना की हम सोचते है।
किसी को इतना भी ना चाहो कि,
फिर भुला ही ना सको।
वो ढूँढ रहे थे मुझे भूल जाने के तरीके,
मैंने उनसे खफा होकर उनकी मुश्किल आसान कर दी।
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।
अगर सजा दे ही चुके हो तो हाल न पूछना,
हम अगर बेगुनाह निकले तो तुम्हे अफ़सोस होगा।
हकीकत कुछ और ही होती है,
हर गुमसुम इन्सान पागल नहीं होता।
Read More >>>
बहुत मजबूत हो जाते है वो लोग,
जिनके पास खोने को कुछ नहीं बचता।
Heart Touching Sad Quotes In Hindi
पसंद है मुझे उन लोगो से हारना,
जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते है।
हम उनसे तो लड़ लेंगे जो खुलेआम दुश्मनी करते है,
लेकिन उनका क्या करे जो लोग मुस्कुरा के दर्द देते है।
चले जायेंगे तुझे तेरे हाल पर छोड़कर,
कदर क्या होती है ये तुझे वक्त सिखा देगा।
फ़रियाद कर रही है तरसी हुई निगाह,
किसी को देखे हुए अरसा हो गया है।
बनके अजनबी मिले है जिंदगी के सफर में,
इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं।
आसान नही होता यूँ मुड़कर लौट आना,
काश समझ पाते तुम ये बात मेरे जाने से पहले।
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी,
पहले पागल किया, फिर पागल कहा,,
फिर पागल समज कर छोड़ दिया।
आंसू अपने हाथ से ही पोछ लेना दोस्तों,
अगर दूसरे पूछेंगे तो उसकी कीमत मांगेंगे।
बहुत ही खुश किसमत है वो लोग,
जिसे प्यार के बदले प्यार मिल गया।
बदनसीब तो मै हु मैने प्यार तो किया,
लेकिन मुजे न प्यार मिला ना यार मिला।
जिसने कल जिंदगी भर साथ जीने की कसम खाई थी,
आज उसकी ही जुदाई मे मर मर के जी रहा हू।
मुझसे नहीं कटतीं अब ये तन्हा उदास रातें,
कल सूरज से कहूँगा मुझे अपने साथ ले कर डूबे।
मैंने दरवाज़े पे ताला भी लगा कर देखा लिया,
पर ग़म फिर भी समझ जाते है की मैं घर में हूँ।
इश्क क्या जिंदगी देगा किसी को,
ये तो शुरू ही किसी पर मरने से होता है।
रहने दे ये किताब तेरे काम की नहीं,
इस में लिखे, हैं वफाओं के तजकरे।
भूलना तो ज़माने की रीत है,
मग़र तुमने शुरुआत हमसे क्यों की।
काश तेरी यादों से भी तलाक तलाक तलाक,
बोलकर छुटकारा पा सकता।
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से,
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया।
मुझे पत्थर बनाने में उसका बड़ा हाथ है,
जिसे मैं कभी फ़ूल दिया करता था।
उनको तो फुरसत नहीं,
दीवारो तुम ही बात कर लो मुझसे।
मुफ़्त में नहीं सीखा उदासी में मुस्कराने का हुनर,
बदले में ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तबाह की है।
Sad Quotes In Hindi On Life
कुछ तो बात है चाहत में,
वरना लाश के लिए कोई ताजमहल नहीं बनवाता।
रोज तुझे ये सोच कर याद कर लेते है,
की आज के बाद तुझे याद नही करेंगे।
ग़म-ए-दुनिया में ग़म-ए-यार भी शामिल कर लो,
नशा बढ़ता है शराबें जो शराबों में मिलें।
अब न वो मैं हूँ, न तू है, न वो माज़ी है,
फ़राज़, जैसे दो साए तमन्ना के सराबों में मिलें।
किसी दिन वो मेरी हँसी के दीवाने थे,
आज वो हमसे पूछते भी नहीं हैं,,
के हम ज़िंदा हैं या मर गये।
यह दिल भी कितना भोला है,
Hurt होकर भी Expectations रखता है।
नजरे करम मुझ पर इतना न कर कि,
तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं।
मुझे इतना ना पिला इश्क-ए-जाम,
कि मैं इश्क में जहर का आदि हो जाऊं।
ज़िंदगी में प्यार क्या होता, उस शख़्स से पूछो,
जिसने दिल टूटने के बाद भी इन्तज़ार किया हैं।
अच्छा हुआ जो तूने मुझे छोड़ दिया,
वो प्यार ही किस काम का जिसमें,,
हर बात का यक़ीन दिलाने के लिए क़समें खानी पड़े।
जिससे हम सबसे ज़्यादा मोहब्बत करते हैं ना
उसमे सबसे ज्यादा ताकत होती है, दिल तोड़कर रुलाने की ।
दुनिया दस्तूर है ये जिसे,
चाहोगे वही तोड़कर जायेगा।
आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता,
लेकिन निकल जाने पर मन,,
हल्का हो जाता है।
हम दोनों को ही प्यार हुआ,
तुम्हे पैसे से और हमे तुमसे।
जरूरी नहीं इंसान काम के कारण थके,
कुछ यादें भी लोगो को थका देती है।
अकेले ही गुजरती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं,,
पर साथ कोई नहीं देता।
जिंदगी कैसी अजीब हो गई है,
खुश दिखना खुश होने से ज्यादा जरूरी हो गया है।
रोते हैं तन्हा देखकर मुझको वो रास्ते,
जिनपर तेरे बगैर मै गुजरा कभी न था।
कुछ तारीखें बीतती नहीं,
तमाम साल गुज़रने के बाद भी।
कुछ सपने तुमने तोड़ दिए,
बाकी हमने देखना छोड दिए।
मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है।
मुझे अब किसी की बात का बुरा नहीं लगता,
क्योंकि अब मुझे कोई अपना नहीं लगता।
Sad Quotes In Hindi Love
हालातों ने खो दी इस चेहरे की मुस्कान,
वरना जहाँ बैठते थे रौनक ला दिया करते थे।
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं।
लोगों से रिश्ते बनाकर एक बात सीख ली है,
किसी की अगर आप हद से ज्यादा फिक्र करोगे,,
तो वह इंसान आपकी कभी कदर नहीं करेगा।
आजकल किसी को अच्छे लोगों की कीमत,
किसी बुरे मिलने के बाद ही पता चलती है।
हमेशा डरते रहने से तो अच्छा है,
एक बार डर का सामना कर ही लिया जाए।
इंसान सिर्फ उसी के लिए रोता है,
जिसे वह अपनी जिंदगी में सबसे खास जगह देता है।
अगर कोई इंसान आपको रोता छोड़ जाये तो ये सच है,
वो कभी आपका नहीं हो सकता।
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं,
अगर लहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है।
इंसान तब हार जाता है जब उसे ये पता चले,
जिसे वो सबकुछ मानता था,,
उसके लिए हम कुछ भी नहीं है।
वो किताबों में लिखा नहीं था,
जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे।
एक बात बोलू जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,
जिसका दिल का हाल बताने के लिए लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े।
सबर जब जमीन तुम्हे तंग लगे,
आसमान की तरफ देखना।
नम आँखों से मुस्कुराना और कहना,
अच्छा तू ऐसे राज़ी है, मैं भी ऐसे राज़ी हूँ।
जब रिश्ता नया होता है,
तो लोग बात करने के बहाने ढ़ुढ़ते है।
और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,
तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है।
शब्द और सोच दूरियाँ बढ़ा देते है,
क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते,,
और कभी समझा नहीं पाते।
जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है,
एक दिल का घाव और,,
दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव।
टाइम पास करने के लिए बहुत से खिलौने बनाये है,
इंसान ने फिर भी न जाने क्यो लोग,,
दिल को खिलौना समझकर खेलते रहते है।
हर वक्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,
मैं कैसे पूँछू तक़दीर से मेरा कसूर क्या है।
कभी कभी किसी के लफ्ज़ हमें इतने चुभ जाते हैं,
की हम चुप से हो जाते हैं,,
और सोचते है क्या वाकई में हम इतने बुरे हैं।
कभी-कभी इंसान न टूटता है,
ना बिखरता है बस हार जाता है,,
कभी खुद से कभी किस्मत से तो कभी अपनों से।
तेरे बाद हम जिसके होंगे,
उस रिश्ते का नाम मजबूरी होगा।
Sad Quotes In Hindi English
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली,
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने।
कभी किसी की गोद में सिर रख कर मत सोना,
क्योंकि जब छोड़ कर जाता है,,
तो रेशम के तखिये पर भी नींद नही आती।
शीशे, यादें, सपने, रिश्ते,
कब कहाँ टूट जाए कुछ नहीं पता।
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में,
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं।
जो हमेशा सच बोलता है,
सबसे अधिक नफऱत लोग उसी से करते है।
उम्मीद ना कर इस दुनिया में हमदर्दी की,
बड़े प्यार से जख्म देते हैं शिद्दत से चाहने वाले को।
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे।
पागल हो जो अब तक याद कर रहे हो,
उसे उसने तो तुम्हारे बाद भी हज़ारो को भुला दिया।
तू मुझे कहीं लिख कर रख ले,
तेरी बातों से मैं निकलता जा रहा हूँ।
नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी,
माफ़ करके उसको शर्मिंदा कर देना भी बुरा नहीं।
एक बात हमेशा याद रखना,
दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे।
जिनके दिल बहुत अच्छे होते हैं,
अक्सर उन्हीं की किस्मत खराब होती है।
दिल भी एक जिद पर अड़ा है किसी बच्चे की तरह,
या तो सब कुछ ही चाहिए या कुछ भी नही।
जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे,
अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम।
मेरे ग़म को कोई नहीं समझ सका,
क्यों के मुझे आदत थी मुस्कराने की।
जिंदगी रही तो सिर्फ याद तुम्हे ही करेंगे,
जिस दिन याद न करें तो समझना हम मर गये।
रिश्ता कोई भी हो,
मजबूत होना चाहिए मज़बूर नही।
मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेब देखना,
हो सकता है रूमाल गिला मिले।
कुछ लोग हमारी जिंदगी में सिर्फ,
भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं।
न रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में,
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के।
Alone Sad Quotes In Hindi
अपनी जवानी में रखा ही क्या है,
कुछ तस्वीरें यार की बाकी बोतलें शराब की।
ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है,
हमेशा डर लगा रहता है,,
की कोई उन्हें हम से चुरा न ले।
उन्हें लगता है मुझे दर्द नही होता,
खैर बात को क्या बढ़ाना,,
नही होता तो नही होता।
मत बनाओ मुझे फुर्सत के लम्हो का खिलौना,
मैं भी इंसान हूँ मुझे भी दर्द होता है।
डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें,
साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए।
टूट कर चाहा था तुम्हे,
और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे।
वो मेरे साथ चलते तो थे,
मगर किसी और की तलाश मे।
तेरे होने तक मैं कुछ ना था,
तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया।
तेरे बिना जीना मुश्किल है,
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है।
भूल गया होता तो अलग बात थी,
लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है।
कमाए हुए दोस्त बिछड़ गए,
कमाने के चक्कर में।
रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा,
तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को।
अजीब फितरत बन गई है जमाने के लोगों की,
अच्छी यादें Pendrive में रखते हैं और बुरी यादें दिल में।
तुमसे मोहब्बत करने का गुनाह किया था,
तुमने तो पल पल मरने की सज़ा दे दी।
Timepass ही करना है तो Game खेल लिया करो,
Please किसी की feelings के साथ मत खेला करो।
कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक ही शुरू हुई,
और बिना बताये ही ख़त्म हो गई।
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं।
आज वो इंसान मुझे Online देख कर offline हो जाता है,
जो कभी मेरे offline हो जाने से phone पे phone किया करता था।
आज उंगलियां उठाते हैं वो,
जिन्हें कभी हाथ उठा उठाकर मांगा था।
मैंने कुछ दिन खामोश रह कर देखा,
मेरा नाम तक भूल गए हैं मेरे साथ चलने वाले।
Sad Quotes In Hindi For Girl
शायद कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी,
तब ही तो मेरी याद तुम्हे अब नहीं आती।
हालात चाहे कितने भी बदल जाए,
पर तुम मत बदलना कभी।
लोग सच में चेंज हो जाते है,
किसी से भूल के भी दिल्लगी मत करना।
एक तरफ़ा ही सही प्यार तो प्यार है,
तुम्हे नहीं है तो क्या हुआ मुझे तो बेशुमार है।
भूलने वाली बातें याद हैं,
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है।
तू कितनी भी खुबसूरत क्यू ना हो सनम,
मेरे यार के बिगैर तो अच्छी नहीं।
चल तुझे दिखाओ अपने सहेर की वीरान गलियां,
सायद के तुझे एहसास हो मेरी तन्हाइयों का।
लोग शोर से जाग उठते है,
मुझे सोने नहीं देती तेरी ये ख़ामोशी।
उसे पाना उसे खोना उसी के इज्र में रोना,
यही अगर इश्क है वासी तो हम तनहा ही अच्छे है।
ऐसी भी बेरुखी देखी है हमने के लोग आप से तुम,
तुम से जान और से अनजान बन जाते है।
हमारे बाद नहीं आये गा उसे चाहत का ऐसा मज़ा,
वो आरों से खुद कहेता फिरेगा मुझे चाहो उसकी तरह।
तेरा हाल भी पूछे तो किस तरह से पोछे,
सुना है मोहब्बत करने वाले बोलै काम रोया ज़्यादा करते है।
जरुरी नहीं है इश्क में बाहों के ही सहारे ही मिले,
किसी को जी भर के महेसूस करना भी मोहब्बत है।
हमारी आँखों पर भरोसा कीजिये जनाब,
गवाही तो अदालतें माँगा करती है।
ना कोई वादा रहा ना कोई हिस्सा रहा,
में टूट कर बिखरता रहा यही मेरी किस्सा रहा।
नफरत की दुनिया में मोहब्बत ढूंढ रहे थे,
काँटों की नगरी में फूल ढूंढ रहे थे।
पैसों कि इस दुनिया में प्यार ढूंढ रहे थे,
धोखे की इस दुनिया में वफ़ा ढूंढ रहे थे।
ये दुनिया क्या है मुझे क्या पता,
मौत की भीड़ में ज़िन्दगी ढूंढ रहे थे।
तुम्हे क्या पता किस दौर से गुजर रहा हूँ मैं,
कहने को तो ज़िंदा हूँ,,
मगर मौत से गुज़र रहा हूँ मैं।
जिनकी आँखे आँसू से नम नहीं क्या समझते हो ?
उसे कोई गम नहीं तुम तो तड़प कर रो दिये,,
तो क्या हुआ गम छुपा के हँसने वाले कम नहीं।
निकाल दिया उसने अपनी ज़िन्दगी से भीगे कागज की तरह,
ना लिखने के काबिल छोड़ा ना जलने के।
ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये।
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।
Sad Quotes In Hindi For Love
एक शमशान के बाहर लिखा था,
मंजिल तो तेरी ये ही थी,
बस जिंदगी बित गई आते आते,
क्या मिला तुझे इस दुनिया से,,
अपनो ने ही जला दिया तुझे जाते जाते।
तेरा हाथ पकड़ कर तुझे रोक लेते,
अगर तुझ पर थोड़ा सा ज़ोर होता मेरा।
ना रोते हम यूँ तेरे लिए,
अगर हमारी ज़िन्दगी में कोई और होता।
मै हँसकर भी देख लिया,
और रो कर भी देख लिया।
किसी को पाकर और खो कर भी देख लिया,
जिंदगी वही जी सकता,,
जिसने अकेले जीना सिख लिया।
दौलत की भूख ऐसी लगी कि कमाने निकल गए,
जब दौलत मिली तो हाथ से रिश्ते निकल गए।
बच्चों के साथ रहने की फुरसत ना मिल सकी,
फुरसत मिली तो बच्चे कमाने निकल गए।
हर शब्द में अर्थ होता है,
हर अर्थ में तर्क होता है।
सब कहते हैं हम हँसते बहुत है,
लेकिन हँसने वाले के दिल में भी दर्द बहुत होता है।
गलती उसकी नहीं,
कसूर मेरी गरीबी की थी दोस्तों।
हम अपनी औकात भूलकर,
बड़े लोगों से दिल लगा बैठे।
बहुत दिनों से महसूस कर रहे है,
तुम्हारी बेरुखी और लापरवाही।
अगर हम बदल गए तो याद रखना,
हमें मनाना तुम्हारे बस की बात भी नहीं।
जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल डाले।
हम तो आज भी वही है जहाँ कल थे,
बस उन्होंने अपने जज्बात बदल डाले।
दिल को बहुत शिकायत है,
कभी जिंदगी से तो कभी खुद से।
किसी से नाराज है तो किसी से रूठा,
पर आज तक यह नहीं बोला की हार गया हूँ,
बल्कि थक गया हूँ रो कर भी और हंसकर भी।
अजीब है मोहब्बत का खेल जा मुझे नहीं खेलना,
रूठ कोई और जाता है, टूट कोई और जाता है।
किसी का ये सोचकर साथ मत छोड़ना,
कि उसके पास कुछ नहीं तुम्हे देने के लिए।
बस ये सोच कर साथ निभाना कि,
उसके पास कुछ नहीं है तुम्हारे सिवा खोने के लिए।
हम दोनों ही धोखा खा गए,
हमने तुम्हें औरो से अलग समझा,,
और तुमने हमे औरो जैसा ही समझा।
जाने दुनिया में ऐसा क्यों होता है,
जो सबको खुशी दे वही क्यों रोता है।
उम्र भर जो साथ न दे सके,
वही ज़िन्दगी का पहला प्यार क्यों होता है।
जिंदगी में खुद को कभी किसी इंसान के आदि मत बनाना,
क्योंकि इंसान बहुत खुदगर्ज है।
जब आपको पसंद करता है तो आपकी बुराई भूल जाता है,
और जब नफरत करता है तो आपकी अच्छाई भूल जाता है।
मजबूरी में जब कोई जुदा होता है,
जरुरी नहीं की वो बेवफा होता है।
दे कर आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता है।
Inspirational Sad Quotes In Hindi
अजीब तमाशा है मिट्टी के बने लोगों का यारो,
बेवफ़ाई करो तो रोते है और वफ़ा करो तो रुलाते है।
हमे सिर्फ वक्त गुजारने को ही न चाहा करो,
हम भी इंसान हैं हमे भी तकलीफ होती है।
भरम है तो भरम ही रहने दो,
जानता हूं मोहब्बत नहीं है,,
पर जो भी है कुछ देर तो रहने दो।
जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं।
एक बात हमेशा याद रखो,
किसी के सामने गिड़गिड़ाने से न तो इज़्ज़त मिलती है,,
और न ही मोहब्बत।
अगर इतनी ही नफ़रत है हमसे,
तो आज ही ऐसी दुआ करो।
की तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये,
और मेरी ज़िन्दगी भी।
ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम,
शहर में भीड़ इतनी भी न थी।
पर रोक दी तलाश हमने,
क्योंकि वो खोये नहीं थे, बदल गये हैं।
हमे देखकर अनदेखा कर दिया उसने,
बंद आंखों से पहचानने का कभी दावा किया था जिसने।
सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो।
कोई ठुकरा दे तो सह लेना,
क्योंकि मोहब्बत की फितरत में जबरदस्ती नही होती है।
अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है,
जिन्हें पाना नामुमकिन होता है।
हमने हर पल दुआ मांगी थी,
उसके साथ रहने की।
और वो मेरे हर पल साथ है,
लेकिन एक याद बन कर।
हम रोज़ सोचते हैं भूल जायेगे तुझे,
और हम रोज़ भूल जाते हैं ये बात।
आज के बाद,
ये रात और तेरी बात नहीं होगी।
रोज़ ख्वाबों में जीता हूँ वो ज़िन्दगी,
जो तेरे साथ मैंने हक़ीक़त में सोची थी।
हम भी किसी की दिल की हवालात में कैद थे,
फिर उसने गैरों के जमानत पर हमें रिहा कर दिया।
लोग कहते है प्यार एक धोखा होता है,
पर सच्चाई ये है एक सच्ची लड़की को गलत लड़का,,
और एक सच्चे लड़के को एक गलत लड़की मिल जाती है।
इतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसे,
अब ये सोच सोच कर मुझे खुद से नफरत होने लगी है।
जो उड गये परिंदे उनका क्या अफसोस करें,
यहां तो पाले हुए भी गैरों की छतों पर उतरते हैं।
दिल तोड़ने बाले का कुछ नही जाता है,
लेकिन जिसका दिल टूटता है,,
उसका सब कुछ चला जाता है।
सैड कोट्स अबाउट लाइफ इन हिंदी
खुद ही रोये और रो कर चुप हो गए,
ये सोचकर कि आज कोई अपना होता तो रोने ना देता।
हम तो तुमसे दूर हुए थे
अपनी कमी का एहसास दिलाने को,,
लेकिन तुमने तो मेरे बिना जीना ही सीख लिया।
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता,
जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ।
किसी को चाह कर न पाना दर्द देता है,
लेकिन पा कर खो देना जिंदगी तबाह कर देता है।
कुछ बातें समझने के लिये दिल चाहिये,
वो भी टूटा हुआ।
जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं,
अक्सर उन्ही लोगो की,,
कोई फ़िक्र करने बाला नही होता है।
अफ़सोस होता है उस पल जब अपनी पसंद कोई ओर चुरा लेता है,
ख्वाब हम देखते है और हक़ीक़त कोई और बना लेता है।
वाकिफ थे बाकायदा उन गलियों से हम,
फिर भी ना जाने कैसे ठोकर लग ही गयी।
खुशियाँ दिखावे की हो सकती हैं,
जनाब ग़म तो छुपाने से भी नहीं छुपता है।
मसला पाने का होता तो ख़ुदा से छीन लेता,
ख़्वाहिश तुझे चाहने की है, उम्र भर चलेगी।
वो लोग क्यों मिलते ही दिल में उतर जाते है,
जिन लोगो से किस्मत के सितारे नहीं मिलते।
टूटी चीज़े हमेशा परेशान करती है, जैसे दिल,
नींद भरोसा और सबसे ज्यादा किसी से उम्मीद।
जो मैंने तेरा दिल चुराया इसमें मेरी कोई खता न थी,
अपने ग़मों को मैं कहां छुपाता मेरे दिल में कोई जगह न थी |
तेरी एक कॉल की उम्मीद पे,
मैने अभी तक अपना फोन नंबर नही।
नब्ज तो चल रही है आज भी मेरी पर,
वो हकीम कहता है, मैं मर चुका हूं मोहब्बत में।
बहुत अंदर तक तोड़ डालता है,
वह अश्क जो आंखों से बह नहीं पाता।
मैं मर जाऊँ तो मेरी कब्र पे लिख देना,
मौत बेहतर हैं दिल लगाने से।
अब इतने भी भोले नहीं कि तुम,
वक़्त गुज़ारो और हम उसे प्यार समझे।
तुम याद आओगे यकीन था मुझे,
इतना आओगे अंदाजा नहीं था।
उनके प्यारे से चेहरे पर रंग लगा देते,
वो पास होते तो हम भी होली मना लेते।
रेल की खिड़कीयां तो खोल दी थी,
हमने मगर रात थी जब तुम्हारा शहर आया था।।
Sad Quotes In Hindi Status
मिले तो हजारो लोग थे जिंदगी में,
मगर वो सबसे अलग था जो किस्मत में नही था।
2 शब्दो मे सिमटी है मेरी मोहब्बत की दास्तान,
टूट कर चाहा उसे और चाह कर टूट गए।
दिल ही तो था,
बस भर गया होगा हमसे।
मोहब्बत ऐसी ही होती है साहब,
कभी दिल जुड़ते तो कभी टूट जाते है।
रोका तो बोले जाने दो,
जाने दिया तो कहने लगे तुम यही चाहते थे।
कुछ लोग जिंदगी से तो चले जाते है,
मगर दिल से कभी नहीं जा पाते है।