Dhokebaaz Shayari In Hindi: तो दोस्तों मैं आप लोगों के साथ आज शेयर करने वाला हूं धोखेबाज शायरी इन हिंदी या यूं कहें कि धोखेबाज शायरी स्टेटस कोट्स एसएमएस आदि का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।
धोखेबाज शायरी मतलब की कोई इंसान किसी को धोखा देता है उसके बारे में शायरी, स्टेटस, कोट्स,
कोई भी इंसान किसी को धोखा कब देता है या फिर वह धोखा दे देता है तो उसे धोखेबाज कहते हैं।
आखिरकार इंसान धोखा क्यों देता है जैसे कि प्यार, बिजनेस, जलन, एटीट्यूड, आदि कारणों में इंसान धोखेबाज हो जाता है। यहां पर हमने प्यार में धोखा खाने वालों के लिए या फिर प्यार में धोखा देते हैं उन लोगों के लिए धोखेबाज शायरी दी है।
कोई भी इंसान प्यार में तब धोखा देता है जब उसको कोई दूसरा पसंद आ जाता है या फिर वह दूसरे के साथ रहना चाहते हैं आपके साथ नहीं रहना चाहते हैं उसी स्थिति में कोई भी इंसान धोखेबाज हो जाता है।
जिन्दगी की हर मोड़ पर धोखेबाज मिलें,
उनमें पराये कम, अपने ज्यादा मिलें।
Dhokebaaz Shayari In Hindi Images
प्यार निभाने के लिए , मैं हमेशा झुकता रहा,
और तुम इसे मेरी औकात समझ बैठे।
दर्द इतना था ज़िंदगी में कि ,
धड़कन साथ देने से घबरा गयी।
जो धोखा करना सीख जाते है जनाब,
हर सख़्श उन्हें धोखेबाज़ लगते है।
जिन्दगी की हर मोड़ पर धोखेबाज मिलें,
उनमें पराये कम, अपने ज्यादा मिलें।
हर खेल में हम बाजी मार जाते हैं,
पर धोखेबाज से हम बाजी हार जाते हैं।
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए।
Dhokebaaz Shayari Photo
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ।
रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की ,,
ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !!
आंखों 👀से आंसू 😭 नहीं रुक रहे ,
और एक तू है के हस के बात कर रही है।
लहजे में माफी 🙏 और आंखों में शरम तक नहीं ,
ये एक्टिंग का कोर्स तू ला जवाब कर रही है .. ।।
जब से प्यार 💔 में धोका खाया है ,
हर हुस्न वालों से डर 😱 लगता है।
पहले अंधेरे की आदत नहीं थी मुझे ,
अभी उजालों से 😨 डर लगता है ।।
की मोहब्बत मोहब्बत बहोत करती हो कभी दिल लगा कर तो देखो ,
पूरी ताकत लगा लो मेरी मोहब्बत के आस पास आकर तो देखो।
मैंने नंबर आज तक नहीं बदला,
कभी कॉल 📞 लगा कर तो देखो ।।
Dhokebaaz Shayari In Hindi For Girlfriend
भरोसा जितना कीमती 💰 होता है ,
धोका 💔 उतना ही महंगा हो जाता है।
ईमानदारी का दाम कोन जाने 🤔 ,
यहां हर बेइमान राजा हो जाता है।।
धोखेबाजों का चलन है साहब,
वफ़ा करने वालो की कहाँ कदर है।
हम दोनों ही धोखा खा गए,
हमने तुम्हें औरों से अलग समझा।
और तुमने हमें औरों जैसा ही समझा।।
उस इंसान को धोखा मत देना,
जो आपके लिए अपनी आदतें बदले।
अपना सारा वक्त आपको ही दे,
और आपके लिए बहुत सीरियस हो।
धोखा देकर ऐसे चले गए,
जैसे कभी जानते ही नहीं थे।
अब ऐसे नफरत जताते हो,
जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे!
वह नहीं आती पर निशानी भेज देती है,
ख्वाबों में दास्तां पुरानी भेज देती है,
कितने मीठे हैं उसकी यादों के मंजर,
कभी-कभी आंखों में पानी भेज देती है।
Dhokebaaz Shayari Image
खूबियां इतनी तो नहीं हम में कि,
तुम्हें कभी याद आएंगे,
पर इतना तो भरोसा है हमें खुद पर,
आप हमें कभी भूल नहीं पाएंगे !!
बार-बार माफ़ तो किया जा सकता है,
पर भरोसा सिर्फ एक बार ही होता है।
समय गुज़रते-गुज़रते कुछ लोगो का प्यार,
कमज़ोर नहीं और गहरा हो रहा है।
तुमने प्यार ना सही पर तुम्हारे धोखे ने,
मुझे बहुत हिम्मत दी है।
दिल के ज़ख्म भरते-भरते कब वो,
दिल ज़ख़्मी कर गए पता ही नहीं चला।
इसे भी पढ़े >>>
- Smile Shayari hindi
- Roti Shayari
- Dost Bhul Gaye Shayari
- लोग भूल जाते है शायरी
- Sad Shayari In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Sad Quotes In Hindi
मोहब्बत करने वाला में भी अक्सर ये सिला देखा है,
जिन्हे अपनी वफ़ा पे नाज़ था उन्हें भी बेवफा देखा है।
हर एक चेहरे की फितरत,
में वफादारी नहीं होती।
Dhokebaaz Status In Hindi Images
दीवानगी का सितम तो देखो कि धोखा मिलने,
के बाद भी चाहते है हम उनको।
इंकार करते करते इक़रार कर बैठे,
हम तो एक बेवफा से प्यार कर बैठे।
मोहब्बत जिंदगी बदल देती है,
मिल जाए तो भी और न मिले तो भी।
इश्क कहता है मुझे इक बार कर,
के देख, तुझे मौत से न मिलवा दिया तो।
मेरा नाम बदल देना।
धोका तूने ऐसा दिया.मेरी जिंदगी का ,
हर मकसद मुझसे छीन लिया।
दिल के दर्द को दिखाना बड़ा मुश्किल है,
धोका खा कर बताना बड़ा मुश्किल है।
आंखें बंद थी किसी कि याद में ,
और मौत धोखा खा गयी!
दिल किसी से तब ही लगाना ,
जब दिलो को परखना सिख लो।
धोखेबाज स्टेटस इन हिंदी
बो आयने में खुद को कैसे बर्दाश्त करते होंगे,
उन्हें तो सख्त नफ़रत थी धोखेबाजों से।
जमाने को अच्छा समझा, लेकिन वो चालबाज निकला,
अपने को अपना समझा, लेकिन वो धोखेबाज निकला।
दिलों जान से चाहा था उसे,
लेकिन उसने मेरी मजबूरी को धोखेबाजी का नाम दे दिया।
उसकी यादें सदाबहार है,
मगर अब वो मेरी पहुंच से बाहर है,
पाकर भी करूंगा क्या,
वो तो हमेशा से एक धोखेबाज है।
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे,
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ।
मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ ,
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है !
तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा।
क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो,
कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो।
Dhokebaaz Shayari In Hindi For Boyfriend
किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती,
लेकिन किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता।
सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया।
वो छोड़ के गए हमें,
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी।
ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये।
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।
उन्होंने हमे आजमाकर देख लिया ,
एक धोका 💔 हमने भी खाकर देख लिया।
क्या हुआ हम हुए जो उदास ,
उन्होंने तो अपना दिल ♥️ बेहलाके देख लिया ।।
मोहब्बत ♥️ में कोई जी गया कोई प्यार में मर गया,
मोहब्बत आग🔥 को सागर है फिर भी उतर गया कोई।
प्यार ♥️ में जखम का हिसाब बहुत पुरान है मेरे दोस्त,
जख्म दे गया कोई जख्म भर गया कोई ।।
बड़ी हसीन 👩 थी जिंदगी ,
जब ना किसी से मोहब्बत ♥️ ना किसी से नफ़रत थी।
जिंदगी में एक मोड़ ऐसा आया मोहब्बत उससे हुई ,
और नफ़रत सारी दुनिया से हो गयी ।।
Dhokebaaz Gf Shayari In Hindi
लम्हा लम्हा सांसे ख़तम हो रही है ,
जिंदगी मौत 💀 के पहलू में सो रही है।
उस बेवफा 💔 से ना पूछो मेरी मौत की वजह ,
वो तो जमाने को दिखाने के लिए रो 😭 रही है ।।
बस दिल ♥️ लगी थी उसे हमसे मोहब्बत कब थी ,
महफ़िल ए गैर से उन को फुरसत कब थी।
हम थे मोहब्बत में लोट जाने के काबिल ,
उस के वादों में वो हकीकत कब थी ।।
ये नहीं गम 😔 के कसम अपनी भुलाई तुमने ,
गम 😞 तो ये है कि रकीबों सी निभाई तुमने।
कोई रजिश थी अगर तुमको तो मुझसे कहते ,
बात आपस की थी सबको क्यों बताई तुमने ।। 😟
बहुत तलाश किया पर कहीं गुम हो गए वो,
ढूंढने की कोशिश की पर नहीं मिले वो।
मेने तो वफ़ाई की लेकिन.. उसके प्यार ♥️ में शायद खोट था ,,
इसलिए तो किसी और के बाहों 😞 में खो गए वो।।
अब तो हम तेरे लिए अजनबी 🤔 हो गए ,
बातों के सिलसिले भी कम हो गए।
खुशियों 😁 से जायदा हमारे पास गम 😔 हो गया ,
क्या पता यह व 🕣 बुरा है या बुरे हम हो गए ।
हर लम्हा 🕣 साँसे बुड्ढी हो रही है ,
जिंदगी मौत 💀 के साये में है फिर जिद्दी हो रही है।
बेवफा 💔 को बेखबर रखना मेरी मौत की खबर से ,
ज़माने के लिए आंसू 😭 है वो अंदर हंस रही है ।।
हर रोज एक खाब टूट जाने दे ,
हर रोज युही खूद को रूठ 😔 जाने दे।
मेरी किस्मत में ही बेवफाई 💔 है ,
दिल एक शीशा है आज फिर फूट जाने दे ।।
उल्फत का अक्सर यही दस्तुर होता है,
जिसे चाहो ♥️ वही अपने से दूर होता है।
दिल टूट 💔 कर बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना 🐩 चूर होता है ।।
हर मुलाकात पर वक्त 🕣 का तकाजा हुआ,
हर याद पर दिल ♥️ का दर्द ताजा हुआ।
सुनी थी सिर्फ लोगो से जुदाई की बाते,
आज खुद पर बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ ।।
हम क्या शिकायत करें किसी से ,
यहां तो हर कोई बेवफा 💔 है।
इश्क ♥️ करो भले जी जान से ,
धोखा यहां सबको मिलता है ।।
मोहब्बत 💞 की दुनिया में आकर तो देखो ,
किसी से दिल ♥️ लगा कर तो देखो।
समझ जाओगे की दर्द 😔💔 क्या होता है ,
कभी इश्क में ठोकर खाकर तो देखो ।। 😟🤔
Dhokebaaz Boyfriend Ke Liye Shayari
पल पल ⏳ उसका साथ निभाते हम,
एक इशारे पे दुनिया 🌏 छोड़ जाते हम।
समंदर 🚣♂️ के बीच में पहुच कर फरेब किया उसने,
वो कहता तो किनारे पर ही डूब 🏊♂️ जाते हम ।।
पहले जिंदगी ♻️ छीन ली मुझसे,
अब मेरी मौत 💀 का भी वो फायदा उठाती है।
मेरी क़ब्र ⚰️ पे फूल चढ़ाने के बहाने,
वो किसी और से मिलने जाती है ।। 🤔😞
मोहब्बत ♥️ सीखा कर जुदा हो गए ,
न सोचा न समझा खफा 😒 हो गए।
दुनिया 🌏 में किसको हम अपना कहे ,
जब तुम ही बेवफा 💔 हो गए।
ज़िन्दगी 🌏 में एक पल भी सुकून न पाया ,
दुनिया की इस भीड़ में खुद को तनहा 😞 न पाया।
तेरे दिए ज़ख्मो 💔 को प्यार 💞 समझते रहे ,
तेरे धोके में आके किसी से दिल न लगाया ।।
तेरी बेवफाई 💔 का किस्सा जब जब याद आएगा ,
मेरे तन बदन में एक आग 🔥 सी भड़कायेगा।
जो तूने किया कोई दुश्मन भी नहीं ऐसा करता 😒
देख लेना एक दिन तू भी बोहत पछतायेगा ।।
प्यार ♥️ के उजाले में गम 😔 का अँधेरा क्यों है,
जिसको हम चाहे वही रुलाता 😭 क्यों है।
मेरे रब्बा 🙏 अगर वो मेरा नसीब नहीं तो,
ऐसे लोगो से हमें मिलाता क्यों है ।।
मुझसे खता 😒 हुई जो ये दिल ♥️ तुझसे लगा लिया,
गम 😔 को हमेशा के लिए अपना बना लिया।
अब जीने की चाहत न रही हमको,
इसलिए हमने अपनी मौंत 💀 का जनाजा 🙏 खुद ही सजा लिया ।।
सुना है तेरे दर पर देर है अंधेर 🌃 नहीं,
आप तो जवानी 👩 उनका नाम लेकर चलने 🚶लगी।
इतने गम 😔 भर गए हैं हमारी जिंदगी में,
की परछाई भी साथ रहने से डरने 😨 लगी ।।
खुशी 😊कम वह मेरे लिए गम 😔 ज्यादा छोड़ गए,
गैरों से मिलकर प्यार ♥️ की मर्यादा तोड़ गई।
अब गम 😞 से ही जिंदगी बसर हो जाएगी,
तड़पने के लिए वह हमें जिंदा आधा 🔥 छोड़ गए ।।
धोखेबाज शायरी
ये मुकरने 😒 का अंदाज़ मुझे भी सीखा दो ,
जैसे बने तुम 💔 बेवफा।
वैसे बेवफा मुझे भी बना दो ।। 😒😞
आदत थी मेरी मुस्कुराने 😊 की,
तुमने रोना 😭 सीखा दिया।
इन प्यार ♥️ वाली बातों से ,
तुमने दूर रहना सीख दिया ।।
हर भूल तेरी माफ 🙏 की ,
हर खाता को तेरी भुला दिया।
गम 😞 है कि ! मेरे प्यार ♥️ का तूने ,
बेवफा 💔 बनके सिला दिया ।।
हर बात पर आंसू 😭 बहाया नहीं करते ,
दिल ♥️ की बात हर किसीको बताया नहीं करते।
लोग मुट्ठी में नमक लेकर घूमते है , 😯
दिल के जख्म हर किसीको दिखाया नहीं करते ।।
हम आपकी हर चीज़ से प्यार ♥️ कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार 😍 कर लेंगे।
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ 😊 मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे ।।
उन्होंने हमें आजमाकर देख लिया,
इक धोखा हमने भी खा कर देख लिया।
क्या हुआ हम हुए जो 😔 उदास,
उन्होंने तो अपना दिल ♥️ बहला के देख लिया !!
मुहब्बत ♥️ में क्यों बेवफ़ाई 💔 होती है,
सुना था प्यार 💘 में गहराई होती है।
टूट 💔 कर चाहने वाले के नसीब में,
क्यों सिर्फ तन्हाई होती है !!
सब के होते हुए भी तन्हाई 😞 मिलती हे,
यादो में भी 😔 गम की परछाई मिलती हे।
जितनी भी दुआ 🙏 करते हे किसी को पाने 💞 की,
उतनी ही उनसे बेवफाई 💔 मिलती है..!! 🤔😞
हम आइना है 🔎 आइना ही रहेंगे ,
फिक्र वो करे 🤔 .
जिनकी 🎭 शकल में कुछ ,
और ❤️ दिल में कुछ है ।।
गलती हुई 🙏की उसे जान ❤️ से भी ज्यादा चाहने लगे ,
क्या पता थी की मेरी इतनी 💞 वफ़ा उसे बेवफा कर देगी 💔 ।।
Dhokebaaz Shayari
हम अपने दर्द 💔 का शिकवा तुमसे कैसे करें 🤔,
मोहब्बत 💞 तो हमने की है तुमतो बेक़ुसूर 🙏 हो ।।
अर्ज़ किया है-
तुमने हमें 💔 धोखा दिया,
मगर ❤️ तुम्हे प्यार मिले ,
मुझसे भी ज़्यादा दीवाना।
तुम्हे कोई 🤗 यार मिले ।।
कभी कभी ये 🤔 क्यों लगता है ,
कि तुम मेरी पूरी ज़िन्दगी 🌏 हो।
और मैं तुम्हारा ⌛ लम्हा भी नहीं ।। 💔
पहले इश्क़ ❤️ फिर धोखा 💔 फिर बेवफाई 😠 ,
बड़ी तरकीब से एक इश्क़ ने तबाह कर दिया।
आज अलफ़ज़ 🤔 नहीं मिल रहे थे ,
दर्द 💔 लिख दिया हूँ महसूस☹️ कीजिये।
ये शराब को जब चाढ़ता हूं हर रोज,
ताकी इसका नशा चढ़े।
और तेरे धोखेबाज इश्क़ का नशा उतरे।
मेरी यारी का उसने अच्छा परिणाम दिया,
मेरी मुशीबत मे उसने मुझको ही भुला दिया।
दुनिया बहुत स्वार्थी है,
साथ कोई क्यो देगा।
फोकट का यहा कफ़न नही मिलता,
तो बिना दुःख के इश्क कौन देगा।
धोखेबाज तो हज़ारों मिलेंगे ज़िन्दगी में,
इसका मतलब ये तो नही।
की हम भरोसा करना छोड़ दे।
आज नींद ने न आने का वादा लिया हैं मुझ से,
तेरी तरह वो भी धोखे बाज निकली।
Dhokebaaz Shayari In Hindi For Facebook
Teri Dosti Ne Dia Sakoon Etna,
Keh Tery Baad Koi Bhi Acha Na Lage.
Tujhe Karni Ho Bewafai Tu Is Adda Se Krna,
Ke Tere Baad Koi Bhi Bewafa Na Lage.
धुंआ ही धुंआ फैला है ज़माने में आज,
छुप गए इंसानियत और वफ़ा।
बढ़ गये है धोखेबाजम।
देखें तो देखे कहां तक,
यहां तो हर शख्स धोखेबाज नजर आता है।
तुम धोका करो तब भी धोखेबाज नहीं,
हम वफा करें तो भी गुनहगार है।
ये खता तेरी नहीं जान मेरी,
ये तो वक़्त-वक्त की मार है।
मुझे तेरा इश्क़ बेइमान सा लगता है,
कभी इधर कभी उधर भटकता तेरा दिल मुझे धोखेबाज सा लगता है।
Pal Pal Uska Saath Nibhate Hum,
Ek Ishare Pe Dunya Chhor Jate Hum.
Samandar K Beech Me Pohanch Kar Fareib Kya Usne,
Wo Kehte To Kinaare Pe Hi Doob Jate Hum.
तनहाई मुझे अच्छी लगती है,
महफिल में तो सब धोखेबाज है।
धोखा खानेवाले भी क्या एहसान फरमाते हैं,
दुनिया से एक धोखेबाज की पहचान करवाते हैं।
कोई “शक्ल” नहीं होती धोखेबाजो की,
हमेशा चेहरे पर नकाब लेकर घूमते हैं यह लोग।
बड़ी धोखेबाज है री तेरी नजरे,
अब तो वो मुझे पहचानने से भी इंकार करती है।
झूठी हमदर्दी झूठा प्यार यही सच्चाई है,
एक धोखेबाज इश्क करने वालों की।
वो हर दफा झूठ बोलता रहा,
मै सच समझता रहा।
कितने धोखे दिए उसने,
मै रोज मरता रहा।
Dhokebaaz Shayari In Hindi For Girlfriend
बेवफा तो वो खुद है, पर इल्जाम किसी और को देते हैं,
पहले नाम था मेरा उनके लबों पर।
अब वो नाम किसी और का लेते हैं!
Tere Khayalon Se Dhadkan Ko Chupa Ke Dekha Hai;
Dil-o-Nazar Ko Bahut Rula Ke Dekha Hai;
Teri Kasam Tu Nahi To Kuch Bhi Nahi;
kyonki Maine Kuch Pal Tujhe Bhula Ke Dekha Hai!
Wo Shaqs Jo Mere Dil Ke,
Itne Qareeb Tha.
Na Jane Wo Kiska,
Naseeb Tha.
ठुकरा दे कोई तो दिल टूट जाता है,
टूट जाती है यादें।
जब कोई अपना समझ नहीं पाता है।
सच कहते हैं दुनिया वाले इंसान सबसे जीतकर,
अपना से हार जाता है!!
कसूर उनका नहीं हमाराही है।
हमारी चाहत ही इतनी थी की उनको गुरूर आ गया!!
Janti Hu Uske Bina Jee Nahi Paungi,
Uska Bhi Yahi Haal Hai,
Magar Kisi Aur Ke Liye.
Yeh Kabhi Nhi Marta,
Ghum Kar Wapis Ek Din,
Aap Ke Paas Hi Puhunch Jaata Hai.
Kyun Ki Ise Apne Thikane Se,
Bhohat Muhabbat Hoti Hai….!!♥
Dhoka Mila Jab Bhi Pyar Mein,
Zindgi Mein Udasi Chaa Gayi,
Socha Tha Chhor Denge Is Raah Ko,
Kambakht Phir Ek New Number Se Miss Call Aa Gayi.
Bewafa Hai Dunia Kisi Ka Aitbaar Na Karo,
Har Pal Dete Hai Dhoka Kisi Se Pyar Na Karo,
Mit Jao Beshaq Tanha Ji Kar,
Par Kisi Ke Sath Ka Intzaar Na Karo.
Dil Ka Dard Dil Me Rakha,
Koi Na Mila Jis Pe Duniya Luta Dete,
Sab Ne Diya Dhoka Humien,
Kis Kis Ko Hum Saza Sunate.
Pehle Zindagi Cheen Li Mujhse,
Ab Meri Mout Ka Bhi Wo Fayda Uthati Hai,
Meri Kabar Pe Phool Chadhane Ke Bhahane,
Wo Kisi Aur Se Milne Aati Hai !!
Ishq Karna To Lagta He Jaise,
Mout Se Bhi Badi Ek Saza He,
Kya Kisi Se Shikayat Kare Hum,
Jab Apni Taqdir Hi Bewafaa He.
Kitna Dur Nikal Gye Riste Nibhate Nibate,
Khud Ko Kho Diya Humne Apno Ko Pate Pate,
Log Kehte Hai Dard Hai Mere Dil Mai,
Aur Hum Thak Gye Muskurate Muskurate.
Woh To Deewane The Jo Tanha Chhor Gaye,
Wo Na Ruk Sake To Ankho Mein Apna Saaya Chhor Gaye .
Hume Gham Hai Toh Bas Is Baat Ka,
Ke Woh Dil Se Kiya Wada.. Hathon Se Tor Gaye.
Zara si Zindgi Hai Arman Bahut Hai,
Humdard Nahi Koi,
Insan Bahut Hai,
Dil Ka Dard Sunaye To Sunaye KisKo,
Jo Dil Ke Karib Hai Wo Anjaan Bahut Hai.
Ehsaan Nahi Ahsaas Hai Aashiqui.
Zindgi Ke Mod Pe Emtihaan Hai Aashiqui,
Aashiqui Me Jaan Dena Badi Baat Nahi,
Umar Bhar Saath Nibhane Ka Naam Hai Aashiqui.
Hansne Ke Baad Kyu Rulati Hai Duniya,
Jaane Ke Baad Kyu Bhulati Haiduniya,
Zindagi Me Kya Kuch Kasar Baakithi,
Jo Marne Ke Baad Bhi Jalati Hai Duniya.
Ajnabi Rehna Par Kissi Ka Intezar Mat Karna,
Kissi K Pyar K Liye Khud Ko Bekarar Mat Karna,
Acha Sathi Mil Jaye To Hath Thaam Lena,
Par Dikhaway K Liye Kissi Say Pyar MatKarna.
Tumse Dur Jane Ka Irada Na Tha,
Sada Sath Rehne Ka Bhi Vaada Na Tha,
Tum Yaad Na Kroge Ye Jante The Hum,
Par Itni Jaldi Bhul Jaoge Aandaja Na Tha!!
Tumse Dur Jane Ka Irada Na Tha,
Sada Sath Rehne Ka Bhi Vaada Na Tha,
Tum Yaad Na Kroge Ye Jante The Hum,
Par Itni Jaldi Bhul Jaoge Aandaja Na Tha!!
Duniya Me Koi Kisi Ke Liye Kuch Nahi Karta,
Marne Wale Ke Saath Har Koi Nahi Marta,
Are Marne Ki Baat To Door Rahi,
Yaha To Zindgi Hai Phir B Koi Yaad Nahi Karta .
Dhokebaaz 2 Line Shayari
Soch Lene Se Pahley Mein Kar Arz Deti Huin,
Shayari Me Yaaron Dil Ke Raaz Khol Deti Huin,
Kuch Apni Kuch Unki Kahaani Bahut Hain,
Mila Mila Kar Kissey Mein Duniya Ko Bol Deti Hun.
Unhe Ye Shikaayat Hai Hamse,
Ki Hum Har Kisi Ko Dekh Kar Mushkurate Hain.
Nasamajh Hain Wo Kya Jaane,
Hame To Har Chehre Me Wahi Nazar Aate Hain.
Ishq Aisa Karo Ki Dhadkan Me Bas Jaaye,
Saans Bhi Lo To Khushbu Usi Ki Aaye,
Pyaar Ka Nasha Aankhon Pe Chaa Jaaye,
Baat Kuch Bhi Na Ho Par Naam Usi Ka Aaye .
Duniya Bhi Kitni Ajeeb Hai Dosto,
Imaandar Ko Bewaquf Kehti Hai.
DhokeBaaz Ko Akal Mand Kehti Hai,
Be-Haya Ko Khubsurat Kehti Hai.
Aaj Khushiyon Ki Koi Badhai Dega,
Nikla Hai Chand To Dikhai Dega,
Ae Dost Dosti Ki Hai Humne Aapse,
Aapka Ek Aansu Bhi Ghira To Sunai Dega.
Ishq Pane Ki Tamanna Me Kabhi Kabhi,
Zindagi Khilona Ban Jate Hai.
Jise Dil Me Basana Chahte Hai,
Wo Surat Sirf Yaad Bankar Reh Jata Hai.
Tum Dil Se Hamein Yun Pukara Na Karo,
Yun Tum Hamein Ishara Na Karo,
Door Hain Tumse Ye Majburi Hai Hamari,
Tum Tanhaiyon Mein Yun Tadpaya Na Karo..!!
Uski Chahat Se Ikrar Na Karte,
Uski Kasmo Ka Aitbar Na Krte.
Agar Pata Hota Hum Sirf Mazak H Unke Liye,
Ksam Se Jaan De Dete Par Pyar Nahi Krte..!!
Dhokebaaz Bf Shayari In English
वो शक्स धोखेबाज निकला,
जिससे मैंने बे-वजह, बे-इंतेहा मोहब्बत की।
वो तो मेरी किस्मत ही धोखेबाज थी,
वरना वो फरिश्ता तो मेरा ही था।
बारिशे हो ही जाती है मेरे शहर में,
कभी बादलो से तो कभी आँखों से.
वो रो रो कर कहती रही मुझे नफरत है तुमसे,
मगर एक सवाल आज भी परेशान किये हुए है,
की अगर नफरत ही थी तो वो इतना रोई क्यों।
ये ना पूछ कितनी शिकायतें हैं तुझसे ऐ ज़िन्दगी,
सिर्फ इतना बता की तेरा कोई और सितम बाक़ी तो नहीं।
टूटा हो दिल तो दुःख होता है,
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है,
दर्द का एहसास तो तब होता है,
जब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है।
बस एक तुमको ही खो देना बाकि था,
इससे बुरा इस साल और क्या होना बाकी था।
होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।
तुझे अपनाऊ तो मुझसे जमाना रूठ जाता है,
और मोहब्बत पढ़ने लिखने में बहुत आसान है।
पर उसे निभाने में पसीना छुट जाता है।
ज़ख्म पुराने हुए कोई तो नया ज़ख्म दे जाओ ,
चलो आओ फिर से फिर से वही इश्क़ ले आओ।
धोखेबाज शायरी दो लाइन
सुना है बहुत बारिश हुई है तुम्हारे शहर में,
ज्यादा भीगना मत।
अगर धूल गई सारी गलतफहमियां
तो बहुत याद आयेंगे हम !!
ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया,
जाने क्यूँ आज तेरे नाम पे रोना आया।
कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त,
सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया।
उस ने पूछा था क्या हाल है,
और मैं सोचता रह गया।
दीवारों से मिल कर रोना अच्छा लगता है ,
हम भी पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है।
ये और बात कि चाहत के ज़ख़्म गहरे हैं,
तुझे भुलाने की कोशिश तो वर्ना की है बहुत।
dhokebaaz girl shayari hindi
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो,
क्या ग़म है जिस को छुपा रहे हो।
इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ,
ग़ैर तो ग़ैर हैं अपनों का सहारा न हुआ।
आंसू छुपा रहा हूँ तुमसे,
दर्द बताना नहीं आता।
बैठे बैठे भीग जाती है पलकें,
दर्द छुपाना नहीं आता।
अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझ को,
मैं ने औरों से सुना है के परेशां हूँ मैं।
तुम क्या जानो अपने आप से कितना मैं शर्मिंदा हूँ,
छूट गया है साथ तुम्हारा और अभी तक ज़िंदा हूँ।
Dhokebaaz Shayari In Hindi 2 Line
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल,
अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल,
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है,
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल।
अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है,
अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है,
हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर,
लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है।
मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था,
एक मैं ही अकेला था, बाकि सारा काफिला भी उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में,
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक किया करते है इस जमाने में।
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है।
अपनी पीठ से निकले खंज़रों 🗡️को जब गिना मैंने 🤔
ठीक उतने ही निकले 😣 जितना तुझे गले 🤗लगाया था।।
तुम्हे शिकायत 😡 है की मुझे बदल दिया ⌛ वक़्त ने,
खुद से पूछो, क्या तुम वही 🤔 हो ।। 💔
Dhokebaaz Bhai Shayari
बहुत धोखा 💔 मिलता है उन लोगों को ,
जो दिल के साफ़ होते है।
वो शख्स जो कहता था तू न मिला तो मर ⚰️ जाऊंगा “फ़राज़,
वो आज भी जिंदा है यही बात किसी और से कहने के लिए☹️ ।।
वो तो अपने प्यार ❤️ का प्रसाद,
सबको बांट 😄रहे थे।
हम ही अनजाने में सारा 🍪 प्रसाद,
अपना समझ बैठे ☹️ ।।
दिल से रोये 😭 मगर होंठो से मुस्कुरा 🙂 बेठे,
यूँ ही हम किसी से ❤️ वफ़ा निभा बेठे।
वो हमे एक ⌛ लम्हा न दे पाए अपने प्यार ❤️ का,
और हम उनके लिये जिंदगी 🖤 लुटा बेठे ।।
मेरी तन्हाई 😔 को मेरा शौक ना समझना ,
बड़े प्यार से दिया है तोहफा 🎁 किसी ने।।
मुद्दतें हो गई 🔢 हिसाब किये ,
क्या पता कितने रह गए 😔 हम ।।
मैं उसका सबसे पसंदीदा 🤗 खिलौना हूँ दोस्तों 😅,
वो रोज़ जोड़ती 🤗 है मुझे फिर से तोड़ने 💔 के लिए ।।
जितना गहरा 🤝 भरोसा था उन पर ,
उससे भी गहरा 💔 धोखा देकर चले गए वो ।।
तुम ने उस ⌛ वक़्त बेवफाई की,
यक़ीनन जब आखिरी मुकाम ☹️ पर था ।।
बेवजह छोड़ गए हो 💔 ,
बस इतना बताओ ☹️ सुकून मिला की नहीं ।।
जो जता-जता के हमसे ❤️ प्यार करते है ,
वही लोग अक्सर पीछे से वार करते 🗡️ है ।।
Dhokebaaz Shayari In English
दिल टुटा 💔 है आज भी,
पर दर्द 🤕 नहीं हुआ।
क्या करे अब तो धोखा 🖤 खाना,
एक आदत ☹️ सी बन गयी है ।।
इश्क़ अधूरा 💔 रहा तो क्या हुआ ,
हम तो पूरे बर्बाद हुए 😓 ।।
ज़िन्दगी 🤗 में एक बात हमेशा याद रखना,
धोखा 💔 न देना किसी को , धोखे में बड़ी जान 🤝होती है
यह कभी नहीं मरता 😮 घूम कर वापिस एक दिन,
आप के पास ही पहुंच 😵 जाता है,
क्यूँ की इसे अपने 🖤 ठिकाने से बहुत मोहब्बत ❤️ होती है ।।
प्यार ❤️ के बदले मुझे धोखा 💔 मिला ,
फिर भी नहीं तुमसे ☹️ कोई गिला।
बस दुआ है जिससे तुम प्यार करो,
वो तुम्हे कभी ना दे 😭 रुला ।।
कितने मकसदो के साथ जी रहे थे हम ,
उस बेवफा 💔 ने धोखा क्या दिया।
मेरी जिंदगी ❤️ का हर मकसद हमसे छीन 😠 लिया ।।
धोखा 💔 देती है अक्सर मासूम ☹️ चेहरे की चमक,
हर काँच के टुकड़े को हीरा 💎 नहीं कहते ।।
तू कभी मुझे 🤗 मिले या न मिले 😔 ,
बस इतनी से दुआ है मेरी।
तू जिसे भी मिले ,
तुझे उससे जिंदगी की हर 😢 ख़ुशी मिले ।।
इश्क ❤️ में इसलिए भी धोखा 💔 खानें लगें हैं लोग ,
दिल की जगह जिस्म 🚶♀️ को चाहनें लगे हैं लोग ।।
प्यार 🤗 नहीं है तुमको फिर किस बात का फ़साना है 🤔 ,
चल दिए हो मुझसे बहुत दूर अब 🚶♀️तुम्हे क्या दिखलाना है ।।
तेरी बेवफाई 💔 का किस्सा जब-जब याद आएगा,
मेरे तन बदन में एक 🔥🔥 आग सी भड़कायेगा।
जो तूने किया 😞 कोई दुश्मन भी नहीं ऐसा करता ,
देख लेना एक दिन तू भी बोहत 😔पछतायेगा ।।
Dhokebaaz Status In Hindi 2 Line
बेवफा 💔 से हो गए है तुम्हारे 🤝 इरादे सनम ,
लगता है प्यार ❤️ नहीं है तुम्हे हमसे सनम ।।
मेरी बर्बादी 💔 का इल्जाम ना आता तुझ परजाना ,
उस शाम गली 🛣️ में अगर मैं तुझसे ना 😧 टकराया होता।
जख्म मिलते 🤕 तुझे भी अगर इश्क़ ❤️ में मेरी ही तरह ,
अश्क़-ए-लहू कुछ तेरी 👀 आँखों ने भी बहाया होता ।।
कुछ लोग इतने 😟 गरीब होते है की,
देने के लिए कुछ नहीं होता तो 💔 धोखा दे देते है ।।
ना चाहत ❤️ है मुझे बस एक बार तुझे देखने को जी चाहता है ,
साँस भी मेरी 😬 अब रुक सी रही है,
तुझे एक बार याद करने को जी चाहता है ।।
जीते जी मौत ⚰️ से रूबरू होना है ,
तो किसी 💔 बेवफा से मोहब्बत कर लो 🖤 ।।
रिश्ते 💔 टूट कर चूर चूर हो गए ,
धीरे धीरे वो हमसे 🚶♀️ दूर हो गए।
हमारी ख़ामोशी हमारे लिए गुन्हा बन गयी ,
और वो गुन्हा कर 🙏 बेकसूर हो गए ।।
आज कल मुझसे तुम रूठे रूठे 😞 से रहते हो ,
लगता है मुलाकात 🤗 किसी और से करते हो ।।
जो जले 🔥 थे हमारे लिऐ बुझ रहे है ,
वो सारे दिये, कुछ अंधेरों 🖤 की थी ,
साजिशें कुछ 💡 उजालों ने धोखे दिये ।।
Dhokebaaz Shayari Dp
जो मेरा था वो मेरा हो 😞 न पाया आँखों में आँसू भरे थे 😭 पर मैं रो न पाया ,
एक दिन उन्होंने कहा कि हम मिलेंगे 💭 ख्वाब में ,
पर मेरी बदकिस्मती तो देखिये 😔 उस रात मैं सो नहीं पाया 😣 ।।
तेरे बाद मैंने ❤️ मोहब्बत को,
जब भी लिखा 🖤 गुनाह लिखा 💔।।
न तुमको कोई ऐसा मौका देते की तुम धोका 💔 देते ,
अच्छा होता 🔐 बेडियो से बाँध कर ,
अपने गिरफ्त 🤗में रखते ।।
वो मुझसे ज्यादा ❤️ चाहेगा इसे कुछ,
दिनों में ये भरम 💔 टूट जायेगा।
मैं ज़रूर याद आऊंगा उस बेवफा ,
को जब उसका साथ बेवजह उस,
से रूठ 😔जायेगा ।। 🖤🖤
चलो धोका 💔 ही था तुम्हारा इश्क ,
सब 😔 झूठ था, तो झूठ अपनी जुबा 🗣️ को कहने देते ,
मै खुश 😌 था, मुझे धोखे में ही रहने देते ।। 🔥😡
साथ जीने मरने 😞 का वादा था ,
मर ⚰️ के भी साथ न छोड़ने का वादा 🤝 था ,
सारी बातों से तू मुखर क्यूँ गयी ,
ए सनम तू मुझे धोका 💔 दे कर चली गयी ।
बदनामी 😨 के डर से मैं रो भी 😭 नहीं पा रहा ,
तेरी 💭 याद के साये में मैं 😣 सो भी नहीं पा रहा।
सोचा के तुझे 🤔 भूल कर और किसी को याद करू,
पर लाख कोशिशों के बावजूद 😯,
मैं किसी और के ख्यालो 😫 में खो भी न हीं पा रहा ।
साथ रहना 🤝 था ही नहीं तो ,
तुमने 🤔 हमसे नाता क्यों जोड़ा।
हमे धोका 💔 देकर तुमने ,
हमे कही का नहीं 😫 छोड़ा ।।
उनकी कमी से ❤️ दिल मेरा उदास है ,
पर मुझे तो आज भी उनके मिलने
की 🤗 आस है,
ज़ख़्म 🤕 नही पर दर्द का एहसास है,ऐसा लगता है,
दिल का 💔 एक टुकड़ा आज भी उनके पास है ।।
Dhokebaaz Quotes
सब कुछ मिला 😞 बस खुदा के सिवा ,
ज़िन्दगी बहुत 🤗 पसंद आयी रुस्वाई के सिवा।
मेरी चाहत का ❤️ एहसास भी ना होगा,
उसकी हर 💁 अदा पसंद आयी बेवफाई 💔 के सिवा ।।
अब डर 😨 नहीं लगता कुछ खोने को ,
मैने ज़िन्दगी में ज़िन्दगी ❤️ को खोया है 🖤💔 ।
धोखा 💔 भी बादाम की तरह है ,
जितना खाओगे उतनी अक्ल आती है ।।
शोक 😔 मनाओ साहब ,
अब हम तुम्हारे 💔 नहीं रहे ।।
धोका 💔 तूने ऐसा दिया ,
मेरी जिंदगी का हर मकसद 😣 मुझसे छीन लिया ।।
अल्फ़ाज़ सिर्फ 😞 चुभते हैं ,
खामोशियां मार देते हैं 🥀 ।।
यूँ न कहो कि क़िस्मत की बात है ,
मेरी 😞 तन्हाई में कुछ तुम्हारा 💔 भी हाथ है ।।
बेवफ़ाओं 💔 की महफ़िल लगेगी ,
आज ज़रा वक़्त 🕐 पर आना मेहमान-ए-ख़ास हो तुम ।
शुक्र है खुदा का ,
जिसने रंगीन नहीं रखे 😢 आंसू।
वरना रात में भीग 😭 जाने वाले तकिये ,
हमारे राज बया कर देते 🤐 ।। 🥀💔💔
पहले ज़िंदगी छीन ली मुझसे,
अब वो मेरी मौत का भी फ़ायदा उठाती है।
मेरी क़बर पे फूल चढाने के बहाने,
वो किसी और से मिलने आती है।
Dhokebaaz Quotes In English
समझ लेते हैं हम उनकी दिल की बात को,
वो हमें हर बार धोका देते है।
लेकिन हम भी मजबूर हैं दिल से,
जो उन्हें बार बार मौका देते हैं।
तेरी दोस्ती ने दिए सुकून इतना,
कि तेरे बाद कोई भी अच्छा न लगे।
तुझे करनी हो बेवफाई तू इस अदा से करना,
कि तेरे बाद कोई भी बेवफा न लगे।
उसने तोडा वो ताल्लुक़ जो हमारी हर बात से था,
उसको दुःख न जाने मेरी किस बात से था।
सिर्फ ताल्लुक़ रहा, लोगों की तरह वो भी,
जो अच्छी तरह वाकिफ मेरी हर बात से था।
जब दोस्त ही शामिल हो दुश्मनों की चाल में,
तब शेर भी फास जाता है मकड़ी की जाल में।
ऐ दोस्त, दोस्त बन कर मुझे लूट ना जाना,
दोस्ती के नाम को।
ऐसे बदनाम ना कर जाना,
ज़िन्दगी बदलती है वक़्त के साथ,
वक़्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ।
बस दोस्त बदल जाते है वक़्त के साथ।
दुश्मनों के दिल को करार आएगा,
जब दोस्तों के बीच में दरार आएगा।
दोस्ती पर से भरोसा मेरा उस दिन से उठ गया,
जिस दिन से दोस्तों ने बेमतलब साथ बैठना छोड़ दिया।
देख कर रूप उनका मैं दाग हो गया,
हर दोस्त मेरा दुश्मनों के संग हो गया।
बहुत रंगीन ये ज़माना हर शख्स ने रंग दिखाया हैं,
दग़ाबाज़ी करना हमे दोस्तों ने सिखाया है।
हमेशा झुकता 🙏 रहा,
और तुम इसे 🤔 मेरी औकात 😄 समझ बैठे 💔
friend dhoka shayari
जनाब अकेला रहना ही बेहतर है,
क्योकि धोखेबाज बहुत है इस दुनिया में।
बड़े दिनो से उदास हो लगता है,
जैसे मेरे पास हो ऐसा क्या कर,,
भी कुछ लोग धोखा दे जाते है।
बेईमानो की बस्ती में मैं,
भी इस कदर बदनसीब था।
प्यासा भी रहा मै पर,
समुंदर भी करीब था।
जाल-ए-अल्फ़ाज़ तुम्हारा मैं समझ ना पाया,
तुम मेरे चांद थे और मैं यकीनन एक सितारा।
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर,,
गरीब हुआ करते हैं।
Dhokebaaz Shayari Status Quotes In Hindi
दोस्तों हम लोगों ने आपको धोखेबाज शायरी इन हिंदी स्टेटस कोट्स s.m.s. आदि का भंडारण प्रोवाइड करा है वह आप लोगों को काफी पसंद आया होगा।
अगर आप लोगों को Dhokebaaz Shayari In Hindi पसंद आया हो तो आप अपने फ्रेंड को भी शेयर कर सकते हो और अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर स्टाग्राम स्टोरी पर आदि पर भी शेयर कर सकते हो।
और अपने सभी मतलब कि जितने भी आपके सोशल मीडिया अकाउंट है उन पर आप बिंदास शेयर कर सकते हो और अपने दुख को जाहिर कर सकते हो और आपको धोखा देने वालों को भी पता चले कि आप उन से कितना नाराज हैं।
अगर आप हर दिन ऐसे ही बेहतरीन नए-नए शायरी, कोट्स आदि पढ़ना चाहते हैं तो हमारे दूसरे ब्लॉग Aloneboy.in पर विजिट जरूर करें।
7 thoughts on “{423+} धोखेबाज शायरी इन हिंदी || Dhokebaaz Shayari In Hindi”