Dhokebaaz Dost Shayari: दोस्तों में आज आप लोगों के लिए लेकर आया हूं धोखेबाज दोस्त शायरी इन हिंदी स्टेटस कोट्स एसएमएस आदि का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।
हर इंसान की लाइफ में कोई ना कोई अच्छे दोस्त होते ही हैं या फिर यूं कहें कि जिगरी दोस्त होते हैं पर कोई ऐसी सिचुएशन भी आ जाती है जिसके कारण हमें हमारा करीबी दोस्त या यूं कहें कि जिगरी दोस्त धोखा दे देता है।
इसके कई कारण हो सकते हैं ज्यादातर लोग एक ही कारण में धोखा देते हैं और वह मुख्य कारण है प्यार प्यार में अक्सर दोस्त दोस्त को धोखा दे देता है।
इससे टॉपिक पर हमने आप लोगों के लिए धोखेबाज दोस्त शायरी इन हिंदी का प्यार में धोखा देने वाले दोस्तों के लिए स्पेशल शायरी s.m.s. आदि नीचे दिए है आप उनको पढ़ सकते हो।
Dhokebaaz Dost Shayari In Hindi
दुश्मनों को देखा है हमने दिल से रिश्ते निभाने का हुनर,
दोस्तों में हमने बस दग़ाबाज़ी देखी है।
दोस्ती पर से भरोसा मेरा उस दिन से उठ गया,
जिस दिन से दोस्तों ने बेमतलब साथ बैठना छोड़ दिया।
जब दोस्त ही शामिल हो,
दुश्मनों की चाल में,
तब शेर भी फास जाता है
मकड़ी की जाल में।
हर वक्त मेरी जुबां पर दोस्तों का ही नाम आया,
पर मेरे बुरे वक्त में कोई दोस्त न काम आया।
Har Waqt Mere Juban Par Doston Ka Hee Naam Aaya,
Par Mere Bure Waqt Mein Koi Dost Na Kaam Aaya.
दिल के हाथों मजबूर होकर मौका देते हैं,
तभी तो दिल में बसने वाले धोखा देते हैं।
Dil Ke hathon Majboor Hokar Mauka Dete Hain,
Tabhee to Dil Mein Basne Wale Dhokha Dete Hain.
बड़ा गुरूर मुझको मेरे यार पर था,
बाद में पता चला मेरा ऐतबार इक गद्दार पर था।
Bada Guroor Mujhako Mere Yaar Par Tha,
Baad Mein Pta Chala Mera Aitbaar ik Gaddar Par Tha.
Dhokebaaz Dost Shayari With Images
दोस्ती तोड़ दी ना जाने दुःखी किस बात से था,
पर आज भी लगता है वो वाकिफ़ मेरी हर जज्बात से था।
Dosti Tod Di Na Jaane Dukhi Kis Baat Se Tha,
Par Aaj Bhee Lagta Hai Vo Vaakif Mere Har Jajbaat Se Tha.
दोस्त ही जब शामिल हों गैरों की चाल में,
तब फंस जाता है शेर भी बकरी के जाल में !!
पी लेते हैं एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी,
दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नहीं होती !!
देखि है ज़माने की दोस्ती और दोस्तों के धोखे,
देखा है अपना बन कर अपनों को लूटते !!
मेरी जुबां पर हर वक्त सिर्फ,
दोस्त का ही नाम आया।
लेकिन मेरे बुरे वक्त में उस,
दोस्त ने साथ नहीं निभाया !!
धोखेबाज दोस्त शायरी इमेजेज इन हिंदी
ग़मों की बरसात समेटे बैठा हूँ किसी बेवफा से,
धोखा खाया बैठा हूँ जाने कब देगा उपरवाला मुझे।
मौत खुदा के भरोसा आस लगाये बैठा हू !!
दोस्ती में दोस्त धोखा दे जाते है,
अक्सर मतलब निकाल कर भूल जाते है !!
शहर में हमदम पुराने बहुत थे नासिर,
वक़्त पड़ने पर मेरे काम ना आया कोई !!
ऐ दोस्त दोस्त बन कर मुझे लूट ना जाना,
दोस्ती के नाम को ऐसे बदनाम ना कर जाना !!
मुझको बड़ा अभिमान था मेरे उस जिगरी यार पर,
धोखा दिया उसने विश्वास था जिस गद्दार पर !!
Dhokebaaz Dost Status In Hindi With Images
यू तो कोई तन्हा नही होता,
चाहकर किसी से कोई जुदा नही होता।
मोहब्बत को मजबूरिया ही ले डूबती है,
वरना खुशी से कोई बेवफा नही होता !!
जिस के लिए सारी दुनिया को भूल गया,
वो दोस्त आज मुझको भूल गया !!
तोड़ दी दोस्ती उसने न जाने उसे,
दुख किस बात से था।
नजदीक था सबसे वो मेरे और,
वाकिफ हर जज्बात से था !!
पहले ज़िंदगी छीन ली मुझसे,
अब वो मेरी मौत का भी फ़ायदा उठाती है।
मेरी क़बर पे फूल चढाने के बहाने,
वो किसी और से मिलने आती है !!
जिसकी दोस्ती के लोग,
मिसाल दिया करते थे।
वो दोस्त आज दोस्त ना रहा,
मेरे साथ चलने को।
कोई अपना ना रहा !!
दोस्ती का मेरी अच्छा सिला दिया उसने,
मुसीबत में मेरी मुझे भुला दिया उसने !!
Dhokebaaz Dost Shayari In English
समझ लेते हैं हम उनकी दिल की बात को,
वो हमें हर बार धोका देते है।
लेकिन हम भी मजबूर हैं दिल से,
जो उन्हें बार बार मौका देते हैं !!
देखि यारों की यारी,
और दुनिया की दुनिया दारी।
सब अपना अपना देख लेते है,
वक़्त आने पे साथ छोड़ देते है !!
इस जहां में कोई नहीं बचा ऐतबार के काबिल,
दोस्त धोखा दे जाते हैं अब तो झूठे प्यार के खातिर !!
इसे भी पढ़े >>>
- Sad Shayari In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Sad Quotes In Hindi
- Bure Waqt Me Koi Sath Nahi Deta
- विश्वासघात पर शायरी
- विश्वास पर धोखा शायरी
- Bharosa Status In Hindi
अनजाने में दिल गँवा बैठे,
इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे।
उनसे क्या गिला करे, भूल तो हमारी थी,
जो बिना दिल वालों से दिल लगा बैठे !!
जिनके दोस्त होते है तेरे जैसे,
उन्हें दुश्मनों की जरूरत नहीं।
मौत आए तो चार कंधे की क्या,
उन्हें कफन की भी जरुरत नहीं !!
Dhokebaaz Dost Shayari In Hindi Image Download
विश्वास टूट जाएगा दोस्ती पर,
ज्यादा ऐतबार न करना।
मुश्किल हो जाएगा जीना दोस्तों,
से इतना प्यार न करना !!
कैसी है यह हमारी तक़दीर,
हर तरफ दगा ही पाया है।
दिल मे तो है प्यार ही प्यार लेकिन,
हर तरफ बेवफाओ को ही पाया है !!
ऐतबार करने का दोस्तों पर दौर बीत गया,
बदलने का हर दोस्त अब हुनर सीख लिया !!
इंनकार करते करते इकरार कर बैठे,
हम तो एक बेवफा से प्यार कर बैठे !!
लोगों के दिलों में अब दोस्ती के फूल नहीं खिलते हैं,
दिलों में नफरत लिए दोस्त भी बढ़ी सादगी से मिलते हैं !!
तेरी दोस्ती का गुलाम हूं वरना,
शहंशाह से भी गुलामी करवाने,,
की नवाबीयत रखता हूं !!
धोखेबाज दोस्त स्टेटस इन हिंदी
घाव मेरे दिल के जब भर जाएंगे,
आंसू मेरे बनकर मोती बिखर जाएंगे।
मत पूछना दुनिया वालों धोखा दिया किसने,
चेहरे कुछ दोस्तों के वरना उतर जाएंगे !!
ऐ खुदा, कोई तो मिले ऐतबार के काबिल,
अब तो दोस्त भी धोखा देते है प्यार के खातिर।
बहुत रंगीन ये ज़माना हर शख्स ने रंग दिखाया हैं,
दग़ाबाज़ी करना हमे दोस्तों ने सिखाया है।
दोस्ती टूटना अब अंजाम हो चुकी है,
दग़ाबाज़ी दोस्ती का दूसरा नाम हो चुकी है।
आज ज़िन्दगी ने मुझे चौंका दिया,
मैंने जिन्हे दोस्त समझा था,,
उन्होंने मुझे दुश्मन बन कर धोका दिया।
दोस्ती के अब मतलब बदल गये है,
जब से मतलब की दोस्ती होने लगी है।
Dhokebaaz Dost Status In Hindi 2 Line
मेरी दोस्ती की ख़ूबसूरती बदसूरत हो गई,
उन्होंने तब-तब साथ छोड़ा।
जब जब मुझे उनकी सबसे ज्यादा ज़रुरत हो गई।
सो दुशमन कम है एक दगाबाज़ दोस्त के आगे,
दुशमन सीने पर वार करेगा दगाबाज़ दोस्त पीठ पर।
दोस्ती में धोका खाना आम हो गया है,
मेरे लिए दोस्ती दग़ाबाज़ी का पहला नाम हो गया है।
दिल टूट जाए दोस्ती पर इतना ऐतबार मत करो,
जीना मुश्किल हो जाए किसी से इतना प्यार मत करो।
खुदा के सिवा किसी से आस मत रखना,
वफ़ा और दोस्ती पर कभी विशवास मत करना।
दोस्त ने मुझे तब काफी बातें सीखा दी,
जब उसने मुझे अपनी औकात दिखा दी।
Dhokebaaz Dost Shayari For Whatsapp
दुश्मनों ने जख्म करे कुछ दोस्तों ने जख्म करे,
दुश्मनों के जख्म भर गए दोस्तों के दिए जख्म रह गए सारे के सारे।
जहाँ आस होती हैं वहाँ विश्वास होता हैं,
जहाँ विश्वास होता हैं वहीं तो विश्वासघात होता हैं।
मेरी यारी का उसने अच्छा परिणाम दिया,
मेरी मुशीबत मे उसने मुझको ही भुला दिया।
वक्त बदलता है जिंदगी के साथ ,
ज़िन्दगी बदलती है वक़्त के साथ।
वक़्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ,,
बस दोस्त बदल जाते है वक़्त के साथ।
Waqt Badlata Hai Zindagi Ke Sath,
Zindagi Badlati Hai Waqt Ke Sath.
Waqt Nahi Badlata Doston Ke Sath,
Bas Dost Badal Jate Hai Waqt Ke Sath.
दुश्मनों के दिल को करार आएगा,
जब दोस्तों के बीच में दरार आएगा।
हर Waqt मेरी Juban पर Doston का ही नाम Aaya,
Mere खराब Waqt में मेरा कोई भी Dost काम नहीं आया।
Dhokebaaz Dost 2 Line Shayari
Dosti जिन्दगी बदल Deti हैं,
पर कुछ Dost ही खुद बदल Dete हैं।
हम Waqt गुजारने के लिए Doston को नहीं रखते,
Dosto के साथ Rahne के लिए Waqt रखते हैं।
Dushman से Hamesha बचो और Dost से उस Waqt,
जब वो तुम्हारी Tarif तुम से करने Lage.
Doston पर Aitbaar करने का दौर Beet गया,
Har Koi वक्त-बेवक्त Badalne का हुनर सीख गया।
अब To लोग फटे हुए Kapdon को नही सिलते हैं,
Dost भी दिलों में Napharat लिए Sadagi से मिलते हैं।
जब मेरे Dil के Gav भर जायेंगे,
मेरे Aasun मोती बनकर Bikhar जायेंगे,
Duniyawalo मत पूछना Kisne धोखा दिया Tujko,
वरना कुछ Doston के चेहरे Utar जायेंगे।
Dil के घाव को धो Lete है आँसुओ के Jaam से,
Dushmani ऐसे करो कि Nafrat हो जाए Dosti के नाम से।
तेरी दोस्ती ने दिए सुकून इतना,
कि तेरे बाद कोई भी अच्छा न लगे,
तुझे करनी हो बेवफाई तू इस अदा से करना,
कि तेरे बाद कोई भी बेवफा न लगे…!!!
पल पल उसका साथ निभाते हम एक इशारे पर,
दुनिया छोड़ जाते हम समंदर के बिच में पहोच कर फरेब किया,
उसने वो कहते तो किनारे पर ही डूब जाते हम।
Dhokebaaz Dost Shayari For Instagram Images
उसने तोडा वो ताल्लुक़ जो हमारी हर बात से था,
उसको दुःख न जाने मेरी किस बात से था सिर्फ ताल्लुक़ रहा,
लोगों की तरह वो भी जो अच्छी तरह वाकिफ मेरी हर बात से था।
दिल्लगी थी उसे हमसे मोहब्बत कब थी महफ़िल-ए-गैर से उन्हें फुर्सत कब थी ,
हम थे मोहब्बत में लूट जाने के काबिल उसके वादों में वो हक़ीक़त कब थी।
कदम कदम पर बहारो ने साथ छोडा ,
जरुरत पडने पर यारो ने साथ छोडा ,
बादा किया सितारोँ ने साथ निभाने का ,
सुबह होने सितारो ने साथ छोडा।
यू तो हर दिल में एक कशिश होती है ,
हर कशिश में एक ख्वाहिश होती है।
मुमकिन नही सभी के लिए ताज महल बनाना,
लेकिन हर दिल में एक मुमताज़ होती है।
मैं शिकायत क्यों करूँ,
ये तो क़िस्मत की बात है..
तेरी सोच में भी मैं नहीं,
मुझे लफ्ज़ लफ्ज़ तू याद है..!!
ना जाने कैसे इम्तेहान ले रही है
जिँदगी आजकल,मुक्दर,
मोहब्बत और दोस्त तीनो नाराज रहते है।
मैं फिर से, ठीक तेरे जैसे की तलाश में हूँ,
गलती कर रहा हू लेकिन होशोहवास में हू।
मैं तेरा कोई नहीं मगर इतना तो बता ज़िक्र से मेरे,
तेरे दिल में आता क्या है? कुछ उम्दा किस्म के जज़्बात हैं।
हमारे,कभी दिल से समझने की तकलुफ़्फ़् तो कीजिए।
इतनी वफ़ादारी ना कर किसी से यूँ मदहोश होकर।
दुनिया वाले एक खता के बदले सारी वफ़ाएं भुला देते है।
अगर आप किसी कों धोका देने में कामयाब हो गए तो ,
ये मत समजना की आप कितने चालाक है।
ये सोचना की वो आप पर कितना विश्वास करता था।
Dhokebaaz Dost Shayari Image
धो लेते हैं घाव को दिल के मैखाने के जाम से,
नफरत हो गई है मुझे अब दोस्ती के नाम से।
बात को उनके दिल की हम समझ लेते हैं,
लेकिन हर बार वो हमें धोखा देते हैं,
क्या करें मजबूर हैं हम भी इस दिल से,
जानकर हर बात उन्हें बार बार मौका देते हैं।
दोस्ती ने तेरी दिया सुकून इतना,
बाद में तेरे बिन कोई अच्छा न लगा,
धोखा भी दिया तूने इस अदा से,
कि कोई भी तेरे बाद बेवफा न लगा।
खुद पर से लोग विश्वास खो देते हैं,
दोस्त भी अब तो मतलबी हो जाते हैं।
मेरे कुछ दोस्त बुरे वक्त में मेरी कमियां गिना रहे हैं,
होकर मतलबी वो अब दोस्ती के मायने बता रहे हैं।
धोखेबाज दोस्तों की बस एक ही कहानी है,
जरूरत पड़ने पर धोखा देना उनकी निशानी है।
लोगों के सामने अच्छे और दिल में खराब हो गए हैं,
मतलबी दोस्त जिंदगी में बेहिसाब हो गए हैं।
दिल से मतलबी दोस्त जब उतर जाते हैं,
टूटकर कई सपने तब बिखर जाते है।
बुरा लगे लेकिन अब मैं सच ही कहता हूं,
मतलबी दोस्तों की बस्ती से अब दूर ही रहता हूं।
अच्छे दोस्त भी अब आंखों में खटकने लगे हैं,
मतलबी लोग जब से दोस्त बनने लगे हैं।
Dhokebaaz Quotes Hindi
लोग अब वक्त के साथ ही बदल जाते हैं,
दोस्त भी अब सच्चे मतलबी हो जाते हैं।
कुछ दोस्तों की फितरत और मजबूरी होती है,
धोखेबाज दोस्तों से दूरी बहुत जरूरी होती है।
मतलबी दोस्तों की होती है मीठी बात,
संभाल कर रखने चाहिए अपने जज्बात।
गले लगाया जिसने हमेशा मुस्कुराकर,
वक्त पर धोखा दिया उसने दोस्त बनाकर।
सोचता था कि मेरा दोस्त कभी साथ नहीं छोड़ेगा,
पता नहीं था कि जरूरत के वक्त ही वो विश्वास तोड़ेगा।
जब-जब जिंदगी में बुरा वक्त आता है,
मतलबी दोस्तों के चेहरे से नकाब उठ जाता है।
इस दुनिया में यह दोस्ती इक दिखावा है,
जरूरत के समय मिलेगा धोखा, ये दावा है।
खड़े हैं दुनिया के मतलबी दोस्त हाथों में पत्थर लेकर,
बोलो मैं कहां जाऊं अपनी इस दोस्ती का मुकद्दर लेकर।
भरोसा कैसे करू दोस्तों के एतबार पर,
अपने दोस्त धोखा देते हैं, जिंदगी की मार पर।
जिंदगी को जीने का ऐसा कुछ अंदाज करो,
मतलबी दोस्तों को हरदम नजरअंदाज करो।
Dhokhebaj Shayari Hindi
पूछा जब किसी ने कि दोस्ती चलती कब तक है,
कह दिया मैंने भी कि दोस्त की जरूरत जब तक है।
इस दुनिया में स्वार्थ के दोस्त बहुत मिल जाएंगे,
मतलब पूरा होते ही सब बीच राह में छोड़ जाएंगे।
दोस्ती के बीच जब मतलब आता है,
तब धोखा देने का मकसद आ जाता है।
दौर निकल गया वो जब मिल लेते थे बेमतलब ,
आते हैं दोस्त भी तब घर जब होता है मतलब।
दिखा करके, छुपा करके, हर पैंतरा आजमा करके,
गद्दारी कि मेरे जिगरी दोस्त ने अपना मुझे बना करके।
खेल है नसीब का ये सारा का सारा,
क्या करेगा ऐसे में तकदीर का मारा,
उसकी कदर की मैंने जिस कदर,
बेकदर हुआ मैं बेचारा कुछ इस कदर।
किस्मत को बदलता देखा है मैंने,
मौसम भी बदलते देखे हैं मैंने,
दुश्मनों को देखा है दुश्मनी निभाते हुए,
दगाबाजी करते हुए दोस्तों को भी देखा है मैंने।
उठ गया दोस्ती से मेरा भरोसा उस दिन।
साथ बैठना छोड़ दिया बेमतलब दोस्तों ने जिस दिन।
खुद के अलावा किसी और से कोई आस मत रखना,
धोखा खा चुके हैं बहुत अब दोस्ती पर विश्वास मत करना।
जमाने में हर दोस्त ने अपना रंग दिखाया है,
कैसे करते हैं दगाबाजी हमें दोस्तों ने ही सिखाया है।
Dhokebaaz Dost Shayari Facebook
दगाबाज दोस्त ने तब काफी मुझे बातें सीखा दीं,
जब उस मतलबी ने अपनी मुझे औकात दिखा दी।
मेरी किस्मत उसकी किस्मत से ज्यादा क्या चल गई,
पल भर में उनकी दोस्ती दुश्मनी में बदल गई।
खूबसूरती मेरी दोस्ती की बदसूरत हो गई,
तब-तब उन्होंने बुरी तरह से साथ छोड़ा मेरा,
जब-जब मुझे उनकी जरूरत हो गई।
मुंह के आगे जो दोस्त प्यार करते हैं,
पीठ पीछे वो ही अक्सर वार करते हैं।
खुशी और जरूरत के लिए हर शख्स यार होता है
मुसीबत में पता चल जाता है कि कौन गद्दार होता है।
मतलब निकलने के बाद मेरा दोस्त मुझे जानता ही नहीं,
जान देता था मैं उस पर लेकिन अब वो मुझे पहचानता ही नहीं।।
टूटना मेरी दोस्ती का अंजाम हो चुका है,
धोखेबाजी दोस्ती का नाम हो चुका है।
दुश्मन एक दगाबाज यार से बहुत अच्छा होता है,
इरादा तो कम से कम उसका दुश्मनी में सच्चा होता है।
धोखा खाना दोस्ती में अब तो आम हो चुका है,
दगाबाजी अब दोस्ती का पहला नाम हो चुका है।
जब वक्त अच्छा था तब दुश्मन सभी दोस्त बन गए,
वक्त जब आया बुरा तो दगाबाज दोस्त दुश्मन बन गए।
Dhokebaaz Dost Shayari Dp
जरूरत पड़ने पर दोस्ती और प्यार के टूट गए धागे,
हो गई छोटी औकात हमारी दोस्तों के व्यापार के आगे।
सबसे प्यारी जिंदगी ने आज मुझको चौंका दिया,
माना था जिसे अपना दोस्त उसने ही मुझे धोखा दिया।
मेरा इस दुनिया में एक ही यार था,
मुसीबत में पता चला कि वो ही गद्दार था।
जिंदगी में मेरी दोस्त जो वफादार था।
दूसरों से पता चला कि यार वो दगाबाज था।
न जाने कैसे ऐसा वो काम कर जाते हैं,
दोस्ती जैसे पवित्र रिश्ते को बदनाम कर जाते हैं।
झूठ बोलकर भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं,
जान से प्यारे दोस्त धोखा देकर कमाल करते हैं।
धोखा दिया है तुमने तुम भी एक दिन पछताओगे,
ठोकर खाकर इस जमाने की तुम भी आंसू बहाओगे।
दोस्ती की हमने लेकिन हम फिर भी अकेले हैं,
मतलबी इस दुनिया में बस धोखेबाजों के मेले हैं।
कोई पूछो उनसे कि क्या दाेस्ती का मतलब जानते हैं,
या बस सबको धोखा देने को ही वो दोस्ती मानते हैं।
जमाने की दोस्ती देखी है और देखे हैं धोखे,
लूट लेते हैं अपने ही दोस्त जब मिलते है मौके।
Dhokebaaz Dost Status In Hindi Sharechat
मैंने जिस दोस्त के लिए दुनिया को भूला दिया,
आज पता चला कि उसने मुझे ही भूला दिया।
यारों की यारी देख ली,
दुनिया की दुनियादारी देख ली,
दोस्त-दोस्त कहते हैं जो मतलब पड़ने पर,
उन दोस्तों की मक्कारी भी देख ली।
थोड़ा लूटकर और थोड़ा लुटाकर लौट आया हूं,
उम्मीद में दोस्ती की खाकर धोखा लौट आया हूं|
जब धोखा मिला दोस्ती में तो उदासी छा गई,
मैं दुखी हुआ देखकर उसके आंगन में खुशियां आ गई।
कमाल था तू दोस्त और यारी भी तेरी कमाल थी,
जो मक्कारी की तूने वो मक्कारी भी बेमिसाल थी।
यार थे तुम ही मेरे, तुम ही तो मेरा प्यार थे,
कहां पता था मुझे कि तुम ही यार गद्दार थे।
पहले तुमने यारी की, फिर तुमने गद्दारी की,
पक्की दोस्ती थी तुमसे, बस यही मेरी लाचारी थी।
धोखेबाज दोस्त यह देखना पसंद करता है कि आप अच्छा कर रहे हैं,
लेकिन वह यह देखना पसंद नहीं करता कि आप उससे बेहतर हैं।
यदि कोई दोस्त आपके साथ हंस रहे हैं,
इसका मतलब यह नहीं है कि वे आपके भरोसेमंद दोस्त हैं।
कई बार धोखेबाज दोस्त अच्छा होने का दिखावा भी करते हैं,
इसलिए सावधान रहें।
धोखेबाज दोस्तों के कारण निराश होने से बचने का सबसे अच्छा तरीका है,
कि आप किसी भी दोस्त से कुछ भी उम्मीद न करें।
Dhokebaaz Dost Status In Punjabi
जो दोस्त आपके साथ अधिक हंसता है हो सकता है,
कि वह धोखेबाज आपकी पीठ के पीछे आपकी बुराई करता हो।
आप जिस दोस्त के साथ अपनी समस्या साझा कर रहे हैं,
हो सकता है कि वो दोस्त आपकी कमजोरी मुस्कुराता हो ,
और दूसरों के सामने उसे उजागर करता हो
– केमी नोला
धोखेबाज दोस्त उस लता जैसे होते हैं,
जो पेड़ों को गले लगाकर उन्हें नष्ट कर देते हैं
– रिचर्ड बर्टन
एक जंगली जानवर की तुलना में धोखेबाज दोस्त ज्यादा खतरनाक हो सकता है।
जंगली जानवर सिर्फ शरीर को घायल करता है,
लेकिन एक धोखेबाज दोस्त दिमाग को घायल करने की क्षमता रखता है
– गौतम बुद्ध
किसी भी धाेखेबाज दोस्त पर इतना विश्वास नहीं करना चाहिए ,
कि भरोसा और प्यार के साथ-साथ जिंदगी भी खत्म हो जाए।
ऐसे धोखेबाज दोस्तों से दूर रहना चाहिए,
जो सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं और वक्त आने पर साथ छोड़ देते हैं।
उस दुश्मन से मत डरो, जो तुम पर हमला करता है।
हां, उस धोखेबाज दोस्त से सतर्क रहो,
जो तुम्हें गले लगाकर धोखा देता है।
मतलबी दोस्तों को तब ही याद आती है,
जब उन्हें कोई मतलब होता है।
धोखेबाज दोस्तों को पहचान कर उन्हें छोड़ देना चाहिए,
नहीं तो जीवन से सुख-चैन छीन लेते हैं।
दोस्ती में भी धोखा खा जाते हैं लोग,
क्योंकि अब मतलब के लिए दोस्ती निभाते हैं लोग।
Dhokebaaz Dost Status In Hindi Download
जिंदगी में एक दोस्त ऐसा पाया है,
जिसे चाहा जान से ज्यादा है और उसी दोस्त से धोखा खाया है।
दुनिया की इस भीड़ में कुछ दोस्त इस कदर गरीब होते हैं,
कि कुछ नहीं होता देने के लिए, तो धोखा ही दे देते हैं।
इस जहां में कोई नहीं है,
जिसे दोस्त से धोखा नहीं मिला।
ईमानदार शायद वही है,
जिसे दोस्त को धोखा देने का मौका नहीं मिला।
ये हमने आजमा के देखा है,
जिंदगी में कि अपने दोस्त गले लगा के धोखा देते हैं।
डगमगाते हैं कदम लेकिन हम संभल जाते हैं,
धोखा देते हैं वो दोस्त जिसे दिल से लगाते हैं।
दोस्ती में जब धोखा मिलता है,
तो वक्त और हालात दोनों ही बदल जाते हैं।
दोस्ती से पहले शख्स वो मासूम था बड़ा,
दिल में बसते ही पता नहीं क्यों धोखेबाज हो गया।
दोस्ती में हमने अक्सर यह सिला भी देखा,
वफा की हमने जिस दोस्त से उसे ही बेवफा देखा।
मतलब जब दोस्त के पूरे सभी हो गए,
तब से ही हम उसके लिए अजनबी हो गए।
झूठी थी दोस्ती तेरी और झूठा था तेरा साथ,
खत्म हुई दोस्ती और दोस्ती के जज्बात।
Dhokebaaz Dost Status Marathi
रहना नहीं ही था साथ तुम्हें तो नाता हमसे क्यों जोड़ा,
दोस्ती में हमे देकर धोखा तुमने मेरा विश्वास क्यों तोड़ा?.
अक्सर धोखेबाज दोस्त सामने,
वाली दोस्ती पर भी शक करता है।
कैसे मान लूं तेरी गलती कि मुझे तूने धोखा दिया,
गलती तो थी मेरी जो हर बार तुझे मैंने मौका दिया।
औरों से नसीहत मिल सकती है,
लेकिन मतलबी दोस्तों से केवल धोखा ही मिलता है।
एक सपना ही है कि इस दुनिया में कोई साथ निभाने वाला दोस्त मिल जाए,
क्योंकि हर तरफ धोखेबाज दोस्त ही मिलते हैं।
मैंने हर बार दोस्तों को खुद से मौका दिया है,
और मतलबी दोस्तों ने मेरा साथ नहीं,
हर बार बस धोखा दिया है।
दोस्ती के नाम को गिरने नहीं दिया हमने।
दोस्ती में बहुत खाए धोखे,
लेकिन धोखा नहीं दिया हमने।
Dhokebaaz Dost Shayari Status Quotes In Hindi
दुश्मन के दगा करने पर दुख नहीं होता,
लेकिन दोस्त के दगा करने पर जिंदगी वीरान सी लगती है।
आजकल अच्छा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है,
क्योंकि हर तरफ ही धोखेबाज लोग रहने लगे हैं।
असली दोस्ती और मतलबी दोस्त की पहचान,
बुरे वक्त और हालात में हो जाती है।
दोस्त से धोखा खाकर,
दोस्ती निभाना बड़ा मुश्किल हो जाता है।
जब मतलबी दोस्त से दोस्ती की जाए,
तो क्यों न इस मामले में दुश्मनों की भी राय ली जाए।
तो दोस्तों हमने आप लोगों को पर जो प्रोवाइड करें हैं धोखेबाज दोस्त शायरी इन हिंदी जो कि आप लोगों को पसंद आए होंगे यह हम आप लोगों से उम्मीद करते हैं।
अगर आप लोगों को Dhokebaaz Dost Shayari पसंद आए तो आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट जिससे कि फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम आदि पर स्टोरी स्टेटस और पोस्ट के रूप में शेयर कर सकते हो।
और उन मतलबी दोस्त तक यह आपका स्टेटस स्टोरी या फिर पोस्ट पहुंच जाए जिससे कि उसको भी पता चले कि उसने धोखा देकर कितनी बड़ी गलती करी है या फिर दोस्ती में दरार पैदा करती है।
1 thought on “200+ Dhokebaaz Dost Shayari Status Quotes In Hindi”