Purane Dost Par Shayari: तो दोस्तों हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं पुराने दोस्त पर शायरी इन हिंदी कोट्स मैसेजेस स्टेटस s.m.s. आदि का कलेक्शन।
पुराने दोस्त कितना प्यारा सा शब्द है और यह सब कितना गहराई तक जाता है यहां तक आप लोगों को पता है पुराने दोस्त तो पुराने दोस्त ही होते हैं पुराने दोस्त तब याद आते हैं जब आपको आपके नए दोस्त के व्यवहार या फिर उनसे आपकी कोई लड़ाई वगैरह हो जाती है और कुछ ऐसे पल गुजारे हैं उन पुराने दोस्तों के साथ जो पल हम कभी भूलना नहीं चाहते और वह पल कभी वापस लौट कर नहीं आ सकता।
पुराने दोस्त पर शायरी इन हिंदी अगर आप कहीं पर भी सर्च करके यहां पर आए हो तो आप जरूर अपने पुराने दोस्तों को याद कर रहे हो अगर आप यहां आए हैं तो आपको यहां आपके पुराने दोस्तों के लिए स्पेशल पुराने दोस्तों के लिए शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज आदि का कनेक्शन करके रखा है जो कि आप इन को पूरा पढ़ेंगे तो आपको आपके पसंद की शायरी या फिर स्टेटस जरूर मिल जाएगा।
Purane Dost Par Shayari Images
हर नई चीज अच्छी होती है,लेकिनदोस्त पुराने ही अच्छे होते हैं।
एक शब्द है अभी मिले है,जो पुराने दोस्तों के लिए,,अभी तक वहाँ नही हैं।
सबसे अच्छा दोस्त एक पुराना दोस्त हैं ।
दोस्तो से दोस्ती रखा करो तबियत मस्त रहेगी,ये वो हक़ीम हैं जो अल्फ़ाज़ सेदुरुस्त किया करते हैं।
मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे,बस इतनी सी दुआ है, दोस्त मेहरबां रहे।
एक ताबीज़ हमारी गहरी दोस्ती को चाहिए,जरा सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती हैं।
जिसकी शाम अच्छी उसकी रात अच्छी,जिसके दोस्त अच्छे उसकी ज़िंदगी अच्छी।
जिंदा रहा तो तुम्हारा साथ निभाऊंगा दोस्तो,अगर कभी भूल गया तो समझ लेना कि शादी हो गयी।
जब भी दोस्ती के पुराने पन्ने पलट कर याद करता हूं,तो तेरी मेरी बचपन की दोस्ती की कहानी याद आती हैं।
दोस्ती में ना कोई दिन ना कोई वार होता है,ये तो एहसास है जिसमें बस यार होता है।
पुराने दोस्त पर शायरी 2 Line
दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नही,अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो,,इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नही।
हर वक़्त फ़िजाओं में महसूस करोगे तुम मेरे दोस्त,हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं जो महकेंगे ज़मानों तक।
कुछ लोगों के साथ खून का रिश्ता नहीं होता,लेकिन फिर भी उनसे अपनो वाली खुशबू आती।
बच्चे वसीयत पूछते हैं,रिश्ते हैसियत पूछते हैं।वो दोस्ती ही है,जो मेरी खैरियत पूछती है।
कुछ लोग कहते है दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिये,लेकिन हम कहते है दोस्ती में कोई बराबरी नही करनी चाहिये।
सच्ची दोस्ती वो नही होती है,जो हर किसी से हो जाती है।सच्ची दोस्ती वो होती है,जिसके होने से अपना सा महसूस हो।
क्या खूब था वह बचपन भी,जब 2 उँगलियाँ जोड़ने से दोस्ती हो जाती थी।
एक दोस्त के साथ अंधेरे में चलना,अकेले रोशनी में चलने से कहीं बेहतर है।
हर दुआ कबूल नहीं होती,हर आरजू पूरी नहीं होती।जिनके दिल में आप जैसे दोस्त रहते हो,उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं।
जिंदगी में कुछ दोस्त बन गये,कोई दिल में तो कोई आँखों में बस गये।कुछ दोस्त अहिस्ता से बिछड़ते चले गये,पर जो दिल से ना गये वो आप बन गये।
पुराने दोस्त पर शायरी In English
खता मत गिन दोस्ती में कि किसने क्या गुनाह किया,दोस्ती तो एक नशा है जो तूने भी किया और मैंने भी किया।
एक चाहत है तेरे साथ जीने की ऐ-दोस्त,वरना पता तो हमे भी है कि मरना तो अकेले ही है।
कितने कमाल की होती है ना दोस्ती,वजन होता है लेकिन बोझ नही होती।
दोस्ती करो हमेशा मुस्कुरा के,किसी को धोखा ना दो अपना बना के।कर लो याद जब तक हम जिंदा है,फिर ना कहना चले गए दिल में यादें बसा के।
दोस्त को बधाई देना जल्दी का काम है,लेकिन दोस्ती एक धीमी गति से पकने वाला फल है।
केवल एक सच्चा दोस्त है,की सही मायने में ईमानदार होगा।
सबसे बड़ी चिकित्सा उपचार दोस्ती और प्यार है।
हम बाकी सभी रिश्तों के साथ पैदा होते हैं,पर दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है,,जिसे हम खुद बनाते हैं।
चंद लम्हों की जिंदगानी है,नफरतों से जिया नहीं करते।दुश्मनों से गुजारिश करनी पड़ेगी,दोस्त तो अब याद किया नहीं करते।
हर कोई प्यार के लिए तड़पता है,हर कोई प्यार के लिए रोता है।मेरे प्यार को गलत मत समाधान,प्यार तो दोस्ती में भी होता है।
दिल लगी दोस्तो के नाम होती है,दिल दारी दोस्तों की शान होती है।रहोगे दिल में जो मेरे हमसा तुम,यही सच्ची दोस्ती की पहचान होती है।
मेरी धड़कनो में आप का ही राज होगा,मेरी बात का बस यही अंदाज होगा।कभी बेवफाई नहीं करते हम दोस्ती में,मेरी दोस्ती पर आप को हमा नाज़ होगा।
तेरी दोस्ती अब हम इस तरह निभाएंगे,तुम रोज खाफा होना हम रोज मनाएंगे।पर मान जाना माने से,वर्ना ये भीगी पालके लेके कहेंगे।
दोस्ती में जीना दोस्ती में मरना,हिम्मत ना हो तो कभी दोस्ती ना करना।दोस्त हो कर दोस्ती का हक यू अदा करना,अगर मैं भूल भी जौन तो तुम याद रखना।
सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप,तारीफ कभी पुरी ना हो इतने प्यारे हो आप।आज पता चला कि जमाना क्यों जलता है हमसे,क्यों कि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप।
पुराने दोस्त पर शायरी In Hindi
तुम सदा मुस्कुराते रहो ये तमन्ना है हमारी,हर दुआ में माँगी है बस खुशी तुम्हारी।तुम सारी दुनिया को दोस्त बना कर देख लो,फ़िर भी महसूस करोगे कमी हमारी।
तुम मिलो ना मिलो कोई गम नहीं,बस बात करो ये कम नहीं।दोस्ती मैं धोखा दे वो हम नहीं,अपनी दोस्ती जय और वीरू से कम नहीं।
खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ।मालूम है कोई मोल नहीं मेरा, फिर भी,कुछ अनमोल लोगो से दोस्ती रखता हूँ।
ख़ुशी की परछाइयों का नाम है जिंदगी,गमों की गहराईओं का जाम है जिंदगी।एक प्यारा सा दोस्त है हमारा यहाँ,उसकी प्यारी सी हँसी का नाम है जिंदगी।
हर तरह के इल्जाम को सह लेते हैं,जिंदगी को यही जी लेते हैं।मिला लेते हैं जिनसे हाट दोस्ती का,उन हातो से फिर, जहर भी पी लेते हैं।
जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते,यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते।खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते।
हम कभी अपने से खफा हो नहीं सकते,दोस्ती के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते।आप भले हम भूल के सू जाओ,हम आपको याद किए बिना सू नहीं सकते।
जिंदगी में बार बार सहारा नहीं मिलता,बार बार कोई प्यार से प्यारा नहीं मिला।है जो पास इस्तेमाल करें संभल कर रखें,खोकर वो यार फिर दोबारा नहीं मिलता।
दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त,दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से।
यों लगे दोस्त तेरा मुझसे ख़फा हो जाना,जिस तरह फूल से ख़ुश्बू का जुदा हो जाना।
ये कह कर मुझे मेरे दुश्मन हँसता छोड़ गए,तेरे दोस्त काफी हैं तुझे रुलाने के लिए।
हमें भी आ पड़ा है दोस्तों से काम कुछ यानी,हमारे दोस्तों के बेवफ़ा होने का वक़्त आया।
ऐ दोस्त यूँ तो हम तेरी हसरत को क्या कहें,लेकिन ये ज़िंदगी भी कोई ज़िंदगी नहीं।
दिल की बात छुपाना आता नही,किसी का दिल दुखाना आता नही।आप सोचते है हम भूल गए आपको,पर कुछ अच्छे दोस्तो को भूलना हमको आता नही।
महफिल मैं कुछ तो सुनाना पडता है,ग़म छुपाकर मुस्कुराना पडता है।कभी उनके हम भी थे दोस्त,आज कल उन्हे याद दिलाना पडता है।
पुराने दोस्त पर शायरी Funny
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता।लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,हर कोई आप सब की तरह अनमोल नहीं होता।
यकीन नहीं तुझे अगर, तो आज़मा के देख ले,एक बार तू, जरा मुस्कुरा के देख ले।जो ना सोचा होगा तूने, वो मिलेगा तुझको भी,एक बार आपने कदम, बढ़ा के देख ले।
कितना दूर निकल गए रिश्ते निभाते निभाते,खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते।लोग कहते है दर्द है मेरे दिल में,और हम थक गये मुस्कुराते मुस्कुराते।
आंसू तेरे निकले तो आंखे मेरी हो,दिल तेरा धडके तो धडकन मेरी हो।खुदा करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,के दोस्त तू बने और दोस्ती मेरी हो।
सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते,ना किसी कि नजरों मे ना किसी के कदमों मे।
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है।
भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी।ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी।
दोस्तों की कमी को पहचानते है हम,दुनियाँ के गमों को भी जानते है हम।आप जैसे दोस्तों के ही सहारे,आज भी हँस कर जीना जानते है हम।
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये,जीवन के वो हसीं पल मिल जाये।चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे,शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ।
ज़िंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,ख़ुशी न सही गम गले लगा लेना।कोई अगर कहे मोहब्बत आसान है,तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।
जहाँ दुनिया निगाहें फेर लेगी,वहाँ ऐ दोस्त तुमको हम मिलेंगे।
जिन्दगी आप की ही नवाजिश है,वरना ऐ दोस्त हम मर गये होते।
लाख बेमेहर सही दोस्त तो रखते हो फ़राज़,इन्हें देखो कि जिन्हें कोई सितमगर ना मिला।
दुश्मनी जम कर करो मगर इतना याद रहे,जब भी फिर दोस्त बन जाये, शर्मिन्दा न हो।
यह कहाँ की दोस्ती है कि बने हैं दोस्त़ नासेह,कोई चारासाज होता कोई गमगुसार होता।
पुराने दोस्तों पर शायरी
नाजुक सा दिल कभी भुल से ना टूटे,छोटी छोटी बातो से आप ना रूठे।थोडी सी भी फिकर है अगर आपको हमारी,तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।
दुआओ पे हमारे ऐतबार रखना,दिल में अपने ना कोई सवाल रखना।देना चाहते हो अगर खुशिया हमें,तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना।
जिंदगी ज़ख्मों से भरी है,वक़्त को मरहम बनाना सीख लो।हारना तो है एक दिन मौत से फिलहाल,दोस्तों के साथ जिंदगी जीना सीख लो।
तक़दीर लिखने वाले एक एहसान करदे,मेरे दोस्त की तक़दीर मैं एक और मुस्कान लिख दे।न मिले कभी दर्द उनको,तू चाहे तो उसकी किस्मत मैं मेरी जान लिख दे।
नफरत को हम प्यार देते है,प्यार पे खुशियाँ वार देते है।बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना,ऐ-दोस्त.. हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है।
दोस्ती और किसी ग़रज़ के लिए,वो तिजारत है दोस्ती ही नहीं।
मेरे दोस्त की पहचान यही काफी है,वो हर शख्स को दानिस्ता* खफा करता है।तुम तक़ल्लुफ़ को भी इख़लास समझते हो फ़राज़,दोस्त होता नहीं हर हाथ मिलाने वाला।
वादा ना करो अगर तुम निभा ना सको,चाहो न उसको जिसे तुम पा ना सको।दोस्त तो दुनिया में बहुत होते है,पर एक खास रखो जिसके बिना मुस्कुरा ना सको।
ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा,मेरा ख्याल तेरे आस-पास होगा।दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद हमें,तुम्हें.. हमारे करीब होने का एहसास होगा।
मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला,अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला।
लोग डरते हैं दुश्मनी से तेरी,हम तेरी दोस्ती से डरते हैं।– हबीब जालिब
हटाए थे जो राह से दोस्तों की,वो पत्थर मेरे घर में आने लगे हैं।– ख़ुमार बाराबंकवी
हम को यारों ने याद भी न रखा,‘जौन’ यारों के यार थे हम तो।– जौन एलिया
तुझे कौन जानता था मेरी दोस्ती से पहले,तेरा हुस्न कुछ नहीं था मेरी शाइरी से पहले।– कैफ़ भोपाली
जो दोस्त हैं वो माँगते हैं सुलह की दुआ,दुश्मन ये चाहते हैं कि आपस में जंग हो।– माधव राम जौहर
पुरानी दोस्ती पर शायरी
दुश्मनों से प्यार होता जाएगा,दोस्तों को आज़माते जाइए।– ख़ुमार बाराबंकवी
दुश्मनों ने जो दुश्मनी की है,दोस्तों ने भी क्या कमी की है।– हबीब जालिब
दुश्मनों के सितम का ख़ौफ़ नहीं,दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं।– शकील बदायुनी
दुश्मनी ने सुना न होगा,जो हमें दोस्ती ने दिखलाया।– ख़्वाजा मीर ‘दर्द’
दोस्ती जब किसी से की जाए,दुश्मनों की भी राय ली जाए।– राहत इंदौरी
दोस्त दिल रखने को करते हैं बहाने क्या किया,रोज़ झूटी ख़बर-ए-वस्ल सुना जाते हैं।– माधव राम जौहर
आ कि तुझ बिन इस तरह ऐ दोस्त घबराता हूँ मैं,जैसे हर शय में किसी शय की कमी पाता हूँ मैं।– जिगर मुरादाबादी
दोस्तों को भी मिले दर्द की दौलत या रब,मेरा अपना ही भला हो मुझे मंज़ूर नहीं।– हफ़ीज़ जालंधरी
इस से पहले कि बे-वफ़ा हो जाएँ,क्यूँ न ऐ दोस्त हम जुदा हो जाएँ।– अहमद फ़राज़
मेरा ज़मीर बहुत है मुझे सज़ा के लिए,तू दोस्त है तो नसीहत न कर ख़ुदा के लिए।– शाज़ तमकनत
शर्तें लगाई जाती नहीं दोस्ती के साथ,कीजे मुझे क़ुबूल मिरी हर कमी के साथ।– वसीम बरेलवी
ज़िद हर इक बात पर नहीं अच्छी,दोस्त की दोस्त मान लेते हैं।– दाग़ देहलवी
खुशबूं की तरह मेरी सासो मे बसना,रक्त बनकर मेरी रग रग मे बहना।दोस्ती होती है रिश्तों का कीमती गेहना,अपनें यार को कभी अलविदा न कहना।
दुनियां रँग रूप देखती हैं ,हम जिगर देखते हैं ,दुनिया सपने देखती है हम सच्चाई देखते है।दुनिया जहाँ मे दोस्त देखती हैं,हम दोस्ती में जहाँ देखते हैं।
कही धूप है तो कही छाय भी होगी,मेरी हर ख़ुशी यार तुम्हारें नाम होगी।कबही माग कर तो देख मुझसें ऐ दोस्त,होठो पे हसी हथेली पे मेरी जान हाजिर होगी।
आपकी फ्रेडशिप हमारी सुरूर का नाज है,आप सरीके दोस्त पे हमे यकीन है।चाहे कुछ भी हो जाए फ्रेडशिप,वैसी ही रहेगी जैसी आज है।
Purane Dost Shayari In Hindi
इश्क मोहब्बत का तो इल्म नहीं,पर जीवन में एक सच्चा दोस्त जरुर होना चाहिए,,जो संकट की घड़ी में आपका साथ दे।
गुजर जाता हैं,वक्त कुछ यादे बनकर।महज बातें रह जातीं है कहानी बनकर,मगर सच्चे यार तो दिल में बसते है।कभी होठों की मुस्कान बनकर,तो कभी आँखों के आंसू बनकर।
कुछ सम्बन्ध लहू के होते है,कुछ सम्बन्ध दौलत के होते है।जो लोग बिना सम्बन्ध के ही सम्बन्ध निभाते है,हकीकत में वे ही “दोस्त” कहलाते है।
यारी तो जीवन का एक खुशनुमा लम्हा है,जिसका रुतबा सब रिश्तों से अल बेला है।जिन्हें नसीब हो जाए वह गम मे भी खुश है,और जिन्हें न नसीब तो वो भरे आंगन मे अकेला है।
शायरी की जरूरत हर महफिल को होती है,हर दिल को अपनों सड़े प्यार की जरूरत होती है।बिना दोस्ती के जीवन अधुरा है क्योंकि,लाइफ में हर पल एक सच्चे दोस्त की जरूरत होती है।
कुछ अलग शौक है मेरे दुनियावालों से,यार कम ही रकता हूँ पर बहुत ख़ास रखता हूँ।
सच्चा यार आपकों कभी गिरते हुए नही देखेगा,चाहे वों किन्ही के कदमों में या फिर किन्ही कि नजरों में।
मुस्करा के उतार देते हैं उम्रः की चद्दर,ये कमीने दोस्त कभी बूढ़ा नही होने देते।
मांगी थी दुआ रब से,यार तेरी दोस्ती के सिवाय कोई बन्दगी ना मिले।अगले जन्म में तुमसा ही यार मिले,या फिर दुबारा इंसान जन्म ही ना मिले।
अपनी यारी का थैंक्यू कुछ इस तरह करे हम,यदि तुम भुल जावो तो भी हर समय याद करे हम।रब ने सिखाया है बस इतना ही हमें ,कि स्वयं से पहले दोस्त लिए दुआ करे हम।
तुम्हारी यारी की एक निगाह चाहिए,जिगर है बेघर उन्हें एक अपना चाहिए।सिर्फ यू ही संग चलते रहो मेरे दोस्त,ये दोस्ती हमे उम्रभर के लिए चाहिए।
हम आपसे सच्ची दोस्ती रखते है,मन करे तो कभी आजमा के देख लेना।हम तो है 22 कैरेट खरा सोना,चाहों तो कभी भट्टी में जला के देखना।
वायदा करते है दोस्ती का निभायेगे,फ़िक्र यही रहेगी तुम्हे ना सताएगें।याद आए कभी तो दिल से पुकारना,जहाँ छोड़ भी रहे होंगे तो छुट्टी लेकर आएगे।
जब कोई ना दे साथ तो हमे याद कर लेना,अकेलापन लगे तो हमें यद् कर लेना।जीवन की खुशियाँ बाटने हजार मित्र रखना,पर गम बाटने हमें जरुर याद करना।
कोई यार कभी पूराना नही होता,चंद दिन बात न हो तो बेगाना ना होता।दोस्ती में दूरिया तो आती ही है,मगर इसका मतलब दोस्त को भुलाना नहीं होता।