तो दोस्तों हम आज आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं बुरा वक्त शायरी इन हिंदी (Bura Waqt Shayari In Hindi) का बहुत बड़ा कलेक्शन जो कि आप लोगों को जरूर पसंद आएगा।
दोस्तों इस जिंदगी में सभी का बुरा वक्त किसी न किसी वक्त पर जरूर आता है और उस वक्त से गुजरने के लिए हमें बुरे वक्त टाइप की शायरी की आवश्यकता पड़ती है।
और हमने इस पोस्ट में आप लोगों के लिए बहुत सारे बुरा वक्त शायरी इन हिंदी का कलेक्शन करके रखा है तो आपको उसकी कमी महसूस नहीं होगी आपके उस बुरे वक्त की देखो बुरा वक्त आता है वह चला जाता है आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है अपनी लाइफ में बुरा वक्त आता है तभी अपना कौन है और पराया कौन है पता चलता है।
बुरा वक्त शायरी इन हिंदी पढ़ने के लिए आप लोग नीचे स्क्रॉल करके जाइए और सभी को एक-एक करके पढ़ लीजिएगा आपको जो भी बुरा वक्त शायरी पसंद आती है उनको आपको भी करके कहीं पर भी उपयोग में ले सकते हो।
Bura Waqt Shayari In Hindi Image
बुरा वक़्त एक ऐसी तिजोरी है,
जहाँ से सफलता के हथियार मिलते है।
वक़्त सबको मिलता है ज़िंदगी बदलने के लिए,
पर ज़िंदगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिए।
जीतता वो नहीं जो बुरे वक्त से डरता है,
बल्कि जीतता वो है जो बुरे वक्त से लड़ता है।
वक्त बुरा है कुछ न कुछ सिखा जाता है,
इस दुनियां की परख कर हुनर से जीना सिखा जाता है।
घबरा न मेरे दोस्त जब बुरे वक्त ने तोड़ दिया,
जीतता वो है जिसने समय का मुख मोड़ दिया।
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है,
यह वक्त है साहब बदलता जरूर है।
ए बुरे वक़्त,
ज़रा अदब से पेश आ।
वक़्त ही कितना लगता है,
वक़्त बदलने में।
बुरा वक्त आपको जिन्दगी के,
उन सभी सच से सामना करवाता हैं।
जिनका आपको अच्छे समय में,
कभी भी ख्याल नहीं आता हैं।
आँखों के परदे भी नम हो गये हैं,
बातों के सिलसिले भी कम हो गये हैं।
पता नहीं गलती किसकी हैं,
वक्त बुरा है या बुरे हम हो गये हैं।
बुरे वक्त ने भी मेरे साथ,
एक अच्छा काम किया।
जब मैं टूट कर बिखरने वाला था,
तो एक अच्छे इंसान से मिलवा दिया।
Bura Waqt Shayari Image
बुरा हो वक्त तो सब आजमाने लगते हैं,
बड़ो को छोटे भी आँखे दिखाने लगते हैं।
नये अमीरों के घर भूल कर भी मत जाना,
हर के चीज की कीमत बताने लगते हैं।
इस उम्मीद से मत फिसलों,
कि तुम्हें कोई उठा लेगा।
सोच कर मत डुबो दरिया में,
कि तुम्हें कोई बचा लेगा।
ये दुनिया तो एक अड्डा है,
तमाशबीनों का दोस्तों।
गर देखा तुम्हें मुसीबत में तो,
यहाँ हर कोई मजा लेगा।
बुरे वक्त की मार से कोई नहीं बच पाया हैं,
इसलिए दिल के दर्द को होठों के मुस्कान से छिपाया हैं।
वक्त तो कभी बुरा होता ही नहीं है,
लेकिन जब वक्त सिखाता है,,
तो हम बुरा मान जाते हैं।
कितना चालक है मेरा यार भी उसने तोहफे मे,
घड़ी तो दी है मगर कभी वक़्त नहीं दिया।
शायद यह वक़्त हम से कोई चाल चल गया,
रिश्ता वफ़ा का और ही रंगों में ढ़ल गया।
अश्क़ों की चाँदनी से थी बेहतर वो धूप ही,
चलो उसी मोड़ से शुरू करें फिर से जिंदगी।
वक़्त ने भी हमारा अजीब शिकार किया है,
कुछ भी नहीं छोड़ हर तरफ से वार किया है।
वक्त बहुत कम है साथ बिताने में,
इसे न गवांना कभी रूठने मनाने में।
रिस्ता तो हमने बांध ही लिया है आप से,
बस थोड़ा सा साथ दे देना इसे निभाने में।
कभी मिली खुशियाँ कभी ग़मों का सैलाब मिला,
रिश्तों की भरमार थी पर कोई अपना न दिखा।
जिंदगी में दौड़ लगी थी आगे बढ़ने की हर तरफ,
मिल रहा था वही सबको जो था वक्त ने लिखा।
वक़्त ने दस्तक दी मोहब्बत के साथ हमने दरवाज़ा खोल दिया,
क्या मालूम था हमें कि सिर्फ हमारे ही हिस्से में कांटे ही आएंगे।
Bura Waqt Shayari 2 Lines
हमारे अच्छे वक़्त ने दुनिया को बताया की हम कैसे है,
और हमारे बुरे वक़्त ने हमें बताया की दुनिया कैसी है।
इंसान के शब्द नहीं बोलते,
उसका वक़्त बोलता है।
आज वक़्त बुरा न होता हमारा,
तो असली चेहरा न दीखता तुम्हारा।
कुछ वक़्त खामोश हो कर देखा,
लोग सच में भूल जाते है।
मेरी ख़ुशी के वक़्त इस क़द्र छोटे है यारों,
गुज़र जाते है मेरे मुस्कुराने से पेंहले।
वक्त का खास होना ज़रूरी नहीं,
खास के लिए वक्त होना ज़रूरी है।
वक्त दीजिए अपने रिश्तों को याद रखना,
ताजमहल दुनियां ने देखा है पर मुमताज़ ने नहीं।
- Sad Shayari In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Sad Quotes In Hindi
- घटिया लोगों पर शायरी
- झूठे लोग शायरी
- Bhul Gaye Shayari
- Bhul Jana Shayari
- Udas Man Shayari
- Udas Zindagi Shayari
- Mafi Status In Hindi
हम ख़ुद कभी बेचा करते दर्द ए दिल की दवा,
आज वक्त हमें हमारी ही दुकान पर ले आया।
सिखा दिया वक्त ने मुझे अपनों पे भी शक करना,
वरना फितरत थी गैरों पे भरोसा करने की।
मैं कभी वक्त पर तुमसे मिलने नहीं आऊंगी,
मुझे रिश्ते में औपचारिकताएं पसंद नहीं।
थोड़ी मोहब्बत तो उसे भी हुई होगी मुझसे,
इतना वक्त सिर्फ दिल तोड़ने के लिए कौन बरबाद करता है।
दुनिया को हर वक्त ख़ुशी चाहिए,
और मुझे हर ख़ुशी में तु चाहिए।
बदल जाते हैं वो लोग वक्त की तरह,
जिन्हें हद से ज्यादा वक्त दिया जाए।
अब इस से बढ़कर गुनाह ए आशिक़ी क्या होगा,
रिहाई का वक्त था और मैं पिंजरे से मोहब्बत कर चुकीं थी।
बेवजह बेवफाओं को याद किया है,
ग़लत लोगो पे बहुत वक्त बरबाद किया है।
Bura Waqt Shayari Dp
बुरा वक़त देख कर बदल जाती हैं नज़रें,
इस जहाँ में हर किसी के पास किरदार नहीं होता।
फितरत रही है ज़माने की दगा देना,
हर चाहने वाला यहाँ वफादार नहीं होता।
वक़त बता देता है,
कौन अपना है कौन पराया।
किसने साथ छोड़ा किसने अपनाया,
कौन अपना बना कौन पराया।
किसके हिस्से में कितनी ख़ुशी,
और किसके हिस्से में कितना ग़म आया।
वक़त के साथ साथ दूरी बनाना,
तुमने भी सीख ही लिया आखिर।
मौकापरस्ती का है,
ना आज कल ये ज़माना।
कितना भी वक़त से भाग लो तुम,
ये वक़त तुम्हारी खुअहिशों से भी तेज़ दौड़ता है।
हम गुज़रा वक़त नहीं जो यादों से मिट जायेंगे,
कितना भी बुलाने की कोशिश करलो उतना ही याद आएंगे।
एक उम्र गयी हमारी इस ज़माने से गए,
ग़ालिब तेरे शहर से कई और दीवाने गए।
वक़त देता नहीं साथ तो किसी से क्या उम्मीद रखना,
फ़िज़ूल है यहाँ किसी पर अपना वक़त बर्बाद करना।
तुम भी वक़त के साथ बदल जाओगे,
हमने ऐसे कभी सोचा ही नहीं।
ऐ वक़त जरा ठहर ज़रा,
दिल की धड़कन तो सुन ज़रा।
जिसकी यादों के साया में ज़िंदा हैं,
दिल कहता है हमसे।
घढ़ी भर के लिए ही सही,
तू एक बार उसको मिल ज़रा।
एक वक़त गुज़ार दिया तुम्हें मानाने के लिए,
कोई कसर ना छोड़ी।
तुमने हमें आजमाने के लिए,
ये दिल्लगी निभा रहें हैं ग़म भुलाने के लिए।
आदत सी हो गयी है अब तोह,
हर दिन फिर एक नया जखम खाने के लिए।
जनाब लगता है ये कम्बखत वक्त कोई नई चाल चल गया,
दो रूहों की मोहब्बत का समा और ही रंगों में ढल गया।
जिंदगी में अब किसी से कोई उम्मीद नहीं बची,
क्योंकि हमें जिससे थी सबसे ज्यादा उम्मीदें,,
वक्त आने पर सबसे पहले वही बदल गया।
बडा ही होशियार था मेरा प्यार भी तोहफ़े में घड़ी तो,
कई बार दी उसने लेकिन कम्बखत वक्त नही दिया।
आजकल के वक्त में अक्सर बिछड़ जाते है रिश्ते अपनों से,
ज्यादा दिनों के लिए अपनों से दूर मत रहा करो।
हमने कभी सोचा नहीं था कि जिंदगानी में कभी ऐसा भी वक्त आयेगा,
जिसपे की है सारी जिंदगी कुर्बान बुरे वक्त में वही भी साथ छोड़ जाएगा।
वक्त है बुरा है इसलिए सबसे प्यार से पेश आ रहा हूं,
बर्ताव सबके याद है बस अपनी बारी का इंतज़ार कर रहा हूं।
Mera Bura Waqt Shayari
जब इंसान का वक्त बुरा हो सभी अपने आजमाने लगते हैं,
जिनकी औकात नहीं वो भी आँखें दिखाने लगते हैं।
गरीबो की बस्ती में रोज़ जाया करो दोस्त,
ये गैर को भी प्यार से नवाजने लगते हैं।
अपनों की शक्ल में भेड़िए देखे है,
जो पूरे नहीं हो सकते वो ख्वाब देखे है।
ज़माने में रिश्तेदारी से जरा बचके रहना यारों,
क्योंकि बुरे वक्त मैं सबसे आगे भागते अपने दिखे है।
तुझे हासिल करने का जुनून सर से क्यों नहीं जाता,
में तो एक अरसे से सिर्फ ओ सिर्फ तेरा हूं,,
मेरी मोहब्बत देख तू मेरा क्यों हो नहीं जाता।
दुनिया में आये हर शख्स के पास एक जैसा वक्त होता है,
लेकिन जो इंसान मेहनत से नहीं कतराता,,
जिंदगी में अक्सर वही सफल होता है।
हमेशा वक्त ही बुरा नहीं होता,
कभी कभी हमारी कुछ,,
गलतियाँ वक्त को बुरा बना देती हैं।
हे भगवान लम्बा समय सबको दे,
पर मुश्किल समय किसी को न दे।
बुरा वक्त है तो क्या, संयम से काम लो,
मेहनत करते रहो और राम का नाम लो।
उदास ना हो परेशान ना हो,
मत हार मत रुक मत सोच।
बस चलता जा ऐ राही,
रास्ता एक दिन मिल जायेगा।
क्या पता था एक दिन ऐसा भी वक्त आएगा,
जिस तरह बदलता है मौसम,,
एक दिन तू भी बदल जायेगा।
वक्त कितना भी बुरा क्यों न हो बीतता जरूर है,
और यदि इंसान ठान ले तो जीतता जरूर है।
कुछ पल का बुरा वक्त,
जिंदगी भर याद रह जाता हैं।
चाहे कितनी भी खुशिया आ जाये,
बुरा पल हमेशा याद रहता हैं।
किसी की मजबूरियों पर मत हँसिये,
कोई मजबूरियाँ ख़रीद कर नही लाता।
डरिए वक्त की मार से क्योकि,
बुरा वक्त किसी को बताकर नही आता।
ये वक़्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है।
कौन चाहता है अपनों से दूर रहना,
पर वक़्त सबको मजबूर कर देता है।
आता है बुरा वक़्त, तो उजाले भी डराने लगते हैं ,
यारो चूहे भी शेर को, अपना दम दिखाने लगते हैं।
अब कहाँ हैं वो लोग जो होते थे शरीक हर ग़म में,
अब तो दिल ही दिल, लोग खुशियां मनाने लगते हैं।
जिन्दगी में अगर बुरे वक्त नही आते,
तो अपनों में छुपे गैर।
और गैरों में छुपे हुए अपने,
कभी नजर नही आते।
Acha Bura Waqt Shayari
कोई इतना अमीर नही,
की अपना पुराना वक्त खरीद सके।
कोई इतना गरीब नही,
की अपना आने वाला वक्त न बदल सके।
मुझे ये लगता है कि समय,
सभी चीजों को परिपक्व कर देता है।
समय के साथ सभी चीजें उजागर हो जाती हैं,
समय सत्य का प्रणेता है।
आज उन लोगो का तह दिल से मैं शुक्रिया करता हूँ,
जिन्होंने बुरे वक़्त में मेरा साथ छोड़ दिया था।
क्योंकि उन्ही की बदौलत,
मैंने खुद पर विश्वाश करना सीखा हैं।
बुरे वक़्त में भी एक अच्छाई होती है,
जैसे ही ये आता है,,
फ़ालतू के दोस्त विदा हो जाते है।
छोडूंगा नहीं थामे तेरे हाथ रहूंगा,
कभी भी जी वक़्त आया बुरा तेरा,,
मैं खड़ा तेरे साथ रहूंगा।
वक्त आपका है चाहे तो सोना बना लो,
और चाहे तो सोने में गुजार दो।
दुनिया आपके उदाहरण से बदलेगी,
आपकी राय से नहीं।
व्यक्ति समय के साथ-साथ,
अपने बुरे वक्त को भूल तो जाता हैं।
पर बुरे वक़्त में अपने प्रति लोगो,
का व्यवहार कभी नहीं भूल पाता हैं।
चिंता इतनी करो कि काम हो जाए,
इतनी नहीं कि जिन्दगी हराम हो जाए।
आपका बुरा वक्त, दूसरों का सच बता देता है,
आपके चाहने वालों के चेहरे से नकाब हटा देता हैं।
दुनिया में झूठे लोगो को बड़े हुनर आते है,
सच्चे लोग तो इल्जाम से ही मर जाते हैं।
बुरा वक्त दिखाई नहीं देता हैं,
पर दिखा बहुत कुछ देता हैं।
अच्छा वक्त जब बुरे वक्त में बदल जाता हैं,
तो आपके बारें में लोगों का ख्याल भी बदल जाता हैं।
धोखा खाने वाले को तो,
वक्त के गुजरने पर सुकून मिल ही जाता है।
मगर, धोखा देने वाले को,
कबी सुकून नहीं मिलता।
बुरा वक्त तजुर्बा तो देता है,
पर मासूमियत छीन लेता हैं।
जनाब वक़्त वक़्त की बात होती है,
कोई कह जाता है तो कोई सह जाता है।
Bura Waqt Sad Shayari
ज़िन्दगी की जरूरतें समझिए वक्त कम है फरमाइश लम्बी हैं,
झूठ-सच जीत-हार की बातें छोड़िये दास्तान बहुत लम्बी है।
रोज़ मिलने पे भी लगता था कि जुग बीत गए,
इश्क़ में वक़्त का एहसास नहीं रहता है।
वक़्त अजीब चीज़ है वक़्त के साथ ढल गए,
तुम भी बहुत करीब थे अब बहुत बदल गए।
उलझी जुल्फे तो यू पल भर में सुलझ जाती है,
मगर सारी उम्र कट जाती है वक़्त को सुलझाने मैं।
अभी तो थोड़ा वक्त है उनको आजमाने दो,
रो रोकर पुकारेंगे हमे हमारा वक्त आने दो।
जब हम रिश्तों के लिए वक़्त नहीं निकाल पाते,
तब वक़्त हमारे बिच से रिश्ते को निकाल देता है।
रोने से किसी को पाया नहीं जाता,
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता।
वक़्त सबको मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिए,
पर ज़िन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए।
मोहब्बत के भी अपने दायरे हैं हुजूर,
वक्त अच्छा हो तो बेपनाह मिलती है,,
वर्ना ये तन्हाई में तनहा तड़पती है।
दिल खोल कर हंसना तो मैं भी चाहता था,
जिम्मेदारियों के बीच कभी वक़्त ही नही मिला।
न जाने क्यों वक़्त इस तरह गुजर जाता है,
जो वक़्त बुरा है वो पलट के सामने आता है।
और जिस वक़्त को हम दिल से पाना चाहते हैं,
वो तो बस एक लम्हा बनकर बीत जाता है।
हार जाते हैं वो जो वक़्त के आगे,
घुटने टेक दिया करते हैं।
जीत उन्हीं की होती है जो बहानों के,
लिबासों को उतार फेंक दिया करते हैं।
वक़्त की क़ीमत तो हमें तब पता चली,
जब ज़िन्दगी को एक दफा हमने पीछे मुड़ कर देखा।
वक़्त बदलता है ज़िन्दगी के साथ,
ज़िन्दगी बदलती है वक़्त के साथ।
वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ,
बस अपने बदलते हैं वक़्त के साथ।
कभी हाथों में उसका हाथ था,
जिंदगी में उसका प्यारा सा साथ था।
आज बदल गए हैं दिन और बिखरे जज़्बात हैं,
वो भी वक्त की बात थी ये भी वक्त की बात है।
एक तूफ़ान आया और सब कुछ उड़ा कर चला गया,
गुजरा हुआ समय बहुत कुछ सिखा कर चला गया।
कभी सोचा न था दुनिया में ऐसे लोग भी होते हैं,
जिन्हें चुप कराया वही हमे रुला कर चला गया।
Bura Waqt Shayari
वक़्त बदल जाता है इंसान बदल जाते है,
वक़्त वक़्त पे रिश्तों के अंदाज़ बदल जाते है।
कभी अपना तो कभी कर दिया पराया,
वक़्त की तरह ज़िंदगी के एहसास बदल जाते है।
जिनके हाथों में हो वक़्त की कलम,
अपनी क़िस्मत वो खुद ही लिखा करते है।
ऐ बुरे वक़्त ज़रा अदब से पेश आ,
वक़्त नहीं लगता वक़्त बदलने में।
पौधे में पानी की जो अहमियत है,
वही प्यार में वक्त की है।
अजमाइशों में वक्त को यूं जाया ना कीजिए,
जहर हैं हम आप दूर से ही किनारा कीजिए।
जो चीज़ वक्त पर ना मिले वो बाद में,
मिले या ना मिलेकोई फर्क नहीं पड़ता।
जब वक्त कहीं और नहीं गुजरता उसका,
मेहरबान हम पर हो जाता है वो।
हर वक्त मेरी ज़रूरत एक सी नहीं होती,
कभी तुझे सीने से लगाने को जी चाहता है,,
और कभी सीने से लग जाने को।
दुआएं रद्द नहीं होती,
बस बेहतरीन वक्त पे कबूल होती हैं।
माना की दूरियां कुछ बढ़ सी गई हैं,
लेकिन तेरे हिस्से का वक्त आज भी तन्हा ही गुजरता है।
और फ़िर वो वक्त भी आया,
जब हमें कोई रास नहीं आया।
ज़रूरी तो नहीं आग से ही जला जाए,
हमें तो जला देती हैं यादें बीते वक्त की।
रिश्ता बनाया था जिन्हें यार बोलकर,
वो वक्त के साथ परिवार बन गए हैं।
हर वक्त दिल पे हमला करते रहते हो,
जी में आता है तुम्हारा नाम जानलेवा रख दूं।
Bura Waqt Ki Shayari
ये तूने कैसा साल बना डाला ए खुदा,
एक वक्त है जो गुजरता नहीं बस लोग गुज़रे जाते हैं।
हमें वक्त भी नहीं दिया गया,
और हम ज़िन्दगी दे रहे थे।
जाने कब होगी मुलाक़ात हमारी,
वक्त कम है और बातें ढेर सारी।
वक्त में भी एक करिश्माई चीज़ होती है,
ये आपको आपके अपनों की सच्चाई दिखा भी देती है।
और खुदमें कितनी ज्यादा काबिलियत है,
इसका एहसास करवा भी देती है।
बड़े अच्छे ढंग से करता है,
वो मेरे टूटे दिल का इलाज।
करता है जख्मों को हरा और कहता है,
ठीक होने में थोड़ा और वक्त लगेगा।
जब हम वक्त से लड़ाई लड़ कर अपना सर झुकाए खड़े होते है,
तब जिनकी औकात नहीं नज़रे मिलाने की वो भी नसीहतें देने लगते हैं।
उसकी मोहब्बत में भी गजब की ताकत दिखाई देती है,
जहां भाग खड़े होते हैं अपने तबभी उसकी मौजूदगी महसूस होती है।
कौन कम्बखत कहता है कि वक्त की रफ्तार तेज होती है,
ये उससे पूछो जिसकी जिंदगी किसी के इंतज़ार में कटती रहती है।
तो कौनसी बड़ी बात हो गयी जो,
बच्चों के खिलौनों के लिए जेब में पैसे नहीं।
में अपना कीमती वक्त देता हूं,
मेरे बच्चों को जो अमीर बच्चों की किस्मत में नहीं।
चार दिन की जिंदगानी है साथ बिताने में,
इसे कभी मत गुजारना किसी रूठे हुए को मनाने में।
हमने तो आपको मान ही लिया है,
अपना बस आप कंजूसी मत करना हमारा साथ निभाने में।
कितनी भी कोशिश करलो इसे रोकने की,
ये कम्बखत हातों से फिसलता जरूर है,,
ये वक्त है जनाब ये बदलता जरूर है.
सही वक्त आने पर ऐलान करेंगे अपनी मोहब्बत का,
अभी से क्या बताएं अभी तो बस जान पहचान हुई है।
किसी दिन फुर्सत में बताएंगे उसने कितना ज़ख्मी किया है,
अभी तो कुछ उलझनें है थोड़ा और वक्त लगेगा संभलने में।
खून का रिश्ता सबसे ज्यादा मजबूत होता है,
गुस्से में इंसान नहीं बोलता बल्कि वक्त बोलता हैं।
अच्छा खासा वक्त लगता है जनाब ख़ुदको सफल बनाने में,
इसलिए वक्त कभी जाया मत करो किसी रूठे को मनाने में।
Bura Waqt Ka Shayari
जनाब अभी जरा वक्त है हर किसी को छोड़ जाने दो,
मन्नतें मांगेंगे हमसे मिलने की हमारा वक्त आने दो।
क्या ही रोएं अपना दुखड़ा ज़माने में,
वक्त ने तो बादशाहों से उनके तख्त छीन लिए,,
खैर मेरी तो बस मुस्कान थी।
आप जो चाहते हैं उसका पीछा करने के बजाए जानें कि,
आपके पास जो कुछ है उससे खुश कैसे रहें।
बुरा वक्त नहीं आता तो पता ही नहीं चलता की,
अपनों के भेष में कौन गैर है और गैरों के भेष में कौन अपना है।
बुरा वक्त उन तारों की तरह है,
जो अंधरे में दिखाई देते हैं।
इसलिए हमें अपना ध्यान अंधरे पर नहीं,
बल्कि तारों पर लगाना चाहियें।
इसी तरह बुरे वक़्त में अवसर छुपा होता है,
हमें उस अवसर को देखना चाहियें।
बुरा वक्त इसलिए भी आता है,
कुछ अच्छे लोग मिल सकें।
जब समय अच्छा हो तो एक अच्छा इंसान बनना आसान होता है,
लेकिन जब समय बुरा हो तो यह एक चुनौती है।
जो आप अपने बुरे समय में बोते हैं,
वह आपके अच्छे समय में काटा जाएगा।
मुश्किल बहुत है,
मगर वक्त ही तो है, गुजर जाएगा।
बुरे वक्त की सबसे अच्छी बात यह है,
की वो बदल जायेगा।
और अच्छे वक्त की बुरी बात यह है,
की वो भी बदल जायेगा।
बुरे वक्त में भगवान को याद करो,
और अच्छे वक्त में भगवान को धन्यवाद करो।