तो दोस्तों आज मैं आप लोगों के साथ शेयर करने वाला हूं तारीफ शायरी फॉर ब्यूटीफुल गर्ल (Tareef Shayari For Beautiful Girl) का संपूर्ण कलेक्शन जो कि अपनों को पसंद आएगा।
तारीफ कितना बड़ा शब्द है सुनने के लिए लोग तरसते हैं और कितना कोई किसी की तारीफ कर दे तो वह इंसान कितना खुश हो जाता है वह दिल से इतना खुश हो जाता है कि अंदर ही अंदर मुस्कुराता है और अपने आपको गर्व महसूस करता है।
उसी प्रकार प्रकार अगर तारीफ किसी ब्यूटीफुल गर्ल की की जाए तो वह भी कितनी खुश हो जाते हैं और अपने आप को बहुत ज्यादा स्मार्ट या परियों का है कि ब्यूटीफुल समझने लगती है।
और अगर आप भी तारीफ और ब्यूटीफुल गर्ल इन हिंदी में किसी को करना चाहते हो और आप ढूंढ रहे हो तारीफ शायरी फॉर ब्यूटीफुल गर्ल के लिए तो आप सही जगह पर आए हो।
आप किसी ब्यूटीफुल गर्ल की तारीफ के लिए शायरी s.m.s. स्टेटस कोट्स एसएमएस अधिक ढूंढ रहे हो तो आपको यहां पर सभी मिल जाएंगे और आपको गूगल पर सर्च करके दोबारा किसी ब्लॉग या फिर वेबसाइट पर जानने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप जो ढूंढ रहे हो वह शायरी आप लोगों को जरूर नीचे मिल जाएगी।
Tareef Shayari For Beautiful Girl In Hindi Images
तू जरा सी कम खूबसूरत होती,
तो भी बहुत खूबसूरत होती।
तुझको देखा फिर उसको ना देखा,
चांद कहता रहा मैं चांद हूं मैं चांद हूं।
तेरी खाई हुई मेरे सर की झूठी कसमें,
अब मुझे अक्सर बीमार रखती हैं।
वह मुझसे रोज कहती थी मुझे तुम चांद ला कर दो,
उसे एक आईना देकर अकेला छोड़ आया हूं।
कमियां तो बहुत है मुझ में,
पर कोई निकाल कर तो देखें।
जंगली जड़ी बूटी सी मैं दोस्तों,
किसी को जहर,किसी को दवा सी लगती हूं।
बिल्कुल चांद की तरह है,
नूर भी, गुरुर भी, दूर भी।
हुस्न का क्या काम सच्ची मोहब्बत में,
रंग सांवला भी हो तो यार कातिल लगता है।
मुझे मालूम नहीं,
हुस्न की तारीफ।
मेरी नज़रों में हसीं,
वो है जो तुम जैसे हो।
यूँ तो आदत नहीं,
मुझे मुड़ के देखने की।
तुम्हे देखा तो लगा,
एक बार और देख लूँ।
Tareef Shayari For Beautiful Girl Images
यूँ ना निकला करो आज कल रात को,
चाँद चुप जायेगा देख कर आपको।
क्या लिखूं तेरी तारीफ ऐ-सूरत में यार,
अल्फाज कम पड़ रहे है तेरी मासूमियत देखकर।
रोज एक ताजा शेर,
कहाँ तक लिखूं तेरे लिए।
तुझमें तो रोज़ ही,
एक न बात हुआ करती है।
जो कागज पर लिख दू,
तारीफ तुम्हारी।
तो श्याही भी तेरे हुस्न की,
गुलाम हो जाये।
देख कर तेरी आँखों को,
मदहोश में हो जाता हूँ।
तेरी तारीफ किये बिना,
मैं रह नहीं पाता हूँ।
मिल जायेगे हमारी भी तारीफ करने वाले,
कोई हमारी मौत की अफवाह तो फैला दो।
न जाने क्या मासूमियत,
है तेरे चेहरे पर।
तेरे सामने आने से ज्यादा, तुझे ,
छुपकर देखना अच्छा लगता है।
हुस्न वालो को क्या ,
ज़रुरत है सवारने की।
वो तो सादगी में भी,
क़यामत की अदा रखते है।
हुज़ूर लाज़मी है,
महफ़िल में बवाल होना।
एक तो हुस्न क़यामत,
उसपे होठों का लाल होना।
एक लाइन में क्या तेरी तारीफ लिखू,
पानी भी जो देखे तुझे तो, प्यासा हो जाये।
Tareef Shayari For Beautiful Girl In Hindi English
उनकी एक मुस्कराहट ने,
हमारे होश उड़ा दिए।
हम होश में आ ही रहे थे,
की वो फिर मुस्कुरा दिए।
इन आँखों को जब जब उनका,
दीदार हो जाता है।
दिन कोई भी हो, लेकिन मेरे लिए,
त्यौहार हो जाता है।
तुझे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है,
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है।
खूबसूरती की इंतेहा है तू,
तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है।
खूबसूरत क्या कहा दिया उनको,
हमको छोड़ कर वो शीशे की हो गयी।
तराश नहीं था तो पत्थर जैसी थी,
तराश दिया तो खुदा हो गयी।
तेरे नैनो की शोख अदाओं ने हमे लूटा लिया,
तेरी झील सी गहरी आँखों ने हमे लूटा लिया।
हम तो लूट चुके है इस कदर ऐ हसीं ख्वाब,
अब डरता हूँ कहीं कोई लूट न ले मेरे ख्वाब।
- Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi
- Smile Shayari
- Self Respect Quotes In Hindi
- Never Give Up Quotes In Hindi
- Sad Shayari In Hindi For Life
- Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
- Relationship Shayari
- Rishte Shayari
तेरे इशारों पर मैं नाचूं क्या जादू ये तुम्हारा है,
जब से तुमको देखा है दिल बेकाबू हमारा है।
जुल्फें तेरी बादल जैसी आँख में तेरे समंदर है,
चेहरा तेरा चाँद का टुकड़ा सारे जहाँ से प्यारा है।
वो अपने चहरे में सो आफताब रखते हैं,
इसलियें तो वो रूह पर नकाब रखते हैं।
वो पास बैठे हो तो आती हैं दिलरुबा खुशबू,
वो अपने होठो पर खिलते गुलाब रखते हैं।
जब करते है तारीफ उनकी तो चाँद सितारे अपनी आँखे मलने लगते है,
जब चा जाते है नज़रो की गेहराइओ में उनकी तो कुछ अपने जलने लगते है।
वो बला की शोख़ी देखी है तेरी नज़रो मैं,
वो हुस्न वो नजाकत वो बेकाबू जुल्फ की घटा।
क्या क्या बयान करू मैं ऐ शोख हसीना,
हर बात बेमिासल है तेरे हुस्न की।
क्युकी में तुम्हे वैसे ही पसंद किया है जैसे तुम हो,
कल तुम्हारा तारीफ करना अच्छा लगता था तोह,,
आज दूर रहना,रुक जाना यह भी सही है।
Tareef Shayari For Girl
कौनसे कलम से तारीफ लिखू,
के लिखते लिखते सियाही ख़त्म होजाती है।
कौनसी भाषा में वर्णन करू के,
शब्द लुप्त हो जाते है, एक बात बताओ,,
ये सभी तुम्हारी आँखों में यूँ खो जाते है।
जरा अपने होंठ लाना मेरे पास मुझे कुछ काम है,
गलत मत समझो रात नहीं हुई सिर्फ शाम है।
सिर्फ इंसान ही नहीं मरते है आप के इस हुस्न पर,
मुड़ कर देखिये पीछे तितलियों की पूरी आवाम है।
आपके सामने जो दूसरों की,
बुराई कर रहा है आप उससे ये।
उम्मीद मत रखना के दुसरो के,
सामने आप की तारीफ ही करेगा।
लफ्ज़ो की लड़ाई हुई तेरी तारीफ के चक्कर में,
क्यों दूर चला गया तेरी तन्हाई से अक्सर में।
लड़खड़ाया कभी कभी उठा खुद से गिरके में,
क्यों ढूँढा तूने इश्क़ दूसरों क जिस्म में।
फिज़ाओ में रंग बिखेरे तुम्हारा चाँद सा चेहरा,
मुझे बेचैन कर जाये तुम्हारा मासूम चाँद सा चेहरा,,
मेरी खातिर सँवरता है तुम्हारा चाँद सा चेहरा।
मुसीबत सा था वो तेरे गालों पे,
झुमकों का झूला जान।
जब कहने में औ अपनी दिल की बात लाज़मी था,
मेरा भूल जाना।
कुछ फिजायें रंगीन हैं, कुछ आप हसीन हैं,
तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो संगीन हैं।
और भी इस जहां में आएंगे आशिक कितने,
उनकी आंखों को तुमको देखने की हसरत रहे।
ये आईने न दे सकेंगे तुझे तेरे हुस्न की खबर,
कभी मेरी आँखों से आ के पूछ के कितनी खूबसूरत है तू।
Tareef Shayari For Beautiful Girl In Urdu
देखकर इन आँखों को मदहोश हुआ जाता हूँ,
तेरी तारीफ किये बिना सनम मैं रह नहीं पाता हूँ।
पता नहीं कैसी मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज्यादा, छुपकर देखना पसंद है।
इस जहां में तेरा हुस्न मेरी जां सलामत रहे,
सदियों तक इस जमीं पे तेरी कयामत रहे।
आजा तुझे आसमान में ले चलूँ,
चाँद को उसकी औकात दिखाने।
यूँ तो पलट के देखना मेरी आदत नहीं है,
जब तुम्हे देखा तो लगा एक बार और देख लूँ।
कुछ इस तरह से वो मुस्कुराते हैं,
कि परेशान लोग उन्हें देख कर खुश हो जाते हैं।
उनकी बातों का अजी क्या कहिये,
अल्फ़ाज़ फूल बनकर होंठों से निकल आते हैं।
आपके दीदार को निकल आये हैं तारे,
आपकी खुसबू से छा गयी हैं बहारें।
आपके साथ दिखते हैं कुछ ऐसे नज़ारे,
कि छुप-छुप के चाँद भी आप ही को निहारे।
हम तो फना हो गए उनकी आँखे देखकर,
ना जाने वो आइना कैसे देखते होंगे।
कहाँ तक लिखूं एक ताज़ा शायरी आपके लिए,
आपके हुस्न में तो रोज एक नयी बात हुआ करती है।
अच्छे लगे तुम सो हमने बता दिया,
नुकसान ये हुआ कि तुम मगरूर हो गए।
Tareef Shayari For Beautiful Girl In Punjabi
उम्र गुज़र गई पर कोई तुम सा नहीं मिला,
लोग यूँ ही कहते हैं कि खोजने से खुदा भी मिलता है।
तेरा अंदाज़-ए-सँवरना भी क्या कमाल है,
तुझे देखूं तो दिल धड़के ना देखूं तो बेचैन रहूँ।
खूबसूरती बिखेर देने वालो को,
क्या जरुरत है सवरने की।
वो तो खुद कयामत है,
उसे क्या जरुरत है तारीफ की।
कुछ अपना अंदाज हैं कुछ मौसम रंगीन हैं,
तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो ही संगीन हैं।
होश-ए-हवास पे काबू तो कर लिया मैंने,
उन्हें देख के फिर होश खो गए तो क्या होगा।
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का,
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो।
आज उसकी मासूमियत के कायल हो गए,
सिर्फ उसकी एक नजर से ही घायल हो गए।
कितनी मासूमियत है उनके चेहरे पर,
सामने से ज्यादा उन्हें छुपकर देखना अच्छा लगता है।
ऐसा ना हो तुझको भी दीवाना बना डाले,
तन्हाई में खुद अपनी तस्वीर न देखा कर।
उसने होठों से छू कर,
दरिया का पानी गुलाबी कर दिया।
हमारी तो बात और थी उसने,
मछलियों को भी शराबी कर दिया।