Pulwama Attack Status In Hindi: तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं पुलवामा अटैक स्टेटस फॉर सीआरपीएफ सोल्जर जो पुलवामा में शहीद हुए हमारे सैनिकों के ऊपर हमने स्टेटस प्रोवाइड करने वाला हूं उनकी शहीद जयंती पर श्रद्धांजलि देने के लिए।
तो दोस्तों हम को दिन कैसे भूल सकते हैं जिस दिन पुल बाहों में हमारे देश के जवानों ने अपना बलिदान दिया। वह 14 फरवरी कि सुबह हमारे शहीद जवानों मैं अपने मातृभूमि प्रेम के लिए अपनी जान गवा दी।
तो दोस्तों पुलवामा हमले वाले दिन को हिंदुस्तान अब ब्लैक डे के रूप में मानता है फिर जाना जाता है। क्योंकि हमारे लिए यह दिन रियल में एक ब्लैक डे ही था क्योंकि उस दिन आपने हमारे देश के जवानों को खोया था।
इसलिए आप सभी लोग हमारे शहीद जवानों को जो पुलवामा हमले में शहीद हुए उन को 14 फरवरी हुए थे उनको श्रद्धांजलि दें।
Pulwama Attack Status In Hindi Image 2023
लोग गुलाब देकर मोहब्बत जताते हैं और,
हमारे सैनिक अपनी जान देकर देश का कर्ज अदा करते हैं।
पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
वैलेंटाइन डे की खुशी में यह मत भूल जाना कि,
इस दिन पुलवामा अटैक में हमने भारत के 44 शूरवीर सुपुत्र खोए थे।
पुलवामा शहीद हुए।
मोदी जी कुछ बात सुनो अब आरपार हो जाने दो,
सेना को आदेश थमा दो पाक साफ़ हो जाने दो।
यदि हाल मेरी बहना पूछे तो उसे सूनी कलाई दिखा देना,
इतने पर भी न समझे तो, राखी तोड़ दिखा देना।
पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
नींद उड़ गई यह सोचकर हमने क्या किया,
इस देश के लिए आज फिर किसी फौजी का खून बहा है।
सरहद पर मेरी नींद के लिए।।
पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
आइये नमन करते है देश के वीर सपूतो को,
जिन्होंने देश की खातिर अपने प्राणों की आहुति दी।
शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
देश के जवान भिगोकर लहू में वर्दी कहानी दे गए अपनी,
मोहब्बत मुल्क की सच्ची निशानी दे गए अपनी।
मनाते रह गए वेलेंटाइन-डे यहां हम तुम,
वहां कश्मीर में सैनिक जवानी दे गए अपनी।
पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है।
सरफ़रोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है।
ऐसी भारत मां के बेटे मान गंवाना क्या जाने,
मेरे देश के लाल हठीले शीश झुकाना क्या जाने।
जो देश के लिए शहीद हुए उनको मेरा सलाम है,
अपने खूं से जिस जमीं को सींचा उन बहादुरों को सलाम है।
पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
कभी जो काम आ जाये तो,
उसे हमसे उम्मीद ए खास मदद होती है।
वो फौजी ही है,
जो जान देकर कभी न हमसे कोई आस होती है।
पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
Pulwama Attack Whatsapp Status In Hindi 2023
मुझे आज भि याद हैं,
वो दिन, जब हिंदुस्तान रोया था।
पुलवामा पर धोके से,
दुश्मनो ने हमला कराया था।
पुलवामा श्रद्धांजलि।।
जिस मिट्टी में बचपन खिला,
वहि देश के लिए मरते हैं।
दुश्मनो से लडकर भी,
इस देश कि सेवा करते हैं।
पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
प्रेम दिवस कैसे मनाता,
जब चारो तरफ गम के बादल छाए थे।
नमन हैं मेरा उन शहिदो को,
जो तिरंगा ओढ कर आए थे।
पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही की चिड़िया को चहकना छोड़ आया हूँ।
मुझे छाती से अपनी लगा लेना भारत माँ,
मै अपनी माँ की बाहो को तरसता छोड़ आया हूँ।
पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
चढ़ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होंने सीने पर गोली,,
हम उनको प्रणाम करते हैं।
जो मिट गये देश पर,
हम सब उनको सलाम करते हैं।
पुलवामा के शहीदों को नमन।।
वतन से मोहब्बत वो इस कदर निभा गए,
मोहब्बत के दिन वतन पर जान लुटा गए।
पुलवामा के शहीदों को नमन।।
तेरी माटी से है हम बने तेरे पानी से है सींचे गए,
मेरी नस नस मैं बहे वतन मेरी नस नस कहे वतन।
पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
कतरा – कतरा भी दिया वतन के वास्ते,
एक बूंद तक ना बचाई इस तन के वास्ते।
यूं तो मरते हैं लाखो लोग हर रोज़,
पर मरना तो वो है जो जान जाये वतन के वास्ते।
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन।।
झुके तेरे आगे सिर तेरी गोद मेरा घर,
है तुझे सलाम INDIA.
नींद उड़ गयी यह सोच कर की हमने क्या किया है,
देश के लिए आज फिर सरहद पर बहा हैं।
खून मेरी नींद के लिए।।
पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
Pulwama Attack Shradhanjali Status In Hindi 2023
हम चैन से सो सके इस लिए,
वो लड कर जीत कर सो गया।
इस देश का सच्चा बेटा था,
वो भी जो आज शहिद हो गया।
पुलवामा श्रद्धांजलि
Read More >>>
- Pulwama Attack Shayari In Hindi
- Pulwama Attack Quotes In Hindi
- 15 अगस्त Special Shayari [New]
- Best Motivational Shayari In Hindi
- Best Inspirational Quotes In Hindi
- Dosti Status Shayari
- Sad Status Shayari
- Love Status Shayari
- Exam Time Status Shayari
शहादत के किस्से, इंकलाब की कहानी,
बरसो तक याद करेगा हर नागरिक,,
वीर जवानों की कुर्बानी।
पुलवामा के हर शहीद की याद ह्मेशा ह्मारे दिल में रहेगी,
मैं हर शहीद के परिवार को उनकी पत्नी ओर बच्चों का भी बहोत आभारी हूँ।
ओर उनके माता पिता का भी क्योंकी उनको कोई नही पहचानता,
जो अपने जिगर के टुकड़े को देश की रक्षा करने के लिये सरहद पर भेजते हैं।
भीड़ के सैलाब के बीच,
शाँति की किल्लत तो हमने मानी है।
आज मैंने खुद से पूछ ही लिया,
फिर मौत के बाद की शाँति,,
क्यों लगती ईश्वर की मनमानी है।
-पुलवामा वीरों के नाम
सर झुके बस उस शहादत में जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में।
जय हिन्द जय हिन्द की सेना !
मैं देश पर कुर्वान् हुये शहीदों को सत सत नमन करता हूँ,
और भगवान से प्रार्थना करता हूँ की भगवान उनके लिये जन्नत नसीव करे।
जय हिन्द जय भारत
पुलवामा के वीरों ने जो जान देश पे वारी है,
दुश्मन की औकात नही, ये अपनो की गद्दारी है।
तुम्हारे शौर्य के गीत,
कर्कश शोर में खोये नही।
शहीदों पर गर्व इतना था,
कि देर तक हम रोये नही।
वतन पर मोहब्बत इस कदर लुटा गये,
मोहब्बत के दिन वतन पर जान गंवा गये।
Indian Army Pulwama Attack Status In Hindi 2023
सिर झुके बस उस शहादत में,
जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में।
पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
जिक्र अगर हीरो का होगा,
तो नाम भारत के वीरो का होगा।
पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
सैकड़ो परिंदे आसमान पर आज नजर आने लगे,
बलदानियों ने दिखाई है राह उन्हें आजादी से उड़ने की।
पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
माँ तेरा वैभव अम्र रहे,
हम दिन चार रहे ना रहे।
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए,
हिन्दुस्तान के वीर सपूतों को कोटि-कोटि।
नमन एवं श्रद्धांजलि।।
हर सपूत को कोटि-कोटि नमन,
जिन्होंने देश की सुरक्षा और।
अखंडता के लिए अपने प्राणों,
का बलिदान दिया।
भारत के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि।।
भिगोकर खून में वर्दी कहानी दे गये अपनी,
मोहब्बत मुल्क की सच्ची निशानी दे गये अपनी।
मनाते रह गये वैलेंटाइन डे यहाँ हम तुम,
वहां कश्मीर में सैनिक जवानी दे गये अपनी।
भारत के वीर जवानों को श्रद्धांजलि।।
अगर माटी के पुतले देह में ईमान जिन्दा है,
तभी इस देश की समृद्धि का अरमान जिन्दा है।
न भाषण से है उम्मीदें न वादों पर भरोसा है,
शहीदों के बदौलत मेरा हिन्दुस्तान जिन्दा है।
कट गये सर हमारे तो कुछ गम नही,
सर हिमालय का हमने झुकने ना दिया।
पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
कितने इश्क़ लिख गये, कितने इश्क़ सिखा गये,
असली इश्क़ क्या होता है, पुलवामा के शहीद दिखा गये।
Pulwama Attack Whatsapp Status Download In Hindi
पर्स में परिवार और दिल में देश रखते है,
फौजी देश के लिए हर तरह का कष्ट सहते है।
पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
कुर्बान हुए जो उनकी कुर्बानी याद करो,
उनको सब मिलकर धन्यवाद करो।
देख लेना दिल से से निकलेगी,
न मर कर भी मेरे वतन की उल्फत,,
मेरी मिटी से भी खुशबु ए वफ़ा आएगी।
पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
एक माँ ने क्या खूब लिखा है,
की साहब कैसे ले लू आधा शरीर शाहब,,
जब आप एक इंच कम होने पर सेना से निकल देते है।
कैसे सो जाऊ सकून की नींद साहब,
सुकून से सुलाने वाले के तो शव आ रहे है।
पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
किसी ने लिखा है की एक सैनिक से,
मोब्हब्बत करना इतना आसान नहीं है।
हजार बार रोने के बाद एक मुस्कान आती है,
दोस्त लाख तड़पने के बाद मुलाकात होती है।
उस धरती के अमर सिपाही पीठ दिखाना क्या जाने,
मेरे देश के लाल हठीले शीश झुकाना क्या जाने।
पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
जल्दी वापस घर आ जाओ,
याद बहुत ही आती है।
कहाँ गए हो लाल मेरे तुम,
माँ आवाज लगती है।
मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ।
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
जो न दिन , न रात कहते हैं,
जो हर दु;ख को हस के सहते हैं।
लगा कर सिना दिवार कि तरह,
देश कि हिफाजत करते है।
सलाम है मेरा उन बिरो को,
जिस के नाम से हि दुश्मन डरते है।
Pulwama Attack 14 Feb Shahid Diwas Status In Hindi
उन आँखो की दो बूंद से,
समन्दर भी हारे होगा।
जब मेदिनी वाले हाथों ने,
अपना मगंलसूत्र उतारे होगें।
पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
पुरे देश के नैनो में अश्को का घर कर गए,
प्यारी सहर को लहूलुहान दोपहर कर गए।
वतन सबसे पहले जिनके दिल में आता है,
उल्फत का किस्सा वो अपना अमर कर गए।
जिसकी वजह से पूरा हिंदुस्तान,
चैन से सोता है।
उस फौजी को सलाम जो कभी,
अपना धैर्य नहीं खोता है।
पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
फौजी की मौत पर परिवार को दुःख,
कम और गर्व ज्यादा होता है।
ऐसे सपूतों को जन्म देकर माँ की कोख,
भी धन्य हो जाती है।
देश ये सीखता है,
हिम्मत ये बढ़ता है।
जीत की उड़ान लगानी है,
आस्मा में तिरंगा लहराना है।
पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका,,
जब तक दिल में जान है।
आँख में उसके आँख मिला के,
भीड़ जाने वाला होता है सैनिक।
मरने के बाद भी जिसके नाम में जान है,
ऐसे जाबांज फौजी हमारे भारत की शान है।
पुलवामा श्रद्धांजलि
मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या,
फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा,,
लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा।
जय हिन्द
मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए।
जब तक जिन्दा रहू इस मातृ-भूमि के लिए,
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।
जय हिन्द
फौजी भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में परिवार,,
और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं।
Indian Army
पुलवामा अटैक स्टेटस इन हिंदी 2023
गबाजी इस आतंक की बेरंग होनी चाहिए,
हो गया आगाज़ बस अब जंग होनी चाहिए।
छिन गये हैं लाल कितने भारती की गोद से,
कोख पाकिस्तान की भी तंग होनी चाहिए।
शहीदों को नमन जय हिन्द जय भारत।।
पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
हो समर्पित वतन पे ललन चाहिए,
देश के लिए शहीद हुए जवान जैसे रतन चाहिए।
मृत्यु के बाद यदि फिर से जन्म मिले,
तो भारत ही मुझको वतन चाहिए।
भारत ही मुझ को वतन चाहिए
माँ तेरी पुकार ना सुन पाया था,
जब धरती माँ ने पुकारा था।
राखी भी याद ना आई,
जब धरती मेरी लहू लुहान हुई।
प्रिये तेरा स्नेह भी भुला,
जब शंखनाद युद्ध का गूंज उठा।
श्रृंगार वीर का धर लिया अब,
सम्मुख केवल विजयपथ दिखा।
लहू से धरती सींचने को उतावले,
युद्ध की रणभेरी बजाने चले।
तेरी रक्षा करते हुए चाहे,
प्राण भी मेरे निकल जाए।
पर अंतिम शब्द मुख से यही रहेंगे,
देश मेरा विजय अमर रहे।
पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
कब तक छुप छुप कर हमला करोगे ग़द्दारों,
लहू बहाकर वीरों का, खुश होते हो मक्कारों।
भारत माँ के सब्र का बांध अब टूट रहा,
हर वीर सिपाही माँ के आँचल से छूट रहा।
सुन,अब न तुझे और लहू हम बहाने देंगे,
भारत माँ की आँखों में आँसू न आने देंगे।
क्रोधाग्नि प्रचण्ड अब सबके सीने में जल रही,
बदले की भावना हर भारतवासी में पल रही।
सुन ले ओ पापी पाक, खून के आँसू तुझे रुलायेंगे,
तभी सीने पे मिले जख्म ,भारतवासियों के भर पायेंगे।
क्यों छुपते हो कायरों, है हिम्मत तो सामने से वार करो,
न जिहाद के नाम पे अपने हर एक साथी को तैयार करो।
शांति दूत भारत को न तुम ऐसे उकसाओ,
भारत माँ के लालों का लहू न चारों ओर बिखराओ।
वतन की खातिर भारत माँ के लाडले यूँ मर मिट जायेंगे,
रण में आ दुश्मन अब तुझे नाकों चने चबवायें।
पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
ना खून से ना शहादत से ना सिसकियो से ना संतापों से,
हिंदुस्तान सदा मात खा गया आस्तीन के सांपो से।
पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
दरिंदो ने 14 फरवरी को दर्द भरा इतिहास बना दिया,
चहचाते परिवार को मिनटों में राख बना दिया।
परिवार उनके गरीब हो रहे है,
देश के लिए जो शहीद हो रहे है।
बेच रहे है जो रोज देश को,
वो दिन पे दिन रहीस हो रहे है।
पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
कैसे कहू की मै आज भी जिन्दा हूँ,
मेरी मौत का तो जश्न मनाया जा रहा है।
जरुरत के हिसाब से मुझे शही बताकर,
आज की राजनीती में मुझे गुलाम बनाया जा रहा है।
आरजू इतनी सी है,
कि सैनिक की आंख कभी नम ना हो।
पुलवामा के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।।
Pulwama Attack Shahid Diwas 14 February Status In Hindi
तो दोस्तों हमने आप लोगों पर प्रोवाइड करें हैं, पुलवामा हमले से रिलेटेड स्टेटस जो कि आप 14 फरवरी को लगाकर अपने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे सकते हो।
और साथ ही साथ आप अपने सभी फ्रेंड सर्कल में भी शेयर कर सकते हो और आपके पास जितने भी फेसबुक ग्रुप व्हाट्सएप ग्रुप और कितने भी सोशल मीडिया अकाउंट पर आप पोस्ट कर सकते हो जैसे कि इंस्टाग्राम है जो व्हाट्सएप आदि पोस्ट और स्टोरी के रूप में शेयर करके आप हमारे देश के लिए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दे सकते हो।
और मैं आप लोगों से गुजारिश करता हूं कि आप लोग 14 फरवरी को हमारे देश की मातृभूमि के लिए जो जवान शहीद हुए हैं उनको श्रद्धांजलि दे आप व्हाट्सएप पर स्टेटस और फेसबुक पर भी स्टोरी और इंस्टाग्राम पर भी स्टोरी जरूर लगाइए।
1 thought on “{95+} पुलवामा अटैक स्टेटस हिंदी 2023 || Pulwama Attack Status In Hindi 2023”