Pulwama Attack Shayari In Hindi 2022: तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में जो शहीद हुए हमारे जवानों के ऊपर हमने शायरियां मैसेज टेक्स्ट आदि का कनेक्शन करके रखा है जो कि 14 फरवरी को श्रद्धांजलि देने के लिए हमारे जवानों के लिए हमारा कितना प्रेम है। यह जाहिर करना है।
तो दोस्तों हम बहुत सुंदर फरवरी 2019 की सुबह को कैसे भूल सकते हैं जिस दिन जिस सुबह हमारे सीआरपीएफ के जवान पुलवामा के हमले में शहीद हो गए और उनकी फिर कभी सुबह नहीं हुई।
भारत इस दिन को ब्लैक डे के रूप में मनाता है इसलिए हमने ब्लैक देने के लिए स्पेशल शायरियां मैसेज वगैरा लिख कर के रखा है जो ब्लैक डे के दिन हमारे सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए उनको श्रद्धांजलि देने के लिए काम आएंगे।
गूगल या फिर कहीं पर भी सर्च करके आए हो तो आपने सही जगह पर आए तो किया हमने भी बहुत सारे ऐसे देश भक्ति से रिलेटेड शायरियां लिख कर के रखी है जो भी अमर शहीद जवानों की श्रद्धांजलि के लिए जरूरी है और हमारे शहीद जवानों के लिए हमारा कितना प्यार है उनके लिए हमें दिखाना है।
Pulwama Attack Shayari In Hindi Image 2022
दिलों की नफरत को निकालो,वतन के इन दुश्मनों को मारो।ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन,भारत मां के सम्मान को बचा लो।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
मैं मुल्क की हिफाजत करूंगा,ये मुल्क मेरी जान है।इसकी रक्षा के लिए,मेरा दिल और जां कुर्बान है।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा,यूं ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
जो देश के लिए शहीद हुए,उनको मेरा सलाम है।अपने खूंन से जिस जमीं को सींचा,उन बहादुरों को सलाम है।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
जो अब तक ना खौला,वो खून नहीं पानी है।जो देश के काम ना आये,वो बेकार जवानी है।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
सीने में जूनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूं,दुश्मन की सांसे थम जायें, आवाज में इतनी धमक रखता हूं।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
कायरता से वार फ़िर,हमारा airstrike से प्रहार।धन्य हो वो मां जिन्होंने दिया,ऐसे वीरों का दिया बलिदान।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
Pulwama Attack Shayari In Hindi Photo 2022
हम हिन्दुस्तानी है ,झुककर नमस्कार भी करते है।और कायरता से हमले का जवाब,घर में घुसकर प्रहार से भी देते है।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
यहीं सोच कर उदास मन है आज मेरा,की सरहद पर मेरी नींद के लिए खून बहा है तेरा।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
उन आँखो की दो बूंद से,समन्दर भी हारे होगा।जब मेहँदी वाले हाथों ने,अपना मगंलसूत्र उतारे होगें।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
क्या मोल लग रहा है शहीदों के ख़ून का मरते थे,जिन पे हम वो सज़ा-याब क्या हुए।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलिसाहिर लुधियानवी
कुछ उसूलों का नशा था,कुछ मुकद्दस ख्वाब थे,,हर जमाने में शहादत के यही अस्बाब थे।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलिहसन नईम
दिल से निकलेगी न मरकर भी वतन की उल्फत,मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफा आएगी।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलिलाल चन्द फलक
उस धरती के अमर सिपाही पीठ दिखाना क्या जाने,मेरे देश के लाल हठीले शीश झुकाना क्या जाने।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलिबैरागी
Pulwama Attack Shayari In Hindi Image Download 2022
थप्पड खाएं हम गद्दारों के,ईतने भी हम मजबूर नहीं।हम भारत मां के लाल हैं,कोई बंधंआ मजदुर नहीं।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
जिन्हें है प्यार वतन से,वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं।मां की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर,देश की आजादी बचाते हैं।देश के लिए हंसते-हंसते अपनी जान लुटाते हैं।।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
हर किसी के दिल पे एक दास्ता लिख जाऊंगा,जाते जाते में जमी को आसमा लिख जाऊंगा।अगर किसी ने देखा आख भर के मेरे हिंद को,सरहदों पर खून से हिन्दुस्तान लिख जाऊंगा।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
तेरे बिना में ये दुनिया छोड तो दूं,पर उसका दिल कैसे दुखा दुं।जो रोज दरवाजे पर खडी केहती हे,बेटा घर जल्दी आ जाना।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
लग जाती है लगन जब,होकर के मगन तब।हम धरती आसमान मिला देते हैं,हम हिन्दुस्तानी सैनिक जो ठान लेते हैं कर के दिखला देते हैं।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
मर मर कर हमने कभी सीखा नहीं है जीना,जोश हमारा देखकर दुश्मन को आता पसीना।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
हम जय हिंद के नारों से आकाश गूंजा देते हैं,हम हिन्दुस्तानी सैनिक है।जो ठान लेते हैं,वो करके दिखा देते हैं।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
Pulwama Attack Shayari In Hindi Dp 2022
वो जिन्दगी क्या जिसमें देशभक्ति ना हो,और वो मौत क्या जो तिरंगे में लिपटी ना हो।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
देश के जवान भिगोकर लहू में वर्दी कहानी दे गए अपनी,मोहब्बत मुल्क की सच्ची निशानी दे गए अपनी।मनाते रह गए वेलेंटाइन-डे यहां हम तुम,वहां कश्मीर में सैनिक जवानी दे गए अपनी।
दरिंदो ने 14 फरवरी को दर्द भरा इतिहास बना दिया,चहचाते परिवार को मिनटों भर में राख बना दिया।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
मोदी जी एक बात सुनो अब आरपार हो जाने दो,सेना को आदेश थमा दो पाक साफ़ हो जाने दो।
वैलेंटाइन डे की खुशी में ये मत भूल जाना की,इस दिन पुलवामा अटैक में हमने,,भारत के 44 वीर सपूत खोये थे।14 February 2019पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
मुझे आज भि याद हैं,वो दिन, जब हिंदुस्तान रोया था।पुलवामा पर धोके से,दुश्मनो ने हमला कराया था।
जिस मिट्टी में बचपन खिला,वहि देश के लिए मरते हैं।दुश्मनो से लडकर भि,इस देश कि सेवा करते हैं।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
Pulwama Attack Par Shayari In Hindi
प्रेम दिवस कैसे मनाता, जब चारो तरफ गम के बादल छाए थे,नमन हैं मेरा उन शहिदो को, जो तिरंगा ओढ कर आए थे।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
नींद उड़ गई यह सोचकर, हमने क्या,किया इस देश के लिए।आज फिर किसी फौजी का खून बहा है सरहद पर,मेरी नींद के लिए।
फौजी की मौत पर परिवार को दुःख,कम और गर्व ज्यादा होता है।ऐसे सपूतों को जन्म देकर माँ की कोख,भी धन्य हो जाती है।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
जिसकी वजह से पूरा हिंदुस्तान,चैन से सोता है।उस फौजी को सलाम जो कभी,अपना धैर्य नहीं खोता है।
मरने के बाद भी जिसके नाम में जान है,ऐसे जाबांज फौजी हमारे भारत की शान है।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
न इंतजार करो इनका ऐ अजा-दारो,शहीद जाते है जन्नत को घर नहीं आते।
उठ गई हैं सामने से कैसी कैसी सूरतें,रोइए किस के लिए किस किस का मातम कीजिए।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि~हैदर अली आतिश
Pulwama Attack Black Day Shayari In Hindi
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई,इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि~ख़ालिद शरीफ़
जब देश में थी दीवाली, वो खेल रहे थे होली,जब हम बैठे थे घरों में, वो झेल रहे थे गोली।~ कवि प्रदीप
अजल से वे डरें जीने को जो अच्छा समझते हैं,मियाँ! हम चार दिन की जिन्दगी को क्या समझते हैं?पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि~रामप्रसाद बिस्मिल
मत सहल हमें जानो फिरता है फ़लक बरसों,तब ख़ाक के पर्दे से इंसान निकलते हैं।~मीर तक़ी मीर
रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई,तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि~कैफ़ी आज़मी
सब कहाँ कुछ लाला-ओ-गुल में नुमायाँ हो गईं,ख़ाक में क्या सूरतें होंगी कि पिन्हाँ हो गईं।~मिर्ज़ा ग़ालिब
मौत एक बार जब आना है तो डरना क्या है,हम इसे खेल ही समझा किये मरना।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि~अशफ़ाकउल्ला खां
Pulwama Attack Sad Shayari In Hindi
देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें,अखंड भारत के सपने का जूनून है हमें।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
उड़ जाती है नींद ये सोचकर,कि सरहद पे दी गयीं वो कुर्बानियां।मेरी नींद के लिए थीं।।
इश्क तो करता है हर कोई,महबूब पे तो मरता है हर कोई।कभी वतन को महबूब बना के देखो,तुझ पे मरेगा हर कोई।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोई,जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है।आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्यूंकि,सीमा पे जवान बलिदान को तैयार है।
कभी जो काम आ जाए तो उसे हमसे उम्मीद-ए-मदद ख़ास होती है,फौजी ही है जिन्हें जान देकर भी कभी हमसे न कोई आस होती है।पुलवामा के शहीदों को नमन!
प्रेम गीत कैसे लिखू,चारो तरफ गम के बादल छाए हैं।नमन है उन महान योद्धाओं को,जो प्रेम दिवस के दिन तिरंगे में लिपट कर आये हैं।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलिजय हिंद!
वतन से मोहब्बत इस तरह निभा गए,मोहब्बत के दिन अपनी जान लुटा गए।पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन।।
पुलवामा अटैक शायरी 2022
फौजी भी कमाल के होते हैं,पर्स में परिवार और दिल में देश रखते हैं।पुलवामा शहीदों को शत-शत नमन।।
जो पूरी रात जागते हैं,ज़रुरी नहीं वो सिर्फ आशिक़ हो।वो देश पर मर मिटने वाला सैनिक भी हो सकता है।।जय हिंद जय जवान!
उस दिन इंसानियत भी हारा,जब हमारे वीरो को कायरता से मारा।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
सो जाऊं कैसे बेफिक्री की नींद में ,फ़िक्र करने वाले के तो शव आ रहे है।
लोग गुलाब देकर मोहब्बत जता रहे हैं,कुछ याद उन्हें भी करलो जिन्होंने,,जान देकर देश का कर्ज उतारा है।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
क्या किया है उन्होंने अब उन्हें बताना होगा,जान का बदला जान से चुकाना होगा।
जल्दी वापस घर आ जाओ,तुम्हारी याद बहुत आती है।कहाँ गए हो मेरे लाल तुम,माँ आवाज लगाती है।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
Pulwama Attack Shayari In Hindi Sharechat 2022
लड़की की बिदाई पर पूरा परिवार रोता है,भारत मां के बेटों की विदाई पर सारा देश रोता है।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
लिख रहा हूँ अंजाम जिसका, कल आगाज़ आएगा,मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा।मैं रहूँ न रहूँ, मेरे मरने के बाद भी,वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा।पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन।।
शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले,वतन पर मरने वालों का यही बाक़ी निशाँ होगा।पुलवामा के शहीदों को नमन!
कतरा – कतरा भी दिया वतन के वास्ते,एक बूंद तक ना बचाई इस तन के वास्ते।यूं तो मरते हैं लाखो लोग हर रोज़,पर मरना तो वो है जो जान जाये वतन के वास्ते।पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन।।
शहादत के किस्से, इंकलाब की कहानी,बरसो तक याद करेगा हर नागरिक वीर जवानों की कुर्बानी।पुलवामा के शहीदों को नमन!
सूखा नहीं था खून शहीदों का दार से,ताजा था दिल का जख्म, अभी उनके वार से।
खून से खेलेंगे होली,अगर वतन मुश्किल में है।सरफ़रोशी की तमन्ना,अब हमारे दिल में है।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
Pulwama Attack Shayari In Hindi Download 2022
हो समर्पित वतन पे ललन चाहिए,देश के लिए शहीद हुए जवान जैसे रतन चाहिए।मृत्यु के बाद यदि फिर से जन्म मिले,तो भारत ही मुझको वतन चाहिए,भारत ही मुझ को वतन चाहिए।।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
ऐसी भारत मां के बेटे मान गंवाना क्या जाने,मेरे देश के लाल हठीले शीश झुकाना क्या जाने।
जो भारत माँ के लिए,शहीद हुए उन्हें मेरा सलाम है।अपने खूंन से जिस जमीं को,सींचा उन वीरों को सलाम है।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूँ,मेरी नन्ही की चिड़िया को चहकना छोड़ आया हूँ।मुझे छाती से अपनी लगा लेना भारत माँ,मै अपनी माँ की बाहो को तरसता छोड़ आया हूँ।पुलवामा शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
Pulwama Attack 14 February Shradhanjali Divas Shayari In Hindi
दोस्तों पर जो हमने आप लोगों को शायरियों का कनेक्शन दिया है वह हमारे शहीद जवान जो कि पुलवामा हमले में शहीद हो गए थे उनके लिए स्पेशल देशभक्ति से रिलेटेड शायरियां का कलेक्शन दिया है।
दोस्तों 14 फरवरी को हम लोग मतलब कि इंडिया में ब्लैक डे के रूप में मनाया जाता है इसके लिए हमने बहुत सारी शायरियां मैसेज टेक्स्ट शादी का कलेक्शन करा है जिसके जरिए आप हमारे देश के लिए शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दे सकते हो।
दोस्तों हमारे द्वारा देखे शायरी आप लोगों को अच्छी लगी हो तो आप अपने सभी फ्रेंड सर्कल में भी शेयर कर सकते हो और साथ ही साथ अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट जैसे कि फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम टि्वटर आदि पर भी शेयर कर सकते हो और जो देश के जवान शहीद हो गए हैं उनके लिए कितना प्यार है यह जाहिर कर सकते हो और हर जगह स्टेटस लगा सकते हो शायरियां वगैरा का।
1 thought on “119+ पुलवामा अटैक शायरी इमेजेज इन हिंदी 2022 || Pulwama Attack Shayari In Hindi 2022”