तो दोस्तों आज हम आप लोगों को देने वाले हैं, उदास जिंदगी शायरी (Udas Zindagi Shayari) का बहुत बड़ा कलेक्शन जो कि आप लोगों को जरूर पसंद आएगा।
दोस्त आप लोग उदास जिंदगी की शायरी क्यों ढूंढ रहे हो मुझे नहीं पता पर मुझे लग रहा है क्या आप लोग अपनी जिंदगी में कुछ उदास से हो इसलिए आप शायद उदास जिंदगी शायरी ढूंढ रहे हो।
देखो दोस्तों जिंदगी में हर किसी इंसान को अपनी जिंदगी से उदासी है हर कोई इंसान अपनी जिंदगी से खुश नहीं है मुझे ऐसा लगता है। जिंदगी में समस्याएं तो आती रहती है मगर फिर भी आप लोग उदास जिंदगी शायरी ढूंढ रहे हो तो आप लोग सही जगह पर आए हो मेरे दोस्त।
क्योंकि यहां पर हमने बहुत सारी उदास जिंदगी शायरी का कलेक्शन करके रखा है जो सिर्फ आप लोगों के लिए है तो आप लोग जल्दी से नीचे स्क्रॉल करके जाइए और सभी शायरियों को एक-एक करके पढ़ लीजिएगा तो आपको आपकी पसंद की शायरी जरूर मिल जाएगी।
Udas Zindagi Shayari Images
जिंदगी में कोई नही खास है,
क्योंकि ये मन हमारा उदास है।
ये जिंदगी बड़ी ही खास है,
तू अपने कर्मो से बच रहा है,,
इसलिए उदास है।
उदास जिंदगी से बहुत उब गया हूं,
दोस्तों और रिश्तेदारों से रूठ गया हूं।
जिंदगी मुझे कहती है कि हर वक्त उदास मत रहा कर,
मैं कहती हूँ कि मुझे एक वजह तो दे मुस्कुराने की।
उदास मन के चक्कर में मत पड़,
जिंदगी अपनी बर्बाद मत कर।
जिंदगी में नही मैं किसी का हूं ना ही कोई मेरा है,
उदासी भरा लम्हा ही हमारे जीवन का खास पेहरा है।
बहुत उदास रहने लगा हूं मैं जिंदगी,
अब नहीं होती मुझसे तेरी बंदगी।
माना कि यह जिंदगी बहुत खास है,
लेकिन मेरा दिल तो बहुत उदास है।
उदास मन को और उदास मत कर,
ये जिंदगी बड़े काम की है, इसे बर्बाद मत कर।
बड़ी उदास है ज़िंदगी तेरे बिन,
नहीं है कुछ मेरे पास तेरे बिन।
अँधेरा हो या हो उजाला,
आता नहीं कुछ भी रास तेरे बिन।
उदास जिंदगी शायरी फोटो
जब से मन पर उदासी आई है,
कोई लड़की मेरी जिंदगी में नही आई है।
उदास हो गया मन उसके जाने से,
संवर जायेंगी ये जिंदगी तेरे आने से।
उदास दिल को और उदास मत करना,
यह जिंदगी तेरी है बर्बाद मत करना।
मुझे क्यों इतना परेशान करती है जिंदगी,
क्या मैं इस दुनिया में बार-बार आऊंगा।
उदास जिंदगी से बचने के लिए,
छोटी खुशियां पाल गए।
उदासी ओढ़ कर आई थी रातें,
हम हंसते हंसते टाल गए।
न जाने क्यों मेरी जिंदगी कितनी उदास है,
ना कोई दोस्त है, ना कोई अपना पास है।
जिंदगी में नही कोई आस है,
जब ये मन उदास है।
जब से मन में उदासी छाई,
ये जिंदगी हमें नही फाई।
जिंदगी के सफर में बहुत कुछ छुपाना पड़ता है,
उदास हो दिल मगर फिर भी मुस्कुराना पड़ता है।
मन होता है उदास तो जिंदगी लगती है तन्हा,
तब कोई नही देने वाला होता है पन्हा।
उदास जिंदगी शायरी 2 Line
ये जिंदगी का तमाशा हमसे सहा नही जाता,
इस उदासी भरे मन से हंसा नही जाता।
दूर रहने से अक्सर रिश्ते नही टुटते,
चाहे कितना भी हो जिंदगी में,,
गम यूं कभी उदास नही होते।
उदास भरी इस जिंदगी में खुद को अकेले ही चलना है,
चाहे गिरना है या उठना है पर खुद को ही संभलना है।
नही देता है यहां हर किसी को कोई पन्हा,
उदासी भरी जिंदगी गुजारनी पड़ती है तन्हा।
मेरे दिल में बहुत कुछ करने की आस है,
चाहे जिंदगी मेरी कितनी भी उदास है।
इसे भी पढ़े >>>
तेरे बिन ज़िंदगी बड़ी उदास है,
तेरे बिन नहीं है कुछ मेरे पास।
उजाला हो या अँधेरा हो लेकिन,
तेरे बिन नहीं कुछ भी आता रास।
जिसने तेरी जिंदगी में उदासी लाई है,
उसे क्यों ना अब तक सबक सिखलाई है।
उदासियों के सिवा कुछ भी नहीं,
हमने जिंदगी खंगाल ली है।
फिर भी ना जाने क्यों लोग कहते हैं,
हमने जिंदगी संभाल ली है।
उदास भरी जिंदगी यूं ही कट जायेगी,
एक दिन किस्मत भी पलट जायेंगी।
मत हो उदास इतना जिंदगी तुम्हारी है,
आज नहीं तो कल खुशियों की बारी है।
उदास जिंदगी शायरी डाउनलोड
उदास जिंदगी से घबराओ नहीं,
मुश्किलों से मुकाबला करना सीखो।
वक्त कैसा भी आए जिंदगी में,
उससे हर हाल में लड़ना सीखो।
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ
तेरे नाम कर दूंगी।
अपनी जिंदगी की सारी खुशी,
उदास मत होना मैं तेरे साथ हूं।
ऐ उदास जिंदगी तेरे कायदे पसंद नहीं मुझे,
खुशियों के इंतजार में कब तक सब्र करूंगा।
उदास जिंदगी, उदास दिल, उदास आँखें,
सब के सब उदास हैं बस एक तेरे बिन।
किसी के दूर होने से रिश्ते तो नहीं टूटा करते,
लेकिन हां जिंदगी उदास हो जाती है।
तू यह क्यों समझता है कि मेरे सपने टूट गए,
असल में सपने कभी टूटने नहीं बल्कि इरादे टूटते हैं।
उदास जरूर है मेरी जिंदगी मगर बेकार नहीं,
तुम अपना टाइमपास करने के लिए बात ना करो।
उदास जिंदगी शायरी फोटो डाउनलोड
तुम मेरे प्यारे दोस्तों आप लोगों को हमने ऊपर दिया है उदास जिंदगी शायरी (Udas Zindagi Shayari) का बहुत बड़ा कलेक्शन क्योंकि आप लोगों को जरूर पसंद आया होगा ऐसी हम आप लोगों से आशा रखते हैं।
अगर आप होगा हमारे द्वारा दिया गया कलेक्शन पसंद आया हो तो आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर इन्हें शेयर कर सकते हो और साथ ही साथ आप अपने सभी दोस्तों को भी शेयर कर सकते हो।
और अगर आप लोगों को इसी तरह के और भी शायरी स्टेटस कोट्स आदि पढ़ने का शौक है या पढ़ना चाहते हो तो आप लोग बेझिझक होकर हमारे पूरे ब्लॉग वेबसाइट को एक बार जरुर विजिट करें क्योंकि यहां पर हमने बहुत सारे पोस्ट बना कर के रखे हैं अलग-अलग शायरी के ऊपर।