तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ साझा करने वाले हैं बुरे वक्त में कोई साथ नहीं देता शायरी (Bure Waqt Me Koi Sath Nahi Deta Shayari) का कलेक्शन।
दोस्तों वक्त के साथ अपनों का और अपने दोस्तों का या किसी भी रिश्तेदार का पता यूं ही चल जाता है जब आपका बुरा वक्त आता है।
पर बुरा वक्त एक सबक जरूर सीखा जाता है क्योंकि बुरे वक्त में कोई साथ नहीं देता यह आपको उस बुरे वक्त के बाद पता चलता है उसके पहले आपको यह भ्रम रहता है कि आपके कितने सारे रिश्तेदार चाहने वाले और दोस्तों है।
पर जब आप मुसीबत के वक्त में होते हैं तो आपका कोई साथ नहीं देता इस तरह की शायरियां आप पढ़ना चाहते हो या फिर ढूंढ रहे हो तो आप लोग नीचे स्क्रॉल करके जाइए और हमने बुरे वक्त में कोई साथ नहीं देता शायरी का कलेक्शन नीचे दिया है आप लोग पढ़कर सिलेक्ट कर लीजिएगा आपकी मनपसंद शायरी।
Bure Waqt Me Koi Sath Nahi Deta Shayari
हम बुरे लोग हैं,
तुम हमारे बुरे वक़्त में काम नहीं आ रहे हो,,
लेकिन हम तुम्हे बुरा वक़्त जरूर दिखयेंगे।
मेरा बुरा वक़्त अभी लम्बा चलेगा,
जिसको जाना है चले जाओ।
देता नहीं है साथ बुरे वक़्त में कोई,
ताक़त भी हो गई है तन-ए-ज़र से अलग।
बुरे वक़्त में कोई साथ नही देता,
सिवाय बुरे वक़्त के।
अच्छे वक्त पर हर कोई साथ देता है,
लेकिन बुरे वक्त में कोई भी साथ क्यों नहीं देता है?
जिसने कभी बुरा वक्त देखा हो,
वह किसी के साथ का बुरा नहीं कर सकता।
किसी के बुरे वक्त में उसका हाथ पकड़ो,
सहारा दो उसे हिम्मत दो।
क्योंकि बुरा वक्त तो थोड़े समय में चला जाएगा,
लेकिन वह आपको दुआ ज़िंदगी भर देते रहेगा।
अंदाज कुछ अलग है मेरे सोचने का,
सबको मंजिल का शौक है और मुझे सही रास्तों का।
लोग कहते हैं पैसा रखो बुरे वक्त में काम आएगा,
और हम कहते हैं कि अच्छे लोगों के साथ रहो बुरा वक्त ही नहीं आएगा।
सब्र करना सीख लो साहब,
क्योंकि हर बुरे वक्त का भी बुरा वक्त जरुर आयेगा।
बुरा वक़्त दर्द नहीं देता,
बुरे वक़्त में साथ छोड़ने वाले दर्द देते है।
Bure Waqt Me Koi Sath Nahi Deta Status
खुद को आजमाया मैंने मेरे बुरे वक़्त में,
किसने साथ दिए और किसने मुझे छोड़ा।
ये देखा मैंने मेरे बुरे वक़्त में,
अरे पता चल जाता है।
अच्छे अच्छो का उस वक़्त के दौरान,
कौन निकलेगा कमीना और कौन निकलेगा वफादार।
अच्छे तो सभी होते हैं,
बस पहचान बुरे वक़्त में होती है।
कमाल है यार ये दुनिया भी जो लोग बेकसूर होते है न,
उन्ही को ये दुनिया उनके बुरे वक़्त में उन्हें ताने देते हैं।
के भ्रम है तुम्हारा के बुरे वक़्त में कोई साथ होगा,
अँधेरे कमरे में बस अकेलापन पास होगा।
दिल में घबराहट दिमाग में खलबली कुछ ऐसे चलेगी बुरे वक़्त की घड़ी,
झूठी हसी आँखों में डर सब देंगे झूठे भरम।
न सिहतों की गठरी सब साथ लाएंगे,
फिर कुछ देर में वो भी चले जायेंगे।
मेरे बुरे वक़्त में कोई नहीं था मेरे साथ,
मेरा बुरा वक़्त उस दोस्त ने निभाया है।
आज मैंने उसे बेवफा कह दिए,
तोह समझलेना।
मैंने खुदी अपनी कब्र खोदी और,
खुद ही कोप दफनाया है।
कोई किसी का साथ नहीं देता इस जालिम दुनिया में,
सब लोग अपने अपने मतलब के लिए साथ रहते हैं।
और जो लोग सबसे ज्यादा अपना होने का नाटक करते है,
ना वही लोग सबसे पहले धोखा देते हैं।
लोग आते है थोड़ा वक्त बिताने और तन्हा मन बहलाने,
तुम उनके वादों को मोहब्बत मत समझना।
यानी यह खामोशी भी किसी काम की नहीं,
यानी मैं बयां कर के बताऊं कि मैं उदास हूं।
Bure Waqt Me Koi Sath Nahi Deta Quotes
तो दोस्तों हमने आप लोगों को ऊपर प्रोवाइड करें बहुत सारे बुरे वक्त में कोई साथ नहीं देता शायरी का भंडारण जो कि आप लोगों को जरूर पसंद आया होगा।
हम ऐसी उम्मीद आप लोगों से रखते हैं क्योंकि हमने उम्मीद रखने जैसा काम किया है यानी कि आपको हमने प्रोवाइड करें हैं बुरे वक्त में कोई साथ नहीं देता शायरी का कलेक्शन।
इसे भी पढ़े >>>
- Matlab Ki Duniya Me Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari
- Sad Shayari In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Sad Quotes In Hindi
- Dard Bhari Shayari
अगर आप लोगों को यह किसी को शेयर करना है व्हाट्सएप ग्रुप में इंस्टाग्राम में या फिर फेसबुक स्टोरी इंस्टाग्राम स्टोरी में तो आप बेझिझक इसे शेयर कर सकते हो।
और अगर आप लोगों को किसी भी तरह की और भी शायरियां स्टेटस कोट्स आदि चाहिए तो आप हमारी ब्लॉग वेबसाइट को एक बार जरूर से पूरा विजिट कर सकते हो क्योंकि यहां पर हमने बहुत सारे ऐसे ही कलेक्शन दे रखे हैं जो कि सिर्फ आप लोगों के लिए है।