तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ साझा करने वाले हैं रिश्तो का एहसास शायरी इन हिंदी (Rishton Ka Ehsaas Shayari In Hindi) का कलेक्शन जो कि आप लोगों को जरूर से पसंद आएगा।
बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जिनको रिश्तो का अहसास नहीं होता है ऐसे में कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनको रिश्तो का बहुत ज्यादा एहसास भी होता है और अगर हमारा कोई रिश्ता होता है और उस रिश्ते को सामने वाले को उस रिश्ते का अहसास तक नहीं होता है तो हमें बुरा लगता है।
तो हमने यहां पर इसी तरह के बहुत सारे शायरियां रिश्तो का अहसास शायरी इन हिंदी का कलेक्शन करके रखा है जो कि उन लोगों के लिए है जो रिश्ते की अहमियत को समझते हैं और रिश्ता निभाना जाते हैं पर सामने वाला रिश्तेदारी या इंसान उस रिश्ते को समझता ही नहीं उस रिश्ते के एहसास को ही नहीं समझता है इस तरह की शायरियों का कलेक्शन है यहां पर।
तो मेरे दोस्त आप जहां कहीं से भी आए हो पर सही जगह पर आए हैं हो क्योंकि यहां पर हमने ऐसे ही बहुत सारी रिश्तो का एहसास शायरी इन हिंदी का कलेक्शन करके रखा है जो कि सिर्फ आप लोगों के लिए है जो रिश्ते के एहसास को समझते है।
तो आप लोग जल्दी से निचे स्क्रोल करके जाइए और रिश्तो का हिसाब शायरी एक बार पढ़ लीजिएगा पूरे पोस्ट को तो आप लोगों को कोई न कोई शायरी जरूर से पसंद आ जाएगी उसको आप कॉपी करके कहीं पर भी उपयोग में ले सकते हो।
Rishton Ka Ehsaas Shayari Images
घर से दूर रहने पर मां का महत्व समझ में आता हैं,
और पैसे कमाते समय पिता का महत्व समझ में आता है।
जमाने में आये हो तो जीने का हुनर रखना,
सच बताऊँ तो दुश्मनों से तुम्हें इतना खतरा नहीं है,,
बस अपनों पर नजर रखना।
एहसास भी है रिश्तों का है वफ़ा,
जिसने भरी महफ़िल में खुद इज़हार किया,,
अब भी है क्या वो मुझसे खफा।
चुप रह कर मिल जाए अगर,
जवाब अनकहे सवालों का।
एहसास रिश्तो में खूबसूरत,
महसूस लाजिमी होता है।
ख्वाहिशो की उडान है,
अनंत आस्मां से भी ऊंची।
जीवन यहाँ एक कम है,
तमाम हसरतों के लिए।
रिश्ता तोड़ने वाला हर शख्स बेवफ़ा नही होता,
कभी कभी जिम्मेदारियां मजबूर करती हैं।
तुम तब तक किसी का दर्द नहीं समझ सकते,
जब तक खुद उस दर्द से ना गुजरो।
मुश्किल में साथ छोड़ देने वाला कितना भी,
अपना क्यों न हो, दिल से उतर ही जाता है।
जो तुम्हारी कदर नहीं करता,
उसकी और ज्यादा कदर करो।
क्योंकि,
जिंदगी के किसी न किसी मोड़ पर,
उसको तुम्हारी कदर का एहसास जरूर होगा।
रिश्ते और विश्वास दोनों मित्र हैं,
रिश्ते रखो या ना रखो।
पर विश्वास ज़रूर बनाये रखना,
क्योंकि जहाँ विश्वास होता है,,
वहां रिश्ते अपने आप बन जाते हैं।
साथ निभाने वाले आपका साथ अवश्य निभाते है,
वो कभी भी हालातों का बहाना नहीं बनाते।
रिश्तो का एहसास शायरी इमेजेस
मुझे लगता है के आजकल व्हाट्सप्प स्टेटस,
ये एक ऐसा पोस्ट ऑफीस है।
के अगर यहाँ बिना पता के,
भी चिट्ठीयाँ डालो तो भी वो सही पते पर जाकर पोहचती है।
बंधन रिश्तो का नहीं एहसास का होता है,
जहाँ एहसास ख़तम वहाँ रिश्ता ख़तम।
कुछ रिश्तों का ऐहसास बडा ही खास होता है,
उन्हें खास ही रहने दो।
मेरी मानो तो दोस्ती को दोस्ती,
प्यार को प्यार ही रहने दो।
क्यु कि हर बार,
यूँ जज्बातो का रिमिक्स बनाना जरूरी नहीं है।
ये दोनों रिश्ते वास्तव में काफी अलग है,
जब इन दोनो जज्बातों के।
सावन का ये मौसम कुछ याद दिलाता हैं,
किसी के साथ होने का एहसास दिलाता हैं।
फिजा भी सर्द हैं. यादें भी ताजा हैं,
ये मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता हैं।
कुछ रिश्ते ऊपर वाला ख़राब कर देता है,
ताकि हमारी जिंदगी ख़राब ना हो।
जवाब तो हर बात का दिया जा सकता है,
मगर जो रिश्तों की अहमियत न समझ पाया,,
वो शब्दों को क्या समझेंगे।
वक्त बदलते देर नहीं लगती,
इसलिए कभी हद से ज्यादा,,
फूलो मत और अपनो को कभी भूलो मत।
एक बार भरोसा टूटने के बाद रिश्ते में बात तो होती है,
पर वो बात नहीं रहती।
वक्त जब फैसला करता है तो,
जज को भी कभी-कभी,,
अपने लिए वकील खड़े करने पड़ते है।
वापस ले आया डाकिया चिट्ठी मेरी,
बोला पता सही था मगर लोग बदल गए।
Rishton Ka Ehsaas Status
लड़ने की ताकत सबके पास होती है,
लेकिन किसी को जीत पसंद होती है,,
तो किसी को रिश्ते।
रिश्ते आजमाने हो तो बस इतना ही काफी है,
बस कह दो तकलीफ में हूँ,,
देखो मदद के लिए कौन आता है।
तो दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है कि आप लोगों को हमने जो रिश्तो का एहसास शायरी इन हिंदी अनकहे एहसास शायरी का संपूर्ण कलेक्शन प्रोवाइड करा है वह जरूर से पसंद आया होगा ऐसी हमने आप लोगों से उम्मीद रखी थी मुझे लगता है मेरी उम्मीद सफल हुए होगी आप लोगों पर।
अगर आप लोगों को यहां रिश्तो का एहसास शायरी इन हिंदी (Rishton Ka Ehsaas Shayari) का कनेक्शन पसंद आया होगा तो आप अपने सभी फ्रेंड सर्कल में भी इसे शेयर कर सकते हो साथ ही साथ आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स और उन रिश्तेदारों या फिर रिश्ते के साथ भी शेयर कर सकते हो जो इन एहसासों को नहीं समझ पा रहा है।
तो मुझे उम्मीद है दोस्तों आप लोगों को हमारा यहां पोस्ट जरूर से पसंद आया होगा और अगर आप लोग इसी तरह के और भी पोस्ट पढ़ना चाहते हो तो आप एक बार जरूर से हमारे पूरे ब्लॉग वेबसाइट को विजिट कर सकते हो क्योंकि यहां पर हमने ऐसे ही बहुत सारी शायरियां स्टेटस कोड आदि का कलेक्शन करके रखा है।
इसे भी पढ़े >>>