तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं प्यार बढ़ाने वाली शायरी इन हिंदी (Pyar Badhane Wali Shayari) का संपूर्ण कलेक्शन जो कि मुझे लगता है आप लोगों को जरूर से पसंद आएगा।
प्यार बढ़ाने वाली शायरी आप ढूंढ रहे हो इसका मतलब यह है क्या आपको प्यार हो गया है या फिर आप एक कपल यानी कि बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड हो और आप एक दूसरे से प्यार करते हो और आप और भी ज्यादा प्यार बढ़ाना चाहते हो इन शायरियों की वजह से।
तो मेरे दोस्त आप सही जगह पर आए हो क्योंकि यहां पर हमने ऐसी ही बहुत सारी प्यार बढ़ाने वाली शायरी का कलेक्शन करके रखा है जो कि आप पूरा एक बार पढ़ोगे तो आपको आपकी पसंद की प्यार बढ़ाने वाली शायरी जरूर मिल जाएगी।
तो आप लोग जल्दी से नीचे स्क्रोल करके चाहिए और प्यार बढ़ाने वाली शायरी का यह पूरा कलेक्शन पढ़ लीजिएगा और आपको जो शायरी पसंद आती है उसको आप कॉपी करके कहीं पर भी यूज कर सकते हो।
प्यार बढ़ाने वाली शायरी फोटो
कुछ सोचता हूँ तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलता हूँ तो तेरा नाम आ जाता है।
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को,
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही।
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही।
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो।
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो।
हमे जरूरत नहीं किसी अलफ़ाज़ की,
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की।
पास होते आप तो मंज़र कुछ और ही होता,
लेकिन दूर से खबर है हमे आपकी हर धड़कन की।
दिल के पास आपका घर बना लिया,
ख्वाबों में आपको बसा लिया।
मत पूछो कितना चाहते हैं आपको,
आपकी हर खता को अपना मुक्कद्दर बना लिया।
परवाह उसकी कर जो तेरी परवाह करे,
ज़िन्दगी में जो कभी तनहा ना करे।
जान बन कर उतर जा उसकी रूह में,
जो जान से भी ज्यादा तुझसे प्यार और वफ़ा करे।
नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो,
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो।
मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ,
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो।
मोहब्बत में पनाह मिले भी तो कैसे,
जहाँ मोहब्बत बेपनाह हो।
हम नज़र मिला कर झिझक गए,
वो नज़र झुका कर चले गए।
कश्ती बिन किनारे नहीं होते,
बेनाम मोहब्बत के नजारे नहीं होते।
प्यार बढ़ाने वाली शायरी Photo
करते हो मोहब्बत तो आकर इजहार कर देना,
वरना इस मोहब्बत पर हक कभी ना तुम्हारा होगा।
नाराज होकर भी तुम्हे खुशिया दूंगा,
कहे बिना तेरी हर बात समझ लूंगा।
सत्कार हो जाए एतबार हो जाए,
हमें चाहने वालों से प्यार हो जाए।
जो रिश्ता था सिर्फ एक दोस्ती के नाम,
उसके कुछ चर्चे मशहूर हुए सरेआम।
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है ,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं ।
तेरे इश्क़ का नशा हमें कुछ इस तरह चढ़ा की,
ना हमें दिन का होश रहा और नहीं रात का रहा।
तुझसे महोब्बत हम इतनी करते हैं,
की तेरे सिवा किसी और को देखते तक नहीं है।
मेरे दिल की धड़कनो में अब तेरा ही नाम धड़कता है,
सच कहू तो इस पर अब मेरा बस नहीं चलता है।
तुझसे महोब्बत क्या हुई हमें मानो,
ढेरो खुशियां आ गयी हो मेरी जिंदगी में।
आप से प्यार करना हमें बहुत अच्छा अच्छा लगता है,
क्योंकि इस दिल को सबसे ज्यादा सकू तभी मिलता है।
Pyar Badhane Wali Shayari
इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता।
तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है।
यूँ तो नींद नहीं आती हमें रात भर,
मगर सोते-सोते जागना और जागते जागते सोना ही इश्क़ है।
चाहकर भी न मिटा पाउँगा तेरा नाम को दिल से,
मिटाए तो वो लफ्ज़ जाते है जो गलती से लिखे जाते है।
कोई कहता है इश्क़ नशा बन जाता है,
कोई कहता है इश्क़ सज़ा बन जाता है।
अगर करो इश्क सच्चे दिल से,
तो इश्क़ जीने की वजह बन जाता है।
वादा है मेरा तुमसे, तुम्हे इतना चाहेंगे,
कि इस दुनिया किसी ने किसी को नही चाहा होगा।
इसे भी पढ़े >>>
कहीं दूर चले हम बनाने खुद का आसयाना,
जहा तुम और हम और हो प्यार भरा नज़राना।
हद से ज्यादा प्यार किसी से भी मत करना,
लोग अक्सर बदल जाते है मजबूरियों का बहाना ले कर।
धड़कनों को कुछ तो काबू मे रख ए दिल,
अभी तो पलके झुकाई है मुस्कुराना बाकी है उनका।
यू गुमसुम मत बैठ पराये लगते हो,
मीठी बातें नहीं है तो चल झगड़ा ही कर ले।
मेरे दिल में है कुँछ इस तरह उसका वजूद,
मै खुद से दूर बो हर पल मुझमें मौजूद।
बेहद प्यार बढ़ाने वाली शायरी
प्यार तो हमे आज भी है उससे,
वो अलग बात है के जताना छोड़ दिया।
ये घर कल भी उसका था ओर उसका ही रहेगा,
हमने तोह बस कब्जा करना छोड़ दिया।
सच्चा,सुलझा,नेक और ईमानदार,
जीवन-साथी बुढ़ापे तक का बीमा होता हैं।
प्यार नही यार हजार है,
हजार में 1-2 लाजवाब है।
इश्क़ वी भी करते हैं जिनकी,
मुलाकातें नहीं हुआ करती,,
वरना यूं छटपटाना मैरी आदत ना थी।
वो जिंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नहीं,
वो मोहब्बत ही क्या जिसमे यादें नहीं।
वो यादे ही क्या जिसमे तुम नहीं,
वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नहीं।
छुपा लूँ इस तरह तुझे अपनी बाहों में,
कि हवा भी गुजरने की इजाजत मांगे।
हो जाऊँ इतना मदहोश तेरे इश्क में,
कि होश भी आने की इजाजत मांगे।
खोकर आपके जुल्फों में पल भर के लिए,
हसरत होती है आपको,,
अपना बनाने की जिंदगी भर के लिए।
हक़ जो आपने लिया हैं वो किसी को न देंगे हम,
हमारी जान बस आपके लिए जियेंगे हम।
मै लब हु पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हु जब मेरे साथ तुम हो।
ज़िन्दगी जब भी किसी साये की तलब करती है,
मेरे होंटों पर तेरा नाम मचल जाता है।
रोमांटिक प्यार बढ़ाने वाली शायरी
दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई,
हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए।
कोई पूछता है मुझसे मेरी ज़िन्दगी की कीमत,
मुझे याद आ जाता है तेरा हसीं चहेरा।
प्यार का रंग क्या है आज तक समझ न आया था,
तुझे देखने के बाद हर रंग से मोहब्बत हो गई।
हो गई आप के परदे पे हया भी कुर्बान,
पर्दा दरी भी है और दावत दीदार भी।
दिल दुखाया करो इजाजत है,
भूल जाने की बात मत करना।
काश तुम समझ सकते मोहब्बत के उशुलो को,
किसी की साँसों में समां कर इसे तनहा नहीं करते।
अपनी जिंदगी के अलग ही असूल हैं,
तेरी खातिर तो काटें भी कबूल हैं।
हस कर चल दू काँच के टुकडो पर भी,
अगर तू कह दे ये मेरे बिछाएं हुए फूल हैं।
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने,
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने।
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल,
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने।
उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी,
उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी।
एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो।
जो दिल से करीब हो उसे रुसवा नहीं कहते,
यूं अपनी मोहब्बत का तमाशा नहीं करते।
खामोश रहेंगे तो घुटन और बढ़ेगी,
इसलिए अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते।
प्यार बढ़ाने वाली शायरी हिंदी में
प्यासी ये निगाहें तरसती रहती हैं,
तेरी याद में अक्सर बरसती रहती हैं।
हम तेरे ख्यालो में डूबे रहते हैं,
और ये जालिम दुनिया हम पे हंसती रहती है।
जी चाहता हैं तुम से प्यारी सी बात हो,
हसीं चाँद तारे हो, लंबी सी रात हो।
फिर रात भर यही गुफ़्तगू रखे हम दोनों,
तुम मेरी ज़िन्दगी हो, तुम मेरी कायनात हो।
सिर्फ मुझे ही नहीं मेरी आदत भी बदल दी ,
तेरे प्यार ने मेरी इबादत ही बदल दी।
उन्हें गुरूर है अपने आप पर ,
इतना तो उनका हक़ बनता है।
जिन्हे हम चाहते हैं , वो कोई,
आम इंसान हो ही नहीं सकता है।
क्यों करते हो तुम मुझसे इतनी ख़ामोश मोहब्बत ,
और लोग कहते हैं मुझ ग़रीब का कोई भी नहीं।
प्यार का कोई रंग नहीं वो फिर भी रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नहीं वो फिर भी हसीन है।
मंजिल तो एक होगी लेकिन,
हर कदम पर तेरा नाम होगा।
तलाश खत्म हो जाएगी मेरी,
जब तेरे लबों पर मेरा नाम होगा।
मांगता हूँ रब्ब से बस यही एक दुआ,
जब तक तेरा साथ है,,
तब तक साँसे चलती रही मेरी।
मैं मिल जाऊं तो छोड़ मत देना,
मैं मिल जाऊं तो रो मत देना।
अगर पानी बनकर मिलो तो पी लेना,
अगर जरूरत बनकर मिलूं तो जी लेना।
तुम नहीं जानते कि तुम कितने प्यारे हो ,
तुम जान थे हमारी और जान से प्यारे हो।
चाहे कितनी भी दूरियां हो हमारे दरमियाँ,
तुम कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो।
Pyar Ko Badhane Wali Shayari
ख्वाहिशे तो बहुत थी जिंदगी में पर तुझे पा लिया तो ऐसा लगता है,
की मैंने अपने हर ख्वाहिश को पूरा कर लिया।
हम तब भी आपसे महोब्बत करते है और आज भी करते है,
आपकी खातिर हम तब भी दुनिया से लड़ने के लिए थे और आज भी तैयार है।
आपका साया जबतक हमारे साथ रहेगा,
कसम से हमारी जिंदगी में खुशियों को आशियाना बना रहेगा।
महोब्बत आपसे हमें कुछ इस कदर हुई है,
की आपको हमने अपने दिल में परमानेंट जगह दे दी है।
मेरे हर दर्द की दवा हो तुम,
मेरी जिंदगी का सबसे एहम भाग हो तुम,,
मेरे हर सपने को सुहाना बनाने वाली परी हो तुम।
बड़ी तलब है तेरे कशमकश दीदार की मेरी बेचैन निगाहों को,
किसी शाम चली आओ मोहतरमा इन आँखों में मोहब्बत का ख्वाब लेकर।
आँखों में आशिकी चमक रही है,
लबों पे मोहब्बत महक रही है।
देखकर तुम्हारी शायरियों का जादू,
मेरी तो हर धड़कन बहक रही है।
यूँ चौखट पर आकर इधर उधर जब वो अपनी नजरें दौड़ाती है,
ये खबर मुझ तक आते देर नहीं लगती कि,,
मेरे आने की आहट उसे हो गयी है।
मेरी निगाहो को कोई और चेहरा पसंद नहीं आता,
तू बस गया है इनमे कुछ इस कदर,,
कि तेरे सिवा अब इन निगाहो को कोई और नज़र नहीं आता !
अपने खुदा से आपकी ख़ुशी मांगते है,
दुआओं में हम आपकी हंसी मांगते है।
सोचा इसके बदले हम आपसे क्या मांगे,
इसलिए आपसे ता-उम्र का साथ मांगते है।
आँखों से दूर पर दिल के करीब है,
मैं उसका और वो मेरा नसीब है।
एक होते हुए भी साथ नहीं,
पता नहीं ये रिश्ता भी कितना अजीब है।
खुदा से मांगी हुई दुआ हो तुम,
मेरे हर दर्द की दवा हो तुम।
तुम बिन मैं जिऊँ तो कैसे,
मेरे जीने की वजह हो तुम।
प्यार जो सिर्फ एहसासों ओर विश्वास का धागा है,
प्यार वो जो में उसको ओर वो मुझ को सोच कर मन ही मन।
मुस्कुरा देती है ।कभी सोच कर की दूर है हम,
ये सोचकर भी मन उदास हो जाता है।
प्यार में हौसला बढ़ाने वाली शायरी
मेरी तन्हा शतें आर भी हसीन होती हैं,
जब वो गले लगकर केधे पर सोती हैं।
प्यार जिद से नहीं किस्मत से मिलता है जनाब,
वरना पूरी दुनिया का मालिक अपनी राधा के बिना नहीं रहता।
यँही बदनाम कर रखा है इस मुहब्बत ने जिस्म की,
बदनाम खुद को ओर इस्तिमाल जिस्म का करती है।
प्यार तो एक खूबसूरत सा एहसास है।
इस रूह का नीर वरना तो,,
जिस्म तो बाजार में कही टकरा जाते है।
उनके ख्वाबी मे आ जाने से,
हमारे दिन सुनहरे ही जाते है।
उनके सपनी मे आ जाने से,
हमारी राते खूबयूरत हो जाती है।
उनके सामने आ जाने से,
हमें जन्नत नजर आ जाती है।
आज कितने मसलों का निबटारा करवाने गई थी,
वो कि सनम ने सीने से लगा कर उसे, सब शिकवे मिटा दिए।
सिर्फ एक शुरुआत होती है,फिर वो दो लोग,
उन तीन शब्दों को संभाल नहीं पाते हैं।
उसके सामने हुक्का जलाया तो,
उसने मासूमियत से एक सवाल पूछ लिया,,
क्या इसकी तलब मेरे होठों से व्यादा हैं।
हुक्के का नशा है काबू में उसके,
उन होठों के नशा उससे संभाला नहीं जाता।
साथ बिताए लम्हों को याद़ कर रहे थे,
तारे से आपकी बात कर रहे थे।
सुकून मिला जब हमें हवाओं ने बताया,
आप भी हमें याद़ कर रहे थे।
एक प्यार भरा लम्हा गुलशा है तेरे साये मे,
जिन्दगी भर के साथ के लिए इतना ही काफी हैं।
तुम हँसों तो खुशी मुझे होती है,
तुम रूठो तो आँखे मेरी रोती हैं।
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे होती है,
महसुस कर के देखो मोहब्बत ऐसी ही होती है।
मेरी खुदा से सिर्फ एक ही दुआ है,
मेरी जिंदगी का हर एक लम्हा तेरे साथ हो।
अब जिंदगी से कोई और आस नहीं,
हर लम्हा तेरे साथ जो जी लिया।
ना दुआ माँगी ना कोई गुजारिश की,
ना कोई फरियाद ना कोई नुमाइश की।
पर जब भी झुका सर खुदा के आगे,
हमने बस आपको पाने की ख्वाहिश की।
प्यार को आगे बढ़ाने वाली शायरी
तुम मुझसे बस एक वादा करो,
जिंदगी में कभी दूर न जाना।
अगर जिंदगी में कभी दूर जाना हो,
तो इंतज़ार की घडी बताते जाना।
दुनिया को खुशी चाहिए और,
मुझे हर खुशी में सिर्फ तुम।
इश्क ने हमें बेनाम कर दिया,
हर खुशी से हमे अंजान कर दिया।
हमने तो कभी नहीं चाहा कि,
हमें मोहब्बत हो।
लेकिन आप की एक नज़र ने,
हमे नीलाम कर दिया।
मेरी हर धड़कन आपके लिए हैं,
मेरी हर एक मुस्कुराहट आपके लिए हैं।
आपकी अदा मेरे दिल को चुराने के लिए हैं,
अब तो मेरी जिंदगी भी आपके लिए हैं।
रस्सी प्यार की नहीं होती रिश्तों को जोड़ने के लिए,
इसलिए हमने विश्वास के दम पे तुम्हार हाथ थामा है।
मेरी आँखों के जादू से तुम अभी वाकिफ नहीं हो,
हम उसे भी जीना सिखा देते है जिन्हें मरने का शौक है।
तुम्हारे लिए तोहफा लाऊँ तो क्या लाऊँ,
बाजार में कुछ नहीं तेरे काबिल,,
बोल तो अपनी जान हथेली पे लिए तेरे लिए लाऊँ।
मोहब्बत म्होताज़ कहा है हन्स और जवानी की,
मैं तो हर उर्म के अय्हद में चाहूँगा तुम्हे।
अजीब बेबसी का आलम है दिल के अगन में,
तरस गए होंटों से तेरे गुफ्तोगो के लिए।
तेरी आने की आहट जब होती है,
मन मै एक ख़ुशी की लहर सी उठती है।
तुमसे मिलके आता है चैन मझे,
मानो पुरे हुए हो दिल के अरमान मेरे।
अमल से भी माँगा वफ़ा से भी माँगा,
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी माँगा।
न कुछ हो सका तो दुआ से भी माँगा,
कसम है खुदा की खुदा से भी माँगा।
गुलाब की ख़ुशबू भी फीकी लगती है,
कौन सी ख़ुशबू मुझमे बसा गई हो तुम।
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख़्वाब आँखों में दिखा गई हो तुम।
रिश्तों की डोरी कमजोर होती है,
आँखों की बातें दिल की चोर होती है।
खुदा ने जब भी पूछा दोस्ती का मतलब,
हमारी ऊँगली आपकी ओर होती है।
प्यार में कोई दिल तोड़ता है,
जिंदगी में कोई भरोसा तोड़ता है।
जिंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखें,
जो खुद टूटकर दो दिलों को जोड़ता है।
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले,
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे।
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे रहे या ना रहे।
कसम तेरे प्यार की प्यार बढ़ाने वाली शायरी
आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते।
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।
हम से बचकर जाओगे कैसे,
अपने दिल से हमें निकालोगे कैसे।
हम वो खुशबू हैं जो सांसों में बसते हैं,
खुद की सांसों को रोक पाओगे कैसे।
अनपढ़ गवार था मैं,
जब कलम ली हाथ में तो।
लिखना सिखाया आपने,
मंजिल थी पर रास्ता बताया आपने।
हम तो सिर्फ दोस्त थे लेकिन,
प्यार करना सिखाया आपने।
कब तक रहेगा वह मुझसे जुदा,
कब तक वह मेरा होने से इनकार करेगा।
खुद बिखर कर वो एक दिन,
मुझसे प्यार करेगा।
हम जो अब मुस्कुराने लगे हैं,
तुम्हारी दुआओं का असर है।
तुम हमारे ख्यालों में आने लगे हो,
तुम्हारी दुआओं का असर है।
इकरार के लिए इंकार भी करते हैं,
प्यार के लिए नफरत भी करते हैं।
प्यार करने वाले उल्टी चाल चलते हैं,
दीदार के लिए आंखें बंद भी करते हैं।
सभी के चेहरे में वो बात नहीं होती ,
थोड़े से अँधेरे से रात नहीं होती।
जिंदगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते हैं,
क्या करें उन्ही से हमारी ‘ मुलाकात नहीं होती।
तुम मुझे चाहो या ना चाहो,
इसमें मेरा कोई ज़ोर नहीं है।
मेरा दिल तो क्या मेरी रूह भी,
बस तुम्हारे लिए ही तड़पते हैं।
उदास छोड़ गया वो मुझको,
खील उठता था मैं जिसके मुस्कुराने से।
सरे राह जो उनसे नज़र मिली,
तो नक़्श दिल के उभर गए।
जब किसी शक्श से इश्क़ होता है,
तो खुद को संभाल पाना थोड़ा मुश्किल होता है।
जिस दिन से आपसे मुलाकात हुई हैं,
तब से हमारी उजड़ी हुई जिंदगी में फिर से खुशियों की बरसात हुई है।
ना जाने कब तुझसे हम महोब्बत कर बैठे,
ना जाने कब हम बातो ही बातो में तुझसे अपना दिल दे बैठे।
मेरे दिल में सिर्फ एक ही शक्श का राज़ है,
और वो ख़ुशनसीब शक्श और कोई नहीं सिर्फ आप है।
आपकी खातिर हम पूरी दुनिया से भिड़ने को तैयार है,
अगर आपका साथ हमारे साथ में है।
हमें कुछ पता नहीं है हम क्यों बहक रहे हैं,
रातें सुलग रही है दिन भी दहक रहे हैं।
जब से है तुमको देखा हम इतना जानते हैं,
तुम भी महक रहे हो हम भी महक रहे हैं।
प्यार बढ़ाने वाली शायरी लिखी हुई
मोहब्बत का कोई इरादा तो नहीं था ऐ दिलनशीं,
देखी जो तेरी अदा तो नीयत बदल गई।
जिन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए,
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये।
ख्वाहिश तो यही है कि तेरे बाँहों में पनाह मिल जाये,
शमा खामोस हो जाये और शाम ढल जाये।
प्यार इतना करें कि इतिहास बन जाये,
और तुम्हारी बाँहों से हटने से पहले रात हो जाये।
उदास नजरो मे भी ख्वाब मिलेंगे,
कभी काँटे तो कभी गुलाब मिलेंगे।
मेरे दिल की किताब को मेरी नजर से पढ़कर तो देखो,
कहीं आपकी यादें तो कहीं पर आप मिलेंगे।
बड़ी तबियत से पूछा उसने कि कौन हूँ मैं,
एक मुस्कान के साथ हमने भी जवाब दिया,,
हर लफ्ज को तुझसे जोड़कर शायरी कर लूँ वो वजह हो तुम।
तुम्हारी प्यारी सी नजर अगर इधर नहीं होती,
तो नशे में फिजा इस कदर चूर नहीं होती।
तुम्हारे आने के इंतजार में हमें होश रहता है,
फिर उसके बाद हमें कुछ खबर नहीं होती।
जब तू मेरे पास होता है,
तो मेरे दिल को सुकून होता है।
जब तू पास नहीं,
तब तेरे होने का एहसास होता है।
प्यार महज एक लफ़्ज़ नहीं,
अनगिनत जज्बातों का एक समंदर है।
वक्त बेवक्त अपनी लहरों से डराता भी है,
और आजमाता भी है हां ये प्यार ऐसा ही है।
नजाकत तुम में है इबादत तुम में है,
शरारत तुम में है कशिश भी तुम में है।
मुझ में भी मैं कहाँ बचा अब,
मेरा जो कुछ भी है सब तुम में है।
एक अजीब ख्वाहिश में हम खो गए हैं,
क्या तुम्हारी गोद में सर रखकर सो जायें।
तुम हम पर एक एहसान तो कर दो,
एक बार अपना दिल हमारे नाम तो कर दो।