{300+} याद शायरी इन हिंदी || Yaad Shayari In Hindi

तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ साझा करने वाले हैं याद शायरी इन हिंदी (Yaad Shayari In Hindi) का संपूर्ण कलेक्शन जोकि आप लोगों को पसंद आएगा

दोस्तों आप याद शायरी क्यों ढूंढ रहे हैं याद शायरी इन हिंदी इसलिए ढूंढ रहा है क्योंकि आप लोगों को किसी की याद आ रही है या फिर आप अपने याद आ रही है या फिर आप उसको याद कर रहे हो जिसने आपका दिल दुखाया है या फिर आप किसी से बहुत प्यार करते थे और उसने आपको छोड़ दिया पर आपने उसको नहीं छोड़ा मतलब कि आपको अभी भी उसकी याद आती है।

Yaad Shayari In Hindi
याद शायरी इन हिंदी
Sad Yaad Shayari
Best Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend
Yaad Shayari In Hindi Images
Yaad Shayari In Hindi 2 Line
Yaad Shayari Love
Yaad Shayari In Hindi

याद शायरी इन हिंदी आप कहीं से भी सर्च करके हैं आए हो आप सही जगह पर आए हो मेरे दोस्त क्योंकि यहां पर हमने आपकी उस याद शायरी इन हिंदी का बहुत सारा कलेक्शन करके रखा है जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।

तो जल्दी से आप नीचे स्क्रॉल करके जाइए और अपनी मनपसंद की याद शायरी इन हिंदी को ढूंढिए मतलब कि आप जिसको याद कर रहे हो उसके लिए आप उस तरह की शायरी पढ़ कर नीचे ढूंढ सकते हो।

Yaad Shayari In Hindi Images

सांस को बहुत देर लगती है आने में,
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है।

Yaad Shayari In Hindi
याद शायरी इन हिंदी
Sad Yaad Shayari
Best Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend
Yaad Shayari In Hindi Images
Yaad Shayari In Hindi 2 Line
Yaad Shayari Love
याद शायरी इन हिंदी

एक तन्हा रात में तुम्हारी याद आ गयी,
याद भुलाने के लिए हमने एक शमां जला दी।
क्या कायनात दिखा दी उस शमां ने हमको,
उसके उठते धुएं ने तुम्हारी तस्वीर ही बना दी।

Yaad Shayari In Hindi
याद शायरी इन हिंदी
Sad Yaad Shayari
Best Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend
Yaad Shayari In Hindi Images
Yaad Shayari In Hindi 2 Line
Yaad Shayari Love

दिल को छू जाती है यूँ रात की आवाज़ कभी,
चौंक उठते हैं कहीं तूने पुकारा ही न हो।

Yaad Shayari In Hindi
याद शायरी इन हिंदी
Sad Yaad Shayari
Best Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend
Yaad Shayari In Hindi Images
Yaad Shayari In Hindi 2 Line
Yaad Shayari Love

उनकी यादों को मिटाना बहुत कठिन है,
अपने गम को भूल जाना बहुत कठिन है।
जब राहे-मयखानों पर चलते हैं कदम,
होश में लौट कर आना बहुत कठिन है।

Yaad Shayari In Hindi
याद शायरी इन हिंदी
Sad Yaad Shayari
Best Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend
Yaad Shayari In Hindi Images
Yaad Shayari In Hindi 2 Line
Yaad Shayari Love

अब हिचकियाँ आती हैं तो पानी पी लेते हैं,
ऐ दोस्तों, ये वहम छोड़ दिया है,,
कि कोई याद करता है।

Yaad Shayari In Hindi
याद शायरी इन हिंदी
Sad Yaad Shayari
Best Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend
Yaad Shayari In Hindi Images
Yaad Shayari In Hindi 2 Line
Yaad Shayari Love

मेरे जाने का तू अब कोई ग़म न करना,
अपनी खूबसूरत आँखों को नम न करना।
मेरे अरमान तो मेरे दिल में ही जल गये,
मेरी यादों को दिल से कम न करना।

Yaad Shayari In Hindi
याद शायरी इन हिंदी
Sad Yaad Shayari
Best Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend
Yaad Shayari In Hindi Images
Yaad Shayari In Hindi 2 Line
Yaad Shayari Love

रात हुई जब शाम के बाद,
तेरी याद आई हर बात के बाद।
हमने खामूश रहकर भी देखा,
तेरी आवाज़ आई हर साँस के बाद।

Yaad Shayari In Hindi
याद शायरी इन हिंदी
Sad Yaad Shayari
Best Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend
Yaad Shayari In Hindi Images
Yaad Shayari In Hindi 2 Line
Yaad Shayari Love

तुम्हारी याद मुझे बेचैन कर जाती हैं,
हर जगह मुझे बस तुम्हारी ही सूरत नज़र आती है।
जाने कैसा कर दिया है मुझे तुम्हारी मोहब्बत ने,
अगर कभी नींद आती है तो आँखें रूठ जाती हैं।

Yaad Shayari In Hindi
याद शायरी इन हिंदी
Sad Yaad Shayari
Best Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend
Yaad Shayari In Hindi Images
Yaad Shayari In Hindi 2 Line
Yaad Shayari Love

अगर आए तुम्हे हिचकियाँ तो माफ़ करना मुझे,
क्योंकि इस दिल को आदत है तुम्हे याद करने की।

Yaad Shayari In Hindi
याद शायरी इन हिंदी
Sad Yaad Shayari
Best Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend
Yaad Shayari In Hindi Images
Yaad Shayari In Hindi 2 Line
Yaad Shayari Love

तेरी बेरुखी को भी रुतबा दिया जाता है,
तेरी मोहब्बत का हर फ़र्ज़ अदा किया जाता है।
न सोच कि भूल गया हूँ मैं तुझे,
रोज खुदा से पहले तुझे याद किया जाता है।

Yaad Shayari In Hindi
याद शायरी इन हिंदी
Sad Yaad Shayari
Best Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend
Yaad Shayari In Hindi Images
Yaad Shayari In Hindi 2 Line
Yaad Shayari Love

याद शायरी इन हिंदी इमेज

रोज सुबह उठता हूँ पत्थर सी आँखें लेकर,
ये तेरी यादों की हवा मेरे अश्क़ सुखा देती है।

Yaad Shayari In Hindi
याद शायरी इन हिंदी
Sad Yaad Shayari
Best Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend
Yaad Shayari In Hindi Images
Yaad Shayari In Hindi 2 Line
Yaad Shayari Love

सरहदें तोड़ के आ जाती है किसी पंछी की तरह,
ये तेरी याद है जो बंटती नहीं मुल्कों की तरह।

Yaad Shayari In Hindi
याद शायरी इन हिंदी
Sad Yaad Shayari
Best Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend
Yaad Shayari In Hindi Images
Yaad Shayari In Hindi 2 Line
Yaad Shayari Love

उसकी याद आई है,साँसे जरा आहिस्ता चलो,
धड़कनो से भी इबादत में खलेल पड़ता है।

Yaad Shayari In Hindi
याद शायरी इन हिंदी
Sad Yaad Shayari
Best Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend
Yaad Shayari In Hindi Images
Yaad Shayari In Hindi 2 Line
Yaad Shayari Love

किसी के प्यार को पा लेना ही मोहोब्बत नहीं होती,
किसी के दूर रहने पर,,
उसको पल पल याद करना भी मोहोब्बत होती है।

Yaad Shayari In Hindi
याद शायरी इन हिंदी
Sad Yaad Shayari
Best Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend
Yaad Shayari In Hindi Images
Yaad Shayari In Hindi 2 Line
Yaad Shayari Love

किसी ने पूछा- वो याद नहीं करते तुम्हे,
तुम उन्हें क्यों याद करते हो।
हमने मुस्कुराकर कहा,
रिश्तें निभाने वाले मुकाबला नहीं करते।

Yaad Shayari In Hindi
याद शायरी इन हिंदी
Sad Yaad Shayari
Best Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend
Yaad Shayari In Hindi Images
Yaad Shayari In Hindi 2 Line
Yaad Shayari Love

बंद रखते है जुबान,लब खोला नहीं करते ,
चाँद के सामने सितारे बोला नहीं करते।
बहोत याद करते है हम आपको,
लेकिन अपना ये राज़,होठों से खोला नहीं करते।

Yaad Shayari In Hindi
याद शायरी इन हिंदी
Sad Yaad Shayari
Best Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend
Yaad Shayari In Hindi Images
Yaad Shayari In Hindi 2 Line
Yaad Shayari Love

गुज़र जाते हैं खूबसूरत लम्हें यूँ ही मुसाफिरों की तरह,
यादें वहीं खड़ी रह जाती हैं, रूके रास्तों की तरह।

Yaad Shayari In Hindi
याद शायरी इन हिंदी
Sad Yaad Shayari
Best Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend
Yaad Shayari In Hindi Images
Yaad Shayari In Hindi 2 Line
Yaad Shayari Love

कितनी खूबसूरत हो जाती है,उस वक्त दुनिया,
जब कोई कहता है कि तुम, बहोत याद आ रहे हो।

Yaad Shayari In Hindi
याद शायरी इन हिंदी
Sad Yaad Shayari
Best Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend
Yaad Shayari In Hindi Images
Yaad Shayari In Hindi 2 Line
Yaad Shayari Love

एक कतरा ही सही आँख में पानी तो रहे,
ऐ मोहब्बत तेरे होने की निशानी तो रहे।
बस यही सोच के यादों को तेरी दे दी पनाह,
इस नये घर में कोई चीज पुरानी तो रहे।

Yaad Shayari In Hindi
याद शायरी इन हिंदी
Sad Yaad Shayari
Best Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend
Yaad Shayari In Hindi Images
Yaad Shayari In Hindi 2 Line
Yaad Shayari Love

हमसे दूर जाओगे कैसे,
दिल से हमें भुलाओगे कैसे।
हम वो खुशबू हैं, जो साँसों में बसते हैं,
भला साँसों को रोक पाओगे कैसे।

Yaad Shayari In Hindi
याद शायरी इन हिंदी
Sad Yaad Shayari
Best Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend
Yaad Shayari In Hindi Images
Yaad Shayari In Hindi 2 Line
Yaad Shayari Love

Yaad Shayari In Hindi For Boyfriend

याद करता है कोई मुझे शिद्दत से,
जाता क्यों नही मेरा ये वहम मुद्दत से।

हर रोज हर वक्त तेरा ही तेरा ख्याल,
ना जाने कौन से कर्ज की किश्त हो तुम।

बरसात तो थम जाती हैं पर यादें नहीं,
रोज-रोज मौसम का बदलना अच्छा नहीं।

साथ भीगे बारिश में ये मुमकिन नहीं,
चल भीगी यादों में तुम कहीं, मैं कहीं।

मिलते रहिए, हाल-चाल पूछते रहिए,
ना जाने कब कोई एक याद बन कर रह जाएँ।

हम तुम्हे याद करेंगे, तुम हमे याद करना,
देखते है हिचकियां किसे आती है?

मेरे बिना खुश रहे तू जमाने में,
के आऊ न मै याद भी अनजाने में।

बस एक आख़िरी रस्म चल रही है हमारे बीच,
एक दूसरे को याद तो करते है लेकिन बात नहीं होती।

पता नहीं होश में हूँ या बेहोश हूँ मैं ..
पर बहुत सोच समझकर ख़ामोश हूं मैं।

दोस्ती का फ़र्ज़ यूँ ही निभाते रहेंगे,
वक्त बेवक्त आपको सताते रहेंगे।
दुआ करो के उम्र लम्बी हो हमारी,
वरना याद बन के आपको सताते रहेंगे।

Best Yaad Shayari In Hindi For Girlfriend

हंसी के रास्ते पे चला करो,
खुशियो की महक लिया करो।
प्यार से दिलों को छुआ करो,
जहाँ तुम्हे गम नज़र आये।
इस नाचीज़ को याद किया करो,
हर कली तुझ से ख़ुश्बू उधार मांगे।
आफताब तुझसे नूर उधार मांगे,
रब करे तू दोस्ती ऐसी निभाए की लोग तेरी दोस्ती उधार मांगे।

उन फूलों से दोस्ती क्या करोगे,
जो एक दिन मुरझा जायेंगे।
करना है दोस्ती तो हम जैसे काँटों से करो,
जो एक बार चुभे तो बार-बार याद आएंगे।

यादें दो दिलों के फैसले को काम करती है,
ज़िन्दगी आप जैसे दोस्तों पर नाज़ करती हैं।
मत हो उदास के आप दूर हैं हमसे क्यूँ के,
दूरियां ही रिश्तों को और खास करती हैं।

आधी रात को सपना आ जाता है,
फिर सोना मुश्किल हो जाता है।
खुदा की कसम यारो मैंने प्यार नहीं किया,
ये प्यार तो अपने आप ही हो जाता है।

बहुत खूबसूरत होते है,
वो पल जब कोई दोस्त साथ होते है।
लेकिन उससे भी खूबसूरत होते है,
वो लम्हे जब दूर रहकर भी वो हमें याद करते है।

दिल में जगे अरमानो को कभी मिटा न देना,
देकर होतो को कभी रुला न देना।
इस बात का बहाना की हम दूर है आपसे,
कभी अपने इस दोस्त को भुला न देना।

कुछ मीठे पल हमेशा याद आते है,
पलकों पे आंसू छोड़ जाते है।
कल कोई और मिले तो हमें न भूलना,
क्योंकि दोस्ती के रिश्ते जिंदगी भर काम आते है।

पत्थर बना दिया मुझे रोने नहीं दिया,
दामन भी तेरे ग़म ने बिगहोने नहीं दिया।
तन्हाईयाँ तुम्हारा पता पूछती रहीं,
रात भर तुम्हारी याद ने सोने नहीं दिया।
आँखों में आकर बैठ गई आँसूं की लहर,
पलकों पे कोई ख़्वाब पिरोने नहीं दिया।

जिंदगी के पल युही गुज़र जायेंगे,
ज़िंदगी में कुछ खोकर कुछ पाएंगे।
आज यहाँ है कल दूर चले जायेंगे,
पर वादा है आप के यादो में ज़रूर आएंगे।

स्मार्ट हो आप तो बुरे हम भी नहीं,
इंटेलीजेंट हो आप तोह बुद्धू हम भी नहीं।
दोस्ती कर के कहते हो बिजी है हम,
याद करना हमसे सीखो फ्री तो हम भी नहीं।

Yaad Shayari In Hindi 2 Line

दिल्लगी दोस्तों के नाम होती है,
दिल्लगी दोस्तों की शान होती है।
दूर रह कर भी दोस्तों को याद करना,
असली दोस्त की पहचान होती है।

बीत जाते है दिन यादें सुहानी बनकर,
रह जाती है ज़िन्दगी बस एक कहानी बनकर।
पर दिल में दोस्ती तो हमेशा रहेगी,
कभी तड़प कर तो कभी आँखों का पानी बनकर।

एक ख्वाब एक ख्याल एक हकीकत है तू,
ज़िंदगी में पाने वाली हर ज़रूरत है तू।
जिसको रोज़ याद करने को दिल करे,
अरे यार वही स्वीट सी मुसीबत है तू।

एक दिन ज़िन्दगी ऐसे मुकाम पर पहुँच जाएगी,
दोस्ती तो सिर्फ यादों में रह जायेगी।
हर कप कॉफ़ी,याद दोस्तों की दिलाएगी,
औए हस्ते-हस्ते आँखें फिर नाम हो जायेगी।

हम वो फूल है जो रोज़ रोज़ नहीं खिलते,
है वो होंठ हैं जो कभी नहीं सिलते।
हम से बिछडो गे तो एहसास होगा तुम्हें,
हम वो दोस्त हैं जो रोज़ रोज़ नहीं मिलते।

हर दूरी मिटानी पड़ती है,
हर बात बतानी पड़ती है।
लगता है दोस्तों के पास वक़्त ही नहीं है,
आज कल खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है।

दूरियों की ना परवाह किया करो,
जब दिल चाहे याद किया करो।
दुश्मन नहीं हैं दोस्त हैं हम आपके,
हम याद न कर पाए तो कभी आप भी याद किया करो।

कुछ लम्हे आये ज़िन्दगी में कुछ लम्हों के लिए,
आज फिर तरसते हैं हम उन लम्हों के लिए।
खुदा ने कहा कुछ मांग लो,
मैंने कहा वो लम्हे फिर दे दो कुछ लम्हों के लिए।

लबो से छु कर इक जाम देते जाना,
हाथों से अपने एक पैगाम देते जाना।
मेरी मोहब्बत को ठुकराया जो तूने,
तो इसे दोस्ती का नाम देते जाना।

हर इंसान की अलग पहचान होती है,
मगर हमारी दोस्ती की अलग शान होती है।
हर किसी को नहीं करते हम याद,
मगर जिस को करते हैं, उस में हमारी जान होती है।

हम तेरे दिल में रहेंगे एक याद बनकर,
तेरे लब पे खिलेंगे मुस्कान बनकर।
कभी हमें अपने से जुदा न समझना,
हम तेरे साथ चलेंगे आसमान बनकर।

तुम्हारी याद दिल से जाने नहीं देंगे,
तुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगे।
रोज शराफत याद कर लिया करो वर्ना,
एक कान के निचे देंगे और रोने भी नहीं देंगे।

साथ भींगे बारिश में ये मुमकिन नहीं,
चलो भींगे यादो में तुम कहीं मैं कहीं।

कुछ बिखरी हुई यादों के क़िस्से भी बहुत थे,
कुछ उस ने भी बालों को खुला छोड़ दिया था।

जब भी कभी बीतें लम्हों की याद आएगी,
होंठ तो सी लेगें हम पर आँख तो भर आएगी।

Yaad Shayari Rekhta

अब अपनी यादों की खुशबू भी हम से छीन लोगे क्या,
किताब-ए-दिल में अब ये सूखा गुलाब तो रहने दो।

शिकायत उन्हें कि हम याद नहीं करते,
भूलें ही कहां थे उन्हें जो याद करते।

उन्हे ये जिद थी कि हम बुलाते,
हमें ये उम्मीद वो पुकारे।

एक तमना थी जो अब हसरत बन गई,
कभी दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई।
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िंदगी में के,
तुम को सोचते रहना मेरी आदत बन गई।

इश्क तो तुमसे ही था,
सदियों तलक तुमसे ही रहेगा।
फर्क बस इतना है,
पहले तेरी बातों में खोये रहते थे,,
अब तेरी यादों में डूबे रहते है।

हम कहीं लिखना भूल न जाएँ,
तुम यूँ ही दिल को दुखाती रहा करो।

जो मै वक़्त बन जाऊं, तुम बन जाना लम्हा,
मै तुझ में गुज़र जाऊं तू मुझ में गुज़र जाना।

मुझे पतझड़ की कहानियाँ सुना के उदास न कर ऐ जिंदगी,
नए मौसम का पता बता, जो गुजर गया वो गुजर गया।

बारिश की आवारगी ने हर रुत ही बदल डाली,
जिन्हें मुश्किल से भूले थे वो फिर याद आने लगे।

रूह में जल उठे बुझती हुई यादों के दिए,
किस कदर दीवाने थे हम आपको पाने के लिए।

जब भी कोई हद से ज्यादा याद आता है,
तब बच्चे की तरह रोने का मन करता है।

यादों के काफिले जो सरसराये दिल में जज्बात गुनगुनाने लगे,
तुझसे रूबरू होने की चाहत में उम्मीदों के चिराग जलने लगे।

इंतजार तो अब किसी का भी नहीं है,
फिर भी ना जाने क्यूँ पलट के देखने की आदत नहीं जाती।

तुम्हारी याद के साए मेरे दिल के अँधेरे में,
बहुत तकलीफ देते हैं मुझे जीने नहीं देते।
अकेली राह में हमराह कोई मिल तो जाता है,
मगर कुछ दर्द हैं जो दिल बहलने नहीं देते।

वक़्त गुजरेगा हम बिखर जायेंगे,
कौन जाने हम किधर जायेंगे।
हम ?आपका साया है याद रखना,
जहाँ तनहाई मिली वहाँ हम नज़र आयेंगे।

Yaad Shayari In Hindi Download

शाम से आज साँस भारी है,
बेकरारी ही बेकरारी है।
आपके बाद हर घड़ी हमने,
आपकी याद के साथ गुजारी है।

आज फिर ढल गया दिन और रात आ गयी,
फिर तन्हाई में बैठने की बात आ गयी।
अभी तक तारों की पनाहों में बैठे ही थे,
कि चाँद को देखा और तेरी याद आ गयी।

वो गलियाँ वो चौबारा अब वो राहें याद आती हैं,
सोये थे जिन बाहों में हमें वो बाहें याद आती हैं।
वो जब अपने शहर में पहली दफा ही मुझको देखी थी,
फिर जो मिलाई थी उसने वो निगाहें याद आती हैं।
“गौतम गोरखपुरी”

यूं रूठ जाना तो हुस्न की अलामत है,
दिल तो शीशा है उसे टूट जाने की आदत है।
दिलाऊं रोज सुबह शाम अपनी याद उनको,
वो क्या करें उन्हें भूल जाने की आदत है।

काश तेरी याद़ों का खज़ाना बेच पाते हम,
हमारी भी गिनती आज अमीरों में होती।

आरजू होनी चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हे अपने आप मिल जाते है।
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को,
याद वही आते है जो उड़ जाते है।

दूर है तुमसे कोई गम नहीं,
दूर रहकर भुला दे वैसे हम नहीं।
मुलाकात नहीं हुआ तो क्या हुआ तुम से,
तेरी याद कोई मुलाकात से कम नहीं।

हँसना और हँसाना ये कोशिश है मेरी,
सबको खुश रखना चाहत है मेरी।
कोई याद करे या ना करे,
हर किसी को याद करना आदत है मेरी।

सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा,
सदियाँ बीत गई वो लम्हा याद रहा।
जाने क्या बात थी वो दोस्ती में,
सारी महफ़िल भूल गए वो दोस्ताना याद रहा।

अच्छे किरदार और अच्छी सोच वाले लोग हमेशा याद रहते है,
दिलों में भी लफ्जों में भी और दुआओं में भी।

कभी मिलो तो बताओ कैसे तड़पाती है आपकी यादें,
दिल से धड़कन निकाले जाती है आपकी यादें।

उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर।
एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से,
मैं भूल चुका हूँ उड़ना मुझे आजाद न कर।

छोड़ दिया साथ तो कोई गम नहीं,
भूल जाएंगे आप हमें भुलाने वाले हम नहीं।
आपसे मुलाकात ना हुए तो कोई बात नहीं,
आपकी याद मुलाकात से कम नहीं।

जिंदा रहे तो हर दिन तुम्हे याद करते रहेंगे,
भूल गए तो समझ लेना खुदा ने हमें याद कर लिया।

हम कैसे याद नहीं करते उन्हें इस बात की हैरानी है,
यहां तो हर सांस में तेरे मेरे प्यार की कहानी है।

Yaad Shayari In Hindi Copy Paste

मुलाकातें न सही थोड़ी बात ही कर लो,
दुआओं में ही सही थोड़ा याद ही कर लो।

माना कि तू ने मुझे भुला दिया जान-ए-जा,
मगर कभी तो मेरी याद में आँखें भीगा लिया कर।

खूबसूरत सुबह का कुछ तो असर आए,
कि हम याद करें और उनको हिचकी आए।

ये दूरियां कहां मायने रखती इश्क में जनाब,
दिल-ए-मुस्कुराहट के लिए तेरी याद ही काफी है।

भूल जाएंगे हम याद तुम भी ना रखना,
मैं ठीक हूं फिक्र मेरी तुम भी ना करना।

न कोई छत्रछाया है,न कोई मोह माया है,
बारिश से ज्यादा तो मुझको तेरी यादों ने भिगाया है।

गुजरी थी जो कल शाम सामने से मेरे,
उसी की याद में मैंने सारी रात गुजार दी।

कभी टूटा नहीं दिल से तेरी याद का रिश्ता,
गुफ्तगू हो न हो ख्याल तेरा ही रहता है।

यूं ना देख मुझे मैं कोई गैर नहीं,
अरे तूने की थी मुझसे मोहब्बत क्या तुझे याद नहीं।

ख़ामोश रात बातें हज़ार,
आख़री मुलाक़ात यादें हज़ार।

आँखों को बन्द करके भी न रोक पाया,
ये याद का आँसू है गिर कर ही दम लेगा।

मैं चाहकर भी खुद को याद नहीं कर पाता,
लेकिन ना चाहते हुए भी तू बारबार याद आ जाती है।

हर घुट में तेरी याद बसी है,
कैसे कह दूँ चाय बुरी हैं।

ना कर जिद अपनी हद में रह ए-दिल,
वो बड़े लोग हैं अपनी मर्ज़ी से याद करते है।

ऐ चांद चला जा क्यो आया है मेरी चौखट पर,
छोड गये वो शख्स जिसकी याद मे हम तुझे देखा करते थे।

Yaad Shayari In Hindi Two Line

था जो याद कुछ-कुछ अब वो भी ना रहा,
पहले सा ज़िन्दगी अब तुझसे मोह भी ना रहा।

अकेलेपन से कोई बैर नही मुझे,
डरता हूँ जब कोई याद आ जाये।

तन्हाई की सरहदें और भीगी पलकें,
हम लुट जाते हैं रोज तुम्हें याद करके।

आज फिर दिन भर पड़ा रहा बिस्तर पर मैं,
आज फिर दिन पर ये तेरी याद भारी ही रही।

वापस पहुँच गए हैं नौकरी वाले दूर शहर में,
अब घर की याद आएगी दिन के हर पहर में।

बहुत रोयेगी जिस दिन मैं तुझे याद आऊंगा,
बोलेगी एक पागल था,,
जो सिर्फ मेरे लिए पागल था।

हर बार सोचता हूं कि तुम्हें याद ना करूं,
पर तेरी यादें ही तुम्हारी याद दिलाती हैं।

सिलसिला खत्म हुआ जलने जलाने वाला,
अब कोई याद नही आता यहाँ तुम्हारे सिवा।

तू ना सही तेरी याद में गुजारनी पड़े उम्र,
ऐसी ज़िंदगी भी मुझे हर जन्म चाहिए।

कभी गुलाब सी महकती है,
कभी काँटों सी चुभती है।
जिंदगी और तेरी यादों की,
एक जैसी आदत है।

मैं ना सही मेरे बदन की ख़ुशबू से महकोगी तुम,
मैं जब भी याद आऊँगा बेख़ुदी में बहकोगी तुम।

अकेलेपन से दिल घबरा रहा है,
मुझे वो आज फिर याद आ रहा है।

ख़्वाब आँखों से चुराना मेरी आदत नहीं,
किसी अपने को भुलाना मेरी आदत नहीं।
पलकें भिगो लेता हूँ अपनों की याद में,
मगर किसी को रूलाना मेरी आदत नहीं।

हर एक पल हम हँस कर जिया करते हैं,
आपसे दिल की बातें किया करते हैं।
आप बहुत ही खास हो हमारे लिए,
हर वक़्त आपको ही याद किया करते हैं।

अगर महक होती तो तितलियाँ जरूर आती,
जो दिल रोता तो सिसकियाँ जरूर आती।
कहने को तो तुम मुझे बहुत याद करते हो,
मगर याद करते तो हिचकियां जरूर आती।

Teri Yaad Shayari

मालूम भी है कि ये मुमकिन नहीं मगर,
एक आस सी रहती है कि वो याद करेगा।

मैं बहुत ख़ुश था कड़ी धूप के सन्नाटे में,
क्यों तेरी याद का बादल मेरे सिर पर आया।

तुम्हारी याद में जीने की आरज़ू है अभी,
कुछ अपना हाल संभालूँ अगर इजाज़त हो।

भूली हुई सदा हूँ मुझे याद कीजिये,
तुम से कहीं मिला हूँ मुझे याद कीजिये।

किसी की याद ने ज़ख्मों से भर दिया सीना,
हर एक साँस पे शक है कि आखिरी होगी।

उदास कर गई आज की सुबह भी मुझे,
जैसे भुला रहा हो कोई आहिस्ता-आहिस्ता।

नहीं है कुछ भी मेरे दिल में सिवा उसके,
मैं उसे अगर भुला दूँ तो याद क्या रखूँ।

तुझे याद कर लूं तो मिल जाता है सुकून,
मेरे गमों का इलाज भी कितना सस्ता है।

मैं उसको भूल गया हूँ यह कौन मानेगा,
किसी चिराग के बस में धुआँ नहीं होता।

ये रस्म-ए-उल्फ़त इजाज़त नहीं देती वरना,
हम तुम्हे ऐसे भूलेंगे कि तुम सदा रखोगे।

Yaad Shayari Love

कहेगा झूठ वो हमसे तुम्हारी याद आती है,
कोई है मुन्तजिर कितना ये लहजे बोल देते हैं।

कुछ खूबसूरत पलों की महक सी हैं तेरी यादें,
सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं।

अहसास मिटा,तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी,
सब मिट गया पर जो न मिट सका वो है यादें तेरी।

फिर तेरी याद, फिर तेरी तलब, फिर तेरी बातें,
ऐसे लगता है ऐ दिल मेरे तुझे सकून नहीं आता।

लबों पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।

मजबूर नहीं करेंगे तुझे वादे निभानें के लिए,
बस एक बार आ जा, अपनी यादें वापस ले जाने के लिए।

तुझे भुलाने की कोशिश तो बहुत की ऐ सनम,
तेरी यादें गुलाब की साख हैं जो रोज महकती हैं।

याद रखते हैं हम आज भी उन्हें पहले की तरह,
कौन कहता है फासले मोहब्बत की याद मिटा देते हैं।

कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं।

बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे,
आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया।

सूकून का एक लम्हा भी मयस्सर नहीं मुझको,
मोहब्बत को सुलाता हूँ तो तेरी यादें जाग जाती है।

मंजर भी बेनूर थे और फिजायें भी बेरंग थी,
तुम्हारी याद आई और मौसम सुहाना हो गया।

हम तस्लीम करते हैं हमें फुर्सत नहीं मिलती,
मगर जब याद करते हैं ज़माना भूल जाते हैं।

तरीका मेरे क़त्ल का तुम एक ये भी इजाद करो,
मर जाऊँ मैं हिचकियों से मुझे इतना याद करो।

तेरे ग़म में भी नायाब खजाना ढूँढ़ लेते हैं,
हम तुझे याद करने का बहाना ढूँढ़ लेते हैं।

Yaad Shayari Attitude

मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है,
बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो।

हर एक पहलू तेरा मेरे दिल में आबाद हो जाये,
तुझे मैं इस क़दर देखूं मुझे तू याद हो जाये।

मौसम की पहली बारिश का शौक तुम्हें होगा,
हम तो रोज किसी की यादों में भीगें रहते है।

अल्फ़ाज़ चुराने की ज़रूरत ही ना पड़ी कभी,
तेरे बे-हिसाब ख्यालों ने बे-तहाशा लफ्ज़ दिए।

आज दिल ने तेरे दीदार की ख्वाहिश रखी है,
मिले अगर फुरसत तो ख्वाबों मे आ जाना।

हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते।
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं,
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते।

कुछ लोग भूल कर भी भुलाये नहीं जाते,
ऐतबार इतना है कि आजमाये नहीं जाते।
हो जाते हैं दिल में इस तरह शामिल कि,
उनके ख्याल भी दिल से मिटाये नहीं जाते।

जब भी तेरी यादों को आसपास पाता हूँ,
खुद को बहुत ज्यादा उदास पाता हूँ।
तुझे तो मिल गई खुशियाँ ज़माने भर की,
मै अब भी दिल में वही प्यास पाता हूँ।

कहीं ये अपनी मोहब्बत की इन्तेहाँ तो नहीं,
बहुत दिनों से तेरी याद भी नहीं आई।

काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,
न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये।

बाद मुद्दत के तू गुजरा मेरे ख़्यालों से,
मेरी ख़लिश का असर तुझ पे भी हुआ जैसे।

Yaad Shayari In Hindi Copy Paste

तोड़ दो सारी कसमें जो तुमने खाई हैं,
कभी-कभी याद कर लेने में क्या बुराई है।

क्या खूब होता जो यादें भी रेत होती,
मुट्ठी से गिरा देते पाँवों से उड़ा देते।

बिखर जाती है खुशबू सी तुम्हारी याद आते ही,
न जाने कौन सा सावन है जो बिन मौसम बरसता है।

जिसकी यादों में रात गुजर जाती है,
जिसकी लिए आँखें भर आती है।
मुश्किल है उसको ये कह पाना,
तेरे बिन धड़कन भी थम जाती है।

दिन बीत जाते है सुहानी यादे बन कर,
बाते रह जाती है कहानी बन कर।
पर प्यार तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आंखो का पानी बन कर।

जब रात तुम्हारी याद आती है,
दूर चाँद में तुम्हारी सूरत नज़र आती है।
ढूँढ़ते हैं हम तुम्हे रात भर अपने आस पास,
ऐसे ही तनहा हर रात गुज़र जाती है।

यूँ दूरियों की आग में सुलगती है,
जाँ छुटता नही है दिल से तेरी याद का धुआँ।

नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से,
मैंने आने न दिया उसको तेरी याद से पहले।

कभी फुर्सत मिले तो याद कर लेना,
हम तो एक हिचकी से भी खुश हो जाएंगे।

कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्व़ाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं।

Sad Yaad Shayari

कुछ तस्वीर बाकी हैं अभी तक तेरी यादों की,
ये दिल खाली नहीं किसी और के लिए।
चाहा तो बहुत मिटा दूँ इन तस्वीरों को,
पर मुमकिन नहीं ये इस आदमी के लिए।

ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा।

बहुत ही याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है,
वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है।

ख़ुदा करे कि इस दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए,
जिसकी याद में तड़प रहे हैं हम उसे ख़बर हो जाए।

फिर उसकी याद फिर उसकी आस फिर उसकी बातें,
ऐ दिल लगता है तुझे तड़पने का बहुत शौक है।

दुआ कौन सी थी हमे याद नही बस इतना याद है,
दो हथेलियाँ जुड़ी थी एक तेरी थी एक मेरी थी।

इन आँखों ने भी दम तोड़ दिया तेरे आने के एतबार में,
मुझे याद है वादा फरोशी तेरी तू ये इंतज़ार याद रखना।

हो जाओ गर तनहा कभी तो मेरा नाम याद रखना,
मुझे याद हैं सितम तेरे , तू मेरा प्यार याद रखना।

आखिर थक हार के, लौट आया मै बाज़ार से,
यादो को बंद करने के ताले कही मिले नही।

तुझे भूलने की कोशिशें कभी कामयाब न हो सकें,
तेरी याद शाख-ऐ-गुलाब है, जो हवा चली तो महक गयी।

तुम्हारी याद ऐसे महफूज है मेरे दिल में,
जैसे किसी गरीब ने रकम रख्खी हो तिजोरी में।

कभी कभी किसी अपने की इतनी याद आती है,
की Rone की लिए रात भी कम पड़ जाती है।

हम चाहे जहाँ भी हैं पर अभी भी तुम्हारी यादों में हैं,
जो बीत रही है तनहा उन तमाम रातों में हैं।
यहाँ वहाँ मुड़कर ना ढूंढो हमें,
बनकर नशा अभी भी हम तुम्हारी आँखों में हैं।

कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो,
जब कोई बेहद याद आता है तो सच में बहुत रुलाता है।

मैं जहाँ हूँ अभी तेरी यादों में हूँ,
जो गुजर रही मेरे बिन उन रातों में हूँ।
इधर उधर मुड़के न देखो हमें,
नशा बन के अभी तेरी आँखों में हूँ।

Tumhari Yaad Shayari

तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद,
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद।
ना पड़े किसी को किसी की आदात इतनी,
कि हर सांस भी आए उसकी याद के बाद।

गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मज़बूरी हमारी वह जान न सके।
कहते हैं मरने ?के बाद भी याद रखेंगे,
जीते जी जो हमें पहचान न सके।

हम वो नही जो मतलब से याद करते है,
हम वो है जो रिश्तों से प्यार करते है।
आपका पैगाम आये या ना आये,
हम रोज आपको दिल से याद करते है।

न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना,
तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना।
खुशियाँ बाटने के लियें दोस्त हजारो रखना,
जब ग़म बांटना हो तो हमें याद करना।

कितने अनमोल होते हैं यह मोहब्बत के रिश्ते,
भी कोई याद न भी करे फिर भी इंतज़ार रहता है।

सोचा याद न करके थोड़ा तड़पाऊं उनको,
किसी और का नाम लेकर जलाऊं उनको।
पर चोट लगेगी उनको तो दर्द मुझको ही होगा,
अब ये बताओ किस तरह सताऊं उनको।

नहीं कोई जरुरत याद रखने की हमे,
हम खुद ही याद आएँगे जहाँ जिक्र ऐ वफ़ा होगा।

उसकी यादों से भरी है मेरे दिल की तिजोरी,
कोई कोहिनूर भी दे तो भी मैं सौदा ना करूँ।

माना के किस्मत पे मेरा कोई ज़ोर नही,
पर ये सच है के मोहब्बत मेरी कमज़ोर नही।
उस के दिल मे, उसकी यादो मे कोई और है लेकिन,
मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नही।

यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए।
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,
बस दिलों मे प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए।

ज़िंदगी तेरे बिना अब कटती नहीं है,
तेरी याद मेरे दिल से मिटती नही।
तुम बसे हो मेरी निगाहो में,
आँखो से तेरी सूरत हटती नही।

गुजर गई वो सितारों वाली प्यारी सी रात,
आ गयी याद वो आपकी एक मीठी सी बात।
हर पल होती रहती थी हमारी मुलाकात,
अब तो बिन आपके होती होती है।

जब रात को आपकी याद आती है,
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है।
खोजती है निग़ाहें उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है।

यूँ ही बेवजह एक तस्वीर रेत पर उकेरती हैं उँगलियाँ,
लिख कर तेरा नाम जमीं पर मिटा देती हैं उँगलियाँ।
है मालूम कि लहरों को नहीं रास ये आने वाला,
चंद लम्हों में जी भर के एहसास-ए-मोहब्बत जी लेती हैं उँगलियाँ।

मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हे याद रखता हूँ,
मैं बातें भूल भी जाऊं तो लहजे याद रखता हूँ।
ज़रा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से,
जो सहारा देते हैं वो कंधे हमेशा याद रखता हूँ।

तुम याद नही करते हम तुम्हे भुला नही सकते,
तुम्हारा और हमारा रिश्ता इतना खूबसूरत है,,
तुम सोच नही सकते हम बता नही सकते।

आज आसमान के तारों ने मुझे पूछ लिया,
क्या तुम्हें अब भी इंतज़ार है उसके लौट आने का।
मैंने मुस्कुराकर कहा तुम लौट आने की बात करते हो,
मुझे तो अब भी यकीन नहीं उसके जाने का।

भले ही चले जाओ दूर हमसे,
तेरी यादों को हमनें महफूज़ रखा है।
लौटकर आओगे उम्मीद है दिल को,
दरवाजा इस दिल का खुला रखा है।

हर पल की ख़ुशी आपकी याद में है,
हमारी हर हँसी आपके साथ में है।
दूर रहकर भी आपको याद करते हैं,
जरूर कोई प्यारी सी अदा आप में है।

दीमक ज़दा किताब थी यादों की ज़िन्दगी,
हर वर्क खोलने की ख्वाहिश में फट गया।

अपनी आँखों को आँसू दिया करते हैं,
जब नींद में तेरा नाम लिया करते हैं।
पलक झपके तुम्हारी तो समझ लेना,
हम तुझे याद किया करते हैं।

सिलसिला आज भी वही जारी है,
तेरी याद मेरी नींदों पर भारी है।

ना दूर हमसे जाया करो, दिल तड़प जाता है,
आपके ख्यालों में ही पूरा दिन गुज़र जाता है।
पूछता है यह दिल एक सवाल आपसे,
कि क्या आपको भी हमारा ख्याल आता है।

प्यार और दोस्ती का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड़ जायें तो यादें लंबी।

न वो आ सके न हम कभी जा सके,
न दर्द दिल का किसी को सुना सके।
बस बैठे हैं उनकी यादों में खोए हुए,
न उन्होंने याद किया और न हम भुला सके।

महसूस कर रहे है तेरी लापरवाही कुछ दिनो से,
याद रखना अगर हम बदल गए,,
तो मनाना तेरे बस की बात नहीं।

आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी,
जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी।
कभी पलटोगे ज़िन्दगी के यह पन्ने,
तब शायद आप की आंखें में भी बरसातें होंगी।

तू याद रख या ना रख,
तू याद है ये याद रख।

जीने की कुछ वजह होनी चाहिए,
वादे ना सही, यादे तो होनी चाहिए।

तुमको ना भूल पाएंगे,
तुम हमेशा याद रहोगे।
तुम्ही से ही तो जिंदगी हसीन हुई,
तुम हमेशा हमारे दिल के सरताज रहोगे।

लौटकर यादें आती है,
साहब वक्त नहीं।

दिल के कोने से एक आवाज़ आती है,
हमें हर पल उनकी याद आती है।
दिल पूछता है बार-बार हमसे कि,
जितना हम याद करते हैं उन्हें,,
क्या उन्हें भी हमारी याद आती है।

कितनी खूबसूरत लगती है ये दुनिया जब,
कोई अपना कहता है कि तुम बहुत याद आ रहे हो।

अच्छा नहीं लगता बार-बार किसी को अपनी याद दिलाना,
अगर अहमियत होगी जो लोग खुद याद कर लेंगे।

मैं शिकायत करूँ तो क्यों करूँ,
ये तो किस्मत की बात है।
तेरी सोच में भी नहीं मैं,
और तू मुझे लफ्ज़ लफ्ज़ याद है।

कितनी हसीन हो जाती है, उस वक़्त दुनिया,
जब अपना कोई कहता है, तुम याद आ रहे हो।

तेरी तस्वीरों में कुछ यादें मेरी भी है,
कुछ पलों की बातें अधूरी भी हैं।

याद करते हैं तुमको बहुत ज्यादा,
तुम्हारे बिना जिंदगी है हमारे बिल्कुल आधा।

यादों की कीमत वह क्या जाने
जो किसी को यूं ही भुला देते हैं।
यादों का मतलब उनसे पूछो,
जो यादों के सहारे जिया करते हैं।

ये नहीं कि आपकी याद आती नहीं,
कहना सिर्फ इतना है कि हम बताते नहीं।
अनमोल है आपसे दिल का रिश्ता हमारा,
आप जानते हैं इसलिए हम बताते नहीं।

तुम्हारा याद आना भी कमाल होता है,
कभी तो आ कर देखो,,
हमारा क्या हाल होता है।

खिलखिलाती धूप में वो पेडों की छाव,
माँ का प्यार और वो गांव बड़ा याद आता है।

तुम्हारी यादों से भी कभी तो कोई काम करवाया करो,
घूम फिरकर मेरे पास आ जाती है, इन्हें समझाया करो।

एक पल नहीं-दो पल नहीं हर बार मरता हूं,
जब भी तेरी बेवफाई को याद करती हूं।

जेबें खाली हो चुकी पर हिचकियाँ अब भी जारी है,
ये कौन शख़्स है जो मुझे बेवजह भी याद करता है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment