{200+} गलती का एहसास शायरी || Galti Ka Ehsaas Shayari Status Quotes In Hindi

Galti Ka Ehsaas Shayari: तो दोस्तों आज मैं आप लोगों के साथ शेयर करने वाला हूं गलती का एहसास शायरी स्टेटस कोट्स s.m.s. इन हिंदी जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।

गलती का एहसास मतलब क्या आपको कोई गलती करी है आपने तो उसका हिसाब आपको कभी ना कभी जरूर होगा उस समय तो आपको आपकी गलती का एहसास कभी नहीं होगा बट कुछ टाइम बाद आपको जरूर एहसास होगा अपनी गलती का।

गलती का एहसास की शायरियां स्टेटस कोट्स एसएमएस आदि का हमने यहां पर भरपूर संग्रहण करके रखा है जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा और आपको गूगल पर सर्च करके किसी दूसरे ब्लॉक पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप को जो चाहिए वह यहां पर जरूर मिल जाएगा।

मतलब कि वह वाली शायरी स्टेटस आपको जरूर मिल जाएगी तो आप मुझे जाकर इनको एक्सप्लोर करिए और और ढूंढिए अपने मनपसंद गलती का एहसास शायरी।

Galti Ka Ehsaas Shayari In Hindi With Images

अगर आप समय पर अपनी गलती को स्वीकार नहीं करते है,
तो आप एक और गलती कर बैठते है।
 
जो लोग न तो अपनी गलतियों से सीखते हैं,
और न दूसरों की गलतियों से सीखते हैं,,
वैसे लोग बर्बाद हो जाते हैं।
 
अगर हुई गलती तुमसे, 
तो उसको स्वीकार करो,
हर गलती उन्नति की सीढ़ी है, 
चढ़कर उसको पार करो।

Galti Ka Ehsaas Shayari In Hindi With Images, गलतियां भी होगी और गलत भी समझा जाएगा यह जिंदगी है, जनाब यहां तारीफें भी होगी और कौसा भी जाएगा।

 

गलतियां भी होगी और गलत भी समझा जाएगा यह जिंदगी है,
जनाब यहां तारीफें भी होगी और कौसा भी जाएगा।
 
गलती हमेशा क्षमा की जा सकती है मगर,
आपके पास उसे स्वीकारने का साहस होना चाहिए।
 
गलती स्वीकार ने में कभी देरी नहीं करनी चाहिए क्योंकि,
सफर जितना लंबा होगा वापसी उतनी ही मुश्किल होगी।
 
माफी मांगने से यह साबित नहीं होता कि हम गलत हैं ,
बल्कि यह की रिश्तो को निभाने की काबिलियत उससे ज्यादा रखते हैं।
 
Galti Ka Ehsaas Quotes Photos Hindi, मिर्जा गालिब ने भी कहा है कुछ इस तरह मैंने जिंदगी को आसान कर लिया, किसी से माफी मांग के किसी को माफ कर दिया।

 

मिर्जा गालिब ने भी कहा है कुछ इस तरह मैंने जिंदगी को आसान कर लिया,
किसी से माफी मांग के किसी को माफ कर दिया।
 
गलती मान लेने से कोई इंसान छोटा नहीं हो जाता,
मगर सामने वालों की नजर में बड़े जरूर बन जाओगे
 
Galti Ka Ehsaas Quotes Photos Hindi, गलती की है मगर माफ कर देना, बस यूं ही ना नजरअंदाज करना।

 

गलती की है मगर माफ कर देना,
बस यूं ही ना नजरअंदाज करना।
 

Galti Ka Ehsaas Status Images Hindi

 
गलती करना बुरी बात नहीं है,
गलती से सीख ना लेना बुरी बात।
 
Galti Ka Ehsaas Status Images Hindi, आप गलती कर रहे हो इसका, मतलब आप कोशिश कर रहे हो

 

आप गलती कर रहे हो इसका,
मतलब आप कोशिश कर रहे हो
 
आपने गलती की इसका मतलब दाएं,
बाएं तो देखा बस ऊपर देखना भूल गए।
 
Galti Ka Ehsaas Status Images Hindi, गलती मानने में काफी देर मत करना क्योंकि वह, गलतियां बहुत दर्द देती है जिनमें माफी मांगने का वक्त निकल चुका।

 

गलती मानने में काफी देर मत करना क्योंकि वह,
गलतियां बहुत दर्द देती है जिनमें माफी मांगने का वक्त निकल चुका।
 
सच्चे रिश्तो की खूबसूरती एक दूसरे की गलतियां सुधारने में है,
क्योंकि बिना कमी का इंसान ढूंढोगे तो अकेले रह जाओगे।
 
गलती का एहसास कोट्स फॉर Whatsapp, गलती तो हो गयी है, अब क्या मार डालोगे। माफ़ भी कर दो ऐ सनम, ये गलफहमी कब तक पालोगे।

 

गलती तो हो गयी है,
अब क्या मार डालोगे।
माफ़ भी कर दो ऐ सनम,
ये गलफहमी कब तक पालोगे।
 
आज एक वादा करते हैं तुमसे,
मेरे लिए अब कोई नहीं ज्यादा है तुमसे।
माफ़ कर दो जो रुसवा किया तुमको,
गलती हमारी थी जो खुद से जुड़ा किया तुमको।
 
गलती का एहसास कोट्स फॉर Whatsapp, चुप रहते है हम की कोई खफा ना हो जाये, हमसे कोई रुसवा ना हो जाये। बड़ी मुश्किल से कोई अपना बना है, डर लगता है कही वो भी जुदा ना हो जाये। अगर मैंने कुछ गलती कि हो तो माफ़ कर दो।!

 

चुप रहते है हम की कोई खफा ना हो जाये,
हमसे कोई रुसवा ना हो जाये।
बड़ी मुश्किल से कोई अपना बना है,
डर लगता है कही वो भी जुदा ना हो जाये।
अगर मैंने कुछ गलती कि हो तो माफ़ कर दो।!
 
उन से दूर होने के बाद,
दर्द का एहसास पता चला।
जब वो बहुत दूर चले गए,
मौत का रास्ता पता चला।
 
गलती का एहसास कोट्स फॉर Whatsapp, आप चाहे कितने भी अच्छे काम करो, या फिर कितने भी ईमानदार बनो,, पर दुनिया तो बस आपकी एक गलती का इंतजार कर रही है।

 

आप चाहे कितने भी अच्छे काम करो,
या फिर कितने भी ईमानदार बनो,,
पर दुनिया तो बस आपकी एक गलती का इंतजार कर रही है।
 

Galti Ka Ehsaas Quotes Photos Hindi

 
बहुत रोये वो हमारे पास आके,
जब एहसास हुआ अपनी गलती का।
चुप तो करा देते हम,
अगर चहरे पे हमारे कफन ना होता।
 
जख़्म भरे नहीं अब पुरे,वो और दर्द देने लगे,
पूछा हमने के क्या गलती हैं तो मुझे देखकर मुस्कुराने लगे,,
और हम उनकी मुस्कराहट के लिए ख़ुशी से दर्द सहने लगे।
 
शीशा और रिशता दोनों हि बङे नाज़ुक होते हैं,
दोनों में सिर्फ एक ही फर्क है।
शीशा गलती से टूट जाता है,
और रिशता गलतफहमियों से।
 
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया।
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।
 
दर्द का एहसास दे गए,
हम से बहुत दूर चले गए।
मेरी जिंदगी से चले गए,
अब वो बस तस्वीरो में रह गए।
 
मेरे जीने का एहसास हो तुम,
मेरी सांस हो तुम।
इस दिल का अरमान हो तुम,
मेरे लिए जिंदगी जीना का मक़सद हो तुम।
 
खामोशी में भी एक एहसास हैं,
मेरे दर्द के पीछे भी कई राज़ हैं।
 
हर रिश्ता बहुत खास सा होता है,
फिजूल हवाओं में साँस सा होता है।
जिसे अपना माना, छोड़कर चले गए,
आज उनकी कीमत का एहसास सा होता है।
 
कभी-कभी बिना गलती के भी अपनी गलती मान लेना,
देखना बहुत रूठे हुए मिल जाएगे।
 
तरस गए हम कुछ सुनने को तेरे लब से,
प्यार की बात ना सही, कोई शिकायत ही कर दो।
 

Galti Ka Ehsaas Shayari Images In English

 
वो गलतियां बहुत दर्द देती हैं,
जिनकी माफी मांगने का वक्त निकल चुका हो।
 
जान- जान कहकर उसने हमारी ही जान ले ली,
शायद गलती, हमारी ही थी,,
जो उन्हें अपनी जान हद से ज्यादा ही दे दी।
 
ख्वाबों में समिट कर रह गई है ज़िंदगी,
आप अभी भी माफ़ी पर अटके हुए हैं।
 
चलो अब हम भी मोहब्बत करें,
गलती आप करना माफ़ी हम मांग लेंगे।
 
तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए।
तुम एक बार रूठ कर तो देखो,
मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए।
 
किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं,
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं।
 
गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या,
ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं।
 
जो इंसान अपनी गलतियों को ढूंढता है,
वही सफल होता है I
 
माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते,
भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते।
 
ज़िंदगी सिर्फ चार दिन की दास्ताँ है,
कहीं रूठने मनाने मे न निकल जाये।
 

Apni Galti Ka Ehsaas Shayari

 
हर एक गलती आपको आपके सफलता के ओर ले जाती है,
दिमाग़ पर ज़ोर डालकर गिनते हो गलतियां मेरी।
कभी दिल पे हाथ रख कर पूछना कसूर किसका था,
सफलता के लिए कोशिश करोगे तो गलतियां तो होगी ही।
 
कुछ दर्द ऐसे होते हैं,
जिन्हें दवा और दुआ,,
दोनों भी काम नहीं आते।
 
गुनहगार को गलती का एहसास होना जरूरी हैं,
जो गलती को न माने, शायद वो उसकी मजबूरी हैं।
 
मारने वाले तो एक दिन बिन बताये मर जाते हैं,
रोज़ तो वो मरते हैं, जो खुद से ज्यादा किसी और को चाहते हैं।
 
ग़लती का एहसास करा तो सकते हो,
देर से सही फोन उठा तो सके हो।
 
मजबूर कोई नहीं रिश्ता निभाने के लिए,
अपना समज के यही बात जता तो सकते हो।
 
दो पल खुशी के दो हंसी के याद नहीं,
एक बात रंजिश की भूला तो सकते हो।
 
तुम भी मेरे पास आ तो सकते हो,
सेर ए नौ से सारे ज़ख्म जगा तो सकते हो।
 
Ghalti ka ehsaas karaa to sakte ho,
Der se sahi phone utha to sakte ho.
 
Majboor koi nahin rishta nibhaane ke liye,
Apna samajh ke yahi baat jataa to sakte ho.
 
Do pal khushi ke do hansee ke yaad nahin,
Ek baat ranjish ki bhulaa to sakte ho.
 
Tum bhi mere paas aa to sakte ho,
Sar e nau se saare zakhm jagaa to sakte ho.
 

Galti Ka Ehsaas Hona Shayari

 
आँख दुनिया की हर एक चीज देखती है,
पर जब आँख के अंदर कुछ चला जाता है।
तो उसे आँख नही देख पाती,
ऐसे ही इंसान दूसरे की गलती तो।
देख लेता है पर खुद की गलती,
उसे नजर नहीं आती।
 
बोहत रोया मेरे पास आ कर,
जब उसे अपनी गलती का एहसास हुआ।
चुप हम भी करवा लेते हैं,
अगर हमारे चेहरे कफन न होता।
 
Bohat roya mere paas aa kar,
Jab usey apni galti ka Ehsaas huwa.
Chup hum bhi karwa lete,
Agar humare chehre Kafan na hota.
 
कितना प्यार है तुमसे वो लफ़्ज़ों के सहारे कैसे बताऊँ,
महसूस कर मेरे एहसास को गवाही कहाँ से लाऊं।
 
वजूद शीशे का हो तो पत्थरों से मोहब्बत नहीं करते,
एहसास-ए-चाहत ना मिले तो हस्ती बिखर जाती है।
रूठा रहे वो मुझसे ये मंज़ूर है हमें लेकिन,
यारो उसे समझाओ के मेरा शहर न छोड़े।
 
ये वक़्त बेवक़्त मेरे ख्यालों में आने की आदत छोड़ दो तुम,
कसूर तुम्हारा होता है और लोग मुझे आवारा समझते हैं।
 
वो अपने फ़ायदे की खातिर फिर आ मिले थे हम से,
हम नादान समझे के हमारी दुआओं में असर बहुत है।
 
लगता है इस बार मुझे मोहब्बत होकर ही रहेगी,
आज रात ख्वाब में मैंने खुद को बरबाद होते देखा है।
 
मोहब्बत की आजतक बस दो ही बातें अधूरी रही,
इक मै तुझे बता नही पाया, और दूसरी तूम समझ नही पाये।
 
वो जान गयी थी ,हमे दर्द में मुस्कराने की आदत हैं,
वो रोज नया जख्म देती थी मेरी ख़ुशी के लिए।
 

Emotional Galti Ka Ehsaas Shayari

 
सुना हे, वोह जब मायुश होते हे, हमे बहोत याद करते हे,
अये खुदा, अब तुहि बता, उसकी खुशी की दुआ करु या मायुशि कि।
कैसे करूँ मुकदमा उस पर उसकी बेवफाई का,
कमबख्त ये दिल भी उसका ही वकील निकला।
 
लिख रहा हूँ आज फिर कुछ अपनी खामोश तमन्नायें,
कुछ तो महसूस करेंगे पर कुछ फिर से वाह-वाह करेंगे।
कभी मौका मिला तो हम किस्मत से शिकायत जरुर करेंगे,
क्यो छोड़ जाते हैं वो लोग जिन्हे हम टुटकर चाहते हैं।
 
समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे किस्से,
शायद अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी जरुरत पड़े।
 
हम तो सोचते थे कि लफ्ज ही चोट करते हैं मगर,
कुछ खामोशियों के जख्म तो और भी गहरे निकले।
तुम तो चले गए मुस्कुरा कर उस मोड़ से मगर,
मैं आज भी छत के किनारे पर तेरा इंतजार कर रहा हूँ।
 
छोड़ दें कोशिशें इंसानों को पहचानने की,
यहाँ जरूरतों के हिसाब से बदलते नकाब हैं।
कोई किसी को पसन्द करे तो कोई गुनाह नहीं,
इश्क और पसन्द दिल के दो अलग अलग एहसास है।
 
बहाना कोई ना बनाओ तुम मुझसे खफा होने का,
तुम्हें चाहने के अलावा कोई गुनाह नहीं है मेरा।
 
अगर तेरे बिना जीना आसान होता तो,
कसम मुहब्बत की तुझे याद करना भी गुनाह समझते।
 
ये ना पूछ के शिकायतें कितनी है तुम से,
तो बता तेरा कोई और सितम बाकी तो नहीं।
 
कभी सोचा न था के वो मुझे तनहा कर जायेगा,
जो अक्सर परेशां देख कर कहता था मैं हूँ ना।
 
खामोशियाँ कर देती बयां तो अलग बात है,
कुछ दर्द है जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते।
 

Galti Ka Ehsaas Karne Wali Shayari

 
झूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गया,
इससे बेहतर था खुलकर रो लिए होते।
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनिया में,
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं।
 
जब जब मुझे लगा मै तेरे लिए ख़ास हूँ,
तेरी बेरुखी ने ये समझा दिया मैं झूठी आस में हूँ।
 
सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है।
 
इस बात का एहसास किसी पर ना होने देना,
की तेरी चाहतो से चलती है मेरी सांसे।
उसके दिल पर भी क्या खूब गुज़री होगी,
जिसने इस दर्द का नाम मोहब्बत रखा होगा।
 
बस यही है ये मेरे एहसास में कैसी महक कोई,
खुशबू में लगाओ तेरी खुसबू आये।
 
मुझ को एहसास है लेकिन तुझे एहसास नही,
तेरे दामन कु हवा मेरे लिए रास नही।
 
लगता है मै भूल चुका हूं मुस्कुराने का हुनर,
कोशिश जब भी करता हू आँसू निकल आते है।
 
मुझे मालूम नही मेरी आँखों को तलाश किसकी,
तुझे देखता हूं तो मंजिल का एहसास होता है।
 
गलती की थी हमने,
आज एहसास हुआ है।
अपने आप को कोस कर,
ये दिल खुद से नाराज़ हुआ है |
 
सच्ची मोहब्बत तो वो है,
जब किसी को अपनी,,
गलती का एहसास हो।
 

Kisi Ko Galti Ka Ehsaas Dilana Shayari

 
चलो आज मोहब्बत करेंगे ,
गलती तुम करना माफ़ी हम जानेंगे |
 
एक गलती हमें बहुत कुछ सीखा जाती है ,
किन लोगो पर विश्वास करना चाहिए,
पूरा पाठ पढ़ा जाती है।
 
मेरे जीने का एहसास हो तुम,
मेरी सांस हो तुम।
गलती की थी हमने,
माफ़ करदो न तुम।
 
दुनिया में कोई गलत नहीं होता,
उसके लिए वो सही है, हमारे लिए हम सही है I
 
गलती करना यह प्रमाण देता है के,
आप बहुत मेहनत कर रहे है I
 
जिस गलती से हम कुछ सीखते है,
वो गलती नहीं एक सीख है I
 
ज़िंदगी में हर गलती एक नई सीख दे कर जाती है I
 
गलती निकालना बहुत आसान है,
उसे सही करना बहुत मुश्किल I
 
अपने आप की छोड़ के,
सबको सबकी गलती दिखती है इस दुनियाँ में I
 
बिना किसी गलती के आप किसी,
भी क्षेत्र के विशेषज्ञ नहीं बन सकते I
 

Galti Ka Ehsaas Hona Status

 
हर गलती पर बारीकी से काम,
करने वालों को ही सफलता मिलती है I
 
गलती से जो हम सीखते है,
वही हमारी अनुभव होती है I
 
अपनी गलतियों को गंभीरता से लें,
वो आपको आपके मंज़िल तक ले जाएँगी I
 
जैसे हर झूठ में कुछ ना कुछ सच जरूर होता है,
वैसे ही हर गलती में कुछ ना कुछ सही जरूर होता है I
 
गलती दुनियां में सबसे बड़ा शिक्षक है I
 
समय लगता है, लेकिन हर गलती सही हो जाती है I
 
कुछ गलतियां पूरी ज़िंदगी सताती है I
 
गलत करते – करते ही आप सही के ओर जाते है I
 
आप किसी काम को करने में जितनी गलतियां करेंगे,
आप उतना ही अच्छा बनेंगे I
 
आप सबसे ज्यादा अपनी गलतियों से सीख सकते है I
 

Kisi Ko Galti Ka Ehsaas Dilana Quotes

 
सच बोलना बहुत बड़ी गलती है इस दुनिया में I
 
गलती भी उसी से होती है,
जो कुछ ना कुछ करते है I
 
जिन्हें गलती करने का साहस होता है,
वो सही करने की भी हिम्मत रखते है I
 
हर गलती की कीमत होती है,
उसे चुकाने के बाद ही आपको सफलता मिलती है I
 
जो जितनी ज्यादा गलतियां करता है,
वो उतना ही उत्तम होता है I
 
दूसरों की खामियों बता कर,
तुम अपना छिपा रहे हो।
कितने बद्तमीज हो तुम,
ये असल में तुम खुद ही दिखा रहे हो।
 
लोग कहते है गलतियां ना किया कर पछतायेगा,
जीवन के किसी मोड़ पर तू गुम होकर,,
कहीं और ही चला जायेगा।
 
गलतफहमी चाहे कितनी भी छोटी हो,
मगर वो बर्बाद अक्सर बड़े से बड़े रिश्ते को कर देती है।
 
सच्चे प्यार की खूबसूरती गलतियों को माफ़ करने से बढ़ती है,
गर प्यार में गलतियों को ढूंढ़ते रहोगे तो देखना अकेले ही रह जाओगे।
 
गलती करके भी ख़फ़ा हो जाते हो,
सच बताओ,,
असल में तुम मुझसे क्या चाहते हो।
 

Galti Ka Ehsaas Quotes In Urdu

 
अपना कभी उसने हमे बनाया ही नहीं,
झूठा ही सही मगर कभी उसने दिल लगाया ही नहीं।
एक बार को तो हम अपनी गलती भी मान लेते मगर,
गलती क्या थी उसने कभी हमे बताया ही नहीं।
 
तू गलतियां किया कर ये तुझे कुछ नया सिखायेंगी,
जीवन के तेरे तजुर्बे को समय से पहले,,
और ज्यादा बढ़ाएंगी।
 
साफ मन का पता किया तो पता चला,
वो तो दूसरों की गलतियों को हंस कर माफ़ कर देते है।
 
किस अनजान गलती की सजा दे गयी वो हमें,
पता चलेगा तो देखना वो खूब रोयेगी।
 
इश्क ना करने की वजह पूछी तो बोल पड़ी,
गलतियां बहोत करते हो तुम।
अरे नासमझ प्यार में गलतियों को नहीं देखा जाता,
बस उन्हें हंस कर भुला दिया जाता है।
 
तेरी नज़र अंदाजगी से पता चलता है,
कोई गलती हुई है हमसे।
 
गलतियों को नज़र अंदाज कर बार बार,
जिसे अपना बनाया था,,
न जाने क्यों रूठ गया वो यार जिसे दिल से लगाया था।
 
गलतियां तेरी चलो माफ़ी है,
मगर,,
धोखा तेरा ना कबीले माफ़ी है।
 
तेरी हर गलतियों को माफ़ी है,
बस अब आगे के लिए इतना काफी है।
 
हाँ हो गयी गलती मुझसे में जानता हूँ,
पर फिर में तुझे अपनी जान मानता हूँ। – अज्ञात
 

गलती का एहसास कोट्स फॉर Whatsapp

 
जिस गलती की तुम मुझे दे रहे हो सजा,
उस गलती की मुझे अब दे भी दो बजाह।
 
मेरी हर गलती को माँ भूल जाया करती थी,
मुन्ना मुन्ना कह कर मुझे वो बुलाया करती थी।
जब भी रात में मुझे नींद नहीं आया करती थी,
तब मेरी माँ रात रात भर जाग क्र मुझे लोरी सुनाया करती थी।
 
किसी की मुस्कुराहट को प्यार मत समझना,
क्यूंकि तुम्हारी एक गलती,,
पूरी जिंदगी को तभाह कर सकती है।
 
जिंदगी नाव है तो गलतियां चपु,
और नाव को चलाने के लिए चपु तो चलना ही होगा।
 
गलती को कभी मिटाया नहीं जा सकता,
हाँ मगर उसे ठीक कर भुलाया जरूर जा सकता है।
 
किसी की नम आँखे मेरी गलतियाँ गिना रही है,
हाले दिल जो उसका वो मुझको दिखा रही है।
न जाने अब ये क्या करना चाह रही है,
गलतियाँ ये मेरी अब मुझको ही जला रही है।
 
इश्क तो बेपनाह किया था उनसे,
मगर मेरी छोटी-सी गलती को उन्होंने।
प्यार में धोखा समझ लिया।
 
जिन्हे अपनी गलती का एहसास ठीक से नहीं होता,
उन्हें प्यार के एहसास का कहाँ पता होगा।
 
एक छोटी गलती तेरी उस बड़ी काबिलियत पर उंगली उठा देगी,
जिसे तूने औरों की गलतियों को सूधार कर हासिल की थी।
 
गलती तुम्हारी थी या हमारी क्या फर्क पड़ता है,
अलग होने के बाद रोये तो हम दोनों ही थे।
 

मुझे अपनी गलती का एहसास है

 
वह मुझे भूल ही गया होगा शायद,
कोई इतने दिन तक खफा नही रहता।
 
छोड़ ज़माने का चिंता,
तुझ में लिपट जाने को दिल करता है l
रोक जाये ये पल,
तुझ में सिमट जाने को दिल करता है l
 
तेरा इंतज़ार मुझे हर पल रहता है,
हर लम्हा मुझे तेरा एहसास रहता है।
तुझ बिन धड़कने रुक सी जाती है,
क्योकि तू मेरे दिल में धड़कन बनकर रहता है।
 
आँखों में रहा दिल में उतर कर नहीं देखा,
कश्ती के मुसाफिर ने समंदर नहीं देखा।
पत्थर मुझे कहता है मेरा चाहने वाला,
मैं मोम हूँ उसने मुझे छू कर नहीं देखा।
 
हमें तो सारे फरिश्ते ही मिले हैं,
कोई गलती करता ही नहीं,,
हमेशा हम ही गलत होते हैं।
 
गलती सुधरने का मौक़ा उसी दिन बंद हो गया था,
जिस दिन हाथ में पेंसिल की जगह पेन थमा दिया गया था।
 
हम उसकी गलती थे साहब,
उसने गलती सुधार ली, हमने ज़िंदगी उजाड़ ली।
 

Galti Ka Ehsaas Shayari Images

 
सूरज निकलने के बाद, धीरे-धीरे ढलता ही रहेगा,
गलतियों का सिलसिला सारी उम्र चलता ही रहेगा।
 
रिश्ते अब शीशे की तरह हो गये हैं,
छोटी-छोटी बातों पर रूठ जाते हैं,,
एक हीं गलती पर अब ये टूट जाते हैं।
 
मेरे महबूब इतनी बड़ी सजा,
ना देना हमको गलती की।
तुझ से रूबरू ना हो पाऊं,
ऐसी हमने खता नहीं की।
 
कोई तुम्हें देखकर मुस्कुरा दे तो उसे प्यार मत समझो,
किसी की छोटी-सी गलती पर, उसे गुनहगार मत समझो।
 
इंसान में गलतियाँ हरदम मिलती नहीं हैं,
मोहब्बत हो तो ये गलतियाँ दिखती नहीं हैं।
 
शीशा और रिश्ता दोनों हि बड़े नाज़ुक होते हैं,
दोनों में सिर्फ एक ही फर्क है।
शीशा गलती से टूट जाता है,
और रिश्ता गलतफहमियों से।
 
भरोसे के एहसास पर जिंदा रहती है मोहब्बत,
सांसो से तो सिर्फ़ जिस्म चला करते हैं।
 
ताजमहल किसी के लिए एक अजूबा है,
तो किसी के लिए प्यार का एहसास है,,
हमारे तुम्हारे लिए तो बकवास।
 
महज किसी का मिलना,या बिछड़ना प्यार नही,
एक एहसास जो आख़िरी-सांस तक साथ रहे,,
वही प्रेम है।

Galti Ka Ehsaas Shayari Status Quotes In Hindi

तो दोस्तों जो हमने आप लोगों को ऊपर प्रोवाइड करी है गलती का एहसास शायरी स्टेटस कोट्स ऐसे में शादी का कलेक्शन क्योंकि आप लोगों को काफी पसंद आया होगा ऐसी हम आपसे उम्मीद करते हैं।

अगर आप लोगों को कोई सी भी शायरी स्टेटस या s.m.s. पसंद आया हो तो आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट भी कर सकते हो और साथ ही साथ में आप व्हाट्सएप स्टेटस इंस्टाग्राम स्टोरी आदि लगा सकते हो।

आप अपने फ्रेंड को रिलेटिव को यह पोस्ट शेयर कर सकते हो अगर आप लोगों को अच्छे लगे हो तो।

Sharing Is Caring:

5 thoughts on “{200+} गलती का एहसास शायरी || Galti Ka Ehsaas Shayari Status Quotes In Hindi”

Leave a Comment