Matlabi Log Shayari Status Quotes In Hindi: तो दोस्तों में आज आप लोगों के साथ शेयर करने वाला हूं मतलबी लोग शायरी (Matlabi Log Shayari) से रिलेटेड शायरी स्टेटस कोट्स एसएमएस आदि का कलेक्शन जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।
तो दोस्तों इस बहुत बड़ी दुनिया में बहुत सारे लोग रहते हैं और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने मतलब के लिए जीते हैं और अपने मतलब के लिए कुछ भी काम करते हैं उनको बाकी दुनिया से या फिर बाकी लोगों से कोई लेना देना नहीं होता बस उनका मतलब निकल गया तो निकल गया तो काम खत्म।
तो दोस्तों ऐसे ही कुछ मतलबी लोग से रिलेटेड या फिर मतलबी लोग शायरी (Matlabi Log Shayari) स्टेटस कोट्स एसएमएस आदि का कलेक्शन जो कि आप लोगों को हम नीचे प्रोवाइड कर रहे हैं जो कि बिल्कुल मतलबी लोग के लिए है या फिर यूं कहें कि स्पेशल मतलबी लोग शायरी।
Matlabi Log Shayari Images In Hindi
विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते है,
मतलबी लोग की फितरत है की,,
वो अपनों को बीच रस्ते में छोड़ जाते है।
कुछ की फितरत मगर कुछ की मज़बूरी होती है,
जिंदगी में धोखे की लत इतनी जरुरी होती है।
माना आप सिर्फ अपने मतलब को जानते हो,,
मगर उस मतलब के लिए हमे क्यों अपना मानते हो।
मतलबी लोगो की मीठी बातें ओह,
ये तो सिर्फ एक दिखावा है।
चाहे आप भी उन्हें आजमालो,,
आपको भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है।
जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही,
बड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला।
भरोसे की आड़ में उन्होंने मुझे बहुत सताया है,
मतलबी लोगों की तरहा शायद,,
मतलब के लिए उन्होने मुझे अपना बनाया है।
Matlabi Log Status Images In Hindi For Whatsatpp
खर्च कर दिया खुद को,
कुछ मतलबी लोगो पर।
जो हमेशा मेरे साथ थे,,
सिर्फ मतलब के लिए।
सब मतलब की यारी है,
यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है।
मतलबी दुनिया का किस्सा बड़ा पुराना हैं,
यह हर शख्स खूबसूरत चीजों के पीछे दीवाना है।
उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें,
मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें।
पहले तो बस सुना था,
तुमसे मिलकर जाना,,
दुनिया कितनी मतलबी है।
Matlabi Log Quotes Images In Hindi For Instagram
इश्क़ बेमतलब ही सही,
पर मतलबी लोगो से हुआ।
दिलों में मतलब और जुबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं।
दिल-ए-मासुम ऐतबार कर लेता है थोडा प्यार पा कर,
तोड देती है दिल मेरा दुनिया मतलब निकाल कर।
मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी निकला,
घर एक आईना था बस वही वफादार निकला।
जिनको हमने इस दिल में बसा रखा था,
उनका नाम तो मतलबी लोगो में आ रखा था।
Matlabi Log Shayari Status Quotes In Hindi
विश्वास का गला घोट आज,
में भी मतलबी बनके जी रहा हूँ।
इस तुच्छ से स्वार्थ के लिए,
मतलबी लोगो को अपना अपना कह रहा हूँ।
हम विश्वास को इंसानियत मनाते थे,
पर वो मतलबी लोग,,
तो सिर्फ अपने मतलब को ही जानते थे।
उम्र गुजरती गयी तेज रफ्तार की दर से,
मतलबी लोगों की पहचान हुई।
एक साहूकार की नज़र से,,
जो स्वार्थ के लिए सबको अपना मानते थे।
पर मतलबी थे बस धोखा देना जानते थे।
उन मतलबी लोगो की तरह ना बन,
जिनको अपने लिए सबको अपना अपना कहना पड़ता है।
इस दुनिया से कहीं दूर चले जाने को जी चाहता है,
मतलबी दुनिया में ना रह कर मर जाने को जी चाहता है।
Matlabi Log Shayari Dp
मतलबी है दुनिया फिर भी ये दिल मानता नहीं,
अपनों की साजिशो को ये बिल्कुल भी पहचानता नहीं।
सब मतलबी है यहां लगता है इतना वो जानता नहीं,
अगर पता होता तो शायद वो किसी को अपना मानता नहीं।
प्यार से अपना कह कर मतलब के लिए आती है,
अपनों के लिबाज़ में ये दुनिया जख्म दे जाती है।
दुनिया वाले तो थे ही मगर ,
अब तो अपने भी मतलबी नज़र आते है।
हर रिश्ते स्वार्थी नहीं है यहां,
ये तो सिर्फ सपने नज़र आते है।
इसे भी पढ़े >>>
- घटिया लोगों पर शायरी
- झूठे वादे शायरी
- विश्वासघात पर शायरी
- विश्वास पर धोखा शायरी
- लोगों का क्या है शायरी
- Bharosa Shayari In Hindi
- Vishwas Shayari In Hindi
करीब रहो तो इतना कि रिश्तो में प्यार रहे,
दुर भी रहो इतना कि आने का इंतजार रहे।
रखो उम्मीद रिश्तो कि दरमिया इतनी,
कि टूट जाए उम्मीद पर रिश्ते बरक़रार रहे।
जब रिश्ता नया होता हैं तो,
लोग बात करने का बहाना ढुढते हैं।
और जब उही रिश्ता पुराना हो जाता हैं,
तो लोग दुर होने का बहाना ढुढते हैं।
मतलबी शायरी फोटो
कैसे करू भरोसा गैरो के प्यार पर,
अपने ही मजा लेते हैं अपने कि हार पर।
आज गुमनाम हूँ तो जरा फासला रख मुझसे,
कल फिर मसहूर हो जाऊ तो कोई रिश्ता निकाल लेना।
दुनिया को देख कर अब हम भी मिज़ाज बदले गे,
रिश्ता सब से होगा लेकिन वास्ता किसी से नहीं।
कुछ यूँ हुआ कि जब भी जरुरत पड़ी,
हर शख्स इतेफाक से मजबूर हो गया।
कोई कहता हैं दुनिया प्यार से चलती है,
कोई-कहता हैं दुनिया दोस्ती से चलती है।
लेकिन जब अजमाया तो पता,
दुनिया तो बस मतलब से चलती है।
Matlabi Log Shayari Dosti
सिखा दिया है दुनिया ने ये,
अपनो पर भी शक करना।
वरना मेरी फ़ितरत में तो,
गौरो पर भी भरोसा करना था।
मैं भी झूठा तू भी झूठा झूठी है दुनिया सारी,
झूठे है लोग सभी झूठे है नर नारी।
झूठ ही सब का दाता सबका झूठ ही पालन हार हैं,
ऐसा कलयुग आया देखो झूठ हुआ सच पर भारी है।
ऐसी मतलबी दोस्ती की जरूरत नहीं,
जो वक़्त और माहौल के साथ बदलती हो।
बाते बिश्रृस और भरोसा की बेमानी सी लगती हैं,
झूठी दुनिया में वफादारी अनजानी से लगती हैं।
झूठे लोगों से भरी परी है कहाँनिया यहा किताबों में,
प्यार से बोल दे कोई तो मेहर बानी सी लगती हैं।
देखो सब को अपनी तलब लगी है,
भीड़ बहुत है लेकिन सब मतलबी है।
Matlabi Log Shayari 2 Line
मुझको क्या हक मैं किसी को मतलबी कहूँ,
मैं खुद ही खुदा को मुसीबत में याद करता हूँ,
कैसे कह दूँ इश्क मतलबी है उसका,
उसे मुझसे कोई फायदा भी तो नहीं है।
मुझको छोड़ने की वजह तो बता दे,
मुझ से नाराज थे या मुझ जैसे हजार थे।
मदद करने से मैं घबराने लगा हूँ,
समझते हैं लोग मैं मतलबियों का सगा हूँ।
झूठी दुनिया के झूठी फसाने हैं,
लोग भी झूठे और झूठे जमाने हैं।
धोखे मिलते हैं हर कदम पर यहाँ,
हर तड़फ भीड़ हैं लेकिन अफसोस सब बेगाने हैं।
Matlabi Log Shayari In English
आशना होकर भी अजनबी से लगे,
इस दफ़ा तुम भी मतलबी से लगे।
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया।
कर्जदार है खुदा के जिसने आप,
जैसा दोस्त से मिला दिया।
इस दौर ए जमाने ने मौज और,
मतलब को दे दिया प्यार का नाम।
दफन हो कर रह गयी,
किताबो मे सच्चे प्यार कि दास्तान।
मतलबी दुनिया के कई नज़ारे है,
इसमें सब मतलबी है पर मतलब के लिए।
सभी अपने और हमारे है,
अपने स्वार्थ के ये सभी मारे है,,
बस मतलब का प्रेम देखो ये कितने बेचारे है।
अब कटेगी ज़िंदगी सुकून से कुछ दिन तक,
अब हम भी कुछ दिन के लिए मतलबी हो गए हैं।
Matlabi Log Status In Hindi
हाँ बहुत मतलबी हूँ मैं भी इश्क़ में,
चाहता हूँ मैं वो जो नहीं है मिरा।
ये दुनिया वाले बड़े मतलबी है,
जानते है सब अपने स्वार्थ के लिए पास आते है,,
मगर बावजूद इसके सभी को अपना अपना कहते है।
काश उससे चाहने का अरमान ना होता,
मै होश में रहते हुए अनजान ना होता।
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से हमको,
या फिर कोई पत्थर दिल कोई इंसान ना होता।
मेरी मासुमीयत पर हंसते हैं,
मतलब निकालने वाले।
खुद को बहुत समझदार समझते हैं ,
ये शहर में रहने वाले।
मतलबी दुनिया के मतलबी नज़ारे,
अपने ही स्वार्थ के सभी यहां मारे।
अब विश्वास ना रहा अब किसी के सहारे,
इसलिए कहता हूँ,,
इस छोटी सी जिंदगी को बस अकेले गुजरें।
Matlabi Log Shayari 2 Lines
बेवफ़ा से दिल लगा लिया नादान थे हम,
गलती हमसे हुई कयोंकि इंसान थे हम।
आज जिनके नजरें मिलाने में तकलीफ होती हैं,
कुछ समय पहले उनकी जान थे हम।
मतलबी दुनिया में लोग अफ़सोस से कहते है कि, कोई किसी का नही,,
लेकिन कोई यह नहीं सोचता कि हम किसके हुए..!!!
इस मतलबी दुनिया में दोस्ती सिर्फ इक दिखावा है,
तुझे भी धोखा मिलेगा, ये मेरा दावा है।
मतलबी दुनिया के लोग खड़े है हाथों में पत्थर लेकर,
मैं कहाँ तक भागूँ शीशे का मुकद्दर लेकर।
मतलबी लडकी से अच्छी तो मेरी सिगरेट हे यारो,
जो मेरे होठ से अपनी जिंदगी शुरू करती हे,,
ओर मेरे कदमो के नीचे अपना दम तोड देती हे।
मतलबी लोग स्टेटस इन हिंदी
अपने मतलब के लिये लोग, कितना बदल जाते हैं,
वे अपनों को पीछे धकेल कर, आगे निकल जाते हैं।
कोई मरता भी हो तो उनकी बला से,
वो तो लाशों पर पाँव रखकर, आगे निकल जाते हैं।
मतलबी दुनिया में लोग अफसोस से कहते है की,
कोई किसी का नही।
लेकीन कोई यह नहीं सोचता की हम किसके हुए,
मज़बूत होने में मज़ा ही तब है।
कुछ यूँ हुआ कि जब भी जरुरत पड़ी,
मुझे हर शख्स इतेफाक से मजबूर हो गया !!
भुला देंगे तुम्हे भी जरा सब्र तो कीजिए,
आपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा !!
कुछ मतलबी लोग ना आते,
तो जिंदगी इतनी बुरी भी ना थी !!
न परेशानियां, न हालात न ही कोई रोग है,
जिन्होंने हमें सताया है और कोई नहीं वो झूठे लोग हैं।
दिखा दी है शीशे ने असलियत झूठे लोगों की बनावटी,
चेहरे पहन कर अक्सर जो झूठी दुनिया में घूमते हैं।
Matlabi Log Shayari In Hindi
सचचे लोग जितनी जगह दिल मे नही बना पाते,
उतनी जगह मतलबी ओर चापलूस लोग बना लेते हे।
कहां हम और कहां ये ज़म ज़म से धुले लोग,😂
अरे जाइए, दूर रहिए हमसे किनारा कीजिए.!!😎
बहुत मतलबी होते हैं कुछ लोग,,
जब काम तब दुआ सलाम।
खुदगर्ज़ दुनिया के मतलबी लोग कभी नहीं समझ सकते,
बिना मतलब के भी कुछ रिश्ते निभाये जा सकते है।
मतलब के हैं लोग यहाँ,
मतलबी है ये संसार।
मेरा मतलब है तुमसे,
बस पा लूँ तेरा प्यार।
कुछ लोग मेरे साथ चलतें हैं,
कभी कभी उनकेे हाथों के खंजर हमें चुभ भी जाते हैं।
पर हम कभी उस पर प्रश्न चिन्ह नहीं लगातें,
क्योकि वो ही हैं जो हमें मंजिल तक पहुंचने में साथ देंगे।
अगर उनकी नजर से देखे तो हम मतलबी ही तो हैं,
जो अपने मतलब के लिए उनको साथ लेकर चल रहें..!!
यूं असर डाला है मतलबी लोगो ने दुनिया में,
राम राम भी करो तो लोग समझते है जरूर कोई काम होगा।
सत्य है. .
मतलबी दुनिया स्टेटस In English
फुल कभी दो बार नहीं खिलते,
मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते है।
इस मतलबी दुनिया मे,
मगर हजारों गलतियां माफ़ करने वाले।
माँ बाप नहीं मिलते।
अच्छे दोस्त कभी मतलबी नहीं होता हैं,
मतलबी लोग कभी अच्छे दोस्त नहीं होते हैं।
बुरे वक्त की सबसे अच्छी बात यह है कि,
जब ये आता है तब मतलबी दोस्त दूर हो जाते है।
मतलबी लोगों का किस्सा ही खत्म,
जैसे लोग वैसे हम..!🤗
पल पल ठोकर खाके संभल कर चलने कि कोशिश कर रहा हूँ,
इस मतलब कि भरी दुनिया मे भरोसे का दिया लिए घुम रहा हूँ ।
यहा सब लोग कहते हैं आज कल बडे खुश दिखाई देते हो,
अंदर से रो तो रहा हु मगर हस कर जिने का तरीका सिख रहा हूँ ।
कितने मतलबी है लोग है इस दुनिया में ,
ये उस दिन जान लिया,,
जब टूटते तारा देख उससे भी कुछ मांग लिया।
में छोटा था तो चलना सिखाया बापू ने हर मुश्किल का,
हल निकालना सिखाया बापू ने मुसीबत में कोई साथ दे या न दे।
पर हर मुसीबत में अपना हाथ आगे बढ़ाया बापू ने लोग कहते हैं,
दुनिया मतलबी है पर बिना मतलब के जीना सिखाया बापू ने।
अब तो खुद को OTP जैसा बनायेंगे,
कोई दूसरी बार उपयोग न कर सके।
Matlabi Log Status For Whatsapp In Hindi
जो “आपके” है, वो कभी,
“व्यस्त” नही हो सकते !!
जो “व्यस्त” है , वो कभी,
आपके” नही हो सकते !!
कभी भी किसी के लिए खुद को ना बदले,
क्योंकि लोग बहुत मतलबी है।
आप को बदल कर खुद,
ही बदल जाते हैं।
मतलबी जमाना है,
नफरतो का कहर है।
ये दुनिया दिखती शहद है,
पिलाती ज़हर है.!
मतलब बङे भारी होते हैं,
निकलते ही रिश्तों का वज़न कम कर देते हैं।
मतलब से कितने ही रिश्ते बनाने की कोशिश करो वो रिश्ता कभी नहीं बनेगा,
और प्यार से बने रिश्ते को तोङने की कितनी भी कोशिश करो वो रिश्ता कभी नहीं टूटेगा।
ढूॅढना ही है तो परवाह करने वालों को ढॅूढ़ीये साहेब,
इस्तेमाल करने वाले तो ख़द ही आपको ढॅूढ़ लेंगे।
तेरी रुस्वाई से मुझे एक सबक मिला है,
दुश्मन भी इतना नहीं करता जितना,,
तूने दोस्त बनके किया है।
Matlabi Log Status In Hindi 2 Line
कभी मतलब के लिए,
तो कभी बस, दिल्लगी के लिए।
हर कोई मुहब्बत ढूंढ रहा है,
यहाँ ज़िन्दगी के लिये।
तमन्ना जो आये ख्वाबो में,
हकिकत बन जाए तो क्या बात है।
कुछ लोग मतलब के लिए ढुढते हैं मुझे,
बिन मतलब कोई आये तो क्या बात है।
भूला देगे तुम्हें जरा सब्र तो कीजिए,
आपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा।
ज़िन्दगी जिने का कुछ ऐसा अंदाज रखो,
मतलबी दोस्तों को नजर अंदाज़ रखो।
दुनिया बहुत मतलबी है साथ कोई क्यों देगा,
मुफ्त का यहा कफन नहीं मिलता,,
तो बिना गम के प्यार कोन देगा।
आज कल के लोग खैरियत तभी पहचानते हैं,
जब उन्हें हमसे कोई मतलब होता हैं।
सबसे भरी यारों की यारी,
मतलब दाल लो ग##ड में तुम्हारी।
Matlabi Log Status Hindi Image
टूट जाता है गरबी में रिश्ता,
जो बहुत खाश होता हैं।
हजारों यार बनते हैं जब,
पैसा पास होता हैं।
घड़ी वक्त बताता हैं,
और वक्त,,
लोगो की औकात।
आपसे काम हैं तो आपका नाम हैं,
वरना कोई नहीं पूछता आपका क्या हाल हैं।
हम मतलबी नहीं की चाहने,
वालो को धोखा दे।
बस हमें समझना हर किसी की,
बसकी बात नही !!!
कितनी ही शिद्दत,
से निभा लो रिश्ता दिल का,,
बदलने वाले बदल ही जाते हैं।
वाकिफ हैं हम दुनिया के रिवाजो से,
मतलब निकल जाये तो हर कोई भुला देता हैं।
यहाँ पर हर बन्दा,
मतलब की हद तक साथ चलता है।
Yha Par Har Banda
Matlab Ki Had Tak Saath Chalta Hai
मतलब ख़तम राब्ता ख़तम,
यह है दुनियां का रसम।
Matlab Khatam Rabta Khatam,
Yh Hai Duniya Ka Rasam.
Matlabi Log Shayari In Hindi
इस मतलब की दुनिया में कौन किसी का होता है,
वही दोस्त धोखा देते हैं जिनपर भरोसा ज़यादह होता है।
मतलब न पूरे होने पर लोग,
लहज़े बदल लेते हैं।
जरूर एक दिन वो शख्स तड़पेगा हमारे लिए,
अभी तो खुशियाँ बहोत मिल रही है उसे मतलबी लोगो से।
ना कोई कस्ती ना कोई किनारा,
मतलबी है दुनिया मतलबी जग सारा।
रिश्तों की डोर का अब ना कोई सहारा,
मतलबी लोगो का मतलब का भाईचारा।
वादे कर बड़े मुकर जाते है,
मतलबी दुनिया वाले ,,
मतलब के लिये मर जाते है।
मतलबी दुनिया में आपकी इज्जत उतनी ही है,
जितनी इन्हे आपकी जरूरत है।
जिन दोस्तों के इरादे मतलब भरे होते है,
उनकी हर मुलाकातों में मकसद भरे होते है।
Matlabi Log Quotes In Hindi
जिनको हम अपना जिगरी यार मानते है ,
वो सिर्फ हमे अपने मतलब के लिए पहचानते है।
जब दोस्त मतलबी हो जाते है ,
तब उनको अपने ही काम नज़र आते है।
दोस्ती करने के उनके अंदाज बोहोत है ,
मगर छिपे इसमें मतलब के राज़ बोहोत है।
जिन दोस्तों के धोखे में हम अक्सर जिया करते है ,
जिनकी दोस्तों की तारीफ अक्सर हम किया करते है।
सच्चे मित्र ढूंढिए मतलबी यार तो,
अपने आप आपको ढूंढ लेंगे।
तेरी दोस्ती में धोखा बहोत था ,
इसलिए अब्बू ने मुझे रोका बहोत था।
जिस से हर दोस्त अनजान है ,
आज वही मतलब ,,
हर दोस्ती की पहचान है
Matlabi Log Quotes In Punjabi
कैसे करूँ भरोसा यारों के प्यार पर ,
जब ये दोस्त ही उछलते अपनों की हार पर।
मतलब का तराजू इतना भरी है ,
जिसमे तुलती हर दोस्त की यारी है।
माना मतलबी ये दुनिया सारी है ,
मगर ये मतलब ,,
दोस्ती से भी ज्यादा भरी है।
बड़ा दर्द होता है मुझे ये जानकर,
की अब वो,,
प्यार भुला बैठे है वो मुझे मतलबी मानकर।
अपनी दुनिया मानता था में उनको,
पर फिर भी उन्होंने दिल तोड़ दिया।
खुद के स्वार्थ के खातिर मुझे,
मतलबी कह कर छोड़ दिया।
जानता था गलती थी मगर,
थोड़ा नाराज़ हो के रह जाते।
गर प्यार की क़दर ही होती ,
तो मतलबी कह कर तो ना जाते।
जहाँन की फ़िक्र किये बिना ,
तुम्हे अपना मान लिया है।
मतलबी नहीं हूँ सोणियो ,
ये तूने झूठा जान लिया है।
कल तक कहा करते थे वो,
ये जन्मो का रिश्ता है इसे ऐसे ना तोडूंगी।
चाहे जान चली जाये मगर तुझे ना छोडूंगी ,
पर आज उन्होंने हर वादे को तोड़ दिया है।
जन्मो के रिश्ते रखने वाली ने मुझे बस ,
मतलबी कह कर छोड़ दिया है।
Matlabi Log Quotes In Hindi Status
साजिशे हजार करलो मगर,
मुझे भुला ना पाओगे
मतलबी कह कर छोड़ने वाले,
एक दिन बड़ा पछताओगे।
तू गुलाब है तो जानु में भी एक भवँरा हूँ ,
मतलब के लिए नहीं डार्लिंग में ,,
तेरे लिए सँवरा हूँ।
जिनकी दुआ किया करते है हजारों में,
वहीं बेचते है रिश्ते बाजारों में।
मेरा सनम बड़ा धोखेबाज़ है ,
क्यूंकि मतलब के लिए ,,
मुझे बेमतलब में प्यार करता है।
दुआ करों की मेरी जिंदगी में भी ये मुकाम आये,
वो मतलबी दुआ करे मगर,,
उस दुआ में भी मेरा नाम आये। – अज्ञात
मतलबी रिश्ते है सभी और मतलबी नाते है,
यहां अपनों की आड़ में ,,
अपने ही धोखा दे जाते है।
जहां तक सोच भी ना पहुंच सके,
वो काम कर जाते है।
मतलबी रिश्ते,
भरी महफ़िल में यूँही बदनाम कर जाते है।
मतलबी लोग कोट्स इन हिंदी
ए खुदा जब तूने रिश्ते बनाना सीखा ही दिया था ,
तो फिर मतलब के लिए इन्हे तोडना क्यों सिखाया।
तू नहीं जानती की किसी दर्द से आज में गुजर रहा हूँ,
मतलबी रिश्तों के बीच फंस के धीरे धीरे कर मर रहा हूँ।
तू आज शायद मेरा ये दर्द ना समझ पायेगी ,
गर जान जाएगी तब तू भी बहोत घबराएगी।
मतलबी है वो हर रिश्ता जो बेवफाई करता है ,
जो सामने अच्छी अच्छी बातें ,,
मगर पीठ पीछे बुराई करता है।
मोहोब्बत के दम पर जो रिश्ते जोड़े दिए जाते है,
वहीं केवल एक मतलब के लिए तोड़ दिए जाते है।
बदलती इस दुनिया के साथ हर रिश्ता बदल रहा है,
जहां अपनों की जीत पर कोई अपना जल रहा है।
ख़ुशी हुई ये जानकर की अब आप मेरी जिंदगी में नहीं हो,
वरना तो आपके रिश्ते ने हमे भी मतलबी बना दिया था।
वक्त था हर वो रिश्ता सुधारने का जो हमारे बीच था,
मगर स्वार्थ और प्यार में तूने स्वार्थ को चुना,,
जो प्यार में लिए ना गवारा था।
Matlabi Log Shayari Sharechat
जिसे तूने मतलब के लिए छोड़ था,
वो रिश्ता तेरे लिए नहीं ब्लकि किसी,,
अपने के लिए छोड़ा था।
वक़्त की आग में पत्थर भी पिघल जाते हैं,
हसी लम्हे टूटकर अशकों में बह जाते हैं।
कोई साथ नहीं देगा इस जि़दगी में हमारा,
क्योंकि वक़्त के साथ इंसान बदल जाता हैं।
घड़ा भी पहले अपनी प्यास बुझाता है,
कौन है यहां जो मतलबी नही है।
कोन किसको दिल में जगह देता हैं,
सूखे पत्तो तो पेड़ भी गिरा देता हैं।
वाकिफ है हम दुनिया के रिवाजो से,
मतलब निकल जाए तो हर कोई भूल जाता हैं।
इस शहर के लोग बहुत मतलबी है,
टूटते तारे को देख अपने लिए कुछ नायाब मांगते है।
निकल गया मतलब या और कोई काम लोगे,
बदनाम तो हो ही गये हैं और कितना नाम लोगे।
दुश्मनों को सजा देने की एक तेहजीब हैं मेरी,
मैं हाथ नहीं उठाता बस नजरों से गिरा देते हैं।
Matlabi Log Shayari Status
नादान था दिल मेरा इसलिए उसको भी नादान समझ लिया,
वो तो इंसानी भेष में एक मतलबी शैतान था।
अकसर वही लोग हम पर उँगलीया उठाते हैं,
जिनकी मुझसे बात करने की औकात न हैं।
गर्म चाय भी देती है एक सीख हरदम,
मतलबी है दुनिया बहुत इसलिए,,
फूंक फूंक कर रखना हर कदम।
ये उम्र बित गयी पर समझ नहीं आया,
जिनसे मुहब्बत होती वो कदर क्यों नहीं करते।
अगर मतलबी कहती दुनिया तो हूं,
डर लगता है कहीं खो तुम्हें ना दूं।
बिछड़ के तुझसे ना देखा गया किसी का मिलन,
उठा दिया परिंदे भी हमने शजर पे बैठे हुई।
अब बस चाय से याराना है,
क्यूंकि खुदगर्ज़ ये ज़माना है।
मतलबी लोगों से दूरी बनाना है,
उनको उन्हीं की भाषा सिखाना है।
Matlabi Log Quotes In Hindi Images
कितनी दुर निकल आये हम इश्क़ निभाते निभाते,
खुद को खो दिया हमने उनको पाते पाते।
लोग कहते हैं दर्द बहुत हैं तेरे आँखो में,
और हम दर्द छुपाते रहे मुस्कराते मुस्कराते।
मतलबी लोगों का दौर है यारों,
यहां देख कर भी अनदेखा करते हैं हज़ारों।
जो तुमसे प्यार करेगा, वो तुम पर गुस्सा भी करेगा,
मतलबी लोग,,
अक्सर चापलूसी किया करते है.!
चिठ्ठी ना कोइ संदेश जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए हो,
इस दिल पे लगा के ठेंस जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए हो.!
कुछ लोग सिर्फ मतलबी होते है,
उन को हमारी शायरी सिर्फ शायरी लगती है,,
पर होती वो हक़्क़ीक़त में हमारे दिल की भावना है.!
मतलब पूरा होने के बाद लोग बोलना तो दूर,
देखना भी छोड़ देते हैं।
कोहनी पर टिके हुए लोग टुकङों पर बिके हुए लोग करते हैं,
बरगद की बातें ये गमले में उगे हुए लोग।
Matlabi Duniya Matlabi Log Quotes In Hindi
मुखौटे बचपन में देखे थे मेले में टंगे हुए,
समझ बढ़ी तो देखा लोगों पे है चढ़े हुऐ।
ऐसा जादू किया है मतलबी दोस्त ने दुनिया पर कि नमस्ते भी करो,
तो लोग समझते है कि अवश्य ही कोई काम होगा।
आज अगर आप किसी को अपनी समस्या बताओगे,
तो लोग मदद नहीं करेंगे बल्कि दूर चले जाएंगे।
पहले लोग दिल से बात करते थे,
अब लोग मतलब से बात करते है।
ऐसा हमेशा होता है जब सच्चे दोस्त का रिश्ता टूटने लगते है,
जब मतलबी लोग दोस्त बनने लगते है।
अब लोग वक्त के साथ बदल जाते हैं,
सच्चे दोस्त भी अब मतलबी हो जाते हैं।
कुछ की फितरत और कुछ की मजबूरी होती है,
कुछ भी हो मतलबी होना ही गलत होता है।
उन दुश्मनों से डरने की कोई जरूरत नहीं जो सामने से वार करते हैं,
बचना है तो उन मतलबी लोगों से बचो जो आपको गले लगाते हैं।
स्वार्थी लोग स्टेटस
अगर आप मतलबी और विश्वासघाती हो,
तो आप कभी खुश नहीं रह सकते।
कुछ मतलबी लोगों को बस अपने दिल की परवाह होती है,
उन्हें किसी और का दिल टूटने से कोई मतलब नहीं।
अगर आप जानना चाहते हो कि कोई व्यक्ति कितना मतलबी है,
तो पता करो वो कितना त्याग कर सकता है।
अपने आप को आगे रखना मतलबी नहीं है,
लेकिन हर समय अपने बारे में ही सोचना मतलबी होना ही है।
दोनों के फर्क को समझिए।
आजकल तो प्यार भी मतलबी है,
पूरी दुनिया मतलबी लोगों से भरी पड़ी है।
मतलबी दोस्त के होने से अच्छा है ऐसे दुश्मन का होना,
जो आपके मुँह पर थप्पड़ मार सकता है।
फायदा उठाने के लिए इतने भी मतलबी मत बनो,
की लोग तुम्हें मतलबी कहने लगें।
दोगले लोग शायरी
मैं बुरा हूँ मुझे पता है,
मगर मैं मतलबी नहीं हूँ।
वक्त आने दो हमारा भी जवाब भी देंगे,
हर एक मतलबी इंसान से उसका हिसाब भी लेंगे।
हुस्न के साथ मतलबी नकाब निकलता है,
अक्सर चमकता सोना खराब निकलता है।
मतलबी इस दुनिया में ,
मतलबी तु भी बन।
चलता अगर साथ कोई ,
साथ उसके तु भी चल।
अभी मतलबी होने ही जा रहे थें,
के तभी मेरी बदनसीबी मुझे याद आ गयी।
लोग भी बडे मतलबी होते है,
जब हो जरूरतें तो पास आते है।
वर्ना जरूरतें ख़त्म होने पर,
आपको छोड़ जाते हैं।
तेरी रुसवाई से मुझे एक सबक मिला है,
दुश्मन भी इतना नहीं करता,,
तूने दोस्त बनके किया है,
स्वार्थ की दुनिया शायरी
सम्भल के चलना दोस्त इस,
मतलबी दुनिया के मखमली रास्तों पर,
यहा बर्बाद करने के लिये,
प्यार का सहारा भी ले लेते है लोग।
शीशा और रिश्ता दोनो हि बड़े नाजुक होते हैं,
दोनों मे सिर्फ एक ही फर्क है,,
शीशा गलती से टुट जाता हैं और रिश्ता गलतफहमी से।
मतलबी लोग आपके साथ नहीं,
बल्कि आपकी हेसियत के साथ होते हैं।
मतलबी लोग सामने तारीफ़,
और पीठ पीछे बुराई करते है।
दिल टूट जाये तो भी मुस्कराना पड़ता है,
मतलबी से भरे है यहां कुछ लोग।
अपना दर्द उन लोगो के सामने,
छुपाना ही पड़ता है।
मुद्दत के बाद दस्तक हुई,
लगता है कोई मतलबी आया होगा।
मेरे मतलब का शख्स था वो,
अफसोस के वो भी मतलबी निकला।
मतलबी लोग शायरी इन हिंदी
बहुत मतलबी निकला ए-दिल तू मेरा होकर भी,
धड़कता तो तू मेरे सीने में है पर किसी और का होकर।
मतलबी लोगों को पहले जो चाँद नजर आता है,
मतलब के बाद चाँद मे भी दाग नजर आता है।
अच्छे दोस्त आँखों में खटकने लगते है,
जब मतलबी लोग दोस्त बनने लगते है।
जो समझ ले वो लोग अच्छे हैं,
मतलबी लोगों के साथ से अकेले ही अच्छे हैं।
मतलबी लोगों की मीठी बात,
सम्भाल कर रखे अपनी जज्बात।
सबसे बुरा तब लगता है जब मतलबी लोग,
आपके दिल में उतर जाते हैं।
Matlabi Log Shayari Status Quotes In Hindi
तो दोस्तों जो हमने आप लोगों को Matlabi Log Shayari ऊपर प्रोवाइड करें हैं मतलबी लोगों से रिलेटेड शायरी या यूं कहे कि मतलबी लोग शायरी इन हिंदी s.m.s. कोट्स स्टेटस आदि का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को काफी पसंद आया होगा यह हम आप लोगों से आशा करते हैं।
ऊपर दी गई Matlabi Log Status शायरियां s.m.s. कोट्स एसएमएस वैसे आप लोगों को एक भी शायरी पसंद आई हो तो आप अपने फ्रेंड को भी शेयर कर सकते हो और अपने सभी रिश्तेदारों को भी Matlabi Log Quotes भेज सकते हो और अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल्स में भी उनको पोस्ट कर सकते हो और स्टोरी भी लगा सकते हो।
7 thoughts on “200+ Matlabi Log Shayari Status Quotes In Hindi”