तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ साझा करने वाले हैं झूठे वादे शायरी इन हिंदी (Jhuthe Wade Shayari) का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को जरूर पसंद आएगा।
मुझे पता है आप झूठे वादे शायरी क्यों ढूंढ रहे हो इसका मतलब यह है कि आप से किया हुआ वादा किसी ने तोड़ा है वादा तोड़ने वाला कोई भी हो सकता है जैसे कि आपकी गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड रिश्तेदार दोस्त आदि।
आप किसी ने कारण में झूठे वादे शायरी ढूंढ रहे हो मुझे नहीं पता पर आपको यहां पर बहुत सारे ऐसे ही झूठे वादे शायरी इन हिंदी का कलेक्शन मिल जाएगा जो कि आप किसी भी तरह के मामले में उपयोग में ले सकते हो।
और आप इनको इंस्टाग्राम स्टोरी फेसबुक स्टोरी व्हाट्सएप स्टेटस आदि में लगाकर उन्हें दिखा सकते हो जिसने आप का वादा तोड़ा है या फिर उनके रिलेटिव्स को भी दिखा सकते हो।
तो आप लोग जल्दी से नीचे स्कूल करके जाइए और झूठे वादे शायरी का पूरा कलेक्शन एक बार पढ़ लीजिएगा और इसमें से आपको कोई ना कोई शायरी जरूर से पसंद आ जाएगी उसको आप कॉपी करके कहीं पर भी यूज कर सकते हो।
Jhuthe Wade Shayari
वादे वफ़ा करके क्यों मुकर जाते हैं लोग,
किसी के दिल को क्यों तड़पाते हैं लोग।
अगर दिल लगाकर निभा नहीं सकते,
तो फिर क्यों दिल से इतना लगाते हैं लोग।
मोहब्बत कभी झूठी नही होती है,
झूठे तो कसमे, वादे और लोग होते हैं।
हमारे अकेले रहने की एक वजह ये भी है,
की हमे झूठे लोगो से रिश्ता तोड़ने में,,
ज़रा भी डर नही लगता है।
न उम्मीदें मेरी खामखाँ थी,
ना वादे तुम्हारे झूठे थे।
हालातो ने दोनो के,
दिलो को बेरहमि से लुटे थे।
थोड़ा तुम भी टुटे थे,
थोड़ा हम भी टुटे थे।
ना उम्मीदें मेरी खामखाँ थी,
ना वादे तुम्हारे झूठे थे।
आज भी मेरे दिल का हर एक कोना,
तेरे वादो से भरा पड़ा हैं।
वह जल्द आएंगे यह वादा कर गए,
हर फर्ज निभाएंगे यह दिलासा दे गए।
लेकिन ऐसे किसी को सताया नहीं करते,
जो चाहे शिद्दत से उससे झूठा वादा नहीं करते।
रिश्तो के बारे में मैं ज्यादा नहीं जानती,
पर प्यार दिल से है या दिमाग से इतना समझ लेती हूं।
क्योंकि दिल से किया गया प्यार परवाह करता है,
और दिमाग से किया गया प्यार बेपरवाह होता है।
कोशिश करो कि मिलने आओ पर,
वादा मत करना किसी से तुम।
क्योंकि कोशिशें अक्सर कामयाब हो जाती हैं,
और वादों को अक्सर टूटते देखा है।
समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से,
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी ज़रूरत पड़ेगी।
वो झूठा प्यार हकीकत मैं दिखा कर,
मेरी सच्ची मोहोब्बत के ख्वाब तोडा गया।
झूठे वादे शायरी
क्या कहे हम उससे जो प्यार की कस्में खाकर,
उन कस्मों को निभा ना सका।
बेपनाह चाहते हैं हम उसे,
वो हमारी चाहत को अपने दिल में बसा ना सका।
आज हमने जाना सच्ची चाहत होती है बदनाम,
हमें नहीं था कुछ पता हम थे कितने नादान।
वादे मत करो तुम झूठे से,
इन वादों को तुम निभा ना पाओगे।
जब बात आई इश्क़ में इम्तेहान की,
तुम अपने वादों से मुक्कर जाओगे।
तुम्हारी बातों से हम कुछ जान ही ना पाए,
बेवफा तेरे झूठे वादों को पहचान ही ना पाए।
तुम इन वादों को निभा नहीं पाते,
मत किया करो यह झूठे वादे।
बेशक छोड़ दो हमें अगर,
हमारे लिए तेरे अच्छे नहीं इरादे।
तेरी शिकायतें अब मुझे कुछ एहसास दिलाने लगे हैं,
रिश्ता प्यार का नहीं जबरजस्ती का है यह बताने लगी।
जो वादे कभी तुमने मुझसे किए थे,
वो टूट कर बिखर गए यह जताने लगी है।
बहुत प्यारा साथ था हमारा,
कभी ना बिछड़ेंगे यही था सोचना हमारा।
ना जाने क्या बदला अचानक उसकी सोच बदल गई,
वो वादा, वह प्यार वह हर बात बदल गई।
अक्सर प्यार में लोग बहुत कुछ कर जाते हैं,
अपने प्यार के लिए हर परेशानी पार कर जाते हैं।
पर खुदा जाने कि हम बुरे थे या हमारा नसीब,
उसने ही विश्वास तोड़ा जो था दिल के बेहद करीब।
वादा करके भूल जाना आदत हो गई तुम्हारी,
जिंदगी अब गमों में बदल गई हमारी।
तुम पर भरोसा कर हमने दुनिया को छोड़ा था,
लेकिन तुमने हर वादा झूठा साबित कर मुझ से मुंह मोड़ा था।
वादा वह करो जो निभा सको,
हाथ पकड़ो अगर तो हमेशा साथ चलो।
क्योंकि झूठे लोगों से अब डर लगता है,
और दगाबाज से दूर रहना ही सही होता है।
अधूरा प्यार झूठे वादे शायरी
कैसे दिल मे बसा लू किसी ओर को,
इस दिल मे तो तेरे झुठे वादे भरे हैं।
रात जब भी जाती हैं तो सुहानी सुबह छोडकर जाती हैं,
लेकिन तुम हमारी जिंदगी से गये,,
तो सिर्फ झूठे वादे छोड़ कर गए।
जब भी तेरी याद आ जाती हैं,
आँसू निकाल कर जाती हैं।
हमने जीना सीख लिया है उनके बिना,
हमने हँसना सीख लिया है उनके बिना।
जिन्दगी कुछ भी नहीं है उनके बिना,
जिन्दा होते हुए भी लगता है,,
हम हो गए है फना उनके बिना।
हम बहुत चाहते है कि हम ना रोए,
हम हमेशा मुस्कराते रहे।
वो हमारे खाबों में आकर हमें पलपल जगाते रहे,
हम उनकी बातों को याद करके,,
सारी रात अंसूओं में नहाते रहे।
तुझसे अच्छे तेरे खाब है,
जो मेरे दर्द दिल को देते आराम है।
इसे भी पढ़े >>>
नहीं है कोई वादा तुमसे फिर भी तुमसे प्यार है,
तुमको चाहने को मेरा दिल बेकरार है।
नजर आता है तेरे चेहरे पर वह भोलापन,
जिसके लिए किसी भी परीक्षा के लिए यह दिल तैयार है।
तेरा वादा झूठा ही सही,
पर मुझे उस वादे पर भी एतबार है।
क्योंकि उसी उम्मीद पर जिंदा हूं,
कभी तो विश्वास यकीन पर बदलेगा।
हम तो सच्चे दिल से मोहब्बत कर बैठे,
बिना पिए ही इन आंखों से मदहोश हो बैठे।
पर हमें क्या पता था यूं बदल जाओगे,
हमारा इतने दिनों का प्यार चंद पलों में भूल जाओगे।
समय चेतावनी देता रहा हर पल,
और हम उसे नजरअंदाज करते रहें।
हर पल एक नया धोखा खाते रहे,
फिर भी तुम पर मरते रहे।
अब तो दिल डरने लगा है हर इंसान से,
झूठा वादा कर किया कितनों ने परेशान मुझे।
अब तो मत परेशान करो मुझे,
कभी तो सच्ची बातों से शुरुआत करो मुझसे।
Jhuthe Vade Shayari
यह दिल तुम्हारे प्यार पर हारा है,
इसको एक पल भी दूरी नहीं गवारा है।
फिर तुम चाहे रिश्ता निभाओ या भूल जाओ,
झूठे वादे या फिर मुझे भूल जाओ।
दिल की तमन्ना थी कि कोई मुझसे प्यार करें,
मेरे आने का और मुझसे बात करने का इंतजार करें।
पर जो चाहो वह नसीब में नहीं होता,
हर किसी का मुकद्दर अलग होता है।
उनकी बातें सीधे दिल पर असर करती हैं,
उनकी बेरुखी अंदर से तोड़ दिया करती है।
इतना चाहने वालों की बेरुखी हमसे बर्दाश्त नहीं होती,
दिल कहता है जिंदगी इतनी बड़ी ना होती।
अधूरा प्यार करती हो और मुस्कुराती हो,
झूठे वादे करके सब को छोड़ जाती हो।
वादा करो और उसे निभाओ,
अधूरा प्यार झूठे वादे करके ना जाओ।
वादा भी करो तो निभाओ शिद्दत से,
हर बात करो मोहब्बत से।
क्योंकि सच्चा प्यार करने वाले दिल तोड़ कर जाते नही,
हमेशा प्यार को यूं आजमाते नहीं।
अगर तुम कहो तो हर ख्वाहिश पूरी कर दूंगा,
अपनी जान और जिंदगी एक कर दूंगा।
फिर भी लगता है मेरा प्यार झूठा है,
तो एक पल में अपनी जिंदगी तुम्हारे नाम कर दूंगा।
ऐसी किसी के जज्बात से खेला नहीं करते,
अपनी भावनाओं को किसी पर थोपा नहीं करते।
यह प्यार का भी अजीब दास्तान है,
जो निभा नहीं सकते उसके ही नसीब में प्यार है।
मैंने तो फना कर दी अपनी जिंदगी,
तुमको माना रब तू ही से की बंदगी।
तुम्हारे धोखे को दिल समझ ना पाया,
दिल प्यार में क्या खूब सजा पाया।
छोड़ दिया तूने अधूरा प्यार,
करती रही तुम झूठे वादे।
मानी होती बात अगर दोस्तों की तो,
तेरी बेवफाई को पहले समझ जाते।
झूठा वादा शायरी
झूठे वादे मत किया करो,
जबर्दस्ती बात मत किया करो।
दिल चाहे तो रहो मेरे साथ,
दिल को मजबूर मत किया करो।
अपने वादा को जिंदगी बना देना,
और हर बात को वफा बना देना,
और यह दिल बातें सभी से करता है,
पर किसी एक पर ही मरता है।
अब तो मैं दुआ करता हूं रब से वह कुबूल हो जाए,
मेरे जैहन से उसका नाम हमेशा के लिए हट जाए।
क्योंकि अब मुस्कुराने को दिल करता है,
उस बेवफा को भूल जाने को दिल करता है।
दिल की ना समझी मैं सब कुछ गवा बैठे,
प्यार में खोकर दुनिया को भुला बैठे।
अगर खिलौना ही चाहिए था तो बता देते,
हम तो ना समझी मैं तुम्हें अपना दिल थमा बैठे।
याद रहेगा यह मंजर हमको,
जब धोखे का चुभाया था खंजर हमको।
क्या गजब की मोहब्बत थी हमको,
उस शख्स के लिए जिसके लिए तड़पती हमको।
तेरे बदलने का कोई दुख नहीं मुझे,
क्योंकि तेरे धोखे को मैंने सही समझा।
इसी गलती मेरा दिल है जिंदा,
और इसी पर मैं हूं शर्मिंदा।
हमेशा इंतजार रहता है इन आंखों में,
तेरे प्यार का एहसास रहता है इन सांसो में।
वह भले ही किसी और में खुश रहता है,
पर मेरा दिल उसी के लिए जीता है।
कुछ दर्द बस जिए जाते हैं,
गम के आंसू पिए जाते हैं।
क्योंकि कुछ बात के लिए जाते हैं,
बेवफाई की बात सह लिए जाते हैं।
प्यार करो तो उस आत्मा और जमी जैसा,
और दिल की खुशियां आंखों के आंसू जैसा।
यह पल कभी कभी जिंदगी में आते हैं,
कुछ खुशियां तो कुछ आंसू दे जाते हैं।
हर पल धोखा देना ही धोखा नहीं होता,
बल्कि ऊपर से मुस्कुराना और अंदर से।
घृणा भी धोखा ही होता है,
इसलिए हो सके तो किसी का मरहम बनो नमक नहीं।
Jhoote Waade Shayari
प्यार करो तो टूट कर,
ताकि आजमाने की गुंजाइश ना हो।
और जताने की जरूरत ना पड़े,
सिर्फ देखकर ही वफा का अंदाजा लग जाए।
तो दोस्तों हमने आप लोगों को ऊपर जो प्रोवाइड करें हैं बहुत सारे झूठे वादे शायरी झूठे वादे स्टेटस इन हिंदी का कलेक्शन जो कि मुझे लगता है आप लोगों को जरूर से पसंद आया होगा।
अगर आप लोगों को हमारा यह झूठे वादे शायरी इन हिंदी का कलेक्शन अगर पसंद आया हो तो आप अपने सभी फ्रेंड सर्कल मैसेज शेयर कर सकते हो और साथ ही साथ आप अपने समय सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इन्हें शेयर कर सकते हो और स्टेटस स्टोरी और पोस्ट के रूप में भी उपयोग में ले सकते हो।
मुझे पूरी उम्मीद है और अपने पोस्ट पर भरोसा है कि आप लोगों को यह पोस्ट जरूर से पसंद आई होगी और आपको जो शायरी आप ढूंढ रहे थे वह मिल भी गई होगी अगर आप लोगों को मिल गए हैं तो आप हमारे पूरे ब्लॉग वेबसाइट को भी एक बार जरूर से विजिट कर सकते हो क्योंकि हमने यहां पर ऐसे ही बहुत सारी शायरियां स्टेटस कोड शादी का कलेक्शन करके रखा है।