तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ साझा करने वाले हैं बदलते रिश्ते शायरी इन हिंदी (Badalte Rishte Shayari In Hindi) का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को जरूर पसंद आएगा।
बदलते रिश्ते शायरी आप क्यों ढूंढ रहे हो मुझे पता है क्योंकि आप एक रिश्ते निभाने वाले हो और सामने वाला उस रिश्ते को समझ ही नहीं पा रहा है या फिर वह रिश्ता सही से नहीं निभा पा रहा है आपका वह रिश्ता बदलता हुआ नजर आ रहा है आपको इसलिए आप इस तरह की शायरी ढूंढ रहे हो।
देखो दुनिया में बहुत सारे रिश्ते हैं और रिश्ते नए भी बनते हैं और यह हमारे पूरी जिंदगी में रिश्ते बनना आम बात है पर रिश्ते बदल भी जाते हैं मतलब की टाइम के अनुसार रिश्ते हमें बदलते हुए नजर आते हैं या फिर उस रिश्ते में इतना दम नहीं होता मतलब जो रिश्ता पहले था उस तरह से रिश्ता नहीं रहता है हमेशा कुछ बदलता हुआ नजर आता है।
तो आपके भी कुछ ऐसे रिश्ते हैं जो बदल गए हैं या फिर बदलते रिश्ते पर शायरी ढूंढ रहे हो तो आप सही जगह पर आए हो मेरे दोस्त क्योंकि हमने यहां पर बहुत सारी ऐसी ही शायरियों का कलेक्शन करके रखा है तो आप जल्दी से नीचे स्क्रॉल करके जाइए और आपकी पसंद की शायरी को कॉपी करके आप पर्सनल यूज़ कर सकते हो।
Badalte Rishte Shayari Images
खुश नसीब वो नहीं जिनका नसीब अच्छा है,
खुश नसीब वो है जो अपने नसीब पर खुश है।
कौन कहता है की आदमी अपनी किस्मत खुद लिखता है,
अगर ये सच है तो किस्मत में दर्द कौन लिखता है।
मुझे मलूम है मेरा मुकाबला तुम नहीं,
लेकिन मेरी तकदीर से छुप कर मेरे एक बार हो जाओ।
नए नए रिश्तों में नयी नयी सी महक साथ है,
अब कौन कितनी देर महके ये वक़्त की बात है।
मैने भी बदल दिया है जि़न्दगी का उसूल,
अब जो याद करेगा सिर्फ वही याद रहेगा।
वक्त के साथ-साथ बहुत कुछ बदल जाता है,
लोग भी, रास्ते भी, अहसास भी,,
और कभी कभी हम खुद भी।
वक्त तकलीफ़ नहीं देता,
वक्त पर साथ छोड़ने वाले तकलीफ़ देते हैं।
वक्त की चाल पर अब बदलते रिश्ते हैं,
दौलत की बिसात पर रिश्ते हुए सस्ते हैं।
वक्त की भी क्या फितरत है साहिब,
बदल गए रिश्तों के पैमाने व हम बेनाम हो गए।
रिश्तों में प्यार की मिठास रहे,
एक न मिटने वाल एहसास रहे।
कहने को छोटी से हैं ये जिन्दगी,
लम्बी हो जाए अगर अपनों का साथ रहे।
बदलते रिश्ते शायरी इमेजेस
बदलकर अदा, अज़ीज़ बन कर आए हो,
बैठो, नज़रों में क्या अब्र भर कर लाए हो।
कुछ रिश्ते ज़िन्दगी में सैलाब लाते है,
कुछ रिश्ते ज़िन्दगी में बदलाव लाते है,,
पर कुछ रिश्ते ज़िन्दगी में एक ठहराव लाते है।
तेरी मोहब्बत की तलब थी इसलिए,
हाथ फैला दिए वरना हमने तो कभी,,
अपनी ज़िंदगी की दुआ भी नही माँगी।
नज़र से नज़र मिलाकर तुम नज़र लगा गए,
ये कैसी लगी नज़र की हम हर नज़र में आ गए।
रिश्ता वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
रिश्ता वो है जिसे दिल से निभाया जाए।
दुश्मनी लाख सही ख़त्म ना कीजिये,
रिश्ता दिल मिले या ना मिले पर हाथ मिलते रहिये।
बदला है अब रिश्तों में,
प्रेम नहीं अब किश्तों में।
जो निभाते हैं वो फरिश्ते हैं,
बड़ा लोचा है भाई बदलते रिश्ते में।
खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते है,
हंसती आँखों में भी जख्म गहरे होते है।
जिनसे अक्सर रूठ जाते है,
हम असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते है।
बदलते लोग बदलते रिश्ते और बदलता मौसम,
चाहे दिखाई ना दे मगर महसूस जरूर होते हैं।
तुम्हारे साथ यह मौसम फरिश्ते जैसा है,
तुम्हारे बाद यह मौसम बहुत सताएगा।
Badalte Log Badalte Rishte Shayari
जिन पौधों की परवरिश,
हमेशा छांव में होती है।
वह अक्सर कमजोर होते हैं,
और जिन पौधों की परवरिश।
धूप में होती है वो हर,
मौसम को झेल लेते हैं।
एक भरोसा था तुझ पर,
तुमने भी दगा किया।
मेरा कसूर बस इतना था,
तुमसे बेपनाह मोहब्बत किया।
रिश्ता तोड़ने वाला हर शख्स बेवफ़ा नही होता,
कभी कभी जिम्मेदारियां मजबूर करती हैं।
जब से सभी के अलग अलग मकान हो गए,
पूरा बचपन साथ बिताने वाले,,
भाई भी आज एक दूसरे के मेहमान हो गए।
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है।
इसे भी पढ़े >>>
- Bharosa Status In Hindi
- Bharosa Shayari In Hindi
- Bharosa Quotes In Hindi
- Vishwas Quotes In Hindi
- Vishwas Shayari In Hindi
- Vishwas Status In Hindi
जिसके ख़्वाब भी टूटे हो, सपने भी टूटे हो,
दिल भी टूटा हो और अपने भी रूठे हो,,
फिर भी कहे मैं ठीक हूँ।
कुछ रिश्ते किराए के मकान जैसे होते हैं,
कितना भी सजा लो कभी अपने नहीं होते।
कुछ पत्थरो में फूल खिल जाते हैं,
कुछ अनजाने भी अपने बन जाते हैं।
कुछ लाशो को कफन नसीब नहीं होता,
तो कुछ लाशो पर ताजमहल बन जाते हैं।
समझौतों की भीड़भाड़ मैं सबसे रिश्ता टूट गया,
इतने घुटने टेके हमने आखिर घुटना टूट गया।
हाथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं छूटा करते,
वक़्त की शाख से लम्हे नहीं टूटा करते।
Waqt Ke Badalte Rishte Shayari
तुमने ना सुनी धड़कन हमारी पर हमने महसूस की सांसे तुम्हारी,
इतनी दूर होकर भी करीब हो आप शायद यही है खुश नसीबी हमारी।
तेरा ना मिलना मेरा नसीब में न सही,
लेकिन ऐ सनम,,
मेरी किस्मत में लिखा है तुझे टूट के चाहना।
तुझे मिला नहीं हमसा कोई,
हमें मिला नहीं तुझसा कोई।
ये तो किस्मत की बात है,
की हमारी नजर में इस कदर बसा नहीं कोई।
तेरे बदलने का दुःख नहीं मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ।
बदलते रिश्ते और बदलते लोग बहुत देखे हैं,
ताउम्र काश कोई ठहर कर भी देखता।
हम दोनों चले तो थे साथ,
एक रास्ते पर मगर।
ना जाने कब औऱ कैसे हमारे,
रास्ते बदल गए।
मेरे यकीन की दुनिया से उजाले ले लो,
अगर उदास हो तो खुशियों के प्याले ले लो।
ग़मो को साथ मगर रखना ये सिखाते हैं,
वक़्त के साथ लोग भी तो बदल जाते हैं।
अपने काँधे पे ही सर रख के रो लेना ऐ दिल,
सुना है ग़म में लोग दूर चले जाते हैं।
बदलते रिश्ते…
बदल जाते हैं कुछ लोग हालत के साथ,
पीछे छूट जाते हैं कुछ रिश्ते वक्त के साथ।
हाँ बदल जाऊंगा मैं,
हर रिश्ता वक्त के साथ बदलता है।
मैं भी बदल जाऊंगा,
हाँ थोड़ा वक्त लगेगा पर सँभल जाऊंगा मैं।
बदलते रिश्ते की शायरी
बेमतलब के रिश्तों को भी मैंने दिल से निभाया था,
कुछ खास थे उन्हें दिल मे बसाया था।
अब में भी वक्त की यारी निभाउंगा,
अब अपने खास रिश्तों से भी मुँह मोड़ जाऊंगा मैं।
रिश्ता दिल से निभाना चाहिए, लफ्जो से नहीं,
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए, दिल में नहीं।
सफल रिश्तों को बनाने के लिए,
सिर्फ यकीन करना सीखो,,
शक तो सारी दुनिया करती है।
मुलाकात जरूरी है अगर रिश्ते निभाने हो वरना,
लगाकर भूल जाने से पौधा भी सुख जाता है।
बड़ी छोटी सी है ये जिंदगी,
इसमें कैसे शिकवे कैसे गिले,
कुछ रिश्ते पुराने रफ़ू किए,
कुछ ताल्लुक़ मैंने नए सिले।
सख़्त हाथों से भी छूट जाती हैं कभी उंगलियाँ,
रिश्ते ज़ोर से नहीं तमीज़ से थामे जाते हैं..
क़िस्मत रूठ गयी,
दिल के तार टूट गए।
आप जो हमे कह गए,
सपने भी सारे टूट गए।
बाकी रहे ख़ज़ाने मैं दो आँशु ,
याद आप की आयी तो वो भी लौट गए।
दुनिया के दो असंभव काम,
मां की ममता और पिता की क्षमता,,
का पता लगा पाना।
पल पल के रिश्ते का वादा है,
आपसे अपनापन कुछ इतना ज्यादा है।
आपसे ना सोचना की भूल गए,
हम आपको जिंदगी भर चाहेंगे ये वादा है आपसे।
बड़े अनमोल हे ये खून के रिश्ते इनको तू बेकार न कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार न कर।
Attitude Badalte Rishte Shayari
एक मिनट भी नहीं लगता है रिश्तों को उजाड़ने में,
और सारी ज़िन्दगी बीत जाती है एक रिश्ते को बनाने में।
तलाशी लेकर मेरे हाथों की क्या पा लोगे तुम बोलो,
बस चंद लकीरों में छिपे अधूरे से कुछ किस्से हैं।
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है।
कुछ लोग जिंदगी में मिलते है,
ऐसे जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
मैं अकेला ही चला था जानिब मंजिल,
मगर लोग साथ आते गए कारवां बनता गया।
जब से देखी है हमने दुनिया करीब से,
लगने लगे है सारे रिश्ते अजीब से।
हमेशा से तो न रहा होगा तू सक्त दिल,
किसी ने तेरी मासूमियत से भी खेला होगा।
शाम है बरसात है और मौसम खुशनुमा है,
अब तो बता दे मेरे दिल में बसने वाले तू कहां है।
मौसम के साथ-साथ आपको भी,
अपने मिजाज बदलने होंगे।
जिंदगी आबाद रहे खुशहाल रहे,
जीने के अब कुछ अंदाज़ बदलने होंगे।
सब तरह की दीवानगी से वाकिफ हुए हम,
पर मां जैसा चाहने वाला पूरी दुनिया में नहीं।
हमेशा तैयारी के साथ ही रहना साहब,
मौसम और इंसान कब बदल जाये,,
इसका कोई भरोसा नहीं।
Dard Badalte Rishte Shayari
माना कि किसी से ज्यादा नाराज़ नहीं रहना चाहिए,
लेकिन जब सामने वाले को हमारी जरूरत ही नहीं तो,,
जबरदस्ती के रिश्ते रखने से कोई मतलब नहीं।
ज़िंदगी स्टेशन जैसी हो गयी है साहब,
आते तो बहुत लोग हैं पर ठहरता कोई नहीं।
रिश्ते धीरे धीरे ही खत्म होते है,
पर पता अचानक चलता है।
पल्को की जंजीरो में तेरी तस्वीर छुपाई,
हाथो की लकीरो में तेरी तकदीर सजाई।
अपने गमो की यूं नुमाइश ना कर,
अपने नसीब की यूं अजमाइस ना कर।
जो तेरा है, तेरे दर पर खुद आएगा,
रोज उसको पाने की ख्वाहिश ना कर।
गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद ना कर,
तकदीर में जो लिखा है उसकी फरियाद ना कर।
जो होना है वो हो कर रहेगा,
तू फिकर में अपनी हांसी बरबाद ना कर।
तकदीर का रंग कितना अजीब है,
अंजाना रिश्ता है फिर भी करीब है।
हर किसी को दोस्त जैसा नहीं मिलता है,
मुझे आप मिले ये मेरा नसीब है।
बहते आशकों की जुबां नहीं होती,
लफ्जों में मोहब्बत बयां नहीं होती।
मिला है प्यार तो कदर करो,
किस्मत हर किसी पर मेहरबान नहीं होती।
हम तो हर एक को अपना रिश्ता बनाते गए,
जहां से गुजरे अपनी याद छोड़ गए पर।
किस्मत का लिखा भी अजीब है,
गुनेगर कोई और, हम साजा पाए गए।
रूह से जुड़े रिश्ते पर फरिश्तों के पहरे होते हैं,
कोशिश कर लो तोड़ने की और ये गहरे होते है।
Badalte Rishte Shayari In English
फूलों में रह कर कलियों को चाहु,
शायद ऐसी मेरी तकदीर नहीं।
मैं भी प्यार पऊ किसी का,
शायद मेरे हाथों में वो लकीर नहीं।
बूझी शामा भी जल सकती है,
तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है।
हो के मायुस यूं ना अपने इरादे बदलो,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
मुझसे तुझसे मिलने की तकदीर नजर आई,
मुझे अपने जोड़े में जंजीर नजर आई।
जितने आंसू बहाए तेरी याद में,
हर सांसो में तस्वीर तेरी नजर आई।
हम ने भी चाहा हर मंजिल करीब हो कर,
हर वक्त आप का साथ नसीब हो पर।
वहां खुदा भी क्या करे,
जहां इंसान खुद बदनाम हो।
तन्हा था दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई नहीं मेरी तकदीर मैं।
एक दिन आप ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया,
तो लगा कुछ तो खास था हाथो की लकीर मैं।
बदलने वाले तो हर चीज बदल देते हैं,
कमान से निकला तीर बदल देते हैं।
तुम तो मेरे चार अंश न बदल सके,
बदलने वाले तो तकदीर बदल देते हैं।
रिश्ते जो भी टूट जाते हैं,
वो रिश्ते दुबारा नहीं जुड़ा करते।
जिस तरह मुरझाए हुए फूल,
वापस नहीं खिलते।
हूँ अभी सवाल से उलझा मैं,
एक दिन सुलझ जाऊंगा मैं।
हूँ तेरे हर रूप से वाकिफ अभी,
एक दिन अजनबी से पेश आऊंगा मैं।
Badalte Rishte Shayari
हूँ ठहरा अभी तेरे लिए,
एक दिन वक्त सा गुजर जाऊंगा मैं।
फिर खोजते रहना लाखो के बीच,
कुछ इस तरह गुम हो जाऊंगा मैं।
यूँ तो मर चुकी है अब मेरी आत्मा भी,
जो अब आँसुओं से भिगोया तो पनप जाऊंगा मैं।
डायरी के पन्नो पर लिखना अब मुश्किल है,
खुद एक ग़ज़ल बन के उतर जाऊंगा मैं।
चला गया जो एक बार लौट कर ना आऊंगा में,
ये जिंदगी एक दिन बदल जाऊंगा मैं।