तो दोस्तों आज मैं आप लोगों के साथ साझा करने वाला हूं लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप कोट्स इन हिंदी (Long Distance Relationship Quotes In Hindi) का बहुत सारा कलेक्शन जो कि आप लोगों को जरूर पसंद आएगा।
तो दोस्तों अगर आप लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हो और आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप कोट्स इन हिंदी ढूंढ रहे हो वह भी हिंदी में तो आप लोग सही जगह पर आए हो क्योंकि यहां पर हमने ऐसे ही बहुत सारे कोट्स का कनेक्शन करके रखा है जो कि सिर्फ आप लोगों के लिए है।
दोस्तों अगर आप लोग लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप कोट्स पढ़ना चाहते हो या फिर पढ़कर पसंद आए तो उसे कॉपी करके कहीं पर भी उपयोग में लेना चाहते हो तो आप लोग जल्दी से नीचे स्क्रोल करके जाइए और सभी कोर्ट्स को बारी-बारी से पढ़ लीजिएगा आपको कोई ना कोई कोट्स जरूर पसंद आएगा।
रिश्ता चाहे लॉन्ग डिस्टेंस वाला हो या फिर कम दूरी वाला और उस रिश्ते को जरूर बनाए रखना क्योंकि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप कभी खत्म नहीं होते या फिर कमजोर नहीं पड़ते तो आप अपने रिश्ते को जरूर बनाए रखें।
Long Distance Relationship Quotes In Hindi Images
खुश नसीब होते है बादल जो दूर,
रहकर भी जमीन पर बरसते है।
और एक बदनसीब हम है जो,
एक ही दुनिया में रहकर मिलने को तरस्ते है।
यह कैसा सिलसिला है,
तेरे मेरे दरमियान फासले तोह बोहोत है,,
मगर मोहब्बत कम नहीं होती।
तुम पास नहीं तो क्या हुवा,
मोहब्बत तो हम तेरी दूरियों से भी करते है।
न जाने किस तरह का इश्क निभा रहे हैं हम,
पास रह नहीं सकते फिर भी साथ निभा रह हैं हम।
काश मेरी एक ख्वाहिश पूरी हो मेरी इबादत के बगैर,
वो आकर मुझे अपने गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर।
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक तुम दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे रह जाऐ हमें तुम इतना मजबूर कर दो।
सच्चे प्यार के रिश्ते किसी बहाने से कमजोर नहीं पड़ते,
चाहे कितने भी दूर रहे, पर अपने सनम को नहीं भूलते।
आप की यादें अमानत हैं हमारी,
आप की ख़ुशी चाहत है हमारी।
आप से वफ़ा फितरत है हमारी,
पर आप से दूरी शायद किस्मत है हमारी।
सच्चे प्यार के बंधन किसी,
बहाने से कमजोर नहीं पड़ते।
इन दूरियों की ना परवाह कीजिये,
दिल करे जब हमे पुकार लीजिये।
ज्यादा दूर नहीं हैं हम आपसे,
बस एक कॉल करके हमे बुला लीजिये।
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप कोट्स इन हिंदी इमेजेस
दूरियाँ है हमारे बीच लेकिन दिलों में हमारे प्यार है,
जीतेंगे हम ही एक दिन होगी इन फासलों की हार है।
हमारे बीच की ये दूरी अब सही नहीं जाती,
शाम सवेरे अब सिर्फ तेरी याद है आती।
तेरे साथ की आदत लगी थी इस कदर मुझे,
इन दिनों अपनी सहेलियां भी नही भाती।
अपने प्यार को पाने के लिए,
आप कहीं तक भी जा सकते हैं,,
जिसकी कोई सीमा नहीं है।
अनुपस्थिति प्यार को बढ़ाती है,
उपस्थिति इसे मजबूत करती है।
यदि कोई रिश्ता समय की कसौटी पर खरा नहीं उतर सकता,
तो वह रिश्ता प्रेम की परीक्षा में भी खरा नहीं उतर सकता।
कभी कभी प्यार की कीमत लंबी दूरी,
की रिश्ते में ज्यादा देखने को मिलती है।
तुम्हारे दूर जाने पर मैं तुम्हे मिस करूँगा ये मुझे पता था,
मगर इतना ज्यादा मिस करूँगा ये कभी नहीं सोचा था।
जब आपका प्यार आपसे दूर चला जाता है,
तो ऐसा लगता है, जैसे समय रुक सा गया है।
दिन ये कट जाते हैं लेकिन,
रातें चांद को देख कर हैं कटती।
बैंगलोर से दिल्ली तक की दूरी,
सात समंदर पार जैसी है लगती।
ये दूरियां लेती हैं,
सबके प्यार का इम्तिहां।
उन्हें भी साबित करना पड़ा था,
जिन्होंने कर दी थी प्यार की इन्तेहां।
Long Distance Relationship Quotes In Hindi For Girlfriend
न घर एक, न गली एक, न शहर एक,
फिर भी लगता है कि तुम दिल के पास हो,,
शायद इसलिए कि हमारा आसमां है एक।
दिल चाहता है कि अब मिटा दूं ये फासले,
दिल चाहता है कि लग जाऊं अब तेरे गले।
तुझसे मिलकर फिर कभी न दूर जाऊं मैं,
सिर्फ यही सपना अब मेरी आंखों में पले।
दूरी बहुत है शरीर में हमारे,
पर दिल के बीच एक इंच का भी फासला नहीं है।
यह सच्चाई है मगर ये खुद का चुना हुआ दुख है,
जो आप मुझसे इतने दूर हो।
इस बहती हुई हवा को ध्यान से सुनना,
तो आप अपने लिए मेरे प्यार को महसूस कर पाओगे।
- dard bhari shayari
- Sad Shayari In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Sad Quotes In Hindi
- घटिया लोगों पर शायरी
- झूठे लोग शायरी
- Bhul Gaye Shayari
- Bhul Jana Shayari
- Udas Man Shayari
- Udas Zindagi Shayari
केवल आप ही वो शख्स हैं,
जिसका मैं उम्र भर इंतजार कर सकती हूं।
वो मुझसे दूर रहती है पर उसकी तस्वीर मेरी आँखों के,
मेरे दिल के और मेरे सीने के नज़दीक रहती है।
दिल नज़दीक होने चाहिए,
प्यार के लिए शरीर का नज़दीक होना कोई ज़रूरी नहीं।
प्यार के लिए नज़दीक होना ज़रूरी नहीं है,
नज़दीकियां होना ज़रूरी है।
बहुत ख़ास है ये प्यार और तेरे प्यार का एहसास के,
लिए तेरा मेरे पास होना ज़रूरी नहीं।
Long Distance Relationship Quotes In Hindi English
सजा न दे मुझको बे-क़सूर हूँ मैं,
थाम ले हाथ मेरा ग़मों से चूर हूँ मैं।
तेरी दूरी ने कर दिया है पागल मुझको,
और लोग कहते हैं की नशे में मगरूर हूँ मैं।
दूरियों काग़म नहीं अगर फ़ासले दिल में न हो,
नज़दीकियां बेकार है अगर जगह दिल में ना हो।
तू मिल गया तो तोह तब से,
मुझसे नाराज है मेरा खुदा।
कहता है के वो मिल गया,
जब से तू अब कुछ मांगता नहीं है।
दूरियां ही नजदीक लाती हैं,
दूरियां ही एक दूजे की याद दिलाती हैं।
दूर होकर भी कोई करीब है कितना,
दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती हैं।
तुम जब भी मुझसे मिलोगी,
फिर मैं तुम्हें कभी भी।
खुद से दूर नहीं जाने दूंगा,
मैं चाहूँगा तुम हमेशा मेरे पास रहो।
दूरी सिर्फ एक परीक्षण है कि यह देखने के लिए,
कि प्यार कितनी दूर तक यात्रा कर सकता है।
सात छोड़ने वालों को तोह एक बहाना चाहिए,
वरना निभाने वाले तो मौत के दरवाजे तक साथ नहीं छोड़ते।
दूरियां बहुत हैं पर इतना समझ लो,
पास रहकर ही कोई रिश्ता ख़ास नहीं होता।
तुम दिल क पास इतने हो के दूर रहकर भी,
दूरियों का कभी एहसास नहीं होता।
आप जहां तक जाने देंगे,
प्यार वहीं तक जाएगा।
लौट भी आओ इन दूरियों से तो,
अच्छे है तेरे नखरे और हमारे झगडे।
Long Distance Relationship Quotes In Hindi For Boyfriend
ना रही अब कोई जुस्तजू इस दिल में,
तेरे बिना ए मेरे सनम।
मेरी पहली आरज़ू भी तू,
और आखिरी भी बस तू ए मेरे सनम।
ज़िंदगी मे जब आपसे ज़्यादा,
आपकी फिक्र कोई करने लगे,,
तो ज़िंदगी बहुत खूबसूरत बन जाती हैं।
मेरे दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू।
चाहा है तुझे मैंने अपनी चाहत से भी बढ़कर,
मेरी चाहत और मेरी चाहत की इंतिहा है तू।
खुदा करे वो मेरी मोहब्बत जो तेरे नाम से है,
वो हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।
मेरा इश्क औरों जैसा नहीं होगा,
तन्हा रहूँगा पर सिर्फ तेरा रहूँगा।
दिल में प्यार इतना हो की,
फासले बीच की दूरी न बन सके।
माना तुमसे दूर हूँ मैं पर,
तुम्हारा दिल तो मेरे ही पास है।
सितारे भी उस दिन टूट कर ज़मीन पर गिरेंगे,
जब हम इतनी जुदाई के बावजूद एक बार फिर मिलेंगे।
तू मुझसे दूर और मैं यहाँ पर मजबूर हूँ,
मुझे रब से शिकवा भी यही है,,
और शिकायत भी यही हैं।
दूर रहकर भी तुम रहते हो मेरे पास,
आपकी हर बात मेरे लिए है खास।
यकीन करो, करो मेरी बात पर विश्वास,
कितना खूबसूरत है आपके होने का एहसास।
थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है,ज़िन्दगी में,
किसी के इतने करीब भी न जाओ की वो दूर चला जाये।
दूरियों का एहसास उस वक़्त हुआ जब,
में उसके सामने से गुज़री और उसे मेरी,,
मौजूदगी का एहसास तक न हुआ।
माना की दूरियां कुछ बढ़ सी गई है लेकिन,
तेरे हिस्से का वक्त आज भी तन्हा ही गुजरता है।
दूरी ने कर दिया है तुझे और भी करीब,
तेरा ख़याल आ कर न जाये तो क्या करें।
मुझे उससे प्यार हो गया, जब मैं उनके साथ था,
जब में उनसे दूर हुआ तो ये प्यार और भी गहरा हो गया।
Long Distance Relationship Status In Hindi Download
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में प्यार को,
बनाये रखने के लिए दृढ़ता की बहुत जरूरत होती है।
हमारे लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में,
अगर दूरी को दिल से मापा जाता है,,
तो हम सिर्फ चंद मिनट की दूरी पर हैं।
अनुपस्थिति में मैंने पाया कि,
मैंने उन्हें और अधिक याद किया।
और जितना अधिक मैंने उसे याद किया,
उतना ही मैं उससे प्यार करती गयी।
प्यार के मूल्य को हमने दूरियों के साथ जो समझा है,
उसने हमारे प्यार में एक नई जान डाल दी है,,
हमारे प्यार में एक नयी ऊर्जा आ गयी है।
करीब होना प्रेमियों की पहली और आखिरी इच्छा होती है,
लेकिन एक दूसरे से दूर रह कर भी ऐसा प्यार करना,,
जैसे साथ ही रहते हों वास्तविक प्रेम की विशेषता है।
जीवन ने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप ने हमें सिखाया है,
कि अगर हमारे विचार एक जैसे हैं,,
तो प्रेम में और भी मजबूती आती है।
जब हम लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में,
गलतफमियों को दूर कर एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान।
और एक दूसरे की इज़्ज़त करना शुरू कर देते हैं,
तो हमारा प्यार सफल हो जाता है।
सब्र करो। शांत हो जाओ। चिंता मत करो। जल्दी मत करो,
एक दिन ये दूरियां भी जल्द ही ख़तम हो जाएंगी।
समय दो स्थानों के बीच की सबसे लंबी दूरी है।
टेनेसी विलियम्स
उस सफलता की कहानी बनो जिसकी तुम तलाश कर रहे हो,
अपने लंबी दूरी के रिश्ते को जीवित रखने वाले बनें,,
दूसरों का अनुसरण करने के लिए प्रेरणा बनें।
लंबी दूरी के रिश्ते होने का सबसे कठिन हिस्सा लड़ाई है,
आम लोग आमने-सामने बात करके लड़ सकते हैं।
और एक दूसरे को मना सकते हैं,
लंबी दूरी के रिश्ते में यह बहुत अधिक कठिन हो जाता है।
– डैरेन क्ले
कल रात चांद से पूछा मैंने,
कि क्या है मेरे महबूब का हाल।
चांद ने मुस्कुरा कर पूछा,
क्या हर रोज करोगी एक ही सवाल।
हम दोनों शायद दो पैरेलल लाइन की तरह हैं,
साथ चल तो रहे हैं, पर न जाने मिलेंगे कब।
ये दूरियां हमें थोड़ा और नजदीक लाएंगी,
दरमियां रहकर, प्यार हमारा बढ़ाएंगी।
साथ रहने का वादा किया था हम दोनों ने,
कुछ मिलो की दूरियां क्या हमें जुदा कर पाएंगी।
जुदा हो तुम, पर हमेशा हो मुझमें शामिल,
फासलों के बाद भी, हमारा इश्क होगा कामिल।
Long Distance Relationship Quotes Hindi Tips
इन दिनों कोई और ख्याल मुझे आता नहीं,
तुम्हारे अलावा अब चेहरा किसी का भाता नहीं।
अब इस कदर दूर हो तुम मेरी नजरों से,
आपको देखे बिन ये चेहरा मुस्कुराता नहीं।
ये दिल कुछ आवारा हो गया है,
जीवन मेरा कुछ बंजारा हो गया है।
तुम कुछ दूर क्या गए इस शहर से,
यहां दुश्वार गुजारा हो गया है।
ये दिल अक्सर सोच में डूब जाता है,
तुम पास होते तो कुछ और होते अफसाने।
इन फासलों के कारण, सनम,
दिल गा रहा है दूरियों के फसाने।
रब से हर रोज यही फरियाद करती हूं,
जल्द तुमसे मिलने की आस करती हूं।
एक दिन भी नहीं गुजरता ऐसा सनम,
जिस दिन न मैं तुम्हें याद करती हूं।
आपका प्यार मेरे लिए बेहद खास है,
इसके लिए आपका मेरे पास ही होना जरूरी नहीं है।
हमें इस बात का कोई गम नहीं है कि हम दूर हैं,
जब तक हम एक ही आसमान और,,
धरती साझा करते हैं तब तक हम एक हैं।
दूरी एक इम्तिहान के समान है,
जो यह निश्चित करती है कि,,
हमारा प्यार कितनी दूर तक जा सकता है।
तुम्हारे पास न होने से मुझे दुनिया का,
हर शोर खामोश व शांत लगता है।
अगर दोनों के दिलों में प्यार हो,
तो लम्बी दूरियाँ प्यार के आग को बढ़ा देती हैं।
एक लंबी दूरी का रिश्ता आपको,
वह एहसास दिला सकता है।
जिसे आप अपने साथी के साथ,
रहकर भी महसूस नहीं कर सकते।
माना की दूरियां बरकरार है हमारे बीच,
लेकिन फिर भी बेइन्तेहाँ प्यार है हमारे बीच।
ना जाने ये कैसी मजबूरी है,
पास आते हैं तो दूर जाने का मन नहीं होता।
और दूर जाते हैं तो,
नज़दीक आने की चाह होती है।
दूरियों का मतलब कुछ नहीं रह जाता,
जब दूर रहने वाला ही तुम्हारा सब कुछ हो।
हर दूरी का दरिया चीर दूंगा तेरे लिए,
हर जरिया मिलने का ढून्ढ लूँगा तेरे लिए।
दूरिया की वजह से थोड़ी देर लगती है,
मिलने में पर ये दूरियां हमारा मिलान नहीं रोक सकती।
Long Distance Relationship Break Up Quotes In Hindi
तुझसे दूर रह कर भी यहाँ रात तो होती है,
पर चाँद नज़र नहीं आता।
हिचकियाँ तेरी याद की मुझे तो रोज़ आती है,
याद तो मुझे भी तेरी आई है तो,,
ज़ाहिर है हिचकियाँ तुझे भी आती होंगी।
मेरे हाथों में तेरा हाथ इससे अच्छा कुछ भी नहीं होता,
और तुमसे दूर रहकर मुझे इस बात की बहुत कमी महसूस होती है।
सच्ची मोहब्बत के आगे ये दूरियां भी हार जाएंगी,
पतझड़ के मौसम के बाद जीवन में फिर बहार आएगी।
फासला रख के भी क्या हासिल हुआ,
आज भी मैं उसका ही कहलाता हूँ।
सच्चा प्यार तो वह होता है जिसमे दूर रहने के,
बाद भी हर पल दिल में उसी इंसान का नाम हो।
दूरियों से फर्क नहीं पड़ता,
बात तो दिलो की नज़दीकियों से होती है।
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते है,
वर्ण मुलाक़ात तो न जाने कितनो से होती है।
बहुत दूर है, मेरे शहर से तेरा शहर फिर भी,
हवा के हर झोके से हम तेरा हाल पूछते है।
हर किसी के लिए हम Wish नहीं करते,
ये बात यही पर Finish नहीं करते।
मैं दो जगहों पर मौजूद हूँ,
यहाँ और जहाँ आप हैं।
तुझे ख़्वाबों में पाकर मेरे दिल का क़रार खो ही जाता है,
जितना रोकूँ इस दिल को तुझसे मिलने को बेकरार हो ही जाता है।
भूल जाता हूँ मैं सब कुछ जब जुबा पे तेरा नाम आता है,
इसी एहसास को दुनिया ने इसे इश्क़ का नाम दिया है।
सामने बैठे रहो तुम मेरे,
तभी इस दिल को करार आएगा।
जितना देखेंगे हम तुम्हें,
उतना ही हमे तुम पर प्यार आएगा।
रोज वो ख़्वाब में आते हैं मुझसे गले मिलने को,
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी भी।
चाहे तुम दूर हो मुझसे, पर हमेशा मुझमें शामिल हो,
इन फासलों के बाद फिर हमारा इश्क होगा कामिल।
Long Distance Relationship Whatsapp Status In Hindi
कैसे रखूँ मैं तेरी यादों की गिनती,
अपनी साँसों का भी कोई हिसाब होता हैं क्या।
ये वक़्त भी तुझे देखे बिना कितनी धीरे बीत रहा है,
तेरी तस्वीर देखता हूँ तो थोड़ा त्तेज चलना शुरू होता है।
ये दूरी तेरा-मेरा इम्तेहान ले रही है,
अगर हम दोनों इस इम्तेहान में पास,,
हो जाएंगे तो हम पास आ जाएंगे।
दूरी जरूरी नहीं कि एक रिश्ते को बर्बाद करे,
आपको प्यार करने के लिए किसी को,,
रोज देखने की जरूरत नहीं है।
मैं जानता हूँ तुझे लग रहा होगा मैं,
तेरे पास ही हूँ, क्यूंकि मैं यहा पर हूँ,,
पर मेरी रूह तो तेरे ही पास है।
खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं ,
जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं।
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है।
हमारे बीच की यह दूरी अब सही नहीं है,
शाम को, अब केवल तुम मुझे याद करते हो।
मैं तुम्हारे साथ बहुत हुआ करता था,मैं इन,
दिनों अपने दोस्तों को पसंद नहीं करता।
सिर्फ नज़दीकियों से मोहब्बत हुआ नहीं करती,
फैसले जो दिलों में हो तो फिर चहत हुआ नहीं करती।
अगर नाराज़ हो खफा हो तो शिकायत करो हमसे,
खामोश रहने से दिलों की दूरियां मिटा नहीं करती।
क्या आप रोज एक ही सवाल करेंगे,
आप वहां और हम यहां हैं, खुशी अब कहां है।
हमने सोचा था हर सुबह होगी आपको देख कर,
अब लगता है यूं कि सूरज भी वहां है, आप जहां हैं।
नजरो में तेरी सूरत बसती है,
मैं मुस्कुराता हूँ जब भी तू हसती है।
मन करता है आ जाऊ उड़कर तेरे पास,
तुझसे हे मेरी पहचान तुझे से हे मेरी हस्ती है।
जब दो दिल एक-दूसरे के लिए होते हैं,
तो कोई दूरी बहुत दूर नहीं होती है।
कोई समय बहुत लंबा नहीं होता है,
और कोई भी प्यार उन्हें अलग नहीं कर सकता है।
दूरी रिश्तों को नहीं तोड़ती है,
रिश्ते निभाने के लिए सिर्फ सच्ची नीयत और प्यार चाहिए।
दिलों के रिश्ते को कोई भी दूरी तोड़ नहीं सकती,
प्यार के तूफ़ान को कोई भी दूरी बदल नहीं सकती।
हमारे बीच की दूरी हमें कभी दूर नहीं रखेगी।
प्यार के लिए मीलों की गिनती नहीं की जाती है,,
यह हमारे दिल की गर्मी से मापा जाता है।
समय और दूरी का कोई मतलब नहीं है,
जब मैं जानता हूं कि हम एक-दूसरे,,
को फिर से गले लगाएंगे।
Long Distance Relationship In Hindi Quotes
आपको याद करके मेरा दर्द खुशी में बदल जाता है,
जब मुझे पता है कि मीलों दूर रह कर भी,,
आप मुझे भी याद कर रहे हैं।
मुझे अपने प्रेम पे पूरी तरह विश्वास है,
मेरा प्यार किसी भी परिस्थिति को सहन कर सकता है,,
और किसी भी दूरी तक आप तक पहुंच सकता है।
जिस तरह तुम मुझे गले लगाया करते थे,
मुझे चूमा करते थे।
तनावपूर्ण समय में मुझे हिम्मत दिया करते थे,
वो सब याद आता है।
प्रतीक्षा मुझे परेशान नहीं करती है,
और न ही वह दूरी जो हमारे बीच है।
मैं चाहता हूं कि आप मुझसे सच्चा वादा करो,
की आपका दिल कभी नहीं बदलेगा।
दूरी एक परीक्षा की तरह है,
अगर इस दूरी को अपने प्यार पे हावी न होने दिया,,
तो हमारा प्यार जीवित रहेगा।
अगर कोई मुझसे पूछता है गम क्या है,
तो मेरे हिसाब से जब प्यार करने वाले।
एक दूसरे से दूर रहते हैं इससे,
बड़ा हम कोई और नहीं होगा।
आपके साथ बिताए गए कुछ घंटे,
आपके बिना बिताए हजार घंटों से बहुत अच्छे हैं।
जब आप उसका नाम अपने फ़ोन पर दीखता है,
तो आपको बहुत अच्छा एहसास होता है।