तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ साझा करने वाले हैं माफी शायरी इन हिंदी (Mafi Shayari In Hindi) का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।
दोस्तों माफी कितना सुनहरा शब्द है क्योंकि माफी शब्द हमारे कितने भी बड़े झगड़े को प्यार में बदल देता है इसलिए माफी मांगना अच्छी आदत है जिससे कई सारे रिश्ते बच जाते हैं। इसलिए दोस्तों हमारे जीवन में हमारी किसी भी गलती की क्षमा मांगना जरूरी है और मां मांगने से हमारा रिश्ता और भी मजबूत हो जाता है।
तो दोस्तों आप लोग जहां कहीं से भी आए हो माफी शायरी ढूंढते ढूंढते तो आप लोग सही जगह पर आए हो जो कि यहां पर हमने बहुत सारे माफी शायरी का कलेक्शन करके रखा है जो कि आप लोगों को जरूर पसंद आएगा।
आप लोग नीचे स्क्रोल करते हुए जाइए और इन सभी मम्मी शायरियों को एक-एक करके पड़ेगा आपको जरूर एक ना एक शायरी पसंद आएगी जिसको आपको भी करके आप कहीं पर भी इनको उपयोग में ले सकते हो।
Mafi Shayari In Hindi Images
गलती की है तो माफ़ कर,
मगर यूँ ना नजरअंदाज कर
आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है।
हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।
आइने के सामने खड़े होकर मैंने,
खुद से ही माफी मांग ली।
सबसे ज़्यादा अपना ही दिल दुखाया है,
मैंने उनको खुश करते-करते।
यू न रहो तुम हमसे ख़फ़ा,
माफ़ कर दो हमको ज़रा।
गलती किये है मानते है हम,
उस गलती की न दो ऐसी सज़ा।
बंद कर देना खुली आँखों को मेरी आ के तुम,
अक्स तेरा देख कर कह दे न कोई बेवफा।
कुछ आदतें पसंद है मेरी,
कुछ आदतें खराब लगती है।
जब से छोड़ गयी है वो, इस,
शरीर को सिर्फ शराब लगती है।
धड़कन बनके जो दिल में समा गए हैं,
हर एक पल उनकी याद में बिताते हैं।
आंसू निकल आये जब वो याद आ गए,
जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते हैं।
मोहब्बत में बेवफ़ाई की माफी नहीं होती,
बेवफ़ाई जितनी सजा दे काफी नहीं होती।
मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ हो जाती हैं,
जब वो मुस्कुरा के पूछती है नाराज हो क्या।
खता हो ना हो मै माफ़ी मांग लेता हूं,
लफ्ज़ ख़र्च हों तो हो, पर शख़्स बच जाते है।
माफी शायरी इन हिंदी फोटो
इश्क मे तकरार होना जरूरी है,
तकरार के बाद माफ करना भी जरूरी है।
मुझे माफ़ करना।
तरस गए हम कुछ सुनने को तेरे लब से,
प्यार की बात ना सही कोई शिकायत ही कर दो।
छोटी छोटी बातों पर नाराज मत हुआ करो,
अगर गलती हो जाए तो माफ़ कर दिया करो।
मुझे माफ़ करना।
इस कदर हमसे रूठ ना जाइये,
माना गलती हुई हैं हमसे,,
अब माफ़ भी कर दो।
गलती की है तो माफ़ कर दो,
मगर यूँ नजर अंदाज न करो।
खता की थी इश्क़ की कहाँ मिलती माफ़ी है,
ना पूछो हाल-ए-दिल ज़िंदा हूँ बस यही काफी है।
चलो अब हम भी मोहब्बत करें गलती,
आप करना माफ़ी हम मांग लेंगे।
एक बात बोलूं…!
अगर वो तुम्हारे एक सॉरी बोलने पर सब,
कुछ भूल कर तुम्हे माफ़ कर देता है।
तो वो लोग दिल के बड़े साफ़ होते हैं,
उनको कभी हर्ट मत करना।
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से।
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।
हो सकता है हमने आपको कभी रुला दिया,
आपने तो दुनिया के कहने पे हमें भुला दिया।
हम तो वैसे भी अकेले थे इस दुनिया में,
क्या हुआ अगर आपने एहसास दिला दिया।
Mafi Shayari In Hindi For Friend
ना ढूंढ मेरा किरदार दुनियाँ की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हां ही मिलते है।
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी।
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।
वो सुना रहे थे अपनी वफाओ के किस्से,
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए।
आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए,
महसूस हुआ तब जब वो जुदा हुए।
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए।
तेरे दिल की महफिल सजाने आए थे,
तेरी कसम तुझे अपना बनाने आए थे।
ये तो बता किस बात की सजा दी तूने ओ बेवफा,
हम तो तेरे दर्द को अपना दर्द बनाने आए थे।
- Sad Shayari In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Sad Quotes In Hindi
- घटिया लोगों पर शायरी
- झूठे लोग शायरी
- Bhul Gaye Shayari
- Bhul Jana Shayari
- Udas Man Shayari
- Udas Zindagi Shayari
इस कदर मेरे प्यार का इम्तेहान न लीजिये,
खफा हो क्यूँ मुझसे यह बता तो दीजिये।
माफ़ कर दो गर हो गयी हो हमसे कोई खता,
पर याद न करके हमें सजा तो न दीजिये।
निकला करो इधर से भी होकर कभी कभी,
आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी।
माना कि रूठ जाना यूँ आदत है आप की,
लगते मगर हैं अच्छे ये तेवर कभी कभी।
मैं नादानी में कुछ गलत कर जाऊँ,
तो मुहब्बत समझ कर माँफ कर देना।
गुस्ताख़ी माफ करना साहब,
तुम्हे भूल नहीं सकते और,,
भुला दिया तो जी नहीं सकते।
माफ करना मुझे तुम्हारा प्यार नही चाहिए,
मुझे अपनी इज्जत ज्यादा प्यारी है।
Mafi Shayari In Hindi 2 Line
छल में बेशक बहुत बल है,
लेकिन माफ़ी आज भी अंतिम हल है।
सबको माफ करके सोती हूं,
ज़िन्दगी कल की मोहताज नहीं है।
मुझसे माफी मांग कर देख लो,
गले न लगा लूँ तो कहना।
माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा,
उन बातों के लिए मैं शर्मिंदा रहूंगा।
मुझे माफ़ करना।
ऐसे खामोश न हो तुम,
जो दोगे सजा जो भी होगी कबूल हमें।
रिश्तों में दूरियां तो आती-जाती रहती हैं,
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है।
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है।
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे।
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते ।
गलती हो गयी माफ़ कर दे,
दोस्त के साथ इन्साफ कर दे।
मेरी दोस्ती की है तुझे कसम,
कर दे ये गिले-शिकवे खतम।
जुबां से माफ़ करने में वक़्त नहीं लगता,
दिल से माफ़ करने में उम्र बीत जाती है।
Mafi Shayari In Hindi For Girlfriend
मैं तुझे फिर मिलूंगी नहीं जी,
अब मुझे नहीं मिलना आपसे आप।
जैसे हो जहा हो जिसके साथ हो खुश रहो,
में बदल गया हूँ अब मुझे माफ़ करो।
माफ़ी मांगने से कुछ नहीं होता जो बातें,
दिल पर लग जाती हैं वो लग ही जाती हैं।
माफ़ कर दो न यार गलती सबसे,
होती है मुझसे भी हो गई।
एक प्यारा सा सच माफ़ी मांगने का ये मतलब नहीं की,
आप गलत हो और दूसरा सही।
पर इसका तो ये मतलब होता हे,
आप इस रिश्ते की दिल से कदर करते हो।
सुबह ही रात हो गयी जाने क्या बात हो गयी,
क्यों रूठ गए अचानक मुझसे,,
क्या फिर किसी से मुलाकात हो गयी।
कैसे आपको हम मनाये बस एक बार,
बता दो मेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला दो।
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया।
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।
कर देना माफ अगर दुखाया हो दिल तुम्हारा,
क्या पता कफ़न में लिपटी मिले कल ये पगली तुम्हारी।
यूँ ही शौक़ है हमारा तो शायरी करना,
किसी की दुखती रग छु लूं तो यारो माफ़ करना।
ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है,
तू सितम कर ले तेरी हसरत जहाँ तक है।
वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहाँ तक है।
Mafi Shayari In Hindi Love
मैंने वक्त के पहिये को,
धीरे और तेज चलते देखा है।
अरे तुम गैरो की बात करते हो,
मैंने अपनों को बेवफा करते देखा है।
दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया,
खाली ही सही हाथों में जाम तो आया।
मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने यूँ ही,
सही, उसके लबों पे मेरा नाम तो आया।
तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए।
तुम एक बार रूठ कर तो देखो,
मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए।
ए मेरे दोस्त मुझे माफ कर दो,
गिले शिकवे मिटा कर अपना दिल,,
और मन साफ कर लो।
जो गलती हमने की है,
उसकी सजा दे देना,,
मगर प्लीज नाराज़ मत होना।
मैंने किया है गुनाह दोस्त मुझे माफ़ करना,
तू कभी मुझसे नाराज न होना।
नहीं रह पाउँगा मैं तेरे प्यार के बिना,
सॉरी कहने पर मेरे यार मुझे माफ़ कर देना।
माफी मांग लिया करो बिना गलती के,
कुछ रिश्ते ऐसे ही नही तोड़े जाते।
दोस्ती में दूरियां तो आती रहती हैं,
पर फिर भी दोस्ती दिलों को मिला देती है।
वो दोस्त ही किया जो नाराज़ न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना लेती है।
जानती हूं हर समस्या का हल माफी ही है,
लेकिन हर बार माफी ही मांगू कभी,,
माफ करने का भी मौका दो।
दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता,
वही होता है जहाँ एक हलकी सी।
मुस्कराहट और छोटी सी माफ़ी,
से ज़िन्दगी दोबारा पहले से जैसी हो जाती है।
Mafi Ki Shayari In Hindi
माफ़ी चाहता हूँ गुनहगार हूँ तेरा ऐ दिल,
तुझे उसके हवाले किया जिसे तेरी कदर नहीं।
सॉरी कहने का मतलब है,
कि आपके लिए दिल में प्यार है।
अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ सनम,
सुना है आप बहुत समझदार हैं।
आज एक वादा करते हैं तुमसे,
मेरे लिए अब कोई नहीं ज्यादा है तुमसे।
माफ़ कर दो जो रुसवा किया तुमको,गलती,
हमारी थी जो खुद से जुड़ा किया तुमको।
मुझे माफ़ करना डिअर।
माना हो गई गलती पर अब माफ़ भी कर दो यार,
देख भी लो पलटकर मुझे तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार।
मुझे माफ़ करना।
हमसे कोई भूल हो जाए तो मुझे माफ़ करना,
आपको याद न कर पाए तो मुझे माफ़ करना।
वैसे दिल से आपको भुलेगे नहीं पर,
हमारी धड़कन ही रुक जाए तो मुझे माफ़ करना।
कभी सपने को भी दिल से लगाया करो,
किसी के ख्वाबों में आया-जाया करो।
जब भी जी हो कि कोई तुम्हें भी मनाये,
बस हमें याद करके रूठ जाया करो।
हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए।
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये।
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी।
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।
ज़िंदगी सिर्फ चार दिन की दास्ताँ है,
कहीं रूठने मनाने मे न निकल जाये।
रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो,
बस यही सोच कर तुम को खफा रखा है।
Gf Mafi Shayari In Hindi
कर दो मुआफ गर हुई कोई खता हमसे,
अलग तुमसे होकर और अब रहा नहीं जाता हमसे।
हो गई हो भूल तो दिल से माफ कर देना,
सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नही होती।
सच्ची मोहब्बत लौट कर ज़रूर आती है,
माफी मांगने या शादी का कार्ड देने।
मेरे तो दर्द भी औरों के काम आते हैं,
मैं रो पडूँ तो कई लोग मुस्कराते है।
मेरी बरसती हुई आंखे मेरी रुकती हुई सांसे,
मुझे अक्सर ये कहती है मोहब्बत अब नहीं करना।
अच्छा सुनो चाँद तो तोड़ा ना जायेगा मुझसे,
मैं तुम्हारे लिये पायल लाऊँगा चाहिये तो बाताना।
कहा सुना जो भी हो माफ़ करना,
कुछ वादे किये ना निभाए हों तो माफ़ करना।
कुछ बातें जो हम दोनों के बिच हवी,
उन में कुछ भला बुरा हुवा हो तो माफ़ करना
अहंकार दिखाके किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है,
कि माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये।
ऐ दोस्त कभी ज़िक्र-ए-जुदाई न करना,
मेरे भरोसे को रुस्वा न करना,दिल में।
तेरे कोई और बस जाये तो बता देना,
मेरे दिल में रहकर बेवफाई न करना।
बहुत अजीब हैं ये मोहब्बत करने वाले,
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा करो तो रुलाते हैं।
Sad Mafi Shayari In Hindi
तेरे नाम से मोहब्बत की है,
तेरे एहसास से मोहब्बत की है।
तुम मेरे पास नही फिर भी,
तुम्हारी याद से मोहब्बत की है।
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो।
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में, इसलिये,
थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे,
मिलना पड़ेगा कभी न कभी ज़रूर हमसे।
नज़रें चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी,
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे।
कोई गिला कोई शिकवा ना रहे आपसे,
यह आरज़ू है कि सिलसिला रहे आपसे।
बस इस बात की बड़ी उम्मीद है आपसे,
खफा ना होना अगर हम खफा रहें आपसे।
तुझे मनाऊँ कि अपनी अना की बात सुनूँ,
उलझ रहा है मेरे फ़ैसलों का रेशम फिर।
आज मैंने दिल को थोड़ा साफ़ किया,
कुछ को भूला दिया, कुछ को माफ़ किया।
अगर मोहब्बत में किये गुनाहों की कभी सज़ा सुनाई जाए,
तो मेरे हमसफ़र की सज़ा माफ हो अल्लाह खैर करे।
कब दोगे निजात हमें रात भर की तन्हाई से,
ए इश्क माफ़ कर मेरी उम्र ही क्या है।
प्रेम में प्रतिशोध नहीं कतई नहीं,
माफ कीजिए आजाद कीजिए।
मत आओ मेरी ज़िन्दगी में बार-बार,
मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगा।
भीगी आंखों से मत देखो मेरी ओर,
वरना मैं तुम्हें फिर से माफ कर दूंगा।
Mafi Par Shayari In Hindi
हो गई हो कोई भूल तो माफ़ कर देना दोस्तों,
सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नहीं होती है।
नशा हुआ इश्क़ का कुछ ऐसा,
यादें दिमाग से भी साफ़ कर दो।
दिल पर पत्थर रखा,
हमेशा कहा अब हमें माफ कर दो।
खफा होने से पहले खता बता देना,
रुलाने से पहले हँसना सिखा देना।
अगर जाना हो कभी हम से दूर आप को,
तो पहले बिना सांस लिए जीना सिखा देना।
ख्वाबों में समिट कर रह गई है ज़िंदगी,
आप अभी भी माफी पर अटके हुए हैं।
किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं,
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं।
गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या,
ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं।
प्यार अँधा होता है संभल कर यहाँ अक्सर,
लोग दिल तोड़ने के बाद माफ़ी मांग लेते हैं।
हमारी गलती को माफ़ कर देना,
अनजाने में भी हमें छोड़ मत देना।
नहीं तो हम रह नहीं पायेंगे आपके बिन,
आप हमारे बिन ही रह लेना
कर दो माफ़ अगर कोई भूल हुई,
हो हमसे ऐसे बात न करके सजा ना दीजिये।
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
हम याद न कर पाएं तो माफ़ करना।
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।
ढलते दिसंबर के साथ हमारी सारी गलतियां माफ़ कर देना,
यारों क्या पता अगले दिसंबर तक हम रहे या ना रहे।
Mafi Shayari 2 Lines In Hindi
वहाँ तो सिर्फ उसकी चूड़ी खनकी हैं,
तो इतना शोर-शराबा है यहाँ तो मेरा,,
दिल टूटा हैं फ़िर भी कितना सन्नाटा हैं।
भूल उसी से ही होती है,
जो कुछ करने की कोशिश करता है।
भूल को कबुल करना ही फूल है,
भूल जाओ कि हमसे कोई भूल नहीं होगी।
और भूल होने पर माफ़ी मांगना मत भूलो,
वरना छोटी सी भूल भी महँगी पड़ सकती है।
ग़लती इतनी भी बड़ी नहीं की हमने,
जो नाराज़ हो जाओ उम्रभर के लिए।
माना कि हम तेरे कोई नहीं,
पर तू मेरी सबकुछ ये भी तो किसी से छुपा नहीं।
प्लीज़ मान जाओ..
माफ़ी मांगने का ये मतलब,
हरगिज़ नहीं होता है की आप ग़लत हो।
बल्कि इसका मतलब है की आप अपने,
तालुक़ को अपनी जिंदगी से ज़्यादा एहमियत देते हैं।
माफ़ी से बातें सुलझती नहीं पर तकलीफें कम हो जाती है,
उखड़े चेहरों और दिलों के दर्द को माफ़ी ही तोह मनाती है।
हर गलती की माफ़ी होती है ख़ास कर तब,
जब लड़की माफी पाने के लिए रात भर रोती है।
अब माफ़ भी कर दो प्लीज
माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते,
भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते।
मुझे सिर्फ एक चीज की तलाश है,
माफी की जिसकी वजह से,,
वो रोती रहीं मुझसे दिल लगाने के बाद।
खताओं की माफ़ी हो,
ना तेरे चेहरे पे उदासी हो,,
तेरा साथ बिताया एक लम्हा ही बस काफी हो।
यूँ आप सॉरी कह कर हमें शर्मिंदा न किया कीजिये,
हम तो बस आपके हैं, हमें यूँ गैर न करार कीजिये।
Maafi Shayari In Hindi 2 Line
गलती हुई हमसे मान हमने,
लिया गलत हम थे जान हमने लिया अब ना।
करेंगे कुछ ऐसा जो बुरा लगे,
आपको अब ये दिल में ठान हमने लिया।
उम्र ने तलाशी ली तो जेबों से लम्हे बरामद हुए,
कुछ ग़म के कुछ नम थे,,
कुछ टूटे कुछ सही सलामत थे।
चलो हम गलत थे ये मान लेते है,
ऎ जिंदगी पर एक बात बता।
क्या वो शख्स सही था,
जो बदल गया इतना,करीब आने के बाद।
न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता,
जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता।
अब नही करेंगे तुमसे कोई भी सवाल माफ करना,
यारा काफी हक जताने लगा था में तुम पर।
इस छोटे से दिल में किस किस को जगह दूँ मैं,
गम रहे, दम रहे, फरियाद रहे या तेरी याद।
सोचते है सीख ले हम भी बेरुखी करना सब से ,
सब को महोब्बत देते देते हमने अपनी क़दर खो दी है।