तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ साझा करने वाले हैं, किसी के लिए कितना भी करो कोट्स इन हिंदी (Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes In Hindi) का बहुत सारा कलेक्शन जो कि आप लोगों को जरूर पसंद आएगा।
दोस्तों आजकल की मतलबी दुनिया मैं बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके लिए हम कितना कुछ भी कर ले उनको को कहा फर्क पड़ता है या फिर यह कहे कि उसके लिए कितना भी करके दो या करके दिखा दो पर वह उनको कम ही लगेगा।
तो दोस्तों आज हम आप लोगों को इसी तरह के बहुत सारे किसी के लिए कितना भी करो कोट्स इन हिंदी का इतना सारा कलेक्शन आप लोगो को देने वाले हैं।
आप लोग कहीं से भी सर्च करके आए हो या फिर गूगल से आए हो इंस्टाग्राम से आए हो या फिर फेसबुक से आया हूं जहां कहीं से आए हो पर सही जगह पर आए हो क्योंकि यहां पर हमने बहुत सारे इसी से रिलेटेड कोट्स का कलेक्शन करके रखा है जो कि आप लोगों को जरूर पसंद आया तो आप जल्दी से नीचे स्क्रॉल करके जाइए और सभी को एक-एक करके पढ़ डालिएगा
Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes In Hindi Images
हमने अपना दिल ज़िन्दगी रूह सब उनके नाम कर दिया,
पर दुःख तो तब हुआ जब उन्होंने कहा ऐसा भी क्या काम कर दिया।
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है।
किसी के लिए कितना भी भला करो कम पड़ ही जाता है,
वो तुम्हे पीछे अकेला छोड़ आगे बढ़ ही जाता है।
किसी इंसान के लिए कितना भी करों,
आखिर में वो इंसान यही कहता है,,
कि तुमने मेरे लिए किया ही क्या है।
कुछ लोगो को कितना भी अपने बनाने की कोशिश कर लो,
वो साबित कर देते है कि वो गैर ही।
बहुत खुशनसीब है वे लोग,
जिन्हें कोई बेइंतेहा प्यार करता है।
और बहुत बदनसीब है वे लोग,
जिन्हें उस प्यार की क़दर नहीं होती।
उनकी चाहत में हमने उन्हें सारी ख़ुशी दे दी,
उन्हें हंसाने के लिए अपने होठो की हंसी दे दी।
जिनका हर लफ़्ज़ कर देता थी हमें दीवाना,
उन्हीं लफ़्ज़ों ने हमें उम्र भर की ख़ामोशी दे दी।
चाहें कर दो अपनी जान निसार,
या फिर किसी पे दिल अपना हारो।
जिंदगी में कोई किसी का नहीं होता,
चाहें किसी के लिए कितना भी करो।
दिल के टुकड़े सरेआम करके वह चले ही जाता है,
किसी से कितना भी तुम करो प्यार, ठुकरा ही देता है।
कितनी याद आती हैं उसकी किसे मैं बताऊं,
दर्द ए दिल की कहानी अब किसे मैं सुनाऊं।
किसी के लिए कितना भी करो कोट्स इन हिंदी इमेजेस
बहुत कुछ करना हैं मुझे उसकी ही खातिर,
मगर उसके दिल में प्यार को कैसे जगाऊं।
कितना भी तानों सीना तुम लोग हर बार तुम्हें झुकाएंगे,
कितना भी करो किसी के लिए लोग तुम्हारी गलती ही निकालेंगे।
चाहें तेरे लिए देवदास बनो या तुम्हारे घर पानी भराें,
तुम मेरे जिंदगी में रह न सकी ऐसा क्यों किया तुमने पारों।
हजार काम सही कर अगर एक काम में गलती कर दो,
लोग उन सभी सही कामो को भुला बैठते है।
प्यार की कदर करने वाले जीना जानते है,
बाकी सबको तो आप सब भी पहचानते।
किसी की इतनी परवाह भी ना करो,
साहब भलाई का ताज सतयुग में पहनाया जाता था।
अब तो किसी के लिए कितना भी कर दो,
वह तब भी कम ही होता है।
बड़ा बेदर्द है ये ज़माना नफरत उसी को देता है,
जो यहाँ प्यार लुटाए फिरता है।
मुझे हर कोई अपना दिखता है पर मेरी तरफ कोई,
तभी देखता है जब उसे मुझमे कोई फायदा दिखता है।
प्यार के बदले में यहाँ लोग गम चुकाते है जो दिल,
से प्यार करते है उन्ही का ज्यादा लोग दिल दुखाते हैं।
सिर्फ सांसें चलते रहने को ही ज़िंदगी नहीं कहते,
आँखों में कुछ ख़्वाब और दिल में उम्मीदें होना भी ज़रूरी हैं।
Ignore Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes In Hindi
एक वक्त था जब तुझ बिन एक पल न रह सकता था,
बेचैन गुमशुदा अकेलेपन से डरता था।
लेकिन अब तू सुन ले कि इतना वक्त बीता चुका हूं,
इस अकेलेपन में कि अब तो ताउम्र तन्हां रहना पड़ जाये तो,,
मुझे फर्क नहीं पड़ता।
हम उन्हें कभी भुला नहीं पाते पर वो,
हमे तभी याद करते हैं जब उन्हें हमसे कोई काम होता है।
मै उस पंछी सा हूँ जो सागर के बीच मे उड़ तो रहा हूँ,
पर ना कोई किनारा है ना कोई सहारा है।
एक वक्त था जब तुझे हजारों मैसेजेस लिखा करता था,
और कोई काम न था मेरा बस दिन भर तेरा लास्ट सीन देखा करता था।
अब तू सुन ले अब तो अरसा बीत गया है,
वीजीट किए हुए तेरी पुरानी प्रोफाईल को।
जा-जा अब तू चाहे 24 घण्टे ऑन्लाइन रहले,
अपने नये आईडी पर मुझे फर्क नहीं पड़ता।
कुछ भी कहो लेकिन इस बात में कुछ तो दम है,
की किसी के लिए कितना भी करो कम है।
- Sad Shayari In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Sad Quotes In Hindi
- घटिया लोगों पर शायरी
- झूठे लोग शायरी
- Bhul Gaye Shayari
- Bhul Jana Shayari
- Udas Man Shayari
- Udas Zindagi Shayari
अगर जान लेते की वो एक दिन हमे यूँ पराया कर देंगे,
तो सच कहते हैं जनाब उन्हें हम अपना बनाते ही नहीं।
कुछ लोग ऐसे होते हैं,
उनके लिए कितना भी करो,,
लेकिन वह करेंगे अपनी मन की ही।
किसी के लिए कुछ भी करो लकिन,
प्यार करंगे किसी गैर से ही।
कुछ लोगों को हम कितना भी,
अपना बनाने की कोशिश क्यों न करले।
आखिर में वो साबित कर देते हैं,
कि वो गैर ही हैं।
बोहोत खुश नसीब है वह लोग,
जिनका प्यार उनकी क़दर करता है और इज़्ज़त भी।
Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes In Hindi Download
आज के दौर में,
किसी से उम्मीद मत रखो।
किसी के लिए कुछ करो,
वो आप को कभी नहीं समझगी।
किसी के लिए प्यार में कुछ भी कर लो,
लेकिन वो प्यार किसी और से हे करेगी।
मत खोलो मेरी किस्मत की किताब को,
मेरा उस हर शख्स ने दिल दुखाया है,,
जिस पर मुझे नाज हुआ करता था
कसूर किसी का भी हो मगर,
आसूँ हमेशा बेक़सूर के ही निकलते है।
वो याद करेंगे जिस दिन मेरी मोहब्बत को,
रोएगा बहुत फिर से मेरा होने के लिए।
किसी को अपना बनाने की चाहत में,
हमने कितने अपनों से रिश्ता तोड़ दिया।
उसी अपने ने हमें पराया करके,
देखो किसी और से रिश्ता जोड़ लिया।
किसी के लिए कितना भी करो अक्सर लोग भूल जाते है,
जिसे तुमने हँसाना चाहा वही तुमको रुला जाते है।
खुदा तुझसे सवाल भी है और शिकायत भी,
सवाल ये है कि तूने इंसान क्यूँ बनाए।
और शिकायत यह है कि,
बनाये तो इतने मतलबी क्यूँ बनाए।
हमारे इश्क़ का खेल भी क्या निराला था,
हमारे के लिए वो हमारी पूरी दुनिया थे,,
और हम उनके लिए कुछ भी नहीं।
सच्चे प्यार में किसी के नाम के सपने ना सजाना,
जितनी भी करोगे दिल से चाहत पड़ेगा तुम्हें पछताना।
करोड़ों चक्कर लगाए मैंने उसके,
बदबूदार नालियों से घिरी गलियों में।
खैर वो मेरी ना बन सकी आखिर,
ले जाना था उसे खुशबूदार वादियों में।
एक मुस्कान के पीछे लाखों आंसू छुपाने पड़ेंगे,
प्यार करोगे किसी से तो कई ज़ख्म खाने पड़ेंगे।
वो एक बार मुझसे बात कर ले,
कभी उसे खुद से दूर न होने दूं।
सब कुछ करूं मैं उसकी खातिर,
उसे कभी परेशान ना होने दूं।
आजकल कोई बंदरनी लॉयल नहीं रहती,
चाहें तुम कितनी भी उछलकूद करो बंदरों।
किसी के लिए तुम चाहे अपनी जान न्योछावर कर दो,
परन्तु वह उस पड़ी लाश में भी अपने मतलब की सोचेगा।
Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes
सच्चे प्यार की कदर नहीं दुनिया को,
दुनिया तो बस तेरा इस्तेमाल जानती है।
अब तो हर रिश्ते सार्वजनिक से लगते है,
क्यूंकि उन्हें भी हमारी अपना काम निकलवाने के वक्त ही याद आती है।
बेटे के लिए पिता कितना भी अधिक कर ले,
परन्तु बेटे को वो हमेशा कम ही लगता है।
जिसे तुम अपना मानते हो,
बुरे वक्त में उसी को जल्दी जानते हो।
इतना प्यार मत कीजिये साहब यहाँ तो,
जान देने वालो को भी बेवफाई का दाग ही मिलता है।
बाप बड़ा बेटा बेटा कहे फिरता है,
अरे उसे तो उस पिता के पसीन क़दर तो नहीं मालूम।
अगर दुनिया के लिए यही वफ़ा थी तो,
ये वफाई की गलती बस आखिरी दफा थी।
बेफिज़ूल ही हमने उसके लिए इतना,
कुछ किया जो हमे कुछ भी नहीं समझता था।
जीवन में अपनापन तो हर कोई दिखाता है,
लेकिन वाकई अपना कोन है ये तो समय बताता है।
एक तो ये बुरा वक़्त कट नहीं रहा ऊपर से,
ये बुरा वक़्त काटने के लिए दौड़ रहा है।
अपने ही लोग लूट लेते है, वरना गैरों को क्या,
मालूम कि दिल की दीवार कहाँ से कमजोर है।
कीमत उसे पाने वालो को पता होती है,
मगर अहमियत सिर्फ उसे खोने वाले को।
किसी और का हो गया अब तुम्हारा प्यार,
बड़ी देर बाद मालूम हुई तुम्हे मेरे प्यार की अहमियत।
माना वक़्त ने वक़्त पर धोखा दिया,
फिर भी वक़्त ने वक़्त पर मौका दिया।
अब वक़्त हैं वक़्त बदलने का,
वक़्त के साथ वक़्त पर चलने का।
कभी रो लेने दो अपने कंधे पर सिर रखकर मुझे,
कि दर्द का बवंडर अब संभाला नहीं जाता।
कब तक छुपा कर रखें आंखों में इसे,
कि आसुओं का समंदर अब संभाला नहीं जाता।
दिल का मंदिर बड़ा वीरान नज़र आता है,
सोचता हूँ तेरी तस्वीर लगा कर देखूँ।
गम तो है हर एक को मगर हौसला है जुदा जुदा,
कोई टूट कर बिखर गया कोई मुस्कुरा के चल दिया।
ना भाग इसके पीछे ये पैसा ही सब कुछ नहीं होता,
गर होता तो आज ज़माना एक कलाकार ना खोता।
आज का ज़माना ऐसा ही है साहब,
जिसे दिल से दुआ दो वही तुम्हे जुबां से गाली देगा।
ये गले लगा कर जो झूठी जुबां से कहते हैं,
की प्यार करते है, तुम्हारे मुड़ते ही ये पीठ पर वार करते हैं।
ना जाने ऐसा ही क्यों होता है की जिससे भी,
हम प्यार करते है वही हमारा इस्तेमाल करते हैं।
लोग उसी दिन तक तुमसे मिलने,
आएँगे जब तक तुम उनके काम आ रहे हो।
रिश्ते नहीं रोज़गारी कहिए,
हर कोई अपना काम निकलवाता ही रहता है।
वो लोग बहुत मजबूत हो जाते है,
जिनके पास खोने के लिए कुछ भी नही होता।
जिसे हम सबसे अधिक अपना समझते है,
आखिर में वही लोग हमे पराया समझते है।
ये दुनिया स्वार्थ पर ही टिकी है,
जिस दिन उनका स्वार्थ खत्म,,
उनका तुमसे रिश्ता भी खत्म।
इस प्यार के खेल में वो हमारे लिए,
वो जान से भी ज्यादा थे,,
पर हम उनके लिए बस एक प्यादे थे।
एक बड़े नाम के पीछे जो छिपा हुआ गुमनाम चेहरा है
खिलती हुई मुस्कान के पीछे जो छिपा हुआ दर्द है,,
ना बस ज़िन्दगी का सच वहीं तक है।
हम न समझे तेरी नजरो का तकाज़ा क्या है,
कभी पर्दा कभी जलवा ये तमाशा क्या है।
यहाँ लोगो ने खुद पर इतने परदे दाल रखे है,
किसी के दिल में क्या है नज़र आना बी मुश्किल है।
मन के ख्वाब में मुलाक़ात होगी उनसे,
पर यहाँ तो उसके बिना नींद आना बी मुश्किल है।
हस्ती मिट जाती है आशियां बनाने में,
बहुत मुश्किल होती है अपनों को समझाने में।
एक पल में किसी को भुला ना देना,
जिंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने में।
एक शिकायत है खुदा तुझसे और शिककायत ये नहीं,
की तूने लोग क्यों बनाए शिकायत ये हैं,,
की इतने मतलब क्यों बनाए।
कुछ लोगो को प्यार की अहमियत नहीं पता।
करता हु तुझसे प्यार, करता हु तुझसे प्यार,
लेकिन क्यों तू इतना सताता है।
करता हु तेरे लिए इतना कुछ मगर,
पता चला की किसी के लिए कितनी भी करो वो भाऊ नही देते है।
तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चले कि इंतजार क्या होता है।
यूं ही मिल जाए अगर कोई बिना तड़पे,
तो कैसे पता चले कि प्यार क्या होता है।
कुछ लोग बहुत ही मतलबी हो गए है।
इसी जिंदगी में हम ऐसा काम कर देंगे,
क़दर तो नहीं है उन्हें हमारी पर,,
जितनी बाकी है ये जिंदगी भी उन्ही के नाम कर देंगे।
अक्सर नफरत उसी को मिलते है,
जो अपनों में प्यार लुटाता है।
बहोत खुश नसीब है वह लोग,
जिनका प्यार उनकी क़दर करता है और इज़्ज़त भी।
दोस्त हमदर्द होने चाहिए,
सररदर्द बनने के लिए तो पूरी दुनिया तैयार बैठी है।
सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है,
तुमसे लेकिन इस बार बेवफाई हम करेंगे।
मुझमें उनके लिए कुछ भी कर जाने का इरादा था,
पर मुझे पता न था कि मैं उनके लिए एक प्यादा था।
जो सूख गए उन फूलो को खिला नही सकते,
जो पल बीत गये वो कभी वापस आ नही सकते।
कभी हमें ऐसा लगता है कि वो सब कुछ भूल गये,
पर दिल कहता है कि वो कुछ भी भुला नही सकते।
किसी के लिए कितना भी कर लो,
अंत में वो यही कहकर छोड़ देगा,,
की आखिर तुमने मेरे लिए किया ही क्या है।
हमेशा रिश्तों को आज़माया है हमने,
जिंदगी में सिर्फ गम ही गम पाया है हमने।
जिसने कभी हमारी चाहत को नहीं समझा,
ऐसे चाहने वाले पर सब कुछ लुटाया है हमने।
जिसे हमने अपना साथी और अपना हमदर्द समझा,
उसी ने हमें कभी ना ख़त्म होने वाला दर्द दे दिया।
किसी और के बदल जाने से इतनी तकलीफ नही होती,
जितनी तकलीफ किसी अपने के बदल जाने से होती है।
काश वो समझे मेरे दिल का हाल,
यूं ना करे मुझे पल पल बेहाल।
करता हैं बहुत कुछ वो मेरे लिए,
बस इस बार पूछ ले मेरा हालचाल।
टूटे दिल की जगह फिर से एतबार नहीं ले सकता,
चाहे कर लो कोशिशें नफरत की जगह प्यार नहीं ले सकता।
बाबू, शोना कभी हमारे नहीं होते,
फिर भी उनके लिए कुछ भी करों।
जिंदगी लूटा देते है मां बाप आपके लिए,
कुछ अच्छा करके उनका नाम रोशन करों।
मेरे दिल, यूं ही बेबस फिरा न करो,
छांव में थोड़ा सा ठहरा भी करो।
कम ही पड़ जायेगा एक दिन ये सब,
चाहे सब के लिए कितना भी करो।
दिल तोड़ने वाला खुद आपके दिल का दर्द नहीं जानता,
कर लो चाहे कुछ भी मगर जाने वाला फिर नहीं मानता।
जिंदगी की राह में गियर बदले मैंने,
कितने स्पीड ब्रेकर झेलें तेरे वास्तें।
किसी और ने लिफ्ट क्या मांगी,
पहली ही फुरसत में बदले तुमने रास्ते।
किसी से तुम गले मिला करो,
किसी का हाथ थाम लिया करो।
तुम्हारा किया भूल जायेंगे लोग,
फिर तुम चाहे कितना भी करो।
मतलबी इंसान फायदा मजबूरी का लेना नहीं छोड़ता,
उसके लिए करो कितना भी वो मगरूरी नहीं छोड़ता।
हर पल तेरे सब्र का इम्तिहान होगा,
हर बार तेरी क्षमता को परखा जायेगा।
कितना भी करो तुम मगर ये जहां,
तेरे इम्तिहान देने का मैदान बन जायेगा।
कितना भी करो जब इंसान का,
सच्चा रूप सामने आता है।
धोखा खाकर आंसू बहाना ही,
बस मुकद्दर में होता है।
कितना कुछ करती हूं तेरे लिए,
बता दे एकबार क्या है मेरी खता।
अगर अच्छी लगती हूं मैं तो फिर,
क्यों देता है, गमों को मेरा पता।
किसी को खुदा मानो तो वो राक्षसों से भी बदतर व्यवहार करता है,
जिसकी सलामती की दुआ करो वहीं साला पीठ पीछे वार करता है।
सभी रिश्तों को अच्छे से जान लिया है,
हर एक इंसान को मेने पहचान लिया है।
जानता नहीं था में पहले ये शायद,
किसी के लिए कितना भी करलो कम ही होता है,,
इन नज़ारों को देख अब ये भी मेने मान लिया है।
किसी के लिए कितना भी करो,
सब एक दिन भूल जाना होता है।
तसली कर देख लेना ज़नाब,
इसी तरह का ये खुदगर्ज जमाना होता है।
उनके लिए तो सिर्फ हम एक प्यादे है,
पता होने पर भी प्यार के खेल में हमारे तो नेक इरादे है।
अब तो हर खेल पुराना लगता है,
गम भरे दिल को भी औरों से छिपाना पड़ता है।
बुराई के इसी जमाने में भले को कौनजानता है,
भले आदमी के कार्यो को अक्सर कौन पहचानता है।
किसी का कितना भी करदो सब कम ही लगता है,
सच्चे प्यार को पाने वाले के हाथ सिर्फ और सिर्फ गम ही लगता है।
प्यार में ही क्यों इतना घटिया काम होता है,
किसी के लिए कितना भी करदो सब हराम होता है।
प्यार में तो तन मन और,
धन सब उनके नाम कर रखा है।
पर कोई उनसे पुछेलें ये अगर तो कहते है,
ओ इतना सब देकर उसने मुझ पर कोनसा बड़ा ऐहसान कर रखा है।
मेरे मरने का उस पर क्या फर्क पड़ेगा,
मेरे बाद भी किसी और से वह इसी तरह लड़ेगा।
अपनी खुशियों को छोड़ उनके ग़मों को गले लगाया करते थे,
उनकी रोती हुई आँखों को भी सीने से लगाया करते थे।
पर अब भूल गये वो सारी बातें,
जिन्हे सुन कर अक्सर वो मुस्कुराया करते थे।
मतलब होता तो तुम झट से नजदीक आ जाया करते थे,
मतलब निकला बस तुरन्त ही तुम भाग जाया करते थे।
सच ही कहा है किसी ने की,
मतलबी लोग यहां पर मतलबी जमाना।
भूल जाते सब यहां पर,
अपनापन है एक बहाना।
किसी के लिए कितना भी करो,
वो बीच राहों में छोड़ ही जाता है।
ना जाना ऐसा वो क्यों करता है,
कोई पूछो उससे वो क्या चाहता है।
मेरी जिंदगी गुजर गई आपके लिए करते करते,
और आपको लगता हैं हमने क्या किया हैं आपके लिए।
दिल लाखों दर्द में बैठे हैं फिर भी ना जाने क्यों,
अभी भी लाखों की तादाद इस दर्द को पाने को खड़ी है।
बहुत चमक है उन आँखों में अब भी,
इंतज़ार नहीं बुझा पाया है उम्मीद की लौ।
जिन की ख़ातिर शहर भी छोड़ा जिन के लिए,
बदनाम हुए आज वही हम से बेगाने बेगाने से रहते हैं।
सब को मिली थी, अपनी सच्ची मोहब्बत तो,
क्यों मेरी ही मोहब्बत की मुझे वफ़ा नही मिली।
उसी से पूछ लो उसके इश्क की कीमत,
हम तो बस उसके भरोसे पर बिक गए।
कोई तुम्हे तब तक ही याद रखता है,
जब तक उसे तुझसे मतलब होता है।
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे।
छोड़ दिया है तुमने बोलकर झूठा प्यार मुझे,
देखता हूँ, मैं भी कहाँ मिलेगा सच्चा प्यार तुझे।
किसी के लिए कितना भी करो कम हैं, तुम सिर्फ,
अपनों के लिए करो कभी कम या जायदा नहीं लगेगा।
जन्म-जन्मांतर के टूटे रिश्ते भी जुड़ जाते हैं,
बस सामने वाले को आपसे कोई काम पड़ना चाहिए।