तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ साझा करने वाले हैं रिश्ते शायरी इन हिंदी (Rishte Shayari In Hindi) का बहुत सारा कलेक्शन जोकि आप लोगों को जरूर से पसंद आएगा।
रिश्ते शायरी इन हिंदी रिश्ते किसी भी प्रकार के हो सकते हैं रिश्ते तो आखिर रिश्ते ही होते हैं क्योंकि रिश्ते के बिना जिंदगी अधूरी रहती है कोई भी इंसान हो किसी न किसी से रिश्ता जरूर बनाता है पर आप किस रिश्ते के लिए रिश्ते शायरी इन हिंदी ढूंढ रहे मुझे पता नहीं है पर फिर भी आप लोगों के लिए हमने बहुत सारी ऐसी ही रिश्ते शायरी का कलेक्शन करके रखा है जिसको आप नीचे जाकर पढ़ सकते हो।
मेरे दोस्त आप लोग कहीं से भी सर्च करके आए हो चाहे इंस्टाग्राम से आए हो चाहे फेसबुक से आए हो या फिर गूगल से आए हो पर आप सही जगह पर आया क्योंकि यहां पर हमने बहुत सारी ऐसी ही रिश्ते शायरी इन हिंदी का संग्रहण करके रखा है।
तो आप लोग जल्दी से नीचे स्क्रॉल करके जाइए और रिश्ते शायरी इन हिंदी को पूरा का पूरा पढ़ लीजिए आपको आपकी पसंदीदा रिश्ते शायरी जरूर मिल जाएगी।
Rishte Shayari In Hindi images
रोता वही है जिसने कद्र किया हो सच्चा रिश्ता को,
मतलब पे रिश्ते रखने वालो को कोई रुला नहीं सकता।
रिश्तें उन्ही से बनाओ,
जो निभाने की औकात रखते हों।
तेरी लत मुझे ऐसी लगी,
कि सालों के रिश्ते भूल गये।
जब रिश्तों में ग़लतफहमी आ जाये तो,
सच्चा प्यार भी झूठा लगने लगता है।
तीन रिश्ते तीन वक्त में ही पहचाने जा सकते हैं,
पत्नी गरीबी में औलाद बुढ़ापे में दोस्त मुसीबत में।
रिश्ते मौक़े के नहीं,
भरोसे के मोहताज होते है।
वो रिश्ते बहुत कमजोर होते हैं,
जो किसी दूसरों की बातों में आ के तोड़ दिए जाते हैं।
रिश्ते तोड़ने भी तो नहीं चाहिए,
लेकिन जहां कदर ना हो वहां निभाने भी नहीं चाहिए।
मुलाकात जरूरी है अगर रिश्ते निभाने हो वरना,
लगाकर भूल जाने से पौधा भी सुख जाता है।
जो जैसा है उसे वैसा ही अपना लो,
रिश्ते निभाने आसान हो जाएंगे।
रिश्ते शायरी इन हिंदी इमेजेज
हाथ में मोबाइल फोन लेकर,
कितने भी रिश्ते बना लिजीये।
लेकिन जब तक कोई हाथ न पकड़े,
रिश्तो की गर्माहट का अहसास नहीं होता।
दुनिया का सबसे अच्छा रिश्ता वही होता है,
जिसमे एक हल्की सी मुस्कुराहट,,
और एक छोटी सी माफी से रिश्ता पहले जैसा हो जाये।
कुछ लोग बिना रिश्तों के रिश्ते निभाते है,
लगता है वहीं लोग सच्चा दोस्त कहलाता है।
देखा जाए तो बहुत कुछ है,
इस दुनिया में दिल लगाने को।
पर बात अगर सुकून कि हो,
तो वो सिर्फ तुमसे मिलता है।
अपने सपने को आगे रखे आज के,
जमाने मे रिश्तों का कोई भरोसा नहीं।
कुछ रूठे हुए लम्हें कुछ टूटे हुए रिश्ते,
हर कदम पर काँच बन कर जख्म देते हैं।
जहां गुंज़ाइशें हैं वहीं हर रिश्ता ठहरता है,
आज़माइशें अक्सर रिश्ते तोड़ देती है।
होश का पानी छिड़को मदहोशी की आँखों पर,
अपनों से कभी ना उलझो गैरों की बातों पर।
बहुत अजीब हो गए हैं ये रिस्ते आज कल,
सब फुरसत में हैं पर वक़्त किसी के पास नहीं।
मजबूरियों से लड़कर रिश्तों को समेटा है,
कौन कहता है मुझे रिश्तें निभाने नहीं आते।
Rishte Shayari In Hindi 2 Line
सख़्त हाथों से भी छूट जाते हैं हाथ,
रिश्ते ज़ोर से नहीं तमीज़ से थामे जाते हैं।
रिश्ते में दुनियां तो आती जाती रहती हैं,
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती हैं।
वो दस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी ना हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती हैं।
जिंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते,
दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते।
कुछ रिश्ते बेहद अनमोल होते हैं,
इससे ज्यादा हम आपको समझा नहीं सकते।
अ़शक उनकी आँखों के करीब होते हैं,
रिश्ते दर्द के जिसको होते हैं।
दौलत अपने दिल की लुटा दी है जिसने,
कोई कहते हैं कि वो गरीब होते हैं।
कच्ची नहीं पक्की हैं ये दोस्ती,
रिश्ते से नहीं प्यार से बनती हैं ये दोस्ती,,
भाई बहन के प्यार की जीवन भर की हैं ये दोस्ती।
इसे भी पढ़े >>>
- Bharosa Status In Hindi
- Bharosa Shayari In Hindi
- Bharosa Quotes In Hindi
- Vishwas Quotes In Hindi
- Vishwas Shayari In Hindi
- Vishwas Status In Hindi
मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता,
रिश्ते का कोई तोल नहीं होता।
इंसान तो मिल जाते है हमें हर मोड़ पर,
लेकिन हर कोई आप कि तरह अनमोल नहीं होता।
किराए के घर की तरह होते हैं कुछ रिश्ते,
उम्र भर भी सजाओ तो भी अपने नहीं होते।
कभी रिश्तो को चोट लगे तो मरहम जरूर लगाना,
उन्हें बचाने के लिए जरूरत पड़े तो थप्पड़ जरुर लगाना।
कहीं उम्र भर कीजिए गलतियां, रिश्तो में माफ़ होंगी,
कहीं कुछ पैसों की खातिर जिंदगियां खाख़ होंगी।
दूर चले जाने से रिश्ते खत्म नहीं होते,
करीब होकर लगें दूर वो रिश्ते अपने नहीं होते।
Rishtey Shayari In Hindi Image
रिश्तो की नैया संभालना इतना भी मुश्किल नहीं,
जीवन की नदी में खेवैया के दिल में प्यार होना जरूरी है।
खुदा ने बड़े अजीब से दिल के रिश्ते बनाए हैं ,
सबसे ज्यादा वही रोया जिसने इमानदारी से निभाएं हैं।
रिश्तो की नदी से गुजरना बड़ा कठिन होता है,
डूब जाने से ज्यादा मुश्किल पार करना होता है।
रिश्तो में हुई गलतियां माफ कर दी जाती हैं,
बशर्ते दिल में जगह और रिश्तो में अपनापन हो।
रिश्तो में गहरा प्यार उसकी जिंदगी बढ़ा देता है,
वरना दुआओं में अपनों के लिए खुशियां कोई ना मांगता।
कोई ख्वाहिश जिंदगी में अधूरी ना हो,
अकेले जीवन बिताने की मजबूरी ना हो।
दूरियां इन राहों की कितनी भी हो,
फासलों में घुट के रिश्ते खत्म ना हो।
ताउम्र साथ निभाने की वो,
कसमे दो पल में टूट जाती है।
मोहब्बत से बने इन रिश्तों में,
आखिर कमी कहाँ रह जाती है।
हालातों से भी हार जाते है कुछ रिश्ते,
हर रिश्ते में बेवफाई ही नहीं होती।
मीलो के फासले भी क्या खूब होते है,
यकीन मानो दूर के रिश्ते दिल क़रीब होते है।
जो रिश्ते टूट जाते हैं,
वो दुबारा जुड़ा नहीं करते।
जैसे मुरझाए हुए फूल,
दुबारा खिला नहीं करते।
Rishtey Shayari In Hindi
बिना ग़लती के हाथ जोड़ते,
और पैर पकड़ते देखा हैं।
रिश्तों को बचाने के लिये लोगों,
को कितना कुछ करतें देखा हैं।
हवा में सुनी हुई बातों पर यकीन नहीं करें,
कान के कच्चे लोग अक्सर अच्छे रिश्ते खो देते है।
बड़ी छोटी सी है ये जिंदगी,
इसमें कैसे शिकवे कैसे गिले।
कुछ रिश्ते पुराने रफ़ू किए,
कुछ ताल्लुक़ मैंने नए सिले।
कुछ रिश्ते अधूरे ही अच्छे लगते है,
पूरे हो जाने से उनकी एहमियत कम हो जाती है।
सब कुछ जानकर भी अंजान बनकर रहता हूँ,
अंजान बन कुछ रिश्ते निभा लिया करता हूँ।
रिश्ता वो नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता है,
रिश्ता वह होता है,जिसे दिल से निभाया जाता है।
अपना कहने से कोई अपना नहीं होता अपना,
वो होता है जिसे दिल से अपनाया जाता है।
रिश्तों में प्यार की मिठास रहे,
एक न मिटने वाल एहसास रहे।
कहने को छोटी से हैं ये जिन्दगी,
लम्बी हो जाए अगर अपनों का साथ रहे।
कुछ रिश्ते ज़िन्दगी में सैलाब लाते है,
कुछ रिश्ते ज़िन्दगी में बदलाव लाते है,,
पर कुछ रिश्ते ज़िन्दगी में एक ठहराव लाते है।
नहीं कोई बात होती फिर भी बात होती हैं,
कुछ रिश्तो कि ऐसे भी सुरुआत होती हैं।
रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो गम या खुशी मे साथ दे,
रिश्ता तो वो है जो अपनेपन का एहसास दे।
छुपे-छुपे से रेहते हैं सरेआम नही होते,
कुछ रिश्ते सिर्फ अहसास हैं,,
उनके नाम नही होते।
Rishte Shayari In Hindi Images Download
मेरे होठो पे तुम्हारा ही नाम है,
दिल के इस झरोखे में तुम्हारा ही काम है।
दुनिया बदहवास हो चुकी है तुझे ढूंढने में,
मेरे दिल के कोने में तेरा ही मकान है।
करीब रहो इतना कि रिश्तों में प्यार रहे,
दूर भी रहो इतना कि आने का इतज़ार रहे।
रखो उम्मीद रिश्तों के दरमिया इतनी कि,
टूट जाये उम्मीद मगर रिश्ते बरकरार रहें।
जिंदगी में कभी कभी बहुत कुछ एक साथ,
बिखर जाता है, रिश्ते भी, सपने भी और अपने भी।
रिश्ते धीरे धीरे ख़त्म होते हैं,
बस पता अचानक से चलता है।
समझौतों की भीड़भाड़ में सबसे रिश्ता टूट गया,
इतने घुटने टेके हमने आख़िर घुटना टूट गया।
हाथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं छूटा करते,
वक़्त की शाख से लम्हे नहीं टूटा करते।
मेरी जेब में जरा सा छेद क्या हो गया,
सिक्के से ज्यादा तो रिश्ते गिर गए।
गजब की दुनिया बनाई है मार्क जुकरबर्ग ने,
यहाँ लोग अजनबियों से दोस्ती करते है,,
और रिश्तेदारों को ब्लॉक।
जिन रिश्तों को आपकी मौजूदगी से परहेज़ होने लगे,
वहां से मुस्कराकर चले जाना ही बेहतर होता है।
नसीब में कुछ रिश्ते अधूरे ही लिखे होते हैं,
लेकिन उनकी यादें बहुत खूबसूरत होती है।
Tute Rishte Shayari In Hindi
अगर शहद जैसा मीठा परिणाम चाहियें तो,
मधुमक्खियों की तरह एक रहना चाहिए,,
चाहे दोस्ती हो परिवार हो या अपना मुल्क हो।
ख्वाहिशों से भरा पड़ा है घर इस कदर,
रिश्ते जरा सी जगह को तरसते हैं।
रिश्तो को जोड़े रखने के लिए,
कभी अंधा कभी गूंगा और कभी बेहरा होना पड़ता है।
कोशिश कर रहा हूँ कि कोई मुझसे न रूठे,
जिन्दगी में अपनों का साथ न छूटे।
रिश्ते कोई भी हो उसे ऐसे निभाउ,
कि उस रिश्ते की डोर जिन्दगी भर ना टूटे।
रिश्ते अगर दिल में हों तो तोड़ने से भी नहीं टूटते,
और अगर दिमाग में हों तो जोड़ने से भी नहीं जुड़ते।
मतलब पड़ा तो सारे अनुबंध हो गए,
नेवलों के भी सांपोंसे संबंध हो गए।
हर रिश्ते में नूर बरसेगा बस एक शर्त है,
रिश्ते में शरारते करो साजिश नहीं।
पैसों से मिली खुशी कुछ समय के लिए रहती है,
लेकिन अपनों से मिली खुशी जीवन भर साथ रहती है।
दोस्ती का रिश्ता भी कितना अजीब होता है,
मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड जाये तो यादें लंबी।
खुश्बू में एहसास होता है दोस्ती,
का रिश्ता कुछ ख़ास होता है।
हर बात जुबां से कहना मुमकिन नहीं,
इसलिए दोस्ती का नाम विश्वास होता है।
कहने को तो सभी रिश्ते अच्छे होते हैं,
पर जो रिश्ते समय पर साथ दे वही सच्चे होते हैं।
रिश्ते शायरी हिंदी
फीका न पड़े कभी आपकी,
जिंदगी के रंग आप हमेशा,,
मुस्कराते रहे अपनो के संग।
कुछ रिश्तो में इन्सान अच्छा लगता है,
और कुछ इन्सानो से रिश्ता अच्छा लगता है।
जिन्दगी में कुछ लोग ऐसे भी होते है,
जो वादा नहीं करते लेकिन निभाते बहोत कुछ है।
वो रिश्ता कभी नहीं टूट सकता,
जिसे निभाने की चाहत दोनों तरफ से हो।
जिंदगी में सब कुछ दोबारा मिल,
सकता है लेकिन वक्त के साथ।
खोया हुआ रिश्ता और,
भरोसा दोबारा नहीं मिलता।
रिश्ते वो नहीं जिसमे रोज बात हो,
रिश्ते वी भी नहीं जो हरपल साथ हो।
रिश्ते तो वो होते हैं…
जिसमे कितनी भी दूरी हो,
फिर भी दिल में उनकी याद हो।
दरख्तों से ताल्लुक का हुनर सीख ले इंसान,
जड़ों में ज़ख्म लगते हैं,,
तो टहनियाँ सूख जाती हैं।
कुछ रिश्ते जिंदगी बदल देते है,
मिले तब भी ना मिले तब भी।
सारी ज़िन्दगी रखा रिश्तों का भरम,
कोई अपने सिवा अपना ना मिला।
रिवाज तो यही है दुनिया का मिल जाना बिछड़ जाना,
तुम से ये कैसा रिस्ता है ना मिलते हो ना बिछड़ते हो।
Rishte Par Shayari In Hindi
जेब में जरा सा सूराख क्या हुआ,
सिक्कों से ज्यादा रिश्ते गिर पड़े।
कुछ रिश्ते उम्र भर अगर बेनाम रहें तो अच्छा है,
आँखों आँखों में ही कुछ पैगाम रहे तो अच्छा है।
आशाएं ऐसी हों जो मंज़िल तक ले जाएं,
मंज़िल ऐसी हो जो जीवन जीना सिखा दे।
जीवन ऐसा हो जो रिश्तों की कदर करे,
और रिश्ते ऐसे हों जो याद करने को मज़बूर कर दें।
उसने नफरत से जो देखा है तो याद आया,
कितने रिस्ते उसकी खातिर यूँ ही तोड़ आया।
कितने धुंधले हैं ये चेहरे जिन्हें अपनाया है,
कितनी उजली थी वो आँखें जिन्हें छोड़ आया हूँ।
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्ते,
इनको तू बेकार न कर।
मेरा हिस्सा भी तू लेले मेरे भाई,
घर के आंगन में दीवार न कर।
रिश्ते आज कल झुठ बोलने से नहीं,
बल्कि सच बोलने से टुटती हैं।
लगे ना नज़र इस रिश्ते को जमाने की,
पड़े ना जरुरत कभी एक दूसरे को मनाने की।
आप ना छोड़ना मेरे साथ वरना,
तमन्ना ना रहेगी फिर दोस्त बनाने की,
हर पल के रिश्ते का वादा हैं तुमसे,
अपनापन कुछ इतना ज्यादा हैं तुमसे।
कभी ना सोचना की भूल जाएंगे तुम्हें,
जिंदगी भर का साथ देगे ये वादा हैं तुमसे।
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो।
यही तो अंदाज़ हैं जिंदगी जिने का,
ना खुद रहो उदास ना दूसरों को रहने दो।
मशहूर होना पर मगरुर मत होना,
कामयाबी के नशे में चुर मत होना।
मिल जाए सारी कायनात आपको,
मगर इसके लिए कभी अपनो से दुर मत होना।
Rishte Shayari Sad
एक मिनट लगता हैं,
रिशतो का मज़ाक उड़ाने में।
और सारी उम्र बीत जाती हैं,
एक रिश्ते को बनाने में।
जो दुनिया को दिखाने को निभाया जाए वह रिश्ता नहीं होता,
जिसे दिल से अपनाया ना जाए वो रिश्ता अपना नहीं होता।
रिश्ते नाते दूर के साथ निभाते हैं,
जिन्हें दिल से लगाओ वो बड़ा रुलाते हैं।
कुछ रिश्ते नाते आखरी सांस तक छुड़ाने से भी नहीं छूटते,
नज़रें उन मोहब्बत वाली आंखों को ढूंढ ही लेती हैं।
बेमतलब का यह रिश्ता तेरा मुझसे,
हजारों मतलब के नातों से कीमती है।
मज़बूत नहीं गर रिश्ते नाते तो महफूज़ ना हों,
ज़ुबान तक ही रहते हैं गर दिल में ना हों।
खुद को गिरा कर जो रिश्ते नाते निभा रहे थे हम,
कहकर खुद से कि वो अपने हैं, खुद को बहला रहे थे हम।
जरूरत नहीं जिसे हमारी,
उसका सहारा बनने जा रहे थे हम।
जिन्होंने समझा ही नहीं कभी हमें अपना,
उन्हें दिल से पराया करते जा रहे थे हम।
लोग रिश्ते हंसते हुए तोड़ जाते हैं,
हम किसी को ये बता कर भी रो देते हैं।
लिखना मुमकिन नहीं है मेरी शायरी तेरे बगैर,
तेरे होने से है मेरा रिश्ता खुद से, मैं कुछ नहीं तेरे बगैर।
Rishte Shayari Rekhta
मुझ पर तरस नहीं खाता तो मोहब्बत कहां,
पास रहने नहीं देता और दूर जाता भी नहीं।
मुझे करीब लाकर दूर रखा है ऐसे,
जैसे रिश्ता है हमारा जिसकी खबर किसी को नहीं।
हमें भी यार अब झूठे रिश्तो की दरकार नहीं,
उन रिश्तो को क्या निभाना जिनमें प्यार नहीं।
हम रिश्तों को ज्यादा अहमियत नहीं देते,
इसका मतलब यह नहीं कि,,
हमे रिश्ते निभाने नहीं आते।
कैसी अजीब दास्तां है रिश्तों की,
कभी एक सच हज़ारों झुठ पर।
भारी पड जाता है,
तो कभी एक झूठ लाखों सच पर।
थोडा संभल कर चलना जी,
रिश्तों की कश्तियाँ अक्सर।
गलतफहमियों के हल्के,
झोकों से ही डगमगा जाती है।
क्यों है ये रिश्ते धूप की तरह,
लगते हसीन है पर है झूठ की तरह।
रिश्तों के लिए वक़्त निकाला जाता है,
वक़्त निकालने के लिए रिश्ते नहीं बनाए जाते।
अब फिक्र नहीं रही रिश्तों की,
अजब सा ये जमाना है।
यहाँ हर शख्स तो पैसों,
की मोहब्बत में दिवाना है।
उलझ सी गई है, ज़िन्दगी भी अब तो,
उलझे से रिश्तों को सुलझाने में ही।
रिश्ते उन्हीं से निभाओ जो,
निभाने की ओकात रखते हो।
क्यूंकि जरूरी तो नहीं कि,
हर दिल काबिल-ए-वफा हो।
Rishte Shayari Status
हम आपके प्यार में कुछ कर न,
जायें बन के रूह बिछड़ ना जायें।
भूलना मुमकिन नहीं है आपको,
मरने से पहले कही मर ना जायें।
हमारी गलतियों से टूट ना जाना,
हमारी शरारत से कभी रूठ ना जाना।
तुम्हारी चाहत ही हमारी ज़िन्दगी है,
इस प्यारे से रिश्ते को कभी भूल ना जाना।
अपने इस दिल में तेरा ताज बनाया है,
मोहब्बत के मेरे महल में तेरी तस्वीर।
लगाया है आजमा के देख लेना एक बार,
इश्क़ में मरने का कफ़न बहुत पहले सिलवाया है।
रिश्तों को तो बेवजह नाम रखा है,
निभाने वाले तो बिना किसी रिश्तों,,
के भी रिश्ते निभा जाते है।
शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात,
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार सजा है।
दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है मुबारक हो,
मुबारक हो मेरे प्यारे यार।
रिश्ते शायरी रेख़्ता
जब रिश्ते दिल से बनते हैं,
तो वो कभी खत्म नहीं होते।
पर दिमाग से बनाये गए,
रिश्तों की उम्र ज्यादा लम्बी नहीं होती।
सच्चे प्रेमी की यही पहचान है,
गिले शिकवे में भी करते।
एक दूसरे का सम्मान है,
तभी तो ये प्रेम का रिश्ता सबसे महान है।
ज़िंदगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी ,
दोस्तो के लिए हाज़िर है जान हमारी।
आंखो मैं हमारी आंसू है तो क्या,
जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी।
मेरे दिल ने जब भी कोई दुआ मांगी है,
उस हर दुआ मे बस तेरी ही वफ़ा मांगी है।
जिस प्यार को देख कर, जलते हैं ये दुनियां,
वाले तेरे से मुहब्बत करने की बस वो एक अदा मांगी है।
रिश्ते शायरी दो लाइन
रिश्तों की डोर बहुत नाज़ुक होती है,
ज़रा-सी असावधानी से बहक जाती है।
रिश्तों की डोर बहुत मज़बूत भी होती है,
एक पल की सावधानी से चहक जाती है।
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है।
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है।
मुसीबत में काम आएं जो वो रिश्ते सच्चे होते हैं,
जो देखें तोल कर रिश्ते अक्ल के कच्चे होते हैं।
जो पैसे पास हों अपने तो रिश्ते खास हो जाएं,
प्रेम की बात मत पूछो ये धागे कच्चे होते हैं।