तो दोस्तों आज मैं आप लोगों के साथ साझा करने वाला हूं लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी इन हिंदी (Long Distance Relationship Shayari In Hindi) का बहुत बड़ा कलेक्शन जो कि आप लोगों को जरूर पसंद आएगा।
दोस्तों लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप से हमारे रिश्ते में कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए इस बात को मतलब अच्छे से समझाने के लिए या यू कहे की साबित करने के लिए हमें लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी का उपयोग करके हम लोगों तक अपने दिल की बातों को पहुंचा सकते हैं।
हमारे इस रिश्ते में चाहे कितना भी लॉन्ग डिस्टेंस क्यों ना हो पर हमारा रिलेशनशिप कभी कमजोर नहीं होना चाहिए इसी बात को जाहिर करने के लिए हम लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी का उपयोग करते हैं।
तो दोस्तों आप लोग जहां कहीं से भी आए हो मतलब फिर गूगल फेसबुक इंस्टाग्राम आदि से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी पढ़ने के लिए तो आप लोग सही जगह पर आए हो मेरे दोस्त क्योंकि यहां पर हमने बहुत सारा कलेक्शन करके रखा है उनको आप नीचे स्क्रोल करके पढ़िए आप लोगों को जरूर अच्छा लगेगा।
Long Distance Relationship Shayari In Hindi Images
न जाने किस तरह का इश्क निभा रहे हैं हम,
पास रह नहीं सकते फिर भी साथ निभा रह हैं हम।
ये दिल कहता है पास तुम्हें बुलाऊं,
पास बुला कर, साथ तुम्हें बिठाऊं।
फिर हाथों में लेकर हाथ तुम्हारा,
मैं प्यार के नए गीत, नए तराने गाऊं।
बारिश का मौसम है,
तुम याद बहुत आती हो।
क्या वहां भी भीगी चुनरी ओढ़े,
तुम गीत प्रेम के गाती हो।
ये दिल दे रहा है ये सदा,
तू मेरे पास आ जरा।
देख आकर क्या है मेरा हाल,
जैसे बिन अंबर ये धरा।
दूरी का मतलब बहुत कम होता है,
जब कोई बहुत मायने रखता है।
मुझे रोज़ सुबह के सूरज से जलन होती है
जो आपको सबसे पहले देखता है,,
या चाय का कप जो आपके सोए हुए होठों को चूमता है।
दूरी कुछ दिनों की है लेकिन,
हमारी मोहब्बत हमेशा के लिए है।
प्यार किसी के साथ रहने के लिए ढूंढना नहीं है।
प्यार किसी ऐसे इंसान को ढूंढना है,,
जिसके बिना आप नहीं रह सकते।
काश मैं तुम्हें गले लगा पाता,
तुम्हें kiss कर पाता।
या जब हम मिलते हैं तो,
बस तुम्हारी आँखों को देखते रहता।
जितना लम्बा इंजतार होगा,
उतनी ही प्यारी मुलाकात होगी।
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी इन हिंदी इमेजेस
मेहबूब मेरा दूर हैं मुझसे,
मगर दिल में उसका अहसास हैं।
हो कई दूरियां दोनों के बीच,
मगर रूहें अब भी पास-पास हैं।
दिल बे-शर्त जुड़ा हैं तुझ से,
मुलाकात ना हुई तो क्या हुआ।
प्यार बेपनाह किया हैं तुझ से,
तू सामने ना हुई तो क्या हुआ।
रोज़ की मुलाकातें मुमकिन नहीं,
इश्क़ हैं, सरकारी नौकरी तो नहीं।
भले ही तुम होगे दूसरे शहर से,
मगर दूसरी दुनिया से तो नहीं।
सुन के नाम वफ़ा का मैं हँसनें लग पड़ा,
बस इसी बात से वो नया आशिक़ मुझसे ख़फ़ा हो गया।
जाओ तुम भूल जाओगे उसे,
काश कि कोई फ़कीर मुझे ऐसा कह देता।
इत्तेफ़ाक़ नहीं,
क़िस्मत कहना ठीक होगा।
रेखा एक खींची थी मैनें अपनें ज़हन में,
उसका ज़रा सा मुस्कुराकर देख लेना सब मिटा गया।
अफ़वाह उड़ाई गई उनके औऱ मेरे रिश्ते की,
आख़िर में पता चला कि हमें पानें के लिए,,
उस पागल लड़की नें ही ऐसा कहा है सबसे।
नींद औऱ ख़ाब क्या बेहतरीन जोड़ी है,
नींद खुलते ही ख़ाब भूल जाते हैं, सब के सब।
तारीफ़ बहोत की उसनें मुँह पर,
पीठ पीछे वो क्या करता है,
आपको तो मालूम ही होगा।
Long Distance Relationship Shayari In Hindi 2 Line
तारीफ़ करूँ उनकी या याद कर के छटपटाऊँ,
इश्क़ क्या चीज़ है मैं ये समझूँ या अपनीं मोहब्बत निभाऊं।
इतनी खास तो नहीं वजह मेरे उदास होने की बस कोई है,
मेरे लिए बोहोत खास जो अब मुझे भूल रहा है धीरे धीरे।
दूर रहना आपका हमसे सहा नहीं जाता,
जुदा हो के आपसे हमसे रहा नहीं जाता।
अब तो वापस लौट आईये हमारे पास ,
दिल का हाल अब किसी से कहा नहीं जाता।
चाहे कितने भी दूर क्यू ना रहे,
मेरे दिल के सबसे करीब हो तुम।
कभी सुबह होती थी आपको देख कर,
आपको देख कर ही चांद निकलता।
अब आलम कुछ यूं हैं मेरे महबूब,
कि ये जुदाई का मौसम है हमें खलता।
काश मेरी एक ख्वाहिश पूरी हो मेरी इबादत के बगैर,
वो आकर मुझे अपने गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर।
कौन कहता है दूर रहने से,
प्यार कम हो जाता है,,
एक बार सच्चा प्यार करके देखो।
इसे भी पढ़े >>>
- Long Distance Relationship Quotes In Hindi
- Relationship Quotes In Hindi
- Relationship Status In Hindi
- Relationship Shayari
- Rishto Ki Dard Bhari Shayari
- Trust Quotes In Hindi
- Khubsurti Ki Tareef Shayari In Hindi
- Tareef Shayari For Beautiful Girl
दिन ये कट जाते हैं लेकिन,
रातें चांद को देख कर हैं कटती।
बैंगलोर से दिल्ली तक की दूरी,
सात समंदर पार जैसी है लगती।
दूर रहकर भी तुम रहते हो मेरे पास,
आपकी हर बात मेरे लिए है खास,
यकीन करो,करो मेरी बात पर विश्वास,
कितना खूबसूरत है आपके होने का एहसास।
ट्रस्ट तो है तुमपे,
पर इनसेक्यूर होना भी तो ग़लत नहीं।
प्यार के लिए नजदीक होना जरूरी नहीं है,
नजदीकियां होना जरूरी है।
कभी-कभी प्यार की कीमत लंबी दूरी,
की रिश्ते में ज्यादा देखने को मिलती है।
आपके साथ बिताए गए कुछ घंटे,
आपके बिना बिताए हजार घंटों से बहुत अच्छे हैं।
सच्चे प्यार के सामने ये दूरियां भी खो जाएंगी,
पतझड़ के मौसम के बाद, जीवन फिर से बहार आएगी।
यह कैसा सिलसिला है तेरे मेरे दरमियान,
फासले तोह बोहोत है मगर मोहब्बत काम नहीं होती।
दूरी सिर्फ एक परीक्षण है कि यह देखने के लिए कि,
प्यार कितनी दूर तक यात्रा कर सकता है।
Long Distance Relationship Shayari In Hindi For Girlfriend
आपने वजूद पे इतना तो यकीन है मुझे की,
कोई दूर हो सकता है मुझसे पर भूल नहीं सकता।
खुश नसीब होते है बादल जो,
दूर रहकर भी जमीन पर बरसते है।
और एक बद्नसीब हम है,
जो एक ही दुनिया में रहकर मिलने को तरस्ते है।
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान तो हमारी पर जान से प्यारी हो।
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
आप कल भी हमारी थी आज भी हमारी हो।
दूरी जरूरी नहीं कि एक रिश्ते को बर्बाद करे,
आपको प्यार करने के लिए किसी को रोज देखने की जरूरत नहीं है।
सात छोड़ने वालों को तोह एक बहाना चाहिए,
वरना निभाने वाले तो मौत के दरवाजे तक साथ नहीं छोड़ते।
सच्चे प्यार के बंधन,
किसी बहाने से कमजोर नहीं पड़ते।
कहता है ये दिल दीवाना,
तुम सिर्फ मेरे हो जाना।
प्यार में आए जितने भी फासले,
कभी इस जिंदगी से दूर न जाना।
आसान हो जाती जिंदगी अगर दुनिया से,
दिल की हर बात हम कह पाते।
उससे भी आसान होता जीना,
अगर ताउम्र बस साथ तुम्हारे हम रह पाते।
फासले हैं दरमियां, ये भी कोई बात हुई,
दूर बैठे हैं इतने, ये भी कोई बात हुई।
जनाब, मोहब्बत है ये, कोई जंग नहीं,
इस कदर तड़पाना, ये भी कोई बात हुई।
ये दिल कुछ आवारा हो गया है,
जीवन मेरा कुछ बंजारा हो गया है।
तुम कुछ दूर क्या गए इस शहर से,
यहां दुश्वार गुजारा हो गया है।
तुझे देखकर मेरी सुबह हो,
ये तो बस एक ख़्वाब हैं।
तू रहती हैं मुझसे बड़ी दूर,
मगर दिल के तू पास हैं।
तुम मिला करो मुझे बरसात की बूंदों में,
देख लिया करूं मैं तेरे ख़्वाब अपनी निंदों में।
मुश्किल हैं तुझ से रोज मिलना
तुझे लेकर पार्क में घूमने जाना।
हम रहते हैं एक दूसरे से दूर,
मगर आसान हैं ख्वाबों में मिलना।
ये रात भी गुज़र जाएगी,
ऐसा मुझे एक अरसे से लगता रहा है।
बहुत कुछ खो चुका हूं मैं पहले ही,
तुमको खोकर जीनें की हिम्मत नहीं है मुझमें।
Long Distance Relationship Shayari In Hindi For Boyfriend
सुनों शौख नहीं तुम,
जिंदगी हो मेरी।
मर तो नहीं गए बेशक़ उनके जानें के बाद,
पर इस बात का भरम टूट गया कि,,
कोई माँ-बाप से भी ज्यादा समझता है मुझे।
तुम रूठे औऱ मेरे साये नें,
भी मेरा साथ छोड़ दिया।
तुम रूठकर देख चुके हो,
मैं माहिर हूँ मना लेनें में तुम्हें।
वो हीरा था औऱ मैं कोयला,
बस यही तसल्ली देता रहता हूँ,,
उसके जानें के बाद से ख़ुद को।
इंतज़ार उनका करते करते,
थक गई थी वो।
फ़िर एक दिन सोचा कि जब चार चार को पाल लिया,
तो अकेले को पालना आख़िर कितना ही मुश्किल होगा।
वो नफ़रत इतनीं शिद्दत से करते हैं हमसे,
की ख़ुद का हर रोज़ नुक़सान कर लेनें में भी परहेज़ नहीं करते।
मैं शामिल होता ज़रुर उनके जश्न-ए-जीत में,
मग़र मुझे सही लगा किसी औऱ की हार में शरीक होना।
बात तो कुछ भी अधूरी नहीं है अब उनसे,
कहानीं इश्क़ की सुना है,,
कि सच्ची वाली ही अधूरी रह जाती है।
ए खुदा काश! मैं एक बार भी देखा पाता,
उसे मेरे लिए रोते हुए जैसे अकेले में मैं रोता हूँ।
छोड़ो अब नहीं करना इश्क़ विश्क,
मैं तंग आ गया हूँ ख़ुद को फ़िज़ूल समझते समझते।
तुम भी क़भी हमसे पहले मैसेज कर दिया करो,
एकतरफ़ा है अगर ब्लाक कर देना ही बेहतर होगा।
ये दूरियां लेती हैं,
सबके प्यार का इम्तिहां।
उन्हें भी साबित करना पड़ा था,
जिन्होंने कर दी थी प्यार की इन्तेहां।
यदि प्रेम समय की कसौटी पर खरा नहीं उतर सकता है,
तो यह प्रेम की परीक्षा में विफल रहा है।
माना के मैं तुमसे रोज मिल नहीं पाता,
पर इस दिल मैं सिर्फ़ तेरी जगह है,,
इसलिए ये दिल कही न्ही जाता।
Long Distance Relationship Shayari In Hindi English
हमारे बीच की ये दूरी अब सही नहीं जाती,
शाम सवेरे अब सिर्फ तेरी याद है आती।
तेरे साथ की आदत लगी थी इस कदर,मुझे,
इन दिनों अपनी सहेलियां भी नही भाती।
सच्चे प्यार के रिश्ते किसी बहाने से कमजोर नहीं पड़ते,
चाहे कितने भी दूर रहे, पर अपने सनम को नहीं भूलते।
माना तुमसे दूर हूँ मैं,
पर तुम्हारा दिल तो मेरे ही पास है।
बात तो रोज होती है,
पर थोड़ी देर भी अगर बात ना हो,,
तो मेरी दुनिया थम सी जाती है।
तुम पूछती हो न मुझे सोने जाने की इतनी जल्दी क्यों होती है,
तो सुनों क्यूंकि रोज़ सपनों में मेरी तुम से मुलाक़ात होती है।
आप की यादें अमानत हैं हमारी,
आप..की ख़ुशी चाहत है हमारी।
आप से वफ़ा फितरत है हमारी,
पर आप से दूरी शायद किस्मत है हमारी।
हमने तो तुम्हे अपना खुदा माना है,
चाहे जहा भी रहें तेरा हे नाम जपते रहेंगे।
हमारे बीच है दूरियां,
लेकिन दिलों में प्यार है।
जाना, ये हमारी नहीं,
इन फासलों की हार है।
थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है,ज़िन्दगी में,
किसी के इतने करीब भी न जाओ,,
की वो दूर चला जाये।
उसे याद करने के हज़ार बहाने हैं,
मगर उसके पास जाने का एक भी नहीं।
बात बात पे तेरा रूठ जाना,
और फिर बाद मैं मुझे प्यार से समझना,,
क्या यही है सॅचा प्यार।
ना रही अब कोई जुस्तजू,
इस दिल में तेरे बिना ए मेरे सनम।
मेरी पहली आरज़ू भी तू,
और आखिरी भी बस तू ए मेरे सनम।
माना की तुम दूर हो मुझसे,
पर ये दूरी तुम्हारे पास आने,,
का मज़ा दोगुना कर देती हैं।
याद आती हो तुम तो ये आंखें भर आती हैं,
दिन कट जाते हैं ये रातें बहुत सताती हैं।
खुश किस्मत हूं कि साया हो तुम मेरा,
जैसे चांदनी चांद का साथ निभाती है।
वो करीब बहुत है मगर दूरियों के साथ,
हम दोनों तो जी रहे हैं मगर मजबूरियों के साथ।
Miss You Long Distance Relationship Shayari In Hindi
हर आशिक अपने महबूब के साथ होता,
परिंदा बनना अगर इंसान के हाथ में होता।
प्यार किसी के साथ रहने का नाम नहीं है,
प्यार तो किसी के बगैर न रह पाने का नाम है।
प्यार न हो तभी इश्क़ मरता है,
वरना दूरियां कभी मोहोब्बत की कातिल नहीं होती है।
यह सच्चाई है, मगर ये खुद का चुना हुआ दुख है,
जो आप मुझसे इतने दूर हो।
मुलाकात जरुरी है,अगर रिश्ते निभाने हो,
वरना लगाकर भूल जाने से पौधे भी सुख जाते हैं।
दूरियां ही नजदीक लाती हैं,
दूरियां ही एक दूजे की याद दिलाती हैं।
दूर होकर भी कोई करीब है कितना,
दूरियां ही इस बात का एहसास।
बहुत दूर है, मेरे शहर से तेरा शहर,
फिर भी हवा के हर झोके से हम तेरा हाल पूछते है।
फासला रख के भी क्या हासिल हुआ,
आज भी मैं उसका ही कहलाता हूँ।
दूर तो हैं हम तुमसे पर कभी दूरी,
आने नहीं चाहिए हमारे प्यार पे।
तुम पास नहीं तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो हम तेरी दूरियों से भी करते है।
गुमसुम ना रहा करो तुम मेरी याद में,
तस्वीर मेरी रखा करो अपनी आंखों में।
अभी मैं हूं तुमसे थोड़ी दूर तो क्या हुआ,
मुझे देख लिया करो अपने ख्वाबों में।
जानता हूं मैं तेरे क़रीब नहीं,
पर तुझसे मोहब्बत बेइंतहा हैं।
दूरियां तो दो घरों के बीच हैं,
पर हमारी धड़कनें तो एक हैं।
मुलाकातों का ये हसीं मौसम,
यहां एक पल के लिए आता हैं।
मगर मोहब्बत की ताज़ा महक,
हमेशा के लिए छोड़ जाता हैं।
तुम मुझसे दूर रहते जरूर हो,
मगर दिल के बहुत करीब हो।
रोज़ मुलाकात नहीं होती हमारी,
मगर साये की तरह साथ होते हो।
मैं रोना छोड़ दिया है,
मेरे अश्कों नें एक ग़ैर के,,
लिए बहनें से मना कर दिया आज।
Long Distance Relationship Shayari 2 Line
हमारी सलाह की रत्ती भर भी ज़रुरत नहीं लगती तुम्हें,
तुम बड़े हो गए हो जाओ अब हमारी ज़रूरत नहीं तुम्हें।
ज़िंदगी मे जब आपसे ज़्यादा,
आपकी फिक्र कोई करने लगे,,
तो ज़िंदगी बहुत खूबसूरत बन जाती हैं।
तुम्हारी कमी हमेशा,
महसूष होती है हमें।
दिल चाहता है कि अब मिटा दूं ये फासले,
दिल चाहता है कि लग जाऊं अब तेरे गले।
तुझसे मिलकर फिर कभी न दूर जाऊं मैं,
सिर्फ यही सपना अब मेरी आंखों में पले।
मेरे दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू।
चाहा है तुझे मैंने अपनी चाहत से भी बढ़कर,
मेरी चाहत और मेरी चाहत की इंतिहा है तू।
दूरिया की वजह से थोड़ी देर लगती है मिलने में,
पर ये दूरियां हमारा मिलान नहीं रोक सकती।
शायद सारी दुनिया चाहते है,
हमदोनो बिछड़ जाए,,
इसलिए सिर्फ़ बादनाम करते है तुम्हे।
कल रात चांद से पूछा मैंने,
कि क्या है मेरे महबूब का हाल।
चांद ने मुस्कुरा कर पूछा,
क्या हर रोज करोगी एक ही सवाल।
दूरियों का एहसास उस वक़्त हुआ,
जब में उसके सामने से गुज़री और,,
उसे मेरी मौजूदगी का एहसास तक न हुआ।
खुदा करे वो मेरी मोहब्बत जो तेरे नाम से है,
वो हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।
हर दूरी का दरिया चीर दूंगा तेरे लिए,
हर जरिया मिलने का ढून्ढ लूँगा तेरे लिए।
मेरा इश्क औरों जैसा नहीं होगा,
तन्हा रहूँगा पर सिर्फ तेरा रहूँगा।
तुझसे दूर रह कर भी यहाँ रात तो होती है,
पर चाँद नज़र नहीं आता।
आज हम जीतने दूर है तुमसे,
देखलेना कल हम उतने हे करीब हो जांगे।
ये दूरियां हमें थोड़ा और नजदीक लाएंगी,
दरमियां रहकर, प्यार हमारा बढ़ाएंगी।
साथ रहने का वादा किया था हम दोनों ने,
कुछ मिलो की दूरियां क्या हमें जुदा कर पाएंगी।
जब आपका प्यार आपसे दूर चला जाता है,
तो ऐसा लगता है, जैसे समय रुक सा गया है।
समय और दूरी का कोई मतलब नहीं है,
जब मैं जानती हूं कि,,
हम एक-दूसरे को फिर से गले लगाएंगे।
तुम्हारे यादें भी इतनी प्यारी है,
कभी मुझे चैन सोने हे नहीं देती।
माना की दूरियां कुछ बढ़ सी गई है लेकिन,
तेरे हिस्से का वक्त आज भी तन्हा ही गुजरता है।
दूरी बहुत है शरीर में हमारे,
पर दिल के बीच एक इंच का भी फासला नहीं है।
चाहे जितनी भी खफा क्यू ना हो जा ओ,
प्यार तो तुम्हे हमसे ज़्यादा कोई कर ही नहीं सकता।
जुदा हो तुम पर हमेशा हो मुझमें शामिल,
फासलों के बाद भी हमारा इश्क होगा कामिल।
दूरी ने कर दिया है तुझे और भी करीब,
तेरा ख़याल आ कर न जाये तो क्या करें।
तू मिल गया तो तोह तब से मुझसे नाराज है मेरा खुदा,
कहता है के वो मिल गया जब से तू अब कुछ मांगता नहीं है।
हिचकियाँ तेरी याद की मुझे तो रोज़ आती है,
याद तो मुझे भी तेरी आई है तो ज़ाहिर है,,
हिचकियाँ तुझे भी आती होंगी।
सुक्रिया आए खुदा तूने ऐसा जो दिन लाया,
सपनो मैं जो देखा था, आज उसे हक़ीकत पे पाया।
इन दिनों कोई और ख्याल मुझे आता नहीं,
तुम्हारे अलावा अब चेहरा किसी का भाता नहीं।
अब इस कदर दूर हो तुम मेरी नजरों से,
आपको देखे बिन ये चेहरा मुस्कुराता नहीं।
तुझे ख़्वाबों में पाकर मेरे दिल का क़रार खो ही जाता है,
जितना रोकूँ इस दिल को तुझसे मिलने को बेकरार हो ही जाता है।
ये वक़्त भी तुझे देखे बिना कितनी धीरे बीत रहा है,
तेरी तस्वीर देखता हूँ तो थोड़ा त्तेज चलना शुरू होता है।
भूल जाता हूँ मैं सब कुछ जब जुबा पे तेरा नाम आता है,
इसी एहसास को दुनिया ने इसे इश्क़ का नाम दिया है।