तो दोस्तों हम आज आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं मेहंदी स्टेटस इन हिंदी (Mehndi Status In Hindi) का बहुत सारा कलेक्शन जो कि आप लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आएगा।
मेहंदी स्टेटस आप इसलिए ढूंढ रहे हो शायद आपकी गर्लफ्रेंड के साथ ही हो रही हो या फिर अपने बॉयफ्रेंड के साथ भी हो रही हो उसके कारण आप इस तरह के स्टेटस लगाना चाहते हो अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर।
आप किसी भी कारणवश यह मेहंदी स्टेटस ढूंढ रहे हो मुझे नहीं पता पर आप लोगों की जरूरत हम जरूर से पूरी कर देंगे क्योंकि हमारे पास यहां पर मेहंदी स्टेटस का पूरा भंडार पड़ा है जिसको आप लोग कॉपी करके कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हो।
तो आप लोग जल्दी से नीचे स्क्रोल करके जाइए और हमारा पूरा महीने स्टेटस का भंडार पड़ा है उसको पढ़ लीजिएगा कोई ना कोई स्टेटस आपको जरूर से पसंद आएगा।
Mehndi Status In Hindi Images
मेहंदी की रात आई,
खुशियाँ हज़ार लाई।
झुमो नाचो गाओ रे,
दुल्हन सजाओ रे।
मेहंदी की रात आई,
देखो बारात आई।
तेरी मेहँदी में मेरे खून की महक आ जाए,
फिर तोह ये शहर मेरी जान तलक आ जाए।
– रशीद आमीन
मेहंदी लगाने का जो ख्याल आया आप को,
सूखे हुए दरख़्त हिना के हारे हुए।
– हैदर अली तबिश
काँच के पार तिरे हाथ नज़र आते हैं,
काश ख़ुशबू की तरह रंग हिना का होता।
~गुलज़ार
पीपल के पत्तों जैसा मत बनो,
जो वक्त आने पर सूख कर गिर जाते है।
बनना है तो मेहँदी के पत्तों जैसा बनो,
जो पिसकर भी दूसरों की जिंदगी में रँग भर देते है।
तेरे मेहँदी लगे हाथों पे मेरा नाम लिखा है,
ज़रा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा है।
मेंहदी से हथेली वो सजाने में लगे हैं,
लिख – लिख के मिरा नाम मिटाने में लगे हैं।
बात मेहँदी से लहु तक आ गयी,
गुफ्तगू अब तुम से तू तक आ गयी।
शाम का मंज़र हसी हो जायेगा,
हाथ पे मेहंदी लगा कर रखना।
कुछ रिश्तें मेहँदी के रंग की तरह होते है,
शुरुवात में चटख बाद में फीके पड़ जाते है।
मेहंदी स्टेटस इन हिंदी फोटो
यू भी कभी तूफान से हम लड़ झगड़ गए,
हाथो की मेहंदी देख कर पर हम बिखर गए।
नाम यूँ ही मेहंदी का आता है,
रंग सरे पिया के होते है।
तुम्हारे नाम की मेहंदी लगाए बैठे है,
चले भी आओ हम खुद को सजाये बैठे है।
वो जो सर झुका के बैठे हैं,
हमारा दिल चुराये बैठे हैं।
हमने उनसे कहा हमारा दिल हमे लौटा दो,
तो बोले हम तो हाथो में मेहँदी लगा के बैठे हैं।
उजली उजली धूप की रंगत भी फीकी पड़ जाती है,
आसमान के हाथों में जब शाम की मेहंदी रच जाती है।
वो मेहंदी के हाथों में क्या तराशेंगे नाम हमारा,
जब नाम ही छुपा लिखा है उनके हाथों में।
उनके पावो में मेहंदी लगी है,
आने जाने के काबिल नहीं है।
किसी के प्यार की मेहंदी लगा ले,
हाथों पर महक न देगी मगर रंग तोह चढ़ा देगी।
टूटे-फूटे लफ़्ज़ों के कुछ रंग घुले थे,
उन की मेहँदी आज तलक भी रचाए हुए हूँ।
बेरुखी से भरी प्यारी सी वो बाते मेरी,
मैंने देखा है उसे याद बोहोत आती थी।
मेहंदी Status In Hindi
रोज मेरे लिए सजती थी मेरी जान ऐ वफ़ा,
उसके हाथो की वो मेहंदी भी रंग लाती थी।
वो मेरे सामने जब आके मुस्कुराती थी,
मेरी आँखों मे देख कर वो शर्मा जाती थी।
तेरे मेहंदी भरे हाथों में,
मेरा नाम ढूंढ़ता हूँ।
मेरे बियाबान से दिल में तेरा,
अक्ष हर सुबह शाम ढूंढ़ता हूँ।
वह आये महफ़िल मैं मेरे, सामने बैठे हैं,
अपने हाथों में मेरा दिल दबाये बैठे हैं।
हमने उनसे पूछा क्या है तुम्हारे हाथों मैं,
मुस्कुरा के बोले जान मेहँदी लगाए बैठे हैं।
चुरा के मुट्ठी में दिल को छुपाए बैठे हैं,
बहाना ये है कि मेहंदी लगाए बैठे हैं।
इसे भी पढ़े >>>
मेहरबानी होगी आपकी मुस्कान दिख जाए,
चेहरे पर सजे आपके , पैगाम दिख जाए।
पर्दो में , न छिपाओ आंखों का तुम काजल,
काश के मेहंदी में तुम्हारी ,हमारा नाम दिख जाए।
पूरी मेहंदी भी लगानी नहीं आती अब तक,
क्यूँ कर आया तुझे ग़ैरों से लगाना दिल का।
– दाग़ देहलवी
अल्लाह-रे नाज़ुकी कि जवाब-ए-सलाम में,
हाथ उस का उठ के रह गया मेहंदी के बोझ से।
~रियाज़ ख़ैराबादी
गोरी सी हथेली पर,
सांवली सी मेहंदी।
दोनों का मिलना मुश्किल है दोनों हैं मजबूर बहुत,
उस के पाँव में मेहंदी लगी है मेरे पाँव में छाले हैं।
-अमीक़ हनफ़ी
Mehndi Love Status In Hindi
तेरी मेहंदी में मिरे ख़ूँ की महक आ जाए,
फिर तो ये शहर मिरी जान तलक आ जाए।
हाथों की लकीरों में उनका नाम नहीं,
फिर भी हम मेहँदी से लिख लिया करते है।
ऐसे नज़रे चुरा रही थी वो,
अपनी मेहँदी छुपा रही थी वो।
तेरे हाथों को चूमती हिना से जलन है मुझे,
इस बद-ज़नी में मेरा रंग इससे गहरा हो चला है।
क्या सूरमा भरि आंखें से आंसू नहीं बहते,
क्या मेहंदी लगे हाथन से मातम नहीं रहाता।
रातभर बेचारी मेहंदी पिसती हैं पैरों तले,
क्या करू, कैसे कहूँ रात कब कैसे ढले।
~गुलजा़र
कुछ और जज्बातो को बेताब किया उसने,
आज मेहंदी वाले हाथो से आदाब किया उसने।
खुदा ही जाने क्यूँ तुम हाथो पे मेहँदी लगाती हो,
बड़ी नासमझ हो फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो।
बहुत गहरा चढ़ा होगा मेहंदी का रंग,
जिस मेहंदी में उसने मेरा नाम छुपाया होगा।
सुर्ख़-रू होता है इंसाँ ठोकरें खाने के बाद,
रंग लाती है हिना पत्थर पे पिस जाने के बाद।
Mehndi Status Quotes
करतूतें तो देखियें मेहंदी की,
तेरा नाम क्या लिखी शर्म से लाल हो गई।
मैं न लगाऊँगी मेहंदी तेरे नाम की,
कम्बख्त रंग चढ़ कर उतरता ही नही।
मेहंदी रचाई थी मैने इन हाँथों में,
जाने कब वो मेरी लकीर बन गई।
उसे शक है हमारी मुहब्बत पर लेकिन,
गौर नहीं करती मेहँदी का रंग कितना गहरा निखरा हैं।
माना कि सब कुछ पा लुँगा मैं अपनी जिन्दगी में,
मगर वो तेरे मेहँदी लगे हाथ मेरे ना हो सकेंगे।
बात मेहंदी से लहू तक आ गई,
गुफ़्तुगू अब तुम से तू तक आ गई।
मल रहे हैं वो अपने घर मेहंदी,
हम यहाँ एड़ियाँ रगड़ते हैं।
हम गुनहगारों के क्या ख़ून का फीका था,
रंग मेहंदी किस वास्ते हाथो पे रचाई प्यारे।
मेरे हाथों की लकीरों में वो नहीं,
उसके हाथों की मेहँदी में मैं नहीं।
मेहंदी के पत्तों सा मुक़द्दर भी नहीं अपना,
रंग उतना भी नहीं आया जितना पीसा गया।
खुदा-ऐ-रेहमत तू मेरा हो जाये,
वरना अंजाम मेरा बहुत बुरा होगा।
रचाये जो अगर तूने मेहंदी से हाथ अपने,
वो मेहंदी नहीं मेरे दिल का खून होगा।
वो अपने मेहंदी वाले हाथ मुझे दिखा कर रोई,
अब मैं हुँ किसी और की, ये मुझे बता कर रोई।