तो दोस्तों हम आज आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं रिश्ते स्टेटस इन हिंदी (Rishte Status In Hindi) का बहुत सारा कलेक्शन जो कि आप लोगों को पसंद आएगा
रिश्ते स्टेटस आप क्यों ढूंढ रहे हो मुझे पता है क्योंकि आप किसी भी रिश्ते को निभाना चाहते हो या फिर किसी भी रिश्तेदार ने आपका दिल दुखाया हो या फिर एक आप लव रिलेशनशिप में हो सकते हो रिश्ता कोई भी हो रिश्ता रिश्ता ही होता है आखिर।
अगर आप रिश्ते स्टेटस ढूंढ रहे हो आपका कोई रिश्तेदार रूठ गया है या फिर किसी रिश्तेदार ने दिल तोड़ा है या फिर आपकी गर्लफ्रेंड या फिर बॉयफ्रेंड ने दिल तोड़ा हो और आप रिश्ते स्टेटस ढूंढ रहे हो तो आप सही जगह पर आए हो क्योंकि यहां पर हमने ऐसे ही बहुत सारे रिश्ते स्टेटस का कलेक्शन करके रखा है जो कि आप लोगों को जरूर पसंद आएगा।
तो आप लोग जल्दी से नीचे इस्क्रोल करके जाइए और रिश्ते स्टेटस इन हिंदी का संपूर्ण कलेक्शन एक बार जरूर से पूरा का पूरा पढ़ लीजिए ताकि आप लोगों को आसानी होगी आपका पसंदीदा स्टेटस को कॉपी करने में क्योंकि जब तक आप पूरा नहीं पड़ेगी तब तक आपको समझ में नहीं आएगा कौन सा आपके लिए अच्छा है।
Rishte Status In Hindi Images
जो लोग दूसरों की आखों मे आसूं लाते हैं,
वो कैसे भूल जाते हैं कि उनके पास भी दो आखें हैं।
अक्सर रिश्तों मे जिद को पकडे रखने से,
हाथ और साथ दोनों छूट जाते है।
रिश्ते अगर कुछ सर्तो से जुडे है तो,
उन्हें टूटने से फरिश्ते भी नहीं बचा सकते।
रिश्तों मे कभी दरार ना आने दे,
क्योंकि रिश्तों की दरार को भरने के,,
लिए जिन्दगी छोटी पड़ जाती हैं।
रिश्तों में कभी जंग नहीं लगती,
लेकिन जंग न लग जाये के डर से।
बारिश में भीगना ही नहीं,
वाली सोच से रिश्ते धूल हो जाते है।
तू अगर मेरी जगह खुद को,
रखकर देखेगा तो समझेगा।
कितनी जली हूं मैं अपने,
रिश्ते को रोशन रखने के लिए।
आंखों में बस सपने बसते हैं,
मगर दिल में अपने बसते हैं।
दिल से बनाओ हर एक रिश्ता,
क्यूंकि रिश्तों में हम बसते हैं।
रिश्ता प्यार का उसने निभाया नहीं है,
दिल पर मेरे मरहम उसने लगाया नहीं है।
बेफिजूल की उम्मीद और खोखले रिश्ते,
दरारों भरी दीवार से झांकते फ़ीके रिश्ते।
सच्चाई जो अगर कभी जान लोगे इनकी,
निभाने से भी कांपोगे ऐसे ये कच्चे रिश्ते।
रिश्ते स्टेटस इन हिंदी इमेजेस
खुशनसीब हो आप के,
जुड़ा है मुझसे तेरा रिश्ता।
इतना समझ लो की ऐसा,
हर किसी के साथ नही होता।
रिश्ता वो नहीं होता,
जो दुनियां को दिखाया जाता है।
रिश्ता वह होता है,
जिसे दिलों से निभाया जाता है।
न पैसा लगता है, न कोई खर्चा लगता है,
मुस्कुराया कीजिए बड़े अच्छे लगते हैं।
जब रिश्ते नया होता है,
तो लोग बातें करने का बहाना ढ़ुढ़ते है।
और जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है,
तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है।
अपना कहने से कोई अपना नहीं हो जाता,
अपना वही होता है, जिसे दिल से अपनाया जाता है।
खुदा से हमारा रिश्ता भी चश्मे और निगाह सा है,
वो जब साथ होता है सब कुछ साफ़ नज़र आता है।
रिश्ता होने से रिश्ता नहीं बनता,
रिश्ता निभाने से रिश्ता बनता है।
कोई रिश्ता जब खामोसी से टूटता है तो,
साथ में कोई न कोई एक शक़्स भी टूट जाता है।
हमारी गलतियों से टूट ना जाना,
हमारी शरारत से कभी रूठ ना जाना।
तुम्हारी चाहत ही हमारी ज़िन्दगी है,
इस प्यारे से रिश्ते को कभी भूल ना जाना।
तुम्हारी फिक्र करने के लिए हमारा रिश्ता होना जरूरी तो नहीं,
एहसास की ही तो बात है तुम्हारी इजाजत भी जरूरी नहीं।
Rishte Status In Hindi 2 Line
कोई गाँठ खोल दो इन उलझे रिश्तों की,
मेरी जिंदगी का ये दम घोंट रही हैं।
साथ छूटने से रिश्ते नहीं टूटा करते है,
वक़्त की धुंध से लम्हें नहीं टूटा करते।
लोग कहते है मेरा सपना टूट गया,
टूटती नींद है “सपने” नहीं टूटा करते।
रिश्तों की मायाजाल में एक रिश्ता,
निम के पेड़ जैसा रखना।
सिख वो कडवी भले ही दे,
पर तकलीफ में वो ठंडी छाव तो देता है।
ये सच है की अपनों के साथ,
वक्त का पता नहीं चलता।
पर ये भी सच है की वक्त के साथ,
अपनों का भी पता चलता है।
इतना आसान नहीं होता,
जीवन का हर किरदार निभा पाना।
इन्सान को बिखरना पड़ता है,
रिश्तों को समेटने के लिए।
इसे भी पढ़े >>>
- Bharosa Status In Hindi
- Bharosa Shayari In Hindi
- Bharosa Quotes In Hindi
- Vishwas Quotes In Hindi
- Vishwas Shayari In Hindi
- Vishwas Status In Hindi
जब थोड़ी फुरसत मिले,
अपने दिल की बात कह दीजिये।
बहोत खामोश रिश्तें ज्यादा,
दिनों तक जिन्दा नहीं रहते।
है जिनके पास अपने,
वो अपनों से झगड़ते है।
नहीं जिनका कोई अपना,
वो अपनों को तरसते है।
अच्छे रिश्तों को वादों और शर्तों की जरुरत नहीं है,
उसके लिए दो खुबसूरत दिल चाहिए,,
एक भरोसा कर सके और दूसरा उसे समझ सके।
सारी जिंदगी रखा है,
रिश्तों का भरम मैंने।
लेकिन सच तो ये है की,
माँ बाप के सिवा कोई अपना नहीं होता।
जब रिश्ते जरुरत के हो,
तो याद भी जरुरत के वक़्त ही आते है |
बोहोत अजीब से हो गए है,
ये रिश्ते आजकल।
सब फुरसत में है पर,
वक़्त किसी के पास नही।
रिश्ते Status In Hindi
कुछ इस कदर खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते है,
दिल भर जाता है तो लोग रुठ जाया करते है।
रिश्ते कभी अपने आप नही टूटते,
रवैय्या उन्हें तोड़ देता है।
ज़िन्दगी में बिगड़ते रिश्तो को संभालने के लिए,
कभी थोड़ा दूर चले जाना चाहिए ।
मुस्कुराते चहरे पर आँशु फर्क इतना है,
कुछ चहरे बता देते है इस दिल में दर्द कितना है।
मेरी नावों में भरोसे के लोग सवार है,
ये दोस्ती का रिश्ता है,,
जनाब जो आज भी दिल से बरकरार है।
सफ़र जारी रखना हाथ मेरा थामे रखना,
रिश्तों की ड़ोर थामे रखना।
आँखों में सपने बनाये रखना,
कठिनाइयों के सामने भी मुस्कुराते रहना।
मैंने रिश्तों को परखा नतीजे एक जैसे ही थे,
एक दो साथ निभाने को तैयार थे बाकि मतलबी वैसे ही थे।
मतलबी लोग कुछ ऐसा हुनर रखते हैं,
दिल मे जहर और जुबान से रस रखते हैं।
लोग बडे शौक से कहते हैं,
कि कोई किसी का नही होता मगर,,
खुद से पूछना भूल जाते हैं खुद किसके हैं।
रिश्ते कम बनाओ मगर उन्हें दिल से निभाओ,
क्योंकि लोग अक्सर बेहतर की तलाश में,,
बहतरीन को खो देते हैं।
Rishtey Status In Hindi For Whatsapp
छोटी छोटी बातों को मन मे रखने से,
बडें बडें रिश्ते भी टूट जाते हैं।
गैरों की नजरों मे ऊठने के लिए,
कुछ लोग अपनो को ही गिरा देते हैं।
कुछ लोग खुद को दूसरों की नजरों मे,
अच्छा बनने के लिए अपनो को ही नीचे गिरा देते हैं।
ढील दे तेरी पकड़ को थोड़ी,
तू रिश्ता है, कोई फाँसी नही।
ताउम्र साथ निभाने की वो कसमे दो पल में टूट जाती है,
मोहब्बत से बने इन रिश्तों में आखिर कमी कहाँ रह जाती है।
रिश्तों में जैसे ही गणित लगाओगे, मुंह की खाओगे,
रिश्तों में समीकरण का हल नहीं ढूंढना है,,
बल्कि, असमानताओं को संभाल कर संजोना है।
रिश्तों की धूप छाँव में धूप शहर ले गया,
गाँव के हिस्से में छाँव आयी।
दिल की बातें लफ्ज़ों में नहीं की जाती,
लफ्ज़ों की गलतियां दिल पे नहीं ली जाती।
जोड़े रखना हैं हमें अपनों से दिल का रिश्ता,
क्योंकि रिश्तों के बिना जिंदगी जी नहीं जाती।
बनाते हुए रिश्ता न जाने कितनी कसमें खाई थी,
अब याद आ रहा है, वो झूठ पहनकर आई थी।
कभी कुछ रिश्तों में दूरियां भी ज़रूरी हैं,
कभी उन दूरियों में भरोसा भी ज़रूरी है।
विश्वास तो नींव है हर मजबूत रिश्ते की,
दूरियों में जज़्बातों का संवरना जरूरी है।
Jhoote Rishte Status In Hindi
मोहब्बत उस रिश्ते का पहाड़ है,
जिसपर ट्रेकिंग करना आसान नही।
रिश्तों की बुनियाद मोहब्बत होती हैं,
मोहब्बत से रिश्तों में जान होती हैं।
कीमती होता हैं हर एक रिश्ता,
क्योंकि रिश्तों से हमारी दुनिया होती हैं।
हर वक़्त इन्तहा की घड़ी साथ होती है,
वक़्त मिले तो रिश्तों की किताब खोल के देख लेना,,
दोस्ती हर रिश्ते से लाजवाब होती है।
कोशिश करो कि कोई तुमसे ना रूठे,
ज़िंदगी में अपनों का साथ न छूटे।
रिश्ता कोई भी हो उसे ऐसे निभाओ,
की उस रिश्ते की डोर जिंदगी भर ना टूटे।
खुश है वो हमें याद ना करके,
हंस रहे है वो हमसे बात ना करके।
ये हँसी उनके होंठों से कभी ना जाए,
खुदा करे की वो हमारे मौत पे भी मुस्कुराए।
जो हमें दर्द दे उसको प्यार करो,
जो तुम्हे प्यार करे उस दिल को कभी डर मत दो।
क्यूंकि तुम सारी दुनिया के लिए एक हो मगर,
किसी एक के लिए सारी दुनिया हो।
अपनों ने जहर का जाम दे दिया,
गैरों ने बेवफा नाम दे दिया।
वो जो कहते थे भूल न जाना हमें,
आज उन्होंने ही भरी महफ़िल में अंजान कह दिया।
कुछ नशा तो आपकी बात का है,
कुछ नशा तो धीमी बरसात का है।
हमे आप यु ही शराबी ना कहिये,
इस दिल पर असर तो आप से मुलकत का है।
देते हो क्यु ये दर्द बस हम ही को,
क्या समझोगे तुम इन अंखो कि नमी को।
यू तो होंगे लाखो दीवाने इस चांद के,
चांद क्य मेह्सुस करेगा एक तारे की कमी को।
कौन केहता है इश्क़ मे बस इक्रार होता है,
कौन केहता है इश्क़ मे बस इनकार होता है।
तनहाइ को तुम बेबसी का नाम ना दो,
क्युंकी इश्क़ का दूसरा नाम हि इंतेजार होता है।
Rishte Sad Status In Hindi
ऐ दोस्त तेरी दोस्ती ऊस घरी तरपाएगी,
जब ज़िंदगी कहेगी अल्विदा, और मौत भी ना आयेगी।
ये दुनिया पैसों से चलती है,
पर कोई सिर्फ मेरे लिए पैसे,,
कमाए जा रहा था, वो थे पापा।
बन कर रहना तू गुड़िया सी, थोड़ा सा इठलाना,
ठुमक-ठुमक कर चलना घर में, पैंजनिया खनकाना।
चेहरा देख के तू शीशे में, कभी-कभी शरमाना,
किलकारी से घर भर देना, सदा ही तू मुस्काना।
उंगली पकड कर चलना मेरी, कांधे पर चढ़ जाना,
आंचल में छुप जाना मां के, उसका दिल बहलाना।
जनम-जनम से रही ये इच्छा, बेटी तुझको पाना,
किलकारी से घर भर देना, सदा ही तू मुस्काना।
करीब इतना रहो की रिश्तो में प्यार रहे,
दूर इतना रहो की आने का इन्तजार रहे।
किसी रिश्ते का अंत तब होता है,
जब एक का हद से ज्यादा प्यार दूसरे को बोझ लगने लगे।
वो रिश्ते बोहोत कमजोर होते है,
जो किसी की बातों में आकर टूट जाते है।
सच्चा रिश्ता वो है,
जिसकी शुरवात दिल से हो जरूरत से नही।
दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता है,
होश जब आता है तो वक़्त निकल जाता है।
छुपे छुपे रहते है, सरेआम नही होते,
कुछ रिश्ते बस एहसास होते है,,
उनके नाम नही होते।
एक ख्वाहिश सी होती है जनाब,
रिश्तों के साथ जीने की बाकि तो,,
सबको पता है की ऊपर अकेले ही जाना है।
Rishte Naate Status In Hindi
सारी खुशियों को जीवन में जगाये रखना,
अपने रिश्तो को अपने प्यार से सजाये रखना।
कोई अपना रूठ ना जाये आपसे,
ये बात दिल में बसाये रखना।
कुछ रिश्ते यू बेनक़ाब हुए,
जब तक जरूरत थी,,
तब तक वो पास थे।
वक़्त से सारे रिश्तों का मतलब समझाया,
बुरे वक़्त में सब सामने आया कौन अपना कौन पराया।
रिश्तों में मिठास आ जाता है,
दिल का रिस्ता और पास आ जाता है।
रूठ जाते हो अपनों से कभी,
आप जब कोई आपको मनाने आ जाता है।
जब सारे अपनो ने अपना रंग दिखाया,
तब अंधेरे में वो चिराग़ नजर आया।
बहोत से रिस्ते नाते बन कर बिगड़ जाते है,
पर सच्चे दोस्त हमेशा काम आते है।
वो रिश्ते बड़े ख़ास होते है,
बिन कहे सब समझ जाते है,,
वो दिल के पास होते है।
जो हर सुख दुःख में आपके साथ खड़ा है,
ये दोस्ती है जनाब जो हर रिस्तो से बड़ा है।
लोग इतने बुरे नहीं होते हैं,
मगर जब मतलब के नहीं होते,,
तब बुरे लगने लग जाते है।
कुछ रिश्ते सुखी रेत जैसे होते हैं,
बस थोडी सी हवा लगने पर ही दूर चले जाते हैं।
कुछ रिश्ते दिमाग से निकाले भी नही जाते,
और दिल से निभाए भी नही जाते।
Sache Rishte Status In Hindi
कुछ रिश्ते जिस हाल में है उन्हें वैसे ही छोड़ देना बेहतर होता है,
कभी कभी उन्हें ज्यादा संभालने में हम खुद भी बिखरने लग जाते हैं।
यहां सच के साथ झूठ नहीं चलते,
ये रिश्ते हैं जनाब,,
यहां लुका छिपी नहीं खेलते।
साल भर मे रिश्ते कितने बदल जाते है,
लोग जान से अनजान बन जाते हैं,,
तू से आप बन जाते है।
काश रिश्ते भी उस धूल की तरह ही होते,
जिन्हें हम सुबह बाहर निकाल भी देते तो,,
साँझ तक वापिस घर में ही मिलते।
इस चाहत में न जाने कितनों को मिला है दगा,
तुमसे जुड़ा है रिश्ता मुझे कभी ऐसा ना लगा।
बहुत नाज़ुक सी है ये रेशम की डोर,
तेरे इश्क़ का नशा है बिखरा चहुँ ओर।
रेशमी रिश्तों के ताने बाने बुने तेरे संग,
तेरे प्यार की स्याही में रंगा है पोर पोर।
मुझसे एक गलती क्या हुई, तुमने तो,
अपने रिश्ते को ही गलत साबित किया।
रिश्तों की मौत कुदरती नहीं होती,
उनका तो क त्ल किया जाता हैं।
कभी गलतफहमी से तो कभी धोखे से,
रिश्तों के वजूद को मिटाया जाता हैं।
Rishtey Status In Hindi Sharechat
रिश्ते में हमारे मैं उसे दिलो जान से चाहता था,
मगर वह बेवफा न जाने किस से दिल लगाता था।
किसी बिखरे हुए को संवारा है क़भी,
किसी रूठे हुए को मनाया है क़भी।
रिश्ते किस्मतों से मिला करते है जनाब,
तहे दिल से रिश्तों को निभाया है कभी।
जब भी उदासी भरी शाम आती है,
तब अपने रिश्ते की याद काम आती है।
सच्चे रिश्तों की कद्र करना सिखिए,
वो बड़ी किस्मतों से मिला करते हैं।
यूं जाया न किजिए वक्त हजारों पर क्यूंकि,
मतलबी लोग तो हर मोड़ पर मिला करते हैं।
रिश्ते में प्यार के न जाने कौनसी कमी थी,
दिल में गहरा दर्द और आंखों में नमी थी।
झूठे रिश्ते स्टेटस
तुझे देखे बिन तेरी तस्वीर बना सकता हूँ,
तुझसे मिले बिना तेर हाल बता सकता हूँ।
है मेरी दोस्ती मैं इतना दम,
अपनी आंख का आंसून तेरी आंख से गिरा सकता हूँ।
दोस्ती एक साहिल है तुफानों के लिये,
दोस्ती एक आइना है अरमानो के लिये।
दोस्त एक मेहफिल है अंजानो के लिये,
दोस्त एक खवाहिश है आप जैसे दोस्त को पाने के लिये।
जज्बाते इश्क़ आकाम ना होने देंगे,
दिल कि दुनिया मैं कभी शाम ना होने देंगे।
दोस्ती क हर इल्ज़ाम अप्ने सर पर ले लेंगे,
पर दोस्त हम तुम्हे बद्नाम ना होने देंगे।
ज़िंदगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी ,
दोस्तो के लिए हाज़िर है जान हमारी।
आंखो मैं हमारी आंसू है तो क्या,
जान से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी।
साथ रहते रहते यु ही न वक़्त गुजर जायगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा।
जी लो ये पल जब हम साथ है,
कल का क्या पता, वक़्त कहाँ ले जायेगा।
अनमोल रिश्ते स्टेटस
दिल मे बसी है उल्फत जिस प्यार की,
उस के बिना जिया नहीं जा सकता।
चाहने से हर बात नही होती,
थोडे से अंधेरे से रात नही होती।
जिन्हे हम जान से ज्यादा चहते है,
उनसे हर रोज़ मुलकात नही होती।
दुर कही वादि में रहता है वो,
हर लम्हा खयाल मे रह्ता है वो।
कैसा है वोह किस हाल मे है वो,
दिल के हर सवाल मे रह्ता है वो।
ज़िंदगी सिर्फ मोहब्बत ही नहीं कुछ और भी है,
ज़ुल्फ़ों रुख्सार कि जन्नत ही नहीं कुछ और भी है।
भूख और प्यास की मारी हुइ इस दुनियां मैं,
इश्क़ एक हक़ीकत नहीं कुछ और भी है।