तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं दबंग स्टेटस इन हिंदी (Dabang Status In Hindi) का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को काफी ज्यादा पसंद आएगा।
तो दोस्तों अगर आप दबंग स्टेटस इन हिंदी ढूंढ रहे हो इसका मतलब यह है कि आप लोग इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए जरूर ढूंढ रहे होंगे ऐसा मुझे लगता है या फिर फेसबुक पर पोस्ट डाल रहे हो उसके लिए ढूंढ रहे हो दबंग स्टेटस की जरूरत कब पड़ती है क्योंकि आप एक फोटो शूट करके दबंग स्टाइल में अपनी पोस्ट डालना चाहते हो इसलिए आपको दबंग से स्टेटस की जरूरत पड़ी है।
दबंग स्टेटस इन हिंदी आप जहां कहीं से भी सर्च करके आए हो या फिर गूगल से आए हो पर आप सही जगह पर आए हो क्योंकि हमने यहां पर इसी तरह के दबंग स्टेटस इन हिंदी का बहुत सारा कनेक्शन करके रखा है वह भी सिर्फ आप लोगों के लिए।
तो आप लोग जल्दी से नीचे स्क्रॉल करके चाहिए और दबंग स्टेटस पढ़िए और आप उनको समझिए और जो भी आपको पसंद आता है उसको आपको कॉपी करके आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट और फेसबुक पोस्ट में जरूर से उपयोग करिए।
Dabang Status In Hindi Images
डूब जाए आसानी से मै वो कश्ती नहीं,
मिटा सको तुम मुझे ये बात तुम्हारे बस की नहीं।
तेरी अकड़ मै कुछ इस तरह से तोडूंगा,
यकींन मान कही का नहीं छोड़ूगा।
ख्वाब टूटे है मगर हौंसले जिन्दा है,
हम तो वो है जिन्हें देख के मुश्किलें भी शर्मिंदा है।
ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर पगले,
क्यूंकि मेरे बाल भी तेरी औकात से ज्यादा लम्बे है।
मेरी शराफत को तुम बुझदिली का नाम मत दो,
क्यूंकि दबे ने जब तक घोड़ा, तब तक बन्दूक भी खिलौना ही होता है।
सुन पगली…
हमारे लुक और ऐटिटूड पे मत उठा सवाल,
वरना भरी महफिल में कर दूंगा बवाल।
पगली हम तो बहोत शोकीन हैं
तुझे डोली मे बिठाके लेके जाते।
पर तेरे कपडे और स्टाईल देखके मां कहेगी,
हरामखोर तुझे बहु लाने के लिए कहा था हेरोइन नहीं।
वो खूबसूरती की मल्लिका मैं ऐटिटूड का राजा,
खट्टी मीठी हमारी प्रेम कहानी थोड़ी कम थोड़ी ज्यादा।
तेवर तो हमें भी दिखाने आते है पगली,
पर मम्मी ने मना किया है,,
की मेरी बहु कभी रोनी नहीं चाहिए।
पापा कहते है, तु नालायक है,
दोस्त कहते है कि तु नायक हे।
दुशमन कहते है कि तु खलनायक है,
और मेरी जान कहती है की तु सिर्फ मेरे ही लायक है।
दबंग स्टेटस इन हिंदी इमेजेस
मेरे दिल को यु कैद ना कर ए पगली,
दिल के नवाब हे, तेरे पिंजरे के पंछी नही।
मैं अपनी ज़िन्दगी को कुछ इस कदर शान से जीता हूँ,
मुझसे टकराने वालों को औकात दिखा देता हूँ।
तू ये मत सोच टूट जाऊंगी,
बहुत खूबसूरत हूँ तेरे से अच्छा पटाऊंगी।
हर किसी के हाथ में बिक जाने को हम तैयार नहीं,
ये हमारा दिल है तेरे शहर का अख़बार नहीं।
हीरो पंती दादागिरी और गुंडागर्दी,
अक्सर मैं समय आने पर ही दिखाता हूँ।
मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है?
ज़िद तो उसकी है, जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं।
कमियाँ तो बहुत है मुझमें,
पर कोई निकाल कर तो देखे।
हथियार तो हम सिर्फ शौक के लिए रखते हैं,
वरना खौफ पैदा करने के लिए तो बस हमारा नाम ही काफी है।
इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ओ बेखबर,
शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं।
ज़िन्दगी में अपनी कुछ इस तरह का अंदाज़ रखो,
जो कोई तुम्हें समझ ना पाए उसे नज़रंदाज़ रखो।
Dabang Status Hindi
हम कोई ताबीज से कम नहीं,
गले लगते ही सारे गम को खींच लेते हैं।
मै लोगो की तरह मिलावट नहीं करता,
मोहब्बत हो या नफ़रत जो भी करता हू 100% करता हूँ।
जो गुरुर और रुतबा कल था,
वो आज भी हे और आगे भी रहेगा।
मेरा ऐटिटूड कोई कैलेंडर नही,
जो हर साल बदल जायेगा।
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो वफा करने,
वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं।
शीशे की तरह आर पार हूँ,
फिर भी बहुत की समझ से बाहर हूँ।
इन शायरियों को भी पढ़े >>>
ना पेशी होगी,न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा।
सिगरेट, बादशाहत और,
तू मेरी जिंदगी के 3 तीन शौक।
मै वक़्त के साथ अपने,
शौक बदलता हूँ, दोस्त नहीं।
हर धड़कन में डर होना चाहिये,
लकिन अपने नहीं सामने वाले में।
सुन बे कुत्ते हम से पंगा और भरी,
महफ़िल में दंगा तेरे लिये दोनों खतरनाक हैं।
Dabang Status In Hindi 2 Line
औकात नहीं है आँख से आँख मिलाने की,
और बात करते है हमारा नाम मिटाने की।
ना पूछ हमसे कैसे हम दबंग हुए हैं,
100 दफ़ा टूटें हैं, 100 दफ़ा ही रोये हैं।
फिर खुदके ही खिलाफ़ एक गभीर जंग हुये,
तब जाकर हम यू फ़ौलादी दबंग हुये हैं।
तलवार इतनी धार कहाँ,
और गोली में इतनी रफ़्तार कहाँ।
मुझ जैसे को कोई मात दे,
इतनी किसी की औकात कहाँ।
मैं ज़िन्दगी में नोटों का नहीं,
चेहरों का हिसाब रखता हूँ।
जो बीत चुका है, वो वक़्त का खेल था,
अब मैं खेलूंगा और वक़्त भी देखेगा।
कौन कहता है, मैं तेरी दो कौड़ी की धमकियों से डरता हूँ,
बाहर निकल कर देख आज भी सुनसान गलियों से गुजरता हूँ।
मेरे जैसा कोई दूसरा नहीं है,
आज हर किसी यही गलत फेमि है।
थोड़ी दिन रुक जा वही होना है,
जो हमने सोच रखा है।
बेटा हमको जो दोगे वही मिलेगा,
चाहे वो इज्जत हो या धोखा।
दिल से हसीन बनो सकल पे,
फ़िल्टर लगा लेना।
Dabang Attitude Status In Hindi
ये कोई नहीं सोचता की मैंने क्या है,
कमाना बस दुसरो की ख़ुशी से जलता है ज़माना।
जो भी चाहिए मेहनत से लाऊंगा,
मेरे बाप ने किसी की तरक्की से जलना नहीं सिखाया।
अजीब दुनिया है दोस्त सच कहने,
पर रिस्ता ही तोड़ देगी।
अपना भी एक वसूल है जिस भाषा में सवाल पूछोगे,
उसी भाषा में जबाब भी मिलेगा।
जो लोग आज मेरा स्टेटस पूछते हैं,
उनके व्हाट्सप्प पर एक दिन,,
सिर्फ मेरा स्टेटस लगाएंगे।
जिसे आप खोने से डरते हैं,
जनाब उसे आपके जाने से,,
घंटा फर्क नहीं पड़ता।
सुना है की हर किसी के दिल,
से खेल लेती है तुम लगता है,,
हम जैसो से पला नहीं पड़ा है।
खुद के बारे में भी सोचा करो थोड़ा,
हैसियत के इस दौर में खैरियत कोई नहीं पूछता।
मैं तुम्हारे वेवफा होने से परेशान नहीं,
दिल लगाने को अभी सारा जहां बांकी है।
मेरे घर वाले बोले सुधर जा पगले,
मैंने कहा अगर हम सुधर गए।
तो उनका क्या होगा,
जिन्हें हमारी मस्ती प्यारी है।
Fb Dabang Status In Hindi
किस्मत और सुबह की नीद,
कभी समय पर नहीं खुलती।
वक़्त आने पे सवालो की जवाब दूंगा जरूर,
मुझे मालूम है जात और औकात सबकी।
इधर बात ना बने तो उधर ट्राई मारते है,
हम कमीने है जानेमन हार कहाँ मानते है।
हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सज़ा देते है,
हाथ नहीं उठाते बस नज़रो से गिरा देते है।
माशूका नहीं हूँ जो बेफवाई करूँगा,
तेज़ तलवार हूँ सिर्फ तबाही करूँगा।
लक तो हर किसी का होता है यार,
बट हमें पाने के लिए गुड लक चाहिए।
ऐटिटूड की बात मत कर…
वो तो बचपन से है..पैदा हुआ तो,
2 साल तक किसी से बात नहीं की।
रहने दे मुझे अँधेरे में ए ग़ालिब,
उजालो में मुझे अपनों के असली चेहरे नज़र आ जाते है।
मुझे खैरात में मिली ख़ुशियाँ अच्छी नहीं लगती,
मैं अपने ग़मों में भी रहता हूँ नवाबो की तरह।
वो बोली तुम मेरी गली में ‘क्यु’ नहीं आते,
मेने कहा पागल रोजाना ‘ससुराल’ जाना ठीक नहीं है।
Dabang Dosti Status In Hindi
तेरी लवली लवली स्माइल ने मुझ पे जो इफ़ेक्ट किया है,
मेने सबको रिजेक्ट करके तुझे सेलेक्ट किया है।
प्रिंसेस तो हर गली में मिलती है,
हम तो डेविल है हमारे लिए तो एंजेल होगी।
अपनी औकात का पता लगाले पगले,
जिन चीजों का तु ख्वाब देखता है,,
वो चीजे हमारे डस्टबिन मे मिलती है।
सुन पगली मुझसे शादी कर ले रानी बन के रहेगी,
वर्ना ज़िन्दगी भर सरकारी नल पे पानी भरते रहेगी।
उसने अपने मोबाइल पर मेरी फोटो लगा रखी हैं,
कोई पुछता है कौन है।
ये तो पगली कहती है,
मेरे पापा का जमाई है।
मैने सब कुछ पाया बस तुझको पाना बाकी है,
यु तो मेरे घर मे कुछ कमी नही है, बस तेरा आना बाकी है।
सुन पगली यूँ अकेली बाजार ना जाया कर,
मेरे दोस्त लोग कॉल कर के पूछते है,,
भाई तु कहाँ है तेरी वाली यहाँ है।
हक़ से दो तो तेरी नफरत भी कुबूल है हमें,
खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें।
सुन पगली जब तु चलती है तो जमाना रुक जाता है,
लेकिन में जब चलता हूँ तो जमाना झुक जाता है।
सुन पगली, तू रिजेक्शन की नोटिस कितने बार भी भेज,
में अपने प्यार का इस्तीफा कभी भी नही दूंगा।
Dabang Love Status In Hindi
जो दिल से उतर गया,
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता फिर वो किधर गया।
तेरे पापा से कह दे कभी हमारा इलाक़ा घुमकर देखें,
सिर्फ नाम ही काफ़ी है उनके जमाई का।
दूसरों की मानोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे लेकिन,
खुद मिलोगे तो वादा रहा मुस्कुरा कर जाओगे।
कुछ भी करने का बस,
मेरा ईगो हर्ट नही करने का।
सिरफिरा लड़का हूँ,
मैं ज़रुरत पड़ने पर हर जगह भिड़ सकता हूँ।
मुझे क्या डराएगा मौत का मंज़र,
हमने तो जन्म ही कातिलो की बस्ती में लिया हैं।
मुझे हरा कर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजूर है,
लेकिन धोखा देने वालो को मै दोबारा मौका नहीं देता।
सुन बे तू अपनी औकात में रह,
अपनी दादागिरी और भाईगीरी दोनों ख़ानदानी हैं।
एक बात तो आज़मा के देख ली,
दुनिया प्यार से नहीं दादागिरी से चलती है।
छाता लेकर सोचते हो कि बच जाओगे पानी से,
एक बात याद रखना की डुबाने वाला पैरों से आता है।
दबंग Status In Hindi
दादागिरी देखना चाहता है, तो मिलना कभी मैदान में,
तलवार भी तेरी होगी और टुकड़े भी तेरे ही होंगे।
आसमान में तारे चमक रहे हैं,
और बादल बरस रहे हैं।
तेरी क्या औकात मेरे तो,
दुश्मन भी पैर पकड़ने को तरस रहे हैं।
सुन बे मुझे हारने का नहीं जीतने का शौक है,
मुझे हराने वाले कई यमलोक पहुँच लिए।
खून में है उबाल क्योंकि वो खानदानी है,
ऐसे ही नहीं दुनिया हमारे दादागीरी की दीवानी है।
दुश्मनी की है तो दुश्मनी निभाऊंगा,
सबके सामने तेरी अकड़ को मिटाऊंगा,,
और तेरे सामने तेरी माशूका को भगा ले जाऊंगा।
हमारे अकेलेपन पे मत जाना,
हमारी सोच लस्कारो की मुकाबला करती है।
जिनकी नजरो में हम बुरे हैं,
वो अपनी आँखे डोनेट कर सकता है।
किसी की नजरो में उतना भी,
ना गिरो की उठने में सारी ज़िंदगी लग जाय।
कुछ लोगो को देखकर गलियां,
खुद कहती मैं बाहर आऊं क्या।
इंसान उतना भी बुरा नहीं होता,
जितना वो आधार कार्ड में दीखता है।
दबंग दोस्ती स्टेटस इन हिंदी
हमेशा शपेशल बनके रहो आम बनोगे,
तो दुनिया आचार बना देगी।
बेशक तुम जल रहे हो,
लगातार रहो।
जवाब देना हमे भी आता है ज़नाब,
बस कीचड़ में पत्थर फेकने की आदत नहीं।
ज़िंदगी उसी वक़्त बदल गयी थी,
जब वो लोग बदले जो ज़िंदगी हुआ करते थे।
देने वाले की हैसियत है डार्लिंग,
कोई प्यार दे कोई धोखा।
जो करना है हद में करो बरना,
मुसीबत और मौत बताकर नहीं आती।
उसके ही खवाबो में सोना पड़ेगा,
उसके ही यादो में रोना पड़ेगा।
वो अब हो गयी है किसी और की तो,
तो मुझे भी किसी और का होना पड़ेगा।
घमंड नहीं मेरे दोस्त यकीन है खुद पर।
मरने का मज़ा तो तब है,
जब कातिल भी जनाजे पे आकर रोये।
जानता हूँ मै कहाँ तक है उड़ान इनकी,
आखिर मेरे ही हाथ से निकले परिंदे है ये।
दबंग स्टेटस युवा
अपने वजूद पे इतना तो यकीन है,
हमें कि कोई दूर तो हो सकता है,,
हमसे पर हमें भूल नहीं सकता।
कुछ पाने के लिए कुछ खोना नहीं,
कुछ करना पड़ता है।
माँ ने सिखाया चीजो को सही जगह पर रखना,
और बाप ने सिखाया लोगो को उनकी औकात में रखना।
जिन तूफानों में लोगो के झोपड़े उड़ जाते है,
उन तूफानों में तो हम कपड़े सुखाते हैं।
कुछ हंसकर बोल दो कुछ हंसकर टाल दो,
परेशानियां तो बहुत है कुछ वक़्त पर डाल दो।
दहशत गोली से नही दिमाग से होती है,
और दिमाग तो हमारा बचपन से ही खराब है।
लौट कर आया हूँ हिसाब करके जाऊंगा,
हर एक को उनकी औकात दिखा कर जाऊंगा।
भाई बोलने का हक मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है,
वरना दुश्मन हमे आज भी बाप के नाम से जानते है।
अगर मिलती मुझे एक दिन बादशाही तो,
ए दोस्तों मेरी रियासत में तुम्हारी तस्वीर की सिक्के चलते।
जितना बड़ा सपना होगा उतनी बड़ी तकलीफ होगी,
और जितनी बड़ी तकलीफे होंगी उतनी बड़ी कामयाबी होगी।
Dabang Status Images
एक हम ही है जो गम भी रखते हैं और परमाणु बम्ब भी,
और तुम पंगा मत लो वरना हम फोड़ने का दम भी रखते हैं।
खुद का बाप चाहे टूटा हुआ Platina रखता हो,
पर छोरी को Boyfriend चाहिए Bullet वाला।
गर्लफ्रेन्ड के साथ Dp तो हम भी डाल सकते हैं,
लेकिन उनका कहना है कि,,
छुप कर मोहब्बत करने का मजा ही कुछ और हैं।
मुझे लड़की चाहिए,
कुरकुरे जैसी जो टेढ़ी हो पर मेरी हो।
सुन बाबू आंखों से पर्दा हटालो,
तेरे राजकुमार का स्टेटस आ गया।
अरे पगली मे तो मेरे मोबाइल के 100rs के,
स्क्रीन गार्ड को भी खरोंच नही आने देता,,
फिर तु तो मेरी जान है।
उसने पूछा की हमारी चाहत में मर सकते हो,
हमने कहा की हम मर गए तो तुम्हें चाहेगा कौन।
वो टोपर क्लास की और में लोफर में आता हूँ,
वो Suzuki Access वाली और,,
मैं Bullet Raja कहलाता हूँ।
प्यार तो अचानक हो जाता है,
जो सोच समझ कर किया जाये उसे सेटिंग कहते है।
दिल और दिमाग जिद परअड़े है,
दोनों साले एक ही लड़की के पीछे पड़े है।
Dabang Status Attitude
सुन पगली,
इस कूल मौसम में अगर हम जैसा कोई हैंडसम मिल जायें तो,
तेरी लाइफ Awesome बन जायेगी।
औकात की क्या बात करती हैं पगली,
हम तो उनमें से है जो शराफत भी,,
बड़ी बदमाशी से करते हैं।
मुझे बनाकर खुदा भी सोच में पड़ गया होगा की,
इस बादशाह के लिए बेगम केसी बनाऊ।
मेरे अंदर कमी निकालने से पहले,
तुम खुद की सारी कमिया खत्म करके दिखाओ।
दिल तो आशिक तोड़ते है,
हम तो रिकॉर्ड तोड़ते है।
तेरी अकड़ मै कुछ इस तरह से तोडूंगा,
यकींन मान कही का नहीं छोड़ूगा।
तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे,
मगर देख, मुहब्बत में शामिल कोई दूसरा न हो।
लड़की की हंसी और कुते की ख़ामोशी,
पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए।
ये तो अच्छा है की खुद-ब-खुद आती है जाती है,
वर्ना सांस लेने की भी फुर्सत नहीं मशरूफ ज़माने को।
नाम एक दिन में नहीं बनता पर,
एक दिन जरूर बनता हैं।
Dabang Status Shayari Hindi
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ।
हमारी अफवाह के धुएं वही से उठते है,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती हैं।
लोग कहते है की मेरा भी समय आएगा,
मै कहता हूँ की मेरा समय मै खुद लाऊंगा।
प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे,
अगर अकड़ के बात की तो मेरी ब्लॉक लिस्ट में नज़र आओगे।
पसंद है मुझे उन लोगों से हारना,
जो लोग मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हों।
मिली थी अजनबी बनकर,
आज ज़िन्दगी की जरुरत हो तुम।
पत्थर समझ कर हमें मत ठुकराओ,
कल हम मंदिर में भी हो सकते हैं।
हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलों पर राज होता है,
वरना यूँ तो गली के मुर्गे के सर पे भी ताज होता है।
रफ्तार कुछ जिंदगी की यू बनाये रखी है,
हमने कि दुश्मन भले आगे निकल जाए,,
पर दोस्त कोई पिछे ना छुटेगा।
न पुलिस में रिपोर्ट हुई,
और न अदालत में कोर्ई सुनवाई हुई।
भाई की दादागिरी ही थी,
जो वारदात ऑन द स्पॉट हुई।
Dabang Status Download
मैं जब किसी फ़क़ीर को हँसते हुए देखता हूँ ,
तो यकीन हो जाता है,,
की खुशियों का ताल्लुक दौलत से नही है।
सुन दहशत बनाओ तो अपुन के जैसी,
वरना डराना तो कुत्तों को भी आता है।
मुझे अपने किरदार पे इतना तो यकीन है,
कोई मुझे छोड़ सकता है, पर भुला नही सकता।
bhai aapko kitne ka cpc milta kya bata sakte plzzz
0.01