तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ साझा करने वाले हैं विश्वास पर धोखा शायरी इन हिंदी (Vishwas Par Dhoka Shayari) का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को जरूर से पसंद आएगा।
विश्वास पर धोखा शायरी आप क्यों ढूंढ रहे हो मुझे पता है क्योंकि आपके साथ आपके विश्वास के साथ धोखा हुआ है आपने किसी पर विश्वास किया है और उसने आपका विश्वास तोड़ा है आपका विश्वास का फायदा उठाया है और आपके विश्वास पर धोखा किया है इसलिए अब इस तरह की शायरियां ढूंढ रहे हो।
विश्वास पर धोखा होता है ना तो इंसान टूट जाता है क्योंकि विश्वास दुनिया के सबसे बड़ी चीज है अगर वही टूट जाए किसी इंसान से या फिर उसी के साथ धोखा हो जाए तो इंसान एक सदमे में चला जाता है।
अगर आपके साथ किसी ने भी विश्वास के साथ धोखा किया है और आप विश्वास पर धोखा शायरी ढूंढ रहे हो तो आप सही जगह पर आए हमारे दोस्त क्योंकि यहां पर हम जैसे ही बहुत सारी विश्वास पर धोखा शायरी का कलेक्शन करके रखा है जो कि आप पूरा पढ़ोगे तो आपको कोई ना कोई शायरी जरूर से पसंद आ जाएगी आप उसको कॉपी करके आप कहीं पर भी उसका पर्सनल यूज़ कर सकते हो।
तो आप लोग जल्दी से नीचे जाइए स्क्रॉल करके और पूरा आर्टिकल पढ़ लीजिएगा आपको मिल जाएगी आपके पसंदीदा विश्वास पर धोखा शायरी।
विश्वास पर धोखा शायरी फोटो
कुछ तो जला होगा यूँ बेवजह धुआँ तो न हुआ होगा
जिसे डरते हैं ख्वाब में भी देखने से भी,,
वो हादसा हकीकत में जैसे हुआ होगा।
और मेरे हाथ कांपते हैं उसकी तस्वीर को छूते हुए ए दोस्त,
वो गैर के साथ हमबिस्तर कैसे हुआ होगा।
पलकों ने बहुत समझाया पर ये आँख नहीं मानी,
दिन तो हँसकर गुज़ारा हमने पर ये रात नहीं मानी।
और बिस्तर की सलवट दे रहीं थी गवाही गैर की,
हमने करवट बदल ली मगर ये बात नहीं मानी।
रूह तड़प तक जायेगी मेरी,
लेकिन हम फरयाद नहीं करेंगे।
मर जायेंगे तेरी सताई हुई बातों से,
पर तुझे कभी याद नहीं करेंगे।
बात मुझे मत बता क्या बात रही है,
रह साथ उसके जिसके साथ रात रही है।
ज़रा भी न हिचकिचाई होते हुए वेआवरू,
वता तेरे जिस्म से और कितनो की मुलाकात हुई है।
लोग टूट जाते हैं एक घर बनाने में,
तुम तरस नहीं खाते बस्तियां जलाने में।
मैंने प्यार जितनी तसल्ली से किया,
उसने धोखा भी बहुत मज़े से दिया।
धोखेबाज़ को एक बार धन्यवाद तो जरूर ही बोलियेगा,
क्योंकि आप उससे वक्त रहते बच गए।
बीच सफर में अकेला छोड़ जाते हैं,
ये रिश्ते विश्वासघात कर यूँही विश्वास तोड़ जातें है।
धोखा देने वाले इंसान को दोबारा मौका देना,
खुदकुशी करने जैसा है।
दोस्त थोड़े कम ही बनाये,
लेकिन धोखेबाज़ दोस्तों से दूर रहें।
Vishwas Par Dhoka Shayari Images
वो कहते है यकीं हिला है,
तुम्हारा और चाव से सुनाते है,,
किस्से नये हमसफर के।
पक्की खबर है उनकी बेवफ़ाई की,
उनका कहना है विश्वास रखो।
यक़ीन मोह्ब्बत पर मेरा अब भी कायम है,
सितम ये है की तेरी नीयत बदली है।
छोड कर जब जाने कहा रो दिये,
ऐसे गया पल भर में दम निकलें।
मेरे बगर अगले ही पल जा लिपटे,
किसी और से कहने लगे विश्वास करो मेरे हाथ बंधे थे।
हवस ने तोडा होगा उसका मंसूबा,
मेरा वि्श्वास करो वो आशिक तो मेरा सच्चा था।
धोखा खाए इंसान को टूटने के लिए नहीं बल्कि,
खुद को समेटने के लिए हिम्मत चाहिए।
हम ज़िंदा है या मुर्दा,
ये समझने में धोखा खा जाती है,,
मौत अक्सर हमारे पास से होकर गुजर जाती है।
बादाम खाने से अकल आए गारंटी नहीं
मगर धोखा खाने से अकल आने की गारंटी है।
अक्सर जिन लोगों पर जितना विश्वास किया जाता है,
ना जाने भरोसा तोड़ने का हुनर उनमे ही क्यू आ जाता है।
हमें भी हुई थी मोहब्बत किसी से,
लेकिन जिस शख्स से हुई थी,,
वो मोहब्बत में धोखा देने वाला निकला।
विश्वास पर धोखा शायरी 2 Line
अगर रिश्तों को लम्बे समय तक बनाये रखना है,
तो जिन्दगी में रिश्ते के साथ भरोसे को भी जोड़ना होगा।
किसी ने पूछा क्या चीज़,
बिना सोचकर करते हो,,
हमने कहा अपनों पर विश्वास।
मोहब्बत सीखा कर जुदा हो गए,
न सोचा न समझा खफा हो गए।
दुनिया में किसको हम अपना कहे,
अगर तुम बेवफा हो गए।
सुना है तुमहारे चाहने बाले बहुत हैं,
ये इश्क की मिठाई सब में बांट दी तुमने।
और सचमुच बहुत पक्की ड़ोर है तेरी बेवफाई की,
सुना है रकीब की ही पतंग काट दी तुमने।
सारी रात उसे छूने से डरता रहा,
मैं बेबस बेचैन बस करवटें बदलता रहा।
और हाथ तो मेरा ही था उसके हाथ में,
बस बात ये है कि ज़िक्र किसी और का चलता रहा।
Read More >>>
- dhokebaaz shayari
- matlabi log status
- लोग भूल जाते है शायरी
- घटिया लोगों पर शायरी
- गलती का एहसास शायरी
- Sad Status In Hindi
- Sad Shayari In Hindi
- Sad Quotes In Hindi
हकीकत से रूबरू हो गया हूँ मैं,
ये पर्दा किस बात का कर रही है।
एक मैं हूँ आँख से आँसू नहीं रूक रहे,
एक तू है की हँस के बात कर रही है।
तेरा कुछ अशक बाकी रह गया मुझमें,
वरना कब किसी की कही इतनी वरदास्त रही है।
और ग़लती मेरी ये रही के तुझे सर पर बैठा लिया,
बरना कदमों लायक भी कहा तेरी औकात रही है।
उसने मुझे धोखा दिया तो क्या हुआ बुजुर्ग कहते हैं,
धोखा खाने से इंसान को जल्दी अकल आती है।
धोखा देने वाला से ज्यादा बड़ी गलती धोखा खाने वाले की होती है,
आँखें बंद कर के विश्वास कर लेना।
एक आईना ही है जिसने आज तक,
किसी इंसान को धोखा नहीं दिया।
विश्वास पर धोखा शायरी Hindi
भरोसे की आड़ लेकर वो करीब आतें है,
और बिना आग लगाए वो जिन्दगी को जला जातें है।
धोखा खाकर इंसान जो सीख लेता है,
वो सीख उसे दुनिया के किसी किताब से नहीं मिल सकती।
कमी उन पर नहीं अब कुछ,
तो मुझ पर ही क्या कमी है।
वो खिलखिलाते फिर रहे हैं,
मेरी आंखों में नमी है।
इश्क़ कर लिया तब से विश्वास ये बढा है,
जिसे मौका ना मिला अब तक बस वही बेवफ़ा है।
यक़ीन के दावे मोहबब्त की दलीलें सब खारिज़ ना तुझसे गिला है,
ना तेरे लिये कोई सजा है।
मेरी नींद फना है,
चैन का भी पता नहीं क्या यही सच्ची मोहबब्त का मजा है।
मैं कहता था खुशफहमी में ना रहना,
तुम्हें किसी भी पल भूल सकता हूं।
वो कहते थे विश्वास रखो तुम्हारे विगर मर जाएंंगे हम है,
सोते नहीं की उन्हें खो ना दें।
जाग वो भी रहें है,
किसी और पर बरस जाने के लिए।
मुश्क़िल ये नहीं की तुझे भूलना नामुमकिन है,
सितम है ये तुझे भूलाया तो मिट जाँऊगा।
वो जाते बार कह गए अपना ख़्याल रखना,
मगर यह नहीं बताया ख़्याल किसके लिए रखना।
जो इंसान बाहर की चीजों को धो कर नहीं खाता है,
वो ही अक्सर धोखा खाता है।
धोखा देने वाला हमें धोखा तभी देता है,
जब हम उसे खुद मौक़ा देते हैं।
विश्वास पर धोखा शायरी Download
धोखा, फरेब, मक्कारी ना जाने क्या-क्या,
सिखा गई हमको दोस्तों की यारी ना जाने क्या-क्या।
इस इश्क में ही कहीं खोट है,
अब हर शख़्स तो धोखेबाज नहीं हो सकता।
लगता है कोई धोखा खाने वाला हूँ,
किसी ने बताया मेरे अपने मेरी तारीफ़ कर रहे थे।
धोखा खाने से अकल आती है और,
मुझे अकलमंद बनाने की सारी ज़िम्मेदारी,,
मेरे अपनों ने उठा रखी है।
बेवफा दुनिया में कौन सारी जिंदगी साथ देगा तेरा,
लोग तो दफना कर भूल जाते हैं कि कब्र कौन सी थी।
हर भूल तेरी माफ़ की तेरी हर खता को भुला दिया,
गम है कि मेरे प्यार का तूने बेवफाई सिला दिया।
अगर तुम मुझसे पूछते हो कि प्यार क्या होता है,
तो बस इतना कहूँगा पल पल मरना है तो प्यार कर लेना।
वो मुझसे ज्यादा चाहेगा इसे कुछ,
दिनों में ये भरम टूट जायेगा।
मैं ज़रूर याद आऊंगा उस बेवफा,
को जब उसका साथ बेवजह उस से रूठ जायेगा।
किस्से हजार हुए जिन्दगी में मगर,
उनमे विश्वसाघात भरा वो किस्सा बड़ा दर्द भरा रहा।
अपने रिश्तों पे विश्वास रखो,
क्यूंकि अपने रिश्तों पे शक करना,,
विश्वास तोड़ने के समान है।
विश्वास पर धोखा शायरी Marathi
अब तो हम तेरे लिए अजनबी हो गए,
बातों के सिलसिले भी कम हो गए।
खुशियों से जायदा हमारे पास गम हो गया,
क्या पता यह व बुरा है या बुरे हम हो गए।
ज़िन्दगी में एक पल भी सुकून न पाया,
दुनिया की इस भीड़ में खुद को तनहा न पाया।
तेरे दिए ज़ख्मो को प्यार समझते रहे,
तेरे धोके में आके किसी से दिल न लगाया।
विश्वास का होना,
दुनिया में बहुत जरूरी है।
इसके बिना तो मूर्ति सिर्फ,
पत्थर की है भगवान् की नहीं।
लोगों ने जितना नीचे गिराने की कोशिस की,
उतनी ऊँची बुलंदियां चूम रहा हूँ।
और धोखा देकर क्या उखाड़ लिया मेरा,
पहले सिर्फ एक काँटा था,,
अब जानलेवा हथीयार बनकर घूम रहा हूँ।
सुकून-ए-जिन्दगी का अब में कहाँ से लांऊ,
गिरा हुए है ये जमाना तुझे कैसे समजाऊँ।
भरोसा ही नहीं उसने मेरा दिल भी तोडा है,
मुझे खुदगर्ज कह कर उसने,,
किसी और को अपनी जिंदगी से जोड़ा है।
जीवन की असली ख़ुशी आपको तभी मिलेगी जब,
आप गैरों से ज्यादा खुद पर यकीन करने लगेंगे।
विश्वास की डोर को कमजोर समझ कर यूँही तोड़ जाते है,
बेवफाई करने वाले अक्सर बीच राहों में युहीं छोड़ जाते है।
हर रिश्ता छूट जाता है,
जब विश्वास टूट जाता है।
कहने को तो आज भी उनका लहजा वही है,
मेरे अंदर फिर क्या है जो टूटा है विश्वास क्या सही है।
विश्वास पर धोखा शायरी इमेजेज
खबर सबको है मेरी मोहबब्त की यकींन मेरी वफा का भी है,
पर हाथ जो थामा है, आखिर सांस तक थामे रहूंगा एक सच ये भी है।
मैं जिंदा हूं ये क्या कम है,
सोचता हूं तुम्हारा हक भी दे रहा हूं।
तुम्हें हां मानता हूं कुछ अरमान तुम्हारें होगें जो अधूरे है,
पर इतना कर सका हूं तब जब खुद को कुचल दिया है।
तुम आगे बढ रही हो मैं मान लेता तुम्हारीं मजबूरी थी,
पर वो सपने वो यादें क्यों भुलाई क्या वो इतनी गैर जरूरी थी।
भरोसा हैं तुम पर की तुम सिर्फ मेरी हो,
पर तेरा यूं बिछ जाना मुझे रास नहीं आया।
सब पूछते हैं तूने लिखना कैसे सीखा,
अब क्या बताऊँ धोखा खाया हुआ इंसान क्या क्या नहीं सीख जाता।
खुद को ही धोखे में रखा है उसने,
जो सोचता है मेरे बिना यह दुनिया कुछ नहीं।
धोखे से इंसान किसी का दिल तो जीत सकता है,
लेकिन ईमान नहीं।
मौसम बदलता है तो,
नई बहारें लेकर आता है।
जब इंसान बदलता है तो,
आँसुओं की धार देकर जाता है।
कुत्ता इसीलिए कुत्ता कहलाता है,
क्योंकि वो वफ़ादार होता है,,
धोखेबाज होता तो इंसान कहलाता।
जो अपनों से दूर होने के बहाने ढूँढते थे,
कोरोना ने उनका काम आसान कर दिया।
मेरे न हो सके तो ऐसा कर दो,
मैं जैसा पहले था मुझे वैसा कर दो।
विश्वास पर धोखा शायरी शेयरचैट
हम कितने बेवफा हैं,
एक दम उनके दिल से।
निकल गए उनमे कितनी वफ़ा थी,
आज तक हमारे दिल से नहीं निकले।
यह चमत्कार केवल,
विश्वास ही कर सकता है,,
जो पत्थर को भी भगवान।
हर मुलाकात पर वक्त का तकाजा हुआ,
हर याद पर दिल का दर्द ताजा हुआ।
सुनी थी सिर्फ लोगो से जुदाई की बाते,
आज खुद पर बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ
तुम साथ रहने का झूठा एहसास मत,
दो हमें लोग हमारे बिच में रह कर भी मुलाकात नहीं करते हैं।
बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी,
आज ज़रा वक़्त पर आना मेहमान-ए-ख़ास हो तुम।
दिल तो हमारा वो आज भी बहला देते हैं,
फर्क है तो सिर्फ इतना पहले,,
हँसा देते थे अब रुला देते हैं।
जिन जख्मो से खून नहीं निकलता,
समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है।
बड़ी हसीन थी जिंदगी,
जब ना किसी से मोहब्बत ना किसी से नफ़रत थी।
जिंदगी में एक मोड़ ऐसा आया मोहब्बत उससे हुई,
और नफ़रत सारी दुनिया से हो गयी।
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता की तुम अब कहाँ हो,
मुझे बस इतना पता है की,,
तुम इस दुनिया की सबसे बड़ी बेवफा हो।
विश्वास किया था किसी अपने पर,
मगर उसने उसे तोड़ डाला।
अपना अपना कहता फिरता था कभी,
मगर अब बीच राहों में मुझे छोड़ डाला।
विश्वास पर धोखा शायरी In English
सच कहूंगा भरोसा मत करना उन झूठे वादों पर,
जो तुम्हे अक्सर अपना बनने के लिये किये जातें है।
विश्वासघात वो जहर है जो पीने वालों को,
को भी शांति से नहीं जीने देता और पिलाने वालों को भी।
खुदा भी तेरे साथ होगा,
जब तेरा खुद पर विश्वास होगा।
चेहरे पर हँसी और होठों पर नकली मुस्कान है,
और यहीं मेरे दर्द और तेरे विश्वासघात की पहचान है।