तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं शानदार शायरी हिंदी (Shandar Shayari Hindi) का बहुत सारा कलेक्शन जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।
शानदार शायरियों का कलेक्शन आप लोग पढ़कर अपने अंदर कुछ ऐसा फील कर सकते हैं या फिर शायरियां पढ़कर अपने आप को अंदर से कुछ अलग सा फिल करा सकते हो।
शानदार शायरी हिंदी आप कहीं से भी सर्च करके आए हो आप सही जगह पर आए हो मेरे दोस्तों के यहां पर हमने ऐसी ही बहुत सारी शानदार शायरियों का कलेक्शन करके रखा है जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।
तो आप लोग जल्दी से नीचे जाकर आप अपने मनपसंद शानदार शायरी हिंदी को पढ़िए और चुन लीजिए अपने लिए खास शायरी को तो आप जल्दी नीचे स्क्रॉल करके जाइए और आप अपने दिल को छू जाने वाली शानदार शायरी को ढूंढिए
शानदार शायरी हिंदी इमेजेस
बड़ी अजीब सी है मोहब्बत तुम्हारी पहेले पागल किया,
फिर पागल कहा फिर पागल समझ कर छोड़ दिया।
ज़रा मुस्कान भी सिखदे ए ज़िन्दगी,
रोना तो पैदा हुते ही सिख लिया था।
ज़हर से खतरनाक है ये मोहब्बत,
ज़रा सा कोई चख ले तो मर मर के जीता है।
बोहुत अजीब होता है यह खेल मोहब्बत का,
अगर कोई एक भी थक जाये तोह दोनों हार जाते है।
तुम क्या जानो हम अपने आप में कितने अकेले है,
पुचो उन् रातों से जो रोज़ कहती है खुदा के लिए सो जाओ।
रूह तक नीलाम हो जाती है इश्क के बाज़ार में,
इतना आसान नहीं होता किसी को अपना बना लेना।
दिखावे की मोहब्बत तो ज़माने को है हमसे पर,
ये दिल तो वहां बिकेगा जहाँ ज़ज्बातों की कदर होगी।
बहुत ही अजीब खेल है ये मोहब्बत का,
जो हारा फिर न खेला,,
और जो जीना उसने भी तौबा करली।
मोहब्बत सीखनी है तो मौत से सीखो,
जो एकबार गले लग जाये तो फी,,
किसी का होने नहीं देती।
थोड़ा इंतज़ार कर ए दिल,
उसे भी पता चल जायेगा उसने खोया क्या है।
Shandar Shayari Hindi Images
नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए।
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है।
आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,
जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके।
रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते।
सर झुकाने की आदत नहीं आंसू बहाने की आदत नहीं,
हम बिछड़ गए तो रोओगे,,
क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं।
जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है।
हम भी नवाब है लोगों की अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर,
औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है।
हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हज़ारो मस्तानी छोड़ देंगे।
मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगों को जलन है,
कहतें हैं यह शख्स तजुर्बे में आगे निकल गया।
जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है,
महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है।
शानदार शायरी हिंदी Attitude
सामने बैठे रहो, दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें, उतना ही प्यार आएगा।
वो मुझे ज़िन्दगी जीने का तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात मेरे Attitude के बराबर भी नहीं।
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए क़यामत आ जायेगी।
वक़्त का खास होना ज़रुरी नहीं,
खास लोगों के लिये वक़्त होना ज़रुरी हैं।
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते है,
पर दहशत हमेशा शेर की ही रहती है।
कागजो पर तो अदालते चलती है,
हम तो रॉयल छोरे है,,
फैसला On The Spot करते है।
बुरे है हम तभी तो जी रहे है,
अच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती।
आजकल ज़माने के साथ चलना है तो,
आपको चेहरे बदलने का हुनर ज़रूर आना चाहिए।
जो मेरे मुक्कदर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा।
जितना बदल सकते थे, ख़ुद को बदल लिया,
अब जिसको शिकायत है वो अपना रास्ता बदले।
Read More >>>
शानदार शायरी हिंदी Dosti
ज़िन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरो के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं।
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है।
सुन छोरी इतनी आसानी से में तुझे नहीं मिलने वाला,
मेरी माँ कहती है बेटा लाखों में एक है तू।
लोग पूछते हैं,
इतने गम में भी खुश क्युँ हो..?
मैने कहा दुनिया साथ दे न दे,
मेरे दोस्त तो साथ हैं।
तुम लौट कर आने की तकलीफ मत करना,
हम एक मोहब्बत दो बार नहीं करते।
एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है हमें,
जख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें।
घायल शेर की साँसे उसकी,
दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती हैं।
शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म,
अब जैसी दुनिया वैसे हम।
टक्कर की बात मत करो जिस दिन सामना होगा,
उस दिन हस्ती मिटा देंगे।
परख न सकोगे ऐसी शख़्सियत है मेरी,
में उन्ही के लिए हूँ जो जाने क़दर मेरी।
शानदार शायरी हिंदी Love
होता अगर मुमकिन, तुझे साँस बना कर रखता सीने में,
तू रुक जाये तो मैं नही, मैं मर जाऊँ तो तू नही।
नींद आएगी भला कैसे उसे शाम के बाद,
रोटियां भी न मयस्सर हों जिसे काम के बाद।
दिल को कागज समझ रखा है क्या,
आते हो, जलाते हो, चले जाते हो।
मोहब्बत के नशे में जब आशिक चूर होता है,
तब उन्हें अपने मेहबूब का हर फैसला मंजूर होता है।
जुबा तो खोल, नज़र तो मिला,जवाब तो दे,
में कितनी बार लुटा हु, मुझे हिसाब तो दे।
तेरे बदन की लिखावट में हैं उतार चढाव,
में तुझको कैसे पढूंगा, मुझे किताब तो दे।
चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये।
जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से।
बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है,
हम उस रास्ते नही जाते जो रास्ता आम होता है।
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम।
आग लगाना मेरी फितरत में नही है,
मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर।
शानदार शायरी हिंदी 2 Line
लोग मुझे अपने होंठों से लगाए हुए हैं,
मेरी शोहरत किसी के नाम की मोहताज नहीं।
लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ,
सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे।
हम तो इतने रोमान्टिक है की हम अगर थोड़ी देर,
मोबाइल हाथ मै लेले.. तो वो भी गरम हो जाता है।
अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे,
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे।
ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे,
अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे।
लू भी चलती थी तो बादे-शबा कहते थे,
पांव फैलाये अंधेरो को दिया कहते थे।
उनका अंजाम तुझे याद नही है शायद,
और भी लोग थे जो खुद को खुदा कहते थे।
हाथ ख़ाली हैं तेरे शहर से जाते जाते,
जान होती तो मेरी जान लुटाते जाते।
अब तो हर हाथ का पत्थर हमें पहचानता है,
उम्र गुज़री है तेरे शहर में आते जाते।
चेहरों के लिए आईने कुर्बान किये हैं,
इस शौक में अपने बड़े नुकसान किये हैं।
महफ़िल में मुझे गालियाँ देकर है बहुत खुश,
जिस शख्स पर मैंने बड़े एहसान किये है।
तेरी हर बात मोहब्बत में गँवारा करके,
दिल के बाज़ार में बैठे हैं खसारा करके।
मैं वो दरिया हूँ कि हर बूंद भंवर है जिसकी,
तुमने अच्छा ही किया मुझसे किनारा करके।
कहां मिलते हैं कोई समझने वाला,
जो भी आता है समझा कर चला जाता है।
हल्के में मत लेना मेरे सांवले रंग को,
लोग दुध से ज्यादा चाय को देखते हैं।
Shandar Shayari Status
दिल धमकियां दे रहे हैं छोड़ दे याद करना उसे,
वरना धड़कना छोड़ दूंगा।
ना ढूंढो जवाब दूं कुछ सवाल उलझते भी हैं,
कुछ तेरी तरह, कुछ मेरी तरह।
सिर्फ जहर ही मौत नहीं देता,
कुछ लोगों की बातें ही काफी होती है।
मुझे पता है कि तुम कहीं और के मुसाफिर हो,
हमारा शहर तो यूं हीं बीच में आ आया था।
बनावटी रिश्तो से ज्यादा सुकून देता है,
अपना अकेलापन।
मेरा ओर घर का ख्याल रखने वाला चाहिए नंबर फोटो दबाकर लेलो,
मेरे पास तो याद है तुम्हारी जिंदगी तो उनको मुबारक हो जिनके के पास तुम हो।
आए ना आए उनकी मर्जी,
हमपे वाजिब है उनका इंतजार करना।
किसी को अपना बनाना हुनर ही सही,
लेकिन किसी का बनकर रहना कमाल की बात होती है।
ताउम्र चलती है कभी पूरी नहीं होती,
यह मोहब्बत है यारो कभी पूरी नहीं होती।
आजाद रही है विचारों से,
लेकिन बंद के रहिए संस्कारो सें।
शानदार शायरी हिंदी सुविचार
मीठा सा सफर होता है यह जिंदगी का,
बस कड़वाहट तो किसी से ज्यादा उम्मीदें रखने से होती है।
साथ छोड़ने का बहाना चाहिए,
वरना साथ देने वाला तो,,
मौत के दहलीज तक साथ निभाता है।
जिंदगी हो या शतरंज, मजा तभी आता है,
जब रानी, मरते दम तक साथ हो।
सिखाना सके जो किताबें उम्र भर,
फिर करीब से कुछ चेहरे करें और,,
ना जाने कितने सबक सीख लिए।
इंसान बुरा तब बनता है जब,
उसकी अच्छाई का बहुत से लोगो ने,,
नाजायज फायदा उठाया हो।
जब से देखा है चाँद को तन्हा,
तुम से भी कोई शिकायत ना रही।
ज़रूरी तो नहीं के शायरी वो ही करे जो इश्क में हो,
ज़िन्दगी भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दिया करती है।
यहाँ मेरा कोई अपना नहीं है,
चलो अच्छा है कुछ ख़तरा नहीं है।
प्यार तो जिंदगी का एक अफसाना है,
इसका अपना ही एक तराना है।
सबको मालूम है कि मिलेंगे सिर्फ आंसू,
पर न जाने क्यों, दुनियां में हर कोई इसका दीवाना है।
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।
शानदार शायरी हिंदी Motivational
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती।
ठहर सके जो लबों पे हमारे,
हँसी के सिवा है मजाल किसकी।
हमको मिटा सके यह ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं।
इलाज ये है कि मजबूर कर दिया जाऊँ,
वरना यूँ तो किसी की नहीं सुनी मैंने।
समंदर बहा देने का जिगर तो रखते हैं लेकिन,
हमें आशिकी की नुमाइश की आदत नहीं है दोस्त।
हादसों की ज़द में हैं तो क्या मुस्कुराना छोड़ दें,
जलजलों के खौफ से क्या घर बनाना छोड़ दें।
मार ही डाले जो बे-मौत ये दुनिया वाले,
हम जो जिन्दा हैं तो जीने का हुनर रखते है।
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ।
हम अच्छे सही पर लोग ख़राब कहतें हैं,
इस देश का बिगड़ा हुआ हमें नवाब कहते हैं।
हम ऐसे बदनाम हुए इस शहर में,
कि पानी भी पिये तो लोग उसे शराब कहते हैं।
बेचैनियों के दौर में,
सकूं की दवा हो तुम।
शानदार शायरी हिंदी Sad
बड़ा रौब है मेरा, इस जमाने में साहब,
मैं हाथ बढाता हूँ और लोग दूर हो जाते हैं।
अरे ऐटिट्यूड तो हमारा भी खतरनाक था,
उसने बात नहीं की तो पलटकर हमने भी नहीं देखा।
दरिया में पांव डालकर वो बोलें कि,
इसे कहते हैं पानी में आग लगाना।
इज्जत मिट जाए जिससे वो,
दहलीज कभी मत लांघना।
जिंदगी और इश्क़ में,
कभी भीख नहीं मांगना ।
कभी भीख नहीं हर बात ,
बस कहने की वाले थे दिल के ज़ज़्बात।
उन्होंने बिना देर कहे ही कह दिया ,
बहोत प्यार करते है हम उनसे।
तुम क्या जानो हाल हमारा,
एक तो शहर बन्द ऊपर से ख्याल तुम्हारा ।
सिर्फ चरित्र और व्यवहार छोड़कर,
ये दुनिया सब कुछ नकल करने की कोशिश में लगे रहते हैं।
जादू आता है तुम्हे या ,
किसी इल्म में माहिर हो।
हमारे दिल पर कब्ज़ा,
किसी आम का हो नही सकता।