तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ साझा करने वाला है, सैड शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड (Sad Shayari In Hindi For Girlfriend) का बहुत सारा कलेक्शन जो कि आप लोगों को जरूर से पसंद आएगा।
अगर आप लोगों से कोई गर्लफ्रेंड है और उसके लिए आप सैड शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रेंड ढूंढ रहे हो या फिर आपकी गर्लफ्रेंड ने आपको धोखा दे दिया इसलिए आप सेंड हो।
तो दोस्तों धोखा देना आज कल की दुनिया में आम हो गया है और अगर कोई इंसान प्यार में है और उसको धोखा ना मिला ऐसा हो ही नहीं सकता क्योंकि प्यार होता है तो उसका ब्रेकअप या फिर उसको दुख जरूर मिलता है।
आपकी गर्लफ्रेंड ने आपको धोखा दिया है और उसके लिए आप सैड शायरी इन हिंदी और गर्लफ्रेंड ढूंढ रहे हो तो आप लोग सही जगह पर आया मेरे दोस्त क्योंकि यहां पर हमने बहुत सारी ऐसी ही सैड शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड के लिए रखी है जिनको आपने चैस कॉल करके जाइए और सारी की सारी पढ़ लीजिएगा कोई ना कोई शायरी आपको जरूर पसंद आ जाएगी।
Sad Shayari In Hindi For Girlfriend Images
इन आँखों में कभी हमारे आंसू आये ना होते,
अगर वो पीछे मुड़कर मुस्कुराये ना होते।
उनके जाने के बाद यही गम रहेगा,
के काश वो हमारी जिंदगी में आये ना होते।
किसी से प्यार करना आसान नहीं होता है,
किसी को पा लेना ही प्यार का नाम नही होता है।
किसी के इंतज़ार में मुदतें बीत जाती है,
क्योंकि ये पल दो पल का काम नहीं होता है।
किसी को क्या बुरा समझना बुरे तो हम हैं,
जो हर किसी को अच्छा समझ बैठते हैं।
प्यार में धोखा देने के लिए शुक्रिया,तुम,
ना मिलते तो दुनिया समझ में न आती।
मुझसे पूछा किसी ने की उसके बिना जिन्दगी कैसे गुजरेगी तेरी,
तो मैंने भी पिंजरे में छटपटाते इक पंछी की तरफ इशारा कर दिया।
जब तक दर्द न हो किसी के आंसू आया नही करते,
बिना वजह किसी का दिल दुखाया नही करते।
ये बात सुन लो कान खोल कर,
किसी के सपने तोड़ कर अपने सपने सजाया नही करते।
तूने कहा था तेरा हक़ है मांगा मत कर,
आज तुझे मांगता हूँ मना मत कर।
हम दोनों साथ में बड़े प्यारे लगते है ,
तू हम दोनों को जुदा मत कर।
तुमसे दूर होकर भी तुम्हारा ही एहसास साथ लिए चलता हुं,
रौशनी से दूर अंधेरे में मैं अपने गमों से उलझता हूं।
-Vrushali
यादों की परछाई में मेरा दिल खो जाता,
उसके बिना अब एक पल भी नहीं गुजरता।
-Shekhar
ख्वाइशें तुम्हारी बहुत बड़ी थी,
मेरे सपनों से बेहद अलग थी।
दो वक्त की रोटी और सुकूँ,
मेरी तो बस इतनी सी जरूरत थी।
-Vrushali
सैड शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड फोटोज
ना महफिल तन्हा होती,ना कभी मैं बर्बाद होता,
मेरे बीते वक्त में अगर वह साथ होता।
-Santosh
ये दिल बुरा ही सही पर भरे बाजार तो ना कहो,
आखिर तुमने भी इसमें कुछ दिन गुजारे है।
उजड़ जाते हैं सर से पाँव तक वो लोग,
जो किसी बेपरवाह से बे-पनाह मोहब्बत करते हैं।
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है।
आप खुश रहें, मेरा क्या है,
मैं तो आईना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।
लोग पूछते हैं क्यों सुर्ख हैं तुम्हारी आँखे,
हंस के कह देता हूँ रात सो ना सका।
लाख चाहूं मगर ये कह ना सकूँ,
रात रोने की हसरत थी पर रो ना सका।
कल को मिलने की आस रहने दो,
जिन्दगी की बाकी प्यास रहने दो।
अपनी खुशियाँ समेट लो जाना,
मुझको यूँ ही उदास रहने दो।
दर्द ही सही मेरे इश्क़ का इनाम तो आया,
ख़ाली ही सही हाथों में जाम तो आया।
मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने,
यूँ ही सही उसके लबों पे मेरा नाम तो आया।
सिर्फ सहने वाला ही जानता है,
कि दर्द कितना गहरा है।
मूड ठीक करने कोई नहीं आता,
खराब करने के लिए लोगों का मेला लग जाता है।
कोई मुझे कितना भी हर्ट कर दें लास्ट,
में यही सोच कर चुप हो जाता हूं कि,,
मेरी किस्मत ही खराब है।
Sad Shayari In Hindi For Girlfriend Facebook
किसी को मनाने से पहले यह जरूर,
जान लेना कि वह तुमसे नाराज है या परेशान।
आखों में उम्मीद दी दिल मे थी आशा,
मुझे तुमसे मोहब्बत थी दिल टूटी तो हाथ लगी निराशा।
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ,
मालूम है कोई मोल नही हैं मेरा।
फिर भी कुछ अनमोल लोगों से रिस्ता रखता हूँ,
क्या हुऑ अगर जिंदगी मे हम तन्हां है।
लेकिन इतनी अहमियत तो दोस्तो मे बना ली हैं कि,
मेला लग जाऐगा उस दिन शमसान में।
जिस दिन मैं चला जाऊँगा आसमान में।
जिस किसी को भी चाहो वोह बेवफा हो जाता है,
सर अगर झुकाओ तो सनम खुदा हो जाता है।
जब तक काम आते रहो हमसफ़र कहलाते रहो,
काम निकल जाने पर हमसफ़र कोई दूसरा हो जाता है।
प्यार में बेवाफाई मिले तो गम न करना,
अपनी आँखे किसी के लिए नम न करना।
वो चाहे लाख नफरते करें तुमसे,
पर तुम अपना प्यार कभी उसके लिए कम न करना।
Read More >>>
- dhokebaaz shayari
- matlabi log status
- लोग भूल जाते है शायरी
- घटिया लोगों पर शायरी
- गलती का एहसास शायरी
- Sad Quotes In Hindi
- Sad Status In Hindi
ये बेवफा, वफा की कीमत क्या जाने,
ये बेवफा गम-ए-मोहब्बत क्या जाने।
जिन्हे मिलता है हर मोड पर नया हमसफर,
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने।
सिखा मुझसे ही मेरी मोहब्बत ने मोहब्बत करने का हुन्नर,
आज मेरी मोहब्बत गैरों से मोहब्बत रचा बैठी।
अगर उसने तुम्हें अभी तक जिंदा रखा है,
तो जीने की वजह भी वही देगा।
अपने दिल की बात उनसे कह भी नहीं सकते,
बिना कहे जी भी नहीं सकते।
ए खुदा ऐसी तक़दीर बनाओ कि,
वो आकार कहे हम तुम्हारे बिना रह नहीं सकते।
उसकी मर्जी वो जिसे पास बिठा ले अपने,
इस पे क्या लड़ना फलां मेरी जगह बैठ गया।
Sad शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड
मेरी वफ़ा की कदर ना की,
अपनी पसंद पे तो ऐतबार किया होता।
सुना है वो उसकी भी ना हुई,
मुझे छोड दिया था उसे तो अपना लिया होता।
दिल लगा है लगा रहने दीजिए,
इश्क करने की एक सज़ा रहने दीजिए।
चाहे नफ़रत करिये हमसे दिल मत लौटाइये,
ज़िन्दा रहने की कोई तो वजह रहने दीजिए।
वो जब अपने ख़ून से ख़त लिख़ते हैं,
मेरी नाराज़गी को भी मोहब्बत लिखते हैं।
मैं गुस्से में ख़त को जला देता हूँ,
इस गुस्ताख़ी को वो ख़त में इबादत लिख़ते हैं।
अभी तुमने होश संभाली नहीं है,
पटाख़े मत बजाओ आज दीवाली नहीं है।
सारा जहां शहद में ज़हर दे रहा है,
साहब दुनियां अभी ख़तरों से ख़ाली नहीं है।
देखूँ तेरा चेहरा तो एहसास गज़ब सा होता है,
पकड़ लूँ तेरा हाथ ये डर अजीब सा होता है।
वादा करता हूँ उम्र भर तेरा इंतज़ार करूंगा,
तेरे जाने के बाद भी मैं तुमसे प्यार करूंगा।
माना मेरी किश्मत में तू नहीं लेकिन,
खुदा से तुझे पाने की दुआ हर बार करूंगा।
हर आरजू दिल की हमेशा पूरी नहीं होती,
मोहब्बत करने के बाद फिर नफ़रत नहीं होती।
-Vrushali
तेरी यादें दिल को ऐसे पिघला गई,
तपती धूप की कोई जरूरत ही नहीं।
Nikhil
आईने में देख अपना चेहरा,
कई दाग़ तुझे नज़र आयेंगे।
झांकना अपने आप में कभी,
मुझे दिए ज़ख्म याद आयेंगे।
-Vrushali
मोहब्बत तो सोने का क़फ़स हैं साहब,
किसी मासूम के दिल में पनपता है।
जब कैदी इसे तोड़कर चला जाता है,
तो क़ तल सैय्याद का हो जाता हैं।
-Vrushali
हमसे पूछो क्या होता है पल पल बिताना,
बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना।
यार ज़िन्दगी तो बीत जायेगी,
बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना।
हमने भी किसी से प्यार किया था,
हाथों में फूल लेकर इंतज़ार किया था।
भूल उनकी नहीं भूल तो हमारी थी,
क्योंकी प्यार उन्होने नही, हमने उनसे प्यार किया था।
रोते रहे तुम भी, रोते रहे हम भी,
कहते रहे तुम भी और कहते रहे हम भी।
ना जाने इस ज़माने को हमारे इश्क़ से क्या नाराज़गी थी,
बस समझाते रहे तुम भी और समझाते रहे हम भी।
मुझे तेरे लिए रोते हुए सिर्फ,
मेरे खुदा ने देखा है।
खामोश हूं मैं कि कोई तमाशा ना हो,
और तुम्हें लगता है कि मुझे तुमसे कोई शिकायत नहीं।
Sad Shayari In Hindi For Girlfriend Attitude
दुनिया में संभलना हम भी जानते थे,
पर ठोकर तो उस पत्थर से लगी जिसे,,
हम अपना मानते थे।
खुद ही सीख जाओगे तो बहुत अच्छा होगा,
अगर जिंदगी ने सिखाया तो बहुत रोना होगा।
किस्सा बना दिया एक झटके में उसने,
मुझे जो कल तक मुझे अपना हिस्सा बताता था।
एक बात याद रखना जैसे तुम आज,
सबसे ज्यादा वक्त दे रहे हो उसी के,,
पास एक दिन तुम्हारे लिए वक्त नहीं होगा।
नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा,
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है।
दिल तेरे लिए धड़कता है,
और तुझे खबर ही नहीं।
जिन्दगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते हैं,
जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ़ चाह सकते हैं।
शक नहीं फिक्र करते हैं तुम किसी,
और के ना हो जाओ इस बात से डरते हैं।
मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ,
जो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए।
सुनने वाली बहुत मिलेगी,
कोई समझाने वाली चाहिए।
यारो जो कभी हमारी आंखों में एक आंसू भी नही देखा करता था,
अफसोस आज वही हमारी बहते आंसुओं की बजह है।
वक्त तुम्हें बताएगा कितने कीमती थे हम।
खुद से ज्यादा तुम्हारी फ़िक्र करते है,
हां हम तुम्हें खोने से डरते हैं।
मोहब्बत ने इस मोड़ पर ला कर खड़ा कर दिया है,
की आगे बड़े तो सब खफा और पीछे हेट तो बेवफा।
दिल तो बेशक मैंने तुम्हारे हवाले किया,
था पर तुमने इसे तोड़कर हमें दर्द दे दिया।
Sad Shayari In Hindi For Girlfriend 2 Line
कभी जो थक जाओ तुम दुनिया की महफ़िल से तो,
मुझे आवाज दे देना हम आज भी अकेले रहते है।
कभी किसी से मोहब्बत बेइंतहा ना करना,
हम बहुत तड़पे हैं जनाब आप ना तड़पना।
एक वो वक़्त था जिसने मुझे घाव दिया था और,
एक आज का वक़्त है जो मेरे घाव भर रहा है।
यादें क्यों नहीं बिछड़ जाती,
लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं।
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में,
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं।
रब से आपकी खुशिया मांगते है,
दुआओ में आपकी हँसी मांगते है।
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
न किसी का दिल चाहिए, न किसी की जान चाहिए,
जो मुझे समझ सके, बस ऐसा एक इंसान चाहिए।
मैंने भी किसी से प्यार किया था,
उनकी रहो में इंतजार किया था।
हमें क्या पता वो भूल ज्यांगे हमें,
कसूर उनका नहीं मेरा ही था,,
जो एक बेवफा से प्यार किया था।
कभी खामोश बैठोगे तो कभी गुनगुनाओगे,
मैं उतना याद आऊंगा जितना मुझे भुलाओगे।
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें।
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई।
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल,
अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल।
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है,
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल।
पत्तियां नहाई हुई हैं क्यों जमकर आज ओस में,
एक नीले रंग का फ़ूल ख़िला है मेरे पड़ोस में।
नशे में रहकर किसी को अग़र जन्नत नसीब हो,
वो कम्बख़्त क्या करेगा आकर होश में।
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे।
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।
Sad Shayari In Hindi For Girlfriend Text
थी मोहब्बत हमे उनसे इतनी,
ना जाने क्या कमी पड़ गयी।
वो चली गयी ये बोलकर हमसे,
तेरी मोहब्बत में बेईमानी भर गयी।
इश्क़ करने का भुगता ख़ाम्याज़ा जा रहा है,
आज फ़िर किसी आशिक़ का जनाज़ा जा रहा है।
मेरा इल्ज़ाम है तुझ पर कि तू बेवफा था,
दोष तो तेरा था मगर तू हमेशा ही खफा था।
ज़िन्दगी की इस किताब में बयान है तेरी मेरी कहानी,
यादों से सराबोर उसका एक एक सफा था।
तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते और,
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
ज़िन्दगी हैं नादान इसलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ।
कह दू ज़माने से दास्तान अपनी,
उसमे आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ।
वोह खुश हैं पर शायद हम से नहीं,
वोह नाराज हैं पर शायद हमसे नहीं।
कौन कहता हैं उनके दिल में मोहब्बत नहीं,
मोहब्बत तो हैं पर शायद हमसे नहीं।
आँखें भी मेरी पलकों से सवाल करती हैं,
हर वक़्त आपको ही बस याद करती हैं।
जब तक ना कर लें दीदार आपका,
तब तक वो आपका इंतज़ार करती हैं।
रूह कांप जाए जमाने की ऐसा,
मोहब्बत का हमने अंजाम देखा है।
कौन दुआ करे अब आशिकों के लिए,
उठे हाथों को यहा कटते देखा हैं।
जिंदगी के पल सभी अधूरे रह गए,
न जाने कितने दर्द हम सह गए।
पता नहीं आज क्यों,
तुम्हारी इतनी याद आ रही हैं।
सब्र की हद बार बार,
टूटने की ज़िद कर रही हैं।
Sad Shayari In Hindi For Girlfriend Breakup
दिल के साथ बड़ा जुल्म कर रहे हो,
जो अकेले ही, हमें छोड़ जा रहे हो।
चली गई हो उसकी याद,
तो लौटकर मत आना।
फिर से मेरे जख्मों को,
तुम और गहरा मत करना।
दुआ है मेरी अब हमें भी सुकून आए,
अल्लाह हम पर भी जरा रहम फरमाए।
तुम्हारा खयाल आते ही मेरे,
दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं।
ये असर दूरियों का हैं या प्यार का,
मुझे ये समझा भी नहीं पाती है।
वो जो तक़दीर में लिखे नहीं होते है,
उनकी आरजू को इश्क कहते है।
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही,
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही।
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है,
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही।
सुनो कोई टूट रहा है तुम्हे एहसास दिलाते दिलाते,
सीख भी जाओ किसी की चाहत की कदर करना।
जख्मी हो गई नींद मेरी,
ख्वाबों पर किसने वार किया।
“जख्मी हो गई नींद मेरी,
ख्वाबों पर किसने वार किया।
जिस्म तो सलामत बच गया,
रूह को किसने मार दिया।
मुझसे खुशनसीब हैं मेरे लिखे ये लफ्ज,
जिनको कुछ देर तक पढ़ेगी निगाहे तेरी।
जिस क़दर उसकी क़दर की हमने,
उस क़दर बेक़दर हुये हम।
Sad Shayari In Hindi For Girlfriend Lyrics
चाहा था मुक्कमल हो मेरे गम की कहानी,
मैं लिख ना सका कुछ भी तेरे नाम से आगे।
अगर नींद आ जाये तो, सो भी लिया करो,
रातों को जागने से, मोहब्बत लौटा नहीं करती।
महफिल लगी थी बद-दुआओं की हमने भी दिल से कहा,
उसे इश्क़ हो, उसे इश्क़ हो, उसे इश्क़ हो।
तोड़ेंगे गुरुर इश्क का,
और इस कदर सुधर जाएंगे।
खड़ी रहेगी मोहब्बत रास्ते पर,
हम सामने से गुजर जाएंगे।
तुम्हारी फिक्र करने के लिए,
हमारा रिश्ता होना जरुरी तो नहीं।
एहसास की ही तो बात है,
तुम्हारी इजाजत भी जरुरी नहीं।
सामने मंजिल आये तो रास्ते ना मोड़ना,
जो मन मे हो वो ख़्वाब ना तोड़ना।
हर कदम पर मिलेगी सफ़लता,
बस आसमान छूने के लिए जमीन ना छोड़ना।
ऐ मोहब्बत तू शर्म से डूब मर,
तू एक शख्स को मेरा ना कर सकी।
कुछ हार गई तकदीर कुछ टूट गये सपने,
कुछ गैरों ने किया बरबाद कुछ भूल गये अपने।
नाकाम निकली मेरी हर कोशिश उसे मनाने की,
न जाने कहां से सीखी है,,
जालिम ने अदा रूठ जाने की।
प्यार में मौत से डरता कोन है,
प्यार हो जाता है करता कोन है।
आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है,
लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है।
सैड शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend
ना पूछो हालत मेरी रूसवाई के बाद,
मंजिल खो गयी है मेरी, जुदाई के बाद।
नजर को घेरती है हरपल घटा यादों की,
गुमनाम हो गया हूँ गम-ए-तन्हाई के बाद।
कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोए,
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए।
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,
जितना लिख के खुश हुए उससे ज़यादा मिटा के रोए।
कुछ लोग कहते है की बदल गया हूँ मैं,
उनको ये नहीं पता की संभल गया हूँ मैं।
उदासी आज भी मेरे चेहरे से झलकती है,
पर अब दर्द में भी मुस्कुराना सीख गया हूँ मैं।
माना आज उन्हें हमारा कोई ख़याल नहीं,
जवाब देने को हम राज़ी है, पर कोई सवाल नहीं।
पूछो उनके दिल से क्या हम उनके य़ार नहीं,
क्या हमसे मिलने को वो बेकरार नहीं।
टूटा हो दिल तो दुःख होता है,
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है।
दर्द का एहसास तो तब होता है,
जब किसी से मोहब्बत हो और,,
उसके दिल में कोई और होता है।
मोहब्बत की ज़ंजीर से डर लगता है,
कुछ अपनी तक़दीर से डर लगता है।
जो मुझे तुझसे जुदा करती है,
मुझे हाथ की उस लकीर से डर लगता है।
हर बात में आंसू बहाया नहीं करते,
दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते।
लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है,
दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते।
धरती के गम छुपाने के लिए गगन होता है,
दिल के गम छुपाने के लिए बदन होता है।
मर के भी छुपाने होंगे गम शायद,
इसलिए हर लाश पर कफ़न होता है।
कुछ चीजें रोने से नहीं बल्कि,
सब्र करने से मिलती हैं।
हम समंदर हैं, हमें खामोश ही रहने दो,
ज़रा मचल गये, तो शहर ले डूबेंगे।
Sad Shayari In Hindi For Girlfriend Download
समय अच्छा जरूर आता है,
मगर समय आने पर।
प्यार कभी झूठा नहीं होता,
झूठे तो कसमें वादे होते हैं।
शेर खामोश हो जाने से,
जंगल कभी कुत्तों का नहीं होता।
खुशियां तक़दीर में होनी चाहिए,
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कुरा लेता है।
जहां प्यार हो ऐतबार हो, वहां,
कसमों वादों की जरूरत नहीं।
सच लिखने की बीमारी है,
इसलिए कड़वा लगता है।
अगर तुम अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से नहीं जियोगे,
तो लोग अपने तरीके तुम पर थोप देंगे।
किसी के जाने से ज़िन्दगी नहीं रूकती ना,
किसी के आ जाने से ज़िन्दगी चल पड़ती है।
जिसे सोच कर दिमाग खराब,
हो जाए वो ख्याल हो तुम।
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।
Sad Shayari In Hindi For Girlfriend Copy Paste
तू मेरी नक़ल तो कर लेगा,
लेकिन बराबरी कैसे करेगा।
कुछ लोगो की मोहब्बत दिल में इस कदर उतर जाती है,
जब उन्हें दिल से निकालो तो जान निकल जाती है।
खुश रहो या खफा रहो,
हमेशा दूर और दफा रहो।
रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ,
अगर हर बार तुम्हें ही झुकना पड़े तो रूक जाओ।
जिंदगी में वही मिलेगा जो दूसरों को दोगे।
बहुत नाज था इस नासमझ दिल को तुम्हारे प्यार पर,
कमबख्त बेवफाई झेल नहीं पाया,,
और टूट कर बिखर गया।
मुझे समझना तेरे बस की बात नही,
सोच बुलंद कर या सोचना छोड़ दे।
अकेला छोड़ ही रही हो तो,
पहले इसकी वजह तो बता दो।
ज़िंदगी बार बार मौका देती है,
बस पहचानने की ज़रूरत है।
बहुत अजीब होती है,
ये मुहब्बत भी बेवफाई करो तो रोते हैं,,
और वफा करो तो रुलाते हैं।
Sad Shayari In Hindi For Girlfriend Download Mirchi
ज़िन्दगी एक ही बार मिलती है इसलिए,
बाबू शोना के चक्कर में बर्बाद मत करो।
होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है।
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।
अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है,
अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है।
हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर,
लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है।
मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था,
एक मैं ही अकेला था, बाकि सारा काफिला भी उसका था।
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है।
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है।