तो दोस्तों इस लेख में मैं आप लोगों को Mehnat Shayari In Hindi का बहुत बड़ा कलेक्शन देने वाला हूं जिनको पढ़कर आपको एक अंदर से मेहनत करने का जुनून जान जाएगा।

तो दोस्तों इस दुनिया में मेहनत करना कितना जरूरी है अगर आप मेहनत नहीं करते हो तो आप सक्सेस कभी नहीं हो पाओगे सक्सेस होने के लिए आप लोगों को मेहनत जरूर करनी ही पड़ेगी क्योंकि मेहनत के बिना कुछ नहीं कर सकते खाली सोचने से।
तो मैं इस ब्लॉग पोस्ट में आप लोगों को मेहनत शायरी का बहुत ही बड़ा कलेक्शन दे रहा हूं जो कि आप लोगों को जरूर पढ़ना चाहिए अगर आप कुछ करना चाहते हो अपनी जिंदगी में तो यह मेहनत वाली शायरियां जरूर पड़े और अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें।
Mehnat Shayari In Hindi
हालत कैसी भी हो, जो उससे लड़ता है,
एक दिन वही मंज़िल पर पहुँचता है।

आपको ठोकरे गिरा नहीं सकती,
मेहनत हरा नहीं सकती।
अगर आपके अंदर जिंद हो ना तो,
आपको हार भी हरा नहीं सकती।

परिश्रम प्रतिभा को पीछे छोड़ देती है,
इसलिए निरंतर मेहनत करते रहो।

किस्मत कितनी ही रोशन हो,
मेहनत की आग में जलना जरूरी है।
मंज़िल कितनी ही पास हो,
कुछ कदम चलना जरूरी है।

पसीने की स्याही से जो लिखते हैं, अपने इरादों को,
उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते।

अपनी मेहनत के बल पर हम,
अपनी प्रतिभा दिखा देंगे।
भले कोई मंच ना दे हमको,
हम मंच अपना बना लेंगे।

मेहनत से एक दिन शोर होगा,
याद रखना अपना भी एक दौर होगा।

आज रास्ता बना लिया है,
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी।
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन,
जरूर रंग लाएगी।

हर छोटी जीत के पीछे,
एक कड़ी मेहनत छिपी होती है।

पसीने की स्याही से जो लिखते है,
अपने इरादों को उनके मुकद्दर के,,
पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते।

Mehnat Shayari
मेहनत बताती है कि परिणाम कैसा होगा,
वरना परिणाम तो बता ही देगा मेहनत कैसी थी।

रखो भरोसा अपनी मेहनत पर,
ना की अपनी किस्मत कर।
सपनो की तैयारी पूरी रखो,
फिर सफलता का स्वाद चखो।

कड़ी मेहनत से हर सपना सच होगा,
जब तुम मेहनत करोगे, तो खुदा भी साथ होगा।

दुनिया में कोई काम #असंभव नहीं होता,
बस हौसला और #मेहनत की जरुरत है।

अपने हौसलों के बल पर हम,
अपनी प्रतिभा दिखा देंगे।
भले कोई मंच ना दे हमको,
हम मंच अपना बना लेंगे।

ज़िन्दगी से यही सीखा है
मेहनत करो रुकना नहीं।
हालत कैसे भी हो,
किसी के सामने झुकना नहीं।

खुद को मेहनत में Fry करो,
हारने के बाद और एक बार Try करो।
मंजिल आपकी कदम चूमेगी,
बस अपना Confidence लेवल High करो।

कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन,
फिर इस के ब’अद थोड़ा मुकद्दर तलाश कर।

अपनी मेहनत पर इतना यकीन तो है मुझे,
उड़ान देर से ही सही लेकिन सबसे ऊँची होगी।

किस्मत मेहनत से बदलती है,
घर बैठकर सोचते रहने से नहीं।

इन शायरियों को भी पढ़ें >>>
- Badmashi Shayari In Hindi
- Chai Shayari In Hindi
- Adivasi Shayari In Hindi
- Family Shayari In Hindi
- Garibi Shayari In Hindi
- Maa Shayari In Hindi
- Hanuman Ji Ki Shayari
- Bhai Shayari In Hindi
- Good Night Shayari In Hindi
- Motivational Shayari In Hindi
Mehnat Par Shayari
जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी।
हो सकता है कि तेरी कोशिशें नाकाम हों,
लेकिन हार मत मान।
क्योंकि वक्त बदलता है,
और मेहनत रंग लाती है।
पापा की मेहनत को एक नहीं पहचान देनी है,
कैसे हार जाऊं मुश्किलों से,,
अभी तो मां के हाथों में पहले कमाई देनी है।
जब इरादे मजबूत होते हैं,
तो किस्मत भी सलाम करती है।
हर अंधेरे के बाद सवेरा आता है,
जो मेहनत करे वो मुकाम पाता है।
रुकने से कुछ नहीं बदलता,
जो चलता है वही आगे बढ़ता है।
लोग अपनी किस्मत बदलना चाहते है,
लेकिन मेंहनत कोई नहीं करना चाहता ।
जिसकी मेहनत में होती है,
जान वही लिखता है एक दिन,,
सफलता पर अपना नाम।
उसे अपनी मेहनत पर इतना भरोसा था,
की उसकी किस्मत को भी खुद से ज्यादा उस पर भरोसा था।
नशा मेहनत का कीजिये जनाब,
बिमारी SUCCESS वाली आएगी।
जो थक कर भी ना रुके, वही बाज़ीगर होता है,
जो झुके नहीं मुश्किलों में, वही सिकंदर होता है।
सफलता इंतज़ार नहीं करती किसी की,
हर पल को पकड़ना ही असली हुनर होता है।
Hosla Mehnat Shayari
कर्म भूमि पर फ़ल के लिए श्रम सबको करना पड़ता हैं,
रब सिर्फ़ लकीरें देता हैं रंग हमको भरना पड़ता हैं।
औकात से ज्यादा अगर बिना मेहनत के मिल जाये,
तो आँख अंधी और आत्मा बहरी हो जाती है।
जो खैरात में मिलती कामयाबी तो,
हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की,
और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।
सपनो को पाने के लिए मेहनत,
और प्रयास आखरी सांस तक कीजिये।
जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा,
बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती,
जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा !
जो बुरे वक़्त को बदलने की,
ख्वाहिश दिल में पाल लेते हैं।
अपनी मेहनत से वो अपनी,
किस्मत की लकीरें बदल देते हैं।
सपनों की उड़ान को जरा और ऊँचा ले चल,
मुश्किलें तो आएंगी, उन्हें तू किनारा कर चल।
रुकना नहीं, बढ़ते रहना मंजिल की ओर,
मेहनत की राह पर तू सदा आगे बढ़ चल ।
कहने-माँगने से क्या फर्क पड़ता है,
आखिर देना उसे अपने हिसाब से है।
करेंगे नामकरण किस्मत का मेहनत से,
हटाना ‘मनहूस’ शब्द किताब से है।
इंसान तो लोमडी के साथ नहीं रहता फिर भी वो शातिर है,
इंसान शेर के साथ नहीं रहता फिर भी वो क्रूर है ।।
चलता रहूंगा पथ पर हार न मानूँगा,
एक दिन मंजिल मिलेगी मुझको,,
या मुसाफिर बन जाऊंगा।
Success Mehnat Shayari
सफलता मेहनत से मिलेगी किस्मत से,
नहीं अगर किस्मत से मिलती होती तो,,
हर कोई अमीर घराने में ही जन्म लेता।
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो।
बिना मेहनत के तख्तो- ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते।
क़िस्मत के बाजार में भी मेहनत का सिक्का बोलता है,
क़िस्मत का इक्का भी मेहनत को बादशाह बोलता है।
खुद को इतना मजबूत बना ले,
हर मुश्किल का हल निकाल ले।
रुकना नहीं किसी भी हाल में,
बस अपनी तक़दीर बदल ले।
अपनी मेहनत पर इतना यकीन तो है मुझे,
उड़ान देर से ही सही लेकिन सबसे ऊँची होगी !!
सफल लोग प्रतिभाशाली नहीं होते,
वे सिर्फ कड़ी मेहनत करते हैं,,
फिर उद्देश्य से सफल होते हैं।
अगर मेहनत आदत बन जाए
तो कामयाबी मुकदर बन जाती है।
सफलता की फसल यूं ही नहीं उगती,
मेहनत के पसीने से प्रयास के बीज को सीचना होता है।
हिम्मत रखो, मेहनत करो और खुद पर ऐतबार रखो,
जो आज नहीं मिला, वो कल जरूर मिलेगा।
Mehnat Shayari In Hindi 2 Line
दुनिया में कोई काम असंभव नहीं,
बस हौसला और मेहनत की जरुरत है।
मेहनत का फल मीठा होता है, ये बात है सच्ची,
जो पसीना बहाता है, वही जीता है बाजी।
जो लोग अपनी गलती नहीं मानते हैं,
किसी व्यक्ति के साथ खुश नहीं रह सकते।
इसलिए अगर कोई गलती हो जाए,
तो तुरंत मान लेना चाहिए और क्षमा मांग लेनी चाहिए।
कामयाबी के सफ़र में मुश्किलें तो आएँगी ही,
परेशानियाँ दिखाकर तुमको तो डराएंगी ही।
चलते रहना कि कदम रुकने ना पायें,
अरे मौत से क्या डरना एक दिन तो आएगी ही।
जब तक दम में दम है,
मेहनत से झुकने का कोई गम नहीं।
मेहनत का फल और समस्या का हल,
देर से ही सही मिलता जरुर है।
मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है
और भाग्य लिफ्ट की तरह।
लिफ्ट तो किसी भी समय बंद हो सकती है,
पर सीढ़िया हमेशा ऊंचाई की ओर ही ले जाती हैं।
सफलता हर व्यक्ति की मिठास नहीं होती,
यह केवल उनके प्रयासों का परिणाम होता है।
दुनिया को जीतना है तो,
खुद के बनाए हुए नियम पर चलें।
ख़ुद जिसे मेहनत मशक़्क़त से बनाता हूँ ‘जमाले
छोड़ देता हूँ वो रस्ता आम हो जाने के बाद।
मेहनत शायरी
खुल जाएँगे सभी रास्ते रूकावट से लड़ तो सही,
होगा साहिल पर तू जिद्द पर अड़ तो सही।
क़ामयाब होने के लिए अपने,
मेहनत पर यकीन करना होगा,,
क्योंकि किस्मत तो जुएँ में आजमाई जाती है।
सपनों की उड़ान में,
हर दर्द छूट जाता है।
जो ठान ले जीतने को,
उसका वक्त भी झुक जात है।
मेहनत से हर मुश्किल पार हो जाती है,
मेहनत से दौलत अपार हो जाती है।
मेहनत से मिल जाता है बहुत कुछ,
मेहनत से पूरी हर दरकार हो जाती है।