तुम मेरे प्यारे दोस्तों हम यहां पर आप लोगों को Bhai Shayari In Hindi का बहुत बड़ा कलेक्शन देने वाले हैं जो कि आप लोगों को जरूर पढ़ना चाहिए अगर आप अपना भाई से प्यार करते हो तो।

दोस्तों इस दुनिया में भाई का होना कितना जरूरी है यह आप सब लोग जानते हो क्योंकि भाई एक बहुत बड़े हिम्मत है एक भाई के लिए तो यहां पर हम आप लोगों को भाई से रिलेटेड शायरी देने वाले हैं।
दोस्तों हम भाई शायरी का बहुत बड़ा कलेक्शन आप लोगों के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं जिनको आप लोगों को जरूर से पढ़ना चाहिए क्योंकि भाई दुनिया के बहुत बड़ी ताकत है, नीचे जाकर जरूर पढ़े भाई शायरी।
Bhai Shayari In Hindi
वह चाहे कितनी शैतानी करे,
पर मेरा भाई मुझे बहुत प्यारा है।
गम का आभास भी होने ना देता,
मेरे लिए तो वह खुशी का पिटारा है।

हर भाई और बहन तेरी मेरी बनती नही,
तेरे बिना मेरी चलती नही।

भाई की ममता से बढ़कर, कोई रिश्ता नहीं,
उसकी हंसी से रोशन, ये जीवन की डगर नहीं ।
हर मुश्किल में साथ दे, वो सबसे खास है,
मेरे लिए दुनिया में, बस मेरा भाई ही खास है।

भाई से ज्यादा ना कोई उलझता है,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं।

भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं,
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं।

मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।

मेरी दुआओं में हर दम तुम्हारा नाम होगा,
ज़िन्दगी के हर पल में तुम्हारा साथ होगा।
चाहे कितनी भी आए मुश्किलें,
मेरा भाई सदा खुशहाल होगा।

उस वक्त दुनिया का सबसे अमीर इंसान बन जाता हूं,
जब भाई कहता है तू डर मत पीछे मे खड़ा हूं।

फूलों से ख़ुश्बू यूँही बिखरती रहे,
“ऐ भाई तुम्हारी ज़िन्दगी भी,,
ऐसे ही ख़ुशियों से महकती रहे।

ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे।

Bhai Bhai Shayari
ना मुझसे कभी लड़ता है ना मुझे कभी डांटता है,
वो मेरा बड़ा भाई है मुझसे बहुत प्यार करता है।

भाई का प्यार दुनिया की,
सबसे अनमोल चीज़ है।

भाई का प्यार है अनमोल खजाना,
जीवन की हर राह में साथ निभाना ।

मैंने अपने भाई पर रखा विश्वास, आस्था,
इसलिए मुझे मुश्किलों में मिला रास्ता ।

हर मुश्किल आसान कर देता है,
उदास चेहरे पर मुस्कान धर देता है।
जब भी उदास होता हूँ हार कर कभी,
भाई मेरे हौसलों में नई जान भर देता है।

आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर खुशी हो तेरी।

लोग बॉडीगार्ड रखते हैं,
और हम भाई रखते हैं।

जब भी दुनिया से लड़ने की ताकत चाहिए,
भाई की यादों ने हर बार हौसला दिया।
उसकी एक मुस्कान ही काफी है,
जो दिल को सुकून और दिमाग को रास्ता दिया।

छोटा है पर बड़ी बड़ी बातें करता है,
मेरा पागल भाई मुझे बहुत तंग करता है।
खुद मुझे रुलाए तो कुछ नहीं,
पर कोई और मुझे कुछ कह दे,,
तो उसका जीना हराम कर देता है।

अपनी दुआओं में जो, उसका जिकर करता है, वह भाई,
है जो खुद से पहले अपनी भाई की फिकर करता है।

इन शायरियों को भी पढ़ें >>>
- Badmashi Shayari In Hindi
- Chai Shayari In Hindi
- Adivasi Shayari In Hindi
- Family Shayari In Hindi
- Garibi Shayari In Hindi
- Maa Shayari In Hindi
- Hanuman Ji Ki Shayari
Bhai Shayari
भाई कितना भी तंग कर ले बहनों को,
मगर बहनों के जान होते भाई।
मेरे हौसले तब और बढ़ जाते है,
जब भाई कहता है तू चल मैं तेरे साथ हूं।
कुछ लोग जलते हैं कि,
मैं और मेरा भाई साथ साथ चलते हैं।
तेरी मेरी बनती नहीं पर,
तेरे बिना मेरी चलती भी नहीं।
जब छोटा था तो भाई डाट कर खला देता था,
और आज जब मुसीबतें रुलाती है,,
तो वही भाई सहारा बनकर हौसला बढ़ा देता है।
एक भाई ही होता है,जो अपनी बहन के,
आंखों में आंसू नहीं देख सकता।
और एक बहन ही होती है,
जो अपने भाई को खुश देखने के लिए कुछ भी कर सकती है।
जीने का अंदाज आज भी बिंदास है
जान लुटा दू क्योकि अपना भाई ख़ास है।
खुशी में कोई साथ दे या ना दे,
दुख में तुम्हारा साथ चाहिए मेरे भाई।
भाई तुझसे हैं मुझे यह कहना,
बस जैसा आज साथ हो,,
हमेशा ऐसे ही रहना।
दुनिया का हर रिश्ता मतलब पर टिका होता है,
मुसीबत आने पर तो भाई ही साथ खड़ा होता है।
भाई पर शायरी Attitude
बड़े भाईयों ने संभाल ली जिम्मेदारियां,
ताकि छोटे भाई सपने देख सके।
ऐसा चमको के चाँद भी फीका पढ़ जाये।
खुशियों में इतना भीगो के बरसात भी कम पढ़ जाये
इस भाई के दिल आरज़ू येही है बहिन
ऐसी उड़ान भरो के आस्मां भी कम पढ़ जाये।
भगवान मेरी मन्नत का असर कर देना,
मेरी बहन की झोली में हमेशा खुशियों से भर देना।
भाई की हिम्मत ही मेरा हौसला है।
भाई बड़ा हो तो नो टेंशन,
भाई छोटा हो तो ही टेंशन।
भाई-भाई के रिश्ते तब खास होते है,
जब दोनों हमेशा साथ होते है।
खुशनसीब होता है वो भाई,
जिसके साथ दोस्त जैसा भाई होता है।
हो चाहे लाखों तकलीफ,
हर कदम सहारा बनकर खड़ा होता है।
बहन भाई की यारी सब से प्यारी।
घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता,
भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं।
देखकर हमें सारी दुनिया हम पर जले,
हम दोनों भाई जब साथ मिलकर चले।
Bhai Shayari 2 Line
जब भी टूढता हु, तो सहारे नहीं “उम्मीद देता है:
वो मेरा भाई है जो हर बात पे, एक नई सीख देता है।
आँखों में ‘शराफ़त चाल में ‘नजाकत,
दिल में ‘सच्चाई’ और चहेरे में ‘सफ़ाई,,
फिर क्यों न बोले हर लड़की आपको ‘भाई।
दोस्त तो कई बन जाते है जिंदगी में,
पर एक भाई से अच्छा दोस्त कोई नहीं होता।
मेरी बहन फलक का वो चमका सितारा है,
जिसे मैं ना देखूं तो मेरा कहां गुजारा है।
Mera Bhai
उसकी मेरी बनती नही,
पर उसके बिना मेरी चलती नही।
dedicated to my brother
ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे।
ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे।
खुशनसीब है वो बहन जिनके सिर पर भाई का हाथ होता है,
चाहे कैसे भी हालात हो ये भाई बहन का रिश्ता साथ होता है।
अपने मे यार से नीचे तो मैं आने से रहा,
शेर भूखा हूँ मगर घास तो खाने से रहा।
भाई बहन की यारी सबसे प्यारी,
सब पर भारी है ये जोड़ी हमारी।
Shayari Bhai
तू ही मेरी इबादत, तू ही मेरा सहारा
भाई तू है मुझे जान से भी प्यारा।
जब तक भाई का सर पर साया है।
हर चिंता हर गम हमसे पराया है..!!
बुरे हालात को भी मात दे देते हैं,
जब भाई बहन के साथ होते हैं।
दुनिया वाले अपने साथ अपना बॉडीगार्ड रखते है,
पर हमारे लिए तो हमारा भाई ही हमारा बॉडीगार्ड है।
प्यार से भरी बातें और नोक-झोंक की मिठास,
भाई-भाई का रिश्ता है अनमोल, जो रहता पास।
जन्मों का बंधन और सच्ची दोस्ती की मिसाल,
भाई के बिना अधूरी है हर खुशी और हर ख़्याल ।
कुछ लोग जलते हैं कि,
मैं और मेरा भाई साथ साथ चलते हैं।
मेरी ताकत मेरा वो सहारा है,
भाई तू मुझे जान से भी प्यारा हैं।
भाई का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
चाहे वो दूर हो पर कोई गम नहीं होता।
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
फिर भी बहन का प्यार कभी कम नही होता।
भैया तुम थे मेरी ज़िंदगी का,
सहारा अब तुम्हारी याद है मेरा किनारा।
करती हूं कितना प्यार मैं, कभी जता नहीं पाती,
भाई तू कितना खास है मेरे लिए, कभी बता नहीं पाती।
Bhai Par Shayari
दूर हो जाने से भाई-बहिन का प्यार कभी काम नहीं होता ।
तुझे याद ना करूँ भैया… ऐसा तो कोई मौसम नहीं होता ।।
मोहब्बत भी छोड़ देंगे,
जो बात मेरे भाई पे आ गई तो।
बड़े भाई का जब होता है सिर पर हाथ,
तो कभी नहीं हो सकता तकलीफों का एहसास।
भाई तेरे मेरे रिश्तें में मोहब्बत इतनी गहरी हो,
जब जाने का वक़्त तेरा आये तो मौत मेरी हो..!!
कच्चे धागे की डोर का ये कैसा नाता है वक़्त आने पर,
बहन के लिए भाई पिता और भाई के लिए बहन माँ बन जाती है…!!
पीठ पीछे कोई क्या भोंका है,
घंटा फर्क नहीं पड़ता।
सामने सालो का मुंह तक,
नहीं खुलता बस इतना ही काफी है।
भीड़ में भी अपनों का एहसास दिला दें,
भाईचारा ही वो रिश्ता है जो सबको साथ ला दे |
छोटे भाई तू है दिल का अरमान,
तेरी हंसी से खिलता मेरा जहान।