तुम मेरे प्रिय दोस्तों मैं आप लोगों को Good Night Shayari In Hindi का कलेक्शन देने वाला हूं जो कि आप लोगों को जरूर पढ़ना चाहिए।

दोस्तों इस ब्लॉक पोस्ट में मैं आप लोगों को गुड नाइट शायरी का एक बहुत बड़ा भंडार देने वाला हूं जिनको पढ़कर आप अपने लिए चुनिंदा शायरियों को अपने दोस्तों और फैमिली को भी शेयर कर सकते हैं तो जरूर आप इसको पूरा पढ़ें।
इन सभी गुड नाइट शायरियों को आप लोग अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट जैसे की फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप ट्विटर आदि पर स्टोरी के रूप में और आप उनको डायरेक्ट भी शेयर कर सकते हो तो नीचे जाकर जरूर पढ़ें और अपने लिए जरूर खोज ले गुड नाइट शायरी।
Good Night Shayari In Hindi
हो मुबारक सुहानी रात,
ख्वाबों में भी मिले रब का साथ।
खुलें जब पलकें तो,
तमाम खुशियां हो आपके साथ।
शुभ रात्रि

हो चुकी रात अब सो भी जाइए,
जो है दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए।
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका,
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये।

जब नींद बहुत आती है,
तो सोने लगता हूँ।
मैं तुमसे दूर होकर,
तुम्हारा होने लगता हूँ।

ख्वाबों में आ जाना तुझे देखना है,
दिल को तुझसे कुछ कहना है।

जिंदगी एक रात है,
जिसमे ना जाने कितने ख्वाब हैं।
जो मिल गया वो अपना है,
जो टूट गया वो सपना है।
Good Night

एक झूठ सौ झूठ बुलवायेगा,
तुम सच बोलना समझने वाला समझ जाएगा।

टूटा हुआ फूल फिर नही खिलता,
नसीब बिना कभी कुछ नही मिलता।
लोग तो मिलते हैं राह में बहुत से हमे,
पर हर कोई आप जैसा नही मिलता।
GOOD NIGHT

रात नहीं सपने बदलते हैं,
मंजिल नहीं कारवां बदलते है।
जज्बा रखो हमेशा जीतने का,
क्यूंकि नसीब बदले न बदले,,
लेकिन वक्त ज़रूर बदलता है।

रिश्ते बधें हो,
अगर दिल की डोरी से।
तो दूर नही होते,
किसी मजबूरी से।

टूटा हुआ फूल फिर नही खिलता,
नसीब बिना कभी कुछ नही मिलता।
लोग तो मिलते हैं राह में बहुत से हमे,
पर हर कोई आप जैसा नही मिलता।

Good Night Hindi Shayari
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं,
रिश्तों का कोई तोल नहीं।
लोग तो मिल जाते हैं हर मोड़ पर,
पर कोई आप सा अनमोल नहीं।
शुभ रात्रि

चमकती चाँदनी में और भी हसीन लगने लगी हो,
मुझसे मिलके और भी कमसिन लगने लगी हो से।
देखकर लगता है तुम्हारी आँखों के सुअन को,
मेरी चाहत में सारी सारी रात जगने लगी हो।

यादों को तेरी हम प्यार करतें हैं,
सैट जन्म भी तुझ पर जान निसार करतें हैं।
फुर्सत मिले तो हमे SMS करना,
क्योंकि रोज़ रात हम तेरे Good Night,
कहने का इंतज़ार करते हैं।

रात का अंधेरा कुछ कहना चाहता है,
ये चाँद चाँदनी के साथ रहना चाहता है।
हम तो तन्हा ही खुश थे,
मगर पता नहीं क्यूं ये,,
दिल किसी के साथ रहना चाहता है।

फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो।
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी,
खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो।

भूल से कोई भूल हुई तो,
भूल समझ के भूल जाना।
पर भूलना सिर्फ भूल को,
भूल से भी हमे ना भुला जाना।

चांद के लिए सितारे अनेक है,
पर सितारों के लिए चांद एक है।
आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु,
हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं।

रिश्ता” और ” भरोसा दोनो ही दोस्त हैं।
रिश्ता” रखो या ना रखो किंतु भरोसा” जरुर रखना।
क्युं की जहाँ ” भरोसा” होता है,
वंहा ” रिश्ते ” अपने आप बन जाते हैं।

चांदनी रात का प्यारा सा पैगाम,
हर लम्हा हो खुशियों का इनाम।
सो जाओ मीठे ख्वाबों में खोकर,
कल होगी नई सुबह का सलाम।

हलवा पूरी होती है,
भेल पूरी होती है।
खीर पूरी होती है,
पानी पूरी भी होती है,,
बस नींद पूरी नहीं होती है।

इन शायरियों को भी पढ़ें >>>
- Badmashi Shayari In Hindi
- Chai Shayari In Hindi
- Adivasi Shayari In Hindi
- Family Shayari In Hindi
- Garibi Shayari In Hindi
- Maa Shayari In Hindi
- Hanuman Ji Ki Shayari
- Bhai Shayari In Hindi
Good Night In Hindi Shayari
Good Night
रजाई ने तुम्हें चारों तरफ से घेर लिया है,
अपने आप को नींद के हवाले कर दो।
हर दुःख भरी रात बस यही है आश
किसी दिन में तो आए वो,,
जिससे हो हमें खुशियों का एहसास।
निकलते हैं आंसू जब मुलाकात नहीं होती,
तड़पता है दिल जब बात नहीं होती।
आप याद ना आये ऐसी कोई शुबहा नहीं हैं,
हम आपको भूल जाए ऐसी कोई रात नहीं होती।
तेरे पैगाम के इंतज़ार में दिन गुज़ार दिया,
अब रहने देना ख्वाबों में मिल लूँगा रात में।
शुभ रात्रि
कद्र होती है इंसान की,
जरुरत पड़ने पर ही।
बिना जरुरत के तो हीरे,
भी तिजोरी में रहते हैं।
शुभ रात्रि
ऐ पलक तू बंद हो जा,
बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी।
इंतज़ार तो सुबह दोबारा शुरू होगा,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी।
फूलों से हंसी मुस्कान हो आपकी,
चांद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी।
हम रोज़ मांगते हैं रब से यही दुआ,
कि आसमान से ऊंची उड़ान हो आपकी।
अच्छे ख्वाबो के साथ सोना,
नई उम्मीदों के साथ उठना।
मैं बन जाऊं रेत सनम, तुम लहर बन जाना,
भरना मुझे अपनी बाहों में, अपने संग ले जाना।
तुम्हें दिल में रखा था,
जरा सा दिल ही रख लेते।
Good Night Shayari Hindi
सितारे जब आसमा में चमकते हैं,
याद में आपकी हम मुसाफिर तड़पते हैं।
आप तो सो जाते हो गुड नाईट कहे बिना,
हम आपको गुड नाइट कहे बिना सोते नहीं।
रात का चाँद आपकी बाहों में हो,
जो भी आप चाहें आपकी राहों में हो।
हर रात एक खूबसूरत सपना हो,
आपका यही दुआ है हमारी ख़्वाबों में भी अच्छा दिन आपका हो।
शुभ रात्रि।
रात कि चांदनी मे चाँद नहाया हुआ है,
चलो हम भी इसमे डूबकी लगाते हैं।
कितनी जल्दी से मुलाक़ात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नहीं बरसात गुजर जाती है।
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है।
चाँद को देख कर सोना है,
फिर से एक सपना देखना है,,
तुझसे मिलने का फिर से ख्वाब देखना है।
शुभ रात्रि
बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता,
लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है।
चांदनी रात हो तारों की बारात हो,
रात के सपने में तुमसे मुलाकात हो।
गुड नाइट
रात के अंधेरे में छिपी हैं कई बातें,
जो दिन के उजाले में कह न सके।
अब ख्वाबों में मिलकर पूरी करेंगे,
वो अधूरी मुलाकातें।
जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना,
तारों का काम है सारी रात चमकते रहना।
दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना,
हमारा काम है आपकी सलामती की दुआ रहना।
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है।
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना अब सोने जा रहा है।
॥ शुभ रात्रि ॥
Hindi Good Night Shayari
रिश्ता हमारा इस जहाँ में सबसे प्यारा हो,
जैसे जिंदगी को साँसों का सहारा हो।
याद रखना हमे उस पल मे भी,
जब हम अकेले हो और सारा जहाँ तुम्हारा हो।
शुभ रात्रि
कितने अनमोल होते हैं ये अपनो के रिश्ते,
कोई याद न भी करे तो भी इंतजार रहता है।
शुभ रात्रि
दिन भर की अच्छी बातें याद रखें,
बाकी सब भूल जाएं।
फीके ना पड़े कभी आपकी जिंदगी के रंग,
आप हमेशा मुस्कुराते रहो अपनो के संग।
Good Night
दिनभर की भागदौड़ के बाद अब सोने का समय है,
तुम्हारी रात हो प्यारी यह दुआ है हमारी।
शुभ रात्रि दोस्त।
काम और मेहनत वाले रात पर विश्वास करो,
जीत की सुबह जरूर होगी।
शुभ रात्रि
रात का चाँद आपके आँगन में आए,
आपके इस आँगन को सितारों से सजाए।
आपके सारे सपने हकीकत में आए,
आज यही दुआ हमारी है, प्यारे।
रात की चुप्पी में भी दिल तुमसे बातें करता है,
Good night कहकर तुम्हें याद करता है।
सितारे चाहते हैं की रात आये,
हम क्या लिखें की आपका जवाब आये।
सितारों जैसी चमक तो नही मुझमे,
हम क्या करें की हमारी याद आये।
शुभ रात्रि
ये आंखें लाखों चेहरे देखती हैं दिनभर,
फिर भी रात को आंसू एक चेहरे के लिए बहता है।
Good night
Good Night Ki Shayari
जिसने भी रात की परवाह नहीं की,
उसी की जिंदगी में सवेरा आया ।
“शुभ रात्रि”