तो मेरे प्यारे दोस्तों इस वीक में हम आप लोगों को Happy Birthday Shayari In Hindi का बहुत बड़ा कलेक्शन देने वाले हैं जो कि आप लोगों को जरूर पसंद आएगा अगर आप किसी के लिए बर्थडे शायरी ढूंढ रहे हो तो।

तो दोस्तों इस ब्लॉक पोस्ट में हम आप लोगों को हैप्पी बर्थडे शायरी का बहुत ही चुनिंदा कलेक्शन देने वाले हैं क्योंकि आप किसी को बर्थडे विश करने के लिए उनको शेयर कर सकते हो।
इस पोस्ट में जो भी हैप्पी बर्थडे शायरी है उनको आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपने दोस्तों फैमिली फ्रेंड्स शादी करके शेयर कर सकते हैं और स्टोरी स्टेटस के रूप में लगा सकते हैं।
Happy Birthday Shayari In Hindi
नसीबों से हमको ऐसा यार मिला है,
तेरे संग खुशीयों का संसार मिला है।
रहे सलामत से दुआ है हमारी,,
तुझसे की दोस्ती और प्यार मिला है।

ये खुशियां तुमसे खुशी मांगे,
जिंदगी जिंदा दिली मांगे।
इतना उजाला हो आपके मुकद्दर में कि,
चांद भी आकर रौशनी मांगे।

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन सलाम भेजा है।
मुबारक हो आपको जन्मदिन,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।

दीपक में अगर नूर न होता,
तनहा दिल इतना मजबूर न होता।
हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता ।
जन्मदिन की शुभकामनायें।

जिंदगी में प्यार मिले आपको,
खुशियों के हर पल मिले आपको।
कभी गम ना मिले आपको,
ऐसा कल मिले आपको।

फूलों की मुस्कान आपके चेहरे पर रहे,
झरनों सा तराना आपकी आवाज़ में रहे।
आपके जन्मदिन पर यही शुभकामनायें हैं,
आपके चेहरे की मुस्कान सदा बनी रहे।

ना आसमान से टपकाए गए हो,
ना उपर से गिराए गए हो।
आजकल कहां मिलते है आप जैसे लोग,
आप तो ऑर्डर देकर बनवाए गए हो।
हैप्पी बर्थडे टू यू

सजती रहे खुशियों की महफिल,
हर खुशी सुहानी रहे।
आप जिन्दगी में इतनी खुश रहे,
की हर खुशी आपकी दीवानी रहे।
हैप्पी बर्थडे डियर

जिंदगी की कुछ खास दुआएं ले लो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे।
भर दें रंग जो तेरे जीवन के पलो में आज वो,
प्यारी मुबारकबाद ले लो हमसे।

रिश्ते निभाना हर किसी के बस की बात नहीं अपना,
दिल दुखाना पड़ता हैं किसी और की ख़ुशी के लिए।
Happy birthday

Happy Birthday Shayari
दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से।
ज़िन्दगी में आपको बेपनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे।

भगवान बुरी नज़र से बचाए आपको,
चाँद सितारों से सजाए आपको।
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
भगवान ज़िन्दगी में इतना हसाए आपको।

आज दिन बड़ा शुभ आया है,
लगता है आज के दिन फरिश्ता कोई आया है।
वो कोई और नहीं आप हो क्योंकि आज,
जन्मदिन आपका आया है।

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे।
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे।

ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ,
तू सलामत रहे मेरे दोस्त, बस यही दुआ करता हूँ।

जन्म हुआ इस दुनिया में,
दम से जीना मत भूलना।
काम-सब चलता रहे,
घुमना फिरना मत भुलना।
जन्म दिन मुबारक हो।

यही जीवन का सर है,
तेरे बिन सब दुस्वार है।
जन्मदिन मुबारक हो मेरे राजा,
तुझ पर वार हूँ, ऐसे जवान हजार।

दुनिया के सबसे खास इंसान को,
दुनिया का सबसे खास दिन मुबारक हो,,
आपको हमारी तरफ से जन्मदिन मुबारक हो।

जन्मदिन पर आपको मिले ढेर सारा प्यार,
आज के जैसे आपके जीवन में,,
आते रहे हमेशा खुशियों के उपहार।

सूरज की किरणे तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको।
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देने वाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको।
जन्मदिन मुबारक

इन शायरियों को भी पढ़ें >>>
- Badmashi Shayari In Hindi
- Chai Shayari In Hindi
- Adivasi Shayari In Hindi
- Family Shayari In Hindi
- Garibi Shayari In Hindi
- Maa Shayari In Hindi
- Hanuman Ji Ki Shayari
- Bhai Shayari In Hindi
Happy Birthday Shayari Hindi
प्रिय दोस्त, तुम्हारी जिंदगी हर दिन,
एक नई खुशियों की शुरुआत हो।
तुम्हारा जन्मदिन ढेर सारी खुशियाँ,
और सफलता लेकर आए।
जन्मदिन मुबारक हो।
खुशियां तुमसे खुशी मागे,
जिन्दगी जिंदा दिली मागे।
इतना उजाला ही आपके मुकद्दर में,
के चांद भी आकर रौशनी मागे।
आपकी जिंदगी में लगे खुशियों का सेक,
हमेशा करते रहे जिंदगी में काम नेक,,
और बर्थडे पर हमेशा खिलाते रहे यूं ही केक।
जन्मदिन मुबारक हो,
दिल से दुआ है।
हमेशा खुश रहो तुम,
यही बस हमारी आस है।
खुशियाँ सारे जहाँ की,
आपके जीवन में भर जाये।
माँ जो जो चाहो आप,
वो सब आपको मिल जाये।
उमर तो बढ़ती रही है,
पढ़ना मत छोड़ना।
चाहिए साल एक और,
बढ़ जाए सीखना मत छोड़ना।
जन्मदिन मुबारक
ख़ुदा का करू में शुक्रिया इस दिन के लिए,
जिस दिन भेजा तुम्हे जमीन पे मेरे लिए।
न जाने क्यों मैं इंतजार कर रहा था इस दिन के लिए,
पता चला जन्मदिन है तुम्हारा इस खास दिन के लिए।
“हैप्पी बर्थडे मेरी जान “
अब साथ छूट पाना ना मुमकिन है,
सोचता नहीं मन कुछ भी, उसके बिन है।
आज उसका जन्मदिन है,
जिसके साथ मेरा हर दिन है।
Happy Birthday My Love
बर्थडे का यह दिन मंगलमय हो,
हर क्षेत्र में तुम्हारी उन्नति और,
चारों दिशाओं में जय हो।
वक्त भी जाये ठहर हर लम्हा भी रुक जाए,
हमारे नसीब की उम्र आपको ही लग जाए।
हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त !
Shayari On Birthday In Hindi
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है।
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।
अपना जन्मदिन इस तरह से मनाएं कि,
आपके पास अपने भविष्य को आकार देने की शक्ति है,,
हर पल को गले लगाओ और भरपूर जियो।
तेरी दोस्ती और प्यार से है सजी दुनिया मेरी,
तेरे जन्मदिन पर ये दुआ, तू सदा रहे खुशियों से भरी।
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको जो आपके लबों पर खुशी के फूल खिला दें,
बस ये दुआ है मेरी सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक।
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल कभी किसी मिले आपको ।
ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको ।।
बहनों जैसी दोस्त भी किसी किसी के पास होती है,
और मैं खुशनसीब हूँ की तुम जैसी बहन है मेरी।
ए लडकी आज तो करले ब्रश,
क्योंकि दिन है तेरा खास वैसे,,
भी पूरे साल अपने मुँह से मरती है बास।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ,
ईश्वर आपकी सभी इच्छाएं पूरी करें।
खुशी रहे जीवन में सदा,
गम ना कोई आए।
इसी दुआ के साथ,
जन्मदिन की शुभकामनाएं।
तुम हो सबसे प्यारे, सबसे अच्छे,
तेरे बिना तो जीवन अधूरा सा लगता है।
जन्मदिन के इस खास मौके पर,
तुम सदा खुश रहो, यही हमारी दुआ है।
Birthday Shayari In Hindi
Zindagi का हर पल सुख दे आपको,
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको।
जहाँ गम की हवा छू के भी ना गुजरे,
खुदा वो Zindagi दे आपको।
जन्मदिन की बधाई हो।
जन्मदिन पर आपको मिले ढेर सारा प्यार,
आज के जैसे आपके जीवन में,,
आते रहे हमेशा खुशियों के उपहार।
प्यारे पापा, जन्मदिन की शुभकामनाएं !
आपने हमेशा मेरे हर सपने को पूरा करने की कोशिश
की। आज मेरा सपना है कि आप हमेशा खुश रहें।
रंग बिखरे गे फूल खिलेंगे,
नये दोस्त और यार मिलेंगे।
मुबारक हो जन्मदिन आपको,
ये दुआ देने आपको हर साल मिलेंगे।
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो,
तेरी हर ख़ुशी पे दुआ हमारी हो।
जीवन के हर सफ़र में तेरे साथ हम रहें,
यही दुआ हमारी हर दिन और हर पल के लिए हो।
खुशी रहे जीवन मे सदा गम ना कोई पास आये,
इसी दुआ के साथ जन्म दिन की शुभकामनाएं।
यही दुआ करते हैं खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम ना हो।
जन्मदिन पर मिले हजार खुशियां,
चाहे उनमें शामिल हम ना हो।
जिंदगी का हर दिन युही मुस्कुरातें रहो,
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो।
हर साल जन्मदिन मनाते रहो,
जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो।
ऐ ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें,
फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें।