100+ Family Shayari In Hindi

इस लेख में हम आप लोगों को Family Shayari In Hindi देने वाले हैं, तो दोस्तों परिवार हमारे जिंदगी की सबसे बड़ी पूंजी होती है जो कभी खत्म नहीं होती है।

Family Shayari In Hindi
Family Shayari
Shayari Family
Family Shayari Hindi
Family Shayari In Hindi 2 Line
Happy Family Shayari In Hindi
Family Shayari In Hindi

जो की सुख हो या दुख हो हमेशा हमारे साथ ही रहते हैं और हमारे दुख में भी साथ आते हैं और सुख में भी साथ देते हैं ऐसे होता है हमारा परिवार और हमारे परिवार से दिलों के रिश्ते जुड़े हुए होते हैं।

तो दोस्तों इस लेख में हम आप लोगों को यह फैमिली शायरी इन हिंदी देने वाले हैं क्योंकि आप लोग नीचे जाकर जरूर पड़े और अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी है शेयर कर सकते हो जैसे कि व्हाट्सएप इंस्टाग्राम ट्विटर आदि पर।

Family Shayari In Hindi

परिवार वो जड़ है,
जो हमारे जीवन को,,
स्थिरता और प्रेम देती है।

Family Shayari In Hindi
Family Shayari
Shayari Family
Family Shayari Hindi
Family Shayari In Hindi 2 Line
Happy Family Shayari In Hindi

जहाँ परिवार होता है,
वहाँ प्रेम और स्नेह का वास होता है।

Family Shayari In Hindi
Family Shayari
Shayari Family
Family Shayari Hindi
Family Shayari In Hindi 2 Line
Happy Family Shayari In Hindi

अपने वो नहीं होते जो सिर्फ तस्वीरों में साथ खड़े होते हैं,
बल्कि अपने वो होते है जो तकलीफों में साथ खड़े होते हैं।

Family Shayari In Hindi
Family Shayari
Shayari Family
Family Shayari Hindi
Family Shayari In Hindi 2 Line
Happy Family Shayari In Hindi

कितना अकेला है आज का इंसान की,
अपने घर में ही आपनो को ढूंढ़ता है।

Family Shayari In Hindi
Family Shayari
Shayari Family
Family Shayari Hindi
Family Shayari In Hindi 2 Line
Happy Family Shayari In Hindi

अपने सपनों को पूरा करने के लिए कभी अपनों से दूर मत होइए,
क्योंकि अपनों के बिना सपनो का भी कोई मोल नहीं होता।

Family Shayari In Hindi
Family Shayari
Shayari Family
Family Shayari Hindi
Family Shayari In Hindi 2 Line
Happy Family Shayari In Hindi

घर के सदस्य परिवार बनाते है,
एक दूजे का साथ निभाते है।
मुश्किलो मे हिम्मत बांधते है,
और हर जश्न मिलकर मनाते है।

Family Shayari In Hindi
Family Shayari
Shayari Family
Family Shayari Hindi
Family Shayari In Hindi 2 Line
Happy Family Shayari In Hindi

परिवार के बिना जीवन अधूरा है,
और परिवार के साथ हर दिन एक उत्सव है।

Family Shayari In Hindi
Family Shayari
Shayari Family
Family Shayari Hindi
Family Shayari In Hindi 2 Line
Happy Family Shayari In Hindi

जिस प्यार को हम ढूँढ़ने गए पुरे संसार में,
वो प्यार मिला मुझे अपने ही परिवार मैं।

Family Shayari In Hindi
Family Shayari
Shayari Family
Family Shayari Hindi
Family Shayari In Hindi 2 Line
Happy Family Shayari In Hindi

पता अब तक नहीं बदला हमारा,
वही घर है वही क़िस्सा हमारा।

Family Shayari In Hindi
Family Shayari
Shayari Family
Family Shayari Hindi
Family Shayari In Hindi 2 Line
Happy Family Shayari In Hindi

मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत सिर्फ,
बनाने वाले को पता होती है, तोड़ने वाले को नहीं।

Family Shayari In Hindi
Family Shayari
Shayari Family
Family Shayari Hindi
Family Shayari In Hindi 2 Line
Happy Family Shayari In Hindi

Family Shayari

परिवार वो ताकत है जो,
हमें हर मश्किल में संभालती है।

Family Shayari In Hindi
Family Shayari
Shayari Family
Family Shayari Hindi
Family Shayari In Hindi 2 Line
Happy Family Shayari In Hindi

प्यार ढूँढना है तो अपनों में ढूढो गैरो में क्या रखा है,
वो चार दिन का प्यार है फिर ज़िन्दगी बेकार है।

Family Shayari In Hindi
Family Shayari
Shayari Family
Family Shayari Hindi
Family Shayari In Hindi 2 Line
Happy Family Shayari In Hindi

ऊपर वाले ने दुनिया में सबसे अच्छी,
एक ही चीज बनाई वो है परिवार।

Family Shayari In Hindi
Family Shayari
Shayari Family
Family Shayari Hindi
Family Shayari In Hindi 2 Line
Happy Family Shayari In Hindi

प्यार भरा परिवार और मिट्टी के बर्तन की कीमत सिर्फ,
बनाने वाले को ही पता होता है ना कि तोड़ने वालो को ।

Family Shayari In Hindi
Family Shayari
Shayari Family
Family Shayari Hindi
Family Shayari In Hindi 2 Line
Happy Family Shayari In Hindi

माँ की ममता, पिता का प्यार,
परिवार के बिना है जीवन बेकार।

Family Shayari In Hindi
Family Shayari
Shayari Family
Family Shayari Hindi
Family Shayari In Hindi 2 Line
Happy Family Shayari In Hindi

घर बडा हो या छोटा अगर मिठास ना हो तो,
इंसान तो क्या चीटियां भी नही आती।

Family Shayari In Hindi
Family Shayari
Shayari Family
Family Shayari Hindi
Family Shayari In Hindi 2 Line
Happy Family Shayari In Hindi

एक रिश्ता प्यार का,
एक बंधन परिवार का।

Family Shayari In Hindi
Family Shayari
Shayari Family
Family Shayari Hindi
Family Shayari In Hindi 2 Line
Happy Family Shayari In Hindi

एक प्यारी सी दुनिया है मेरा परिवार,
हमारे बीच है सबसे प्यारा रिश्ता यार।
बाप की ममता, माँ का प्यार,
भाई-बहनों की जुड़ी हर यारी है न्यारी।

Family Shayari In Hindi
Family Shayari
Shayari Family
Family Shayari Hindi
Family Shayari In Hindi 2 Line
Happy Family Shayari In Hindi

परिवार में अपनों का प्यार मिलना तो दूर की बात,
अपनों का साथ मिल जाये उतना ही काफी है।

Family Shayari In Hindi
Family Shayari
Shayari Family
Family Shayari Hindi
Family Shayari In Hindi 2 Line
Happy Family Shayari In Hindi

बाजार से सब कुछ मिल जाता है,
लेकिन माँ जैसी जन्नत और बाप जैसा,
साया कभी नहीं मिलता।

Family Shayari In Hindi
Family Shayari
Shayari Family
Family Shayari Hindi
Family Shayari In Hindi 2 Line
Happy Family Shayari In Hindi

इन शायरियों को भी पढ़ें >>>

Shayari Family

घर में सब हैं, फिर भी तन्हा है,
मुस्कुराता हूँ पर भीतर से रोता हूँ।
जिस परिवार की चाह में जी रहा हूँ,
वो अब मुझे अजनबी सा लगता है।

क्यों अपने पराए से भी बत्तर हो जाते हैं,
खून से जुड़े हुए रिश्ते क्यों खून को ही जलाते हैं।
यह कैसी उलझन है ज़िन्दगी की,
जहाँ परिवार जैसे शब्द दिखावे के लिए ही रह जाते हैं।

हर परिवार में एक खास बात होती है,
वो है प्यार और सम्मान।

हर एक इंसान का वसूल है,
तब तक ही तुम्हारा नाम लेगा,,
जब तक उसका काम न निकल जाये।

घर से दूर रहकर ये समझ आया है,
कि जड़ों से कटने वाले दरख्त सूख जाते हैं।

इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है।

छोड़ कर जाने वाले,
लौट के कहां आते है।
होते है खुशनसीब वो लोग,
जिनके पास अपने होते है।

गुलदस्ता परिवार का युहीं महेकता रहे,
एक डोर में बंधे युहीं खिलता रहे !!

एक एहसास ही बताता हैं,
रिश्तों की गहराई।
वरना रिश्तों को तोलने का,
कोई तराजू नहीं होता।

रोटी तो हर कोई कमाता है,
लेकिन कुछ ही लोग रोटी परिवार के साथ बैठ कर खाते हैं।
Love Your Family !

Family Shayari Hindi

कागजो को एक साथ जोडे रखने,
वाली पिन ही कागजो को चुभती है।
उसी प्रकार परिवार को भी वही व्यक्ति चुभता है,
जो परिवार को जोड़ के रखता हो।

धोखा तो हर जगह से मिल सकता है,
मगर प्यार केवल अपनो से ।

परिवार वह नींव है,
जिस पर हमारा जीवन खड़ा होता है।

जहाँ सूर्य की किरण हो वही प्रकाश होता है,
और जहाँ प्रेम की भाषा हो वही परिवार होता है।

आपको पता है प्रेम अंधा क्यों होता है ?
क्यूंकि आपकी माता ने आपका।
चेहरा देखने से पहले आपसे प्रेम,
करना शुरू कर दिया था|

रिश्तों की डोर से बंधा है परिवार,
सुख-दुख में देता है ये साथ हर बार।
खुशियों का सागर, प्यार का किनारा,
इसके बिना जीवन अधूरा हमारा।

रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए एक छोटा-सा उसूल बनाते है,
रोज़ कुछ याद रखते है और कुछ बुरा भूल जाते है।

ये ऐसा रिश्ता है जिसमें कभी कोई शर्त नहीं होती,
हर दर्द में मरहम बनती है ये अपनी फ़ैमिली।

अपने परिवार से हमेशा जुडे रहना,
क्योंकि पत्ते सिर्फ पेड पर सुरक्षित रहते है,,
टूटे हुए पत्तों को अक्सर जला दिया जाता हैं।

ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए।
एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से,
अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए।

Family Shayari In Hindi 2 Line

ये दश्त वो है जहाँ रास्ता नहीं मिलता,
अभी से लौट चलो घर अभी उजाला है।

जहां हो हंसता खेलता परिवार,
होती है वहां खुशियां हजार।

जिस परिवार में एकता है, वहां सुख-शांति और प्रेम,
बना रहता है। भले ही घर में बहुत सारी कमियां हों।
लेकिन कभी भी परिवार को नजरअंदाज नहीं करना,
चाहिए। परिवार ही हमारी सबसे बड़ी ताकत होता है।

बाकी चीजें तो हम बदल सकते हैं,
लेकिन हमारी शुरुआत और अंत परिवार के बीच ही होता है।

ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है,
यहाँ अपने तो असली में हैं,,
पर उनका अपनापन दिखावे का है।

जिन्दगी में किसी का साथ काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं।
दूर हो या पास फर्क नही पड़ता,
सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं।

इस प्यारी सी दुनिया में,
एक छोटा सा मेरा परिवार है।
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है,
जैसे रोज कोई त्यौहार है।

माँ बाप का दिल जीत,
लो कामयाब हो जाओगे।
बर्ना सारी दुनिया जीत कर,
भी हार ही जाओगे।

एक ऐसा रिश्ता जो प्यार से बना है,
एक ऐसा बंधन जो परिवार से बना है।

घर की रौनक माँ-बाप से होती है,
हर दुआ में उनकी बात होती है।
जहाँ बसी हो अपनों की मुस्कान,
वहीं से असली जन्नत की शुरुआत होती है।

Happy Family Shayari In Hindi

किसी घर में एक साथ रहना
परिवार नहीं कहलाता।
बल्कि एक साथ जीना,
एक दूसरे को समझना।
और एक दूसरे की परवाह करना,
परिवार कहलाता है।

भरत संभालकर रखना भी एक कला है,
जो इसे सीख गया समझो उसने दिलो को जीत लिया।

अनमोल होते हैं वो रिश्ते,
जिनमें ‘मैं’ की जगह ‘हम’ होता है।

वो सुख-दुःख में साथ निभाना,
वो मिलकर के जश्नों को मनाना।
अनकहे अंदाज़ में प्यार को जताना,
ऐसा होता है परिवार रुपी खज़ाना।

जब कोई नया आता है तो परिवार भूल जाता है,
और जब कोई नया धोखा देता है, तो परिवार याद आता है।

लोगो का कहना है की परिवार साथ
हो तो हर तरह की ख़ुशियाँ मिल जाती है।
लेकिन अगर परिवार ही मतलबी हो तो,
जीवन की हर ख़ुशियाँ भी छीन जाती है।

जब मैं अपने परिवार के लोगो के चेहरे पर मुस्कान देखता हूँ,
ऐसा लगता है कि दुनिया की सारी खुशियाँ मेरे ही नसीब में आ गई है।

दिखावे की दुनिया है साहब,
यहां पर अपना भी पराया होता है।

कितने भी बुरे हालात हो परिवार
थामे रखते हैं मेरा हाथ,
मेरा परिवार रहता हैं मेरे साथ चाहे,
दुनिया छोड़ दे मेरा हाथ।

खुशियों का घर है हमारा,
हंसी खुशी की फुहार है हमारा।
दिन रात साथ रहे हमेशा,
खुदा का दिया अनमोल तोहफा है हमारा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment