तो मेरे प्यारे दोस्तों हम इसमें आप लोगों को Mahadev Shayari In Hindi देने वाले हैं जो कि आप लोगों को जरूर पसंद आएंगे अगर आप लोग महादेव के भक्त हो तो।

तो दोस्तों आप लोगों को पता है कि आज के जमाने में महादेव के कितने दीवाने हैं तो आप सब लोग जानते हो और उनसे रिलेटेड लोग शायरियां वगैरह ढूंढते हैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाने के लिए।
तो हम यहां पर आप लोगों के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं महादेव शायरी का बहुत बड़ा कलेक्शन जो कि आप लोगों को जरूर पढ़ना चाहिए अगर आप लोग महादेव के भक्त हो तो अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इन शायरी की स्टोरी स्टेटस लगा सकते हो।
Mahadev Shayari In Hindi
गांजे मे गंगा बसी चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे और जग में महाकाल।

महादेव की भक्ति में खो कर देखो,
कोई दुःख तुमारे पास नही आएगा।

एक लम्हा सौ सवाल,
सौ मै सिर्फ तेरा ख्याल।

तेरी माया तू ही जाने,
हम तो बस तेरे दीवाने।

मेरे महाकाल कहते हैं कि,
मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा।
क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं,
उनकी तो मैं भी मदद करता।

शौक रखते है पर बेमिसाल रखते है,
हालात कैसे भी हो पर,,
जुबां पर हमेशा महादेव का नाम रखते है।

जब लत लगी हो शिव नाम की,
तो फिर ये दुनियां क्या काम की।

सारा ब्राम्हान्ड झुकता हैं जिसके शरण में,
मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण मे।

हालात के साथ वो बदलते है,
जो कमजोर होते है।
हम तो महाकाल के लाडले है,
हालात ही बदल कर रख देते है।
हर हर महादेव

हंस के पि जाऊ भांग का प्याला,
मुझे क्या फ़िक्र है जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला !!

Mahadev Shayari
ना किसी से मिलने की खुशी,
ना किसी से बिछड़ने का गम।
जिंदगी में खुशी बस इसी बात की,
की महादेव के दीवाने हैं हम।

हमारे तेवर ही कमाल के है क्योंकि,
इष्ट, प्रेम, मित्र सब मेरे महाकाल है।

जो सुकून नहीं पूरे संसार में,
वो सुकून है महाकाल के दरबार में ।।

कैसे कह दू मेरी हर दुआ बे असर हो गई,
मैं जब भी रोया मेरे महाकाल को खबर हो गई।

जब तक सांस है, तब तक साथ है,
महादेव तेरा नाम ही तो मेरी पहचान है।

तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी।
उस महादेव से क्या छिपावे जिसके,
हाथ है सब की डोरी।

खुद को भोले से जोड़ दो,
बाकि उस पर छोड़ दो।

कृपा जिनकी मेरे ऊपर,
तेवर भी उन्हीं का वरदान है।
शान से जीना सिखाया जिसने,
महाकाल उसका नाम है ।।

समस्या बड़ी है पर,
अपने साथ महादेव खड़े हैं।

झुका जो सर महादेव के चरणों में,
फिर वो कहीं भी झुका नही।
थामा हाथ महादेव का जिसने,
वो हमेशा बढ़ता रहा कभी रुका नही।

इन शायरियों को भी पढ़ें >>>
- Badmashi Shayari In Hindi
- Chai Shayari In Hindi
- Adivasi Shayari In Hindi
- Family Shayari In Hindi
- Garibi Shayari In Hindi
- Maa Shayari In Hindi
- Hanuman Ji Ki Shayari
Mahadev Shayari Hindi
Death तक का Route नही,
समुद्र है भोले का प्यार कोई एक घूंट नही।
तेरे इलावा कौन समा सकता है मेरे दिल में,
आत्मा भी गिरवी रख दी है मैंने तेरी चाहत में मेरे महादेव।
मुझे परवाह नही किसी और के साथ की,
जब कृपा हो मुझ पर मेरे भोलेनाथ की।
शिव के दर्शन से हर दुःख मिट जाता है,
उनकी भक्ति से हमें सबकुछ मिल जाता है।
समय भी मेरे पक्ष में रहता है,
वो डमरु वाला मेरे साथ साथ जो चलता है।
ना नाम चलता है ना ही रिक्षत चलती है।
जब मेरे महादेव की अदालत चलती है।
माफ करना महाकल,
कुछ लोगो को बक्शा नही जाएगा।
डर बना रहता है बस एक नाम का,
क्योंकी भक्त हूं देवों के देव महादेव का।
जय महादेव, जीवन के हर मोड़ पर मेरे साथ हो,
जब भी मैं उदास हो, तुम्हारी यादें मेरे पास हो।
कर्ता करे न कर सके, शिव, करे सो होये,
तीन लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा ना कोए।
जय शिवशंभू
महादेव शायरी हिंदी Attitude
जिंदगी जब महाकाल पर फिदा हो जाती है,
सारी मुश्किलें जीवन से जुदा हो जाती है।
जब भोला राजी होगा,
हर चीज बदल देगा।
जीत का तो पता नहीं मगर मेरा,
महादेव बैठा है हारने तो देगा नहीं।
काल भी तुम महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तुम ।
जय श्री महाकाल
अमृत पीने वाले को देव कहते हैं।
विष पीने वाले को केवल महादेव कहते हैं।
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है।
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
दिल टूटा तो किसी डॉक्टर के पास नहीं गया,
सीधा महादेव के चरणों में चला गया।
भोले बाबा की महिमा अपरंपार है,
इनकी शरण में आओ यहां सभी दुखों की हार है।
महाकाल की शक्ति से पूर्ण है ये जग,
उसका हर एक अवतार आशीष देता है हमेशा तब ।
महादेव का नाम लेना मेरा शौक है
क्योंकि महादेव की कृपा मुझ पर हर रोज हैं।
Mahadev Shayari In Hindi 2 Line
तेरी कृपा से मदादेव दर मुश्किल आसान है,
वरना इस दुनिया में दर कोई परेशान है।
जी दिल मे उम्मीद ओर प्यार ले के जाइएगा,
एक बार आप महाकालेश्वर महाकाल के पास जरूर जाइए।
थोड़ा हाथ पकड़ कर साथ दे दो ना बाबा,
यहां आपके अलावा कोई नहीं है साथ देने वाला।
अपने जिस्म को इतना न सँवारो,
इसे तो मिट्टी में ही मिल जाना है।
सँवारना है तो अपनी रूह को सँवारी,
क्योंकि उस रूह को ही महाकाल के पास जाना है।
दिल टूटा तो तेरी मूरत को सामने रखा,
ऐ महादेव तेरा नाम ही सुकून सा लगा।
दिल तुमसे लगा बैठे है,
प्रेम की राह पर सपने सजाएं बैठे है।
हर किसी ने तोड़े है सपने हमारे,
एक तू ही है महादेव जिससे हर उम्मीद लगाए बैठे है।
महांकाल की भक्ति में खो कर देखो,
कोई दुःख तुमारे पास नही आएगा ।
महादेव तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नही,
तेरी भक्ती से ही पहचान है मेरी वरना मेरी कोई ओकात नही।
मेरे साथ वो खड़ा है,
जो इस जगत में सबसे बड़ा है ।।
जो समय की चाल है,
अपने भक्तों ढाल है।
जो पल में बदल दे सृष्टि,
को वो ही तो महाकाल हैं।
Mahadev Shayari Photo
धोखा मिला इस संसार में,
चले आए हम महादेव के दरबार में.!
अच्छे कर्मों से बड़ी राहत क्या होगी
नेकी से बड़ी इबादत क्या होगी।
जिस इंसान के सर पर साया हो महाकाल का
उसे ज़िंदगी से शिकायत क्या होगी।
एक महाकाल भक्त कभी भी,
साधारण नहीं हो सकता।।
जब भी मैं अपने बुरे हालातों से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज़ आती है।
“रूक, मैं आता हूँ !!
दर्द भी मरहम बन जाता है जुबा पे,
जब महादेव का नाम आ जाता है।
बदलता तो हर जीव है,
और जो ना बदले वो मेरे शिव है।
सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही सब का पालनहार है।
सजा दे या माफी महादेव,
तू ही हमारी सरकार है।
जिंदगी रुकती रही,
मैं महादेव से सब माँगता रहा।
तू ढूंढता रहा सहारे इंसानों में,
सुकून तो सारा बस भोले के दर पे था।
हर-हर महादेव!
तुम मानो या ना मानो,
तुम्हारे सिवा कोई नही है इस दिल में।
Mere Mahadev Shayari
ॐ नमः शिवाय
शिव की महिमा अपरंपार है,
शिव करते सबका उद्घाट हैं।
आप ही पूर्ण; आप ही शेष,
आप ही शिव; आप ही सर्वश्रेष्ठ।
भांग से सजी हैं सूरत तेरी,
करू कैसे इसका गुणगान।
जब हो जाएगी आँखे मेरी भी लाल,
तभी दिखेंगे महाकाल !!
जिस सुकून के लिए इंसान पता नहीं कहां कहां भटकता है,
वो सुकून मुझे महादेव तुम्हारे चरणों में आकर मिलता है..!!