तो दोस्तों इस लेख में हम आप लोगों को Aukat Shayari In Hindi का बहुत बड़ा कलेक्शन देने वाले हैं मुझे उम्मीद है जरूर आप लोगों को यह पसंद आएगा।

दोस्तों औकात शायरी आप क्यों ढूंढ रहे हो मुझे पता है क्योंकि आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना एक औकात बनाना चाहते हो और उसे से रिलेटेड औकात शायरी ढूंढ रहे हो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी लगाने के लिए या फिर पोस्ट के कैप्शन में डालने के लिए।
जरूर दोस्तों यहां पर आप लोगों को औकात शायरी मिल जाएगी आप लोग नीचे स्क्रॉल करके जाइए और सभी औकात शायरी को पड़ेगा आपकी पसंद की औकात शायरी जरूर मिल जाएगी यहां पर।
Aukat Shayari In Hindi
अब तो बस जैसी है आपकी सोच वैसे ही हैं हम,
ना उससे कुछ ज्यादा ना उससे कुछ कम।

कितनी भी शिद्दत से निभा लो रिश्तें,
लोग औकात दिखा ही जाते है।

जिन्दगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरो के कहने पर तो शेर भी सरकस में नाचते हैं।

औकात में रहो, वरना जो हम करना जानते हैं,
वो तुम्हारी सोच से बाहर है।

अगर कोई नाराज है,
तो नाराज ही रहनो दो।
क्योंकि पैरों में गिरकर,
जीना नही आता हमें।

हमदर्दी की ख़ैरात के सिक्के मोड़ देता हूँ,
जिस पर बोझ बन जाउँ, उसे मैं खुद ही छोड़ देता हूँ।

लोग बातों ही बातों में हालात पूछ लेते हैं,
कितना कमा लेते हो कहकर औकात पूछ लेते हैं।

हम जो अपने जिद पर उतर आयेंगे,
फिर आप जैसे लोग किधर जायेंगे।
हमसे टकराने की कोशिश बेकार है,
कांच की तरह टूट के बिखर जाएंगे।

औकात मेरी हमेशा तेरे पैरों तक ही रही,
कोशिशें की मगर दिल तक न पहुंचे हम।

पढ़ते क्या हो आँखों में मेरी कहानी,
Attitude में रहना तो आदत है मेरी पुरानी।

Aukat Shayari
किसी की क्या औकात बिगाड़ सके कुछ हमारा,
हमने तो अपना दामन खुद ही जला रखा है।

बुरे वक्त की भी क्या बात होती है,
वो भी सलाह देता है जिसकी,,
कोई “औकात” नहीं होती है।

सूखा हुआ पत्ता साखों से टूट जाता है,
औकात की बात मत कर सब कुछ यहीं छूट जाता हैं।

शेर को सवा शेर कहीं ना कहीं जरुर मिलता है,
और रही बात हमारी तो हम तो बचपन से ही शिकारी है।

औकात का घमंड मत करो,
वक्त सबकी औकात दिखा देता है।

गलती मेरी है तुझे इतनी अहमियत दे दी,
तुझे तो औकात दिखाने वाला आईना देना चाहिए था।

अच्छा इंसान बनाना बचपन से ही शौक था,
बचपन खत्म शौक खत्म, जैसी दुनिया वैसे हम।

अभी तो हम मैदान में उतरे भी नही है,
और बाजार में हमारे चर्चे भी शुरू हो गये।

औकात उतनी ही दिखा जितनी तेरी कहानी है,
तेरा ईगो तो दो दिन की कहानी है मेरी औकात तो खानदानी है।

औकात कि बात करने वालो सून लो,
जलना तुम्हारे खून मे है,,
और जलाना मेरी खून मे है।

इन शायरियों को भी पढ़ें >>>
- Badmashi Shayari In Hindi
- Chai Shayari In Hindi
- Adivasi Shayari In Hindi
- Family Shayari In Hindi
- Garibi Shayari In Hindi
- Maa Shayari In Hindi
- Hanuman Ji Ki Shayari
औकात शायरी
कुछ चीजें पैसो से नहीं मिलती,
और मुझे उन्ही चीजो का शौक है।
हमसे औकात की बात करने वाले सुन ले,
खोटे सिक्के हीरे की कीमत नही लगा सकते है।
औकात तो मैं सबको दिखा सकता हूँ,
मगर दिल से दोस्तों को कभी चोट नहीं पहुँचा सकता हूँ।
अगर मैं औकात देखकर दोस्ती करता तो,
तुम मेरे आस पास भी नहीं होते।
तेरी औकात मेरे पैरों की धूल,
में कुत्तों के मुंह नही लगता यह मत भूल।
जो खुद को तीस मार खां समझते हैं यहां,
हमने उनकी भी औकात याद दिलाई है।
जो रिश्ते औक़ात देखर बनायें जाते हैं,
उनकी औकात ज्यादा देर टिकने की नहीं होती।
मुझे लगता था कि इस मोहब्बत के शहर में, मैं बहुत अमीर हूँ,
पर आज तेरे कारण मुझे मेरी औकात का पता चल गयी।
थूक के चाटने की आदत नही हमारी,
एक बार दिल से निकाल दिया,,
फिर वापस आने की औकात नही तुम्हारी।
सुधरी हैं तो बस मेरी आदतें वरना शौक तो,
आज भी आपकी औकात से ऊंचे हैं।
Aukat Wali Shayari
जो अपनी औकात भूल जाते हैं,
वक्त उन्हें उनकी जगह दिखा देता है।
काटने की औकात ना हो,
तो भोकना भी नहीं चाहिये।
खुद की औकात होगी तो दुनिया क़द्र करेगी,
किसी के पास खड़े होने से किरदार ऊँचे नहीं होते।
कोशिशे लाख आजमाई
तुम्हारा साथ निभाने में।
एक पल भी न लगा,
तुम्हे औकात दिखाने में।
अपनी औकात में रहना सीख,
वरना हम वो हैं जो तेरी औकात बना देंगे।
हम अपनी बराबरी किसी से नही करते,
जैसे भी हैं लाजवाब हैं।
छोटे लोग हैं और ख्वाहिशे बड़ी हैं,
औकात कौड़ी है, और सिफारिशें बड़ी हैं।
प्यार में सच्चाई हो तो औकात नहीं देखी जाती,
मगर मतलबी लोगों का इश्क सिर्फ मतलब तक रहता है।
सून लो बेटा तुम्हारी सिर्फ
किस्मत बदली है औकात नही।
मेरी औकात नाप रहे हो,
पुरे बिक जाओगे पता लगाते लगाते !!
औकात दिखाने वाली शायरी
मुझे शौक है बिना वजह मुस्कुराने का,
और लोगो को ऊपर से निचे तक जलाने का।
सिख लो अपनी औकात मे रहने,
का क्योकी जो हमारी आखों मे,,
खटकते है ना वो शमशान मे भटकते है।
पहनावा अदब रखती हूं लहजा नर्म रखती हूं,
तूफानों का भी रुख मोड़ दूं,,
में अपने अंदर वह हुनर रखती हूं।
जीवन में गिरना भी अच्छा है,
औकात का पता चलता है।
बढ़ते हैं हाथ उठाने को जब,
तो अपनों का पता चलता है।
औकात से बढ़कर उड़ने की कोशिश मत कर,
जो आसमान में जाते हैं, वो गिरते भी हैं।
तेरी औकात से ज्यादा की थी मोहब्बत तुझसे,
अब नफरत का आलम है, सोच तेरा क्या होगा।
इंसान केवल आग से नही जलता,
कुछ लोग तो मेरे अंदाज से भी जल जाते है।
ज़िन्दगी है साहब, छोड़कर चली जाएगी,
मेज़ पर होगी तस्वीर और कुर्सी खाली रह जाएगी।
शाखों से टूट जाए वह पत्ते नहीं है हम,
आंधी से कोई कह दे की औकात में रहे।
धोखा देकर लोग समझते हैं,
कि हम बहुत चालाक है।
पर हमें पहले ही पता था,
कि तुम्हारी यही औकात है।
Aukat Ki Shayari
दो बातें कभी मत भूलना,
अपनी औकात और हमारी हैसियत।
दुश्मनों की गिनती अब करते नहीं हम,
जिस दिन हिसाब होगा, उस दिन जवाब भी होगा।
औकात की बात मत कर पगली,
हम तो ऑटोग्राफ देने के लए भी दो तिन आदमी रखते है।
आपको पता है,
बिगडे वक्त मे जो सच्चा दोस्त होता है।
वही हालात पूछता है बाकी तो सब औकात पुछते है।
औकात का घमंड मत करो,
वक्त सबकी औकात दिखा देता है।
हम जमाने का ख्याल नहीं करते,
जहां जमीर न माने वहाँ सलाम नहीं करते।
रिश्ते उन्ही से बनाओ जो निभानेकी औकात रखते हो,
बाकी हरेक दिल काबिल-ए- वफा नही होता।
औकात की बात मत कर ऐ दोस्त,
हम वो हैं जो अपने दम पर जीते हैं।
शाखों से गिरकर टूट जाऊ,
मै उस पेड का पता नही
आंधियो से कह दो कि अपनी
औकात मे रहें ।
औकात की बात मत करो,
जिस दिन सामना होगा उस दिन हस्ती मिटा देंगे ।
Aukat Shayari 2 Line
कहेंगे कुछ लोग कभी के औकात दिखा दी तुमने,
कहिएगा उनसे के नजरिया है ये तुम्हारा,,
मैंने तो बस अपना आत्म-सम्मान बचाया है।
जलने वाले जलते रहेंगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।
हम आवाज़ उठाएंगे तो तूफान आएगा,
दुनिया की आंधी रुकेगी जब हम भरेंगे।
हमारा अंदाज़ इतना खतरनाक है,
जब खड़े होते हैं, तो सब रुक जाते हैं।
बनाने वाले ने एक समान जिस्म बनाया,
फिर ये औकात इंसान कहां से लाया।
औकात तो उनकी लगाने की भी ना थी,
हम तो उनसे दिल लगा बैठे थे।
तेरी औकात से ज्यादा तजुर्बा है मेरा,
बातों से नहीं, वक्त से पहचान होती है।
हजारों से रिश्ता रखना कोई कमाल नहीं,
पर सच्चे रिश्ते को निभाना बेमिसाल है।