तुम मेरे प्यारे दोस्त मैं इस लेख में आप लोगों को Ganpati Bappa Shayari का बहुत बड़ा कलेक्शन देने वाला हूं जो कि आप लोगों को जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि गणेश चतुर्थी आ रही है।

तो दोस्तों इस पूरे पोस्ट में हमने आप लोगों के लिए गणपति बाबा के लिए स्पेशल शायरियां का कलेक्शन करके आप लोगों के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं जो कि आप लोग इसका उपयोग अपने सभी सोशल मीडिया पोस्ट स्टोरी और स्टेटस के रूप में कर सकते हो।
तो दोस्तों जब गणपति बप्पा की शायरियां में आप लोगों को दे रहे हो बहुत ही स्पेशल शायरियां है मैंने चुन चुन कर आप लोगों के लिए तैयार करके इस पोस्ट में संग्रहण करके रखा है तो आप जरूर है पर इसे पढ़ें।
Ganpati Bappa Shayari
चल रहा हूं धूप में तो विनायक तेरी छाया है,
शरण तेरी सच्ची है, बाकी सब मोह माया हैं।

हर नई चीज की शुरुवात हम,
“गणेशजी का नाम लेके करते है।
‘बाप्पा का आशीर्वाद हमपे बना रहे,
बस यही मनोकामना करते है।

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है।
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है।

मैं डरता नहीं किसी से क्योंकि कर्म,
मेरे साथ है और बप्पा मेरे साथ है।

वक्रतुंड महाकाय,
सूर्यकोटी समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु में दैव,
सर्व कार्येषु सर्वदा।

रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
तुझमें ज्ञान सागर अपार,
प्रभु कर दे मेरी नैया पार।

जो भी गणपति का नाम लेता है,
उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।
जय श्री गणेश!

जब ठोकर खाकर भी ना गिरों तब समझ लेना,
कि गणपति बप्पा ने हाथ थाम रखा है।

खुशियों से भरा हो आँगन घर का,
ना पास आये कोई साया भी डर का,,
अपनों के साथ ये पावन उत्सव मनाएं।

तेरी भक्ति एक वरदान है,
जिस ने पाया वो धनवान है।
जय गणेश

Ganpati Shayari
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप पर हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आए कोई गम।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

गणपति के नाम से विघ्र बाधा टल जाते हैं।
जो कोई प्यार से पुकारे उसके ही हो जाते हैं।
Happy Ganesh Chaturthi !

गणपति की कृपा से हर मुश्किल होगी आसान,
उनकी पूजा से जीवन में होगा सुख का आगमन।

दिल सच्चा, कर्म अच्छा बाकी सब,
मेरे बाप्पा की इच्छा।

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है।
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया,
को अपने हर भक्त से प्यार है।

गणेश जी के आशीर्वाद से,
हर काम में मिलती है सफलता।
उनकी पूजा से मिलता है सुख,
गणपति बप्पा की कृपा से जीवन हो खुशहाल।

शिवजी के प्यारे,
लड्डु खा के मुशक सवारे।
वो है देवा गणेश हमारे,
श्री गणेशा देवा श्री गणेशा देवा।
गणपति बाप्पा मौर्या !!

गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है।
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।

हर दिल में उमंग, हर चेहरे पर मुस्कान,
बप्पा आने वाले हैं, होगा मंगल का गान।

गणपति जी का सर पे हाथ हो,
हमेशा उनका साथ हो।
खुशियों का हो बसेरा,
करें शुरुआत बप्पा के गुण गान से।
मंगल फिर हर काम हो,
गणेश चतुर्थी की शुभ कामना।

इन शायरियों को भी पढ़ें >>>
- Badmashi Shayari In Hindi
- Chai Shayari In Hindi
- Adivasi Shayari In Hindi
- Family Shayari In Hindi
- Garibi Shayari In Hindi
- Maa Shayari In Hindi
- Hanuman Ji Ki Shayari
- Bhai Shayari In Hindi
- Good Night Shayari In Hindi
- Motivational Shayari In Hindi
Ganesh Ji Shayari
उरूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यारा,
जब कभी भी कोई आये मुसीबत,,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।
गणपति बप्पा जब भी आते,
भर जाते है खुशियों से झोली।
आर्शीवाद देकर ले जाते है,
दुःखों की टोली।
एक दो तीन चार.. गणपति की जय जयकार,
पांच छे सात हाथ..गणपति है सबके साथ।
अगले बरस बप्पा को जल्दी बुलाएं,
गणपति विसर्जन की हार्दिक शुभकामनाएं।
सारी सृष्टि है जिनकी शरण में,
नमन है उन बप्पा के चरण में।
जय श्री गणेश
भक्ति गणपति । शक्ति गणपति
सिद्दी गणपति लक्ष्मी गणपति
महा गणपति देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति !
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई !
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी ।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी ।
गणपति बाप्पा एवं उनके परिवार की कृपा,
आपके परिवार पर सदा बनी रहे ऐसी शुभकामना।
गणपति बाप्पा मोर्या-
Happy Ganesh Chaturthi
बप्पा पर विश्वास रखो,
असंभव भी संभव हो जाएगा।
आज से “GM” मतलब
“Ganpati Bappa Morya”
और “GN” मतलब
“Ganeshay Namah”
Ganesh Shayari
आपका और खुशियों का,
जन्म-जन्म का साथ हो।
आप के तरक्की की,
हर किसी की जुबान पर बात हो।
जब भी कोई मुश्किल आए,
गणेश जी हमेशा आप के साथ हो।
गणपति बप्पा आप पर अपना आशीर्वाद बरसाएं,
आपके घर परिवार में सुख और समृद्धि आए।
श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
फूलों की शुरूआत कली से होती है,
जिंदगी की शुरूआत प्यार से होती है।
प्यार की शुरूआत अपनों से होती है,
और अपनों की शुरूआत आप से होती है।
गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला-भाला है।
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्हीं ने संभाला है।
हैप्पी गणेश चतुर्थी
गणपति बप्पा इस संकट की घड़ी,
में हम सब पर अपनी कृपा बनाए रखना।
जिसका रूप है निराला,
जो है सब का प्यारा।
जब आये कोई भी मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल भर में दूर कर डाला ।।
महादेव के प्यारे है मां गौरी के दुलारे है,
सबके विघ्नहर्ता गणेशा हमारे हैं।
प्यार क्या है ये खुद किये बिना समझता नही,
वैसे ही मुंबई मतलब क्या ये,,
गणपति बप्पा के आये बिना समझता नही !!
गणपति बप्पा आये है,
खुशियाँ साथ लाये।
गणेश जी के आशीर्वाद से ही,
हमने सुख के जीत गाये है।
वक्रतुण्डावतारश्च देहानां ब्रह्मधारकः ।
मत्सरासुरहन्ता स सिंहवाहनगः स्मृतः ॥
Ganesh Ji Ki Shayari
हमारी औकात क्या बप्पा जो आपको खरीदे,
बस आपको घर बुलाने का।
नज़राना कलाकार को देना है,
कभी मत कहिएगा गणपति खरीदने जा रहे है।
सुखा करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया ।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया ।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया ।
चलो खुशियों का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाएं।
खुशियां बाँट के हर जगह,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति ।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति..
गणपति महाराज का नाम लेते ही,
चिंतामुक्त हो जाओ।
सबकी बिगड़ी बनाने वाले की,
सदा ही जय हो। हैप्पी गणेश चतुर्थी !
चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए।
खुशिया बाँट के हर जगह,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।
धरती पर बारिश की बूंदे बरसे,
आपके उपर अपनों का प्यार बरसे।
गणेश जी से बस यहीं दुआ हैं,
आप खुशी के लिए नहीं,
खुशी आपके लिए तरसे।
कर दो हमारे जीवन से, दुख दर्दों का नाश,
चिंतामण कर दो कृपा, पुर्ण कर दो सब काज।
दुःख अब सारे जानें वाले है क्योंकि,
हमारे बप्पा जो आने वाले हैं.!!
गणपति बप्पा मोरया
आते बड़े धूम-धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम-धाम से गणपति जी।
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी।
Ganesh Chaturthi Shayari
गणेशजी की पूजा से मिले सुख-शांति की बौछार,
हर दिन हो आपके जीवन में नए खजाना तैयार ।
ॐ गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धि विनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः
गणपती बाप्पा मोरया
रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यार,
जब कभी भी कोई आई मुसीबत।
मेरे बप्पा ने पल में हाल कर डाला,
हैप्पी गणेश चतुर्थी।