Businessman Shayari In Hindi: तो दोस्तों आज मैं आप लोगों के साथ शेयर करने वाला हूं (Business Man Motivational Shayari) बिजनेसमैन या फिर यूं कहे बिजनेस से जुड़ी शायरी स्टेटस कोट्स एसएमएस आदि का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।
बिजनेसमैन कोट्स मतलब की एक बिजनेसमैन इंसान या आदमी के लाइफ में क्या-क्या होता है या नहीं होता है।अपनी टीम को किस तरह से गाइड करना है बिजनेस को कैसे ग्रो करना है किस टाइम लॉस होता है।
या फिर आप एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन क्यों नहीं बन सकते हो या फिर आप सक्सेसफुल बिजनेसमैन कैसे बने हैं ।
और बिजनेसमैन से जुड़ी बहुत सारी शायरियां स्टेटस कोट्स आदि का यहां पर हमने कलेक्शन दिया है।
वह आप लोगों को काफी पसंद आएगा यहां आने के बाद आप लोग को किसी दूसरे ब्लॉग या फिर साइट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।
आपको यहां पर हमारे से जितना हो सके उतने हमने कोट्स शायरी एसएमएस स्टेटस आदि का कलेक्शन प्रोवाइड करने की कोशिश करी है आप नीचे जाकर पढ़ सकते हो इन सारे कलेक्शन को।
Businessman Shayari In Hindi With Images
Business को ऊपर उठाना है तो रिस्क उठाओ वरना,
शान्ति से बैठ जाओ क्यूंकि कुछ नहीं होने वाला।
जो लोग खर्चे और इन्वेस्टमेंट के बीच के फ़र्क़ को जान लेते हैं,
वो Business में सफलता प्राप्त कर लेते हैं।
जिनको अपने काम पर भरोसा होता है वो,
Job करते हैं पर जिनको अपने आप पर भरोसा होता है,,
वो Business करते है।
एक बड़ा नौकर बनने से बेहतर है,
एक छोटा मालिक बन जाय जाए।
आराम की तो बस नौकरी होती है,
Business में आराम हराम होता है।
Businessman Quotes Images in hindi
बड़ा Business करना है तो,
छोटी सोच को छोड़ बड़े ख्वाबों को अपनाना होगा।
जिस दिन सोना छोड़ कर मेहनत कर लेगा पूरा तेरा ख़्वाब हो जाएगा,
हर मुश्किल का हल मिलने लगेगा तुझे तू खुद बखुद लाजवाब हो जाएगा।
अगर भविष्य में मालिक बनना चाहते हो तो,
वर्तमान में नौकर की तरह काम करना होगा।
कर दिखा कुछ ऐसा की कोई तुझसे,
बेहतर बनने की नहीं तेरे जैसा बनने की सोचे।
नामुमकिन सिर्फ नजरिया होता है ख़्वाब नहीं,
ऐसा कोई कार्य नहीं जो कड़ी मेहनत से हो सकता है,,
आसान नहीं।
Business Success Quotes Images In Hindi
दुनिया के सवालों का जवाब जुबां के साथ नहीं,
वक़्त के साथ दीजिए लाजवाब बन कर।
Business में सफलता सात दिन में नहीं मिलती पर जब मिलती है,
तो सात जन्मों की कमाई कुछ सालों में ही कर देती है।
जो इंसान मुसीबतों की ठोकरें खा कर संभालता है,
उसी के लिए ही बनी सफलता है।
आँखों को मंज़िल पर गढ़ाकर,
क़दमों को मंज़िल की और बढ़ा कर,
थमना नहीं तब तक जब तक दुनिया पर,
राज नहीं कर लेते अपना नाम बना कर।
अगर चाहता है तू भी ख़्वाबों को सच कर दिखाना,
तो लड़ना शुरू कर दे और बंद कर दे मुसीबतों से बच कर दिखाना।
Business Shayari Photo
ज्यादा सोचने से बेहतर है,
कुछ काम किया जाए।
तू गिरकर उठते रहना,
कुछ भी हो बस चलते रहना।
ठोकरें कब तक रास्ता रोक पाएगी,
अगर कोशिशों में जान है,,
तो किस्मत भी पलट जाएगी।
दिल मेरा जैसे अखबार हो गया,
पढ़कर फेंक देना कारोबार हो गया।
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है।
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है।
नौकरी करके आप केवल EMI और बिल ही भर सकते हैं,
BMW और AUDI के लिये मालिक ही बनना पड़ेगा।
Business Shayari Image
कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं ,
जीता वही जो डरा नहीं |
गिरने वाले को होती हैं तकलीफ,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती हैं।
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है।
इसे भी पढ़े >>>
- Garibi Shayari
- Smile Shayari hindi
- Roti Shayari
- Sad Shayari In Hindi
- Sad Status In Hindi
- Sad Quotes In Hindi
- घटिया लोगों पर शायरी
- झूठे वादे शायरी
- विश्वासघात पर शायरी
- विश्वास पर धोखा शायरी
- लोगों का क्या है शायरी
- Bharosa Shayari In Hindi
- Vishwas Shayari In Hindi
तेरे हौसलों के वार से,
रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी,,
तुम देख लेना सफलता जरूर मिलेगी।
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है।
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
Business Thoughts In Hindi
बदल जाओ वक्त के साथ,
या फिर वक्त बदलना सीखो।
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो।
कोई नामुमकिन सी बात को मुमकिन करके दिखा,
खुद पहचान लेगा जमाना भीड़ में भी तू अलग चलकर दिखा।
मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती हैं,
स्वप्न के परदे निगाहों से हटाती हैं।
हौसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर ,
ठोकरें इन्सान को चलना सिखाती हैं।
मिलेगी परिंदों को मंजिल ये उनके पर बोलते हैं ,
रहते हैं कुछ लोग खामोश लेकिन उनके हुनर बोलते हैं |
चलना है तब-तक, जब-तक,
मंजिल ना मिल जाएं,,
चाहे आंधी आएं या तूफान आएं।
Short Powerful Business Quotes
बिज़नस में अपनापन तो हर कोई दिखाता हैं,
पर अपना कौन हैं? ये वक्त बताता हैं।
जो हो गया उसे सोचा नही करते,
जो मिल गया उसे खोया नही करते।
हासिल उन्हें होती हैं सफलता,
जो वक्त और हालत पर रोया नही करतें।
चार कदम चलकर ही थक जाता है,
और पंहुचना शीर्ष तक चाहता है।
तुझे धूल में पैरों को मलना होगा,
जो पानी है सफलता तो चलना होगा।
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता।
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।
अभी को असली मंजिल पाना बाकी है,
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है।
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन,
अभी तोलना आसमान बाकी है।
सफलता की राहों पर,
चलेगा तू, गिरेगा तू।
संभालेगा तू आखिरकार,
मंजिल तक पहुंचेगा तू।
यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओ,
कामयाबी पानी है तो संभल जाओ।
मत शोर करो अपने प्रयासों का,
ख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ।
Businessman Business Motivational Quotes In Hindi
समझदार एक मैं हूँ,
बाकि सब नादान।
बस इसी भ्रम में घूम रहा,
आजकल इंसान।
अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर,
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त,,
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर।
खुल जाएंगे सभी रास्ते,
रुकावटों से लड़ तो सही।
सब होगा हासिल,
तू जिद्द पर अड़ तो सही।
कोशिश जारी रख,
जरूर सफल तेरा काम होगा।
तू बस धैर्य बांधे रख,
शीर्ष पर तेरा भी नाम होगा।
यूँ ही नहीं मिलता कोई मुकाम,
उन्हें पाने के लिए चलना पड़ता हैं।
इतना आसान नहीं होता कामयाबी का मिलना,
उसके लिए किस्मत से भी लड़ना पड़ता हैं।
ऊँचे ख्वाबों के लिए,
दिल की गहराई से काम करना पड़ता है।
यूँ ही नहीं मिलती कामयाबी किसी को,
मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।
खोल दे पंख मेरे, कहता हैं परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी हैं।
जमी नही है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी हैं।
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की,
बेबसी मत समझ ए नादान।
जितनी गहराई अंदर हैं,
बाहर उतना तूफ़ान बाकी हैं।
Business Status For Whatsapp
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है।
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
अपनी उलझन में ही अपनी, मुश्किलों के हल मिले,
जैसे टेढ़ी मेढ़ी शाखों पर भी रसीले फल मिले।
उसके खारेपन में भी कोई तो कशिश जरुर होगी,
वर्ना क्यूँ जाकर सागर से यूँ गंगाजल मिले।
व्यवसाय 10 परिवारों को खुशहाल बनाता है,
नौकरी से केवल आपका परिवार खुश होगा।
प्यास अगर कभी लगे आपको तो समय पर बुझा लेना,
जो व्यापार में अगर प्रॉब्लूम्स बढ़े तो समय पर सुलझा लेना।
Customer आये या जाये, हमेशा ही उसका,
मुस्कराते चेहरे के साथ स्वागत और विदा करे।
अन्यथा उसका आपके पास आने का कोई,
मतलब ही नहीं।
धंदा कोई हो उसको प्यार करो,जब वो तुम्हे प्यार,
करेगा तुम संभाल नही पाओगे।
पहचान से मिला काम बहुत समय के लिए नहीं रहता,
लेकिन काम से मिला पहचान जिंदंगी भर के लिएरहता है।
जिंदगी में सबसे बड़ा रिस्क तब होता है,
जब आप सिर्फ।
Single Source Of Income,
पर डिपेंड रहते हैं।
Businessman Attitude Shayari In Hindi
जंगल में राज दो ही लोग करते हैं,
या तो शेर याफिर से शेर के यार।
इसलिए व्यापार करते वृक्त या,
तो खुद शेर बनो या फिर शेरों से यारी रखो।
व्यापार में ग्राहकों को प्यार बांटना,
उतना ही जरूरी है जितना उनको सस्ते,,
में अच्छा सामान देना।
व्यापारी बोले तो राजा,
कभी भी काम करें कितना भी कमाये,,
No pressure No Boss.
व्यापार मे मार्केटिंग एक फल की तरह होती है,
जिसे ग्राहक को जितना ज्यादा पका कर दोगे वो
उतना ही खुश होगा।
कोरोना का यह काल है, मन मेरा बेहाल है, लिखना,
मेरा शौनक है, पर धंदे का बुरा हाल है।।
एक businessman,
employee उसका सम्मान है, गर्व है।
एक अच्छे businessman को उसके,
employee के बिना कुछ कहे ही पता,
चल जाता है कि उसकी क्या problem है।
हर व्यक्ति जन्म से अमीर नहीं होता अगर,
वह चाहे तो अमीर बन सकता है।
Business ही एक ऐसी Business है जिसमें दिमाग,
का ज्यादा और बाद में पैसे का उपयोग होता है।
क्योंकि लोगों राज अपने खुद ही बतातें हैं,
और मैने डूबते देखा है ।
Business Attitude Status In Hindi
धंधे में कोई शर्म नहीं,
दोस्ती में कोई धर्म नहीं।
कुछ देर की खामोशी है फिर शोर आएगा,
तुम्हारा तो वक्त आया है अपना daur आएगा।
जब आप अपना व्यवसाय शुरू करते हैं, तो आपके पहले ग्राहक,
आपके मित्र और आपके परिवार के लोग भी हो सकते हैं,
“पूछजे में संकोच जा करें।।
बिज़नेस में अपने कॉम्पिटिटर के business,
आइडियाज कभी भी चोरी मत करो।
बल्कि वो जिस जगह चूक रहा है,
उसे अपना product बनाओ |
काम की शुरुवात करने से पैसा नहीं बनता,
काम में विश्वास के साथ लगे रहेने,,
और मजबूती से टिके रहने से बनता है।
Business की सफलता, पहले से की गयी तैयारी,
पर निर्भर करती हैं, ज्यादातर लोग इसी में फेल,,
हो जाते हैं और उसका भुगतान पूरी ज़िन्दगी भर करते हैं।
business चाहे कोई सा भी हो पैसा,
मिले या ना मिले पर अपना BEST दोगे नाम पक्का मिलेगा।
चंद दिनों से Business करते हुए ये सीखा हमने,
Business में रुपयों से कहीं ज्यादा,,
Trust [विश्वास) , Value [सिद्धांत) , Honesty [ईमानदारी]
का महत्व होता है।
आप जहां खड़े हैं रास्ता वहीं से शुरू होता है,
आपको तय करना है पार करना है या इंतजार करना है।
Business Status In English
मार्केटिंग वो नही होती की ग्राहक को बेवकूफ,
बनाकर एक के बदले चार का दाम ले लिया ताकि।
ग्राहक दुबारा आये ही ना, मार्केटिंग वो होती है जो,
ग्राहक एक बार आये तो बार-बार आये।
ज़िद न कर सकी जिससे,
क्या ही इश्क़करोगे उससे।
समझदार लौग मीहब्बत नही,
व्यापार करते हैं।
अच्छा व्यापार तभी सार्थक है,
जब अच्छा व्यवहार हो।
जॉब और बिजनेस,
जॉब मतलब आपको कुआ से।
पानी कैसे निकालना है।
यह सीखना होगा,
और बिजनेस मतलब आपको।
खुद का कुआ कैसे खोदना है,
यह सीखना होगा।
गिरेंगे फिर से उठ जाएंगें,
फिर से गिरेंगे फिर से उठ जाएंगे।
हर हाल में,
मंज़िल अपनी खुदा से भी छिन लाएंगे।
फर्क इतना सा हैं गैरों और मुझ मैं,
कि लोगों को सरकारी बनना हैं,,
और मुझे लोगों को सरकारी बनाना हैं।
हमें वह नहीं मिलता जिसकी हम कामना करते हैं,
हमें वही मिलता है,,
जिसके लिए हम काम करते हैं।
सफ़लता रंगों से नही,
काविलयत से मिलती है।
Business Status In Hindi
जिस पक्कार बिना काम के धन प्राप्त नहीं होता,
उसि पक्कार बिना नेतिकता के व्यापार नहीं होता।
काम में ध्यान दिया करो,
काम तुम्हारा ध्यान देगा।
मैं दिखा दूंगा मैं क्या हूँ बस ये बुरा वक़्त बीत जाने दो,
ये सारे हार जाएंगे मुझसे मुझे बस एक बार जीत जाने दो।
जो तुम्हे छोटा समझते हैं उन्हें कुछ बड़ा कर दिखाओ,
जो सोचते हैं तुम बस नौकरी कर सकते हो,,
उन्हें अपना Business खड़ा कर दिखाओ।
तुम तब तक कुछ बड़ा नहीं कर सकते जब तक तुम,
अपने प्रतिद्वंदी से खुद को छोटा समझते रहोगे।
वो कुछ नहीं कर पाते हैं,
जो मुसीबतों से डर जाते हैं।
अगर बड़ा Business खड़ा करना चाहते हो,
तो खुदा से ज्यादा खुद पर भरोसा करना होगा।
नाम बनाना चाहते हो जो अपना व्यापार में,
दुश्मन नहीं सम्बन्ध बनाइए प्यार से।
बिज़नेस स्टेटस इन हिंदी
जो इंसान इम्तेहान से डर जाए वो प्रथम तो,
क्या आखिर स्थान भी प्राप्त नहीं कर सकता।
एक ऐसा मुकाम अपने वास्ते बना लो,
की मुसीबतों में खुद-बखुद खुद के लिए रास्ते बना लो।
जो मेहनत के वक़्त, वक़्त नहीं देखते,
उनका वक़्त किसी भी वक़्त बदल सकता है।
याद रखना आसमान में उड़ने की सफलता केवल उन,
परिंदों को मिलती है जिन्हे ऊंचाइयों से डर नहीं लगता।
हार का डर जिसके अंदर आ जाता है,
वो चाहकर भी जीत नहीं पाता है।
एक चीज़ें सीख लो आज से,
व्यापार बड़ा बन सकता है तो बस प्यार से।
जो काम करते है अपने लक्ष्य के लिए ईमान से,
वो अब ज्यादा दूर नहीं है सफलता के इनाम से।
जीत पर हक़ सिर्फ उनका होता है,
जो कभी हार नहीं मानते।
अपमान का बदला अपमान से नहीं,
अपने काम से देना सबसे बेहतर है।
एक रास्ता यह भी हैं,
मंजिलों को पाने का।
कि सीख लो तुम भी हुनर,
हाँ में हाँ मिलाने का।
बिजनेसमैन की शायरी
सामने हो मंजिल तो रास्ता ना मोड़ना,
जो मन में हो वो ख्वाब ना तोड़ना।
हर कदम पे मिलेगी कामयाबी तुम्हें,
बस सितारें छूने के लिए कभी जमीन ना छोड़ना।
आँखों में मंजिलें थी,
गिरे और संभलते रहे।
आँधियों में क्या दम था,
चिराग हवा में भी चलते रहे।
आप ठहर जाएंगे तो चलेगा आपकी सोच नहीं ठहरनी चाहिए,
क्योकि सोच ठहर गई तो ज़िंदगी बिना किसी सोच के गुज़र जाएगी I
आस और काश में ही लोग दूसरों के लिए,
काम कर के गुजार देते है I”
एक Business का ख्याब रख के भूल गया था कल आई थी,
बहुत सालों के बाद सताने के लिए सोचता हु इस बार जाने न दूँ I
डर लगता है Business नाम के ख्वाब से,
क्योंकि जरूरतों ने उनसे ऊँची आवाज में बात की है I
दाल सस्ती हो या महगी गलनी सही चाहिए I
किसी की गलती को अपना सही,
बना कर बेचने का नाम है, Business I
कुछ लोगों को लगता है की कुछ लोग इत्तफाक से इतने बड़े बन गए है,
लेकिन उनको ये पता नहीं की इत्तफाक के लिए मेहनत की गलियों से गुजरना पड़ता है I”
अपनी ख्वाहिशें को पूरी करने वाला नौकरी करता है,
और दूसरों की पूरी करने वाल Business I”
बिजनेस सुविचार
Business की सफलता पहले से की गयी तैयारी पर निर्भर है I
असफलता धीरे चलने पर नहीं रुक जाने पर आती है I
बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदल दो,
इतना काम कीजिए की,
आपका काम देख कर काम थक जाए I
Busy होने के बजाय Productive होना सीखो I
जिसने अपने समय को वश में किया ज़िंदगी उसी की वश में है I
बड़ा Business बड़े प्रोडक्ट से बनता है I
असफलता ही आपको आपका हुनर ढूंढने में मदद करेगी I
जिस Businessman के पास Intelligence है,
वो Skill खरीदते है सीखते नहीं I
सफल लोग दुसरो से अलग नहीं होते,
बल्कि उनकी सोच दुसरो से अलग होती है I
जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बदल ली वो कल बदल जाएगा I”
आपकी बदलने की इच्छा आपके वही,
रहने की इच्छा से बड़ी होनी चाहिए I
Businessman Status For Whatsapp
हमारी ज़िंदगी हमारी सोच पर निर्भर करती है I
जिनकी मंजिल एक हो वो रास्तों पर ही तो मिलते है I
अगर आपका रास्ता सही है तो,
मंजिल आज नहीं तो कल मिल ही जाएगी I
बहाने रास्ते नहीं, हम बनाते है I
सफलता की ओर चलने से सफलता,
मिलती ना की सोचते रहने से I
छोटे फैसलों से ही बड़ी सफलता मिलती है I
बिज़नेस में रिस्क न लेना, सबसे बड़ा रिस्क है।
जो रिस्क से खेलना जानता है,
वही बिजनेस का खिलाड़ी होता है।
जितनी बड़ी समस्या उतना ही बड़ा बिज़नेस आईडिया।
जिनके इरादे मजबूत होते हैं,
वह बिजनेस के लिए बने होते हैं।
यदि आप अमीर बनना चाहते हैं तो आपको एक बिज़नस मैन,
और एक निवेशक होने की आवश्यकता हैं।
जॉब करने से जिंदगी नहीं बदल सकते पर,
बिजनेस करके बहुत कुछ बदल सकता है।
Business Status Quotes
जितनी बड़ी समस्या होगी उतना ही बड़ा बिजनेस होगा।
सिद्धांतों से नही, कौशल (स्किल) आपको धनवान बना देती हैं।
जिसको अपने आप में भरोसा होता है,
वही बिजनेसमैन बनता है।
कोई जोख़िम न लेना,
जीवन का सबसे बड़ा जोख़िम हैं।
जो जितना सीखेगा,
वह उतना ही बिजनेस में आगे बढ़ेगा।
व्यवसाय बढ़ाने में,
नेतृत्व कौशल एक आवश्यक स्किल है।
एक छोटा सा आईडिया आप को,
बहुत बड़ा बनाता है वह होता है बिजनेस।
यदि अवसर आपके पास नही आता हैं,
तो आप ख़ुद अवसर पैदा करे।
जो रिस्क से डरता है,
वह बिजनेस में नहीं उतरता।
पैसा कमाना एक कला है,
और काम करना भी एक कला है।
और अच्छा व्यवसाय सबसे अच्छी कला है।
जो खुद के निर्णय खुद लेना जानता है,
वही बिजनेस करना जानता है।
बिज़नस के बारे में पूरी तरह जानकारी न होना,
सबसे बड़ा जोख़िम होता हैं।
Business Status 2 Line
जिनके सपने बड़े होते हैं,
वही बिजनेसमैन बनते हैं।
आप जो फ़ैसला ले उसे सही,
साबित करने कर प्रयास करे।
बिजनेस शतरंज की चाल की तरह होता है।
जब जेब में मनी हो न तो कुंडली में,
शनि होने से कोई फर्क नहीं पड़ता।
जो अपनी मर्जी से जिंदगी जीता है,
वही बिजनेस करता है।
असफलता से जो नहीं डरता,
वही बड़ा बिजनेसमैन बनता है।
सक्सेस क्या है,
असफलता के बाद का नया चेप्टर “
कल का चाय वाला आज का पं बन सकता है,
और आज का पं कल का हीरो बन सकता है।
जो अपने ऑडियो को सफल बनाने के लिए,
रात दिन मेहनत करता है वह होता है बिजनेसमेन।
जो घिसी पिटी लाइफ नहीं जीना चाहता,
वही बिजनेस करना निकलता है।
Business के लिए बहुत ही Important होती है,
पहली Scalability और दूसरा Profitability.
एक बहुत अच्छा business खड़ा करने के लिए,
बहुत अच्छी Strategies की जरूरत होती है।
Business Status Attitude
पैसे से पैसा बनाने का एक तरीका जिसके पास है,
वहीं व्यापार में कदम रखता है।
व्यापारी अपने व्यापार को आगे बढ़ाना चाहता है,
यह हर व्यापारी का एक सपना होता है।
व्यापारी को अपनी सोच भी नकारात्मक नहीं रखना चाहिए,
हमेशा उसे सकारात्मक ही सोचना चाहिए।
व्यापारी अगर अपने व्यापार को आगे बढ़ाना चाहता है,
तो उसके सामान का दाम भी हमेशा सही होना चाहिए।
दिमाग को उस बिजनेस के लिए तैयार करे जो आप ने सोचा है।
अच्छा व्यापार आपकी मेहनत पर तय होता हैं।
Business तभी सफल होगा जब आप सफल,
होने की सोच से उसकी शुरूआत करोगे।
Business की रेस में वही शामिल होता है,
जिसके अपने आप में भरोसा होता है।
अपने देश का नाम पूरे विश्व में हो,
इसलिए बिजनेस करना है।
याद रखना हर बिजनेस एक छोटे स्केल,
से शुरू होकर बड़े स्केल पर जाता है।
Business में ग्राहकों को पहले खुश करोगे तो,
बिजनेस को बुलंदी में देखोगे।
कंपनी के उत्पाद पर उतना ही भरोसा होना चाहिए जितना,
प अपने आप पर और परिवार पर करते है।
Business Status Line
किसी भी समस्या का समाधान ढूंढकर उसे,
लोगो के सामने लाना ही बिजनेस है।
बिजनेस आइडिया अकेले ढूंढ सकते है,
पर इसे ऊपर तक टीम के साथ ही पहुचा सकते है।
जिसका बिजनेस आइडिया होता है,
वहीं उस बिजनेस का रहस्य जानता है।
जो दूसरो के हाथ का खिलौना नहीं बनना चाहता,
वही बिजनेस करने की दम रखता है।
रिस्क लो और ख़ुद का एंपयार खड़ा कर डालो।
जीतना बड़ा बिजनेस आइडिया होगा,
उतनी ही शुरआत में तकलीफ तो होगी।
जिस दिन बिजनेस की सोच मन,
में आ जाए तो बस कर डालो।
रिस्क ही बिजनेस है साहब।
जीतना अच्छा बिज़नेस होगा,
उतना ही प्रॉफिट देगा।
जिनका हौसला बुलन्द होता है,
वहीं बिज़नेस में कदम रखता है।
आपकी जितनी योग्यता होगी,
उतना ही अपका बिजनेस चमकेगा।
जो जितने की सोचता है ,
वो कभी हारता नहीं है।
और जो हारने की सोचता है ,
वो कभी जीतता नहीं है।
हजार से शुरू किया गया बिजनेस,
ही एक दिन बिलियन बनता है।
पिछे मुड़ना छोड़ दो और लोग क्या कहगे,
दीमक से निकालकर आगे निकाल लो।
बिज़नेस से ही मुमकिन है की आप,
एक दिन बिलियनेयर की टॉप लिस्ट में पहूचोगे।
Businessman Status Shayari
जितनी बड़ी प्राब्लम को सॉल्व करोगे,
उतना ही बड़ा बिजनेस खड़ा करोगे।
जब इरादा बना लिए हो तो जब तक चलो,
जब तक एक सफल बिजनेस खड़ा ना हो जाए।
जो खुद को बदलने की हिम्मत रखता है,
वो आगे बढ़ने की दम रखता है।
बाद में बहुत पश्ताओगो,
अगर आज business नहीं करोगे तो।
जितनी तैयारी के साथ आगे business में,
उतारोगे उतना ही फास्ट ग्रो करोगे।
Business में असफलता मिल जाए तो,
डराना मत फिर से अपने आप को अजमना।
यदि आप असफलता से नहीं,
गुजरोगे तो सफल भी नहीं होंगे
बिज़नेस में जैसा सोचोगे,
वैसा आप कर सकते हो
आत्मविश्वास बुलन्द रखो और,
बिज़नेस को मंजिल तक पहुचा दो
अगर सोच बड़ी रखोगे तो,
Business भी बड़ा ही करोगे।
जो दूसरो के उसूलों पर चलता हैं वह नौकरी करता हैं,
और जो अपने उसूलों पर चलता हैं वह Business।
बिना Risk के तो जीवन की गाड़ी भी नहीं चलती,
यह तो फिर भी Business हैं यहा Risk उठाने से,,
आप कैसे कतरा सकते हो।
Business Shayari In English
बड़े सपने तो सभी देखते हैं, पर निरंतर प्रयास करने वाले,
व्यक्ति ही अपने सपनो को साकार कर पाते हैं।
अगर अपने Business को Successful बनाना हैं तो,
सोचना कम और काम करने की क्षमता में बढ़ोतरी करनी पड़ेगी।
बिना Planning से शुरू से किया गया,
Business हमेशा ठप ही पड़ जाता हैं।
वक्त के साथ-साथ अपने कार्य निपटाते जाईये,
और सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते जाइये।
अगर एक Business Men बनना हैं तो सबसे पहले,
एक Business Men की तरह सोचना सीखों।
अगर आप सही मार्ग पर चल रहे हैं तो,
फ़िक्र मत करिये मंजिल मिलना बिलकुल तय हैं।
सफलता जरूर मिलेगी एक बार प्रयास तो कर के तो देखो,
अपने हौसलों को बुलंद कर के तो देखो।
अपने किये हुए फैसलों पर अटल रहना सीखिए,
यह आपकी कामियाबी प्राप्ति का महत्वूपर्ण जरिया हैं।
शुरू-शुरू में आपसे बहुत गलतियां होंगी,
पर इन्हे गलतियों की सीख से आप एक मजबूत व्यवसाय का निर्माण कर सकते हैं।
एक Business को Successful बनाने के लिए,
Hard Work से ज्यादा Smart Work की आवश्यक्ता होती हैं।
पैसो से तो हर कोई अमीर होता हैं,
लेकिन पहचान से बहुत कम लोग अमीर होते हैं।
अपनी कोशिशों को इस हद तक बड़ा देना की,
सफलता भी तुम्हारे कदम चूमने पर मजबूर हो जाये।
जीवन में एक बात जरूर याद रखना की,
अच्छे दिन देखने के लिए हमेशा पहले बुरे दिनों से लड़ना पड़ता हैं।
Businessman Quotes Goals
किसी भी व्यवसाय की शुरुवात करने से पहले,
उस व्यवसाय का पूर्ण ज्ञान लेना ज़रूरी होता हैं।
निडर व्यक्ति को कभी भी हार या जीत का भय नहीं होता,
उसकी बस सोच ना छोटी पड़ जाये उसे सिर्फ इस बात का भय ही सताता है।
व्यापर करने से पूर्व उस व्यापर के कुछ ऐसे,
रहस्य जानिये जिसका पता किसी को भी ना हो।
कार्य सदैव वह करिये जिसमे आपका मन लगता हो,
क्योंकि बे मन से किया कार्य कभी सफल नहीं होता।
दुनिया में हर व्यक्ति अमीर बनना चाहता हैं,
लेकिन बहुत कम ही लोग होते हैं जो अमीर बन पाते हैं,,
क्योंकि वह अपना समय सोचने में कम और कार्य करने में ज्यादा लगाते हैं।
जितनी बढ़ोतरी आप अपनी Skills में करते रहेंगे,
उतनी बढ़ोतरी आपके Business में भी होती रहेगी।
सफलता कभी भी बैठे-बिठाये नहीं मिलती,
यह सिर्फ मेहनत की प्यासी होती हैं।
अवसर आपके पास जरूर आते रहेंगे बस उनका किस,
प्रकार प्रयोग करना हैं वह आपके उप्पर निर्भर करता हैं।
क्या गलत होगा यह सोचकर अपना समय बर्बाद ना करे,
बल्कि क्या सही होगा यह सोचकर ज्यादा उत्साहित रहिये।
जिनके इरादे और संकल्प दृड़ होते हैं,
वह हमेशा ऊंचाइयों को ही छूते है।
सफल होने के लिए आपको अपने दिल को अपने व्यापार में लगाना होगा,
और अपने बिज़नेस को अपने दिल में रखना होगा।
बिज़नेस में अपने competitor के आइडियाज को चोरी मत करो,
बल्कि वो जिस जगह पर चूक रहा है उसे अपना प्रोडक्ट बनाओ।
Businessman Motivational Quotes In Hindi
बिज़नेस में नुकसान का मतलब होता है,
आप अपने कस्टमर को satisfy नहीं कर पा रहे हो।
अगर बिज़नेस में सक्सेस होना है तो ज़्यादा सोचों नहीं,
सोचने के बजाय अपनी सारी ताक़त को परेशानी को हल करने में लगाओ।
बिज़नेस में सफ़ल होने के लिए आपको दुनियां से झूठे वादे करने की कोई ज़रूरत नहीं है,
सिर्फ अपने प्रोडक्ट की Quality में दम रखो, अगर आपके प्रोडक्ट में दम है,,
तो दुनियां बिना आपसे कुछ सुने ही आपका प्रोडक्ट ख़रीदेगी।
बिज़नेस में सफ़ल होने के लिए अपने बिज़नेस आईडिया में दम रखो,
ऑफिस के interior में नहीं।
जब कभी बिज़नेस में give up करने का मन करें तो,
बस इतना सोचना कि कितनी मुश्किलों से आपने इस बिज़नेस को शुरू किया था,,
और अब जब यहाँ तक लेकर आ ही गये हैं तो थोड़ी दूर और सही।
बिज़नेस में सफ़ल हीं हो पा रहे हो, sales भी नहीं हो पा रही है तो,
आज से ही आपने सेल्समेन को family member की तरह treat करों,
फ़र्क दो हफ्तों में दिखने लगेगा।
बिज़नेस में आपने प्रोडक्ट पर विश्वास करना profit की तरफ पहला क़दम है,
और अगर आपको प्रोडक्ट पर विश्वास नहीं है तो प्रोडक्ट को बदल दीजिए।
जब कभी आप कुछ नया करते हैं तो आप गलती करते हैं, यह सबसे सही है,
उन्हें जल्दी से Accept कर लें और अपने अन्य तरीक़ो के सुधार में लग जाएँ।
Businessman Quotes Instagram
जब भी आप ख़ुद को बहुमत के पक्ष में पाए तो,
यह रुकने और प्रतिक्रिया देने का समय होता है।
अगर आप 10 बार बिज़नेस में loss खाते हो तो,
11वी बार आपका प्रॉफिट है, थोड़ा creative हटके सोचों।
आपकी आय सीधे आपके दर्शन से सम्बंधित है,
अर्थव्यवस्था से नहीं।
एक संगठन, कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि किस प्रकार अच्छी तरह से बनाया गया है,
सिर्फ उतना ही बेहतर होता है, जितना इसमें रहने और काम करने वाले लोग।
यदि कोई इंसान यह नहीं जानता कि,
वह किस बंदरगाह की ओर जा रहा है,,
तो हवा अनुकूल नहीं होता।
प्रॉफिट, Loss का opposite नहीं है,
बल्कि उसी का next step है,,
Loss से दोस्ती करो तभी profit मिलेगा।
व्यवसाय की दुनिया में हर चीज़ को सिक्कों में भुगतान किया जाता है,
नकदी और अनुभव अनुभव पहले लें नक़द बाद में आएगा।
सक्सेस का कोई रहस्य नहीं है,
यह तो तैयारी, कड़ी मेहनत और असफलता से सीखने का परिणाम है।
बिज़नेस में असफल होने पर अफ़सोस मत करो,
अफ़सोस उन chances और ideas के लिए करो,,
जिन्हें तुमने कोशिश ना करने की वजह से खोया है।
बिज़नेस में सफ़ल होने के लिए अपने customer की प्रॉब्लम को,
अपनी प्रॉब्लम समझो और उन्हें जल्दी दूर करने की कोशिश करो।
यदि आप उनकी प्रॉब्लम को जल्दी दूर करते हैं,
तो आपको बिज़नेस में सफलता भी जल्दी मिलेगी।
Businessman Shayari In English
यदि बिज़नेस में Plan ‘A’ काम नहीं कर रहा है तो घबराओं नहीं,
English भाषा में और भी 25 Alphabets हैं उन्हें Try करों।
व्यापार सिर्फ वही व्यक्ति कर सकता है,
जिसमें जोख़िम उठाने का साहस होता है।
अगर आप हर बिज़नेस में fail हो रहे हैं तो विश्वास कीजिये,
उपरवाले ने आपको सिर्फ एक ही Field के लिए बनाया है,
बस आपको उसको पहचानना है,
और उस Field में आपसे बेहतर और कोई नहीं है।
यदि बिज़नेस में profit नहीं हो पा रहा है तो,
इसका मतलब है आपने अभी तक अपने Loss से कुछ नहीं सीखा है।
व्यापार में महान चीज़े कभी भी एक व्यक्ति द्वारा नहीं की जाती,
बल्कि लोगों की टीम द्वारा की जाती हैं।
व्यापार में सफ़ल होने का एक रहस्य यह भी है,
कि आप वो करो जो दूसरे लोग नहीं कर रहें हो।
अगर लोग आपको पसंद करते हैं,
तो वो सिर्फ आपकी बात सुनेंगे,
यदि लोग आप पर विश्वास करते हैं,
तो वो आपके साथ बिज़नेस करेंगे।
जिन लोगों को अपने काम पर भरोसा होता है वो नौकरी करते हैं,
और जिन्हें ख़ुद पर भरोसा होता है ऐसे लोग व्यापार करते हैं।
अगर आपका व्यवसाय इंटरनेट पर मौजूद नहीं है,
तो आपका व्यवसाय, बहुत जल्द व्यवसाय से बाहर हो जाएगा,,
आपको ज़रूरत है इसको इंटरनेट पर लाने की।
जो लोग सिर्फ अपनी ख्वाहिशों को पूरा करना चाहते हैं वो नौकरी करते हैं,
और जिन्हें दूसरों के भी सपने पूरे करने होते हैं वो व्यापार करते हैं।
Businessman Shayari Image
छोटे रहने में कोई गलत बात नहीं है,
आप छोटी टीम के साथ बड़े काम कर सकते हो।
व्यवसाय में अवसर बसों की तरह होते हैं,
हमेशा एक बाद एक आने वाला होता है।
Customer हर कंपनी की सबसे बड़ी संपत्ति है,
क्योंकि Customer के बिना कोई कंपनी होती ही नहीं है।
कोई भी व्यवसाय तभी सफ़ल होता है,
या तो उससे प्रेम हो या फिर उसकी ज़रूरत हो।
आपके सबसे दुःखी ग्राहक ही आपके,
सीखने का सबसे बड़ा स्त्रोत होते हैं !!
जब आप एक आईडिया खोज लेते हैं,
जिसके बारे में आप सोचना नहीं छोड़ सकते।
तो शायद वो एक अच्छा आईडिया है,
जिस पर आप आगे बढ़ सकते हो।
ग्राहक से कभी ये मत कहो जो उसे चाहिए आप उसे बनाकर देंगे,
क्योंकि जब तक आप उसे बनाकर देंगे उसकी पसंद बदल जाएगी।
आप उन लोगों को सहयोगी बनाओ जिनका व्यवसाय आप से अच्छा है,
देखते ही देखते आप भी उसी दिशा में आगे बढ़ने लगेंगे।
दुनियां का सबसे बड़ा दिवालिया इंसान वो है,
जिसने अपना उत्साह खो दिया हो।
इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आपका दिमाग़ कितना तेज़ है,
या आपकी रणनीति कितनी अच्छी है,,
आप एक टीम से हमेशा हार जाओगे।
Businessman Attitude Shayari In Hindi
ख़ुद में बदलाव लाने का सबसे अच्छा तरीक़ा है,
उन लोगों के साथ रहना।
जो पहले से ही उस रास्ते पर हैं,
जिस पर आप जाना चाहते हो।
एक व्यवसाय में बॉस से ज़्यादा अधिक महत्व लीडर का होता है,
इसलिए हमेशा लीडर बनने की भूमिका निभाएँ।
एक बिजनेसमैन का दूसरा नाम होता है Risk Taker,
इसलिए बिज़नेस में कभी भी Risk लेने से ना घबराएं।
बिज़नेस में profit का मज़ा तभी आता है,
जब हम loss से गुजर रहे होते है।
जनाब attitude हो तो Edison की तरह जो,
10,000 बार fail होने के बाद भी कहते है।
Profit, Loss का opposite नहीं है ,
बल्कि उसी का next step है,
Loss से दोस्ती करो , तभी profit मिलेगा।
बिज़नेस में loss का मतलब है आप अपने,
customers को satisfy नहीं कर पा रहे हो।
क्या सोच रहे हो सोचने के बजाय अपनी सारी ताकत,
problem के solution में लगाओ आपका customer खुश होगा,,
और आपको एक नया product मिलेगा।
तुम्हारा समय कीमती है, तुम्हारे skills अनमोल है,
इसलिए अपना कीमती समय और अनमोल skills किसी।
और की ज़िन्दगी सवारने के लिए व्यर्थ मत करो,
अपना खुद का कुछ start करो।
जब भी बिज़नेस में give up करने का मैं करे तो,
सिर्फ इतना सोचो कितनी मुश्किलों के साथ आपने इस बिज़नेस को शुरू किया था,,
और यहाँ तक लेकर आए थोड़ी दूर और ही सही।
Business Shayari Status
बिज़नेस में success नहीं हो पा रहा है? Sales भी नहीं हो रहे है ?
आज से और अभी से अपने salesman को family member की तरह treat करो,,
फर्क 2 सप्ताह में दिखने लगेगा।
बिज़नेस में अपने failure के लिए अफ़सोस मत करो,
अफ़सोस उन chances और ideas के लिए करो,,
जिन्हे तुमने कोशिश ना करने की वजह से खोया है।
यूँ ही नहीं बिज़नस में कोई पैसे कमाता है,
शुरूआत में वह बहुत कुछ गंवाता है।
व्यापार उसी व्यक्ति को करना चाहिए ,
जिसमें जोखिम लेने का साहस हो।
नौकरी भी एक व्यवसाय होता हैं,
जिसमें व्यक्ति अपनी सेवाओं को बेचता हैं।
पैसा जेब में कम हो तो खुद को टेक्निकल बनाओ,
बिज़नस को पहले सीखो और फिर पैसा लगाओ।
व्यापार का रहस्य हैं,
आप कुछ ऐसा जानते हों,,
जो कोई और न जानता हो।
जोखिम न लेना सबसे बड़ा जोखिम होता हैं।
व्यक्ति गरीब विचारो से होता हैं पैसों से नही।
वही व्यवसाय सही होता हैं जिसके बारे में आप जानते हैं,
और आपको विश्वास हो इसे बेहतर ढंग से कर सकते हैं।
Business Shayari Attitude
व्यवसाय में दूसरों पर उतना ही भरोसा रखे,
जितने में आपको नुकसान न हो।
व्यसाय में धैर्य की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती हैं।
व्यवसाय करना हैं तो पानी की तरह बनो जो अपना रास्ता खुद बना लेता हैं,
पत्थर मत बनो जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता हैं।
यदि आप व्यवसाय कर रहे हैं,
तो काम में निरंतरता जरूर रखे।
जब लोग तुम्हारे खिलाफ बोलने लगे,
तो समझलो तरक्की कर रहे हो।
जिन्दगी भर पछताने से अच्छा है कि दिल जो,
बिज़नस करने के लिए कह रहा है, उसे कर लो।
आपका सबसे असंतुष्ट ग्राहक,
आपके सीखने का सबसे बड़ा स्त्रोत हैं।
व्यवसाय में कुछ लोग टूट जाते हैं,
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं।
अगर तू बिज़नस करने की सोचता है,
उनसे दूर रहो जो इसे करने से रोकता है।
जब आप व्यवसाय शुरू करते हैं तो,
आपको सबसे अधिक जिम्मेदारी का एहसास होता हैं,,
और यही आपको सफल भी बनाता हैं।
Businessman Quotes In Tamil
कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल दते हैं और,
नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल लेते हैं।
धन कमाने में बर्षो लगते हैं और गवाने के लिए बस एक दिन काफी होता हैं,
अगर आप ऐसा सोचेंगे तो आप चीजों को अलग तरह से करेंगे।
एक व्यापार का उद्देश्य ग्राहक बनाना होता हैं।
दूसरों के व्यवसाय का अनुभव आपको उत्साहित करता है,
और जोखिम को बढ़ाता है. लेकिन खुद का व्यवसायिक अनुभव,,
आपके आत्मविश्वास को बढ़ाता है और जोखिम को कम करता है।
बचत करने की आदत डाले क्योंकि यह बिज़नस आपकी बहुत मदत करेगा,
आपकी जीवन शैली जितनी साधारण होगी,,
आप अपने बिज़नस पर उतना ही अधिक ध्यान दे पायेंगे।
अच्छे बिज़नसमैन और व्यवसायी जीवन पर्यन्त परिश्रम करते है,
क्योंकि उन्हें परिश्रम करने से ख़ुशी मिलती है।
अपने आस-पास देखे, आपको बहुत सारे बिज़नस करने की जानकारी मिल जायेगी,
क्योंकि आज के समय में हर कोई कुछ-ना-कुछ अपना छोटा-बड़ा बिज़नस कर रहा है।
अपनों से प्यार और शहर में व्यापर जो इमानदारी से करता है,
यकीन मानिये साहब वह अपने जिन्दगी में खूब तरक्की करता है।
इन्सान को दो चीजे कभी भी नजरअंदाज नही करनी चाहिए,
एक अपना परिवार और दूसरा बिज़नस या पेशा।
व्यापार में लगा पैसा एक निश्चित,
समय के बाद ही आपको लाभ देगा।
Businessman Attitude Shayari
यदि आपका व्यवसाय इन्टरनेट पर नही हैं तो,
आपका व्यवसाय, व्यवसाय से बाहर हैं।
किसी भी व्यवसाय में मुनाफा केवल,
उन ग्राहकों से आता है जो दोबारा आते है।
अब टेक्नोलॉजी और इन्टरनेट का जमाना है,
अगर आप का व्यवसाय 24 घंटे नही चल रहा है,,
तो आप बहुत पीछे हो जायेंगे।
व्यवसाय में आप अपने ग्राहक को जितनी अधिक सुविधाएं देंगे,
आपको वो उतना ही लाभ पहुँचायेंगे।
बिज़नस में जोखिम लेने से डरते है,
लेकिन हकीकत में इंसान हर वक़्त और हर पल जोखिम लेता है।
आप अपने सबसे दुखी ग्राहक से ही अपने Business,
को सफल बनाने का रास्ता पूछ सकते हो।
उस ही Product पर अपना ध्यान लगाए जिससे,
ग्राहक की समस्या का समाधान होता है।
अपने ग्राहक की शिकायतों को कभी नजर,
अंदाज नहीं करे बल्कि उन पर तुरंत Action ले।
कभी भी किसी व्यापार को पैसे कमाने के लिए नहीं बल्कि नाम कमाने के लिए शुरू करे,
क्योकि यदि आप ऐसा करते है तो आप बिज़नेस कभी नहीं कर पाओगे।
व्यापार में समस्याएं आपके व्यापार का हिस्सा होती है इसलिए इनसे बचने की कोशिश नहीं करे,
बल्कि समस्या को जड़ से खत्म करने का रास्ता खोजे।
यदि अपने व्यापार को आगे बढ़ाना चाहते है तो कभी Boss नहीं,
बने बल्कि एक Leader बनने की कोशिश करे।
Businessman Ki Shayari
एक व्यापार में Boss से अधिक महत्व Leader का होता है,
इसलिए सदैव लीडर की भूमिका बनाये।
एक व्यापार सदैव एक दूसरे के भरोसे पर चलता है,
इसलिए यदि आप किसी के साथ व्यापार करना चाहते है,
तो पहले ये जान ले की वो भरोसे के लायक है या नहीं।
एक व्यापारी का दूसरा नाम होता है Risk Taker,
इसलिए व्यापार में कभी Risk लेने से नहीं डरे।
यदि आपके पास अपने व्यापार के प्रति लोगो का विश्वास है,
तो आप कभी अपने व्यापार में असफल हो सकते।
व्यापार आप किसी का भी करे लेकिन,
जो भी करने वो प्यार के साथ करे।
शुरुआत में कुछ भी बड़ा करने की नहीं सोचे हमेशा,
छोटे से शुरू करे और उसको धीरे धीरे बड़ा करे।
व्यवसाय में हमेशा अवसरों की पहचान करना आपको आना चाहिए,
क्योकि एक अवसर धरती से आकाश में ले जा सकता है।
व्यापार में आपको अनुभव लेने के लिए बार बार असफल होने की जरूरत नहीं होती है,
हम असफल लोगो के अनुभव का भी उपयोग कर सकते है।
एक अमीर आदमी बिज़नेस मेन हो ये जरुरी नहीं,
लेकिन हर Business Man अमीर जरूर होता है।
यदि आप अपनी सभी समस्याओ का कारण दुसरो को मानते है,
तो आप के सफल होने के Chance बहुत कम है।
अपने व्यापार में कुछ भी असम्भव नहीं होता,
बस जरूरत होती है एक बार सोचने की।
जो असम्भव सोच सकते है वो,
असम्भव को सम्भव भी कर सकते है।
Businessman Wali Shayari
आप जहाँ है वो आपके लिए नहीं है,
आपको और आगे जाने के की जरूरत है।
सफलता के लिए आप वो सब कर सकते हो,
जो आपके लिए सम्भव हो।
अपना लक्ष्य कही नौकरी करने का नहीं बल्कि,
दुसरो को नौकरी पर रखना होना चाहिए।
अपने पैसो को कब, कैसे और कहाँ Invest करना है,
ये जानना एक व्यापारी के लिए बहुत जरुरी है।
आपके सिद्धांत से ज्यादा आपका,
कौशल आपको सफल बनाता है।
यदि जीवन में सफल होना है तो,
हमारी नजरे सदैव हमारे लक्ष्य पर होनी चाहिए।
यदि अभी जोखिम नहीं लिया तो,
पूरी जिंदगी जोखिमों से बितानी पड़गी।
यदि आप निवेश करना चाहते है तो पहले शिक्षा,
और स्वास्थ्य पर निवेश कर उसके बाद अपने व्यवसाय पर।
यदि आप आज गरीब है तो इसका मतलब ये है,
की या तो आपने सपने नहीं देखे या फिर आपके सपने इतने छोटे थे,
की आप उनको लेकर सचेत नहीं थे।
कभी कभी अवसर नहीं मिलते तो अवसर पैदा करने पड़ते है।
हमें परिवर्तनों को अपने जीवन का हिस्सा मानना चाहिए,
और उनके हिसाब से बदलना चाहिए।
कुछ लोग बस इसलिए ही सफल नहीं हो,
पाते क्योकि वो कुछ गलती नहीं करना चाहते।
Businessman Quotes Photos
सफलता के लिए असफलता का,
स्वाद लेना बहुत जरुरी होता है।
यदि आप बिना मेहनत के सफल हो जाते है तो वो,
सफलता सफलता नहीं बल्कि एक भाग्य होगा।
मेहनत सफलता में उस नमक की तरह होता है,
जिसके भी आप न ही तो सब्जी को खा सकते है ,,
और न ही उसको फेक सकते है।
पूरी जानकारी के साथ ही किसी व्यवसाय को शुरू करे,
क्योकि अधूरा ज्ञान हमेशा घातक होता है।
आपके आज के फैसले ही आपको,
भविष्य में सफल और असफल बनाते है।
जो खुद को दुनिया में साबित करना चाहते है,
उनको पहले खुद को अपने आपको साबित करना होता है।
ये कभी नहीं भूले की Risk नहीं लेना,
भी सबसे बड़ा Risk होता है।
एक व्यवसाय जो सिवा और कुछ नहीं बनाता है,
एक हीन व्यवसाय है।
कभी कभी जब आप कुछ नया करते हैं,
तो आप गलती करते हैं। यह सबसे अच्छा है,
उन्हें जल्दी से स्वीकार कर लें और,
अपने अन्य नवाचारों में सुधार में लग जाएँ।
सफलता का कोई रहस्य नहीं है यह तैयारी,
कड़ी मेहनत और असफलता से सीखने का परिणाम है।
एक व्यापार को अपने में शामिल करनेवाला होना चाहिए,
इसे मजेदार होना चाहिए और इसे आपकी,,
रचनात्मक प्रवृतियों का अभ्यास करनेवाला होना चाहिए।
जब भी आप अपने आप को बहुमत के पक्ष में पायें,
यह रुकने और प्रतिक्रिया देने का समय होता है।
व्यवसाय का रहस्य कुछ ऐसा जानना है,
जो किसी और को पता नहीं हो।
सिर्फ इसलिए कि जो कुछ आपनेकरने की सोची वह नहीं चल सका,
इसका मतलब यह नहीं यह बेकार है।
Business वही करते हैं,
जो खुद पर भरोसा करते हैं ।
Businessman Quotes In Hindi
Luck का तो पता नहीं लेकिन,
अवसर जरूर मिलती है मेहनत करने वालों को I
अगर आप खुद में मजबूत हैं तो असफलता,
आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती ।
अगर आप खुद ही खुद पर भरोशा नहीं करोगे,
तो कोई और क्यों और करेगा |
अगर आप हार नहीं मानते,
तो आपको कोई नहीं हरा सकता ।
अगर आपने खुद को काबू करना सीख लिया तो,
आपके सपने भी कबूल हो जायेंगें ।
अगर कुछ सीखना है,
तो अपने Past से सीखो |
अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है,
तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है I
अगर सूरज के तरह जलना है,
तो रोज उगना पड़ेगा I
अपनी काबिलियत बस आप ही पहचान सकते हैं ।
अपने आप को बदलने की कोशिश करो,
भविष्य खुद ब खुद बदल जाएगा ।
अभी से करना शुरू कीजिये जो,
आप भविष्य में करना चाहते हैं ।
अवसर उसी को मिलता है,
जिसमें काबिलियत होती है ।
अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो,
आज का अवसर ही सर्वोत्तम है ।
आदतों को सफल बनाओ,
आप खुद ब खुद सफल हो जाओगे ।
आप सफलता को पाने के सपने मत देखिये,
बल्कि उनको पूरा करने के लिए मेहनत कीजिए ।
आपका लक्ष्य आपके मेहनत करने के तरीके से पता चलता है ।
आपका व्यापार ऐसा होना चाहियें जिसमे आप पूरी तरह से सम्मलित हो सकें,
यह व्यापार आपकी रचनात्मक प्रवृतियों का अभ्यास करने वाला होना चाहिए।
– रिचर्ड ब्रैनसन
आपकी जीत आपकी मेहनत पर निर्भर करती है ।
आपके और आपकी सफलता,
के बीच में आपकी सोच खड़ी है ।
इतना काम करिये की काम भी,
आप का काम देखकर थक जाय I
उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज,
खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है ।
उम्मीद के बिना डर नहीं होता,
और डर के बिना उम्मीद नहीं होती ।
ऊपर उठना है तो गिरने का भय मिटाना होगा ।
एक श्रेष्ठ व्यक्ति कथनी में कम,
करनी में ज़्यादा सफल होता है ।
ऐसे काम करो जिससे लोगों को लगे,
कि आपको जीतने की आदत है ।
कठोर परिश्रम कभी भी विफल नहीं होता ।
कपडे तो Branded खरीद सकते है,
लेकिन ख्याल किसी बाज़ार में नहीं मिलती I
कभी कभी किसी की जुनून को देख ,
कर अपने आप में भी जुनून आ जाता है |
काफिला भी तेरे पीछे होगा,
तू अकेले चलना शुरू कर तो सही ।
काम वो है जो आपकी कमजोरी को चुनौती दे ।
कुछ अच्छा बोलने से बेहतर है,
कि हम कुछ अच्छा करें ।
कुछ इस कदर चलो,
कि लोग तुम्हारे निशानों पर चलना शुरू कर दें ।
कोई ऐसी चीज़ बनायें जिसे लोग चाहते हैं।
किसी अतृप्त आवश्यकता से ज्यादा मूल्यवान कुछ भी नहीं,
जो बस पूरी करने योग्य बन रही है। अगर आप कुछ टूटा हुआ पाते हैं,
जिसकी आप बहुत से लोगों के लिए मरमत कर सकते हैं,
तो आपको सोने की खान मिल गई है। – पॉल ग्राहम
कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है,
अपने जन्म से नहीं ।
Businessman Quotes In English
खुद की पहचान चाहिए तो,
अकेले चलना पड़ेगा ।
खून और पसीने से लिखना पड़ता है,
सफलता की किताब |
गलती करने से मत डरिये अगर सफलता पाना चाहते हैं,
तो गलतियों को सफलता का हिस्सा समझें ।
चीजें खुद नहीं होतीं,
उन्हें करना पड़ता है।
चेहरे तो समय के साथ सब बदल लेते है,
लेकिन हालतों को बदलने वाला ही,,
हालातों की बात करता है I
जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का,
ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर है |
जब सब करते है वही,
हम करते है तो क्यों करते है I
Businessman के शब्द,
नहीं बोलते वक्त बोलता है।
नौकरी की कुण्डी से दिमाग के दरवाजे बंद कि है,
लेकिन आज नहीं तो कल Business दस्तक देगी।
केवल एक सकारात्मक सोच आपको कुछ,
बड़ा कर दिखाने के लिए मजबूर कर सकती हैं।
अगर असफलता नहीं मिलेगी तो,
आप अपनी गलतियों से कैसे परिचित हो पाएंगे।
अगर बड़ा Business करना हैं तो,
आपको हमेशा बड़े इरादों के साथ चलना होगा।
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के दौरान,
व्यक्ति को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता हैं,
बस जो डट कर इनका सामना करता रहता है,
वही व्यक्ति एक सफल व्यवसाय का निर्माण कर पाता हैं।
अगर आपका दिल और दिमाग बहुत अच्छे तरीके से काम कर रहा हैं,
तो यकीन मानिये आप Business में बहुत आगे जायेंगे।
जितनी Consistency से आप अपने Business के लिए काम करेंगे,
उतने ही बेहतर परिणाम आपको देखने को मिलेंगे।
Business में ऊंच-नीच तो होती रहती हैं,
बस व्यक्ति को कभी भी हार नहीं माननी होती हैं।
खुद पर विश्वाश बनाये रखना ही,
आपकी कामियाबी की पहली सीढ़ी होती हैं।
Business करने के लिए व्यक्ति के पास पैसे से ज्यादा,
Creativity होना आवश्यक हैं।
Business में अपने Product पर विश्वाश करना,
ही आपके Profit की तरफ पहला कदम होता हैं।
Business करना तो आम बात हैं,
लेकिन अपने Business को बुलंदियों तक ले जाना बहुत बड़ी बात हैं।
अगर अभी भी आपके व्यवसाय में आपको Profit नहीं हो रहा हैं तो,
इसका मतलब यह हैं की आपने अभी तक अपने Loss से कुछ सीखा नहीं हैं।
अगर अपनी गलतियों को स्वीकारने का हुनर आपके पास हैं,
तो यकीन मानिये आप एक दिन ज़रूर सफल होएंगे।
Business शुरू करने के लिए सही वक्त के भरोसे कभी ना बैठे,
क्योंकि सही वक्त आया नहीं लाया जाता हैं।
केवल सपने देखते रहने रहने से ही आपकी इच्छाएं पूरी नहीं होंगी,
बल्कि उनको साकार करने से होंगी।
उम्मीद हमेशा जीत की रखे,
आपकी हार की उम्मीद रखने वाले तो वैसे ही बहुत हैं।
अगर Business Men बनने की ठान ही ली हैं हैं तो,
वापस पीछे मुड़कर देखने में कभी भी अपना समय व्यर्थ मत करना।
जिस व्यक्ति को किसी का Order सुनने की आदत नहीं होती,
वह हमेशा Business ही करता हैं।
खुद पर Confidence रखना आपके Business को ऊंचाइयों तक ले जा सकता हैं,
और Over-Confidence रखना आपके Business को बहुत निचे।
आपका कोई भी निर्णंय तब तक सही नहीं माना जा सकता,
जब तक आप उसे सही साबित करके नहीं दिखा देते।
एक बेहतर Business Men बनने के लिए मेहनत ना करे,
बल्कि सबसे बेहतर Business Men बनने के लिए मेहनत करे।
अगर तुम भी अपने सपनो की एक ईमारत बनाना चाहते हो,
तो आज से ही इस कार्य में जुट जाओं।
आपका सिर्फ एक संकल्प आपके,
पूरे भविष्य को बदल सकता हैं।
हर अमीर व्यक्ति बिजनेसमैन हो ये ज़रूरी नहीं,
लेकिन ये भी सच है कि हर बिजनेसमैन अमीर होता है।
अपने पैसे को कब, कैसे और कहाँ इन्वेस्ट करना है,
यह जानने की कला एक सफ़ल बिजनेसमैन के अंदर होती है।
Business Quotes In Hindi For Success
कोई भी व्यापार आप तभी शुरू करें जब आपको उसकी पूरी जानकारी हो,
क्योंकि अधूरी जानकारी घातक साबित हो सकती है।
बिजनेस हमेशा दूसरों के भरोसे पर चलता है,
इसलिए यदि आप किसी के साथ बिज़नेस शुरू कर रहें हैं,,
तो पहले ये जान लें कि वो भरोसे के लायक है या नहीं।
आप इस दुनियां में कुछ बदलाव नहीं ला सकते,
ऐसा सिर्फ दो ही तरह के लोग कहते हैं।
एक वो जो ख़ुद कोशिश करने से डरते हैं,
दूसरे वो जो आपको सफ़ल होता नहीं देखना चाहते।
जब गरीब और अमीर आपस में व्यापार करते हैं,
तो धीरे-धीरे उनके जीवन में समानता आती है।
आज का व्यापार साइकिल चलाने जैसा है,
या तो आप चलाते रहिये या फिररूक गए तो गिर जाओगे।
बिज़नेस में सही निर्णय भी गलत साबित हो सकता है,
अगर वो देर से लिया गया हो तो।
सफलता के नियम में सबसे महत्वपूर्ण बात यह जानना है कि,
लोगों के साथ मिल झूल कर काम कैसे किया जाए।
अगर आप अपने काम को अच्छे से समझा नहीं सकते हो तो,
इसका मतलब है आपने ख़ुद अभी तक उसको अच्छे से समझा नहीं है।
सक्सेसफुल लोग हमेशा दूसरों की मदद करने के अवसर तलाश कर रहें होते हैं,
और असफल लोग हमेशा ये पूछ रहे होते हैं कि इसमें मेरे लिए क्या है।
व्यापार का एक साधारण सा नियम है,
अगर आप उन चीज़ो को पहले करते हैं जो सरल है,,
तो आप वास्तव में बहुत अधिक प्रगति कर सकते हैं।
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने का सबसे सही तरीक़ा है कि,
उस पर बात करना छोड़ो और उसे करना शुरू करो।
अगर आप आपने पहले प्रोडक्ट से शर्मिंदा नहीं हैं,
तो आपने उसे बहुत देर से लॉन्च किया है।
सफलता का एक राज़ यह भी है कि,,
उन लोगों को खोजो जो दुनियां बदलना चाहते हैं,
और फिर उन्हें अपने काम में शामिल करो।
असफलताओ से कभी मत घबराओं,
आपको बस एक बार सही होना है।
बिज़नेस कोट्स हिंदी में
विज़न का पीछा कीजिये पैसा का नहीं,
पैसा ख़ुद-बा-ख़ुद आपके पीछे आने लगेगा।
एक व्यवसाय जो सिर्फ पैसे के लिए किया गया है,
व्यवसाय नहीं है या फिर यूँ कहें कि कमज़ोर व्यवसाय है।
किसी भी बिज़नेस में Profit केवल उन ग्राहकों से आता है जो दोबारा आते हैं,
और वो अपने दोस्तों को भी आपके प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं।
किसी भी व्यापार का सबसे पहला उद्देश्य होना चाहिए ग्राहक बनाना।
व्यक्ति को दो चीज़े कभी भी नज़रअंदाज़ नहीं करनी चाहिए,
पहला अपना परिवार और दूसरा अपना व्यापार या पेशा।
पैसा कमाने में सालों लगते हैं और गवाने में बस एक दिन ही काफ़ी है,
अगर आप ऐसा सोचेंगे तो आप चीज़ो को अलग तरह से करेंगे।
सफ़ल लोग अपने फैसलों से दुनियां को बदल देते हैं,
और असफल लोग दुनियां के डर से अपने फ़ैसले बदल लेते हैं।
व्यापार शायरी हिंदी
जब आप कोई बिज़नेस शुरू करते हैं तो,
आपको सबसे अधिक ज़िम्मेदारी का अहसास होता है,,
और यही आपको सफ़ल भी बनाता है।
व्यापार करना है तो पानी की तरह बनो जो अपना रास्ता ख़ुद बनाता है,
पत्थर ना बनो जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है।
यदि आप कोई व्यवसाय कर रहें हैं,
तो काम में निरंतरता ज़रूर रखें।
किसी भी तरह के बिज़नेस में सब्र,
की सबसे ज़्यादा आवश्यकता होती है।
बिज़नेस में दूसरों पर उतना ही भरोसा,
रखें जितने में आपको नुकसान ना हो।
केवल वही बिज़नेस सही होता है जिसके बारे में आपको सही जानकारी हो,
और आपको विश्वास हो कि इसे बेहतर ढंग से किया जा सकता है।
कोई भी व्यक्ति जो गरीब है वो,
गरीब अपने विचारों से होता है, पैसे से नहीं।
किसी भी तरह के बिज़नेस में जोख़िम ना लेना,
भी सबसे बड़ा जोख़िम होता है।
नौकरी भी एक तरह का व्यवसाय ही होता है,
जिसमें व्यक्ति अपनी सेवाओं को बेचता है।
बिज़नेस केवल वही व्यक्ति कर सकता है,
जिसमें जोख़िम उठाने का साहस हो।
पहले आप उस काम का चयन करो जिसे आप पसंद करते हो,
फिर आप पूरी ज़िन्दगी एक दिन भी काम नहीं करेंगे।
कुछ ना करने की क़ीमत कुछ गलत,
करने की क़ीमत से कहीं अधिक है।
बिज़नेस की दुनियां में कुछ लोग तो टूट जाते हैं,
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं, तय आपको करना है,
इनमें से आपको कौन सा बनना है।
बिज़नेस स्टेटस इंग्लिश
जब लोग आपके खिलाफ़ बोलने लगे तो समझ लेना,
की आप क़ामयाबी की राह पर जा रहे हो।
जीवन में उस इंसान को हराना सबसे मुश्किल है,
जो कभी हार नहीं मानता हो।
कोई भी व्यक्ति नियमों का पालन करके चलना नहीं सीखता है,
बल्कि करके और गिरकर चलना सीखता है।
कोई भी कंपनी रातों रात सक्सेस नहीं होती,
उसके लिए अधिक लम्बे समय की आवश्यकता होती है।
बिज़नेस में ख़तरनाक चीज़ है,
वो है विकसित ना होना।
यदि आप अपने बिज़नेस की डिटेल्स नहीं समझते हैं,
तो आप जल्द ही फेल हो जाएँगे।
किसी भी कंपनी को ज़्यादा चमकदार होने का आदी नहीं होना चाहिए,
क्योंकि चमकदार चीज़े ज़्यादा दिन तक नहीं चलती।
यदि आप आलोचनाओं से डर रहे हो तो,
कुछ भी नया करने की कोशिश मत करो।
सबसे ज़्यादा जोख़िम तब होता है,
जब आपको पता ही नहीं होता है,,
कि आप क्या कर रहे हैं।
समय हमेशा अच्छी कंपनियों का मित्र होता है,
और औसत दर्जे की कंपनियों का दुश्मन।
लोगों के असफल होने की सबसे बड़ी वजह ये भी है,
कि वो कुछ नया करने से हमेशा डरते हैं।
अगर आज आप जोख़िम नहीं उठाते हैं तो,
आपको आने वाला कल जोखिमों से भरा होगा।
आपके द्वारा लिए गए फ़ैसले ही आपको,
भविष्य में सफ़ल या असफल बनाते हैं।
आपका लक्ष्य नौकरी पाने का नहीं,
बल्कि दूसरों को नौकरी देना का होना चाहिए।
अगर आप एक व्यवसाय चलाते हो तो,
सबसे ऊपर अपने कर्मचारी, फिर अपने ग्राहक,,
और फिर अपने शेयरधारकों को रखें।
एक महान व्यवसाय हमेशा महान,
उत्पादों द्वारा निर्मित किया जाता है।
जब भी कोई कंपनी या व्यक्ति ये निर्णय लेता है,
कि सफलता मिल चुकी है, प्रगति रूक जाती है।
अच्छा होगा कि आप कोशिश करें और असफल हो जाएँ,
फिर उससे कुछ सीखे बजाए इसके कि आप कुछ करें ही नहीं।
एक संगठन, कोई फर्क नहीं पड़ता कि,
किस प्रकार अच्छी तरह से बनाया गया है,
सिर्फ उतना ही बेहतर होता है जितना कि,
इसमें रहने और काम करनेवाले लोग होते हैं।
हमारा काम हमारी क्षमताओं की प्रस्तुति है।
यदि एक व्यक्ति यह नहीं जानता कि,
वह किस बंदरगाह की ओर जा रहा है,,
तो कोई हवा अनुकूल नहीं होता।
व्यापार, जो आसानी से परिभाषित हो,
यह अन्य लोगों का पैसा है।
Motivational Business Shayari In Hindi
कोई व्यक्ति कंप्यूटर पर काम करते हुए समय का ट्रैक खो देता है,
अपने सपने की प्रवृत्ति को जानता है।
सपने को सच करने की उत्कंठा,
और दोपहर के खाना कोभी भूलने लगता है।
कोई व्यक्ति एक बड़ा व्यापार नहीं खड़ा कर सकेगा,
जो इसमें सबकुछ खुद करना चाहता हो,,
या सारा क्रेडिट स्वयं लेना चाहता हो।
यदि आप एक काफी बड़ा व्यवसाय खड़ा कर सकते हैं,
तो यह सम्मानजनक है।
एक आदमी को व्यापार के लिए अपने,
परिवार की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए।
रो या न करो,
प्रयास करूंगा ऐसा नहीं चलेगा।
व्यापार किसी भी खेल से,
ज्यादा रोमांचक होता है।
आपका सबसे दुखी ग्राहक आपके,
सीखने का सबसे बड़ा स्रोत होते हैं।
ज़िंदा वही है जिसके हौशलों के,
तरकस में कोशिशों की तीर बची है I
जितना कठिन संघर्ष होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी।
जिनके सफर खूबसूरत होते है,
वो मंजिल के मोहताज नहीं होते I
जिनको अपने काम से मुहब्बत होती है,
फिर उनको फुर्सत नहीं होती है I
जिसके पास धैर्य है,
वह जो चाहे वो पा सकता है ।
जिसने भी किया है कुछ बड़ा,
वो कभी किसी से नहीं डरा I
जिसने भी खुद को खर्च किया है ,
दुनिया ने उसी को Google पर Search किया है I
जिसे और लोग विफलता का नाम देने या कहने की कोशिश करते हैं ,
मैंने सीखा है कि वो बस भगवान का आपको नयी दिशा में भेजने का तरीका है।
– ओपराह विनफ्रे
जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते,
वे कुछ नहीं बदल सकते ।
जो प्रेरित होना चाहते हैं वो,
किसी भी चीज से हो सकते हैं ।
सही करने की हिम्मत उसी में आती है,
जो गलती करने से नहीं डरते है I
तब तक अपने काम पर काम करें,
जब तक की आप सफल नहीं हो जाते |
तैयारी करने में फेल होने का अर्थ है,
फेल होने के लिए तैयारी करना ।
परिश्रम सौभाग्य की जननी है ।
प्रयास करने का एक सबूत होती है गलतियां ।
फायदा कमाने के लिए न्योते की ज़रुरत नहीं होती ।
बड़ी कामयाबी पाने के लिए,
छोटे छोटे बदलाव करना बहुत ज़रूरी है ।
बढ़ता वही है,
जो बदलता है ।
महानता कभी न गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है ।
मुनाफा का तो पता नहीं लेकिन बेचने वाले,
तो यादों को भी कारोबार बना कर बेच देते है |
मेहनत की चाबी से ही सफलता का ताला खुलता है ।
यदि आपके कार्य दूसरों को अधिक सपने देखने,
अधिक जानने, अधिक करने और अधिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं |
यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे,
तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है ।
यदि हम अपने काम में लगे रहे,
तो हम जो चाहें वो कर सकते हैं ।
Business Motivation Thoughts In Hindi
या तो आप अपनी Journey में लग जाओ ,
नहीं तो लोग आपको अपने Journey में शामिल कर लेंगे I
या तो दिन आपके अनुसार चलता है,
या आप दिन के अनुसार चलते हैं ।
लिखने वाले अपनी तकदीर,
टूटी हुई कलम से भी लिख देते I
वक्त को अपना वक्त बनाने में वक्त लगती है I
शानदार जीत के लिए,
बहुत मेहनत करनी पड़ती है ।
संघर्ष और धैर्य के साथ ही आप,
बड़ी मंजिल हासिल कर सकते हैं ।
सफल होने के लिए आपको अपने,
काम से प्यार करना पड़ेगा ।
सफलता तक पहुंचने के लिए,
असफलता के Road से गुजरनी पड़ेगी |
सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से,
आप नदी नहीं पार कर सकते ।
सौभाग्य भी उसी को मिलता है,
जिसने अपने आप को उस काबिल बनाया है ।
हर दिन एक ऐसी चीज करें,
जो आपको डराती है ।
हर समस्या एक उपहार है ,
समस्याओं के बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते।
– एंथनी रॉबिंस
हौसला होना चाहिए, Business तो,
कभी भी शुरू किया जा सकता है ।
कहते सब है Don’t Judge Me ,
लेकिन करते सब है |
आपका काम आपके जीवन का एक बड़ा हिस्सा भरने वाला है,
और वास्तव में संतुष्ट होने का एकमात्र तरीका वह है जो आप मानते हैं।
कि महान काम है। और महान काम करने का एकमात्र तरीका यह है ,
कि आप जो करते हैं उससे प्यार करें। – स्टीव जॉब्स
बाज़ार सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।
उत्कृष्ट टीम या शानदार प्रोडक्ट किसी बुरे बाजार की भरपाई नहीं कर सकता।
जो बाजार मौजूद ही नहीं है, उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं होती की आप कितने चतुर हैं।
– मार्क एंड्रेसन
Businessman Motivational Shayari Status Quotes Hindi
तो दोस्तों जो हमने आप लोगों को ऊपर प्रोवाइड कर रहे एक बिजनेसमैन से रिलेटेड शायरी कोट्स s.m.s. स्टेटस का भंडारण जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा हुआ है।
हम लोग आप लोगों से आशा करते हैं।
पसंद आए हैं तो आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर सकते हो और साथ ही साथ उनको स्टोरी स्टेटस आदि में भी यूज कर सकते हो जैसे कि फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम आदि पर।