तुम्हारी कमी शायरी: दोस्तों में आज आप लोगों के साथ शेयर करने वाला हूं Tumhari Kami Shayari स्टेटस कोट्स एसएमएस आदि का कलेक्शन जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।
तेरी कमी यानी कि आप किसी को मिस कर रहे हो या फिर यूं कहें कि किसी चीज में आपका मन नहीं लग रहा है उसके बिना मतलब कि उसकी कमी का एहसास आपको हो रहा है कि वह आप लोगों के साथ होता या फिर आपके साथ होती या होता तो कितना और अच्छा होता आपको उसकी कमी का एहसास हो रहा है।
इन सभी तरह की शायरियां यानी कि तेरी कमी शायरी स्टेटस कोट्स इस तरह की हमने बहुत सारी शायरियां नीचे दी गई है जो कि आप की आवश्यकता को जरूर पूरा कर देगी और आपको गूगल पर सर्च करके किसी दूसरी साइट या फिर ब्लॉग पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी यह हम आपको गारंटी देते हैं यहां पर आपकी जरूरत जरूर पूरी हो जाएगी यहां पर आपको वहां शायरी मिल जाएगी जो आप ढूंढ रहे हो।
Tumhari Kami Shayari Images Hindi
बिना तेरे न जाने ये आँखे क्यों अब जलने लगी है,
खुशियों ने मुँह मोड़ लिया है हमसे ,,
साली अब तेरी कमी खलने लगी है I
ताउम्र साथ निभाने की वो कसमे दो पल में टूट जाती है,
मोहब्बत से बने इन रिश्तों में आखिर कमी कहाँ रह जाती है।
तुम याद नही करते, हम तुम्हे भुला नही सकते,
तुम्हारा और हमारा रिश्ता इतना खूबसूरत है,,
तुम सोच नही सकते, हम बता नही सकते।
मेरी खुशमिजाज जिन्दगी में तेरी कमी का रोना है,
तेरे बगैर क्या जी पाउँगा न जाने अब आगे क्या होना है I
सुनो ना…!
आ जाओ इन बारिश की बूंदो में समां कर,
ये दिल नहीं लगता तुम्हारे बिना।
Tumhari Kami Status In Hindi With Images
तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में एक बार,
दर्द हो तो समझ लेना अभी बाकी हैं,,
हमारे बीच कुछ रिश्ता है।
होठो पे हंसी और आंखो मे नमी है,
रूह भी कहती तेरी ही कमी है ,,
मुझे तेरी ही कमी है।
दगा करके मुस्कुराना ही है तो मत कर यह फ़िज़ूल के वादे,
तू थोड़ी से आस देकर मेरी पूरी ज़िन्दगी नीलम कर देगा।
कमी कहाँ रह जाती है,
ना चाहते हुए भी दुनिया सब् कुछ कह जाती है।
मरने की जरूरँत कहा होती है आजकल,
इंसानी फितरत ही मौत दे जाती है।
कमी कहाँ रह जाती है ईश्क़ को जताने में,
कलेजा मुंह को आता है कह कर बताने में।
Tumhari Kami Quotes In Hindi Images
ज़ख़्म देने की आदत नहीं हमको,
हम तो आज भी वो एहसास रखते हैं।
बदले बदले से तो आप हैं जनाब,
जो हमारे अलावा सबको याद रखते हैं।
कमी से उनकी अब ये जिन्दगी पहाड़ लगती है,
इस अकेली जिन्दगी में अब तो,,
घड़ी की आवाज भी मुझको दहाड़ लगती है।
तेरी कमी को दिल में दबाये न जाने क्या क्या कर रहा हूँ ,
कहने को तो हूँ जिन्दा लेकिन पल पल कर में मर रहा हूँ।
माना आपको प्यार की कदर नहीं थी,
दिल तो रख लिया होता।
इतनी जल्दी भूल गए उस प्यार को,
अरे थोड़ा सब्र तो कर लिया होता।
काश कभी मेरी कमी ने,
तुझे भी उदास किया होता।
तुम्हारी कमी शायरी 2 Line
अफवाह उड रही है मेरे पागल होने की,
अफवाह उड रही है।
मेरे पागल होने की किसी को क्या पता,
मुझे इसक हो रहा है।
वक्त गुजरता रहा सांसें थम सी थी,
मुस्कुरा रहे थे हम पर आँखों में नमी सी थी।
साथ हमारे ये जहाँ था सारा पर,
ना जाने क्यूँ तुम्हारी कमी सी थी।
उस एक फोन नंबर की कमी आन भी खलती हैं जिससे,
मन हल्का करने के लिए बात की जा सके।
जिसके फुरसत के लम्हों में तुम अपने दर्द को घोल सको,
जो बिखरने पर तुम्हें समेट कर थाम ले।
इस वक्त में तुम्हारी कमी पहले सी है,
मेरे आँखों में ये नमी वेसी है।
आज भी कुछ फर्क सिर्फ इतना हैं कि,
इन होठों पर मे मुस्कान उन बीते वक्त की खुशी की हैं।
हा अब मुलाकातें तो नहीं होती,
हमारी पर इन बूंढों में तुम्हारी छवि कुछ वैसी ही है, आज भी।
जाने क्यूँ आजकल तुम्हारी कमी अखरती है बहुत,
यादों के बन्द कमरे में ज़िन्दगी सिसकती है बहुत।
तुम्हारी बहुत याद आती है शायरी
पनपने नहीं देता कभी बेदर्द सी उस ख़्वाहिश को,
महसूस तुम्हें जो करने की कोशिश करती है बहुत।
लगता है तेरी कमी को मेरे आँसुओं का कोई रिश्ता है,
क्यूंकि जब भी तेरी याद आती है आँसू निकल आते है।
दावे करती हैं ज़िन्दगी जो हर दिन तुझे भुलाने के,
किसी न किसी बहाने से याद तुझे करती है बहुत।
- आप की कमी शायरी
- Sad Shayari In Hindi For Life
- Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
- Bure Waqt Me Koi Sath Nahi Deta
- विश्वासघात पर शायरी
- विश्वास पर धोखा शायरी
- झूठे लोग शायरी
अपनों की कमी गैरों से नहीं भुलाई जाती,
जिंदगी की गाड़ी में,,
अँधेरी रात अकेले ही नहीं बिताई जाती।
तेरी कमी को गर लफ्ज दूँ तो आँखे रोयेंगी,
जिन यादों को वो याद नहीं करना चाहती,,
देखना वो फिर उन्ही में खोएंगी।
आहट से भी चौंक जाए, मुस्कराने से ही कतराए,
मालूम नहीं क्यों ज़िन्दगी, जीने से डरती है बहुत।
होश था तब फ़िक्र नहीं थी मेरी,
अब सब खो दिया तो,,
कमी महसूस होने लगी मेरी।
किसी की याद में शायरी
तुझे पा ना सके तो भी सारी जिन्दगी तुझे प्यार करेंगे,
ये जरूरी तो नही जो मिल ना सके उसे छोड़ दिया जाये।
कोई कर रहा है शायद मेरी कमी पूरी,
तुम्हें अब मेरी याद नही आती।
जिनकी झलक मे करार बहुत है,
उसका मिलना दुशवार बहुत है,
जो मेरे हांथों की लकीरों मे नहीं,
उस से हमें प्यार बहुत है।
ना ग़म है तू ना खुशी है तू,
मेरी उम्र भर की बस एक कमी है तू।
रोने से किसी को पाया नहीं जाता,
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता।
वक्त सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के लिए,
पर जिन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए।
गर कोई पूछता है मुझसे की,
क्या अब भी तुम्हे उसकी कमी महसूस होती है,,
तो सच बताऊं आपको आंखे बाद में उससे पहले दिल रो पड़ता है।
सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है।
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है।
तुम्हारी कमी स्टेटस इन हिंदी
गुलाब जैसी जिंदगी को नोच कर पूछती है,
तुम्हे किस चीज की कमी है।
तुझे चाहा तो बहुत इजहार न कर सके,
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके।
तूने माँगा भी तो अपनी जुदाई माँगी,
और हम थे कि तुझे इंकार न कर सके।
शायद तेरी कमी मुझे मरना चाहती,
इसलिए हर बार वो बार बार याद आती है।
ये कमियां तेरी मुझे डराती है ,
अंदर ही अंदर मुझको जलाती है।
ये कमियां मुझे हर पल सताती है ,
भूलूँ जितना उतना और याद आती है।
तेरी कमी को अब में मिटाऊँ कैसे,
बीत गए उन पलों फिर से लाऊँ कैसे।
तेरा करूं इंतजार या मिटा दूँ जिंदगी,
बोल भी दो अब तुझे भुलाऊँ कैसे।
होठों से हंसी छीन लेती है तेरी कमी,
आँखों में ला देती है थोड़ी नमी।
जी चाहता है अब तो में कुछ कर गुजर जाऊँ,
बिना तेरे लगता है अब तो में कहीं मर जाऊँ।
छोड़ने से पहले दिले हाल जान लिया होता,
कमी से तेरी जी सकूंगा या नहीं।
शायद ये उस वक्त तुमने जान लिया होता,
तो आज तुम मुझसे दूर ना जाते,
इस छोटे दिल को मजबूर ना कर पाते।
तुम्हारी कमी कोट्स इन हिंदी
आज कल मेरी आँखों में जो नमी है,
वो सब तेरे प्यार की ही कमी है।
मत किया कर ऐसा तेरे प्यार की कम,
एक दिन अपनी खुशियों को आँसुओ में बदल देगी।
चाहे तुम और सब सितम कर लेना,
मगर प्यार कभी कम मत करना। – अज्ञात
गर गमों की बात आ ही गयी है,
तो मेरे गम भी गिन लेना।
कमी से आज उनकी में बहोत रोया हूँ,
खुदा करे वो भी मेरी फरियाद सुन लेना।
लगता है उधर कोई और मेरी कमी पूरी कर रहा है,
तभी तो मेरा ये सच्चा सनम अब मेरे पास आने से भी डर रहा है।
दिलों में बारूद बनकर उनकी यादें पल रही है,
न जाने क्यूँ उनकी कमी आज मुझे खल रही है।
मेरी कमियों आज में बारूद बनाऊंगा,
जिनसे जला करती थी आज तक मेरी,,
देखना आज में उनकी जलाऊंगा।
आज कुछ कमी है तेरे बगैर
सोचा था जी लेंगे हम उनके बिना,
मगर जीना तो दूर की बात है।
उनकी कमी तो अब तो अब मुझे,
मरने भी नहीं देती।
झूठे हैं वो जो कहते हैं हम सब मिट्टी से बने हैं,
मैं कई अपनों से वाकिफ़ हूँ जो पत्थर के बने हैं।
काश कोई हम पर भी इतना प्यार जताती,
पीछे से आकर वो हमारी आँखो को छुपाती।
हम पुछ्ते की कौन हो तुम,
और वो हस कर खुदको हमारी जान बताती।
हर किसी के नसीब में कहा लिखी होती हे चाहते,
कुछ लोग दुनिया में आते हे सिर्फ तन्हाइयों के लिए।
मोहब्बत की खुली किताब के कुछ पन्नो,
को जोड़ने की कोशिश कर रा हूँ।
कहानियां कुछ रह गयी है ज़िन्दगी की,
बाकी लिखने की कोशिश कर रहा हूं।
कुछ तो बात थी उनकी नज़रो मैं ,
वरना मोहब्बत युही ना होती।
दिल हमारा भी लगा रहता अगर तेरे,
दूर जाने की कमी ना होती।
इस मासूम भरी जिंदगी मैं एक अजनबी,
बहुत कुछ सीखा के गया।
पहले दिल चोट लगने से ही रोता था,
अब ज़ख्मो पर भी मुस्करा गया।
तुम्हारी कमी शायरी sms
तुम्हारी दिल्लगी देखो, हमारे दिल पर भारी है,
तुम तो चल दिए हंसकर,यहाँ बरसात जारी है।
चूम लेता हूँ हर मुश्किल को अपना मान कर मैं,
क्यूँकि ज़िन्दगी कैसी भी है, है तो मेरी ही।
फूल कभी दो बार नहीं खिलता,
यह जन्म बार-बार नहीं मिलता।
जिंदगी में तो मिल जाते हैं हजारों लोग मगर,
दिल से चाहने वाला बार-बार नहीं मिलता।
नजदीकियां तो गैरों में नापी जाती हैं,
आप तो हमारे अपने हैं।
और. अपने तो हमेशा दिल ♥️ में बसते हैं,
सांसों में खेलते हैं और तो और’ रगों में दौड़ते हैं।
तुम मेरी होगी तो जरूर मिल जाओगी ,
अगर ना मिले तो ये मेरी चाहत की ही कमी होगी।
तेरा साथ मुझे ज़िन्दगी भर नही चाहये,
हा मगर जब तक तू साथ है तब तक ये ज़िन्दगी चाहये।
उसकी जुदाई को लफ़्ज़ों में कैसे बयां करे,
वो रहता दिल में, धड़कता दर्द में, और बेहता अश्क़ में है।
किसी की कमी
कुछ तो बात थी उनकी बातो में,
वरना बात न होती।
अगर मन कर दिया होता उससे मिलने को,
तो एहसास-ए-तकलीफ ना होती।
कैसे सुनाऊ में दर्द ए दास्ताँ दिल की,
किसी ने मैसेज करने ही मना किया है।
सब कुछ मिला था मुझे मेरी पसंद का,
मुरशद…! मगर वो हक़ीक़त नहीं ख्वाब था मेरा।
हम दोनों अपनी ज़िद पर है,
वो मुझे याद करना नहीं चाहती,,
और में उसे भुला नहीं पा रहा।
आज सपने में तुम्हे देखा,
हमसे ही बहुत खफा देखा।
अब हमसे जो नज़रे चुराने लगे हो तुम,
इस कारण तुमको, अब खुद से ही जुदा होते देखा।
इस नादान ज़िन्दगी में,
एक अनजान ने बहुत कुछ सीखा दिया।
चोट लगने पर रोते थे,
अब जख्मो में भी मुस्कुरा रहे है।
जितनी बार आइना देखते है,
उतनी बार तुम याद कर टूटे है।
गर्मियों में बरसात हो सकती है,
मगर बिना दर्द के मोहब्बत कभी नहीं।
किसी से दूर होने का एहसास बताता है,
तुम उससे कितना करीब हो।
आज कल परछाइयों से पूछता हु,
खुद का पता,,
तेरे इश्क़ में कही खो गया हूँ।
कमी की शायरी
तुम अब भी मुझसे नाराज़ हो क्या,
जैसे कल थी वैसे ही आज हो क्या,,
तुम अब भी मुझसे नाराज़ हो क्या।
चाहतों में मेरी ही कोई न कोई कमी ज़रूर थी,
जो जाते वक्त एक बार भी पलट के ना देखा उसने।
मेरी ख़ामोशी को तुम मेरी बेबसी मत समझना,
तनहाईयाँ पसंद है अब मुझे, इसे अपनी कमी मत समझना।
तुम्हारे दिए हर दर्द पर मुस्कराते ही रहेंगे,
भले ही तुम मेरी आँखों में नमी ढूँढते रहना।
मुझे तुमसे कल भी मोहब्बत थी और कल भी रहेगी,
भले ही तुम मुझमें कितनी भी कमी ढूँढते रहना।
आप जिसको चाहेंगे वो महस आपकी खूबियों को ही चाहेगा,
मगर जो आपको चाहेगा वो आपकी कमियों को भी चाहेगा।
सूरन ढल रहा है अर साथ सबकुछ ढल रहा है,
पर तुमसे मिलन कि उम्मीद अब भी मेरे सीने में जल रहा है।
की मुझको मिल गया सब कुछ,
पर आज भी एक तेरी कमी मुझे खल रहा है।
मुझे तनहाई इस कदर अच्छी लगती है,
ग़र तनहा ना रहूँ कभी तो कुछ कमी सी लगती है।
कमी ती कुछ नहीं फिर भी,
सब कुछ पूरा हौकर,सब अधूरा सा लगता है।
कमी तो कुछ नहीं फिर भी कमी सी लग रही है,
बिन तेरे आंखो मे नमी सी लग रही है।
कमी तो कुछ नहीं फिर भी कमी सी लग रही है,
जिंदा तो है पर जीने में वो बात नहीं लग रही है।
कमी तो कुछ नहीं फिर भी कमी सी लग रही है।
कमी तो सब में होती है,
उसे सुधारना सीखो।
जो गलतियां हुई हो,
उसका विश्लेषण स्वयं करो।
हमारी कमी शायरी
कमी ती कुछ नहीं फिर भी,,
सब कुछ है पास मेरे, एक मशहूर किताब हूँ मैं,
दौलत, शीहरत की दुनियां में लाज़वाब हूँ मैं।
दिखावे की झूठी जंजीरीं से आजाद हूँ मैं,
कमी ती कुछ नहीं, फिर भी बर्बाद हूँ मैं।
कमी तो कुछ नही फिर भी,
आंखों की नमी हर दम कहती हैं।
तुम होते तो,
जिंदगी अधुरी ना होती।
कमी तो कुछ नही फिर भी,
तेरा साथ,तेरा एहसास।
तेरा प्यार, तेरा दुलार,
हर पल सताता है।
उनके चाहने वाले इतने हो गए थे कि,
उन्हें एहसास ही नहीं होती थी हमारी कमी की।
जिस्म मर जाते अक्सर रूह नहीं मरती,
किसी के चले जाने दुनियां नहीं रुकती।
आते जाते है लोग इस जहां की असूल-ए-जिंदगी में,
पर जाने वाली की कमी कभी नहीं भरती।
लाखों मिल जाएंगे तुझे बहुत सी महफ़िलों मे,
पर वो मेरी नाजुक सी कमी तुझे खटकेगी जरूर ।
आज कल दर्द की कमी सी लग रही है,
फिर भी आंखीं में नमी सी लग रही है।
होंठो की हंसी और आँखों की नमी हो तुम,
जिसे शब्दो में बयाँ करना नामुमकिन है,,
मेरी ज़िन्दगी की वो एक इकलौती कमी हो तुम।
मैंने हर अच्छाईयाँ ढूढा खुद में बस रह गई,
तो इक कमी वो सिर्फ आप हो,जो मुझ में नहीं हो।
तुम मेरे लिए धुप की वो किरण हो,
जो “vitamin D” की कमी पूरा करती हैं।
दूरी का एहसास शायरी
न प्रेम की कमी है न मय की कमी है,
पास मेरे बस समय की कमी है।
आप किसी के लिए अपना सबकुछ दाँव लगा देते है,
और उनके पास आपके लिए वक़्त तक नही होता ।
कसूर तो बस किस्मत का रहा,
ख़ता ना उनकी रहीं ना हमारी।
उन्होंने अकेले जीना सीख लिया,
और हमने ग़म पीना सीख लिया।
आख़िर उसने कह दिया,
जो दिल के किसी कोने में था पनप रहा।
आख़िर उसने कह दिया,
जो मुस्कुराहट के पर्दों में था छिपा।
न गिला न शिकवा न कोई सितम,
जो मेरा ज़हन को खबर थी।
ये सफ़र मुकम्मल नहीं होना था।
रोया ना करो हल्का मुस्कुराया करो,
छोड़ते वक़्त बुरे ना भी हो तो बन जाया करो |
इश्क करने का हुनर हर किसी को कहा आता है,
हुस्न पर फिदा होकर लोग उसे ही मोहब्बत कह देते है।
बस हर पल तुझे ही इतनी सिद्दत से देखा मैंने,
बस तेरे ना होने की कमी के आगे कुछ नही देखा मैंने।।
वो ना जाने क्यूँ हमसे निगाये मिलाते हुए शरमाते हैं,
उनसे ना जाने किसने कह दिया ,,
हम आँखो से भी दिल चुराते है।
दूर थी आंखों से मगर दिल के वो करीब था,
तेरे कमी के बेगैर क्या यही मेरी नसीब था।
न कभी मिला न जुदा हुआ,
रिश्ता हम दोनों का कितना अजीब था।
Best Tumhari Kami Quotes For Whatsapp
इजाजत तो हमने भी ना दी थी उससे मोहब्बत की,
बस वो नजरों से मुस्कराते गए और हम दिल से हार गए।
आता है याद मुझको गुज़रा हुआ ज़माना,
वो बाग़ की बहारें, वो सब का चह-चहाना।
आज़ादियाँ कहाँ वो, अब अपने घोसले की,
अपनी ख़ुशी से आना अपनी ख़ुशी से जाना।
वो मेरा होगा तो कभी न कभी मिल ही जायगा,
और अगर न मिला तो वो मेरा कभी था ही नहीं।
आँखे कहती है की रुक जा रे किसी पनाह पे,
कब तक ऐसे ही रोयेगा।
ज़िद छोड़ दे राहे ताकने की उसकी,
देखना फिर चैन से सोयेगा।
लोग कहते है इश्क़ से ज़िन्दगी बिखर सी जाती है,
पर हम कहते है इश्क़ से ज़िन्दगी निखार सी जाती है।
मैं तो टूटकर बिखरने वाला ही था,
तेरे इश्क़ ने ही तो निखारा है मुझे।
तलाशता रहा तेरी शख्सियत का वजूद तुझसे जुदा होने के बाद,
शायद कभी तन्हाइयो में मिल जाये तेरी मौजूदगी का एहसास।
चेहरे पे हसी रखना मज़बूरी है मेरी,
वरना ज़िन्दगी तो हमसे भी नाराज़ है।
कमल की थी उसकी बाते,
दिल को बहुत भाती थी।
पता नहीं आज कहा चली गई है,
वो मुझको याद बड़ा आती है।
Tumhari Kami Shayari For Instagram
यूँ तो इंतजार रहता है हर पल मुझे तेरा,
पर तू आ पाए ये मुमकिन नहीं।
भुला दिया तूने मेरा सब कुछ,
पर में भी भुला दू यह तो मुमकिन नहीं।
तुमसे दूर होकर भी तुमको भूल नहीं पा रहा हूँ,
पता नहीं उसने ऐसा क्या जादू किया है,
हर वक़्त उसकी याद में खोया रहता हूँ।
वो हमें पसंद करे, इसकी चाहत किसको है,
उनका देखकर मुस्कुराना काम तो नहीं,
हां कभी दिल ए नादान यह सोच बैठता है,
उनकी लिखी शायरी की वजह हम तो नहीं।
कौन कहता है मुझसे वफ़ा कीजिये,
आइये दिल लगाइये, और तबाह कीजिये।
बिना बोले तेरी हर एक बात समझ जाना,
हक़ीक़त में न सही पर तेरा यादों में आना।
बहाने ढूंढ ले चाहे जितने भी,
पर लौट के आना होगा तुझे मेरे पास ही।
दिल करता है पलट जाऊँ आसमान वालो की तरफ,
जमीं वालो का मिजाज मिलता नहीं मुझसे।
तलाश उसकी है जिसके बाद,
और किसी की तलाश न रहें,,
ज़रूरत उसकी है जिसके बाद कोई ज़रूरत न रहें।
हमारी उल्फत को खफा समझ बैठे,
हमारी उल्फत को खफा समझ बैठे।
हमारी ख्वाहिश तो वफ़ा की थी,
वो तो किसी और से ही दिल लगा बैठे।
एक फ़ायदा तो था तुमसे बात करने का,
मैं थोड़ी देर ही सही लेकिन दिल से मुस्कुरा देता था।
पता नही मन क्यों उदास सा है,
लिखने का मन तो था।
पर ना मुद्दा कोई खास सा है,
बस इतना है कहना।
की दर्द आज कोई और ना देना,
कल दिया था जो वो तो फिर भी बर्दाश्त सा है।
तेरी कमी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
वाकई खूबसूरत है तेरे बगैर ये दुनिया,
गीले है शिकवे है रुषवाई है तन्हाई है।
कहना तो बहुत कुछ था उससे,
पर BYE बोल के उसने पूरी बात ही कह डाली।
बर्बादी के अनगिनत पर्चे कमा रक्खे थे हमने मगर,
आपने बिछड़ने का जिक्र करके तरक्की ही कर दी।
तुम अपनी अच्छाइयों में मशहूर रहो,
हम बुरे है जनाब, इसीलिए तो,,
कहते हैं हमसे दूर रहो।
यहाँ प्यार करना नहीं है मना,
बस उसका इंजहार करना ही गुनाह।
आख़िर उसने कह दिया,
चले जाओ मेरी जिंदगी से।
रोकर जाओ या खुशी से,
अब तुझसे मेरा वास्ता नहीं।
अब हमारा एक रास्ता नहीं,
आखिर उसने कह ही दिया।
आखिर मैंने सुन ही लिया,
आखिर मैंने सह ही लिया।
कमी तो कुछ नही फिर भी एक उदासी छाई है,
लगता है खुशियों में गम की अंगड़ाई है।
मीठे स्वर भी मानो,
चुभते है अपनो को।
दिल मे कही दरार आई है,
भीड़ में भी तनहाई छाई है।
दर्पण में देखूं खुद को जब,
चेहरे पे हसी, दिल मे गहराई है।
Tumhari Kami Status For Facebook
बहुत कोशिश करी तुझे मनाने कि,
की अब खलती नहीं कमी तेरे दूर जाने की।
तेरी हर बात को हमने तवन्नो दिया था, खटकता है,
दिल में आज भी, जैंसे तूने नजरोंदाज किया था ।
कहते थे इस शहर में दम घुटता हैं मेरा,
लो आज तेरे ही शहर में बसा लिया हमने डेश।
खुश थे बहुत तुम किसी ओर के गले में बहें डाल के,
तो क्यों कहते हो याढ़ आता है तेरी बाहों का वो घेरो।
जान कर भी ठुकरा दिया था मुझे,
ठोकर लगी तो कहते हो सच्चा प्यार था मेश।
कुछ कमी नहीं यहां- कुछ तो कमी बाकी है,
कोई पाया अपने हिस्से का जहां,,
किसी के हिस्से का जहां अभी बाकी है।
फितरत में इंसान जिया दूसरों के लिए,
किसी के हिस्से का दिन गुज़रा,,
किसी के हिस्से की रात अभी बाकी है।
किसी के हिस्से की बात ख़त्म,
पर किसी की बातो का हिसाब अभी बाकी है।
कमी तो कुछ नहीं खुद को पूरा,
करने की कोशिश कर रहा हूं,
जिंदगी की किताब में कुछ पन्ने,
जोड़ने की कोशिश कर रहा हूं।
Tumhari Kami Shayari For Girlfriend
कुछ कहानियां अभी है बाकी,
लिखने की कोशिश कर रहा हूं।
बस चल रहा हूं की अब मंज़िल नज़र आ जाए,
कमी तो कुछ नहीं ये सफर आसान हो जाए।।
लगती हो चोट दिल पर, आता है याद जिस दम,
शबनम के आँसुओं पर कलियों का मुस्कुराना।
हम ना पा सके तुझे इतना चाहने के बाद,
किसी ने अपना बना लिया तुझे चंद रश्मो के बाद।
नहीं मिला कोई तुम जैसा आज तक,
पर ये सितम अलग है कि मिले तुम भी नहीं।
जो फ़िरता ‘ख्यालों में ,दिन रात अक्सर,
कमी’ को क्या बख्शु, नमी आँखो को।
शाम से आखों में नमी सी है,
आज फिर आपकी कमी सी है ।
वक्त गुजरता रहा पर साँसे थमी सी थी,
मुस्कुरा रहे थे हम पर आँखों मे नमी सी थी।
साथ हमारे ये जहाँ था सारा,
पर ना जाने क्यों तुम्हारी कमी सी थी।
आ कि तुझ बिन इस तरह ऐ दोस्त घबराता हूँ मैं,
जैसे हर शै में किसी शै की कमी पाता हूँ मैं।
कौन है, जिसमे कमी नहीं है,
आसमां के पास भी, ज़मीं नहीं है।
Teri Kami Shayari Girlfriend Ke Liye
अगर रातों को जागने से होती ग़मों में कमी,
तो मेरे दामन में खुशियों के सिवा कुछ नहीं होता।
कमी तो होनी ही है पानी की,शहर में,
न किसी की आँख में बचा है ,न किसी के जज़्बात में।
ऐसे तो उससे मोहब्बत में कमी होती है,
माँ का एक दिन नहीं होता है सदी होती है।
रब ना करें इश्क़ की कमी किसी को सताए,
प्यार करो उसी से जो तुम्हें, दिल की हर बात बताये।
सिर्फ बेचैनीयाँ लिखी जाती हैं दिल की,
लफ्जों से पूरी कहा होती है कमी सनम तेरी।
लबों पर कुछ हँसी और आँखों में कुछ नमी दे गया,
ये साल जाते-जाते कुछ कामयाबी तो कुछ तेरी कमी दे गया।
सफ़र जितने भी थे सब यादगार रहे,
कमी रही तो सिर्फ एक हमसफ़र की।
पढ़ने वालों की कमी हो गयी है आज इस ज़माने में,
नहीं तो गिरता हुआ एक-एक आँसू पूरी किताब है।
जीवन में खुशियों की कमी नहीं है,
बस खुशियों को मनाने का अंदाज़ होना चाहिए।
शर्ते लगाई जाती नही दोस्ती के साथ,
कीजिये मुझे कुबूल मेरी हर कमी के साथ।
मै पा तो लूँ जहाँ भर की खुशियाँ,
लेकिन उनसे तेरी कमी कहाँ पूरी होती है।
तुम्हारी कमी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
तो दोस्तों जो हमने आप लोगों पर प्रोवाइड करी है तेरी कमी शायरी स्टेटस कोट्स ऐसे में आदि का भंडारण जो कि आप लोगों को काफी पसंद आया होगा यह हम आप लोगों से उम्मीद या फिर यूं कहें कि आशा करते हैं।
अगर तुम्हारी कमी शायरी आप लोगों को पसंद आए हो तो आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट जैसे कि फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम टि्वटर आदि पर पोस्ट कर सकते हैं और उनको स्टोरी स्टेटस आदि में शेयर कर सकते हो और किसी को मेंशन भी कर सकते हो।
कमी रह गयी मेरे प्यार में समझ ना सका
तेरे चहरे के भाव में पड़ ना सका
दिल में छपी थी तेरे तस्वीर किसी ओर की
उसे खुद से बदल ना सका
अब क्यु शिकायत करू किसी ओर से
मैं खुद की कमीयां ही पुरी कर ना सका