Ghatiya Logo Par Shayari: तो दोस्तों हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं घटिया लोगों पर शायरी एसएमएस कोट्स स्टेटस आदि का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को काफी पसंद आएगा।
घटिया लोगों या यूं कहें कि घटिया लोग इसने बहुत सारे लोग रहते हैं और कुछ आपके रिश्तेदार या फिर दोस्त भी होते हैं उनमें से या यूं कहें कि घटिया दोस्ती हां घटिया लोग या फिर यूं कहें कि दोगले लोग कभी इन सभी लोगों का घटिया पर देखने को मिल ही जाता है घटिया लोग तो आखिर घटिया ही होते हैं यह तो आप सब लोग जानते ही हैं।
दोस्तों यहां पर हम आपको इसी तरह की शायरियां मतलब की घटिया लोगों से रिलेटेड स्टेटस कोट्स s.m.s. आदि का कलेक्शन निचे प्रोवाइड करवा रहे हैं जो कि अपनों को काफी पसंद आएगा और आपको गूगल पर जाकर सर्च करके किसी दूसरी साइट या फिर ब्लॉक पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी यहां आप जो शायरी ढूंढ रहे हो वह आप लोगों को जरूर मिल जाएगी तो जाकर नीचे पढ़िएगा।
घटिया लोगो की पहचान नहीं करनी पड़ती वक्त,
आने पर वो खुद अपनी पहचान बता देते है।
कपटी लोगों पर शायरी
घटिया लोगो की सबसे बड़ी पहचान यह है की,
उन्हें आप जितनी ज्यादा इज्ज़त दोगे ,,
वो आपको उतनी ही ज्यादा तकलीफ देंगे।
कभी किसी को गालियां मत देना,
बेज़्जती उसकी नहीं चीजो़ की होगी।
जो गिरा था वो गिरा सही,
घटिया होना उसकी फितरत होगी।
घटिया तेरा सोच उससे घटिया तेरा औक़ात है,
हैवानियत है तुझमें ना ही इंसानियत वाली बात है।
जिस्म से खेलना और मासूमों को नोच के खाना,
क्या यही तेरा हयात का फरहात है ।
नफ़रत की एक बूंद ही सारा,
माहौल बदनुमा कर गई।
जहाँ से आया है जहरीला जहर,
वह दरिया कैसा होगा।
घटिया इसंनों की फिदरत देखनी है,
तो उनके अंदाज देखो,
शुरूआत में मीठे,,
बाद मे कड़वी जुबान,,,
देखो प्यार के नफरत में,,,,
बदले मंजर देखो,,,,,
किसी की पीर पर हँसते देखो,,,,,,
नहीं हो सकते ये किसी एक के इनके बदलते नकाब देखो !
गिरे हुए लोगों पर शायरी
वो घटिया लोग होते हैं,
जो ज़ख्मों पर नमक छिड़ते हैं।
अपनी तो आदत है,,
सीधे ज़ख्म देने की।
एक गन्दा रिश्ता जिंदगी खराब कर देता है,
एक घटिया इंसान बदनामी करा देता है।
दोस्त बनकर जो धोखा दे,
उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं हो सकता।
मुझको छोड़ने की वज़ह तो बता दे,
मुझसे नाराज़ थे या मुझ जैसे हजारो थे !!
कुछ लोग इतने वाहियात और घटिया होते हैं,
कि उन्हें हर शख़्स अपने जैसा ही नज़र आता हैं।
Ghatiya Log Shayari Images
घटिया आदमी कब तक पहचान छुपायेगा,
मरना तुझे भी है तू भी ऊपर जायेगा।
मतलब के लिए कितनो को सताएगा,
घटिया इंसान कब तक तू खुद को बचाएगा।
ना समझ सके ना समझा सके ख़ुद की ही बाते ना दोहरा सके,
कहानी ही बत्तर थी घटिया थी के ख़ुद की कहानी ना बता सके।
लिबास कितना भी कीमती हो,
घटिया किरदार को छुपा नही सकता।
घटिया लोगों की एक खासियत होती है,
वो आपके मुँह के आगे आपकी जी हुजूरी करते हैं,,
और आपके पीठ पीछे आपकी बुराई करते हैं।
इंसान को घटिया या बेहतर उसके,
कपड़े नहीं उसकी सोच बनाती है।
घटिया लोगों पर शायरी In Hindi
जो दोस्त खुद को उठाने के लिए दोस्त को गिरा दे,
उससे नीच इंसान दूसरा और कोई नहीं।
दुनिया इतनी घटिया है की अगर इंसान गिर जाता हैं,
तो उसे उठाने कोई नहीं आता पर अगर कोई मजबूर हो जाए,,
तो उसका फायदा उठाने वाले लाखों है।
घटिया इंसान की सोच ही नहीं आँखें भी खराब होती है,
क्यूंकि घटिया आदमी को हर आदमी घटिया नज़र आता है।
किसी को नीचा दिखा कर जो खुद को बड़ा दिखाता है,
सही मायनों में उससे नीच इंसान और कोई नहीं होता है।
खुश हैं माँ-बाप को खफा कर के,
कुछ लोग गर्व में जी रहे हैं घटिया पने की बेइन्तेहाँ कर के।
दिखावटी लोग स्टेटस
चाहे ओढ़ ले लाख लिबाज़ इज़्ज़तदारी के,
घटियापन कभी छुपाए नहीं छुपता।
मौसम तो यूँ ही बदनाम है जनाब,
रंग बदलना किसे कहते हैं इंसान से पूछिए।
न कोई खुदा उसका न कोई भगवान होता है,
इस दुनिया में जो घटिया इन्सान होता है।
पहचान तब तक नहीं होती,
जब तक कोई नुकसान नहीं होता।
घटिया इन्सान का अपना,
कोई दीन-ओ-ईमान नहीं होता।
उसकी हरकतों से जग उसे जान जायेगा,
घटिया आदमी कब तक अपनी पहचान छिपायेगा।
इसे भी पढ़े >>>
- Smile Shayari hindi
- Roti Shayari
- Self Respect Shayari
- Girls Respect Shayari
- broken heart sad shayari in hindi
- heart touching dosti status in hindi
- Best Motivational Shayari In Hindi
- Best Inspirational Quotes In Hindi
- Sachi Dosti Status In Hindi
- Exam Time Status Shayari
फितरत जो उनकी पहचान लेता है,
घटिया लोगों को इज्ज़त कौन देता है?
न त्योहारों पर न मुसीबत में घटिया लोग मिलते हैं,
तो बस अपनी जरूरत में।
होते घटिया लोग हैं, आस्तीन के सांप,
राम-राम जपते रहें, करते रहते पाप।
पड़ती है जरूरत तो मुंह पर,
बेशर्मी का लिबास डाल लेते हैं।
मतलब निकालने के लिए लोग,
रिश्ते तक निकाल लेते हैं।
दवाओं की कमी है रोगों की कमी नहीं है,
ये दुनिया है साहब,,
यहाँ घटिया लोगों की कमी नहीं है।
मतलबी घटिया लोगों पर शायरी
झूठ का नकाब जब चेहरे से उतारा जाएगा,
घटिया इंसान कहकर उसे पुकारा जाएगा।
चुगली करने का जिन्हें होता है रोग,
वही कहलाते हैं ज़माने में घटिया लोग।
दुनिया को मतलबी होना सिखा रहे हैं,
घटिया लोग शिद्दत से अपना किरदार निभा रहे हैं।
बदल जाते हैं वो शख्स जिन्हें दुनिया सताती है,
कुछ लोग घटिया होते नहीं ये दुनिया उन्हें बनाती है।
हमारे साथी बनकर हमारा इस्तेमाल करते हैं,
ये घटिया लोग भी कमाल करते हैं।
बुरे वक़्त में जो लोग अपना हाथ खींच लेते हैं,
वही घटिया लोग हमें जीने की सीख देते हैं।
कुछ लोग दूसरों कि जिंदगी बर्बाद करके,
ऐसे खुश होते हैं जैसा ये काम वो रोज़ करते हैं।
जो एक कि बात दूसरे को बताता है,
वो इंसान घटिया लोगों में आता है।
दिल कहता है तुझे तेरे कर्मों पे छोड़ दूं,
पर मन कहता है तु मेरा गुनहगार है,,
फिर ये काम मैं ख़ुदा पे छोड़ दूं।
मेरा दोस्त मुझसे दगा कमा गया,
मुझसे दोस्ती कर पीठ पीछे कर वार गया।
जैसा लोग उसके बारे में कहते थे,
वो अपनी वैसी घटिया पहचान दिखा गया।
दूसरों पर कीचड़ उछालने वालों पर शायरी
मुझे मरे हुए लोगों से डर लगता है,
इसलिए तुम्हें ज़िंदा छोड़ दिया मैंने।
एक इंसान के हाथ में हमने,
अपना दिल थमाया था।
उसने जिस्म पर नज़र रखकर,
अपना घटिया किरदार दिखाया था।
दिल मे जगह वही बनाते हैं,
जो शुरू में जन्नत,,
फिर ज़िंदगी को जहननुभ कर जाते हैं।
घटियापन अपना वो दिखाने लगा था,
इश्क़ के नाम पर मेरे जिस्म को चाहने लगा था।
जो करता था सच्चे प्यार की बातें,
अपना असली चेहरा वो दिखाने लगा था।
तुम लौट कर मत आना,
क्योंकि हम मुर्दों से बात नही करते।
एक शख्स को अपना दोस्त बनाया था,
अपने भाई से ज्यादा उसको बताया था।
लेकिन उस दोस्त ने मेरी दोस्ती का मान नहीं रखा,
मेरे ही साथ रहकर उसने मेरी पीठ पर खंजर चलाया था।
किसी का किसी के साथ किया गया टाइम पास,
किसी के जिंदगी की रियल स्माइल छीन लेता है।
एक गंदा रिश्ता जिंदगी खराब कर देता है,
एक घटिया इंसान बदनामी करा देता है।
घटिया झूठ को भी इतनी सचाई के साथ बोलता है,
जिसे पकड़ पाना हम जैसे भोले लोगों के बस की बात नहीं।
जिंदगी में सबसे दोस्ती करो,
लेकिन घटिया लोगो से कभी नहीं।
Ghatiya Logo Ki Shayari
सस्ती चिंगम और घटिया लोग,
शुरू में बहोत अच्छे लगते है।
घटिया लोग मोहब्बत बस थोड़े समय तक साथ चलती है,
मतलब निकलते ही बीच में छोड़ भाग निकलते है।
घटिया लोग और घटिया सोच,
किसी इंसान को रास नहीं आती।
दोस्त बनकर दगा देनेवाले भी घटिया लोग ही होते है।
आप जीवन में जितने अच्छे होंगे,
आपका पाला उतने घटिया लोगो से ज्यादा पड़ेगा।
जैसे जैसे जिंदगी में आगे बढ़ते गए,
वैसे वैसे घटिया लोग मिलते गए।
सोच कभी घटिया नहीं होती,
कुछ लोग उसको अपनी तरह बना देती है।
दो कौड़ी के लोग शायरी
गंदी तेरी सोच है खुद को दिखाता तू महान है,
क्यों बनता है जानवर तू भी एक इंसान है।
लिबास चाहे कितना भी खूबसूरत हो,
घटिया किरदार छिपाए नही छिपता।
अगर घटिया लोगो की पहचान करनी है ना,
तो बुरे वक्त में उन्हें जरूर याद करना,
ऐसे दृष्ट खुद-ब -खुद अपनी पहचान बता देंगे।
मतलब नहीं है अब मुझे इस जमाने से,
गम भी नहीं किसी अपने के चले जाने से।
क्यूंकि,
भरोसा नहीं रहा अपनों के प्यार पर,
क्यूंकि हस्ते है अपने अपनों की हार पर।
लोगों से सुना है बस इस बारे में,
की तू एक घटिया दोस्त है।
पर नहीं सब गलत थे,
घटिया दोस्त कहना गलत होगा,,
घटिया इंसान तेरी personality पर खूब जमेगा।
एक बार के लिए दुश्मन को दोस्त समझना,
इस घटिया दोस्त से अच्छा होगा।
क्यूंकि इतनी जख्म तो उसकी दुश्मनी नहीं मिलते,
जितने जख्म तेरी दोस्ती ने मुझे दिए है।
घटिया लोगो को ऐसे ही घटिया नहीं कहा जाता,
क्यूंकि उनमे प्यार नहीं सिर्फ धोखे का जूनून होता है।
प्यार से रहते है जरूर पर उनके हाथों में रंगा खून होता है,
सच्चे दिखते है मगर ,,
धोखे बाजी ही उनके दिल का सकून होता है।
चलो मन लिया की कोई किसी का नहीं,
मतलबी है सब।
पर क्या ये तू भी मानता है या फिर ,
तू भी उन सब जैसा ही है, मतलबी।
बेशर्म लोगों के लिए शायरी
कुछ घटिया लोगो ने प्यार को बदनाम कर रखा है ,
पवित्रता के बंधनो को तोड़ उसे नीलम कर रखा है ,,
खुद के मतलब के लिए उसे सरेआम कर रखा है।
पूछता है मतलबी कोण है ,
पूछता है – मतलबी कोण है।
अरे खुद तो खुदा को मुसीबत में याद करता है तू ,
मतलब ही है ये और मतलब की बात करता है तू।
सिर्फ तू परवाह करने वाले की खोज कर,
क्यूंकि ,,
मतलबी तो खुद म खुद तेरे को ढूंढ लेंगे है।
अगर 10 घटिया लड़कियों की लिस्ट बना दी जाये ना ,
तो तेरा नाम पहले नम्बर पर होगा।
और अगर 100 घटिया लड़कियों की लिस्ट बना दी जाये ना,
तो भी तेरा नाम नम्बर 1 पर ही होगा।
एक दिन हर आदमी को मरना है,
जीते जी ही यहां सब कर गुजरना है।
मतलब के लिए नहीं रिश्तों के लिए सब करना है,
याद रख मतलबी एक दिन तुझे भी तो मरना है।
घटिया लोगो की धोखेबाजी एक उनकी एक पहचान होती है ,
जिनसे प्यार करने वाले की निगाहें अनजान होती है।
मतलबी लोग जीवन में सिर्फ और सिर्फ तबाही लाते है।
दूसरों पर कीचड़ उछालने वालों पर शायरी
मतलबी झूठ को भी इतनी सचाई के साथ बोलता है,
जिसे पकड़ पाना हम जैसे भोले लोगों के बस की बात नहीं।
मतलबी प्यार ही नहीं रिस्तेदार भी होते है ,
थोड़े समय परवाह तो करते है अपनी।
पर उनके पास ,
धोखेबाजी जैसे हथियार भी होते है।
मतलभी मोहब्बत बस थोड़े समय तक साथ चलती है,
मतलब निकलते ही बीच में छोड़ भाग निकलती है।
वजह पूछती है तो सुन,
तुझसे नाराजगी की वजह तेरा प्यार नहीं।
मुझे मिली वो धोखेबाजी है ,
जो तेरे इस प्यार में मुझे मिली है।
ये साला दिल भी कमीना और धोखेबाज है ,
सीने में मेरे बैठा है पर ,,
धड़क उस मतलबी प्रेमिका के लिए रहा है।
धोखा देना तो तेरी फितर है ,
वो तो हम ही कमीने आशिक थे ,,
जो एक मतलबी से दिल लगा बैठे।
घटिया होते है वो लोग जो खुद ,
का समय गुजारने के लिए,,
दूसरों के सच्चे जज्बात से खेलते है।
चलो आओ मिल कर सरकार चलाते है,
तुम मुझे बुरा कहो में तुम्हे बुरा कहूं।
बस ऐसे ही मिलजुल कर मुख्य ,
मुद्दों से सबका ध्यान भटकाते है।
ghatiya log quotes in hindi
घटिया लोगों की वजह से ,
सब मर्दों के प्यार पर ओर सब।
औरतों की वफ़ा पर ,
दाग लग जाते है।
कुछ घटिया लोग स्लीपर चप्पल जैसे होते है,
साथ तो देते है पर पीछे से कीचड़ उछालते रहते है।
आप किसी की कितनी भी गलतियां ,
माफ़ करो औकात दिखाने वाले औकात दिखा ही जाते हैं।
अगर कोई आपकी उँगली पकड़ के चला हो ,
और वो आपका ही हाथ पकड़ कर गिरा दे।
तो समझ लेना कि वो इंसान इतना गिर चुका है,
की वो अब कभी उठ नहीं सकता।
जो खेल तुमने तमाशे से शुरू किया था,
उस खेल में तुमको तमाशा न बनाया तो कहना।
कुछ पल के लिए मिले थे हम बस चार बातें की ,
पर दुनिया के लोगो ने हजार बातें की ।
जिंदगी का एक ही सार हैं ,
ये पूरा संसार ही मतलबी घटिया ऑर बेकार हैं।
फर्जी लोगों पर शायरी
चुनाव नजदीक आते ही ,
सबको मंदिर याद आ गई।
एक मजहबी जुमला ही ,
हमारी दोस्ती खा गई।
मेरा घर हरा तो भगवा तुम्हारा दिखता है,
मेरे मुल्क की फिजाओं में एक ज़हर सी छा गई।
खाना देने वाले का भी धर्म देखता है,
वानर से मनुष बना भ्रमित नादान इन्सान।
इन्सान ही इंसानियत की कब्र देखता है,
ऐ मगरूर भटके हुये इन्सान रुपी शौतां,,
देख ले तू कब तक खुदा का सब्र देखता है।
लालच, मतलबी दिमाग़, ओछी सोच इंसान को ,
संवेदनहीन बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभा जाते हैं।
जिसे प्रभु ने सबसे श्रेष्ठ समझा ,
वही यब से घठिया निकला।।
साथ रहने और साथ निभाने में बहुत फ़र्क होता है,
और ये जो तुम्हारी आजकल मोहब्बत है,
वो इस बात को कभी नहीं समझ पाएगी।
सोच इतनी घटिया हो गई है ज़माने की ,
लड़कियां मुंह खोलते ही भईया बोलती है।
वो समझती है कि वो ज्यादा भोली बन रही,
असल में वो अपनी घटिया सोच को दिखाती है।
किसी घटिया इंसान के साथ,
से अच्छा है अकेले ही रहो।
घटिया सोच और घटिया लोग किसी को रास नहीं आते।
ghatiya log status
घटिया मोहब्बत नही – लोग होते हैं।
जरा हमारी नजरो से भी देखो,
कितनी घटिया हो तुम।
जैसे जैसे ज़िंदगी में बढ़ते गए,
तुझसे भी घटिया लोग मिलते गए।
है क्या कोई तुम सा भी ? सोच ,
हरकत और निगाहें सब घटिया।
बुरे लोगों के साथ रहकर मेरा भी नाम होने लगा,
बहुत शरीफ था पहले अब बदनाम होने लगा।
हम बुरे लोग हैं साहब और हमें इस बात का गम नहीं,
क्योंकि यह दुनिया शरीफ लोगों को जीने नहीं देती।
मेरा दिल एक बेवफा को चाहता है,
यह कमबख्त दिल भी घटिया लोगों पर आता है।
सबसे घटिया आदमी वो है जो पहले दोस्त बन के,
सारे दिल के भेद जान ले और फिर दुश्मन,,
बन कर लोगो मे मजाक बनाता रहे।
जब तक पास पैसा हैं,
तब तक ही लोग पूछते है हाल कैसा है।
मतलबी लोगों को पहले जो चाँद नजर आता है,
मतलब के बाद चाँद मे भी दाग नजर आता है।
कुछ लोगो से पूछने का दिल करता है की बचपन,
से ही घटिया हो या बाद मे कोई कोर्स किया था ।
जो लोग पहले गन्ने जैसे मीठे होते हैं,
वही लोग मतलब के बाद करले जैसे कड़वे हो जाते है।
कुछ लोगो को दे दिया उनकी हैसियत से ज्यादा,
मैने और अब वो सोच रहे है वो काबिल थे इसके।
दुनिया मे कुछ ऐसे लोग भी होते है,
जो जीद नही छोडते मगर रिश्ते छोड देते हैं।
लड़का और लड़की थोड़ा फ्री हो कर बात कर ले,
तो उनका भी सीन बना देते है ये घटिया लोग ।
घटिया लोग इस दुनिया में कोट्स
मतलब के लिए लोग कितने बदल जाते हैं,
आगे निकलने के लिए अपनो को धकेल जाते हैं।
कुछ घटिया लोगो के वजह से ही औरत की,
वफा भी बदनाम है और मर्द की मोहब्बत भी ।
जो समझ ले वो लोग अच्छे हैं,
मतलबी लोगों के साथ से अकेले ही अच्छे हैं।
गलत लोग सभी की जिंदगी में आते हैं,
लेकिन सीख हमेशा सही ही दे जाते हैं।
न परेशानियां, न हालात न ही कोई रोग है,
जिन्होंने हमें सताया है और कोई नहीं वो झूठे लोग हैं।
मतलबी दुनिया संघर्ष के वक्त साथ छोड देती हैं,
और सफल होते ही साथ हो लेती हैं।
घटिया लोग और घटिया सोच कभी,
इंसान कभी आगे नहीं लेके जाती।
इंसान का लिबाज ही महंगा हो गया है,
आदमी आज भी दो कौड़ी का है।
जिन्दगी मे जितने अच्छे बनोगे,
उतनी ही घटिया लोग मिलेंगे ।
ढूॅढना ही है तो परवाह करने वालों को ढॅूढ़ीये साहेब,
इस्तेमाल करने वाले तो ख़द ही आपको ढॅूढ़ लेंगे।
कुछ लोग तो हरकत सोच और,
लिबास से भी घटिया ही होते है।
आप जितने भी अच्छे होगे आपका,
पाला उतना ही घटिया लोगो से पड़ेगा ।
इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते हैं,
चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो तो गूॅगे भी बोल पङते हैं।
कभी हमारी नजरो से भी,
देखो कितने घटिया हो तुम।
घटिया लोगो पर सैड शायरी कोट्स
शरीफ इंसान शराफत की वजह से चुप रह गया,
बदमाश ने समझा की उसे जवाब देना नही आता ।
मतलबी लडकी से अच्छी तो मेरी सिगरेट हे यारो,
जो मेरे होठ से अपनी जिंदगी शुरू करती हे,,
ओर मेरे कदमो के नीचे अपना दम तोड देती हे !
घटिया सोच वाले पैसे से कितने भी आमिर हो जाये,
लेकिन दिल से और दिमाख से हमेशा गरीब ही रहते है।
बोल देते है सुन नही सकते,
लोग कितने अजीब होते है ।
अपने मतलब के लिये लोग कितना बदल जाते हैं,
वे अपनों को पीछे धकेल कर आगे निकल जाते हैं।
ज़माने को देखकर एक बात तो सीखी की घटिया,
लोग हमेशा अच्छे लोगो के हिस्से में आते है।
सस्ती च्युइंगम और घटिया लोग,
शुरूआती दौर मे बहुत मीठे लगते है ।
कोई मरता भी हो तो उनकी बला से,
वो तो लाशों पर पाँव रखकर आगे निकल जाते हैं।
घटिया लोगो की पहचान नहीं करनी पड़ती वक्त,
आने पर वो खुद अपनी पहचान बता देते है।
घटिया लोगो को ढूंढने के लिए अपना समय बर्बाद मत करना,
पड़ता दोस्तो ये तुमको अपने खुद के लोगो मे ही मिल जायेंगे ।
कोहनी पर टिके हुए लोग टुकङों पर बिके हुए लोग करते हैं,
बरगद की बातें ये गमले में उगे हुए लोग।
Ghatiya Logo Par Shayari
तेरे होने ना होने का ग़म तो नहीं,
पर तेरी हरकतें आज भी effect कर जाती हैं:!?
कुछ मतलबी लोग ना आते, तो जिंदगी इतनी बुरी भी ना थी,
मैं सूरज के साथ रहकर भी भूला नहीं,,
अदब लोग जुगनू का साथ पाकर मगरूर हो गये।
कैसे भरोसा करू गैरों के प्यार पर,
यहाँ अपने ही मजा लेते हैं अपनों की हार पर।
न जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की अब वजह नहीं मिलती,
मुस्कुराने की मेरी तारीफ करे या मुझे बदनाम करे,
जिसने जो बात करनी है सर-ए-आम करे।
घटिया है ये ईश्क- बिश्क – जो ठग लेता है हरेक को।
ना त्योहारों पर मिलते हैं ना मुसीबतों पर मिलते हैं,
कुछ घटिया लोग सिर्फ मतलब पर मिलते हैं।
आराम की नींद सो जाते है कई लोग दूसरों को झूठे ख़्वाब दिखा कर,
बीच मझदार में ही छोड़ जाते है कुछ लोग अपनी औकात दिखा कर।
अच्छे लोग मिल-जुल कर सलाह करो,
घटिया लोगों से जरा दूर रह कर चला करो।
हम सोच भी नहीं सकते कुछ लोगों,
की सोच कितनी घटिया होती है।
निकले हैं वो लोग मेरी शख्शियत बिगाड़ने,
जिनके खुद के किरदार मरम्मत मांग रहे हैं।
घटिया लोगो को औकात स्टेटस
शरीफ शराफत की वजह से चुप था,
घटिया लोगों ने उसे गूंगा समझ लिया।
अच्छों के लिए अच्छा बुरों के लिए ढीट भी हूँ मैं,
इन मतलबी घटिया लोगों से तो ठीक ही हूँ मैं।
भले क़दम लड़खड़ा रहे हों पर किसी को गिराता नहीं हूँ,
भले ऊंचाई पर नहीं पर नीच नहीं हूँ।
वो मदद की आड़ में एहसान जताते हैं,
वो घटिया लोग खुद को इंसान बताते हैं।
परख है मुझे भी घटिया लोगों की मैं,
उनसे नहीं मिलता जो मुझसे मतलब से मिलते हैं।
घटिया लोगों से किसी अच्छे काम की उम्मीद लगाना,
अमावस्या के दिन चाँद ढूँढने के बराबर है।
घटिया लोग हमेशा अपने आपको अच्छा बताते हैं।
एक घटिया इन्सान का साथ देने से,
हम पर भी उसके घटियापन का असर होने लगता है।
इन्सान घटिया या चरित्रवान,
अपने कपड़ों से नहीं अपने कर्मों से बनता है।
घटिया लोग कितने भी घटिया हों,
लेकिन अपनी हकीकत से रूबरू करवा ही देते हैं।
सोच घटिया हो तो इन्सान कभी संतुष्ट नहीं होता।
घटिया लोग उन्हीं का साथ देते हैं,
जिनसे उनको कोई फायदा हो,,
फायदा खत्म रिश्ता ख़त्म।
घटिया आदमी के शरीफ आदमी हमेशा एक शिकार होता है।
रास्ता सुनसान और घटिया इन्सान,
दोनों ही खतरनाक होते हैं।
खाना इन्सान की भूख मिटा सकता है,
बेईमान की नहीं।
कुछ लोग कभी नहीं बदलते
अमीरी और गरीबी इंसान की जेब में नहीं,
इन्सान की सोच में होती है।
फितरत नहीं बदलती कभी किसी हालात में,
घटिया इंसानों से अच्छे, सच्चे दुश्मन होते हैं।
जिनके इरादे नापाक होते हैं,
वो अपने गैरों से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं।
घटिया लोगों से ज्यादा घटिया वो शरीफ लोग लगते हैं,
जो घटिया लोगों का साथ देते हैं।
इस दुनिया में कोई घटिया नहीं होता,
हर इन्सान की हर मुद्दे पर अपनी सफाई देता है।
टेकनोलजी बढ़िया या घटिया नहीं होती,
उसे बढ़िया या घटिया इंसान की सोच बनाती है।
घटिया लोग उस कोयले की तरह होते हैं,
जिन्हें अपनी ज़िन्दगी से निकलने पर भी,,
उनकी निशानी हमारे जीवन में एक बदनुमा दाग की तरह रह जाती है।
घटियापन की शुरुआत हमेशा अच्छाई से होती है।
घटिया लोग बवासीर की तरह होते हैं,
शरीफों को चैन से नहीं बैठने देते।
क्यों ना कहूँ इन दुनिया वालों को घटिया,
इन दुनिया वालों को हर कोई घटिया नज़र आता है।
बेईमान चाहे जितनी रईस हो उसूलो को आगे झुका नहीं सकते,
लिबास कितना भी क़ीमती हो चाहे घटिया किरदार को कभी छुपा नहीं सकते।
जो हराम की खाते हैं,
उनका पेट ईमानदारी की रोटी से कभी नहीं भरता।
कुछ लोग हमारी ज़िन्दगी में,
बस हमारा जीना हराम करने आते हैं।
तुम्हारे उसूल गूंगे हैं तुम्हे चीखने की ज़रुरत नहीं,
तुम घटिया बेईमानों के आगे झुक जाऊं फ़िलहाल ऐसी सूरत नहीं।
घटिया पने की अगर दुनिया होती,
तो घटिया लोगों की अपनी अलग ही दुनिया होती।
अब बड़े होने के बाद में जान रहा हूँ अच्छे लोग कम है।
और घटिया लोग ज्यादा है तादाद में।
Ghatiya Logo Ke Liye Shayari
घटिया लोगों की गाड़ी घटियापन के पहियों पर ही चलती है,
नीयत एक बार को बदल भी जाए पर उनकी फितरत नहीं बदलती है।
दोगले लोग रहते है यहाँ,
मरने से रोकते है पर जीने भी नहीं देते।
ये दुनिया घटिया नहीं बस अच्छे लोगों की,
मुलाक़ात अक्सर बुरे लोगों से होती है।
यह दुनिया घटिया लोगों से भरी पड़ी है,
यहाँ लोग मतलब निकाल कर आगे चल देते है।
हम दोस्त समझ कर उसे दिल की बात बताते थे,
वो मेरे दुश्मनों के पास मेरे राज़ खोलता रहा।
जब भी घटिया लोग ज़िन्दगी में आते हैं,
तो कुछ न कुछ अच्छी सीख दे जाते हैं।
कुछ घटिया लोगो को,
सब अपने जैसे ही नजर आते है।
घटिया लोग हर किसी जिंदगी में आते है,
पर हमेशा अच्छा सबक सिखाके जाते है।
उस पर भरोसा करना हमारी भूल थी,
वो तो धोखेबाज और घटिया लोगों में मशहूर थी।
मेरे जख्मों को वो भरने की बात करता था,
पर वो ज़ख्म मेरे कभी ना भरता था।
पहले अच्छी बातें कर भरोसा जीतता था,
और फिर अपना घटियापन दिखाता था।
हमारी नज़रों से नज़रें मिलाओ,
ऐसे मुझसे नज़रें ना चुराओ।
कितने घटिया हो तुम हम जान गए हैं,
अब मुझे अपनी बातों में ना फ़साओ।
कुछ घटिया लोगों ने प्यार को बदनाम किया है,
खुद के मतलब के लिए इश्क़ का गंदा नाम किया है।
हम पर भी बुरा वक्त आया था,
लेकिन इस वक़्त ने बहुत सिखाया था।
जो हमारे लिए जान देने की बात करते थे ,
उन लोगों का असली चेहरा दिखाया था।
मेरी ज़िन्दगी में जो भी मेरा बनकर आता है,
मतलब निकाल कर मुझे छोड़ जाता है।
मुझको भी वो अपने जैसा बना गया,
वो मतलबी मुझे मतलब निकालना सीखा गया।
घटिया लोगों की पहचान
उस घटिया इंसान ने मुझे नफरत करना सीखा दिया,
उस बेवफा ने मुझे अपने जैसा बना दिया।
कोई बुरा नहीं होता लोग बना देते हैं,
बेवफाई कर सच्चे दिल वालों से,,
उन्हेँ भी बेवफा होना सीखा देते हैं।
जैसे जैसे आप पर बुरा वक्त आने लगेगा,
घटिया लोगों का चेहरा आपके सामने आने लगेगा।
मतलबी दोस्तों की यहीं कहानी है,
चापलूसी करना उनकी निशानी है।
मतलबी दुनिया में लोग अफ़सोस से कहते है कि कोई,
किसी का नहीं लेकिन कोई यह नहीं सोचता कि हम किसके हुए।
मीठा बोलने वाले लोग,
अक्सर झूठे और घटिया होते है ।
तेरी रुस्वाई से मुझे एक सबक मिला है,
दुश्मन भी इतना नहीं करता जितना,,
तूने दोस्त बनके किया है।
कभी – कभी घटिया लोगो का इलाज,
घटिया तरीको से ही करना पड़ता है ।
कभी मतलब के लिए,
तो कभी बस दिल्लगी के लिए।
हर कोई मोहब्बत ढूंढ रहा है,
यहाँ ज़िन्दगी के लिये।
अच्छे दोस्त कभी मतलबी नहीं होता हैं,
मतलबी लोग कभी अच्छे दोस्त नहीं होते हैं।
नीच लोगों पर शायरी
इज्जत एक महंगी चीज है,
इसकी उम्मीद घटिया लोगो से मत करना ।
बुरे वक्त की सबसे अच्छी बात यह है कि,
जब ये आता है तब मतलबी दोस्त दूर हो जाते है।
बहुत मतलबी निकला ए दिल तू मेरा होकर भी धड़कता,
तो तू मेरे सीने में है पर किसी और का होकर।
मतलबी दुनिया मे लोग अफसोस से कहते है की कोई किसी का नही,
लेकिन कोई यह नही सोचता की हम किसके हुए।
कैसे करू भरोसा गैरो के प्यार पर,
अपने ही मजा लेते अपनो की हार पर।
दोगले लोग शायरी
इस मतलबी दुनिया में दोस्ती सिर्फ इक दिखावा है,
तुझे भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है।
घटिया सोच और घटिया लोग,
हर किसी के पैरो मे मोच बनकर ही आते है ।
मज़बूत होने में मज़ा ही तब है,
जब सारी दुनिया कमज़ोर कर देने पर तुली हो।
मतलबी दुनिया के लोग खड़े है हाथों में पत्थर लेकर,
मैं कहाँ तक भागूँ शीशे का मुकद्दर लेकर।
मसला यह भी है इस ज़ालिम दुनिया का,
कोई अगर अच्छा भी है तो वो अच्छा क्यॅ है।
मतलबी घटिया लोगों पर शायरी
आज गुमनाम हूँ तो ज़रा फासला रख मुझसे,
कल फिर मशहूर हो जाऊँ तो कोई रिश्ता निकाल लेना।
देख के दुनिया अब हम भी बदलेंगे मिजाज़,
रिश्ता सब से होगा लेकिन वास्ता किसी से नहीं।
मेरी तारीफ करे या मुझे बदनाम करे,
जिसे जो बात करनी है सर-ए-आम करे।
दिल धोखे में है,
और धोखेबाज दिल में !
मेरे अकेले रहने की एक वजह ये भी है,
कि मुझे झूठे और धोखेबाज लोगों से रिश्ता तोड़ने में देर नहीं लगती।
शायरी करने के लिये कुछ खास नही चाहिये,
बस एक यार चाहिये वो भी मतलबी चाहिये।
ज्ञान का अहंकार सबसे घटिया क़िस्म का अहंकार है ।
बडा घटिया हें ये आँसु कभी मेरी बात नहीं मानती,
जब मे चाहती थी, तब आती नहीं पर अब मे नहीं चहती,,
फिर भी ये आ जाती। बिन् बुलाया मेहमान जेसी।
सिर्फ लिबाज़ ही महँगा हुआ है,
जनाब, आदमी आज भी दो कौड़ी का है।
घटिया शब्द सुनने को तो बहुत बार सुना था,,
मैंने पर मतलब तब जाना जब वो भरी महफि़ल में,,
इशारा हमारी तरफ कर के चले गए।
Ghatiya Log Quotes Shayari Status In Hindi
तो दोस्तों जो हमने आप लोगों को पर प्रोवाइड करें हैं घटिया लोगों से रिलेटेड शायरियां स्टेटस कोट्स आदि का भंडारण जो कि आप लोगों को काफी पसंद आया होगा यह हम आप लोगों से आशा करते हैं।
शायरियां पसंद आई हो तो आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट जैसे कि फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम टि्वटर स्नैपचैट आईडी पर पोस्ट कर सकते हो और इनको आप स्टोरी में भी शेयर कर सकते हो या फिर स्टेटस पर लगा सकते हो और उनके लोगों को मेंशन भी कर सकते हो।
Sar mujhe Saheb ki job chahie
Meri pehli shayari
Har barish mein naachne ki jimmedari mor kyon lega Aji har barish mein naachne ki jimmedari mor kyon lega jab jindagi meri hai to faisle koi aur kyon lega Mera mobile number 7417897885