तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ साझा करने वाले हैं मेहंदी कोट्स इन हिंदी (Mehndi Quotes In Hindi) का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों को जरूर पसंद आएगा।
मेहंदी कोट्स आप क्यों ढूंढ रहे हो मुझे नहीं पता पर आप लोगों को यहां पर हम बेहतर से बेहतर मेहंदी कोट्स से देने की पूरी कोशिश करेंगे।
अगर आप मेहंदी कोट्स से ढूंढ रहे हो तो इसका मतलब यह है कि शायद आप लड़की हो या फिर एक लड़का जो किसी लड़के के प्यार में पड़ा हो और उसके गर्लफ्रेंड के साथ भी हो रही हो।
मेहंदी कोट्स आप किसी भी कारण से ढूंढ रहे हो पर आप लोगों को यहां पर हम मेहंदी कोर्स का पूरा कलेक्शन दे रहे हैं जिसको आप नीचे स्क्रॉल करके पढ़ लीजिएगा कोई ना कोई कोट्स आप लोगों को जरूर से पसंद आ जाएगा।
Mehndi Quotes In Hindi Images
वो मेहंदी के हाथों में क्या तराशेंगे नाम हमारा,
जब नाम ही छुपा लिखा है उनके हाथों में।
तुम ख़ूबसूरती की वह हल्दी हो,
तुम्हें भी प्यार मुझसे जल्दी हो।
उजली-उजली धूप की रंगत भी फ़ीकी पड़ जाती है,
आसमान के हाथों जब शाम की मेहंदी रच जाती है।
पूरी मेहंदी भी लगानी नहीं आती अब तक,
क्यूँ कर आया तुझे ग़ैरों से लगाना दिल का।
– दाग़ देहलवी
लड़की के हाथों पर जब मेहँदी रचाई जाती है,
तो बहुत सारे रिश्तों की अहमियत बताई जाती है।
आज उसके नाम की मेहँदी लगा रही हूँ मैं,
जिससे सबसे ज्यादा महोब्बत करती हूँ मैं।
क्या हुआ जो उसने रचा ली मेहंदी,
हम भी अब सेहरा सजायेंगे तो क्या हुआ।
अगर वो हमारे नसीब में नहीं अब हम,
उसकी छोटी बहन पटायेंगे।
इश्क़ तो वो हमसे करते थे लेकिन अपने हाथ में,
मेहँदी वो किसी और के नाम की रचा के बैठे थे।
हमने भी तुम्हारे नाम की मेहँदी लगा ली है,
अब बस आपका हमारे घर में आना बाकी है।
मेहंदी कोट्स इन हिंदी फोटो
ये हाथो की लकीरे भी आज बहुत खुश है,
क्योंकि इसमें भी आज तेरा नाम लिखा जा रहा है।
जो कहती थी तुमसे ज्यादा कोई,
हमे इस दुनिया में प्यारा नहीं है।
दुल्हन बनी बैठी है वो और,
मेंहदी में नाम भी हमारा नहीं है।
आज वो हमारे सामने महफ़िल में आये बैठे है,
हमारा दिल अपने हांथो में दबाये बैठे है।
हमने पूछा क्या है सनम आपके हाथो में,
तो बहाना लगा दिया हम तो मेहँदी लगाए बैठे।
गेसुओं की नाज़ुक डोर में फंसा ले,
मुझे दिल के कहीं एक कोने में छुपा ले।
मुझे हाथों में तेरे बसा दूंगा मेहंदी की खुशबू,
बस शर्त है अपनी सांसों में समा ले मुझे।
दिल में इक मासूम अरमान सजा रखा है,
पायल झन्कार सब सामान सजा रखा है।
आओ कभी हमसे खुशबू चाहत की लेने,
भरकर मेहँदी से ये गुलदान सजा रखा है।
दोनों का मिलना मुश्किल है दोनों हैं मजबूर बहुत,
उस के पाँव में मेहंदी लगी है मेरे पाँव में छाले हैं।
अमीक़ हनफ़ी
ऐसे नज़रे चुरा रही थी वो,
अपनी मेहँदी छुपा रही थी वो।
मेहंदी के धोके मत रह ज़ालिम निगाह कर तू,
ख़ूँ मेरा दस्त-ओ-पा से तेरे लिपट रहा है।
मेहंदी लगाने का जो ख्याल आया,
आप को सूखे हुए दरख़्त हिना के हरे हुए।
शादी एक ऐसी चोट है,
जिस पर ज़खम लगने से पहले ही हल्दी लगायी जाती है।
Mehndi Quotes In Hindi For Instagram
हम प्रोपोज़ करने मे ढीले हो गए,
उधर उनके हाथ पीले हो गए।
बरसो के थे जो ख्वाहिश लग रहा है जैसे जल्दी हो रही है,
वो ख्वाबों का रिश्ता आज हकीकत से मिलने की हल्दी हो रही है।
अरे लग गई हल्दी और चढ़ गया तेल,
लो जी शुरू हो गया शादी वाला खेल।
लगी हैं हल्दी संदीप जी के नाम की,
और हाथों में मेंहदी लगनी बाक़ी हैं।
दमक उठा हैं चेहरा तुम्हारा,
यहीं तो संदीप जी की प्यार की निशानी हैं।
वो जो सर झुकाए बैठे हैं,
हमारा दिल चुराए बैठे हैं।
इसे भी पढ़े >>>
हमने कहा हमारा दिल लौटा दो,
वो बोली- हम तो हाथो में मेहँदी लगाये बैठे हैं।
गोरी सी हथेली पर,
सांवली सी मेहंदी।
खुशबू और प्यार का रंग तेरा साथ हो तेरा संग,
मेरा मुस्कुराना पलके गिराना और शरमाना।
सूरज की रोशनी पर लाली- सी ओढनी,
शाम में जैसे रात की ठंडक तेरा साथ हो तेरा संग।
उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगलसूत्र उतारे हैं।
मैं न लगाऊँगी मेहंदी तेरे नाम की,
कम्बख्त रंग चढ़ कर उतरता ही नही।
मेहंदी रचाई थी मैने इन हाँथों में,
जाने कब वो मेरी लकीर बन गई।
Mehndi Love Quotes In Hindi
मेरी सुबह भी तुम मेरी शाम भी तुम हो,
हाथों की लकीरों पर रची ये मेहंदी भी तुम।
हो सोचूं जब भी मैं तो ख्याल भी तुम हो,
हद से ज्यादा तुम मेरे दिल के करीब हो।
मेहंदी उनके हाथों में लगा दो यारों,
मुझे को भी मेरी असल राह दिखा दो यारों।
पहना के मुझे मेरी ही गुर्बत का,
कफन उनपे सुर्ख जोड़ा सजा दो यारों।
मेहंदी हैं रचने वाली हाथों मैं गहरी लाली कहें,
सखियाँ अब कलियाँ हाथों में खिलने वाली हैं,,
तेरे मन को जीवन को नयी खुशियाँ मिलने वाली है।
मेरे हाथों की मेहंदी की वो महक तेरी बातों में,
वो कशिश और चहक आज भी याद हैं,,
पहलीमुलाकात का खुमार आज भी आबाद है।
इन हाथों में मेहंदी लगाये बैठे हो सचसच,
बताओं किस-किसका नाम छुपाये बैठे हो।
मेहरबानी होगी आपकी मुस्कान दिख जाये,
चेहरे पर सजे आपके पैगाम दिख जाये पर्दों।
में ना छिपाओं आँखों का तुम काजल काश,
के मेहंदी में तुम्हारी हमारा नाम दिख जाये।
मेहंदी लगा कर जा रही हो,
मेरी मोहब्बत को सबसे छिपा रही हो।
सुना था बहुत दिल वाली हो तुम,
फिर क्यूँ मेरे दिल में आग लगा रही है।
वो वहा अपनी शादी की मेहँदी रचा रहे है,
और हम यहां आंसुओं में अपनी रात बिता रहे हैं।
आज इस दिल की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं है,
क्योंकि हमारे नाम की मेहँदी उनके हाथो में।
अगर उनकी महोब्बत कमाल की ना होती,
तो मेरे हाथ की मेहँदी आज यूह लाल ना होती।
Beautiful Mehndi Quotes In Hindi
मेहँदी लगाते वक्त वो मुस्कुरा रही थी,
और यहां हमारे आँखों से नमी आ रही थी।
कब वो दिन आएगा,
जब हम भी मेहंदी लगवाएंगे।
ना जाने वो कब आएंगे,
और डोली में ले जाएंगे।
उसके चेहरे पर मोहब्बत की चमक आज भी है,
उसको हालांकि मेरे प्यार पे शक आज भी है।
नाव में बैठ के धोए थे कभी हाथ उसने,
सारे तालाब में मेहन्दी की महक आज भी है।
आज फ़िर मेहंदी लगी है इन हाथों मैं,
ना रंग उसका ना नाम उसका।
मेरे हाथों की लकीरों में वो नहीं,
उसके हाथों की मेहँदी में मैं नहीं।
हम गुनहगारों के क्या ख़ून का फीका था,
रंग मेहंदी किस वास्ते हाथों पे रचाई प्यारे।
हाथों की लकीरों में उनका नाम नहीं,
फिर भी हम मेहँदी से लिख लिया करते है।
यू भी कभी तूफान से हम लड़ झगड़ गए,
हाथो की मेहंदी देख कर पर हम बिखर गए।
नमकीन तेरी मस्तियाँ तू तीखी तेज तर्रार,
मेरे टुटे दिल की हल्दी तेरा प्यार मसालेदार।
मन मेरा सफेद चादर तुम हल्दी वाला दाग प्रिय,
अब भला इतनी जल्दी कैसे निकल जाएगा।
Mehndi Invitation Quotes In Hindi
कहती है, बदले-बदले से नज़र आ रहे हो,
आख़िर किस बात की इतनी जल्दी है।
अब कैसे बतलाऊँ, मोहब्बत तो उससे ही है,
पर आज मेरी किसी और के साथ हल्दी है।
मैनें उसके घर में पहली बार कदम रखा,
उसे किसी और के नाम की हल्दी लगाने के लिए।
सिंगल लोग इस बार हल्दी से होली खेलें,
शादी वाली फीलिंग्स आयेगी क़सम से।
शुरु हो रहा है हल्दी से लेकर सिन्दूर तक का सफर,
दो परिवारो के रिश्तो का सफर।
जिन्दगी भर के साथ का सफर,
हाँ शुरू हो रहा है प्रेम सौहार्द का सफर।
उसे शक है हमारी मुहब्बत पर लेकिन,
गौर नहीं करती मेहँदी का रंग कितना गहरा निखरा हैं।
माना कि सब कुछ पा लुँगा मैं अपनी जिन्दगी में,
मगर वो तेरे मेहँदी लगे हाथ मेरे ना हो सकेंगे।
कुछ रिश्तें मेहँदी के रंग की तरह होते है,
शुरुवात में चटख बाद में फीके पड़ जाते है।
सुर्ख़-रू होता है इंसाँ ठोकरें खाने के बाद,
रंग लाती है हिना पत्थर पे पिस जाने के बाद।
मेरे सुर्ख़ लहू से चमकी कितने हाथों में मेहंदी,
शहर में जिस दिन क़त्ल हुआ मैं ईद मनाई लोगों ने।
~Zafar ~
तूने जो मेहंदी वाले हाथों में मेरा नाम लिखा हैं,
तुमकहो या ना कहों तुम्हारे दिल का प्यार मुझे दिखा है।
Sister Mehndi Quotes In Hindi
प्यार से दिलबर के हाथों में,
दिया हाथ कभी छूटता नही।
महबूब ने लगाई मेहंदी का,
गहरा रंग कभी छूटता नही।
तेरी एक कातिल नजर,
दिल मेरा बेकाबू कर गई।
हाथों की मेहंदी इस कदर,
मेरे दिल पर जादू कर गई।
मेरी रातों की नींदें सारी,
वो साथ अपने उड़ा ले गई।
सिर्फ हाथों में मेहंदी लगाकर,
वह मेरे दिल को चुरा ले गई।
सच्ची चाहत क्या होती है,
मेरे महबूब मुझे बता गए।
मेहंदी लगाकर वो प्यार की,
मेरा सरेआम कत्ल कर गए।
आज उनकी मेहँदी की रस्म का दिन है,
और हमारी बर्बादी का दिन है।
दिल तो उन्होंने हमसे लगा रखा है,
लेकिन अपनी हाथो की मेहँदी में नाम किसी और का लिखवा रखा है।
कुछ इस तरह उन्होंने हमारे नाम की मेहँदी अपने हाथो पर रचाई है,
की पूरी जिंदगी निकल जाएगी नाम मिटाते-मिटाते।
अगर हो सके तो मुझे अपने हाथो की लकीरो में बसा लियो,
अगर ये ना हो सके तो अपने हाथो में मेरे नाम की मेहँदी रचा लियो।
हाथों पर मेहंदी तेरे प्यार वाली,
और होंठों पर तेरे नाम की लाली खुबसूरत लगती है।
हथेलियों पर मेहँदी का ज़ोर ना डालिये,
दब के मर जाएँगी मेरे नाम कि लकीरें।
Mehndi Ceremony Quotes In Hindi
हाथों में मेहंदी बालों में फ़ूल,
बोल मेरे पागल ये पगली कुबूल।
यूँ तो ख़ता हमने की तुझ पर कोई इल्ज़ाम नहीं,
मेहंदी से सजे हाथों को होने देंगे बदनाम नहीं।
मेहँदी का रंग चढ़ा ऐसे मेरे हाथों में,
जैसे तेरी इश्क़ चढ़ा था मेरी सांसों में।
काँच के पार तेरे हाथ नज़र आते हैं,
काश ख़ुशबू की तरह रंग हिना का होता।
किस्मत की लकीरें भी आज इठलाई है,
तेरे नाम की मेहँदी जो हाथों अपर रचाई है।
ये इश्क़ भी हल्दी सा है,
छूते ही अपना रंग छोड़ जाता है।
उन्हीं के हाथों की मेहँदी दिलों को भाती है,
जो घर-आँगन में अपने संग खुशियां लाती है।
हल्दी की कोई सीमा नहीं है,
खेत ने देखा कहा गांठ है।
बच्चों ने देखा कहा रंग है,
औरत ने कहा मसाला है,,
पिता ने देखा कहा बेटी का हाथ है।
चलो अच्छा हुआ हल्दी का रंग मुझ पर चढ़ा नही,
वरना ये भीनी-भीनी सी खुशबू मेरी जान ले जाती।
लग तो गई है मुझसे हल्दी किसी और के नाम की,
पर उतर ना सकी मेरे देह से रंग तेरे प्यार की।
Teej Mehndi Quotes In Hindi
बरसो का सपना आज मेरा पुरा हुआ,
तेरे नाम की हल्दी से तन मन सजा हुआ।
लग गई हल्दी आज तेरे नाम की,
तेरी हो गई में अब में मेरे किस काम की।
तुमसे जुड़ कर मिला नाम नया भी,
तुमसे है जीवन सलौना और तुम ही से प्राण भी।
कोई गाँठ कोई मसाला तो कोई शुभ का छाप कहता है,
मेरी बेटी का है हाथ हल्दी को एक बाप कहता है।
घाव गहरे हो तो उन पर,
हल्दी लगायी जाती है नमक नही।
क्यूँ न तुझ को हिना से हो रग़बत,
यूँ कोई और पाएमाल तो हो।
हर किसी को हो रही हैं जल्दी,
होने जा रही हैं दूल्हा दुल्हन की हल्दी।
इक सुब्ह थी जो शाम में तब्दील हो गई,
इक रंग है जो रंग-ए-हिना हो नहीं रहा।
~काशिफ़_हुसैन
मेहंदी लगाए बैठे हैं कुछ इस अदा से वो,
मुट्ठी में उनकी दे दे कोई दिल निकाल के।
~RiyazKhairabadi
ये भी नया सितम है हिना तो लगाए ग़ैर,
और दाद उस की चाहें वो मुझ को दिखा के हाथ।
~निज़ाम_रामपुरी
शामिल है मेरा ख़ून-ए-जिगर तेरी हिना में,
ये कम हो तो अब ख़ून-ए-वफ़ा साथ लिए जा।
पूछे जो कोई मेरी निशानी,रंग हिना लिखना,
आऊं तो सुबह,जाऊ तो मेरा नाम सबा लिखना,,
बर्फ पड़े तो बर्फ पे मेरा नाम दुआ लिखना।
गुलज़ार
Mehndi Rasam Quotes In Hindi
मैं वो साग़र नहीं आए कभी लब तक जो रियाज़,
किस को मिलता है तिरे रंग-ए-हिना का बोसा।
~Riyaz
तेरी पायल की छमछम मधुर गीत गाती है,
तेरी मुस्कान लूट कर मेरा दिल ले जाती है।
रखा जब पाँव शीशे पर, हुआ मदहोश आईना,
ये तेरे पैरों की मेहंदी मेरे मन को भाती है।
होठों पर हंसी न हो,
तो हाथों में मेहँदी नहीं लगाई जाती है।
इश्क़ किसी और से हो,
तो किसी गैर से शादी नहीं रचाई जाती है।
सच्ची चाहत उस हसीना की,
मेरे दिल में हरदम समाई है।
उसकी मेहंदी के साथ साथ,
किस्मत भी मेरी रंग लाई है।
मेहंदी का रंग तो कुछ दिनों में मिट जाता है,
इश्क़ का रंग तो मौत के साथ ही जाता है।
हम चाहत के अफसाने लिखते रहे,
वो भी हमे दूर से देखते रहे।
जब हमने इजहार करने को हाथ थामा,
तो मेंहदी से रंगा उनका हाथ पाया।
कैसे भूल जाऊँ मैं उसको जो चाहता है इस कदर,
हथेली की मेहंदी में लिखा है, उसने मेरा नाम छिपाकर।
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे,
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे।
उनके हाथों में मेहंदी सजी है,
अब वो फोन उठाने के काबिल नहीं है।
वैसे तो ये इल्जाम अपने नाम कर दूँ,
हाथों में मेहंदी लगा लूँ और तुझे सरेआम कर दूँ।
Mehndi Function Quotes In Hindi
उसके हाथ मे मेहंदी अब किसी और के नाम की है,
अब में भला हाथ थाम भी रखु तो कैसे।
कौन कहता हैं हाथों की मेहंदी,
प्यार का रंग बताती हैं।
वो देख ले गर एक नजर,
ये आंखे भी रंग इश्क़ दिखाती हैं।