तो दोस्तों आज हम आप लोगों को प्रोवाइड कराने वाले हैं रिश्ते कोट्स इन हिंदी (Rishte Quotes In Hindi) का बहुत ही सारा कलेक्शन जो कि आप लोगों को पसंद आएगा।
रिश्ते कोट्स आप क्यों ढूंढ रहे हो मुझे पता है क्योंकि आप अपने किसी भी रिश्तेदार से रूठ गए हो या फिर आपसे प्यार करने वाले ने आपको धोखा दिया है मतलब क्या आपकी गर्लफ्रेंड नहीं आ फिर आपके बॉयफ्रेंड ने और आप उस रिश्ते को कायम रखना चाहते थे मतलब आप एक अच्छे तरीके से रिश्ते को निभा रहे थे फिर भी उस सामने वाले इंसान आपके उस रिश्ते को नहीं समझा।
तो मेरे दोस्त आप लोगों के लिए हमने बहुत सारे ऐसी ही रिश्ते कोट्स इन हिंदी का कलेक्शन करके रखा है जो कि आप नीचे स्क्रॉल करके जाइए और पढ़िए मुझे पूरी उम्मीद है कि आप लोग इस को पूरी तरीके से पढ़ लोगे तो आपको एक अच्छी सी कोट्स जरूर मिल जाएगी क्योंकि आपको जरूर अच्छी लगेगी।
तो आप उस स्पोर्ट्स को कॉपी करके आप कहीं पर भी इससे अपने पर्सनल यूज़ में कर सकते हो स्टेटस लगा सकते हो स्टोरी लगा सकते हो ताकि उस सामने वाले इंसान को पता चले कि आप कुछ रिश्ते को कायम रखना चाहते थे या फिर रख रहे हो।
Rishte Quotes In Hindi With Images
दिल के रिश्ते हीं हमारी ताकत बन सकते हैं,
खोखले रिश्ते हमारी कमजोरी हीं बनते हैं।
रिश्तें और रास्ते एक सिक्के के दो पहेलु है,
कभी रिश्ते निभाते हुए रास्ते बदल जाते है और,,
कभी रास्ते पर चलते हुए रिश्ते बदल जाते है।
खोखले रिश्ते जरूरतों को तो पूरा कर सकते हैं,
लेकिन हमें संतुष्टि नहीं दे सकते हैं।
अगर कोई रिश्ता कमजोरी बन जाए,
तो ऐसे रिश्ते को तोड़ देना हीं बेहतर होता है।
कुछ रिश्तों को भगवान तय करते हैं,
और कुछ को पैसे, स्टेटस और सामाजिक दबाव।
रिश्तों की भीड़ में उन लोगों को हमेशा महत्व दीजिए,
जो आपको दिल से मानते हैं, क्योंकि,,
दिल से मानने वाले लोग कभी कभार हीं मिलते हैं।
रिश्ता वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
रिश्ता वो है जिसे दिल से निभाया जाए।
रिश्ता दिल से निभाना चाहिए, लफ्जो से नहीं,
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए, दिल में नहीं।
दुबारा गर्म की गई चाय और समझौता किया हुआ रिश्ता,
दोनों में पहले वाली मिठास कभी नहीं आती।
एक मिनट भी नहीं लगता है रिश्तों को उजाड़ने में,
और सारी ज़िन्दगी बीत जाती है एक रिश्ते को बनाने में।
रिश्ते कोट्स इन हिंदी इमेजेस
बदलते रिश्ते, बदलते लोग और बदलता मौसम,
चाहे ना दिखे, पर महसूस जरूर होते हैं।
नाराज़गी को कुछ देर चुप रह कर मिटा लिया करो,
ग़लतियों पर बात करने से रिश्ते उलझ जाते हैं।
कैसे खिलेंगे रिश्तों के फूल,
अगर ढूंढते रहेंगे एक-दूसरे की भूल।
कुछ कह गए, कुछ सह गए,
कुछ कहते-कहते रह गए।
मैं सही तुम गलत के खेल में,
न जाने कितने रिश्ते ढह गए।
कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं,
जब दिल भर जाता है, तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं।
रिश्तों को शर्तों से और शर्तों को जज्बातों से बाँधना,
यही एक वो भूल है, जो रिश्तों को पनपने नहीं देती।
जब शिकायत अपनों से हो तो खामोशी ही भली,
अब हर बात पे जंग हो यह ज़रूरी तो नहीं।
ठुकराकर उसने मुझे कहा की मुस्कुराओ,
मैंने मुस्कुरा दिया, आखिर सवाल उसकी ख़ुशी का था।
मैंने खोया वह जो मेरा नहीं था,
मगर उसने खोया वह जो उसी का था।
अपनी मोहोब्बत पर इस कदर यकीन है,
मुझे की जो मेरा हो गया वो,,
फिर किसी और का हो नहीं सकता।
दरिया की देहलीज़ पे बैठी सोच रही है ये आँखें,
कितना वक़्त लगेगा आखिर सारे ख्वाब बहने में।
Rishtey Quotes In Hindi Images
एक दिन तुझे भी मिलेगा तेरे जैसा,
तब तुझे एहसास होगा के,,
दिल का दर्द क्या होता है।
हर ज़ख़्म किसी ठोकर की मेहरबानी है,
मेरी ज़िन्दगी एक किस्सा एक कहानी है।
मिटा देते इस दर्द को दिल से,
पर ये दर्द भी तो किसी की आखरी निशानी है।
बड़े सुकून से वो रहती है
आज कल मेरे बिना।
जैसे किसी उलझन से छुटकारा,
मिल गया हो उसे।
मिले तो हजारों लोग थे, जिंदगी में।
पर वो सबसे अलग था,,
जो किस्मत में नहीं था।
लोग कहते हैं हमसे तुम बहुत बदल गए हो,
तो अब क्या टूटे हुए पत्ते रंग भी न बदलें।
इसे भी पढ़े >>>
हारना तब आवश्यक हो जाता है,
जब लड़ाई अपनों से हो।
और जितना तब आवश्यक हो जाता है,
जब लड़ाई अपने आप से हो।
कई बार बिना गलती के भी गलती मान लेते है हम,
क्यूंकि डर लगता है की कहीं कोई अपना हमसे रूठ ना जाए।
रिश्तें मौके के नहीं,
भरोसे के मोहताज होते है।
रिश्ते चाहे कितने भी बुरे हो लेकिन,
कभी भी उन्हें तोडना मत।
क्यूंकि पानी चाहे कितना भी गंदा क्यूँ ना हो,
प्यास नहीं तो आग तो बुझा ही देता है।
अपनापन तो हर कोई दिखता है,
पर अपना कौन है ये तो वक्त ही बताता है।
Sad Rishtey Quotes In Hindi
कडवी बात है लेकिन सच बात है,
हम किसीके लिए उस वक्त तक ख़ास होते है,,
जब तक उन्हें कोई दूसरा मिल नहीं जाता।
मैं दुनिया से लड़ सकता हूँ लेकिन अपनों से नहीं,
क्यूंकि अपनों के साथ मुझे जितना नहीं बल्कि जीना है।
लाख गुलाब लगा लो तुम अपने आँगन में,
जीवन में खुशबु बेटी के आने से ही होगी।
अपने वो नहीं होते जो रोने पे आते है,
अपने वो होते है जो रोने नहीं देते है।
जीवन में ज्यादा रिश्तें होना जरुरी नहीं है,
बल्कि जो रिश्तें है उनमे जीवन होना जरुरी है।
मानो तो एक रूह का रिश्ता है हम सबका,
ना मानो तो कौन किसी का क्या लगता है।
सिर्फ खून का रिश्ता होना ही जरूरी नहीं होता,
कुछ रिश्ते दिल के भी हुआ करते है।
रोटी कमाना कोइ बड़ी बात नहीं है,
लेकिन परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात है।
ये सच है की अपनों के साथ वक्त का पता नहीं चलता,
पर ये भी सच है की वक्त के साथ अपनों का भी पता चलता है।
माफ़ी मांगने से ये साबित नहीं होता,
की हम गलत और दूसरा सही है।
माफ़ी का असली मतलब है की,
हम रिश्तें निभाने काबिलियत उससे ज्यादा रखते है।
Matlabi Rishte Quotes In Hindi
दुनिया का सबसे अच्छा और बेहतरीन,
रिश्ता वो है जिसे हम खुद बनाते है।
जब आप सफल या आपको सफलता मिलती है,
तो आपसे रिश्ते बनाने के लिए लोग खुद आने लगते है।
रिश्ते अपने आप से अच्छे होने चाहिए,
बाकियों से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।
पहले घर कच्चे और रिश्ते पक्के हुवा करते थे,
अब घर पक्के और रिश्ते कच्चे हो गए हैं।
कितने अनमोल होते हैं,
अपनों के रिश्ते।
कोई याद ना करे तो भी,
इंतज़ार रहता है।
मैंने आजाद कर दिया,
हर वो रिश्ता हर वो इंसान,,
जो सिर्फ अपने मतलब के लिए मेरे साथ था।
जिस रिश्ते में अपनी एहमियत खत्म हो चुकी हो,
उसे चुपचाप छोड़ देना ही बेहतर होता है।
रिश्ता चाहे कोई भी हो,
पासवर्ड एक ही होता है, विश्वास।
रिश्ते एहसास ही तो हैं, जो चलना,
फिरना, लड़ना, झगड़ना, रूठना, सीख लेते हैं।
जिन रिश्तों का कोई नाम नहीं होता,
उसे सिर्फ डर और दर्द ही मिलता है।
Family Rishte Quotes In Hindi
रिश्तों को वक्त पर वक्त देना उतना ही जरुरी है,
जितना पौधों को वक्त पर पानी देना।
जब इंसान का जी भर जाता है ना,
तब उसको वक्त नहीं मिलता बात करने के लिए।
वो रिश्ते खोखले होते हैं,
जिनमें अपनेपन का एहसास नहीं होता।
जब कोई रिश्ता जुड़ता हैं तो वो,
साथ में और भी कई रिश्तों को जोड़ता है,
और जब कोई रिश्ता टूटता है तो वो,
साथ में कई और रिश्तों को भी तोड़ देता है।
कुछ रिश्ते भी कितने अजीब होते हैं,
कि मीलों दूर रहकर भी कितने करीब होते हैं।
जब रिश्ते को बचाने की कोशिशें एक तरफ़ा होने लग जाए,
तो उस रिश्ते से चुपचाप निकल जाना ही बेहतर होता है।
अंजान थे हम जिन्दगी के असली गम से,
कुछ रिश्तों ने बखूबी वाकिफ करामा है हम।
जो मुश्किलों में साथ दे,
वही रिश्ते सच्चे होते हैं।
रिश्तों के खत्म होने की दो हीं वजहें होती है,
1.इर्ष्या 2. गलतफहमी।
कुछ रिश्तों का नाम नहीं होता है,
क्योंकि ऐसे रिश्ते रिश्तों से बड़े हो जाते हैं।
Jhute Rishte Quotes In Hindi
जब कोई और विकल्प न बचे तभी,
किसी रिश्ते को हमेशा के लिए तोड़िए।
जिस रिश्ते को आप लम्बे समय तक निभाना चाहते हों,
उस रिश्ते में किसी और को मध्यस्थ न बनाएँ।
रिश्तों को अच्छे न निभाया जाए,
तो रिश्ते बोझ बन जाते हैं।
ज़िन्दगी में ज़्यादा रिश्ते होना ज़रूरी नहीं है,
बल्कि जो रिश्ते हैं उनमें ज़िन्दगी होना ज़रूरी है।
किताबों पढ़ लोगे दिल की सारी फिर भी धोका खा जाओगे,
रिश्तों से खेलने वालों की मीठी बोली से तुम कभी नहीं बच पाओगे।
कौन कितना सच्चा, सारे रिश्ते झूठे हैं,
अपनों से जब धोखा खाया अब सबसे रूठे हैं।
झूठे वादों से अब कोई और तमाशा ना कर,
देख ली तेरे रिश्ते की बात अब कोई हंगामा ना कर।
अपने रिश्ते को बारिश की तरह मत,
बनाओ जो आती है और चली जाती है।
बल्कि रिश्ते ऐसे बनाओ जो,
हवा की तरह हमेशा आपके अंग संग रहे।
दिल से जोड़े हुए रिश्ते पर फरिश्तों का पहरे होते हैं,
अगर कोशिश कर लो तोड़ने की तो और भी गहरे हो जाते हैं।
रिश्ते को निभाना हर किसी के बस में नहीं होती,
खुद से समझौता करना पड़ता है,,
किसी दूसरे की खुशी के लिए।
Rishte Quotes In Hindi Sharechat
मन से गंदे और और जुबा से सफाई दिखाते हैं लोग,
सच में कितने दोगले होते हैं लोग।
आज के रिश्ते कितने दोगले हैं,
मुँह पे मीठा बोलते हैं और पीठ पीछे छुरा घोंपते हैं।
जब किसी को रिश्ता खत्म करना होता है,
तो सबसे पहले वह अपनी जुबान से मिठास खत्म कर देता है।
रिश्ते इसलिए भी नहीं सुलझ पाते क्योंकि,
लोग दूसरों की बातों में आकर अपनों से उलझ जाते हैं।
जब भी हो थोड़ी फुरसत हो मन की बात कह दीजिये,
बहुत ख़ामोश रिश्ते ज़्यादा दिनों तक ज़िंदा नहीं रहते।
जो जैसा है, उसे वैसा ही अपना लो,
रिश्ते निभाने आसान हो जायेंगे।
रिश्ते पैसों के मोहताज़ नहीं होते क्योकि,
कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते,,
पर जीवन अमीर जरूर बना देते है।
केवल जिद की गांठ खुल जाए,
उलझे हुए सब रिश्ते सुलझ जाएँ।
छोटी बातों पर रिश्ते तोड़ा न करो,
कश्ती किसी की भँवर में छोड़ा न करो।
बात अगर बिगड़ी है तो सँवर भी जाएगी,
किसी अपने से बेबात मुँह मोड़ा न करो।
रिश्तों की माला जब टूटती है तो,
दोबारा जोड़ने से छोटी हो ही जाती है,,
क्योंकि कुछ जज्बात के मोती बिखर ही जाते हैं।
Rishtey Quotes In Hindi
प्यार इंसान से करो उसकी आदत से नहीं,
रुठो उनकी बातों से मगर उनसे नहीं।
भूलो उनकी गलतियों को पर उन्हें नहीं,
क्योंकि रिश्तों से बढ़कर कुछ भी नहीं।
मैं हमेशा डरता था उसे खोने से,
उसने ये डर ही ख़त्म कर दिया मुझे छोड़कर।
कोई सिखादे मुझे भी अपने वादों से मुक़र जाना।
बहुत थक चुका हूँ निभाते-निभाते।
न जाने किस कॉलेज से ली थी,
मोहब्बत की डिग्री उसने।
जितने भी मुझसे वादे किये थे,
सब फ़र्ज़ी निकले।
मोहब्बत तो दिल से की थी,
दिमाग उसने लगा लिया।
दिल तोड दिया मेरा उसने,
और इल्जाम मुझ पर लगा दिया।
भूलने वाली बातें याद हैं,
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है।
लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है,
जब भी आता है रुलाकर जाता है।
लेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है,
जब भी आता है कुछ सीखा कर जाता है।
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है।
हम तन्हाई में बैठे रोते हैं,
लोगों ने हमें महफिल में हंसते देखा है।
रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा,
तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को।
जो लोग दर्द को समझते हैं,
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते।
पवित्र रिश्ता कोट्स इन हिंदी
यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने,
इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं।
मेरी हर आह के बदले वाह मिली है मुझको,
कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं।
शिकायत हैं उन्हें कि,
हमें मोहब्बत करना नहीं आता।
शिकवा तो इस दिल को भी है,
पर इसे शिकायत करना नहीं आता।
आपकी खुशियों में वो लोग,
शामिल होते है जिन्हें आप चाहते है।
लेकिन आपके दुःख में वो लोग,
शामिल होते है जो आपको चाहते है।
खुल सकती है गांठे बस ज़रा से जतन से,
मगर लोग कैंचिया चलाकर सारे फ़साने बदल देते है।
बात बनती है दिल से,
दिल बनता है दोस्ती से।
दोस्ती बनती है प्यार से,
प्यार बनता है परिवार से।
परिवार बनता है घर से,
और घर बनता है अपनों से।
अगर दो लोगो में कभी लड़ाई ना हो तो समझ लेना,
रिश्ता दिल से नहीं दिमाग से निभाया जा रहा है।
छोटी सी है जिन्दगी हंसकर जियो,
भुला के गम सारे दिल से जियो।
उदासी में क्या रखा है मुस्कुरा के जियो,
अपने लिए ना सही अपनों के लिए जियो।
है जिनके पास अपने वो अपनों से झगड़ते है,
नहीं जिनका कोई अपना वो अपनों को तरसते है।
जब थोड़ी फुरसत मिले अपने दिल की बात कह दीजिये,
बहोत खामोश रिश्तें ज्यादा दिनों तक जिन्दा नहीं रहते।
Rishtey Quotes In Hindi Images Download
बस एक ही बात सीखी है जिन्दगी में,
अगर अपनों के करीब रहना है तो मौन रहो।
और अगर अपनों को दिल के करीब रखना है,
तो कोई बात दिल पे मत लो।
रिश्तों की मायाजाल में एक रिश्ता,
निम के पेड़ जैसा रखना।
सिख वो कडवी भले ही दे,
पर तकलीफ में वो ठंडी छाव तो देता है।
अगर रिश्तें में पूरी तरह से,
विश्वास, इमानदारी और समजदारी है।
तो इन्हें निभाने के लिए वचन, कसम,
नियम और शर्तो की कोई जरुरत नहीं है।
अच्छे रिश्तों को वादों और शर्तों की जरुरत नहीं है,
उसके लिए दो खुबसूरत दिल चाहिए,,
एक भरोसा कर सके और दूसरा उसे समझ सके।
Dikhave Ke Rishte Quotes
इतना करीब रहो की रिश्तों में एतबार रहे,
इतने भी दूर मत जाओ की इन्तजार रहे।
उम्मीद रखो रिश्तों के बिच इतनी की,
उम्मीद टूटे पर रिश्ता बरकरार रहे।
एक दिन सोने ने लोहे से कहा,
हम दोनों लोहे के हथोड़े से पिटते है।
तो तुम इतना क्यूँ रोते हो मैं तो नहीं रोता,
लोहे ने कहा की जब अपना ही अपने को मारता है,,
तो दर्द ज्यादा होता है।
मैं आजकल रिश्ता बस अपने आप से रखता हूँ,
हर एक रिश्ता अपने आप में ही अहम है।
रिश्तों में आजकल लोग अच्छाई,
कम और बुराई ज्यादा देखते है।
आजकल लोगों के रिश्तेदार निकट होते है,
तो खतरा ज्यादा नज़र आता है।
ना जाने उस से कैसा रिश्ता है,
दर्द कोई भी हो याद तेरी ही आती है।
जिन रिश्तों का नाम नहीं होता,
सबसे ज्यादा खूबसूरत वही रिश्ता होता है।
दुनिया को दिखाने के लिए नहीं,
दिल से निभाने के लिए रिश्ता बनाया है।
समझदार इंसान अपने रिश्तों की,
बुराई औरों के सामने नहीं करते।
जो रिश्ते गहरे होते है ना,
वो अपनेपन का शोर नहीं मचाया करते।
रिश्ते में अभी कितनी कहानियां बची थी,
मगर जाने वाले को बस जाने की पड़ी थी।
रिश्तों को बचाने के लिए अगर,
तुम्हें झुकना भी पड़े तो झुक जाओ,,
क्योकि ये रिश्ते ही जरूरत पड़ने पर काम आते है।
परिस्थितियां बदलने पर भी,
दोस्त और दोस्त नहीं बदलते,,
दोस्ती की इतनी सी ही परिभाषा है।
सिर्फ अच्छी बातें करने से,
रिश्ते नही बनते विशग।
रिश्ते बनते हैं बुरे वक्त में,
एक दूसरे का साथ निभाने से।
कुछ छूट गए कुछ छोड़ गए,
जब काम पड़ा मुँह मोड़ गए।
कच्चे धागों सम रिश्ते भी,
जब मन आया तब तोड़ गए।
मैंने हमारे रिश्ते,
को इश्क़ समझा,,
और तुमने मज़ाक।
Rishte Nibhana Quotes In Hindi
कुछ यादे, कुछ बाते, कुछ लोग,
और उनसे बने कुछ रिश्ते।
कभी भुलाए नहीं जा सकते फिर,
चाहे वो अच्छे हो या बुरे।
अपने अवगुण दैखिए,
बोल कर अवगुण गिना दी।
गलती सुधारने का मौका ना,
दे कर रिश्ते थोड़ कर चल दी।
अपने पसंदीदा रिश्तों को संभाल लेना दोस्तों,
अगर खो गए तो गूगल भी ढूंढ नहीं पाएगा।
रिश्तों की अहमियत हमें तब समझ आती है,
जब हर अपना हमसे दूर हो जाता है,,
बस एक अधूरापन जिंदगी में रह जाता है।
रिश्तों ने वक्त मांगा था सिर्फ,
और लोग बहाने पर बहाने देते चले गये।
हर रिश्ते की एक मर्यादा होती है,
और हमें उस मर्यादा को कभी नहीं तोड़ना चाहिए।
क्योंकि जब रिश्तों की मर्यादा टूट जाती है,
तो बहुत कुछ खत्म हो जाता है।
जब आपकी गलती हो तो गलती मानिये,
इससे रिश्ते जल्दी नहीं टूटेंगे।
Purane Rishte Quotes In Hindi
हम जिन लोगों के साथ ज्यादा कांटेक्ट में नहीं रहते हैं,
वैसे रिश्ते नाम के रिश्ते रह जाते हैं।
लोग उन लोगों के सामने झुक जाते हैं,
जिनसे वे रिश्ते निभाना चाहते हैं।