अगर आप अपने हस्बैंड से प्यार करते हो तो हम यहां पर आप लोगों को Husband Shayari In Hindi देने वाले है, दोस्तों पति-पत्नी का रिश्ता कितना अनमोल रिश्ता होता है यह तो आप सब लोगों को पता ही है ।

इसमें बहुत सारा प्यार बहुत सारे समझ विश्वास है साथ रहने का वादा रिश्ता बहुत सारी ऐसी चीज होती है जो कि सिर्फ इन हस्बैंड और वाइफ के बीच में ही होता है बहुत सारी सैक्रिफाइस वगैरा।
वैसे हम इस ब्लॉग पोस्ट में आप लोगों को हसबैंड शायरी इन हिंदी का बहुत बड़ा कलेक्शन देने वाले हैं जिनको आप लोग पढ़े और अपने सभी सोशल मीडिया पर अच्छे लगे तो शेयर भी करें पोस्ट और स्टोरी के रूप में।
Husband Shayari In Hindi
तुम हो मेरी ज़िन्दगी की सबसे प्यारी,
किताब हर पल तुम्हारे साथ।
बिताने की ख्वाहिश है, तुम हो मेरी,
जिंदगी की सबसे हसीन रचना।

पता नहीं कौन-सी नेकी की थी मैंने,
जो मुझे तुम मिल गयी।

पति पत्नी के इस रिश्तें की शान बन जाएँ,
एक दुसरे के लबों की मीठी मुस्कान बन जाएँ।

कैसे कहूं कितना प्यार है तुमसे,
शब्द कम पड़ जाते हैं बया करने को।

तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं,
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं।

पल-पल हर पल तेरा ही ख्याल आता है,
मेरे होठों पर खुदा से पहले तेरा नाम आता है।

हमसफ़र बन के जब से साथ चलना शुरू किया,
हर दुख-सुख में साथ रहना बस यही वादा किया।
ना दूरी मंजूर है, ना खामोशी की जुबां,
आपके बिना अधूरा लगता है ये जहां।

माना कि हमे जिन्दगी का तजुर्बा थोड़ा कच्चा है,
पर खुदा की कसम यह मुहब्बत आपसे सच्चा है।

ऐ शख्स तेरा साथ मुझे
हर शक्ल में मंज़ूर है।
यादें हों कि खुशबू हो,
यकी हो कि गुमान हो।

मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है,
कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में।

Shayari For Husband
नाराज़गी में हम दबे रहते है,
खामोश रहते है तनहा रहते है।
जो है एक लोती मोहब्बत हमारी,
वो ही हमसे खफा रहते है।

मांगी थी खुदा से ये दुआ मैंने कब से,
देना एक हमसफर जो हो अलग सबसे।
रब ने मिलन करा दिया आपसे,
बोला यहीं अनमोल है सबसे।

प्यार की इस दुनिया में तुम मेरी पहली और आखिरी दास्तान हो,
हर वेलेंटाइन तुम्हारे साथ, ज़िंदगी का बेहतरीन अरमान हो।

तुम पूछते हो कितनी मोहब्बत है हमसे,
ये मान लो जीने के लिए सांसों की नही तुम्हारी जरूरत है।

नसीब वालों को मिलते है फिक्र करने वाले,
जैसे मेरा नसीब देखो मुझे आप मिल गयी।

जिंदगी की हर सुबह तेरे नाम से शुरू हो,
तेरे ख्यालों में ही हर शाम सुर्ख़ हो ।
हमसफ़र तू रहे हर जन्म में मेरा,
पल-पल तेरा प्यार यूँही मुझमें भरपूर हो।

मेरे पतिदेव मेरी जान हो आप,
मेरा प्यार मेरा अभिमान हो आप।
आपके बिना अधूरी हूँ मैं क्यूंकि,
मेरा पूरा संसार हो आप।

जो उसकी आँखो से बयाँ होते है,
वोह लफज़ किताबों में कहाँ होते है।

इस नए साल में, छोडकर ये जंहा कही दूर चले,
मोहब्बत से हमारी वंहा कोई ना जले।
मैं दिल में बसा तू तुझे अपने,
तू छुपा ले मुझको अपनी पलकों तले।

पति पत्नी के रिश्ते में प्रेम का बहुत मोल होता है,
इसलिए ये रिश्ता दुनिया में सबसे अनमोल होता है।

Shayari For Husband In Hindi
मेरी जिंदगी की कहानी तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जब से तेरा मेरी किस्मत बदल गई है।

तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम ।

खून से नही विस्वास से बंधा हुआ होता है,
पति पत्नी का रिश्ता सबसे अनूठा होता है।
टकरा जाए कितने भी गम से भरे भयंकर लहरें,
इस प्यार के डोर को कोई आँच नहीं पहुंचा पाता है।

सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है,
कभी किसी ने ये नहीं कहा की,,
तकलीफ में हमारा साथ भी सिर्फ वही देती है।

इन शायरियों को भी पढ़ें >>>
- Badmashi Shayari In Hindi
- Chai Shayari In Hindi
- Adivasi Shayari In Hindi
- Family Shayari In Hindi
- Garibi Shayari In Hindi
- Maa Shayari In Hindi
- Hanuman Ji Ki Shayari
- Bhai Shayari In Hindi
- Good Night Shayari In Hindi
- Motivational Shayari In Hindi
पास ना होकर भी तुम अपना अहसास दिलाते हो,
अपनी तस्वीर से ही तुम हमे तड़पाते हो।
देखते ही खिल उठती है तबीयत मेरी,
लगता है मेरे हर रोग की दवा हो तुम।
तुम साथ हो तो जिन्दगी है,
तुम्हारे बिना कहाँ जिदंगी हैं।
मेरी ज़दिगी की कहानी तेरी हकीकत,
बन गई है साथ मला जबसे तेरा मेरी।
कस्मित बदल गई है कुछ इस तरह
खूबसूरत रशिते टूट जाया करते है जब दिल,
भर जाता है तो लोग अक्सर रूठ जाया करते है।
ज्यादा तो पता नहीं लेकिन,
तुम्हारे साथ होने से जिन्दगी लगती है।
सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर।
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ,
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर।
Husband Shayari
कुछ और नहीं चाहिए खुदा से,
तुम मिलो हो ये क्या कम है।
खुशियों से मेरा दामन भर गया है,
जिन्दगी में अब न कोई गम है।
मुहब्बत को समझ सकते,
मगर आपसे कह नहीं सकते।
होठों से ये बयाँ नहीं होता कि,
आपके बिना हम रह नहीं सकते।
कुछ भी कहो मेरी जान,
Lucky तो मैं हु जो मुझे तुम मिले।
दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे तुम,
जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम।
सोचो कितनी गोर से देखा,
होगा तुम्हे मेरी आंखो ने।
के तुम्हारे बाद कोई चेहरा,
हसीन नही लगता।
उसकी बस एक झलक ही काफी हैं,
मेरी होंठो की हसी के लिए।
जब मैं आपको बताता हूं कि,
मैं आपसे प्यार करती हूं।
मैं इसे आदत से नहीं कह रही हूं कि,
मैं आपको याद दिला रही हैं,,
आप मेरी जिंदगी हैं।
करनी है मुझे रब से गुजारिश की,
तेरी मोहब्बत के सिवा कुछ ना मिले।
जिन्दगी में मिले तो सिर्फ तू मिले,
वरना मुझे जिन्दगी ना मिले।
मेरी दुनिया मेरा जहान हो तुम,
मेरी धरती मेरा आसमान हो तुम।
सांस बनके मेरे सीने में समाये हो,
मेरी धड़कन हो मेरी जान हो तुम।
हर वक़्त मुस्कुराना आपकी फितरत में है,
और ये मुस्कुराहट बनाये रखना हमारी किस्मत में है।
पत्नी की तरफ से पति के लिए शायरी
भगवान ने मुझे Husband के रूप में,
एक अद्भुत उपहार दिया है।
मैं अपने जीवन में इस अमूल्य उपहार के लिए,
हर एक दिन उनका धन्यवाद करती हूं।
तू मुझें मिले या ना मिले, मेरी तो बस यही दुआ है,
कि तुझें ज़माने की हर खुशी मिले।
मेरी हर मन्नत में ज़िक्र होता है तेरा,
बस ता उम्र रिश्ता बना रहे तेरा और मेरा।
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं।
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से,
ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से।
तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो।
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो।
मेरा हमसफर अच्छा है,
तभी मेरी ज़िंदगी का,,
सफर भी अच्छा है।
अब और क्या जिद करें आपसे,
आप मिल गए वही बहुत है मेरे लिए।
ना मैं तुझे खोना चाहता हूँ,
ना मैं तेरी याद में रोना चाहता हूँ।
जब तक है साँसे मेरी इस जिंदगी की,
मैं बस तेरे साथ जीना चाहता हूँ।
तुम मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत सफर हो,
हर साल तुम्हारे साथ बिताना एक नई शुरुआत जैसा लगता है।
Husband Ke Liye Shayari In Hindi
अब यह दूरी और हमसे सही नहीं जाती,
तेरे बगैर अब कोई भी चीज़ नहीं भाती।
बस यह इंतज़ार का पल जल्दी से गुज़र जाए,
क्योंकि तेरे सिवा अब यह ज़िन्दगी भी हमे रास नहीं आती।
ना चाँद की चाहत और ना ही तारों की फरमाइश,
हर जनम आप मुझे मिले बस यही है मेरी ख्वाहिश।
रहने दो मुझे उलझा हुआ सा तुझसे,
लोग कहते हैं सुलझाने से धागे अलग हो जाते है।
वैवाहिक जीवन में एक जैसा सोचने से ज्यादा जरूरी ये है,
कि पति-पत्नी एक साथ सोचें,
अगर किसी समस्या पर एक साथ विचार करेंगे।
तो उसका हल जरूर मिलेगा।
हक जो Aapko दिया हैं अब किसी और को ना देंगे,
हम आपके थे आपके हैं और Aapke ही रहेगें।
HUSBAND तो CUTE होना चाहिये,
आखिर FUTURE DP का सवाल है।
जीने के लिए जान जरूरी है,
कुछ पाने के लिए अरमान जरूरी है।
चाहे जितने भी ग़म हो मेरी दुनिया में,
तुम्हारे लबों पर मुस्कान जरूरी है।