तो दोस्तों आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं युवा नेता शायरी इन हिंदी (Yuva Neta Shayari In Hindi) का सम्पूर्ण कलेक्शन जोकि आप लोगों को अच्छा लगेगा।
युवा नेता शायरी अगर आप ढूंढ रहे हो इसका मतलब यह है कि आप एक युवा नेता हो या फिर युवा नेता का समर्थन करने वाला उस पार्टी का कार्यकर्ता है।
युवा नेता हमारे आने वाले भविष्य की कामना हम कर सकते हैं युवाओं से इसलिए आजकल राजनीति में युवा नेता होना ही बहुत जरूरी है क्योंकि जो बूढ़े हो गए हैं नेताजी उनको अब लगता है कि उन्हें अब क्या करना है लेकिन युवा एक बार अगर नेता बन जाता है तो वह एक नए जोश के साथ काम करता है और देश को और आगे ले जाने में मदद करेगा और युवा नेता की सोच नए आधुनिक युग की तरह होगी और नए-नए आईडिया आएंगे उसको।
युवा नेता शायरी अगर आप सर्च करके कहीं से भी आए हो तो आप सही जगह पर आए हैं क्योंकि यहां पर हमने बहुत सारे ऐसे युवा नेता से रिलेटेड शायरियां स्टेटस कोट्स आदि का भंडारण मिल जाएगा जो कि आप लोग अपनी पार्टी के युवा नेता को संबोधित करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
आप लोग नीचे जाकर शायरी युवा नेता से रिलेटेड शायरियां पढ़ लीजिएगा तो इसमें से आपकी पसंद की कोई ना कोई शायरी स्टेटस जरूर मिल जाएगा।
युवा नेता शायरी इन हिंदी इमेजेस
बुजुर्ग अब आराम करेगा,
क्षेत्र की तरक्की अब युवा करेगा।
जोश को हम बढ़ाते हैं,
जन-जन में युवा जोश की कमी थोड़े न है,,
जिस देश में युवा सोच के साथ बढ़ेगा।
होश टूटते -बिखरते उनके हैं,
जिनके हौसले कमज़ोर होते हैं।
शत -शत नमन है उनके हौसलों को,
जो वतन पर ख़ुशी-शी कुर्बान होते हैं।
देश को आगे बढ़ाएंगे युवा जोश जगाएंगे,
बदलेंगे जन-जन की नज़र और बदलेंगे,,
नजरिया तभी तो युवा जोश जगा पाएंगे।
देश का युवा आगे आएगा,
सोते हुए को आकर जगायेगा।
देश का विकास खुद ब खुद होयेगा,
देश को आगे बढ़ाएगा।
देश हमारा करेगा पुकार,
युवा बदलाव लाएगा अबकी बार।
युवा सोच है तरक्की का हथियार,
देती जो तरक्की का अधिकार।
देश के विकास की नीव हम रखें,
जन -जन में है ये अभियान,,
इस बार युवा जोश को अपना कर देखें।
पुराने विचारों को छोड़कर करते हैं, कुछ नयी बात
पिछड़े विचारों को छोड़कर करते हैं, एक नयी शुरुवात।
जन -जन को जगायेंगे,
इतिहास बदलेंगे, भूगोल बदलेंगे,,
युवा सोच से और युवा जोश से देश का उथान कराएंगे।
Yuva Neta Shayari
सरहदों पर बहुत तनाव है क्या,
कुछ पता तो करो चुनाव है क्या।
और खौफ बिखरा है दोनों समतो में,
तीसरी समत का दबाव है क्या।
वोटों के इस खेल में फंस ना जाना मतदाता,
उपयोग करना ढंग से अधिकार देना पटकनी जिसे कुछ ना आता।
नेताओं ने ये कैसा हिन्दुस्तान कर दिया,
बेजान इमारतों को भी हिन्दू मुसलमान कर दिया।
बड़े हो या जवान,
सभी करें मतदान।
किसी भी तरह के लालच में ना आयें,
नहीं तो पाँच वर्ष तक महंगा पड़ेगा हर भाव।
अपने बच्चों और गाँव के सुनहरे भविष्य के लिए,
सोच समझ कर सही प्रत्याशी का करें चुनाव।
नहीं भावना अपने-पराये की,
पूरा गाँव हमारे लिए एक परिवार है।
आपसे सहयोग का पूर्ण विश्वास है हमें,
गाँव के विकास के लिए हम सदा तैयार हैं।
गाँव के सर्वांगीण विकास की प्रतिज्ञा हम करते हैं,
झूठ-फरेब नहीं हमारे मन मे,,
तभी तो आप-सब भरोसा हम पर करते हैं।
कौन बनेगा मुख्यमंत्री देखो हर तरफ सवाल,
यही सवाल पैदा करे मतदाता को फांसने का जाल।
चुनाव जीतने को जी गिद्ध नेता चले नई चाल,
पहन गधे सी सफ़ेद खाल फैलाये फंसाने का जाल।
चुनाव में पैसा तो खूब बांटा जाता है,
बाद में जनता का ही जेब काटा जाता है।
Yuva Neta Status In Hindi
बिहार से बड़ा प्यार है ऐसा हर नेता जताते है,
नौकरी और रोजगार की बात करो तो चुप हो जाते है।
आपका विश्वास मेरा प्रयास ,
मिलकर करेंगे पंचायत का विकास।
आपने संजोये हैं जो विकास के सपने,
हम आयेंगे आपके द्वार इनको पुरा करने।
नेता नहीं बेटा बन कर आया हूँ,
चुनाव प्रचार तो बस एक बहाना है,,
आप सब का लेने आशीर्वाद आया हूँ।
ग्राम प्रधान के चुनाव में विकास का मुद्दा होता नही है,
इस पद का उम्मीदवार जीत के लिए रात-रात भर सोता नही है।
सरकार को गरीबों का ख्याल कब आता है,
चुनाव नजदीक आ जाए तो मुद्दा उछाला जाता है।
Related Post >>>
मुर्दा लोहे को औजार बनाने वाले,
अपने आँसू को हथियार बनाने वाले।
हमको बेकार समझते हैं सियासतदां,
मगर हम है इस मुल्क की सरकार बनाने वाले।
चोर बेईमान और भ्रष्ट नेताओं की क्यों करते हो बात,
लोकतंत्र की ताकत है जनता में दिखला दो इनकी औकात।
मूल जानना बड़ा कठिन हैं नदियों का वीरो का,
धनुष छोड़कर और गोत्र क्या होता हैं रणधीरो का।
पाते हैं सम्मान तपोबल से भूतल पर शूर,
जाति-जाति का शोर मचाते केवल कायर क्रूर।
जहाँ सच हैं, वहाँ पर हम खड़े हैं,
इसी खातिर आँखों में गड़े हैं।
नेता की बातों में सच्चाई का अभाव होता है,
झूठ बोलना तो इनका स्वभाव होता हैं।
नेता भी क्या खूब ठगते हैं,
ये तो 5 साल बाद ही दिखते हैं।
आपका विश्वास मेरा प्रयास,
मिलकर करेंगे ग्राम पंचायतों का विकास।
नजर वाले को हिन्दू और मुसलमान दिखता हैं,
मैं अन्धा हूँ साहब, मुझे तो हर शख्स में इंसान दिखता हैं।
मैं अपनी आँख पर चशमाँ चढ़ा कर देखता हूँ,
हुनर ज़ितना हैं सारा आजमा कर देखता हूँ।
नजर उतना ही आता हैं की ज़ितना वो दिखाता है,
मैं छोटा हू मगर हर बार कद अपना बढ़ा कर देखता हूँ।
लोकतंत्र जब अपने असली रंग में आता हैं,
तो नेताओं की औकात का पता चल जाता हैं।
युवा नेता शायरी दो लाइन
तुम से पहले वो जो इक शख़्स यहाँ तख़्त-नशीं था,
उस को भी अपने ख़ुदा होने पे इतना ही यक़ीं था।
कमजोर है इरादे उनके, झूठे है वादे उनके,
अबकी बार युवा चुनो, विकास से पूरा गाँव चमके।
गाँव को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है,
इस बार युवा सोच को आजमाना है।
अबकी बार युवाओं की सरकार,
झुठे नेता अपना इस्तीफा दे इस बार।
एक कदम विकास की और,
नेता नही जन सेवक चुने।
लहरेगी चारों तरफ हरियाली, होगा गाँव का नाम,
अबकी बार युवा नेता चुनो होगा सबका सम्मान।
राजनीति में कोई किसी का दुश्मन नहीं होता है,
यह सब दिखावे के लिए होता है,,
अंत में आम इंसान को कुचल दिया जाता है।
चंद पैसों के खातिर तुम किसी अयोग्य व्यक्ति को वोट क्यों करते हो,
फिर बाद में अपने हक्क की सुविधा ना मिलने पर क्यू रोते हो।
अब किसी के सामने जनता को हाथ नहीं जोड़ने देंगे,
अपने हक की रोटी हम जरूर पा लेंगे,,
बहुत किया झूठे वादोंपर विश्वास इस बार युवा आजमा कर देख लेंगे।
अब किसीपे भी अन्याय नहीं होने देंगे,
अपने गाँव के विकास मे जान लगा देंगे।
जब नेता करे कुर्सी से प्यार तो निश्चित है जनता की हार,
नसीब सोच से बदलता है और गाँव का विकास नेता बदलने से होता है।
झूठे वादों से कहा पेट भरता है,
आजकल गाँव का हर एक युवा विकास चाहता है।
फरक तो देखो गाँव का युवा बेरोजगार है,
बुजुर्ग नेता के पास महंगी कार है।
जन-जन से नाता है,
विकास कराना आता है ।
ये तेरे मन का खोट है जो तुझे सोने नहीं देता,
मत दे दोष किसी को वक्त किसी का नहीं होता।
वो हमारे सामने झगड़ने का नाटक करते है,
और शाम होते ही बड़े बड़े होटलों मे खाना खाते है।
देख तेरे गाँव की हालत क्या हो गई इंसान,
पैसों के लिए वोट दिया अब क्यू है परेशान।
चुनाव आने पर घर आकार हात जोड़ते हो,
जब मिले कही रस्ते पर तो कुत्ता समझकर हड हड़ करते हो।
गाँव मे नेता की कार चमकती है,
सड़कपर गरीब की बच्ची रोटी के लिए रोती है।
अब तो इस्तीफा दे दो,
पूरा गाँव बेच डालो गे क्या।
Yuva Neta Par Shayari
हमने आपको वोट दिया फरिश्ता समझकर,
और आपने हमे बेच दिया पालतू कुत्ता समझकर।
आज तक कोई विकास न हुआ है,
हर कोई भूखा प्यासा सोया है,,
बुजुर्गों के झूठे वादों से परेशान हर कोई रोया है।
डिग्री लेकर युवा बेचे समोसा बाजारों में,
अनपढ़ नेता दौरे पर है महंगी महंगी कारों में।
दो उसी का साथ,
जो करेगा देश का विकास।
आजकल वह लड़के भी युवा नेता बने घूम रहे हैं,
जिनके कहनेपर घर मे चाय तक नहीं बनती है।
आप अपनी उर्जा मुझे पीछे खींचने के लिए बर्बाद करो,
और मैं अपनी ऊर्जा खुद को आगे बढ़ने में बर्बाद कर दूंगा।
अभी जिंदा है हौसला उड़ान बाकी है,
यह हवाओं का सिलसिला है तूफान बाकी है।
ए मुश्किलें अभी तो चलना सीखा है,
छलांग बाकी है असली मुकाम बाकी है।
अगर सर पर आसमान वाले का हाथ है,
तो यह जमीन वाले हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
विकास से उन्नति की गति को बढ़ा सकते हैं,
देश में बदलाव तो युवा नेता ही ला सकते हैं।
हर वक्त जनता को अपना साथ देंगे,
युवा नेता ही देश का सहारा बनेंगे।
अच्छे बदलाव के सपने दिखाने की ताकत होती है,
युवा नेता में ही कुछ कर गुजरने की हिम्मत होती है।
अपने देश को उन्नति के पथ पर ले जानेवाला चुना,
युवा नेता के रूप में हमने आज विकास को चुना।
देश के विकास में उनकी हर वक्त साझेदारी होनी चाहिए,
राजनीति में युवा नेताओं की सोच अच्छी होनी चाहिए।
किसकी होती है कैसी सोच,
इसे जनता हमेशा आजमाती है।
युवा नेताओं की हमारे देश के,
विकास में भागीदारी होती है।
क्षेत्र के विकास की नई रीत होगी,
इस बार जनता के विकास की जीत होगी
युवा नेता सिर्फ भाषणबाजी कभी ना करता है,
हमेशा देश की तरक्की के बारे में वो सोचता है।
जाग जाए सभी युवा, तो अच्छे,
विचारों का तूफान आ सकता है।
युवा नेताओं के अनुभव से ही,
देश में बदलाव हो सकता है।
युवा नेता ही हमारे लिए यारों,
विकास के नए रास्ते खोल देंगे।
हम सब की तरक्की के नए फूल,
खिलाकर देश को जगमगा देंगे।
देश हित में समाज सेवा का ही,
मार्ग हमेशा चुनना चाहिए।
हर एक रास्ता परख कर हमें,
युवा नेता का साथ देना चाहिए।
Yuva Neta Ke Liye Shayari
जनता को विकास के सपने दिखलाती है,
युवा नेताओं की सरकार जब भी आती है।
युवा नेता ही पार्टी के सच्चे नेता कहलाते हैं,
समाज सेवा कर जो इंसानियत दिखलाते हैं।
तरक्की के रास्ते पर ले जाने वाले युवा नेता कहलाते हैं,
देश में बदलाव लाने की हिम्मत और जज्बा खुद में रखते हैं।
बुलंदी पर पहुँचेगा पंचायत का विकास,
अब युवाओं पर दिखाना होगा विश्वास।
गाँव की नई दिशा नई राह तभी निकलेगी,
पंचायत की कमान जब होगी युवाओं के पास।
जिनकी उम्र आराम की है उनको आराम दीजिए,
गाँव को इस बार नई सोच नया आयाम दीजिए।
बदल कर रख दे जो पंचायत की हर तस्वीर,
ऐसे युवा के हाथ पंचायत की कमान दीजिए।
नामुमकिन को जो मुमकिन कर दे उसे जोश कहते हैं,
जो तूफ़ानों का रुख़ बदल दे उसे युवा जोश कहते हैं।
नया करने की जब नई बात होती है,
नये जोश के साथ नई शुरुआत होती है।
देश की तरक्की इनकी ज़िम्मेदारी है,
अब युवाओं की नेतृत्व करने की बारी है।
झूठे वादे सुन जनता हारी,
अब बदलाव लाने की युवाओं की बारी।
हमारी रहनुमाओ में भला इतना गुमां कैसे,
हमारे जागने से, नींद में उनकी खलल कैसे।
युवा नेता स्टेटस
किसी को चांद चमकता नजर आता है,
किसी को उसमें दाग नज़र आता है।
हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम,
वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहो होती।
तमाम उम्र हम एक दुसरे से लड़ते रहे,
मगर मरे तो बराबर में जा के लेट गये।
युवा आएगा तो बातों को गोलमगोल न समझना,
युवा जोश फैलाएगा जन-जन में,,
इसको चुनावी माहौल न समझना।
युवा ही लाएगा जन-जन में जोश और बदलाव,
युवा को कभी कमज़ोर न समझना।
सबको मोका दिया बार-बार,
हमको मोका दो एक बार।
साथ युवा के जोश को देंगे,
तभी तो कठनाईयों को मार भगाएंगे।
होगी अब जमकर चुनाव की तैयारी,
अबकी बार है युवा की बारी।
यही अब समय की है पुकार,
युवा की सोच से युवा के जोश से देश का होगा सुधार।
सड़कें पड़ी हुयी हैं खस्ता,
जर्जर हुआ है सब विकास का रास्ता।
देश के विकास को आओ अब कराएं युवाओं से वास्ता।
युवा राजनीति शायरी
समय की रफ़्तार को बदल देगा,
बड़ी -बड़ी कठनाईयों को चूर -चूर कर देगा।
याद करो इतिहास को तूम,
जोश युवाओं का पूरा भूगोल ही बदल देगा।
कुछ न बदलेगा एक दिन में,
अगर ठान लिया तो ज़रूर बदलेगा एक दिन में।
आगे आकर उतरेंगे मैदान में,
युवा के सोच और युवा के जोश के साथ।
कर गुजरेंगे कुछ ऐसा की कभी भी सर न झुके स्वाभिमान में
मेहनत करे बिना कुछ काम नहीं बनता,
बिना मेहनत की पुरे जहाँ में मुकाम न बनता।
कुछ कर गुजरना पड़ता है,
बिना देश की सेवा के कोई राजगुरु और भगत सिंह नहीं बनता।
हर बार झूठ बोलने वालों की ना सुने,
इस बार सरपंच के लिए युवा को चुने।
जीत गए हम जीत गए, चुनावी कुश्ती जीत गए,
बीत गए दिन बीत गए, गद्दारों के दिन बीत गए।
चुनाव हारे मगर समाज सेवा जारी रहेगी,
करते हैं वादा क्षेत्र की जनता से जब तक है,,
जान यह जान तुम्हारी रहेगी।
राजनीति भी रंग-रंगीली हैं,
कुछ ने तो बाप की ज़ागीर समझ ली हैं।
जब चुनाव का माहौल गरम हो जाता है,
तब नेता जी का स्वभाव नरम हो जाता है।
चुनाव पर ही कर देते है इतना खर्चा,
तो देश के विकास की कैसे हो चर्चा।
हर आदमी में होते है दस बीस आदमी,
जिस को भी देखना हो कई बार देखना।
नेता जी स्टेटस
राजनीति की मार ने नेताओं को क्या-क्या सिखा दिया,
बड़े-बड़े वीर नेता को जनता के क़दमों पर झुका दिया।
राजनीति में भ्रष्टाचार कुछ इस तरह से होती है,
दाएँ हाथ से करें तो बाएँ हाथ को पता नही होती है।
कीमत तो खूब बढ़ गई दिल्ली में धान की,
पर विदा ना हो सकी बेटी किसान की।
पैसा लेकर चुनाव न करें,
किसी नेक को मतदान करें,,
भारत का निर्माण करें।
लोकतंत्र की एकता का आधार चुनाव है,
मतदान करके इसके महत्व को करो साकार।
जहां हर दिन सिसकना है जहां हर रात गाना है,
हमारी ज़िन्दगी भी एक तवायफ का घराना है।
जिंदगी में समस्या तो हर दिन नई खड़ी है,
जीत जाते है वो जिनकी सोच कुछ बड़ी है।
जो धरापुत्र का वध कर दे, वह राजपुरूष नाकारा हैं,
जिस धरती पर किसान का रक्त गिरे उसका शासक हत्यारा हैं।
रहनुमाओं की अदाओं पे फ़िदा है दुनिया,
इस बहकती हुई दुनिया को सँभालो यारो।
राजा बोला रात है,
राणी बोली रात है,,
मंत्री बोला रात है,,,
संत्री बोला रात है,,,,
यह सुबह सुबह की बात है।
सभी एक जैसा ही लिखते हैं,
बस मतलब बदल जाते हैं।
सरकारे वैसे ही चलती हैं,
बस वजीर-ए-आजम बदल जाते हैं।
गंदी राजनीति का यह भी एक परिणाम हैं,
बीस रूपये एक बोतल पानी का दाम हैं।
मुझको तमीज की सीख देने वाले,
मैंने तेरे मुँह में कई जुबान देखा है।
और तू इतना दिखावा भी ना कर अपनी झूठी ईमानदारी का
मैंने कुछ कहने से पहले अपने गिरेबां में देखा है।
अच्छे नेता के लिए शायरी
सियासत की रंगत में ना डूबो इतना,
कि वीरों की शहादत भी नजर ना आए।
जरा सा याद कर लो अपने वायदे जुबान को,
गर तुम्हे अपनी जुबां का कहा याद आए।
राजनीति में अब युवाओं को भी आना चाहिए,
देश को ईमानदारी का आईना दिखाना चाहिए।
न मस्जिद को जानते हैं,
न शिवालो को जानते हैं।
जो भूखे पेट हैं,
वो सिर्फ निवालों को जानते हैं।
क्या खोया, क्या पाया जग में,
मिलते और बिछुड़ते मग में।
मुझे किसी से नही शिकायत,
यद्यपि छला गया पग-पग में।
सवाल जहर का नहीं था, वो तो मैं पी गया,
तकलीफ लोगों को तब हुई, जब मैं फिर भी जी गया।
इस नदी की धार में ठंडी हवा तो आती हैं,
नाव जर्जर ही सही लहरों से टकराती तो हैं।
अपनी जेब तो हर कोई भरता है,
ऐसा नेता चुनो जो जनता के लिए कुछ करता है।
बचा ले जो हर तूफान से उसे आस कहते हैं,
और जो निकला हो गरीबों का दुख दूर करने उन्हें हमारे आदरणीय ……जी कहते हैं।
यह कह के दिल ने मेरे हौसले बढ़ाए है,
जब तक साथ है जी का तब तक खुशी के साए हैं।
यदि समाज को आगे बढ़ाना है तो,
आदरणीय नेताजी को वोट देना जरूरी है।
उच्च नीच का भेदभाव नहीं,
देंगे सबको समान सुविधा,,
और करेंगे सम्पूर्ण विकास गाँव का।
लोग उनके सर पर सत्ता का ताज रखते हैं,
जो लोगों की समस्याओं का हल निकालने के लिए दिन रात एक करते हैं।
ज़िंदगी के इस मोड पर आपके सारे सपने पूरे हो जाए,
सफलता आपके कदम चूमे।
चुनाव जीतने के लिए आपको हम सब की तरफ से हार्दिक शुभकामनाए।
यह माना कि जिंदगी की राह आसान नहीं,
पर साथ हमारे आदरणीय,,
नेताजी हो तो चलने में कोई नुकसान नहीं।
चुनाव हमारे लिए एक महासंग्राम होगा,
सबका का विकास ही हमारा अंतिम लक्ष्य होगा।
वो जो कहते थे कि हम करेंगे विकास,
पूरा चुनाव के बाद बदल गए देखते देखते।
चुनाव के समय किसी की जुबान पर कभी भरोसा मत करना,
यह लोग धूप छांव की तरह बदलते रहते हैं।
पैसा लेकर वोट मत करना विकास को,
खड्डे मे गाड़कर खुद का ईमान मत बेचना।
चुनाव के पहले नेताजी हजारों वादे करते हैं,
चुनाव के बाद न जाने कहां गायब हो जाते है।
समाज का विकास समाज ने किस व्यक्ति को चुना है,
इसपर निर्भर करता है।
युवा नेता स्टेटस इन हिंदी
ग्रामीण आंचल से पधारे समस्त युवाओं का माताओं बहनों का
तहे दिल से…..पार्टी की तरफ से स्वागत करते हैं।
चुनाव से पहले किए गए वादे पूरे हो,
मगर जब वादे पूरे नहीं होते तो,,
लोकतंत्र से जनता का विश्वास उठ जाता है।
केवल सत्ता की कुर्सी पर बैठना ही,
राजनीतिक लोकतंत्र नहीं होता है।
भरोसा जीत कर हमारा वो,
आत्मविश्वास लौटा सकते हैं।
हमारे गांव के युवा नेता ही,
हमें विकास दिला सकते हैं।
युवा नेता कहलाता वो जिसकी,
बिगड़ी हुई नियत नहीं होती।
सच्चा नेता नहीं होता वो यारों,
जिसमें इंसानियत नहीं होती।
सबसे ज्यादा पसंद हमें युवा नेता होते हैं,
लोगों के दिलों में जोश हमेशा जगा देते हैं।
हर नागरिक के मन में वो,
नया जोश जरूर जगाएगा।
हमारे देश का युवा नेता,
विकास की गंगा लाएगा।
तरक्की का एक नया अध्याय अब चला देगा,
हमारा युवा नेता ही देश की सूरत बदल देगा।
बदलाव का नारा युवाओं के बिन अधूरा है,
हमें अपने युवा नेताओं पर भरोसा पूरा है।
खुद हमें अपने अंदर एक नई,
ऊर्जा का संचरण लाना होगा।
बदलाव लाना है जिंदगी में तो,
युवा नेता को मतदान करना होगा।
जनता की समस्याओं के लिए,
वो हमेशा जी जान से है लड़ते।
हमारे युवा नेता बस विकास के,
लिए ही शक्ति प्रदर्शन है करते।
तय कर लिया है हमने कि,
युवा ही अब विकास करेगा।
युवा नेता ही हमारे गांव का,
प्रधान सेवक जरूर बनेगा।
चुनाव में युवा नेता को ही,
चुनकर लाना चाहते हैं।
हम अपने गांव का तेजी से,
विकास करना चाहते हैं।
हर किसी के मन में अच्छे,
विचारों की ऊर्जा बढ़ाएंगे।
हमारे गांव में युवा नेता ही,
विकास की नई सोच लाएंगे।
हर रोज की समस्याओं पर मात कर लेंगे,
ठान लिया है युवा नेता का ही हम साथ देंगे।
Neta Ji Shayari
नई सोच के साथ अब मिल,
जाएगा विकास का रूप।
युवा नेता के नेतृत्व से ही,
बदलेगा हमारे गांव का रूप।
युवा सोच भी है नया जोश भी है,
कुछ कर गुजरने का होश भी है।
जन-जन ने यह ठाना है,
युवाओं को इस बार लाना है।
युवा सोच में नई तरक्की नज़र आती है,
युवा नेतृत्व की दीवार पक्की नज़र आती है।
चुनावी रैलियों में हाथ हिलाते नज़र आते हैं,
झूठे सपने जनता को दिखाते नज़र आते हैं।
नेताओं के जाने कितने रूप हैं चुनाव आते ही,
जनता के पैरों में सर झुकाते नज़र आते हैं।
युवा सोच और अनुभव की साझेदारी होनी चाहिए,
राजनीति में युवाओं की भी भागीदारी होनी चाहिए।
विकास के नए फूल खिला कर देख लो,
तरक्की की ख़ुशबू बिखरा कर देख लो।
बहुत देख लिया अनुभव का झूठा प्रचार,
इस बार युवा को आजमा कर देख लो।
जिसमें आग है वही दुनिया जगमगा सकता है,
पंचायत में बदलाव युवा नेता ही ला सकता है।
राज करने की अपनी कोई नीयत नहीं,
समाज सेवा से बढ़कर कोई इन्सानियत नहीं।
गांव में बदलाव लाना ज़रूरी है,
युवाओं को जिताना ज़रूरी है।
युवा नेता स्टेटस इन हिंदी
सियासत को लहू पीने की लत है,
वरना मुल्क में सब खैरियत है।
दूर से देखके गर्मी में रेत को पानी समझ लिया,
कुछ अच्छे लोगों ने अहंकार में खुद को सर्वज्ञानी समझ लिया।
जो सौदागर डॉलर का हैं वो खेती को क्या आँकेगा,
धरती रोटी ना देगी तो खाने में सोना फँकेगा।
जिसकी जो नियत थी उसने वो बहाया,
किसानो ने दूध तो सरकार ने खून बहाया।
जन-जन में कर दो एलान,
जागेगा युवा तभी होगा देश का कल्याण।
अत्याचार और भ्रस्टाचार्य को मिटाना है,
राजनीती से भाई और भतीजावाद को दूर जड़ से मिटाना है।
जिधर हवा का बहाव है उधर मत बहना,
देश के हित में मतदान तुम करना।
देश में युवा जोश को बढ़ाएंगे,
भगत सिंह ,राजगुरु और आज़ाद को वापस लाएंगे।
देश पर होंगे अब कुर्बान,
युवा नेता है अब देश का सम्मान।
अच्छे नेता पर शायरी
भ्रष्टाचारियों को जड़ से मिटायेंगे,
अत्याचार को ख़त्म करेंगे,,
ये वादा है हमारा देश के उथान पर काम ज़रूर करेंगे।
कुंठित सोच ने बदल दिया सब हाल,
देश के विकास को कर दिया हाल -बेहाल।
जहाँ नहीं थी कोई नदी वहाँ भी भ्रष्टाचारी का पुल बना दिया,
यै लालची नेताओं तुमने इस देश को क्या बना दिया।
अब युवाओं पर बढ़ेगा विश्वास,
तभी तो होगा देश का विकास।
नामुमकिन को करे मुमकिन वो कहलाता है युवा जोश,
जो तुफानों का रुख बदलकर कर दे क्रांति वो कहलाता है युवा जोश।
कागज के इंसानो पर आग की निगरानी है,
अंधी सत्ता के हाथों मासूमो को जान गवानी है।
ये संगदिलो की दुनिया हैं, संभल कर चलना ग़ालिब,
यहाँ पलको पर बिठाते हैं नजरो से गिराने के लिए।
हर कोई यहाँ किसी न किसी पार्टी के विचारो का गुलाम हैं,
इसलिए भारत का ये हाल हैं, किसान बेहाल हैं. नेता माला-माल हैं।
ईमान में जिसके इमानदारी है,
काम में जिसके ज़िम्मेदारी है।
ऐसी साफ-सुथरी छवि वालों को,
चुनाव जिताने में समझदारी है।
वोट देती बार रखना ध्यान,
ईमानदार प्रत्याशी ही बने प्रधान।
हो सकता है तो इस बार गांव का बचाव करो,
ग्राम प्रधान पद हेतु ईमानदार का चुनाव करो।
युवा राजनीति स्टेटस
निरंतर विकास किया है गाँव का,
विकास ही हमारी उम्मीदवारी का नारा है।
पिछली बार की तरह इस बार भी आपका प्यार चाहिए,
आपके समर्थन को विपक्षियों ने ललकारा है।
भ्रष्टाचार से त्राहि-माम है,
परेशान है गाँव का हर एक परिवार।
अबकी बार चुनें शिवा भैया को,
सदा बहेगी गाँव में विकास बयार।
यह चुनाव नहीं एक चुनौती है,
अबकी बार शिवा भैया को जिताएंगे।
जड़ से मिटा देंगे पच्छपात के नासूर को,
हर घर को सरकारी सुविधाएं दिलवायेंगे।
यह चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं होगा,
गाँव के विकास के लिए ही बटन दबायेंगे।
सुधार लेंगे पिछली बार के भूल को,
अबकी बार शिवा भैया को ही जितायेंगे।
नहीं लड़ाई है यह चुनाव की,
यह प्रतिस्पर्धा है गाँव के सम्पूर्ण विकास के लिए।
चुनकर हमें दीजिये एक अवसर,
हमारा सब कुछ समर्पित है अपने गाँव के लिए।
आज शहर में फिर से सभी अनेक रेलिया निकल रही हैं,
इन्हें क्यों समझ नहीं आता नेताजी की बड़ी रेलिया इलेक्सन में ही चलती हैं।
सिर्फ़ हंगामा खड़ा करना मेरा मक़्सद नहीं,
Chunav Shayari For Facebook मेरी कोशिश है,,
कि ये सूरत बदलनी चाहिए।
राजनीति का रंग भी बड़ा अजीब होता हैं,
वही दुश्मन बनता है जो सबसे करीब होता हैं।