तो दोस्तों आज मैं आप लोगों के साथ शेयर करने वाला हूं नेवर गिव अप कोट्स इन हिंदी (Never Give Up Quotes In Hindi) का बहुत सारा कलेक्शन जो कि आप लोगों को जरूर पसंद आएगा।
तो दोस्तों हर कोई किसी भी काम में सक्सेस नहीं होता है अगर सक्सेस होता है तो वह कभी उस काम को गिव अप ही नहीं करता क्योंकि अगर आप किसी भी काम को कुछ समय करने के बाद उसको गिव अप कर देते हो तो वह आपके लिए सबसे बड़ा नेगेटिव पॉइंट है।
इसलिए कहते हैं कि जिंदगी में कभी गिव अप नहीं करना चाहिए अगर आप गिव अप कर देते हो तो आप उस काम को कभी सक्सेस नहीं कर सकते अगर आप कुछ देर तक उसको और करते रहते या फिर आपके माइंड में उसको आपने फिट कर लिया कि इसको गिव अप नहीं करना है चाहे कुछ भी हो जाए इसको करना ही है तो आप उस काम में सक्सेस हो जाते हो।
दोस्तों अगर आप लोग भी नेवर गिव अप कोट्स इन हिंदी ढूंढ रहे हो तो आप लोग सही जगह पर आए क्योंकि यहां पर हमने बहुत सारे ऐसे ही कोट्स का कलेक्शन करके रखा है जो कि सिर्फ आप लोगों का लोगों के लिए बनाया है तो आप जल्दी से नीचे स्क्रोल करते जाइए और एक-एक करके सभी नेवर गिव अप कोट्स को पढ़ते जाइए क्योंकि यहां पर आप जब तक पूरा नहीं पढ़ोगे तब तक आपको आपकी पसंद का कोट्स नहीं मिलेगा।
Never Give Up Quotes In Hindi Images
जो सिरफिरे होते हैं, वही इतिहास लिखते हैं,
होशियार लोग तो बस इतिहास पढ़ते हैं।
जब वक्त बदलता है तो बाजियां ही नहीं,
जिंदगियाँ भी पलट जाती हैं।
चाहे जो कोशिश कर ले,
ये दुनिया तुम्हे गिराने की।
पर तुम उनकी कोशिशों को,
नाकामयाब करते हुए आगे बढ़ते रहना।
हार जाना गलत नहीं है,
घुटने टेक कर हार मान जाना गलत है।
मनमानी सफलता का हक़दार बनना है,
तो हार मानने का ख़याल अपने मन से निकाल दो।
एक विजेता भी इतिहास में कभी न,
कभी ज़रूर हारा हुआ होता है।
पर फिर भी वो इतिहास रच देता है,
क्यूंकि वो हार नहीं मानता है।
राही बहुत निकलते हैं,
मंज़िल की तलाश में पर मंज़िल वही ढून्ढ पाते हैं,,
जो मज़िल ढूंढ़ने से पहले सांस तक नहीं लेते।
सपने देखना कभी बंद न करें,
विश्वास करना कभी मत छोड़ें।
कभी हार मत मानें कोशिश करना,
कभी बंद न करें और हमेशा सीखते रहें।
– रॉय टी. बेनेट
चमत्कार केवल उन लोगों के लिए,
होता है, जो कभी हार नहीं मानते है।
कामयाबी पाने के लिए अगर बेताब हो तुम,
तो हिम्मत और हौसला अपना बरकरार रखना।
नेवर गिव अप कोट्स इन हिंदी फोटो
सफल होने के लिए जीतने की शपथ लेने से पहले,
कभी ना हार मानने की शपथ लेना ज़रूरी है।
खुद को कमजोर मत होने देना,
यदि हार मिले तो जीतने की कोशिश फिर से करना।
अगर आप कभी हार नहीं मानते है,
तो फिर आप सफल हो जाएगें।
अगर हिम्मत नहीं हारोगे तो उलझे रास्तों से,
भी अपनी मंजिल को ढून्ढ लोगे।
अपने आप पर भरोसा रखो,
तुम्हारी कामयाबी को रोकना नामुमकिन होगा।
अभी तो ज़िन्दगी में धक्के हैं,
कामयाबी जरूर मिलेगी इरादे पक्के हैं।
हिम्मत मत हारो वो आपके लिए काम बहुत ख़ास करते हैं,
जो आपकी पीठ पीछे बकवास करते हैं।
जीतने का मजा भी तभी आएगा,
जब लोग आपकी हार का इंतज़ार करेंगे।
अभी मंज़िल दूर है रुकना नही है,
आयेंगी अभी मुश्किलें हज़ार झुकना नहीं है।
ये वक़्त रेत सा हमारी हथेली से फिसलता है,
नसीब वालों को ही ये बस दोबारा मिलता है।
दिल छोटा मत करो,
जिन्दगी में कुछ नहीं बन पाए,,
तो एक अच्छा इंसान जरुर बनो।
आयाम जिन्दगी के थक जाने से भोड़ा सा ज्यादा,
रुक जाने से थोड़ा सा आगे चलकर तो देखिए।
अगर पत्थर मुलायम हो सकते हैं,
तो तुम्हारे सपने क्या चीन है।
ख्वाब बड़े, सफर बड़ा,
कई चुनौती पार गया मैं।
रुका नहीं झुका नही तो,
कैसे कह दें हार गया मैं।
इसे भी पढ़े >>>
- Motivational Status In Hindi 2 Line
- Best Motivational Quotes In Hindi
- Best Motivational Shayari In Hindi
- Business Man Motivational Shayari Status Quotes Hindi
- Vishwas Quotes In Hindi
- Ips Motivational Shayari Status Quotes In Hindi
- Ias Motivational Shayari Status Quotes In Hindi
- Upsc Motivational Quotes Shayari Status In Hindi
दुनिया में अधिकांश महत्वपूर्ण चीजें उन लोगों द्वारा पूरी की गई हैं,
जो तब भी प्रयास करते रहे हैं जब उन्हें कोई उम्मीद ही नहीं थी।
– डेल कार्नेगी
कभी हार मत मानो क्योंकि,
क्या पता आप जीत के बहुत करीब हों।
– हैरियट बीचर स्टोव
आपका सबसे कठिन समय अक्सर आपके,
जीवन के सबसे महान क्षणों की ओर ले जाता है।
इसलिए बढ़ते रहो। कठिन परिस्थितियाँ,
अंत में मजबूत लोगों का निर्माण करती हैं।
– रॉय टी. बेनेट
मेरे कान में कहा खुदा ने होंसला रख डोलना नहीं,
आखिर में दिन अच्छे आएँगे चुप कर जा किसी को बोलना नहीं।
जो कमजोर होते हैं,
वही किस्मत को रोते हैं।
जिसने उगना होता है वो,,
पत्थर का सीना चीर कर भी उगता है।
जिस्म में इस जोश की आग को ठंडी न होने देना,
सफलता अगर चाहिए तो मेहनत करते रहना।
माना की सफलता पाना इतना आसान नही है,
पर कोशिश करने वालों के लिए कुछ भी मुश्किल नहीं होता।
खुद को ऐसे वातावरण में रखे जिससे आपको कड़ी,
मेहनत करने की प्रेरणा मिले न कि हार मान लेने की।
सफलता हासिल करने के लिए आप आज जो पसीना,
बहाएंगे वही कल के दिन आपका मरहम बनेगा।
हार मानना तो कायरों का काम है,
जो लोग हौसला जितने का रखते है,,
वो कभी हार मानने की सोचते भी नहीं।
कोशिश आज नहीं मिलेगी कल नहीं तक मिलेगी पर,
अगर कोशिश करते रहोगे तो कब तक नहीं मिलेगी।
Never Give Up Motivational Quotes In Hindi
अगर आप हार जातें हैं तो हार मत मानिये,
अपनी गलती मानिए और,,
एक बार फिर जीतने की कोशिश कीजिए।
कोशिश करने से जीत जल्दी तो नहीं मिलती,
पर जल्द ही ज़रूर मिलती है।
कुछ हार आपको झुका नहीं सकती पर एक जीत,
आपके आत्म-विशवास को शिखर तक उठा देगी।
कभी भी उस चीज़ को न छोड़ें जिसके बारे में,
सोचे बिना आप एक दिन भी नहीं चल सकते।
– विंस्टन चर्चिल
किस्मत की लकीरों पर अब ऐतबार करना छोड़ दिया,
जब इंसान बदल सकते हैं तो लकीरें क्या चीज़ हैं।
आत्मविश्वास का असली अर्थ है,
कि रास्ते नज़र ना आए तब भी अपने,,
कदमों पर विश्वास रख आगे बढ़ते रहो।
संसार को जितने की इच्छा रखने वाले पहले खुद को जीतो,
अगर तुम ऐसा कर सके तो सफल होने का सपना जरुर पूरा होगा।
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे,
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी,
जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था।
मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ।
किसी दूसरे में इतनी शक्ति उस इश्वर ने नहीं दी,
जो आपके संघर्षो की और भाग्य की कमाई छीन सके।
सफल होना है तो एक बार प्रयास करते है,
दीमक में बैठा लेना।
आप तब तक हारे हुए घोषित नहीं होते हैं,
जब तक आप कोशिश कर रहे हैं।
साहस और ज़िद के मिलने से एक ऐसा जादुई ताबीज बनता है,
जिसके सामने सारी बाधाएं स्वत: ही दूर हो जाती है।
अभी तो शुरुआत है मेरी स्टेटस पाया कहाँ है,
अभी तो लिखना शुरू किया है दम दिखाया कहाँ है।
तलाश न करो अच्छे इंसानों की खुद अच्छे इंसान बन जाओ,
शायद तुम से मिलकर किसी की तलाशा ख़तम हो जाए।
पलट देंगे तख्त जमाने की जुबान के,
हौसले बुलंद हैं तरक्की कर लेने दे।
Never Give Up Attitude Quotes In Hindi
महानता कभी ना गिरने में नहीं,
बल्कि गिरकर फिर से उठने में है।
दिमाग कमजोर हो तो हालात समस्या बन जाते हैं,
दिमाग स्थिर हो तो हालात चुनौती बन जाते हैं,,
दिमाग मजबूत हो तो हालात मौका बन जाते हैं।
गलती करना बुरी बात नहीं है,
गलती से कुछ न दिखना,,
उस से भी बड़ी गलती है।
काफी वक्त हो गया एक लंबी छलांग लगाते है,
ज़माने को अब अपनी असली औकाद दिखाते है।
अगर अपनी जिंदगी बदलना चाहते हो,
तो पहले खुदको बदलना सीखलो,,
जिन्दगी खुद-ब-खुद बदल जाएगी।
याद रखो हारना हमें नहीं हार को है।
आज गिरा हूँ तो कल खड़ा भी हो ही जाऊँगा,
इतना भी ना मुस्कराओ मेरी हालत पर ओ यारों।
आज छोटा हूँ तो,
कल बड़ा भी हो ही जाऊँगा।
चलते रहना है चलते रहना हैं क्योकि,
रुके हुए पानी को कभी समुंदर नाही मिलता।
जब तक तुम खुद से हार नहीं मानते हो,
तब तक दुनिया की कोई भी शक्ति तुम को हरा नहीं सकता।
आप जिंदगी में कितनी भी मुश्किल समय से गुनर रहे हो,
बस खुढ़ पर विश्वास स्खना और आगे बढ़ना लिन्दगी में सब कुछ संभव हैं।
मौत तो सबको आनी है फिर इससे क्या डरना,
पर मौत आने से पहले कभी ना मरना।
डरना ही तो नहीं है भाई; हमारा डर देखकर तो,
एक बंदर भी हम पर हावी हो जाता है,,
ये तो फिर भी कोरोना वायरस है।
कभी हार न मानने वाले को हराना मुश्किल है।
– बेबे रुथ
दृढ़ता वह कड़ी मेहनत है जिसे आप पहले से की गई,
कड़ी मेहनत से थक जाने के बाद करते हैं।
– न्यूट गिंगरिच
Never Give Up Quotes In Hindi And English
रख ऊपर वाले पर आस वही कार्रवाई चलाता है,
आने वाले कल में वही फतेह करवाता है।
जिस तरह बिना मिर्च के खाने में स्वाद नहीं आता,
उसी तरह बिना संघर्ष की सफलता में मज़ा नहीं आता।
जीवन में कोशिश करना कभी मत छोड़ना,
और सीखना कभी बंद मत करो।
जब लक्ष्य में ध्यान केंद्रित होता है,
तो बाधए कभी नजर नहीं आती।
नकली दुनिया से दूर हूं,
और अपनी मेहनत के करीब हूं।
जो गिरने के बाद फिर से खड़ा होता है,
वहीं असली विनर बनता है।
कुछ नहीं है मेरे पास पर,
मेहनत के दम से बहुत कमा लूंगा।
ज़िद्द जीतने की इतनी मजबूत होनी चाहिए,
की कुछ हार के कदम आपकी ज़िद्द को,,
अपने पैरों के नीचे कुचल कर तोड़ न दे।
झुकना आना चाहिए लेकिन,
बड़ों के आगे चुनौतियों के आगे नहीं।
कोशिश के कदम हर बार बहुत भारी रखो,
और जब तक ना जीत जाओ कोशिश जारी रखो।
जो व्यक्ति कोशिश करता रहेगा उसे जीत जरूर मिलेगी,
आज नहीं तो कल नहीं तो परसो कभी तो मिलेगी।
जीत की चाहत रखने वालों को जीत नहीं मिलती,
जीत तो उन्हें मिलती है जो हार मानना मंज़ूर नहीं करते।
तकलीफ खुशियों में तब्दील हो जाएगी,
कमियां ताक़त में तब्दील हो जाएगी,,
हार जीत में तब्दील हो जाएगी तू बस हार मत मान।
यदि आप किसी ऐसी चीज को नहीं छोड़ते हैं,
जिस पर आप वास्तव में विश्वास करते हैं,,
तो आप एक रास्ता खोज लेंगे।
– रॉय टी. बेनेट
मेहनत मेरी जारी है जल्द ही आगे आऊंगा,
लोग आँखें खोल कर देखेंगे ऐसा नाम कमाऊंगा।
नाकामयाबी से लड़ते रहो,
गिरने के बावजूद हर बार उठते रहो।
बार-बार प्रयास करते रहो,
और कभी हिम्मत मत हारो।
हताश होकर अपने लक्ष्य मत बदलो तुम्हें,
क्या पता कि मेहनत का फल कब मिल जाए।
Never Give Up Thoughts In Hindi
अगर आप हर समय बहाने बनाते रहते है,
तो भविष्य में मिलने वाली असफलता,,
के आप खुद ही जिम्मेदार होंगे।
इस दुनिया में असंभव कुछ भी,
नहीं हम वो सब कर सकते है।
जो हम सोच सकते है,
और हम वो सब सोच सकते है,,
जो आज तक हमने नहीं सोचा।
हमारा नज़रिया दूसरों के प्रति यह निर्धारित करता है,
कि उनका नज़रिया हमारे प्रति कैसा होगा।
टूटी ज़रूर हूं पर अब तक बिखरी नहीं,
रुकी ज़रूर हूँ पर अब तक हारी नहीं।
अभी एक बूंद ही सही,
पर मैं सैलाब बन रहा हूँ।
अभी एक पन्ना ही सही,
पर मैं किताब बन रहा हूं।
जब दुनियां तुम्हे कमजोर समझे,
तो तुम्हारा जितना बहुत जरूरी हो जाता है।
हम वो नहीं जो किस्मत मानकर मंजिलें कुर्बान कर दें,
हम वो हैं जो अपने पर उतर आएं तो खुदा को भी हैरान कर दें।
बदला है मैने खुद को अभी और बदलना है,
मेरा भी समय आने दो किस्से तो अभी और सुनाने बाकी है।
भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे,
क्यूंकि आज नही तो और कुभी।
करेंगे लोग गौर कभी, लगे रहो बसू,
रुकना मत, आयेगा तुम्हारा दौर कभी।
तो फिर ठन गयी तेरी मेरी, वादा रहा,
तुझसे तुझे तो वापस लाकर ही रहूंगा।
छोटी छोटी कोशिशें पर इरादे है बड़े,
मुश्किलें है हर कदम पर हम डटकर हैं खड़े।
मुश्किल की घड़ी में कोशिशों की वो आग जिंदा रख,
हार जा चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ,,
मगर फिर भी जीतने की वो चाह ज़िंदा रख।
मेंदान से हारा हुआ इंसान तो फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता,,
इसलिए मन से कभी हार मत मानना।
यदि आपका कोई सपना है,
तो बस बैठे न रहें।
यह विश्वास करने के लिए साहस जुटाएं कि आप सफल हो सकते हैं,
और इसे साकार करने में कोई कसर न छोड़ें।
– डॉ रूपलीन
आप लहरों को नहीं रोक सकते,
लेकिन आप तैरना सीख सकते हैं।
– कियानो रीव्स
कोशिश न करने के अलावा कोई असफलता नहीं है।
– एल्बर्ट हबर्ड
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी बार नीचे गिरे हैं।
जो मायने रखता है वह यह है।
कि आप एक बार और उठते हैं,
जब भी आप गिरते हैं।
-रॉय टी. बेनेट
Never Give Up Quotes In Hindi
किसी चीज़ को पूरा करने में लगने वाले समय के डर को अपने करने के रास्ते में न आने दें।
वक़्त यूँ ही गुज़र जाएगा; हम उस बीतते समय का सर्वोत्तम संभव उपयोग कर सकते हैं।
– अर्ल नाइटिंगेल
मजबूत रहो, सकारात्मक रहो,
और कभी हार मत मानो।
– रॉय टी. बेनेट
मुसीबत आ ही गयी है तो डरने से क्या होगा,
जीने के तरीके ढूंढो मरने से क्या होगा।
जरूरी नहीं जिस रास्ते पर भेद हो,
वही रास्ता सही है अपना रास्ता खुद चुनो,,
तुम्हें तुम से बेहतर कोई और नहीं जानता।
अपने आप को अपने सबसे बड़े डर के आगे झोंक दो,
उसके बाद आप अपनी ज़िन्दगी में सिकंदर हो।
कभी भी हिम्मत मत हारो,
आप कभी नहीं जान सकते,,
कि आने वाला कल आपके लिए क्या लाने वाला है।
अगर बार बार असफल हो भी रहे हो,
तो कोशिश करना ना छोड़ो,,
एक न एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।
आज का संघर्ष कल आपकी ताकत बन जायेगा,
इसलिए कभी भी संघर्ष के सामने हिम्मत मत हारो।
हमारी सबसे बड़ी कमजोरी हार मानने में निहित है,
सफल होने का सबसे निश्चित तरीका हमेशा,,
सिर्फ एक बार और प्रयास करना है।
– थॉमस एडिसन
जो गिरता है और उठता है,
वह उस व्यक्ति से अधिक शक्तिशाली होता है।
जिसने कभी प्रयास नहीं किया।
– रॉय टी. बेनेट
हार मान जाना एक मात्र जरिया है हारने का,
और अंत तक कोशिश करते रहना एक मात्र जरिया है जीतने का।
जीतने की उम्मीद तब तक कायम रहेगी,
जब तक आपके अंदर कोशिश करने की ताक़त कायम रहेगी।
याद रखना आपने इतनी मेहनत जो,
अब तक की है वो हारने के लिए नहीं की है।
सब्र कर, कोशिश कर संघर्ष कर,
पर जब तक जीत ना मिले हार कर मत बैठ।
सफलता की उम्मीद का दिया सिर्फ तब तक जलता रहेगा,
जब तक तू ऐड़ी रगड़ बिना थके चलता रहेगा।
याद रखना पहाड़ चढ़ने वाला,
कभी छोटे-मोटे पत्थरों को कुचलने से नहीं डरता।
सिर्फ इसलिए मत छोड़ दे कि चीज़े कठिन हैं,
क्योंकि शुरुआत हमेशा कठिन होती है।
किसी से आशा न करों किसी की बुराई करने,
उनसे लड़ने में वक़्त मत गंवाओ किसी भी।
घटना से हार मत मानों धैर्य के साथ सिर्फ,
कर्म करते जाओ एक दिन अवश्य सफल होगे।
मत आंक तू आज से मेरे कल पर यक़ीन है,
मुझे। अभी एक चिंगारी ही सही पर मैं आफताब बन रहा हूँ।
मुसीबतों से भागना नयी मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान है,
जीवन मैं समय-समय पर चुनौतियों एंवू मुसीबंतों का सामना करना पड़ता है।
एंव यही जीवन का सत्य है,
एक शांत समुन्द्र में नाविक कभी भी कुशल नहीं बन पाता मानकर बैठे हो,
कि आसान कुछ नही एकबार ठानकर तो देखो फिर मुश्किल भी कुछ नहीं।
मुझे अभिमन्यु की एक बात आज भी पसंद,
हिम्मत से हारना लेकिन हिम्मत मत हारना।
आज गुमनामी के अन्धेरे मे है तो क्या,
कोशिश करी तो उजाले मे भी आयेंगे।
सितारे गर्दिश मे हुए तो क्या हुवा,
एक दिन ये भी चमक जायेंगे।
मंज़िल के क़रीब आकर न जाने कितने दूर हो गए हैं,
एक बार फिर हम वक़्त के हाथों मजबूर हो गए हैं।
मैं अपने ख्वाब ख़ुद पूरे करूंगा,
या फिर उन्हें करते-करते मरूगा।
कभी कभी नींद की तलाश में,
ना जाने कब सुबह हो जाती है।
यहां लोग अंधेरे की बात करते हैं,
मैने तो अंधो को भी मुस्कुरा कर जिन्दगी जीते देखा हैं।
उनको मालूम ही नहीं कि हमको हक़ीक़त का पता है,
उनके दिल में बसे बैठे हैं हम हमको उनकी हर मुसीबत का पता है।
हारा था,थका था जिन्दगी के रास्ते पर,
मन किया था रुकने का।
लेकिन फिर से मेहनत किया उन रास्तों पर,
क्यूंकि आदत नहीं है झुकने का।
पाँव जमीं पर और ख्वाब आसमान मैं रखना,
बदल देना किस्मत अपनी सफलता का स्वाद मेहनत से चखना।
उसे लगा की शायद सब कुछ खत्म हो गया,
लेकिन मुझे पता था की ये तो बस शुरुवात है।
अगर आपको विश्वास है कि यह काम करेगा,
तो आपको अवसर दिखाई देंगे।
यदि आप मानते हैं कि ऐसा नहीं होगा,
तो आपको बाधाएं दिखाई देंगी।
– वेन डायर
सफलता रातोंरात नहीं मिलती।
यह किश्तों में आती है।
आज थोड़ा सा मिलता है,
कल थोड़ा सा मिलता है।
और एक दिन पूरा पैकेज मिल जाता है
जिस दिन आप विलंब करते हैं।
आप उस दिन की सफलता खो देते हैं।
– इज़राइलमोर अयिवोर
दुनिया की सबसे बड़ी उपलब्धि वे हैं,
जो हमेशा अपने लक्ष्यों पर केंद्रित रहे हैं,,
और अपने प्रयासों में लगातार रहे हैं।
– डॉ रूपलीन
जीवन साइकिल की सवारी करने जैसा है,
अपना संतुलन बनाये रखने के लिए अवश्य ही चलते रहना चाहिए।
– अल्बर्ट आइंस्टीन
ताकत जीतने से नहीं आती।
आपका संघर्ष ही आपकी ताकत का विकास करता है।
जब आप कठिनाइयों से गुजरते हैं,
और आत्मसमर्पण नहीं करने का निर्णय लेते हैं,,
तो यही सच्ची ताकत बन जाती है।
– अर्नाल्ड श्वार्जनेगर
आप तूफान में नृत्य कर सकते हैं।
बारिश के पहले खत्म होने की प्रतीक्षा न करें।
क्योंकि इसमें बहुत अधिक समय लग सकता है।
आप इसे अभी कर सकते हैं। आप कहीं भी हों,
अभी, आप अभी शुरू कर सकते हैं; इसी क्षण।
– इज़राइलमोर अयिवोर
सबर वो सवारी है जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती,
ना किसी की नज़रों में और ना किसी के क़दमों में।
ये दिन आपको दुबारा नहीं मिलेगा,
इसलिए इसका पूरा फायदा उठाओ।
अगर कभी गिरना नहीं चाहते तो,
अपने आप पर विश्वास करना सेखो।
सहारे कितने भी मजबूत क्यों न हों,
कभी न कभी साथ छोड़ जाएंगे।
जीवन का असली मतलब खुद को ढूंढना नहीं,
खुद को उसमें कामयाब करना है।
जो बदलाव आप दुनिया में देखना चाहते हो,
वो बदलाव पहले खुद में लेकर आओ।