Upsc Motivational Quotes Shayari Status In Hindi: तो दोस्तों आज मैं आप लोगों के साथ शेयर करने वाला हूं यूपीएससी से रिलेटेड शायरी स्टेटस कोट्स s.m.s. आदि का संपूर्ण कलेक्शन जो कि आप लोगों का भी पसंद आएगा।
यूपीएससी एग्जाम है जिसके तहत आईएएस और आईपीएस बनते हैं दोस्तों जो भी आईएएस और आईपीएस की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यूपीएससी ट्रैक करना कितना इंपोर्टेंट होता है यानी की कितनी बड़ी बात होती है यूपीएससी को निकालना यह तो सब लोग जानते ही हैं।
अगर आप भी पैसे की तैयारी कर रहे हो और आप भी खुद को मोटिवेट रखना चाहते हो यूपीएससी को ट्रैक करने के लिए और मोटिवेशन के लिए आपको शायरी स्टेटस कोट्स एसएमएस पढ़कर कुछ आपके अंदर जुनून पैदा हो जाए।
और आग भर जाए आपके अंदर ऐसी यूपीएससी के लिए स्पेशल शायरी स्टेटस एसएमएस कोर्ट का कलेक्शन हमने यहां पर करके रखा है जो कि आप लोगों को पूरी तरीके से कि यूपीएससी को करेक्ट करने के लिए जोश भर देंगे।
अगर आप गूगल पर जाकर सर्च कर रहे हो यूपीएसए शायरी इन हिंदी और आप जो शायरी ढूंढ रहे हो वह आप लोगों को यहां पर जरूर मिल जाएगी आपको दूसरे ब्लॉग जाकर गूगल पर जाकर दोबारा सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप जो ढूंढ रहे हो आपकी पसंद की शायरी स्टेटस जरूर मिल जाएगी यहां पर।
Upsc Motivational Quotes In Hindi images
अगर दिल टूटने से U. P. S. C निकल जाता ना साहब,
तो गली का हर आशिक I A S होता ।
हम तो आशिकी मे चूर थे ,
खुशनसीब हूँ मै,,
क्योकि मेरी आशिकी U. P. S. C है ।
अगर रेस जीतनी हैं,
तो मैदान में उतरना पड़ेगा।
दुनियां में अगर कुछ अलग करना हैं,
ना तो औरो की तरह जीना छोड़ दो।
वरना जैसे लोग आज दुनियां में देख रहे हो,
वही बनकर रह जाओगे।
यादे तेरी तड़पाती है,
तस्वीर तेरी रूलाती है।
कुछ माँ के लाड़ले ब्रेकअप के बाद टूट जाते है,
और हम जैसो मे U. P. S. C क्लीयर करने की आग लग जाती है ।
आज सोच ही रहा था की छोड़ देता हूँ,
U. P. S. C , पर आज माँ का फोन आया।
पूछ रही थी I A S बाबू कब आ रहे हो घर,
फिर दिल से आवाज आई आज से मेहनत दुगुनी।
अगर आप 1000बार भी असफल हुए हैं,
तो एक बार और दुगुनी जोश से प्रयास करे।
हम असफल तभी होते हैं,
जब अपना 100% नहीं देते।
Upsc Motivational Shayari Images In Hindi
जल्दी जागना हमेशा फायदेमंद होता हैं,
फिर चाहे वो अपनी नींद से हो।
अहम से हो ,वहम से हो,
या फिर “सोएं हुए जमीर से।
हाँ चुना है मैने बहुत कठिन सफर गुमनाम सी हो जाती है,
जिन्दगी इस सफर मे समुन्द्र की तरह गहरा है।
ये U. P. S. C का सफर माना मेहनत बेइंतिहा माँगा है,
ये सफर पर हीरे जैसा ताउम्र सफर भी देता है ये U. P. S. C.
सपना है देश को बदलना है,
बदलाव के लिए मुझे बुराई से लड़ना है।
फैसला कर लिया U. P. S. C पास कर जाना है,
I A S बन कर अपना कर्तव्य निभाना है।
कोई मुझसे कितना भी क्यो न कहे कि तुझसे नही होगा ,
शायद उसे पता नही मै पैदा ही U. P. S. C के लिए हुआ हूँ।
जो गिरने से डरते हैं,
वो कभी उड़ान नही भरते।
बहाने बनाकर अपनी इज़्ज़त बचा लो या मेहनत कर इस दुनिया में,
अपनी इज़्ज़त बना लो फैंसला अब आप के हाथ में है।
दर्द को गुस्से में बदल दो गुस्से को,
प्रेरणा में और प्रेरणा को सफलता में ।
Upsc Motivational Status Images In Hindi
जिंदगी में यही सीखा है,
हार को हराना ओर जीत को गले लगाना ।
कुछ इस तरह से किया upsc ने मेरे ज़ख्मों का इलाज,
की मरहम भी लगाया तो काँटों की नोक से।
कुदरत ने सभी को हीरा बनाया है ,
जो जितना घिसेगा उतना ही चमकेगा।
कामयाबी के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते है,
जो उन्हें खटखटाने की ताकत रखते हैं।
मेरे सपनो का मज़ाक उड़ाने वाले मेरे कामियाब होने पर,
खुद मज़ाक बन जाएंगे फिर मैं हसूंगा उन पर।
मत छेड़ किस्सा – ऐ – उल्फत बहुत लंबी कहानी है,
दुनिया से हम आज भी नहीं हरे बस अब U.P.S.C क्रैक की ठानी है।
तकदीर बदल जाती हैं अगर जिन्दगी का,
कोई मकसद हो।
वरना जिन्दगी तो कट ही जाती हैं,
तकदीर को इल्जाम देते -देते।
Upsc Motivational Thoughts In Hindi
सिर्फ मरी हुई मछली को ही,
पानी का बहाव चलती हैं।
जिस मछली में जान होती है वह,
अपना रास्ता खुद बनती हैं।
कुछ अलग अगर करना हैं,
तो भीड़ से हट कर चलो।
भीड़ साहस तो देती हैं,
पर पहचान छीन लेती हैं।
कभी हार मत मानो,
क्या पता।
आपकी अगली कोशिश ही आपको,
कामयाबी की ओर ले जाएं।
देर से बनो,
लेकिन जरूर कुछ बनो।
लोग वक़्त के साथ,
खैरियत नहीं पूछते हैसियत पूछते हैं।
बीते हुए को,
तो नहीं बदला जा सकता।
लेकिन यकीनन,
अभी भी भविष्य अपके हाथ में है।
इसे भी पढ़े >>>
- Best Motivational Shayari In Hindi
- Best Inspirational Quotes In Hindi
- Upsc Motivational Quotes In Hindi
- Ias Motivational Shayari In Hindi
- Ips Motivational Shayari In Hindi
खुद के ऊपर विश्वास रखो साहब फिर देखना
एक दिन ऐसा आएगा घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका।
एक बात याद रखिएगा,
दुनियां सिर्फ नतीजों को इनाम देती हैं।
कोशिशों को नहीं,
इसलिए हर संभव प्रयास करे।
सफल लोग कोई और नहीं होते
वो बस कड़ी मेहनत करना जानते हैं।
और हमारे बीच से ही,
कुछ अलग करने को निकलते हैं।
Upsc Inspirational Quotes In Hindi
अभी कांच हूं तो चुभ रहा हूं,
जिस दिन आइना बन जाऊंगा ,,
उस दिन पूरी दुनिया देखेगी।
हर उस चीज के लिए रिस्क लो,
जो आपके सपने सच करने में मदद करें।
जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है,
उनके पीछे एक दिन काफिला होता है।
यकीन मानिए दोस्तो,
उन्नति की क्षमता रखने वालों पर,,
समय समय पर आपत्ति आती हैं।
विकल्प बहुत मिलेंगे मार्ग भटकने के लिए,
लेकिन संकल्प,,
एक ही काफी हैं लक्ष्य तक जाने के लिए।
अपने लक्ष्य को निर्धारित करना,
उसे हासिल करने का पहला कदम हैं।
कसूर नींद का नही जो आती नही,
कसूर तो सपनो का हैं जो सोने नही देते।
Upsc Motivation Shayari Sharechat
हसरतें दिल की पूरी हो या न हो,
कोई बात नहीं।
लेकिन ख्वाब देखने में कोई,
गुनाह तो नहीं।
मेहनत इतनी खामोशी से करो कि,
सफलता शोर मचा दे।
हर किसी के अन्दर अपनी ताकत और,
कमजोरी होती हैं।
मछली जंगल में नही दौड़ सकती,
और शेर कभी पानी में राजा नही बन सकता,,
इसलिए सबको अहमियत दीजिये।
विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं,
तो कुछ लोग रिकॉर्ड ही तोड़ देते हैं।
जो अपने कदमों की काबिलियत पर भरोसा रखते हैं,
वो ही अक्सर मंजिल तक पहुंच पाते हैं।
धीरे-धीरे सफल बनूंगा पर बनूंगा जरुर,
इतिहास बनाना हैं मित्रों,,
कोई एक दिन कि Headline नही।
तारीख गवाह हैं जिन्हे अखबारों में,
बने रहने का शौक़ रहा है।
वक्त बीतने के साथ वो रद्दी,
के भाव बिक जाते हैं।
Upsc Motivation Shayari Dp
अपने लक्ष्य को हमेशा,
ऊंचा रखो।
और तब तक मत रुको जब तक आप,
इसे हासिल नहीं कर लेते।
वो दिखा रहा था जिंदगी से उसकी लड़ाई,
लोगो ने तमाशा समझा और तली बजा दी।
अगर शहद जैसा मीठा परिणाम चाहिए तो,
मेहनत भी मधुमक्खियों की तरह करना चाहिए।
यदि किसी काम को करने में डर लगे,
तो याद रखना।
यह एक संकेत हैं कि आपका काम वाकई में,
बहादुरी से भरा हुआ हैं।
कोई गिरने में राजी,
कोई गिराने में राजी।
मगर जो गिरकर संभल जाए,
वही जीतता हैं असली बाजी।
जो डर गए वो घर गए,
जिसने हिम्मत रखी वो कुछ कर गए।
आप तब तक नहीं हार सकते,
जब तक आप प्रयास करना नहीं छोड़ देते।
सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिए।
जैसे तुम सोचते हो, वैसे हम नहीं है,
और जैसे हम हैं, वैसे तुम सोच भी नहीं सकते।
मोहब्बत लिबास नहीं जो हर रोज बदला जाये,
मोहब्बत तो एक कफन हैं जो पहन कर उतारा नहीं जाता।
Upsc Motivation Quotes In Hindi Download
खुद को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइए,
जो कि अगर नाली में भी गिर जाए,,
तो भी उसकी कीमत कम नहीं होती है।
खरीद पाऊं खुशियां उदास चेहरों के लिए,
मेरे किरदार का मोल बस इतना कर दे ऐ खुदा।
सच्चा प्रयास कभी निष्फल नहीं होता,
लम्बी छलांगों से कहीं बेहतर हैं।
निरंतर बढ़ते कदम जो एक दिन आपको,
मंजिल तक ले जाएंगे।
हवा को कह दो,
खुद को आजमा के तो दिखाए।
बहुत चिराग बुझाती हैं,
हिम्मत है तो कभी,,
एक तिल जला के तो दिखाए।
जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार -बार चुभे,
उसे एक बार हथौड़ा बनकर ठोक ही देना चाहिए।
वक्त का इन्तेजार करो,
मुलाकात हमसे ही होगी।
लिखी हुई बात को हर एक पढ़ने वाला,
नहीं समझ सकता क्योंकि।
लिखने वाला भावनाएं लिखता है और लोग,
केवल शब्द पढ़ते है।
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
बाज की उड़ान में कभी आवाज़ नहीं होती।
हवाओं से कह दो ,
अपनी औकात में रहे।
हम पैरों से नहीं ,
अपने हौसलों से उड़ते हैं।
अच्छी किताबें और,
अच्छे लोग तुरंत समझ में।
नहीं आते,
उन्हें पढ़ना पड़ता है।
Upsc Status Pic
बिना मेहनत कुछ नहीं मिलता दोस्तो,
कुदरत।
चिड़ियों को खाना जरूर देता हैं,
मगर घोसले में नहीं।
एक फैसला ज्यादा से ज्यादा गलत ही,
तो हो सकता हैं ना,,
साला एक साल लेकर ख़तम करो ना।
आप जो आज करते हैं,
वो अपका कल निर्धारित करता है।
इत्र से कपड़ों को महकाना कोई,
बड़ी बात नहीं।
मजा तो तब आता है जब आपके,
किरदार से खुशबू आये।
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर तलाश करो।
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
खुद पर काबू पा लेना ही,
मनुष्य की सबसे बड़ी जीत है।
दोस्त, किताब, रास्ता और सोच, गलत हो,
तो गुमराह कर देते हैं,,
और सही हो, तो जीवन बदल देते हैं।
Girls पे नही Goal पर Focus कर छोटे,
क्योकि आज से 5साल बाद कोई ये नही पूछेगा।
कि भाई तेरी Girl Friend है या नही,
बल्कि ये पूछेगा कि भाई,,
तू क्या करता हैं और कितना कमाता हैं।
जिन्दगी में कभी किसी से अपनी तुलना मत करो,
जैसे चांद और सूरज की तुलना किसी से नहीं की जा सकती,,
क्योंकि यह अपने समय पर ही चमकते हैं।
तीन बाते लिख कर रखो।
1 किसी को मतलब नहीं हैं,
कि आपका मकसद क्या हैं।
2 किसी को खबर नहीं है,
कि आपका प्लान क्या हैं।
3 कोई नहीं जानना चाहता कि आप
क्या करना चाहते हैं।
लोग बस एक ही चीज देखते हैं
“आपका रिजल्ट “
Upsc Status Whatsapp
पहचान भले ही छोटी हो,
लेकिन खुद के दम पर ही होनी चाहिए।
100जगह एक -एक फुट गढ्डा खोदने से,
पानी नहीं मिलता।
एक जगह 100फुट गढ्डा खोदने से,
पानी मिलता हैं।
कभी-कभी कुछ बुरा होना जरूरी होता हैं,
क्योंकि वही बुरी घटना अच्छे भविष्य की नीव रखती हैं।
साधारण मानसिकता वाले लोग,
Branded चीजो का इस्तेमाल करके खुद को सफल मानते हैं।
लेकिन बुध्दिमान लोग खुद को ही एक,
Brand बनाने में लगे होते हैं।
हम UPSC वाले है साहब टूटते है उठते है,
लड़ते है हारते है और फिर जित भी जाते हैं।
अपने सपने पूरे करने की दौड़ में तो सभीलगे हुए हैं,
पर मैं I.A.S बन कर अपना और अपने माँ बाप दोनों का सपने सच कर दूंगा।
बहुत से आये बहुत से गये,ना जाने,
कितने लोगो ने तुझसे युद्ध लड़ा।
ऐ U. P. S. C जरा सम्भल कर,
अबकी बार तेरा पाला मुझसे पड़ा।
जीवन की सबसे बड़ा पल वो होगा,
जब IAS बांके अपने माँ – बाप,,
के साथ ऐसी फोटो लोगे।
लोग कहते है U. P. S. C बहुत बड़ा लक्ष्य है,
अरे जनाब अब कैसे बताऊँ आपको की,,
U.P.S.C अब लक्ष्य नही जिन्दगी है मेरी।
तड़प होनी चाहिए IAS बनने के लिए सोचने,
को तो सभी सोचते है IAS बनने की.IAS बाबू।
Upsc Shayari In English
मै तो पैदा हुआ हूँ U. P. S. C के लिए ,
और U. P. S. C को हासिल कर के रहूंगा,,
ये खुद से वादा है मेरा।
बेड पर लेते रहने से कोई IAS नहीं,
बनता उसके लिए दिलो जान से रात,,
दिन मेहनत करनी पड़ती है Mission IAS.
UPSC के EXAM का बस इतना सा फ़साना है,
कागज़ की copy है,बारिश का ज़माना है फिर।
से दर्द है,आँखों में नमी है फिर आग का दरिया है,
फिर डूब के जाना है।
मुश्किल तो बहुत आएंगी upsc क्लियर करने में,
लेकिन मेरा जज़्बा भी काम मत समझना मुश्किलें।
हर मन जाएँगी लेकिन मेरा जज़्बा नहीं होशला,
इतना है की दिमाग में बस यही रहता है करना।
है तो बस upsc.
जब मेरा दिल टूटता है लगता है U.P.S.C मुझसे,
नही होगा, मै आँखे बन्द करता हूँ मुझे मेरे शरीर पर।
वर्दी नजर आती है, मेरे अन्दर से आवाज आती है,
उठ U. P. S. C तुझसे ही होगा।
मेरा सपना है U. P. S. C का, इसे पाना मेरी,
जिम्मेदारी है दिन रात सोते जागते U. P. S. C .
का नाम लेता है किताबो से दिल जोडता हूँ पर,
लोग है इसे पागलपन की बिमारी है।
जब तुम IAS कार से चलोगे तो तुम्हारी degree,
और marks कोई नहीं पूछेगा लेकिन तुम्हारे दिमाग,,
और मेहनत की तारीफ सभी करेंगे।
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है,
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है।
अभी अभी मैंने लांघा है,
समुंदरों को अभी तो पूरा आसमान बाकि है।
कामयाब होना कोई बड़ों का खेल नहीं ये बच्चों का खेल है,
और अगर तुम मान लो कि।
Successful होना बच्चों का खेल है,
तो क्या होगा Successful हो जाओगे।
मैं इस वजह से Successful नहीं हूँ कि कुछ,
लोगों को लगता है, कि मैं Successful हूँ मैं।
इस वजह से सक्सेसफुल हूँ क्योंकि मुझे लगता है,
कि मैं Successful हूँ।
जब सो रहे होंगे सब तब भी तुझको जाग कर,
पढ़ना ही होगा बड़ा सपना तूने देखा है उसे।
पूरा करने के लिए तुझे दिन रत खुद से लड़ना ही होगा।
प्रॉब्लम सब के लिए एक जैसी हैं,
सिर्फ Attitude ही उसे अलग बनाता हैं।
जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना,
क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं।
इज़्ज़त कमानी है इसीलिए I.A.S बनना चाहता,
हूँ दौलत की भूख होती तो नौकरियां तो बहुत है।
तुझे बहेतर बनाने की कोशिश में तुझे ही,
वक़्त नहीं दे पा रहे हम माफ़ करना ये,,
जिन्दगी तुझे ही नहीं जी पा रहे हम।
Upsc Status Image
कामयाब होने के लिए कई बार हमें जो है,
उसी में शुरुआत कर लेनी होती है।
भले तैयारी पूरी ना हो क्योंकि यह इंतजार,
करने से काफी बेहतर है। Mission IAS.
मेरे I.A.S बनने के ख्वाब को वो समझ,
न सके इसीलिए मुझे नासमझ कहने लगे।
बस इतनी सी चाहत है मेरी नाम के,
आगे I.A.S और उस चमचमाती गाड़ी,,
में सबसे पहले मम्मी पापा को बिठाना है।
तू चुपचाप मेहनत करता चल सफल होने,
पर शोर से ही शोर होगा लोगों का तो वक्त,,
आता है पर तेरा तो पूरा दोर होगा।
मुझे तो बस I.A.S ही बनना है महान लक्ष्य के,
लिए मेहनत करो फिर देखो जो लोग तुझे खोयेंगे,,
कल वो भी रोयेंगे।
अनुमान गलत हो सकता है अनुभव कभी,
गलत नहीं होता हैं क्योंकि अनुमान हमारे मन,,
की कल्पना हैं और अनुभव हमारे जीवन की सीख।
लोग परछाई बनकर खुश है मै तो I.A.S,
बनकर अपनी पहचान बनाना चाहता हूँ ।
लोग तो मुझे पागल समझ बैठते है,
जब भी मै U. P. S. C का नाम लेता हूँ।
P. S. C मेरी जिन्दगी है हर पल इसके,
ख्यालो मे खोया रहता हूँ ।
पानी अपना पूरा जीवन देकर,
पेड़ को बड़ा करता है।
इसलिए शायद पानी लकड़ी को,
कभी डूबने नहीं देता है।
ये सच है कि आवाज ऊँची हो तो कुछ लोग सुनते है,
मगर बात ऊँची हो तो बहुत सारे लोग सुनते है।
नहीं मान सकते हार अभी कोशिश जारी है,
upsc में top करने की अब हमारी बारी है।
इश्क मोहब्बत प्यार से हट कर मेरी जिन्दगी है ,
सबका तो सोना बाबू चाँद धोखा देते है,,
पर मुझे तो U. P. S. C ने लूटा है।
कभी हार मत मानो आज कठिन है,
कल और भी बदतर होगा लेकिन परसो धूप खिलेगी।
आँखों में पानी रखों, होंठो पे चिंगारी रखो,
जिन्दा रहना हैं तो तरकीबे बहुत सारी रखो।
राह के पत्थर से बढ़ के, कुछ नही हैं मंजिले,
रास्ते आवाज़ देते हैं, सफ़र जारी रखो।
जो मेहनत पे भरोसा करते हैं,
वो किस्मत की “बात” कभी नही करते।
Upsc Status Sharechat
डर नही लगता मुझे UPSC का फासला देखकर,
क्योकि मै जानता हूँ जो अभी धक्के मारते है,,
वही कल Salute करेंगे।
अगर मेज कुर्सी पे 10 घंटे बैठ के पड़ने के,
लिए मोटिवेशन की कमी लग रही है तो एक।
बार किसी की बात को दिल लेकर देखो तो,
साहब तुम्हारी कसम आग से पूरी दुनिया,,
भभक न उठे तो कहना।
ज़िन्दगी में जो भी करना है,
खुदा के भरोसे और अपने दम पर कीजिए।
लोगों के भरोसे पर नहीं क्योंकि,
लोग कंधो पर तब ही उठाते हैं,,
जब मिट्टी’ में मिलाना हो।
जबसे आया है U. P. S. C का सपना ,
तब से मेरी गायब है कुछ भी करना पड़ेगा,,
UPSC के लिए सब कायम है ।
सफलता को कभी अपने सर पे ना चढने दे,
ओर असफलता को कभी दिल मे ना उतरने दे।
दुनियादारी छोड़ कर अपने लक्ष्य के पीछे भागो,
लोगों का सिर्फ वक़्त आता है तुम्हारा दौर आयेगा।
लहरों से #डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।
अगर आपने IAS बनने का सफर शुरू कर ही दिया है,
तो बीच रास्ते से लौटने। का कोई फायदा नहीं होगा।
क्योंकि वापस आने में जितनी दूरी तय होगी,
क्या पता मंजिल उससे भी पास हो।
इस वर्दी का जूनून उनसे पूछो,
जो अपने परिवार से अलग होकर,,
कुछ सपने लेकर दिल्ली आते है ।
जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है सिर्फ वही,
आपके संघर्ष की कीमत जानते हैं।
औरों के लिए तो आप सिर्फ,
किस्मत वाले हैं।
RESULT देखते रहे हम एतबार होने तक,
सहमे से देखते रहे ख्वाबों को उनके फरार।
होने तक और इतनी गज़ब की खेली upsc,
ने वो scaling की बाज़ी की हम अपनी,,
जीत समझते रहे अपनी हार होने तक।
किसी को कमजोर मत समझना,
क्योंकि 5 रूपये का पेन भी।
5 करोड़ का चेक लिखने के,
काम आता हैं।
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं,
हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है।
और हम वो सब सोच सकते है,
जो आज तक हमने नहीं सोचा।
Upsc Shayari Pic
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता।
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।
मैदान से हारा हुआ इंसान तो फिर,
से जीत सकता है लेकिन मन से हारा।
हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता,
इसलिए मन से कभी हार मत मानना।
आईएएस की तैयारी एक तपस्या के समान है,
बहुत सी उर्वसी इस तपस्या को भंग करने आएँगी।
इसलिए अपने इच्छाओं को नियंत्रित रखे और,
आपको केवल आपका लक्ष्य दिखना चाहिए।
अपना लक्ष्य निर्धारित करना,
उसे प्राप्त करने का पहला कदम है।
बहुमत का पालन कभी नहीं करें,
हमेशा सही रास्ता चुनें।
खुद पर विश्वास करना सीखें,
फिर एक दिन घड़ी किसी और की होगी और समय आपका होगा।
दुनिया हमेशा परिणामों की सराहना करती है,
प्रयासों की नही इसलिए हमेशा कोशिश करें।
यदि विजेता एक बुरा व्यक्ति है,
तो कल्पना कीजिए कि हारने वाला कैसा होगा।
सफल लोग कहीं और से नहीं आते हैं,
वे हमारे बीच से आते हैं।
और कड़ी मेहनत के साथ,
कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं।
कांच हमेशा चुभता है,
लेकिन अगर उसे आईना बनाया जाता है,,
तो हर कोई उसे देखता है।
Upsc Status Check
जोखिम हमेशा उस चीज में लें जो,
आपको सफलता की ओर ले जाए।
जिन लोगों में प्रगति की शक्ति होती है,
वे बार-बार समस्याओं का सामना करते हैं।
जिनके पास प्रगति करने की शक्ति है,
वे बार-बार आने वाली समस्याओं का सामना करना जानते हैं।
मार्ग भटकने के लिए कई मोड़ हैं यह संकल्प है,
जो आपको सफलता की ओर ले जा सकता है।
समस्या नींद की नहीं है जो नहीं आती है,
समस्या सपनों की है जो हमें सोने नहीं देती।
सफल होंगे लेकिन धीरे-धीरे यह समाचार शीर्षक नहीं है,
बल्कि इतिहास लेखन है।
जो लोग अखबारों में होने के शौकीन हैं,
वे समय बीतने के साथ बिक जाते हैं।
वह अपने जीवन के साथ युद्ध कर रहा था,
लोग तमाशा समझकर ताली बजाने लगे।
यह एक साधारण बात है कि यदि आप शहद जैसा मीठा परिणाम चाहते हैं,
तो आपको मधुमक्खी की तरह कड़ी मेहनत करनी होगी।
कुछ गिरने के लिए तैयार हैं और कुछ गिरने के लिए तैयार हैं,
असली शर्त वह है जो पतन को जीत ले।
किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती हैं,
बैठ कर सोचते रहने से नहीं।
अगर आप जिद्दी हो तो,
आप अपने हर सपने को,,
सच्चाई में बदल सकते हो।
सही वक्त पर पीए गए कड़वे घूट अक्सर,
जिंदगी मीठी कर दिया कटते हैं।
हीरे को परखना,है तो,
अँधेरे का इंतजार करो।
धूप में तो काँच के दुकड़े,
भी चमकने लगते हैं।
जिंदगी कभी भी आसान नहीं होने वाली,
आपको ही मजबूत बनना पड़ेगा।
Upsc Status In Hindi Download
जीने का असली मजा तो तब है दोस्तो,
जब दुश्मन भी तुमसे हाथ मिलानेको बेताब रहे।
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो,
Focus अपने काम पर करो लोगों की,,
बातो पर नहीं।
जितनी जल्दी आप अपने जीवन की जिम्मेदारी लेगें,
उतनी हीजल्दी आप सफल होंगे।
काम से बड़ा कोई धर्म नहीं होता और,
मेहनत से बड़ा कोई कर्म नहीं होता ।
अगर मेहनत आदत बन जाए,
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है।
मुसीबतें रूई से भरे थैले की,
तरह होती हैं; देखते रहोगे तो।
बहुत भारी दिखेगी और,
उठा लोगे तो एकदम हल्की हो जायेगी।
आंखों, में नींद बहुत है,
पर सोना नहीं है।
यही समय है,
कुछ करने का इसे खोना नहीं है।
अकेले रहने में कभी मत डरना,
क्योंकि बाज हमेशा अकेले उड़ता है,,
और कबूतर झुंड में।
जीतने से पहले जीत,
और हारने से पहले हार,,
कभी नहीं माननी चाहिए।
वक्त बुरा हो तो मैहनत करना,
और वक्त अच्छा हो,,
तो किसी की मदद करना।
Upsc Motivational Quotes In Hindi Dp
अपने सपनों से प्यार करने वालों को,
अक्सर रात में नींद नहीं आती।
जो Ratta मारेगा वो सिर्फ Exam पास करेगा,
जो टॉपिक को समझकर पड़ेगा वो दुनिया पर राज करेगा।
जो हम में कमियाँ बताता है,
समझ लो वो ही हमें Perfect बनाता है।
किसी को कोई फर्क नही पड़ता कि,
आप किस हालात में जी रहे है,,
आपको खुद हीअपने हालात बदलने होंगे।
हिम्मत बहूत हैं उसमे,
हौसला भी बुलंद हैं।
पाएगा वो लक्ष्य को,
रास्ता भले ही तंग हैं।
कोई भी Permanent साथ देने वाला नहीं है,
अगर जिंदगी में आगे बढ़ना है,,
तो अकेले चलना सीख लो।
देर रात तक सिर्फ chating करने वाले,
नहीं जागते बल्कि कुछ सिरफ़िरे,,
अपना करियर बनाने के लिए भी जागते है।
मुझे अभिमान है इसका,
कि मैं हूं अंग वर्दी का।
बड़ी किस्मत से मिलता है,
ए खाकी रंग वर्दी का।
कोशिश आखरी सांस तक करनी चाहिए,
या तो लक्ष्य हासिल होगा या तो अनुभव।
जिनमे अकेले चलने का हौसला होता है,
एक दिन उसके पिछे ही काफ़िले होते हैं।
Upsc Shayari Photo
चढ़ेगीवर्दी, लगेंगे सितारे,
दुनियादेखेगी, नज़ार हमारे।
मुझे मेरे लक्ष्य से ज्यादा खूबसूरत,
और कुछ नहीं लगता।
हौसले के तरकश में,
कोशिश का वो तीर जिंदा रखो।
हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की।
उम्मीद जिन्दा रखो,
कोई लड़की के पीछे पागल हैं तो कोई।
पैसों के, लेकिन जिंदगी उसकी बनी,
जो सपनो के पीछे पागल हैं।
जिन्दगी में इतने सफल हों जाओ,
की आपका मज़ाक उड़ाने वाले,,
आपको झुक कर सलाम करे।
आ जाएगा वक्त तुम्हारा,
पर मेरा तो दौर ही आएगा।
हर वो आवाज़ दबानी है,
जिसने कहा था,,
तुमसे नहीं होगा।
लौट आया हूँ फिर से मैदान में अंदाज वही है,
सिर्फ तरीका बदल गया है।
नही पूछेगा कल तेरी खेरीयत कोई भी,
सब तेरी औकात पर प्रश्न उठाएंगे।
इसलिए आज ले ले फैसला की खुद को,
ऊंचाईयों तक ले जाएँगे।
मुझे यह सत्य पता है एक दिन मरना है,
लेकिन उससे पहले कुछ बड़ा करना है।
Upsc Shayari In Hindi Image
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे,
जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था।
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत,
पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ।
हमारा डर ही हमारे fail होने,
का सबसे बड़ा कारण है।
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको,
आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता।
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है,
जो रास्ता आसान लगता है।
लेकिन इसका मतलब यह नहीं की,
भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है।
दूसरों की सोच से अधिक कर दिखाना ही,
आपकी असली सफलता है।
अपनी मंज़िल तक वही लोग पहुंचा करते हैं,
जो कड़ी धुप में छाँव नहीं मंज़िल ढूंढते हैं ।
बुराई वही करते है,
जो बराबरी नहीं कर सकते ।
असंभव से बड़ा कोई मौका नहीं,
बस देखने के लिए नज़र नहीं,,
नजरिया चाहिए होता है।
परिणाम आपकी सोच के,
अनुरूप नहीं होता।
वह तो सिर्फ आपकी मेहनत के,
अनुरूप होता है।
गलतियां किए बिना कोई भी इंसान,
बड़ा और महान नहीं बन सकता।
Upsc Shayari Status
जरुरी नहीं आप हर फील्ड में अच्छे हो,
लेकिन कोई तो फील्ड ऐसी होगी,,
जिसमें आप सबके बाप हो।
लक्ष्य पर नजर रखो और मेहनत पर जोर,
मंजिल हासिल होगी तो चारों तरफ होगा,,
तुम्हारा शोर।
कभी कभी कुछ बनने से पहले आपका,
अपमान होना जरूरी होता है।
कमजोर तब रुकतें है जब वे थक जातें है,
और विजेता तब रुकतें है जब वह जीत जातें है।
निगाहों में मन्ज़िले हैं,
सामने कठिन रास्ते हैं।
लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया,
और मैं सबसे आगे निकल गया।
अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी,
कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है।
आसमान की उंचाईओं का अंदाजा अभी से क्यों,
लगाना जब उड़ेंगे तब ऊंचाई भी नाप लेंगे।
चाह कर भी कोई मुझसे कहे ये होगा नही ,
तुझसे मैने चिल्ला-चिल्ला कर कह दिया,,
U. P. S. C होगा , सिर्फ मुझसे ही होगा।
लोग मेरी एक हार को मेरे सफर का अंत समझने लगे,
फिर हुआ यूँ की सब्र की ऊँगली पकड़,,
हम इतना चले की रास्ते हैरान रह गए।
सोना तो चाहता हूँ मैं भी आराम से पर मेरे,
बड़े सपने मुझे सोने की इजाजत नहीं देते।
Upsc Motivational Quotes In Hindi
बस वहां तक चलना है जहाँ तक रास्ता दिखाई दे रहा है,
उसके आगे का रास्ता वहां पहुँचने के बाद दिख जाएगा।
धूमधाम से तो नामकरण होता है,
नाम बनाने का सिलसिला तो खामोशी से ही मुमम्मल होता है।
बस मेहनत करो बिना वक़्त की और देख कर,
एक दिन वक़्त बदलेगा तुम्हारी मेहनत को देखकर।
सिर्फ मुसाफिर बनने से मंज़िल नहीं मिलती,
मंज़िल पाने के लिए काबिल होना पड़ता है।
खुद को इतना ज़िद्दी बना लो,
की मुश्लिलें खुद शर्मिंदा हो जाए।
जब एक बेटा अपनी माँ से दूर P. S. C की तैयारी करता है,
तो माँ कहती है मेरा I A S बाबू देश की सेवा कर रहा है ।
सफलता शक्ल नहीं मेहनत,
को देख खींची चली आती है।
I.A.S करना आसान नहीं होगा,
पर आपके सपनों को पूरा करने के लिए काफी होगा।
अपना आलिशान आशियाना बनाने निकला हूँ,
झोपडी को पाकर अब मेरा क्या होगा।
मैं मेहनत कर रहा हूँ इज़्ज़त कमाने में क्यूंकि,
बैठ कर खाने वाले की कोई इज़्ज़त नहीं होती।
Upsc Motivational Shayari In English
तुम कितना पढ़ते हो पढ़ते भी हो या बस Library में सड़ते हो,
तुम्हारे हर दिन , हर पल का हिसाब ये सब जानती है,,
ये U. P. S. C है बहुत कुछ मांगती है।
अकेले चलना मंज़ूर है,
मुझे पर किसी के पीछे चलना नही।
असंभव से बड़ा कोई मौका नहीं बस देखने,
के लिए नज़र नहीं नजरिया चाहिए होता है।
छोटे थे तब मामा के घर जाने की जिद्द थी ,
लेकिन अब तो LBSNAA जाने की जिद्द है।
जब सब आपके हारने का इंतज़ार कर,
रहे हो जीतने का मज़ा वहीँ आता है।
भले कई दफा हार जाना पर,
बस हार मत मान जाना।
हिदायत मिली लोगों से मुझे रुक जाने की,
पर मैं बहरा बन कर बस चलता चला गया।
खुद को इतना क़ाबिल बना लूँगा,
की मंज़िल तो क्या खुदा भी मिल जाएगा।
मुसीबत के दिन भी जल्द ही गुज़र जाएंगे,
बस I.A.S बनने की देरी है।
सपने देखने के लिए मैंने सपने नहीं देखे थे,
मैं तो उन्हें पूरा कर जीना चाहता हूँ।
Upsc Motivational Shayari Sharechat
U. P. S. C तू जब से मेरी जिन्दगी मे आयी है,
मैने अपनी रातो की नींद भी गवाई है।
अब तो सब कुछ मैने बस तुझको ही माना है,
मुद्दतो के बाद मैने किसी को इतना जाना है।
सोच ऐसी रखिए जो लोग सपने में भी न सोच सके,
और मेहनत ऐसी कीजिए,,
की कोई मेहनत कर के भी आपके करीब न पहुंच सके।
मै कैसे भूल जाऊँ तुझे ऐ,
U. P. S. C तेरे लिए ही तो घर से दूर हूँ।
ढोंग की मेहनत से ढंग,
की ज़िन्दगी नसीब नहीं होती ।
आराम करने वालों के अरमान भी सोते रहते हैं,
पर क़िस्मत तो उनकी जागती है जिनके सपने उन्हें सोने नहीं देते।
विजेता वही बनता है जो तब उठता है,
जब वह उठना नहीं चाहता।
कोई पूछे की और कितनी बार कोशिश करोगे,
तो कह देना जब तक कामियाब नहीं हो जाता तब तक।
साल नया है ,
जोस नया है ,
पर लक्ष्य मेरा पुराना है ,
नाम है उसका U. P. S. C क्रेक करके दिखाना है ।
जानता हूँ मैं की अभी मंज़िल बहुत दूर हैं लेकिन,
मंज़िलों को क्या पता मैंने तो बस अभी चलना शुरू ही किया है।
आपके I.A.S बनने और आपके सपने पूरे होने,
में बस अब कुछ और कोशिशों का फासला है।
Upsc Status Photo
वो जिन्दगी ही क्या जिसमे कोई मुकाम ना हो,
वो जिन्दगी ही क्या जिसमे UPSC जैसी पहचान ना हो।
दिन और रात देख कर मैं महनत नही करता,
बेहिसाब पाने के लिए बेवक़्त होना पड़ता है।
लक्ष्य तो बहुत देखा लेकिन U. P. S. C जैसा नही मिलता,
कुछ तो खास बात है की ये U. P. S. C सबको नही मिलता।
बीते हुए समय की तरफ देखना ही क्यों जब कामियाब होने,
के लिए पीछे की तरफ नहीं आगे की तरफ चलना पड़ता है।
क़िस्मत की वैशाखियों पर तो अपाहिज चला करते हैं,
मेहनत के पंखो से तो उड़ानें भरी जाती हैं।
जिद्द है तभी तो आगे बढ़ने का जज़्बा होगा,
कभी देखा है मरे हुए आदमी को जीते हुए।
ज़िन्दगी में जीत होगी या हार इस बात का पता कोशिश करने,
के बाद ही लगता है इसीलिए कोशिश करने से पहले हार मान लेना सही नहीं है।
मज़ाक में मत लेना ज़िन्दगी को I.A.S बनना है,
तो गंभीरता तो दिखानी होगी।
मैं शिखर चढ़ रहा था लोगों को लगा,
मुसीबतों ने इसे भी अपने आगे झुका ही दिया।
या तो टेक देना घुटने सपनो के आगे हार मान कर या,
तो सपनो को अपने आगे झुकने पर मजबूर कर देना ।
Upsc Status In English
पहले राते मेरी हुआ करती थी,
अब UPSC की।
झुकना जानता हूँ मैं भी पर मुश्कीलूँ के,
आगे झुकना मेरे उसूलों के खिलाफ है।
अच्छा हुआ जो हम हालातों से सीख गए,
वक़्त सिखाता तो देर हो जाती।
एक एथलीट कभी दौड़ के बीच में नहीं रुकता फिर चाहे वह जीत रहा हो या,
फिर उसकी हार पक्की हो वह अपनी मंज़िल तक दौड़ जारी रखता है।
करता हूँ मेहनत पूरे दिल से क्यूंकि जानता हूँ,
चालाकियों से षडियंत्र रच सकते हैं इतिहास नहीं।
ज़िन्दगी में जीत होगी या हार इस बात का पता कोशिश करने के बाद ही लगता है,
इसीलिए कोशिश करने से पहले हार मान लेना सही नहीं है।
जिस के पास अनुशाशन होगा उसके पास राज गद्दी होगी,
उसी के पास सिंहासन होगा।
तुम्हारे अन्दर अभी इसी वक़्त वो सबकुछ है,
जो तुम्हे इस दुनिया का सामना करने के लिए चाहिए।
रास्ते कभी खत्म नहीं होते,
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं।
सबक इतने मिले पिछली नाकामियों से मुझे,
की मेरी हार ने ही मुझे जीतना सीखा दिया।
Upsc Shayari In Hindi
भरोसे का तो यूँ है साहब खुद पर रखेंगे तो,
ताक़त बन जाएगी और दूसरों पर रखेंगे तो कमजोरी।
ज़िक्र जो चाहते हो सबकी जुबां पर अपना तो,
फुर्सतों को छोड़ मेहनतों को गले से लगाना होगा।
एक समय में एक काम करो और ऐसा करते,
समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो,,
और बाकी सब कुछ भूल जाओ।
उठो मुक़ाबला करो और जीतो इज़ाज़त और सिफारिश करना,
क़िस्मत वालों का काम है मेहनत वालों का नहीं।
वे इतिहास नहीं बना सकते,
जो इतिहास को भूल जाते हैं।
रात की पढ़ाई सबसे अच्छी पढ़ाई होती है क्योंकि,
तब किताबें हमारे लिए और हम किताबों के लिए जागते हैं।
हर अकेले चलने वाला व्यक्ति घमंडी नहीं होता कुछ लोग,
अकेले ही सक्षम होते हैं किसी कार्य को कर दिखाने में।
कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है,
जहां अच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा दे।
जो काम दुनिया को नामुमकिन लगे,
वही मौका होता है इतिहास रचने का।
चुपचाप ही कर रहा हूँ मेहनत मैं क्यूंकि,
कामियाब होने की मैंने अपने पिता को जुबां दी है।
Upsc Motivational Quotes
नतीजों का डर ख़त्म करना है,
तो मुसीबतों का सामना बेख़ौफ़ करना होगा।
जीवन में आपकी सच्ची सफलता तभी शुरू होती है,
जब आप जो करते हैं उसमें उत्कृष्ट बनने के लिए प्रतिबद्ध हो जाते हैं।
सुबह की नींद इंसान के इरादों को कमजोर बना देती हैं।
मंजिल को हासिल करने वाले कभी देर तक नहीं सोया करते।
अगर तुम सच में कुछ करना चाहते हो,
तो रास्ता निकाल ही लोगे,,
और अगर नहीं तो बहाना बनाओगे।
जो मजा अपने दम पर सफल बनने में हैं,
वह मजा करोड़ों -अरबों की दौलत में भी नहीं।
इंशान का सबसे बड़ा हथियार दिल होता हैं,
अगर ये नहीं कांपा ना कभी तो ये सारी दुनिया कांपेगी आपसे।
यदि हमें अपना परिचय ख़ुद देना पड़े,
तो समझ लीजिए सफलता अभी दूर हैं।
जिसका उदय होना निश्चित हैं,
उसके लिए प्रकृति भी रास्ता बना देती हैं।
फर्क बहुत है तेरे और मेरे तालिम में ऐ मुसाफ़िर,
क्योंकि तूने उस्तादों से सीखा है और मैंने हालातों से।
जब जल गंदा हो तो उसे हिलाते नहीं,
बल्कि शांत छोड़ देते हैं।
जिससे गंदगी अपने आप नीचे बैठ जाती है,
इसी प्रकार जीवन में परेशानी आने पर।
बेचैन होने के बजाय,
शांत रहकर विचार करे हल जरूर निकलेगा।
Upsc Motivational Shayari Image
खुद पर भरोसा करना कोई परिंदो से सीखे,
क्योंकि जब वो शाम को वापस घोसलो में जाते हैं,,
तो उनकी चोंच में कल के लिए कोई दाना नहीं होता।
जिन्दगी को आसान नहीं बस खुद को मजबूत बनाना पड़ता हैं,
सही समय कभी नहीं आता, सब समय को सही बनाना पड़ता हैं।
कामयाबी का जूनून होना चाहिए,
फिर मुश्किलों की क्या औकात हैं।
कामयाबी तक पहुंचने वाले रास्ते कभी सीधे नहीं होते,
पर कामयाबी मिलने के बाद सभी रास्ते सीधे हो जाते हैं।
कोशिश कर हल निकलेगा,
आज नहीं तो कल निकलेगा।
लोग आपकी बातों का यकीन तब तक नहीं करेंगे,
जब तक आपके परिणाम उन्हें हिला नहीं देते।
ग़रीबी सब कुछ छीन सकती हैं,
लेकिन आपकी मेहनत और काबिलियत नहीं।
स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह रखो,
जो बादशाह के महल में भी।
उतनी ही रोशनी देती हैं,
जितनी किसी गरीब की झोपड़ी में।
मेहनत का नशा कीजिये,
बीमारी भी सक्सेस वाली ही आएगी।
उस व्यक्ति को कोई कभी नहीं हारा सकता,
जो खुद से कभी हार नहीं मानता।
Upsc Status In Hindi
अगर आप कुछ सीख नहीं रहे हो तो,
आप आगे बढ़ने की उम्मीद कभी मत करना।
बदल जाओ वक़्त के साथ या फिर वक़्त बदलना सिखो,
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो।
अगर आप सोचते हैं कि आप इसे कर सकते हैं,
तो निश्चित रूप से आप इसे कर सकते हैं।
किस्मत से लडने में माजा आ रहा है दोस्तों,
ये मुझे जीतने नहीं दे रही और मैं हार मान नहीं रहा।
मेरे अपनों ने धक्का मारा मुझे डुबाने के लिए,
फायदा ये हुआ साहब मैं तैरना सिख गया।
परिंदा हूं,
मेरी बस इतनी सी कहानी है।
लबो पर प्यास गहरी हैं,
और आंखो में पानी हैं।
हसरतें कुछ और है,
वक़्त की इल्तिज़ा कुछ और है।
यहां कौन जी सका जिन्दगी,
अपने मुताबिक।
दिल चाहता कुछ और है,
और होता कुछ और है।
ना थके हैं कभी पैर ना,
कभी हिम्मत हारी हैं।
हौसला हैं जिन्दगी में कुछ कर दिखाने का,
इसलिए अभी भी सफर जारी हैं।
अच्छे के साथ अच्छा बने लेकिन बुरे के साथ बुरा नहीं,
क्योंकि हीरे को हीरे से तराशा तो जा सकता है पर,,
कीचड़ से कीचड़ साफ नहीं हो सकता।
जीवन पर लिखे गए खुबसूरत सुविचार जो,
आपकी जिंदगी बदल दे।
अच्छा बोलने से कही ज्यादा बेहतर हैं कि,
हम भी कुछ अच्छा करे।
Upsc Shayari In Hindi
जब तक आप कोई काम कर नहीं लेते,
तब तक सब असंभव ही लगता है।
कितने भी दलदल हो जिन्दगी में,
पैर जमाएं ही रखना।
चाहे हाथ भी खाली हो जिन्दगी में लेकिन,
उसे उठाए ही रखना।
कौन कहता है,
छलनी में पानी रुक नहीं सकता।
अपना हौसला बर्फ जमने तक,
बनाए ही रखना।
एक हारा हुआ इंसान,
हारने के बाद भी मुस्कुराए तो।
जीतने वाला भी,
अपनी जीत की खुशी खो देता हैं।
सबकुछ मिला है हमको लेकिन बस सब्र नहीं है,
बरसों की सोचते हैं और पल भर की खबर नहीं है।
बिखरे ख्वाब और टूटी उम्मीदों के बीच में लगा हुआ हूँ मैं,
जिंदगी का असली मकसद खोजने।
किसी ने गौतम बुद्ध से पूछा आप बड़े हैं,
फिर भी नीचे बैठते हैं।
उन्होंने बहुत ही खूबसूरत जवाब दिया नीचे,
बैठने वाला इंसान कभी गिरता नहीं।
मुझे ऊंचाइयों पर देख कर हैरान हैं कुछ लोग,
पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे।
किसी के वर्तमान को देखकर,
उसके भविष्य का मजाक मत उड़ाओ।
क्योंकि समय में इतनी शक्ति हैं कि वो,
कोयले को भी धीरे-धीरे हीरे में बदल देता है।
Upsc Motivational Quotes In Hindi Images
Upsc Motivational Quotes In Hindi Sharechat
Upsc Shayari Image
Upsc Status Video Download
Best👌👌
Hy Mai Raman Singh
रमन सिंह