Ias Motivational Shayari In Hindi: दोस्तों आज मैं आप लोगों के साथ शेयर करने वाला हूं आईएएस रिलेटेड शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी जो कि अपनों को जरूर पसंद आएगा।
दोस्तों बहुत सारे लोग आईएएस की तैयारी कर रहे हैं और उनका मोटिवेशनल बनाए रखने के लिए हमने बहुत शायरी आय से रिलेटेड शायरी स्टेटस कोट्स का कलेक्शन करके रखा है जो कि आप लोगों को पूरी तरीके से मोटिवेट कर देगा अगर आपका भी आईएएस बनने का सपना है तो आप खुद को मोटिवेट रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
क्योंकि बिना मोटिवेशन क्या आप ज्यादा आगे तक नहीं जा सकते या नहीं कि आपका मन भटक जाता है तो आप ऐसी शायरियां स्टेटस कोट्स जोकि आईएएस से रिलेटेड हो तो आप खुद को मोटिवेट रख सकते हो।
और अगर आप स्पेशल आय एस के रिलेटेड शायरी स्टेटस कोट्स कलेक्शन ढूंढ रहे तो आप सही जगह पर आए हो आपको दोबारा गूगल पर जाकर आईएस शायरी इन हिंदी सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि जो आपको शायरियां ढूंढ रहे हो वह आपको जरूर मिल जाएगी नीचे यह हम आप लोग उस को पूरी तरीके से कलेक्शन प्रोवाइड कर रहे हैं।
Ias Motivational Shayari In Hindi Images
अगर आप 1000बार भी असफल हुए हैं तो,एक बार और दुगुनी जोश से प्रयास करे।हम असफल तभी होते हैं,जब अपना 100% नहीं देते।
दुनियां में अगर कुछ अलग करना हैं,ना तो औरो की तरह जीना छोड़ दो।वरना जैसे लोग आज दुनियां में देख रहे हो,वही बनकर रह जाओगे।
अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत बनाओ,फिर आईएएस का सपना आँखों में सजाओ।
इसे भी पढ़े >>>
- Best Motivational Shayari In Hindi
- Best Inspirational Quotes In Hindi
- Upsc Motivational Quotes In Hindi
- Ias Motivational Shayari In Hindi
- Ips Motivational Shayari In Hindi
तड़प होनी चाहिए IAS बनने के लिए,सोचने को तो सभी सोचते है IAS बनने।की। IAS बाबू।।
सपना है देश को बदलना है,बदलाव के लिए मुझे बुराई से लड़ना है।फैसला कर लिया IAS पास कर जाना है,IAS बन कर अपना कर्तव्य निभाना है।
उस पार उतरने की उम्मीद बहुत कम है,कश्ती भी पुरानी है,तूफ़ा को भी आना है।फिर मरने की तमन्ना इस दिल में जगी है,इक खंजर फिर IAS के हाथों में थमाना है।
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है,अभी तो इस परिंदे का IAS इम्तिहान बाकी है।अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को,अभी तो पूरा आसमान बाकि है।
जल्दी जागना हमेशा फायदेमंद होता हैं,फिर चाहे वो।अपनी नींद से हो,अहम से हो,वहम से हो,या फिर “सोएं हुए जमीर से।
खुल जायेंगे सभी रास्ते तू रुकावटों से लड़ तो सही,सब होगा हासिल तू अपने जिद्द पर अड़ तो सही।
तकदीर बदल जाती हैं अगर जिन्दगी का,कोई मकसद हो।वरना जिन्दगी तो कट ही जाती हैं,तकदीर को इल्जाम देते -देते।
Ias Motivational Quotes Images In Hindi
वे इतिहास नहीं बना सकते,जो इतिहास को भूल जाते हैं।
मुश्किल तो बहुत आएंगी IAS क्लियर करने में,लेकिन मेरा जज़्बा भी काम मत समझना मुश्किलें।हर मन जाएँगी लेकिन मेरा जज़्बा नहीं होशला,इतना है की दिमाग में बस यही रहता है करना।है तो बस IAS.
IAS के EXAM का बस इतना सा फ़साना है,कागज़ की कॉपी है,बारिश का ज़माना है।फिर से दर्द है आँखों में नमी है,फिर आग का दरिया है फिर डूब के जाना है।
जो गिरने से डरते हैं,वो कभी उड़ान नही भरते।
अगर IAS का सपना आखों में बसाये हो,जिन्दगी की हर राह में ठोकर ही ठोकर खायें हो।तो छोटी बड़ी हर ख्वाहिश को कुर्बान कर देना,ये जिन्दगी आईएएस की तैयारी के नाम कर देना।
आज सोच ही रहा था की छोड़ देता हूँ,IAS की तैयारी पर आज सुबह ही।माँ का फ़ोन आया पूछ रही थी IAS,बाबू कब आ रहे हो घर फिर दिल,,आवाज आई आज से मेहनत दुगनी।
अगर आपने IAS बनने का सफर शुरू,कर ही दिया है तो बीच रास्ते से लौटने।का कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि वापस,आने में जितनी दूरी तय होगी क्या पता,,मंजिल उससे भी पास हो।
सिर्फ मरी हुई मछली को ही,पानी का बहाव चलती हैं।जिस मछली में जान होती है वह,अपना रास्ता खुद बनती हैं।
जीवन में जब भी मुसीबत आये तब मुस्कुराया करो,कितना बड़ा लक्ष्य है मुस्कुराकर तकलीफों को बताया करो।
कुछ अलग अगर करना हैं तो भीड़ से हट कर चलो,भीड़ साहस तो देती हैं पर पहचान छीन लेती हैं।
Ias Motivational Shayari Pic
अगर दिल टूटने से I.A.S निकल जाता ना साहब,तो गली का हर आशिक I A S होता।
हम तो आशिकी मे चूर थे,खुशनसीब हूँ मै,,क्योकि मेरी आशिकी U.P.S.C है।
यादे तेरी तड़पाती है, तस्वीर तेरी रूलाती है,कुछ माँ के लाड़ले ब्रेकअप के बाद टूट जाते है।और हम जैसो मे I.A.S क्लीयर,करने की आग लग जाती है।
हाँ चुना है मैने बहुत कठिन सफर गुमनाम सी हो जाती है,जिन्दगी इस सफर मे समुन्द्र की तरह गहरा है।ये I.A.S का सफर माना मेहनत बेइंतिहा माँगा है,ये सफर पर हीरे जैसा ताउम्र सफर भी देता है।ये U.P.S.C.
एक ये I.A.S और एक तुम और ये,चाय हाए रब्बा तीनो से एक जैसी मोहब्बत हो जाये।
हम I.A.S वाले है साहब टूटते है,उठते है, लड़ते, गिरते है,,पर जीतते जरूर है।
रात मे अंधेरा था,दिन में उजाला था।सपने मे एक महल देखा था,वह मसूरी का LBSNAA था।
तुम कितना पढ़ते हो पढ़ते भी हो या बस,Library में सड़ते हो, तुम्हारे हर दिन।हर पल का हिसाब ये सब जानती है,ये I.A.S है बहुत कुछ मांगती है।
इश्क, मोहब्बत, प्यार से हट कर मेरी जिन्दगी है,सबका तो सोना, बाबू, चाँद धोखा देते है,,पर मुझे तो I.A.S ने लूटा है।
सुबह सवेरे सातो दिन बस तू ही तू दिखती है,मसूरी की Training मुझे अब सपनो मे भी दिखती है।
Ias Motivational Thoughts In Hindi Ias
I.A.S तू जब से मेरी जिन्दगी मे आयी है,मैने अपनी रातो की नींद भी गवाई है।अब तो सब कुछ मैने बस तुझको ही माना है,मुद्दतो के बाद मैने किसी को इतना जाना है।
बहुत से आये बहुत से गये,ना जाने कितने लोगो ने तुझसे युद्ध लड़ा।ऐ I.A.S जरा सम्भल कर,अबकी बार तेरा पाला मुझसे पड़ा।
डर नही लगता मुझे I.A.S का फासला देखकर,क्योकि मै जानता हूँ जो अभी धक्के मारते है,,वही कल Salute करेंगे।
लोग कहते है I.A.S बहुत बड़ा लक्ष्य है,अरे जनाब अब कैसे बताऊँ,,आपको की I.A.S अब लक्ष्य नही जिन्दगी है मेरी।
मुझे तो बस I A S ही बनना है,महान लक्ष्य के लिए मेहनत करो।फिर देखो जो लोग तुझे खोयेंगे,कल वो भी रोयेंगे।
मत छेड़ – ए – उल्फत बहुत लंबी कहाना है,दुनिया से हम आज भी नही डरते बस अब,,I A S बनने की ठानी।
साल नया है, जोस नया है,पर लक्ष्य मेरा पुराना है।नाम है उसका I.A.S,क्रेक करके दिखाना है।
अपना टाइम आयेगा
लक्ष्य तो बहुत देखा लेकिन I.A.S जैसा नही मिलता,कुछ तो खास बात है की ये I.A.S सबको नही मिलता।
जबसे आया है I.A.S का सपना तब से मेरी गायब है,कुछ भी करना पड़ेगा U. P. S . C. के लिए सब कायम है।
Ias Motivational Shayari In English
मै तो पैदा हुआ हूँ I.A.S के लिए,और I.A.S को हासिल कर के रहूंगा,,ये खुद से वादा है मेरा।
कोई मुझसे कितना भी क्यो न कहे कि तुझसे नही होगा,शायद उसे पता नही मै पैदा ही I.A.S के लिए हुआ हूँ।
जब रात को सब लोग सो जाते है,लेकिन मेरी आँखे खुली रहती है।किताबो से जुड़ी रहती है,क्योकि मुझमे नशा है I.A.S का।
लोग तो मुझे पागल समझ बैठते है,जब भी मै I.A.S का नाम लेता हूँ।I.A.S मेरी जिन्दगी है,हर पल इसके ख्यालो मे खोया रहता हूँ।
चाह कर भी कोई मुझसे कहे ये होगा नही,तुझसे मैने चिल्ला-चिल्ला कर कह दिया I.A.S होगा,,सिर्फ मुझसे ही होगा।
मेरा सपना है I.A.S का,इसे पाना मेरी जिम्मेदारी है दिन।रात सोते जागते I.A.S का नाम लेता है,किताबो से दिल जोडता हूँ, पर लोग है इसे पागलपन की बिमारी है।
जब एक बेटा अपनी माँ से दूर,U. P. S. C की तैयारी करता है।तो माँ कहती है मेरा,I A S बाबू देश की सेवा कर रहा है।
जब मेरा दिल टूटता है,लगता है I.A.S मुझसे नही होगा।मै आँखे बन्द करता हूँ मुझे मेरे शरीर पर वर्दी नजर आती है,मेरे अन्दर से आवाज आती है उठ I.A.S तुझसे ही होगा।
पढ़ाई कोई दिन मे नही होती दिन मे तो कोचिंग होती है,पढ़ाई रात जो जागकर होती है,,जो I.A.S का बन्दा हाजिर करती है।
दिन रात पढ़कर जो दुख सहते है,आँखो मे हमेशा सपने रहते है ,कई बार तो लोग इन्हे पागल भी कहते है,लेकिन लोग एक दिन I.A.S,,क्रैक करते है।
Ias Motivational Shayari In Hindi Download
छोटे थे तब मामा के घर जाने की जिद्द थी,लेकिन अब तो LBSNAA जाने की जिद्द है।
सबसे बेहतर रंग की तलाश थी,महफिल मे हमने,,खाकी बता के समा बांध दिया।
जीवन में जितना बड़ा संघर्ष होता है,जिन्दगी में उतना ही ज्यादा हर्ष होता है।
ऐसे बुरे वक़्त को मत याद करो जो निराश कर दे,ऐसे अच्छे वक़्त को याद करो जो विश्वास भर दे।
मुझे यह सत्य पता है एक दिन मरना है,लेकिन उससे पहले कुछ बड़ा करना है।
बुरा मत मानना सारे रिश्तों को भुला रहा हूँ,आईएएस की तैयारी के लिए प्रयागराज जा रहा हूँ।
IAS की तैयारी में समय की कीमत को समझे,जो समय की कीमत को समझते है वही सफल होते है।
आईएएस की तैयारी घर वालों का दिल रखने के लिए मत करो,इसकी तैयारी अपने जिन्दगी का एक अहम मकसद बनाकर करो।
जो मेहनत पे भरोसा करते हैं,वो किस्मत की बात कभी नही करते।
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,देखता ये जहां सारा है।फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
Ias Motivational Quotes Images
किस्मत सिर्फ मेहनत से बदलती हैं,बैठ कर सोचते रहने से नहीं।
अगर आप जिद्दी हो तो,आप अपने हर सपने को,,सच्चाई में बदल सकते हो।
सही वक्त पर पीए गए कड़वे घूट,अक्सर जिंदगी मीठी कर दिया कटते हैं।
सुना है जिंदगी इम्तेहान लिया करती है दोस्तो,यहाँ तो इम्तेहानो ने ज़िन्दगी ले रख्ही है।
हीरे को परखना है तो,अँधेरे का इंतजार करी।धूप में तो काँच के दुकड़े,भी चमकने लगते हैं।
जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है सिर्फ वही,आपके संघर्ष की कीमत जानते हैं।औरों के लिए तो आप सिर्फ,किस्मत वाले हैं।
कुछ इस तरह से किया IAS ने मेरे ज़ख्मों का इलाज,की मरहम भी लगाया तो काँटों की नोक से।
पहले pre फिर mains, फिर interview ने जान ली,किश्तों में ख़ुदकुशी का मज़ा हमसे पूँछिये।
अगर मेज – कुर्सी पे 10 घंटे बैठ के पड़ने के,लिए मोटिवेशन की कमी लग रही है तो एक।बार किसी की बात को दिल लेकर देखो तो,साहब तुम्हारी कसम आग से पूरी दुनिया।भभक न उठे तो कहना।
जिंदगी कभी भी आसान नहीं होने वाली,आपको ही मजबूत बनना पड़ेगा।
Ias Motivation Status Pic
क्यों करोगे ना अपने माँ-बाप,का सपना पूरा कलेक्टर,,साहब / साहिबा।
RESULT देखते रहे हम एतबार होने तक,सहमे से देखते रहे ख्वाबों को उनके फरार।होने तक और इतनी गज़ब की खेली IAS,ने वो scaling की बाज़ी की हम अपनी,,जीत समझते रहे अपनी हार होने तक।
जीने का असली मजा तो तब है दोस्तो,जब दुश्मन भी तुमसे हाथ मिलाने को बेताब रहे।
कितनी बार क़त्ल हुए public service commisono से हम,कभी खंजर बदल गए, कभी कातिल बदल गए।
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो,Focus अपने काम पर करो लोगों की बातो पर नहीं।
छू ले आसमान ज़मीन की तलाश न कर,जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश न कर।तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर।
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है,तो एक अकेला जुगनू भी सब अन्धकार हर लेता है।
कैसे करें इस IAS पे भरोसा अब हम,जहाँ से होती है बरसात, वहीँ से बिजलियाँ गिराई जाती हैं।
कुछ students थे दीवाने से IAS पे वो मरते थे,books उठा के चश्मा लगा के library से वो गुज़रते थे।कुछ पढना था शायद उनको, पर जाने किससे डरते थे,पास कैसे होते हैं? मुझसे वो पूंछा करते थे।किताबें खुली हो या बंद पढ़ना कुछ दिल पहले ही होता है,कैसे कहूँ मैं ये यारा, ये exam कैसा होता है।
Ias Motivational Quotes In English
कहते हैं दिल लगा के पढाई करो,लोगों को कौन समझाए दिल लगाने के बाद पढाई कहाँ होती है।
जितनी जल्दी आप अपने जीवन की जिम्मेदारी लेगें,उतनी ही जल्दी आप सफल होंगे।
समुन्दर जितना SYLLABUS है,नदी जितना पढ़ते हैं।तालाब जितना याद होता है,बाल्टी जितना लिख के आते हैं।चुल्लू भर marks आते है,जिसमें हम डूब जाते हैं।
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,सूरज को निकलने में वक्त लगता है।किस्मत को तो हम बदल नही सकते,लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो।टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
मुसीबतें रूई से भरे थैले की,तरह होती हैं; देखते रहोगे तो।बहुत भारी दिखेगी और,उठा लोगे तो एकदम हल्की हो जायेगी।
आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है,यही समय है कुछ करने का इसे खोना नहीं है।
जंग में कागज़ी अफ़रात से क्या होता है,हिम्मतें लड़ती हैं तादाद से क्या होता है।
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है।लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
आईएएस की तैयारी एक तपस्या के समान है,बहुत सी उर्वसी इस तपस्या को भंग करने आएँगी।इसलिए अपने इच्छाओं को नियंत्रित रखे और,आपको केवल आपका लक्ष्य दिखना चाहिए।
Ias Motivation Status Sharechat
अकेले रहने में कभी मत डरना क्योंकि,बाज हमेशा अकेले उड़ता है और कबूतर झुंड में।
आईएएस की तैयारी करने वाले के संघर्ष को,यह समाज नही समझ सकता है। अगर आप।सफल हो गये तो आपके संघर्ष की कहानी सुनाएगा,और आप असफल हो गये तो आपको ताने भी मारेगा।
जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना,जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना।बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं,जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं,सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं।कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं,दिशा को बदलो तो किनारे,,खुद-ब-खुद बदल जाते हैं।
बस इतनी सी चाहत है मेरी नाम के,आगे I.A.S और उस चमचमाती गाड़ी,,में सबसे पहले मम्मी पापा को बिठाना है।
बेड पर लेते रहने से कोई IAS नहीं बनता उसके लिए,दिलो जान से रात दिन मेहनत करनी पड़ती है।Mission IAS.
लोग परछाई बनकर खुश है मै तो I.A.S,बनकर अपनी पहचान बनाना चाहता हूँ।
अपने सपने पूरे करने की दौड़ में तो सभी,लगे हुए हैं पर मैं I.A.S बन कर अपना और,,अपने माँ बाप दोनों का सपने सच कर दूंगा।
एक बात याद रखिएगा दुनियां सिर्फ नतीजों को इनाम देती हैं,कोशिशों को नहीं इसलिए हर संभव प्रयास करे।
आपके I.A.S बनने और आपके सपने पूरे होने,में बस अब कुछ और कोशिशों का फासला है।